पंजाब विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग में “ग़ालिब और हम” विषय पर विशेष लेक्चर का आयोजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26 दिसम्बर  :

पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के उर्दू विभाग में पंजाब उर्दू अकादमी, मालेर कोटला (पंजाब सरकार) के सहयोग से “ग़ालिब और हम” पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया था। श्री इदरीस अहमद, जिन्होंने 1995 मे विभाग से परास्नातक किया था, आये। श्री इदरीस ने विभाग के विकास की सराहना करते हुए कहा कि आज मुझे जो भी सफलता मिली है, वह इसी विभाग की देन है. इसी बात ने मुझे ग़ालिब की ओर आकर्षित किया और ग़ालिब को जानने का मौका दिया। मिर्ज़ा ग़ालिब के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ग़ालिब की शायरी में बौद्धिक आयामों और आयामों के साथ-साथ लालित्य और परिष्कार भी देखने को मिलता है। व्यवहारिक जीवन में वह खुशमिजाज इंसान थे और हर गम को भूलकर आगे बढ़ने वाले थे। यही कारण है कि अल्ताफ हुसैन हाली ने उन्हें हैवान-ए-ज़रीफ़  कहा है।

प्रोफेसर रेहाना परवीन ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि गालिब कठिन से कठिन विषयों को भी बेहद सरलता और सहजता से समझाने में माहिर थे। ग़ालिब की जीवनी पर आगे चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मिर्ज़ा ग़ालिब के जीवन पर भारत और पाकिस्तान में कई नाटक और फिल्में बनी हैं, जिन्हें सार्वजनिक स्तर पर काफी लोकप्रियता मिली। इनमें उच्च बुद्धि और ज्ञान के बारे में कविताएं भी शामिल हैं। अल्लामा इक़बाल जिन्होंने ‘मिर्ज़ा ग़ालिब’ नामक अमर कविता भी लिखी।

विभाग के अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने दोनों अतिथियों का स्वागत किया और छात्रों की जागरूकता के लिए ग़ालिब  के विशेषज्ञों के शोध कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि ग़ालिब के जीवन और उनके काव्य और साहित्यिक कार्यों पर कई लोगों ने काम किया है और उन्हों ने ग़ालिब के जीवन को विभिन्न पहलुओं से परखा भी है, लेकिन ग़ालिब की सार्वभौमिकता के कारण, अभी भी उनकी कई कविताएँ हैं, जिन पर कोई निश्चित राय नहीं दी जा सकती है। बल्कि, यह आने वाले समय में ध्यान देने योग्य बनी रहेगी। साथ ही उन्होंने ग़ालिब की शायरी पेश करते हुए यह भी कहा कि ग़ालिब एक महान शायर थे, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी शायरियां भी लिखी हैं जो उनके मिजाज के विपरीत लगती हैं। उनके बारे में यह भी कहा जाता है कि वह किसी को भी जल्द महत्व नहीं देते थे, हालांकि यह बात नहीं है बल्कि वह ज्ञान और कला को महत्व देते थे।

मालूम हो कि कार्यक्रम का आयोजन विभाग के शोध छात्र खलीकुर रहमान ने किया था. कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के छात्रों ने ग़ालिब की शायरी भी पेश की. अंत में फ़ारसी विभाग के शिक्षक डॉ. जुलफ़िकार अली ने प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और ग़ालिब की फ़ारसी शायरी पर प्रकाश डाला।    

 Refresher Course in Higher Education

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  – 26 December:

The Malviya Mission Teacher Training Centre (MMTTC) Panjab
University Chandigarh has started the refresher course for the teaching faculty, which is coordinated by Prof. Anuradha Sharma from Department of Community Education and Disability Study.  The theme of the programme is “Higher Education: National Policy and Implementation” from 26th .12.2023 to 08.01.2024 which is held at HRDC building  The programme is scheduled for 14 days having 28 participants from different states i.e. Panjab Haryana, Uttrakhand, Assam, Madhya Pradesh, Maharashtra and Chandigarh. The main focus of the refresher course is on the implementation of National Education Policy 2020 in Higher Education.

, Prof. Anju Suri (Director MMTTC) honoured the chief guest Prof. Harsh Nayyar Dean and Director of Research and Development Cell, Panjab University

          Dr. Anuradha Sharma, Course Coordinator enlightened the participants about the course she said course  will cover the main criteria of NEP -2020 implementation  i.e. Multidisciplinary and Interdisciplinary, Teaching Pedagogy, Research Quality, Internationalization of Higher Education, Online Education and use of academic content in a better way and to upgrade knowledge in Higher Education. Prof. Anju Suri (Director MMTTC) briefed the participants about the refresher course and importance of the NEP 2020 and ice breaking session was done

Prof Harsh Nayyar Dean and Director of Research, Panjab University Chandigarh emphasised that NEP is expected to bring a transformation in the higher education and it will bring holistic and inclusive development in the youth and prepared them for the jobs.

           The programme ended with a vote of thanks by  Prof Anuradha Sharma  course coordinator

विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26दिसम्बर  :

बी.के.एम विश्वास स्कूल में वीर बाल दिवस के अवसर पर साहसी साहिबजादों को श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू बाला ने चार साहिबजादों के इतिहास को संक्षेप में बताया और छात्रों को साहस, आत्मविश्वास, विचारशीलता और देशभक्ति के गुणों का प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। छात्रों को चार साहिबजादे की एनिमेटेड फिल्म भी दिखाई गई जिसने हर छात्र के दिल को छू लिया।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल के साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हर्षोउल्लास से समापन

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल व श्री सिद्धिविनायक ग्रुप के साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हर्षोउल्लास से समापन:- डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 25              दिसम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी  रोड़, जगाधरी, शाहपुर-बिलासपुर व गुरुकुल यमुनानगर में साप्ताहिक वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह ‘अभिव्यक्ति’ का समापन हर्ष और उल्लास से किया गया। कार्यक्रम के दौरान विशिष्ठ अतिथि के तौर पर हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा मलिक रोज़ी आनंद,  सीनियर एडवोकेट ज्ञान चंद वर्मा,  प्रख्यात स्पाइन सर्जन डा रमनीश कोहली, कोहली अस्पताल, चेयरपर्सन सेसिल कान्वेंट स्कूल सविता गोयल,  पूर्व चेयरमैन नगर पालिका जगाधरी दर्शन लाल खेड़ा, यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व् के आयरन इंजीनरिंग लिमिटेड के डायरेक्टर  प्रणव चंद्रा ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ सिद्धिविनायक गणेश और माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। स्वरांजलि सहगल एव डा. जी.बी.गुप्ता द्वारा विशिष्ठ अतिथियों के जीवन की उप्लब्धियों के बारे में विस्तार से बताया गया। तत्पश्चात स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा उपस्थित  अतिथियों को शाल, नारियल व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस अवसर पर मुसिम्बल सरपंच हवा सिंह, तलाकोर सरपंच संदीप कुमार,  मेहलांवाली सरपंच धर्मपाल सिंह को भी सम्मानित किया गयाI स्कूल परिसर में आयोजित उत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आकर्षण का केंद्र रहे  जिसमें छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया।  विशिष्ट अतिथि व स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा मेधावी विद्यार्थियों  को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गयी  व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया गया।विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने आह्वान में सभी अतिथियों का स्वागत और अभिनन्दन किया तथा कहा कि विद्यालय का उद्देश्य मानव जीवन के सभी पहलुओं को ऊपर उठाना और पूर्ण करना है। विद्यालय द्वारा अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भरपूर जोर दिया जाता है। विद्यार्थियों  को नृत्य, संगीत, कला, संचार, खेल और सह- पाठयक्रम गतिविधियों में अपनी प्रतिभा विकसित करने के लिए सभी अवसर प्रदान किये जाते है। चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्ति का सर्वागीण विकास करना होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पाठ्यक्रम का एक अभिन्न अंग हैं जिससे बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा निखर कर आती है।सम्मानित अतिथि मलिक रोज़ी आनंद ने अपने संबोधन में कहा की बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गए सभी कार्यक्रम सराहनीय है। उन्होंने कहा कि  डा. सहगल स्वयं शिक्षाविद है इसीलिए वे और उनकी पूरी टीम बच्चो की प्रतिभा को सजाने, संवारने और निखारने में प्रयासरत है। उन्होंने बच्चों के परिजनों से अपील करते हुए कहा कि अपने  बच्चों को सही दिशा की ओर अग्रसर करने के लिए अच्छे-अच्छे संस्कारों के बारे में बताएं।ज्ञान चंद वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कि शिक्षा ही वह धरोहर है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखारती है। आज के इस दौर भी शिक्षा के बिना कुछ भी नहीं है। बच्चों को शुरू से ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे बड़े होकर वह अपने मां बाप के साथ साथ अपने क्षेत्र का नाम भी रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों को मनोबल बढ़ता है।प्रणव चंद्र ने सभी छात्रों को अपनी प्रतिभा और कौशल दिखाने के लिए वार्षिक समारोह और अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विधालय द्वारा विद्यार्थियों की सौ प्रतिशत भागीदारी कराने की सोच को सराहा ।वशिष्ठ अतिथि  सविता गोयल ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि  ऐसे समारोहों में भाग लेकर बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और इससे उनके मन में स्टेज पर जाकर किसी कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का डर निकल जाता है।विशेष विशिष्ट अतिथि  डा रमनीश कोहली  ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना की। साथ ही कहा कि  किसी भी क्षेत्र के विकास का मुख्य मूलमंत्र शिक्षा है। इसे ग्रहण कर अपना तथा अपने क्षेत्र का विकास किया जा सकता है।  शिक्षित व्यक्ति समाज और राष्ट्र का प्रतीक होता है।

विशिष्ट अतिथि दर्शन लाल खेड़ा ने विद्याथियों द्वारा प्रस्तुत किये गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की और कहा कि निश्चित रूप से यहां के सभी शिक्षक विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है इसीलिए यहां इनका भविष्य सुरक्षित है।कार्यक्रम में विभिन्न नृत्य प्रस्तुतियों के जरिये संस्कृति को बढ़ावा दिया गया। साथ ही सामाजिक विषयों पर आधारित नुक्कड़ नाटक से सामाजिक संदेश भी दिए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों ने गणेश वंदना से की। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने फ्यूज़न डांस, घरबा, क्रिसमिस एक्ट, रेट्रो तो मेट्रो एक्ट , गटका  भी प्रस्तुत किए। अंत में प्रस्तुत गिद्दे व भंगडे की सभी ने विशेष रूप से तारीफ़ की।समारोह के अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर स्वरांजलि सहगल,  विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, डा जी बी गुप्ता, शैली चौहान, ब्रह्मकान्ति शर्मा, डेज़ी  शर्मा, पिंकी बंसल, दीपक शर्मा, रमन खन्ना व सभी शैक्षणिक व् शिक्षणेत्तर सदस्य उपस्थित रहे।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो की हरमनजोत कौर ने  एन.ई.ई.टी. का 498 स्कोर प्राप्त कर पटियाला में आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 25 दिसम्बर  :

गौरव और शैक्षणिक उत्कृष्टता के क्षण में, शिवालिक पब्लिक स्कूल की एक समर्पित छात्रा हरमनजोत कौर ने 498 के  स्कोर के साथ (एनईईटी) में जीत हासिल की है और पटियाला में प्रतिष्ठित आयुर्वेद कॉलेज में दाखिला लिया। हरमनजोत की उपलब्धि शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है। एन.ई.ई.टी

 में उनके 498 के प्रभावशाली स्कोर ने न केवल उनके परिवार और स्कूल को गौरवान्वित किया है,बल्कि आयुर्वेद के क्षेत्र में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए दरवाजे भी खोल दिए हैं। अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए, हरमनजोत ने कहा, “मैं इस उपलब्धि को हासिल करके रोमांचित हूं। यह मेरे शिक्षकों, माता-पिता के समर्थन और शिवालिक पब्लिक स्कूल में सीखने के अनुकूल माहौल के बिना संभव नहीं होता।”प्रिंसिपल श्री निखिल गांधी ने हरमनजोत को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और टिप्पणी की, “हरमनजोत की सफलता पूरे स्कूल समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम उन छात्रों का पोषण करने में गर्व महसूस करते हैं जो न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट हैं बल्कि दृढ़ता और समर्पण के मूल्यों का प्रदर्शन भी करते हैं।  “स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य श्री अश्वनी गर्ग, श्री अशोक गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग और श्रीमती दीपी गर्ग ने उन्हें बधाई दी और कहा, “यह पूरे शिवालिक परिवार के लिए गर्व का क्षण है। हम हरमनजोत को उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देते हैं और  उनकी शैक्षणिक यात्रा में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं”।

एसडी पब्लिक स्कूल का वार्षिक दिवस बच्चों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23दिसम्बर  :

पीएमएल एसडी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 19-सी, चण्डीगढ़ के छात्रों द्वारा वार्षिक दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल कमेटी के चेयरमैन विक्रांत शर्मा और प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांस्कृतिक उत्सव गणेश वंदना के साथ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा विदेशी गीतों को भी प्रस्तुत किया गया। आगे कार्यक्रम में स्कूली किंडरगार्टन के छात्रों द्वारा पेपे नृत्य, चार्ली चैपलिन नृत्य, अविस्मरणीय जोकर नृत्य प्रस्तुत किये गए जो की सभी को पसंद आये। वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा आए हुए अभिभावकों और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य, पर्यावरण और नशे से दूर रहने के लिए भी प्रेरित किया।कार्यक्रम में कक्षा 4 के उत्साही कलाकारों ने एरोबिक्स, कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने सुंदर हृदयस्पर्शी प्रदर्शन के माध्यम से पेड़ों को बचाने का संदेश और ‘ड्रग्स’ और ‘फादर’ पर थीम डांस करके कार्यक्रम को और भी चार चांद लगा दिए। कक्षा 2 और 3 के छात्रों के मनमोहक प्रदर्शन में आस्था और देशभक्ति देखी जा सकती थी। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि और प्रिंसिपल ने स्कूली छात्रों द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया जो कि छात्रों के लिए वह गर्व और सम्मान का क्षण था। साथ ही स्कूल प्रबंधन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार एवं योग्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किये गये। वहीं भांगड़ा को कक्षा 7-8 के छात्रों द्वारा पेश किया गया भंगड़ा डांस ने तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध ही कर दिया। अंत में स्कूल की प्रिंसिपल मंजू भारद्वाज ने 13 शिक्षकों और 230 छात्रों के इन प्रयासों की सराहना की और वार्षिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी।

आर० डी० एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल की  मैथ प्रतियोगिता में नेहरू हाउस ने मारी बाजी

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 23 दिसम्बर  :

आर०डी०एम०सरस्वती पब्लिक स्कूल  में ‘गणित सप्ताह’ के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गई। गणित सप्ताह की प्रथम गतिविधि के अतंर्गत गणित अध्यापकों देवेंद्र आनंद, राजेश सोनी, सरजीत कौशिक, रजिया देवी व मीनाक्षी शर्मा ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर सैमिनार आयोजित किया व विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की।  राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर विद्यालय सभागार में गणित प्रदर्शनी लगाई गई। गणित प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न फार्मूलों व मॉडलों की कार्य प्रणाली प्रस्तुत की तथा दर्शकों को विस्तारपूर्वक मॉडलों की कार्य प्रणाली भी समझाई। विद्यार्थियों ने बताया कि किस प्रकार गणित जैसे कठिन विषयों को मॉडलों के माध्यम से सरलता से समझा जा सकता है।आगामी गतिविधियों के तहत विद्यालय प्रांगण में “कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग” की अंतर्सदनीय “मैथ्स क्विज” का आयोजन किया गया।कनिष्ठ वर्ग में कक्षा पहली से पाँचवी व वरिष्ठ वर्ग में छठी से नौंवी के विद्यार्थियों ने सदनानु‌सार बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रौजेक्टर पर स्लाइड के माध्यम से प्रतिभागियों में से विभिन्न फार्मूले व उप‌विषय संबंधी प्रश्न पूछे गए। सटीक जवाब देने वाले श्रोताओं को भी पैन वितरित करते हुए प्रोत्साहित किया गया। 

मैथ्स क्विज के वरिष्ठ वर्ग में नेहरू, टैगोर व गाँधी सदन ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कनिष्ठ वर्ग की गणित प्रश्नोत्तरी में लोटस सदन प्रथम, जैसमीन द्वितीय व लिली तथा रोज सदन की टीमें तृतीय स्थान पर रही ।

गणित सप्ताह के अंतर्गत संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा व प्रधानाचार्या डॉ० शालू एस०कटारिया ने चल रही सभी गतिविधियों का निरीक्षण किया व विजेता विद्यार्थियों व सदन टीमों को पुरस्कृत किया।

Felicitations to Illustrious Alumni During the Grand Alumni Reunion 2023 of Dr. SSBUICET

Chandigarh December 23, 2023

FELICITATIONS TO ILLUSTRIOUS ALUMNI DURINGTHE GRAND ALUMNI REUNION 2023 OF DR. SSBUICET

The alumni meet of Dr. Shanti Swarup BhatnagarUniversity Institute of Chemical Engineering and Technology, Panjab University was held today. The proceedings commenced with a cordial reception of Chief Guest Dr.ArunVerma, Chairman and CEO of Nova Asset Management, along with Guests of Honour, Shri. Ajay Sood, Principal Scientific Adviser to the Government of India and Shri. Surinder S. Saini, Cluster Site President, Reliance Industries. The esteemed Honourable Vice Chancellor of Panjab University, Prof.RenuVig and other dignitaries and alumni graced the occasion.

Dr.ArunVermaalong with other dignitaries present unveiled the commemorative plaque, symbolizing the generous donation of Rs. 3.5 crore by Dr.ArunVerma& Late Dr. Arvind Varma, alumni of 1966 batch, for the development and upgradation of the department.Prof.RenuVig encouraged the alumni to participate in various academic, research and innovation activities of department for quality enriched education.Shri. Ajay Sood emphasized the pivotal role of youth in developing sustainable indigenous technologies to bolster India’s self-reliance.

The event featured the enthusiastic participation of distinguished alumni from the Chemical Engineering department. The Illustrious Alumni Award 2023 was conferred upon Shri. Surinder S. Saini and Shri. HaritNagpal. Felicitations for the Golden and Silver Jubilee batch alumni were conducted during the function.

The Alumni shared their experiences, highlighting the significance of reunions in cherishing the golden memories from their time at the department and discussed ways to contribute to the institute and society at large.

Prof.Anupama Sharma, Chairperson of Dr. SSBUICET, expressed delight at the substantial turnout and highlighted the department’s progress in all fields. Prof.Ritu Gupta, Alumni Coordinator, SSBUICET, extended gratitude to all who contributed in making this program a great success and thanked all the alumni who graced the occasion with their benevolent presence.

शिवालिक पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय गणित दिवस

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 23 दिसम्बर  :

शिवालिक पब्लिक स्कूल इकाई जैतो में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में कई गतिविधियां करवाई गई जैसे वाद-विवाद,कविता,नाटक, भाषण  आदि। बच्चों को अलग-अलग मॉडल के द्वारा गणित विषय को समझाया गया जिसका उद्देश्य बच्चों को गणित का महत्व समझाना था ।गणित के अध्यापक ने अपने भाषण के द्वारा बच्चों को गणित विषय को कोई समस्या समझ पर नहीं बल्कि उसे हल निकाल करके किया जा सकता है ।उन्होंने बताया कि हमारे दिन की शुरुआत और अंत दोनों ही गणित से ही है।

प्रधानाचार्य निखिल गांधी ने कहां की गणित हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है हम हर जगह गणित देख सकते हैं।  हर साल 22 दिसंबर को श्री निवास रामानुजन की याद में राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जाता है। महान भारतीय गणित विज्ञान जैसे ब्रह्मपुत्र, आर्यभट्ट और श्रीनिवास रामानुजन ने भारत में गणित के अलग-अलग फार्मूले और सिद्धांत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।हम हमारे जीवन की कोई भी समस्या गणित के बिना हल नहीं कर सकते। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बच्चों को

गणित का महत्व बताया और कहा कि राष्ट्रीय गणित दिवस रामानुजन की महान उपलब्धियों को याद करने और हमारे दैनिक जीवन में गणित के महत्व को प्रतिबिंबित करने का एक अवसर है।

कैप्शन शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के छात्र गणित दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते हुए। (पराशर )

एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने सरकारी स्कूल खंड मोरनी में साइबर जागरूकता अभियान चलाया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर        दिसम्बर  :

एन जी ओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन  और उसकी लीगल टीम की ओर से आज खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भुडी मे स्कूली बच्चों को  कानूनी व साइबर   क्राइम  से सम्बंधित  महत्वपूर्ण जानकारी दी | प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की  चेयरपर्सन  शालू गुप्ता ने   छात्राओं को गुड टच  व  बैड टच के बारे मे समझाया। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल सलाहकार एडवोकेट राकेश गुप्ता और उनकी टीम ने बच्चों  को  उनके मौलिक अधिकार व  मौलिक कर्तव्यों की  जानकारी  दी और साइबर  क्राइम के बारे बताया व समझाया  की हमें  बालयकाल अवस्था मे  अपनी फेसबुक आई  डी या इंस्टाग्राम पर आई डी नहीं बनानी चाहिए क्योंकि इससे हम संकट मे  पड़ सकते हैँ  |एनजीओ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संचालक शालू गुप्ता ने बताया की  अगर किसी को मुफ़्त कानूनी  जानकारी की आवश्यकता है तो वह एन जी ओ मे उनसे सम्पर्क कर  जानकारी हासिल कर सकता है और उनकी लीगल टीम हर तरह से मदद करेगी। इस अवसर पर उनके द्वारा भुडी विद्यालय के छात्र छात्राओं  के  15  बच्चों को  एन जी ओ के  अम्बेसडर के रूप में चुना  जो विद्यालय के बच्चों को  साइबर  क्राइम से सचेत करने के लिए कार्य करेंगे | इस अवसर पर विद्यालय के  प्रिंसिपल पवन जैन, राजनीती  शास्त्र के  प्राध्यापक  डॉक्टर राजेश, अध्यापक राजेश भंवरा, निशा  यादव,  राजिंन्द्र सिंह, प्रविंदर कुंडू,  सुखविंद्र कौर, मोहन देवी, गुरमीत, देश  राज, जसबीर सिंह, राजू सहित स्टाफ सदस्य उपस्थिति रहे।