विवेक हाई मोहाली के एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए – 5’

विवेक हाई मोहाली के एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए – 5’ आयोजन में छोटे बच्चों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 01 दिसम्बर  :

विवेक हाई स्कूल (वीएचएस), मोहाली  के ‘मोंटेसरी टॉडलर्स’ , जिसमें प्री-नर्सरी के छोटे बच्चे शामिल थे और ‘एनवायरमेंटस’ जिसमें नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चे शामिल थे, ने अपना बहुप्रतीक्षित एनुअल प्रोडक्शन ‘हाए  – 5’ प्रस्तुत किया। मंच प्रतिभाशाली बच्चों की  जीवंत ऊर्जा के साथ ऊर्जावान हो गया।

 वीएचएस, मोहाली,मोंटेसरी की डायरेक्टर श्रीमती मीनू साही ने कहा, “मोंटेसरी एजुकेशन  शिक्षा की एक वैज्ञानिक पद्धति है जो बच्चे के प्राकृतिक मनोवैज्ञानिक, शारीरिक और सामाजिक विकास पर जोर  देती है। वीएचएस, मोहाली में हम अपने छात्रों के लिए सीखने का सही माहौल बनाते हैं, ताकि ऐसी शिक्षा हासिल की जा सके जो हाथों से सीखने और सहयोगात्मक खेल पर आधारित हो, जो मोंटेसरी पद्धति का मूल आधार  है।”

वीएचएस, मोहाली की प्रिंसिपल श्रीमती हरबीना रंधावा ने पूरे प्रोडक्शन को त्रुटिहीन ढंग से पूरा करने के लिए छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा, “मोंटेसरी द्वारा समर्थित व्यावहारिक शिक्षण से निर्देशित बच्चों ने एक लुभावनी एनुअल प्रोडक्शन के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रोडक्शन का विषय प्रकृति के उन पांच तत्वों की सराहना पर केंद्रित था जिनसे धरती माता बनी है, और जो पृथ्वी पर मौजूद भूमि और जल रूपों पर केंद्रित है। बच्चों ने पृथ्वी की रूपरेखा की जटिलताओं का खुलासा किया और इसकी सतह को आकार देने वाले तत्वों के बारे में दिलचस्प जानकारी दी।”

जूनियर विंग की हेड मीनाक्षी मदान ने कहा कि मोंटेसरी  एनवायरमेंटस के बच्चों ने विभिन्न भूमि और जल संरचनाओं का अध्ययन करके, भविष्य के लिए पृथ्वी को संरक्षित करने में अपनी जिम्मेदारी को समझने, सांस्कृतिक विविधता को अपनाने और भूगोल और संस्कृति के बीच घनिष्ठ संबंध को समझते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया । ये बच्चों और शिक्षकों दोनों के सहयोगात्मक प्रयासों से हासिल किया गया।

नाटक का निर्देशन बहुप्रतिभाशाली व्यक्तित्व श्रीमती मुग्धा ने किया, जो ट्राइसिटी के थिएटर जगत में सक्रिय हैं।

अपने उत्साह और ज्ञान से प्रेरित होकर, बच्चों ने स्थलीय और जलीय परिदृश्यों से प्रेरित मनमोहक ध्वनि ट्रैक पर विश्व के विभिन्न कोनों से नृत्य पेश करते हुए एक मनोरम संगीत प्रदर्शन शुरू किया। यह प्रदर्शन थिरकाने वाले डांस और मधुर गीतों का एक सहज मिश्रण था, ये पृथ्वी ग्रह  के विविध परिदृश्यों पर जटिल रूप से आधारित था। रंगीन और जटिल वेशभूषा के साथ अपनी लाइव कोरियोग्राफी के माध्यम से, छात्रों ने मानवता की सांस्कृतिक समृद्धि और भौगोलिक विविधता को स्पष्ट रूप से चित्रित किया।

युवा कलाकारों द्वारा प्रदर्शित आत्मविश्वास और कौशल ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी, प्रबंधन और माता-पिता दोनों से समान रूप से प्रशंसा अर्जित की।

‘हाए – 5’ प्रोडक्शन ने न केवल इन नन्हे बच्चों की प्रतिभा को प्रदर्शित किया, बल्कि हम सभी को घेरने वाले प्राकृतिक आश्चर्यों का जश्न मनाने और उन्हें संरक्षित करने के महत्व को भी रेखांकित किया।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने यादविन्द्र गार्डन पिंजौर का किया भ्रमण

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 दिसम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर के लगभग 250 विद्यार्थियों ने चंडीगढ़-कालका के मध्य स्थित यादविन्दर-पिंजौर गार्डन  का शैक्षिक भ्रमण किया। इस शैक्षिक भ्रमण में पहली से नौवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया।

चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने विद्यार्थियों के कुशल प्रबन्धन, सुरक्षा और मनोरंजन के लिए सभी को निर्देश देते हुए सब को शुभकामनाएँ दी और कहा कि विद्यार्थियों को इस प्रकार की ट्रिप में जाने से जहाँ उनका मनोरंजन होता है वहीं उनमें आपस में अनुशासन के साथ मिलजुल कर रहने की भावनाएँ पैदा होती हैं। प्रातकालीन वेला में विद्यार्थियों को ट्रिप में भेजते समय प्रबंधन क्षेत्र के सभी पदाधकारी और शिक्षकों ने ट्रिप में जाने वाले विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाये देते हुए आवश्यक निर्देश दिए। स्कूल यूनिफार्म में इधर उधर मस्ती से उछल कूद करते विद्यार्थियों के दल बड़े ही आकर्षक लग रहे थे। चार मंजिलों में बंटे सीढ़ीनुमा उद्यान, थोड़ी-थोड़ी दूर पर बने फव्वारों वाली सात-आठ फीट चौड़ी नहर, और एकांत विलास-गृह ने सभी विद्यार्थियों को आकर्षित किया।  इसके अतिरिक्त कई प्रकार के वृक्ष, देश विदेश की विविध प्रजातियों के पुष्प, जल-प्रपात, मखमली घास और पक्षियों का कलरव ने सभी को मंत्रमुग्ध किया । सभी विद्यार्थियों ने पिंजौर उद्यान में स्थित रंग महल, शीश महल और जलमहल का भ्रमण भी किया। तत्पश्चात सभी विद्यार्थियों  ने परिसर में स्थित महाराजा एक्सप्रेस ट्रैन की सवारी का लुत्फ़ उठाया । ट्रेन में घूमने के दौरान बच्चे काफी ज्यादा उत्साहित दिखायी दिए। ट्रेन की यात्रा ने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों  को भी आकर्षित किया इसी  के मद्देनजर उन्होंने भी इस सवारी का आनंद लिया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी  जीवन के ट्रिप का आनद विद्यार्थी के मानस पटल पर हमेशा हमेशा के लिए अंकित हो जाता है उसे जीवन भर ये यादें गुदगुदाती रहती है । इसीलिए शैक्षणिक भ्रमण हमारे जीवन का अनिवार्य अंग है ।जब भी हमे कभी ऐसे अवसर मिले तो उनका आनंद लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि इस प्रकार की ट्रिप से विद्यार्थी जहा  एक और मस्ती में गुनगुनाते हुए मनोरजन करते है खाने पिने की चीजे साँझा करते है , एक दूसरे की मदद करते है इससे उनमे भाईचारे की सद्भावना विकसित होती है वही खेल खेल में पनपती और विकसित होती हुई यही सद्भावनाएँ उनमे मानवता के सच्चे गुण पैदा करती है।डा रजनी सहगल ने कहा  की शैक्षणिक भ्रमण में अपने शिक्षकों के साथ घूमने फिरने से विद्यार्थियों में अनुशासन और नैतिकता के भाव व् आदर्श  पैदा होते है। उन्हें अपने प्रदेश और देश के दर्शनीय स्थलों व् वहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का ज्ञान होता है। बच्चों ने बसों से उतरते समय कहा क़ि उनका यह ट्रिप  रोमांचक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक भी था। स्कूल से ले जाते हुए अभिभावको ने विद्यर्थियो को हर्षित, आरामदेह,  प्रेरणादायक और यथार्थवादी अनुभव दिलाने के लिए प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। भ्रमणोपरांत शिक्षकों के सरक्षण में सभी विद्यार्थी आनदमग्न होकर अपने अपने घर लौट गए। सभी के चेहरे पर ख़ुशी और होठो पर मुस्कान थिरक रही थी।  इस अवसर पर डा एम् के सहगल, स्वरांजलि सहगल, विक्रांत गुलाटी ,गगन बजाज, शैली चौहान, ब्रह्मकान्ति शर्मा, राखी बांगा, पिंकी बंसल, डेज़ी शर्मा व् अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

माउंट कार्मेल स्कूल, जीरकपुर द्वारा वार्षिक उत्सव का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, जीरकपुर – 01 दिसम्बर  :

माउंट कार्मेल स्कूल, जीरकपुर ने अपना 8वां संस्थापक सप्ताह और वार्षिक उत्सव का आयोजन टैगोर थिएटर में बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ किया जिसमें स्कूल के मेधावी छात्रों द्वारा असाधारण प्रतिभा और एकता की भावना का प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि मृदुल (आई.पी.एस. , एस.पी. सिटी चंडीगढ़ ) और विशिष्ट अतिथि के .डी .पांडे (पी.सी.एस. , ड्यूटी मजिस्ट्रेट रूप नगर ) मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापक और निदेशक डॉ. एनी चार्ल्स सैमुअल और डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सैमुअल ने की। स्कूल के होनहार छात्रों ने स्कूल की संस्कृति को बड़ी खूबसूरती के साथ प्रस्तुत किया और अपनी अद्वितीय प्रतिभा से कार्यक्रम को जश्न का रूप दे दिया। इस कार्यक्रम में शैक्षणिक व मिलजुल कर कार्य निष्पादन की भावना को बड़े ही उत्कृष्ट भाव से प्रदर्शित किया। छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण भाव के अनुसार उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। अभिभावकों, शिक्षकों और स्कूल के सभी छात्रों ने समान रूप से वार्षिक दिवस समारोह को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। स्कूल की प्रिंसिपल रश्मी रफ़ी ने इस आयोजन को यादगार बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।

ICAIML 2023 concludes with Insightful Sessions and Distinguished Guests

The International Conference on Artificial Intelligence and Machine Learning (ICAIML 2023) concludes with Insightful Sessions and Distinguished Guests

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  30  November:

The second day of the two-day International Conference on Artificial Intelligence and Machine Learning (ICAIML 2023) witnessed a convergence of leading experts and innovators in the field.

The audience was captivated by a series of enlightening keynote addresses from esteemed experts. Among them, Prof G S Lehal, Senior Consultant at IIIT Hyderabad and Former Professor at Punjabi University Patiala, delivered a thought-provoking talk on “Recent Advances in Language Technology.” His insights shed light on the ever-evolving landscape of language technology and its implications.

Mr. Manish Tandon from Microsoft, USA, engaged the audience with his session on “Introduction to Private AI,” providing a comprehensive overview of the emerging trends in the realm of private artificial intelligence.

Multiple parallel sessions on Paper Presentations were conducted, chaired by esteemed faculty members of the Department of Computer Science and Applications (DCSA), Panjab University. Topics spanned a wide array of subjects, including the rise of Artificial Intelligence in Healthcare, Energy-Optimized Adaptive Routing for Mobile Ad hoc Networks, Automated Defect Detection and Quality Control in Manufacturing Using Computer Vision and Deep Learning, Current Trends and Future Possibilities for AI in Mobile App Development, Sentimental analysis and AI in Education.

The conference concluded with a dignified valedictory function. The coordinators of the conference Prof. Indu Chhabra and Dr. Rohini Sharma, chairperson of the department presented the report of the conference. The chief guest, Prof. Y. P. Verma, Registrar, Panjab University appreciated the conference and shared his insights on the significance of Artificial Intelligence and Machine Learning in the academic and professional realms.

ICAIML 2023 demonstrated a collaborative effort to explore and harness the potential of artificial intelligence and machine learning, setting the stage for continued advancements in these transformative fields. On this note of achievement, the conference coordinators extended heartfelt congratulations to the diligent and dedicated staff. Their meticulous planning and tireless efforts have undeniably played a pivotal role in realizing the success of the conference.

भारत को जानो प्रतियोगिता

भारत को जानो प्रतियोगिता में से.16  मॉडल स्कूल की टीमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्गों में प्रथम स्थान पर रहीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 29 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा प्रांत स्तर की ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता राजकीय आदर्श उच्च विद्यालय सेक्टर 12 चण्डीगढ़ में आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों की 5 कनिष्ठ तथा 5 वरिष्ठ वर्ग की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक वर्ग में टीमों से 7 राउंड में भारत की संस्कृति, धर्म,इतिहास, भूगोल, राजनीति, विज्ञान, गौरवशाली भारत इत्यादि विषयों पर प्रश्न पूछे गए। राजकीय आदर्श वरिष्ठ उच्च माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 16 डी,चण्डीगढ़ की दोनों वर्गो ( कनिष्ठ तथा वरिष्ठ ) की टीमें प्रथम स्थान पर रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीमें 10 दिसंबर को अमृतसर में क्षेत्रीय स्तर की होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगी। जसपिंदर सूरी, वित्त सचिव ने पूरी क्विज प्रतियोगिता का संचालन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन भुपिन्दर कुमार, महासचिव, चण्डीगढ़ प्रान्त ने किया।

इस प्रोग्राम में पीके शर्मा, भारत विकास परिषद्, चण्डीगढ़ के अध्यक्ष के अलावा अजय दत्ता, नेशनल चेयरमैन सेवा, सोम नाथ शर्मा, क्षेत्रीय सचिव संस्कार, राकेश दत्ता संस्कार प्रमुख, स्कूल की प्रधनाचार्य के साथ-साथ भारत विकास परिषद के पाँचों जोन की सभी शाखाओं के सदस्यों ने भी भाग लिया। पीके शर्मा प्रांत अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष शाखा, प्रांत, क्षेत्र तथा राष्ट्रीय चार स्तरों में करवाई जाती है जिसमें लगभग 5000 हजार स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेते हैं।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी में धूम धाम से मनाया गया विद्यार्थियों और शिक्षकों का जन्मदिन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 29  नवम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल पाबनी रोड जगाधरी प्रत्येक कार्य को सुचारु रूप से करने में विश्वास करता है इस प्रणाली को अग्रसर करते हुए लारेंस परिवार अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य की खुशियों का ध्यान रखता है इसी के मद्देनजर विद्यालय ने निर्णय लिया कि प्रत्येक महीने में एक दिन सभी विद्यार्थी और शिक्षक जो उस माह में जन्मे और किसी की शादी की वर्षगांठ होगी वह स्कूल में संपन्न की जाएगी। जैसा विदित ही है खुशियां बाँटने से और बढ़ती है और जन्मदिन तो एक ऐसा खास दिन होता है जिसमे बच्चे बड़े सभी के मन में एक अजीब सा उत्साह होता है और सभी इस दिन को अपनों के साथ ख़ुशी ख़ुशी मनाना चाहते है । विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में स्कूल ने इस कार्य में कदम आगे बढ़ाया। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल और डॉ ऍम के सहगल ने गत माह में जन्मे सभी विद्यार्थियों और शिक्षिकों को मोमबत्ती जला कर कर केक कटवाया और अपने कर कमलों से सभी को वितरित किया और साथ ही उन्हें बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी शिक्षकों ने मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर एम.के. सहगल और चेयरपर्सन डॉ. रजनी सहगल का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त किया। विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो और उनका जीवन उज्जवल बने I उन्होंने बर्थडे स्टूडेंट और वेडिंग एनिवर्सरी वाले सभी शिक्षकों को जीवन में संघर्ष करके सफलता के शिखर पर पहुंचने की प्रेरणा प्रदान की I प्रिंसिपल चारु राधयान ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और समिति का आभार व्यक्त  किया। इस अवसर पर स्कूल में प्री प्राइमरी के  के लिए आयोजित  खेल गतिविधियों में विजयी रहे विद्यार्थियों को प्रबंधन समिति द्वारा मैडल व् सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने विजय  प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को  बधाई दी और  हारने वाले  विद्यार्थियों को निराश न होकर और मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने सभी छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में हिस्सा लेने के बारे प्रेरित किया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज,  ब्रह्मकान्ति ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल और लिली मेरी  एवं  शिक्षक उपस्थित रहेI  सभी ने पेस्ट्रीज, केक और शीतल पेय का आनंद लिया।

Pharmaceutical Sciences Convocation 2023

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  29 November:

University Institute of Pharmaceutical Sciences (UIPS)organized the Pharmaceutical Sciences Convocationon Wednesday, 29th November 2023. The event began with the Panjab University anthem. Prof. Y P Verma, Registrar, Panjab University declared the convocation ceremony open in the presence of Chief Guest Dr. Pushvinder Jit Singh, MD, Tynor Orthotics, Mohali Punjab, Prof Harsh Nayyar, Director RDC Panjab University Chandigarh, Prof. Anil Kumar, Chairperson, UIPS, Prof. Poonam Piplani, Dean, Faculty Pharmaceutical Sciences and others.

Prof. Anil Kumar delivered the welcome address and welcomed the guests and advised students to inculcate three virtues of courage, kindness and value of time.

Professor Harsh Nayyar sensitized the young graduating students to keep thriving to aspire for achieving high echelons and strive hard to keep this hard-earned legacy of their alma mater alive as they are the future of the nation. He motivated them to march forward in the profession with utmost sincerity and brighter innovative ideas and motivated them to initiate new start-ups.”

The Convocation Address was given by the Chief Guest, Dr Pushvinder Jit Singh.He cheered the audience by sharing his personal, beautifully cherished moments spent at UIPS, sharing his roadmap of professional journey, he highlighted how each milestone taught him life skills. He congratulated and gave blessings to all the upcoming young graduates.

The Dean, Faculty of Pharmaceutical Science Prof. Poonam Piplani then administered the “Pharmacist’s Oath for Code of Pharmaceutical Ethics” to the graduands. Around80 students including B.Pharm. and M.Pharm. graduates were conferred their degrees.

The valedictorians, Yuvraj and Hemant from M.Pharm and Miss Sanchita and Miss Rubal from B. Pharm. presented their salutations for the Institute describing how the UIPS nurtured and shaped them and their future both personally and professionally. The event concluded with the National Anthem.

डी॰ए॰वी॰ पब्लिक स्कूल नारायणगढ़ में   वार्षिक समारोह ‘धरोहर’का भव्य आयोजन 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  –             28 नवम्बर  :

डी॰ए॰वी॰पब्लिक (सी.सै.) विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक और पारितोषिक वितरण समारोह ‘धरोहर ’ का भव्य आयोजन  किया गया ।मुख्यातिथि के रूप में विद्यालय के चेयरमैन श्री प्रीतम पाल (पूर्व न्यायाधीश  पंजाब  और हरियाणा उच्च न्यायालय,चण्डीगढ़ वाइस प्रेसिडेंट डी.ए.वी. सीएमसी) रहे ।इनके अलावा श्री वी.के. चोपड़ा(डायरेक्टर,पब्लिक स्कूल डी.ए.वी ,सीएमसी ,नई दिल्ली  )डॉ विकास कोहली (ए॰आर॰ओ॰),डॉ विवेक कोहली (प्रबंधक) व  विभिन्न विद्यालयों के प्रिन्सिपल  ने भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति  दर्ज करवाई ।मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व ओउम् का पटका पहना कर किया गया ।तत्पश्चात मुख्यातिथि ने विद्यालय में नव निर्मित महात्मा आनंद स्वामी जी ब्लॉक का उद्घाटन किया और विभिन्न प्रयोगशालाओं का अवलोकन किया ।मुख्यातिथि ने विद्यालय के चतुर्थ कर्मचारियों को कंबल व स्वेटर भेंट किए।विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ.आर .पी .राठी की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथी द्वारा दीप प्रज्वलन व डी.ए.वी. गान द्वारा किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वामी दयानंद पर लघु नाटिका ,झाँसी की रानी पर दमदार नृत्यनाटिका ,चंद्रयान-3 पर गीत,,सदाबहार नग़मे ,हरियाणवी गीत, राजस्थानी और गुजराती  नृत्यों ने समारोह का समा बाँध दिया । हरियाणा की झलकियाँ प्रस्तुत करते हुए हरियाणवी नृत्य और गिद्दा का ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया है ।कार्यक्रम के अंत में  भांगड़ा का ज़ोरदार प्रदर्शन हुआ ।मुख्यातिथि द्वारा सत्र( 2022-23) में दसवीं और बारहवीं के 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और राष्ट्रीय  एवं राज्य स्तर परखेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों , विभिन्न गतिविधियाँ, स्काउट एंड गाइड और बेहतरीन परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत किया  गया । मुख्यातिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि डी.ए.वी. के प्रतिभावान विद्यार्थी देश -विदेश के प्रत्येक क्षेत्रों में अपना नाम चमका रहे हैं ।उन्होंने विद्यार्थियों को चरित्र पर महत्व देने के लिए प्रोत्साहित किया ।श्री वी.के. चोपड़ा जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और परिश्रम व दृढ़संकल्प से उसे हासिल करने की चेष्टा करनी चाहिए ।विद्यालय के ए.आर.ओ. डॉ. विकास कोहली ने मुख्य अतिथि व अन्य गण्यमान्य  अतिथियों का समारोह में पधारने पर आभार व्यक्त किया ।शांति  पाठ के साथ समारोह का समापन किया गया ।

राजकीय महाविद्यालय हिसार की छात्रा अनीसा ने जीते पदक, कॉलेज में भव्य स्वागत          

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 नवम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय हिसार की बी ए प्रथम कक्षा की छात्रा अनिसा ने जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैंपियनशिप में दो स्वर्ण एक रजत और एक कांस्य पदक समेत चार पदक हासिल कर  अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय व परिजनों का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। महाविद्यालय पहुंचने पर  विजेता खिलाड़ी अनिसा का प्राचार्य द्वारा जोरदार स्वागत किया।    प्राचार्य डॉ दीपमाला लोहान ने  विजेता खिलाड़ी सपना का   फूल मालाओं से स्वागत किया तथा  मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने   कहा  की   गोल्डन गर्ल अनीसा ने एक साथ चार पदक जीत कर ये साबित कर दिया की महिलाएं  आज  पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं। उन्होंने कहा की  जैसे खिलाड़ियों पर गर्व है  महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों  को संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने देंगे। अनीसा ने महाविद्यालय व परिजनों का नाम रोशन किया है उन्होंने  जीत का श्रेय शारीरिक शिक्षा विभाग के स्टाफ सदस्यों  के कुशल मार्गदर्शन  तथा खिलाडी की मेहनत को दिया।

    समारोह की अध्यक्षता करते हुए उप प्राचार्य  डा कृष्ण कुमार  मेहरा ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए कहा की कड़ी मेहनत की बदौलत राष्ट्रीय चैंपियन बनकर अनीसा ने साबित कर दिया की यदि सच्ची लगन से कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी मंजिल हासिल की जा सकती है। उन्होंने अनीसा व उसके समस्त परिजनों को बधाई दी। शारीरिक शिक्षा के विभागाध्यक्ष डॉ सुखबीर सिंह दूहन ने जानकारी  देते हुए बताया की बी ए प्रथम कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा अनीसा  ने   भारतीय तीरंदाजी संघ के सौजन्य से 15 से 22 नवंबर के मध्य  भरतपुर राजस्थान  में हुई  जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी चैम्पियनशिप में  40 मीटर टीम इवेंट और मिक्स इवेंट में दो स्वर्ण पदक , 40 मीटर में व्यक्तिगत स्कोरिंग रैंकिंग में रजत और कांस्य पदक समेत चार पदक प्राप्त किए हैं ।

  शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो जगबीर बूरा ने विजेता खिलाड़ी को  बधाई देते हुए बताया की  महाविद्यालय  को अनीसा की  उपलब्धियों पर गर्व है। प्रो राजेश पूनिया , प्रो रमेश कड़वासरा,  प्रो अशोक श्योराण , प्रो यशवंत सांगवान , प्रो कोहर सिंह, डा निर्मल बूरा, डा सुदेश शर्मा  समेत समस्त स्टाफ सदस्यों ने   विजेता खिलाड़ी  अनीसा , उसके परिजनों एवम शारीरीक शिक्षा विभाग को बधाई दी।

     चैंपियनशिप में दो स्वर्ण  समेत चार पदक जीतने वाली खिलाड़ी अनिसा ने अपनी जीत का श्रेय    अपनी उपलब्धियों का श्रेय  पिता कृष्ण कुमार माता चमेली  तीरंदाजी कोच गुरमीत सिंह , महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो कृष्ण कुमार , डा सुखबीर सिंह और डा जगबीर सिंह बुरा को देते हुए कहा की उन्होंने समय समय पर उसका मार्ग दर्शन किया । उन्होंने बताया की पिता एक छोटे दुकानदार है तथा माता  चमेली एक गृहणी होने के बावजूद उसका हौसला बढ़ाया तथा संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने दी।

पंजाब में, छात्रों  की परीक्षा पंजाबी में लिखने की अनुमति दी जानी चाहिए : पुका-पुटिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 28 नवम्बर  :

पंजाब अनएडेड कॉलेजेज एसोसिएशन (पुका) और पंजाब अनएडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस एसोसिएशन (पुटिया) ने आईकेजीपीटीयू, एमआरएसपीटीयू, पीएयू  विश्वविद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे पंजाब में छात्रों को दिसंबर परीक्षा पंजाबी में लिखने की अनुमति दें।

  पुका और पूटिया के अध्यक्ष डॉ. अंशू कटारिया ने पंजाब के विश्वविद्यालयों से छात्रों को आगामी परीक्षा पंजाबी में लिखने की अनुमति देने की अपील की है, जिसकी अब तक अनुमति नहीं है, हालांकि नई शिक्षा नीति 2020 स्थानीय भाषाओं को लागू करने को निर्देशित करती है और कुछ राज्यों द्वारा पहले ही लागू की जा चुकी है।

कटारिया ने पंजाब में पंजाबी भाषा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सराहनीय कदम की सराहना की। उन्होंने पंजाब सरकार के सभी साइन बोर्डों को पंजाबी में लिखने के आदेशों को भी दोहराया। उन्होंने कहा कि छात्र सत्र की शुरुआत में अंग्रेजी माध्यम का विकल्प चुनते हैं लेकिन अंग्रेजी में लिखने में असमर्थ हैं, यह पंजाब के छात्रों के लिए वास्तव में सहायक होगा यदि उन्हें प्रोफेसर जगदीश कुमार,अध्यक्ष यूजीसी के दिशानिर्देश पत्र दिनांक 1/2/23 के अनुसार अनुमति दी जाए। 

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के विश्वविद्यालयों के इस स्वागत योग्य कदम से लाखों पंजाबी छात्र लाभान्वित होंगे।