विवेक हाई स्कूल के साथ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन साइबर क्राइम जागरूकता शिविर आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 मई :

विवेक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल मार्केट, सेक्टर 22, चंडीगढ़ में साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना था।

शिविर के दौरान, नव्या और तविषा ने बाजार में एक वॉक आयोजित की और दुकानों पर जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्त्व और इसके उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने के खतरों, सुरक्षित पासवर्ड बनाने, और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने जैसी सावधानियों के बारे में बताया।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक शालू गुप्ता ने भी लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए और उन्हें जागरूक किया। इस अभियान में प्रणाम इंडिया की टीम के सदस्य, जिनमें एडवोकेट राकेश गुप्ता, अभिषेक, सुधा, रविंदर, ललित, राकेश कपूर और गुरप्रीत शामिल थे, ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। 

लोगों ने एनजीओ के इस प्रयास की सराहना की और साइबर क्राइम से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सामूहिक प्रयास किया।

इस जागरूकता अभियान ने आम जनता में साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया और उन्हें साइबर खतरों से बचाने के लिए समर्थ बनाया।

सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –   16  अप्रैल    :                    

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से  सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को  आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

बच्चों  की साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल:

 पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों जैसे  एक्शन वर्ड्स, डिफरेंट टाइपस ऑफ़ एनिमल्स, फन विद फैंटास्टिक वर्डस संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चों को बैलेंस गेम सिखाई गई ।जिसमें ग्रॉस मोटर स्किल, फाइन मोटर स्किल बढ़ाने के लिए उनको ग्लास, ट्रे ,आइसक्रीम स्टिक्स की मदद से बैलेंस करना सिखाया । इन छोटी-छोटी क्रियाओ से बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद मिलती है।

गिल्को इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह और उमंग से मनाई बैसाखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 13 अप्रैल    :

गिल्को इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली में शनिवार को बैसाखी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

जीवंत त्योहार से जुड़ी एकता, कृतज्ञता और फसल की भावना का जश्न मनाने के लिए छात्र और शिक्षक एक साथ आए। इस अवसर पर एक असेंबली में न केवल बैसाखी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव और प्रकृति की सराहना को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता पर भी जोर दिया।

छात्रों ने हमारे देश की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए और एकता, कृतज्ञता और साझा करने के मूल्यों को अपनाते हुए मनमोहक भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विशेष असेंबली ने छात्रों को बैसाखी से जुड़े इतिहास और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान किया। इंटरैक्टिव सत्रों और शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों को त्योहार और हमारे जीवन में इसके महत्व पर बताया गया ।

गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल    :

गुरु नानक खालसा कॉलेज की  ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर  दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ  को बहुत अच्छा लगा।मौके पर  उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के  दिव्यांग  बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज  में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र  में काउंसलिंग  के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर  द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी  ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो  के बारे में बताते हुए कहा की  हमारे पास दो तरह के दिव्यांग  छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण  देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज के पुरस्कार वितरण समारोह में 1033 स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

  • कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी पीएचडी पूरी करने पर समारोह में मिला सम्मान
  • कॉलेज के 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर और 105 छात्रों को कॉलेज कलर से किया गया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11अप्रैल    :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 1033 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस-चांसलर डॉ.अरविंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के साथ 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जबकि 105 छात्रों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 494 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया और 349 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए गए। वहीं, 2023-24 में पीएचडी पूरी करने पर कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित कया गया।
इससे पहले जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि की अभूतपूर्व प्रोफेशनल और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और कॉलेज के युवा अचीवर्स को बधाई दी। डॉ. अरविंद ने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देकर समसामयिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कॉलेज के दृढ़ प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पुरस्कार विजेता छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपनी मूल दक्षताओं को निखारने, जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने जमीन से जुड़े रहने और अपने माता-पिता, शिक्षकों, संस्थान, साथियों और दोस्तों के प्रति आभारी रहने के महत्व की वकालत की।
इस समारोह में कॉलेज के कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया और कॉलेज को गौरवान्वित किया। अंगदबीर सिंह ने ओमान में आयोजित जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, सुल्तान ऑफ जौहर कप में स्वर्ण, जर्मनी में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। मोनिका और सेज़ोवेलु डोज़ो ने थाईलैंड में आयोजित 36वें किंग्स कप 2023 विश्व चैंपियनशिप में सेपाकपाक्रा में कांस्य पदक जीता, वहीं अस्मिता मल्ला ने नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में सेपाकपक्रा में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने लगातार तीसरे वर्ष पुरुषों के लिए शादीलाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी जीती है और पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 200 से अधिक कॉलेजों के बीच ‘स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज’ का खिताब हासिल किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी के तहत एकमात्र कॉलेज है जिसे पी.एम ऊषा योजना शिक्षा के तहत अनुदान स्वीकृत किया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने लगातार 9वें साल पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन ए की ओवरऑल ट्रॉफी भी जीती है। डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय द्वारा कॉलेज में उद्यमशीलता गतिविधियों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया है और एक सस्टेनेबल कैंपस होने के लिए मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी हरितिमा ने सर्वश्रेष्ठ इको क्लब पुरस्कार के तौर पर पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन से 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीजीडीएसडी कॉलेज को इंडिया टुडे, द वीक, द आउटलुक और द ओपन मैगजीन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अच्छी रैंक प्रदान की गई है, जिससे यह कामर्स, साइंस, बी.बी.ए, बी.सी.ए और आर्ट्स स्ट्रीम में शहर के छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग वाला कॉलेज बन गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा चौथे चक्र में कॉलेज को ‘ए+’ ग्रेड के साथ मान्यता दी गई है। जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव डॉ.पीके बजाज द्वारा  प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नाटक में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित किया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अप्रैल    :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के लोक प्रशासन विभाग ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया।  इस दिन  1992 में 73वां संविधान संशोधन पारित किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिला सशक्तिकरण नामक नाटक का मंचन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को इस दिन की प्रासंगिकता के बारे में बताया और विद्यार्थियों द्वारा नए तरीके से पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित करने की सराहना की। लोक प्रशासन विभाग की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी मदान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के उप प्राचार्य डा बलजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

13वाँ मात-पिता पूजन दिवस: 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 10 अप्रैल    :

मोहाली जिले के खल्लौर गांव में बनूड़-अंबाला हाईवे रोड पर स्थित विश्व के प्रथम और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में हर साल की तरह 13वाँ मात-पिता पूजन दिवस बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूजन दिवस में लगभग 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की।

कार्यक्रम में भाग  लेने के लिए पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, राजपुरा , अंबाला , आसपास के गांवों व अन्य कई प्रांतों से लोग और स्कूल कॉलेज के बच्चे बसों में भर कर भारी मात्रा में पहुंचे।

मात-पिता पूजन दिवस में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।  इस मौके पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किये।

कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट समाजसेवी जगमोहन गर्ग,  स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला  , गेस्ट ऑफ ऑनर हीरेंद्र बुधिराजा, कर्म चंद गोयल, सत्य भगवान सिंगला जी व ट्राई सिटी के जाने माने लोग समागम में शामिल हुए।

भक्ति और सत्कार के रूहानी केंद्र पर विकसित हो रहे माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल में मात-पिता और गौ माता से प्यार करने वाले भक्तजन ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन यज्ञ के साथ मात-पिता पूजन दिवस का आगाज किया गया।

पंडाल में बैठी संगत मात-पिता और गौ माता की उस्तत में भजन गायन के रस में झूमती रही। गौशाला में मौजूद गायों को श्रद्धालु चारा और आटे के पेड़े खिलाते हुए आनंद का अनुभव करते नजर आए।

इस मौके पर मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक ज्ञानचंद वालिया सहित सभी महातीर्थ के सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गोमाता को प्रसाद, गुड़, आटा व चारा खिलाया। हवन यज्ञ में महातीर्थ के सदस्यों के अलावा गण्यमान्य ने आहुतियां डालीं।

इस मौके पर भजना नन्दी स्वामी देवकी नंदन ने भजन गाकर समा बांधा। महातीर्थ के सदस्य बशेश्र नाथ शर्मा, अमरजीत बंसल, सुरेश बंसल, सूरनेष सिंगला, कश्मीरी लाल गुप्ता, जय गोपाल बंसल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, दीपक मित्तल, लाजपत राय गर्ग, सुभाष अग्रवाल, केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा कपिल वर्मा, एकता नागपाल, जुनेजा जी, बबू जी आदि काफी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुबह से रात तक भंडारा लगाया गया।

इस मौके पर ट्राई सिटी के 10 प्रमुख समाजसेवियों को सम्मान पत्र दिये।

रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा मात पिता गोधाम महातीर्थ: ज्ञानचंद वालिया

मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञान चंद वालिया ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते कहा के मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल आज एक रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा है। इस तीर्थ स्थल में जहां गौ माता से प्यार करने की शिक्षा मिल रही है वहीं घर-घर में माता-पिता का सम्मान किए जाने का संदेश पहुंचा जा रहा है। इस संस्थान की तरफ से दिए जाने वाला संदेश आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी के साथ हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। अपने अपने माता पिता की जय एक ऐसा जय घोष है जिसे यदि हम अपनी जीवनशैली में लागू कर लें तो यह मानव शरीर रूपी वृक्ष की जड़ों में सीधे पानी देने जैसा होगा और इससे निश्चित ही विश्व में शांति की लहर आएगी।

विश्व का इकलौता मंदिर:

मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल के संस्थापक गोचर दास ज्ञान ने बताया कि माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल एक विश्व का ऐसा पहला मंदिर है जहां पर किसी भगवान की मूर्ति न हो कर अपने माता मे भगवान होने का एहसास होगा । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में विश्व का पहला मंदिर दर्ज होने का सम्मान मात पिता गोधाम महातीर्थ को मिला और हाउस ऑफ़ लोर्ड इंग्लैंड में सम्मान के साथ बहुत सी संस्थाओं ने भी सम्मान दिया है ।  निर्माण अधीन मंदिर का कार्य श्रद्धालुयों के सहयोग के साथ बड़े स्तर पर चल रहा है । यहाँ दी गई दान राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 80g के तहत टैक्स में छूट प्राप्त है व इस संस्था को सीएसआर सर्टिफिकेट भी प्राप्त है । 2026 तक मंदिर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

” लोकसभा चुनाव-2024 “

वोटर जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के रंगोली मुकाबले आयोजित

लोगों को चुनाव में अपने वोट अधिकार को बिना डर या लालच के प्रयोग करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 10 अप्रैल    :

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बना कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को पार करने के लिए, प्रशासन जिले भर में स्वीप प्रोग्राम के अधीन वोटर जागरूकता गतिविधियाँ करवा रहा है।इसी अभियान के तहत आज एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में रंगोली मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने रंगों और रचनात्मकता के संयोजन से रंगोली बनाकर लोगों को चुनाव के दौरान बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वोटर जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने का न्योता दिया।

बता दे कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों, समाज सेवी संगठनों, स्वयंसेवकों आदि के सहयोग से बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके तहत कई गतिविधियाँ करवाई जा रही है।

नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए  गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 10 अप्रैल :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों की बैसाखी से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें किंडरगार्टन के बच्चों ने बैसाखी पर्व पर आधारित कुछ पंक्तियां सुनाई। साथ ही कक्षा अध्यापिका ने बच्चों को बैसाखी त्यौहार की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस तरह की गतिविधिया बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की  ओर पहला कदम है।