पांच स्कूल इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित

चंडीगढ़, मोहाली बद्दी, चेन्नई और होशियारपुर, के पांच स्कूल इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित 




डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:


आज चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 17वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट के दूसरे दिन तमिलनाडु, पंजाब और चंडीगढ़ की 13 स्कूली टीमों ने पहले दूसरे इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा की। बाद में मुख्य अतिथि कुलतार सिंह संधवान, स्पीकर, पंजाब ने पांच अलग-अलग स्कूलों के छात्रों को इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित किया और युवसत्ता और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट आयोजकों को बधाई दी।

पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि सिख धर्म की धरती पंजाब मानवतावाद, एक विश्व और युवा नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने वाले ऐसे समागमों के आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब शांति, सद्भाव और भाईचारे की भूमि है, जहां हमारे सिख गुरुओं ने मानव जाति की एकता, वंचितों के लिए सेवा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सतत  दुनिया के लिए अंतर-धार्मिक सद्भाव की अवधारणा दी।

कुलतार सिंह ने यह भी कहा कि यह सिर्फ़ एक सारांश अवधारणा नहीं है; यह एक दैनिक प्रतिबद्धता है जिसे हम सभी को संवाद, करुणा और पारस्परिक  के माध्यम से बनाए रखना चाहिए। इस वर्ष फेस्ट का विषय, पिछले वर्षों की तरह ही, युवाओं की शक्ति को उजागर करता है। युवा लोग सिर्फ़ कल के नेता नहीं हैं – वे आज के बदलावकर्ता हैं। यह  ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट आप सभी प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ जुड़ने, बाधाओं को तोड़ने और सीमाओं, धर्मों और विचारधाराओं से परे दोस्ती विकसित करने का अवसर देता है।

बाद में, पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह ने विभिन्न एसडीजी-यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के छात्रों की परियोजनाओं के लिए पांच स्कूलों को सम्मानित किया, वे थे ओलॉजी टेक स्कूल, चेन्नई, लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली – पंजाब, सेंट बीर इंटरनेशनल स्कूल, बद्दी हिमाचल प्रदेश, श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, होशियारपुर, पंजाब और चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़।

इस अवसर पर विश्व शांति और युवसत्ता-एनजीओ को समर्थन देने के लिए पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह ने युवसत्ता को एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा एक अन्य समाजसेवी और इंटरसॉफ्ट डाटा लैब्स के प्रबंध निदेशक संदीप पासी ने भी महिला अधिकारों और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए युवसत्ता को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

विभिन्न देशों से आए विभिन्न चेंजमेकर्स ने भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की सांस्कृतिक टीम ने मनमोहक और ऊर्जावान भांगड़ा प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह भी पंजाब के रंग में शामिल हो गए।

दिन का समापन सेक्टर 17 अंडरपास पर एक पिंक टर्बन कैंडल लाइट के साथ हुआ, जिसमें ‘राइजिंग वीमेन एंड गर्ल्स फॉर वर्ल्ड पीस ‘ के संदेश को फैलाया और मजबूत किया गया। अंत में अपनी टिप्पणी साझा करते हुए युवसत्ता के फाउंडर  और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि ‘टर्बन -पगड़ी’ उन सभी क्षेत्रों में सम्मान और आदर का प्रतीक है, जहाँ इसे पहनने का चलन है, खासकर उत्तर भारत में जहां लिंगानुपात सबसे खराब है और कन्या भ्रूण हत्या के मामले बहुत हैं। और गुलाबी रंग करुणा, पोषण और प्रेम का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए, विचार यह है कि पगड़ी और गुलाबी रंग का उपयोग करके ‘राइजिंग गर्ल्स एंड एम्पॉवर वुमन  ’ का वैश्विक स्तर पर एक स्पष्ट और मजबूत संदेश दिया जाए।

मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी एक बड़े जन नेता थे जिनके अभियानों में पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था। और आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर…लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए पिंक टर्बन अभियान और कैंडल लाइट अभियान का आयोजन किया गया है।

सरकारी स्कूल घंटाघर में पहुंचकर छात्रों को किया लामबंद

सचदेवा स्टॅक्स साइक्लोथान-4 होशियारपुर का नाम करेगी रौशन : परमजीत सचदेवा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 01अक्टूबर :

फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा सचदेवा स्टाक्स साइक्लोथान सीजन-4 जो कि 10 नवंबर 2024 को करवाई जा रही है के प्रति बच्चों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कलब के प्रधान परमजीत सचदेवा अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है तां जो बड़ी गिणती में बच्चे इस साइकलोथान का हिस्सा बने, इसी कड़ी के तहत परमजीत सचदेवा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घंटाघर में पहुंचे और छात्रों को साइकलोथान के प्रति जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद आने वाली पीढी को सेहतमंद बनाना और चौगिरदे को बचाना है। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथान में 4 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर और इससे ज्यादा आयू के लोगों के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तैय की गई है और छात्र, गृहिणियां, पत्रकार, डाक्टर, वकील सहित समाज का हर वर्ग इस साइक्लोथान में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान का सलोगन, आओ इतिहास रचें रखा गया है और इस संबंध में आनलाइन पंजीकरण शुरू है और पंजीकरण शुल्क 25 रुपए है। परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजीकरण में एकत्र की गई सारी धनराशि जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहांनखेला को दान की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान में भाग लेने वाले बच्चों को मुफत टी-शर्ट मिलेगी, नाश्ता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह देश का सबसे बड़ा साइक्लोथान होगा। इस मौके पर प्रिंसीपल करण शर्मा, उत्तम सिंह साबी, तरलोचन सिंह, दौलत सिंह, हरकृशन कजला, बलविंदर राणा, सौरव शर्मा, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, संजीव सोहल, दौलत सिंह, यशपाल भी मौजूद थे।

अवरीनजोत कौर बनी मिस फ्रेशर तो अक्षित बने मिस्टर फ्रेशर

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  01अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज फेस.3ए मोहाली में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर मिस्टर हेड़सम, मिस चार्मिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत काॅलेज नये विद्यार्थियों ने स्टेज पर रैम्प माॅडलिंग की और अपना परिचय व अपनी शौंक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के जजों ने उनसे प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब प्रतिभागियों ने दिया।

प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बी कॉम फर्स्ट सैमेस्टर की अवरीनजोत कौर को घोषित किया गया जबकि इसी सेमेस्टर के अक्षित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस चार्मिंग बीए फर्स्ट  सैमेस्टर की छात्रा रितुल  को चुना गया जबकि मिस्टर हेड़सम का टाइटल बीए फर्स्ट  सैमेस्टर के छात्र मनप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। इस सभी की ताज पोशी काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने की, और सभी को बधाई दी। 

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स व फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

रा.म. रायपुर रानी में नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन 

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन 
  •   मुख्य अतिथि  पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 01      अक्टूबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त कमेटी ने  नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को मुख्य तीन सत्रों में विभाजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य विभाग से आई टीम के सदस्यों को विद्यार्थियों के साथ परिचित करवाया गया तथा इसके बाद विषय विशेषज्ञ के तौर पर हेल्थ इंस्पेक्टर श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने के प्रति  जागरूकता पर विशेष व्याख्यान दिया  तथा इसके साथ ही साथ विषय विशेषज्ञ द्वारा नशे के दुरुपयोग और जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। तृतीय सत्र में विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञ के सामने अपने प्रश्नों को रखा तथा विषय विशेषज्ञ  श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने बड़ी ही सरल एवं सहज भाषा में विद्यार्थियों के प्रश्नों एवम संशय को दूर करने का प्रयास किया ।अंत में कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अंजू बूरा ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट  किया तथा विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से डॉक्टर रितु ,डॉक्टर मनदीप कौर एवं श्रीमति पूजा उपस्थित रहे

लेखिका रेखा मित्तल के कहानी संग्रह ‘कागज की कश्ती ‘ पर हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  30 सितंबर:

पंजाब विश्वविद्यालय के हिंदी-विभाग में विगत  दिवस ‘पुस्तक परिचर्चा’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत चंडीगढ़ की प्रसिद्ध लेखिका रेखा मित्तल के कहानी संग्रह “कागज की कश्ती” कृति की समीक्षा डॉ० सुधीर मेहरा (आचार्य अंग्रेजी विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़),  रेखा मौर्य (शोधार्थी) तथा साहिल (छात्र ट्रांशलेशन) ने की। डॉ० सुधीर मेहरा ने इस किताब की समीक्षा करते हुए कहा कि यह किताब कागज की वह कश्ती है जिसमें बैठकर रिश्तों की सही समझ पैदा हो सकती है।

आज के समय में कागज की कश्ती एक ऐसी किताब  है जो हम अपने बच्चों को बिना किसी संकोच के उपहार में दे सकते हैं। शोधार्थी रेखा मौर्य ने कहा कि आज के व्यस्ततम समय में लघु कलेवर की कहानियां पाठक को आकर्षित करती हैं। रेखा मित्तल की कहानियां बाल मनोविज्ञान और सामाजिक विसंगतियों के ऊपर आधारित हैं जो समाज को एक दिशा देने का काम कर रही हैं। साहिल ने कहानी संग्रह में संकलित कहानी ‘कागज की कश्ती’, ‘गुड टच बैड टच’, ‘भाभी मां’, ‘पहला प्यार’, ‘हौसलों की उड़ान’ आदि कहानियों पर चर्चा करते हुए कहा कि यह कहानी संग्रह लेखिका द्वारा गागर में सागर भरने का सार्थक प्रयास है। साथ ही उन्होंने कहानियों की विषयवस्तु पर अपना समीक्षात्मक वक्तव्य प्रस्तुत किया।

पुस्तक समीक्षा के पश्चात कहानीकार रेखा मित्तल ने विभागाध्यक्ष  तथा सभी वक्ताओं और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहानी लेखन का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कहानी हम लिखते नहीं बल्कि वो हमें लिखने के लिए मजबूर करती है।

उन्होंने इस कहानी संग्रह से संबंधित श्रोताओं की जिज्ञासाओं का निवारण किया। विभागाध्यक्ष प्रो० अशोक कुमार ने सबका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रिश्तों में प्रेम और समर्पण की भावना कम होती जा रही है। ऐसे समय में समाज के लिए ऐसे साहित्य की आवश्यकता है जो उसे सही राह दिखा सके और ‘कागज की कश्ती’ कहानी संग्रह एक ऐसी कृति है जो समाज में इन मूल्यों और भावनाओं का संचार करने में सक्षम है। अंत में रेखा मित्तल ने विभागाध्यक्ष तथा सभी वक्ताओं व वशिष्ठ अतिथियों को उपहार देकर सम्मानित किया। 

मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

  • कारगिल युद्ध के दौरान कई बहादुरी के किस्से सुनाकर किया छात्रों को प्रेरित
  • स्कूल का दौरा कर स्कूल की सुविधाओं को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  30 सितंबर :

कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता, 13 जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट,  के सूबेदार मेजर संजय कुमार ने सोमवार को मोहाली के सेक्टर 71 में पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

पैरागॉन स्कूल की प्रेसिडेंट  कुलवंत कौर शेरगिल; पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल; जितेन्द्र शेरगिल; प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल अमरपाल कौर ने भारतीय सेना के वीर  को सम्मानित किया। इस मौके पर स्टाफ के सदस्य और स्कूल के  स्टूडेंट्स भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के एनसीसी आर्मी और एयर विंग के छात्रों द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। हिमाचली होने के नाते कुमार की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और उनके प्रतिष्ठित परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार को मान्यता देने के लिए, हार्दिक भाव से उनका पारंपरिक ‘पहाड़ी’ अभिवादन के साथ स्वागत किया गया।

एक दिलचस्प सेशन में, जिसमें युद्ध नायक ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया, सूबेदार मेजर संजय कुमार ने कारगिल युद्ध के  अनुभवों को याद किया, और स्टूडेंट्स को भारतीय सैन्य बलों की वीरता की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने फ्लैट टॉप पर महत्वपूर्ण कब्जे के बारे में बात की, जो एक रणनीतिक ऊंचाई थी, जिसका दुश्मन सेना द्वारा जमकर बचाव किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारी जीत इसके बिना अधूरी थी।” उन्होंने उन गहन क्षणों को याद करते हुए कहा कि  उन्होंने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने की अपनी इच्छा अपने सीनियर्स के आगे रखी थी और किस तरह उन्होंने  कठिन चुनौतियों का सामना किया था।

स्कूल में पूरे जोश के साथ, उन्होंने बताया कि कैसे, भारी गोलीबारी के बीच, वे चोटों से विचलित हुए बिना, दुश्मन के बंकरों की ओर रेंगते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि “छाती और बांह में गोली लगने के बावजूद, मैं आगे बढ़ा। मुझे एक काम करना था -दुश्मन के बंकर्स को बर्बाद करना ।”  उन्होंने गंभीर चोटों के बावजूद, अडिग दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मन के ठिकानों को बेअसर कर दिया।

कुमार ने गर्व और विनम्रता के साथ कहा, “मैंने पहला बंकर दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाया और लगातार खून बहने के बावजूद, मैंने आगे बढ़ते हुए उनके अगले बंकर को भी नष्ट कर दिया।”

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ” सूबेदार मेजर संजय कुमार के दौरे ने हमे  गौरवान्वित किया है । अनुकरणीय बहादुरी की उनकी प्रेरक कहानी निश्चित रूप से युवा मन के दिलों में देशभक्ति के गुणों को समाहित करेगी, जिससे उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।”

प्रिंसिपल जसमीत कौर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय गौरव की भावना और सीखने के जुनून को और मजबूत करने के लिए सूबेदार मेजर कुमार के आभारी हैं।”

जितेंद्र शेरगिल ने कहा कि स्कूल ने सूबेदार मेजर संजय कुमार को स्कूल में आमंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए और रक्षा मंत्रालय के उच्चतम स्तर से सभी आवश्यक अनुमतियां और अप्रूवल्स लिए गए और इसी के चलते इस दौरे का मार्ग प्रशस्त हुआ।

पैरागॉन स्कूल कि अध्यक्ष कुलवंत कौर शेरगिल ने कहा कि “सूबेदार मेजर कुमार द्वारा जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, वह हमारे स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ होगा। यहां की पुस्तकें स्टूडेंट्स को भविष्य के विकास के लिए पढ़ने की आदत विकसित करने में मदद करेंगी।”

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के गीतों और प्रदर्शनों से माहौल को रोमांचित कर दिया। सूबेदार मेजर संजय कुमार ने  स्कूल का दौरा किया, जहां प्रबंधन के सदस्यों, स्टाफ और स्टूडेंट्स ने राष्ट्र के लिए उनके असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोहाली डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 71, मोहाली के 50 से अधिक स्टूडेंट्स भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

  • बुक रिव्यू कार्यक्रम में छात्रों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार पेश करने के लिए मिला मंच
  • एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से मंगलवार को बुक रिव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन ने विद्यार्थियों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार और विश्लेषण प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे पढ़ने और आलोचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न पुस्तकों पर प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला पेश की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के प्रोत्साहन और ज्ञानवर्धक भरे शब्दों से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ने और गहन समझ के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बहुत सारे छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार की काल्पनिक, गैर-काल्पनिक, प्रेरक और आध्यात्मिक पुस्तकों जैसे “द आर्ट ऑफ बीइंग अलोन”, “सैपियंस – ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमनकाइंड”, “मिडास”, “कृष्ण – द सुप्रीम पर्सनालिटी ऑफ गॉडहेड”, “इकिगाई”, “द साइकोलॉजी ऑफ मनी”, “द सीक्रेट” और कई अन्य पर विस्तृत जानकारी साझा की। छात्रों द्वारा की गई समीक्षा में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार यह पुस्तक पारंपरिक सोच को चुनौती देती है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए दृष्टिकोण प्रदान करती है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को पुस्तक की विषय-वस्तु को गहराई से समझने में मदद मिली।

कार्यक्रम के निर्णायक, पीजी अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रिचा गैंद और पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के सहायक प्रोफेसर सुरीत सिंह ने शीर्ष तीन समीक्षकों को पुरस्कार प्रदान करके छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा आगे सुधार के लिए फीडबैक साझा किया। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव बहल, कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की डीन डॉ. मेरू सहगल, आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. मोनिका सचदेवा तथा कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. शीतल शर्मा ने विजेताओं,  प्रतिभागियों और कामर्स एंड मैनेजमेंट क्लब की आयोजन सचिव स्तुति को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी तथा छात्रों को अपने दैनिक जीवन में पढ़ने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया।

खालसा कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत खालसा कॉलेज ने आयोजित की जागरूकता रैली, कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण

मोहाली 24 सितंबर 2024 । स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज में एक और जहाँ  स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया वही दूसरी और  कॉलेज परिसर में  पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर मीता राजीवलोचन, आईएएस, सचिव (युवा मामले), युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी, रूपिंदर कौर, पंजाब स्टेट एनएनएस ऑफिसर व असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज, पंजाब; जय भगवान, रीजनल डायरेक्टर, एनएसएस, युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार; परमिंदर सिंह, स्टेट डायरेक्टर, नेहरू युवा केंद्र; कॉलेज का टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। इस मौके पर  मुख्यातिथि द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में एन एस एस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली कॉलेज से शुरु होकर फेज 3 ए के विभिन्न हिस्सों से जागरूकता फैलाते हुए खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए, मोहाली में पुनः वापिस लौटी।

वहीं दूसरी और इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया।

मीता राजीवलोचन ने माई भारत पोर्टल की जानकारी प्रदान की जो दस महीने पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने माई भारत पोर्टल के संबोधन में बताया कि कैसे युवा नोजवान छात्र सामुदायिक सेवाओं के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

इस मौके पर जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने बताया कि मीता राजीवलोचन माई भारत पहल के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान में  का दौरा कर रही हैं। एसएचएस-2024 कार्यक्रम इन तिथियों पर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूकता और गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वच्छता ही सेवा है, का कार्यक्रम व एन एन एस के तहत हमारा कॉलेज अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। यूथ अफेयर मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कॉलेज उन नियमों का पालन करता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यातिथि को विश्वास दिलवाया की कॉलेज माई भारत पोर्टल को सफल बनाने में अहम योगदान देता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने  मंत्रालय से आये  अधिकारियों व स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों व भारी गिनती में उपस्थित हुए विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

रा. महा. रायपुरानी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
  • प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने  विजेताओं को बधाई दी और  गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 24      सितंबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी के प्रांगण में प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में “आधुनिक व्यवसाय में ई-कॉमर्स की भूमिका” विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। वाणिज्य विभाग की शिक्षिकाएँ श्रीमती इन्द्रजोत कौर, श्रीमती संतोष, श्रीमती सुप्रिया पूनिया और श्रीमती पूजा भी उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. श्वेता शर्मा, डॉ. ऋतु और श्री राकेश ने भूमिका निभाई।

प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप, मीनाक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ईशा ने द्वितीय और रितिका और जीवांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंत में, प्राचार्या डॉ. शैलजा छाबड़ा ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आगे भी होने वाली  गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे अपने कौशल को निखारें और आने वाले अवसरों का लाभ उठाएं।

कथाकार सौमित्र बैनर्जी ने छात्रों को बताई कहानी कहने की कला

एसडी कॉलेज के रीडर्सक्लब में आयोजित किया ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ का दूसरा संस्करण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब ने अपने ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जिसमें कथाकार सौमित्र बैनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित किया, जिससे विचारों के आदान-प्रदान और कहानी कहने की कला की खोज के लिए एक समृद्ध मंच तैयार हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बलप्रीत द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने लेखक सौमित्र बैनर्जी का परिचय देने के साथ उनके प्रभावशाली वैश्विक अनुभव और उनकी कहानी कहने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण में डीन आर्ट्स डॉ. आशुतोष शर्मा ने रीडर्स क्लब की सराहना की और सांस्कृतिक समझ तथा व्यक्तिगत विकास को आकार देने में कहानी कहने की शक्ति पर जोर दिया।

इसके बाद सौमित्र बैनर्जी ने मुख्य भाषण दिया। पेशेवर परामर्श और कॉर्पोरेट नेतृत्व में दो दशकों से अधिक के अनुभव से लाभ उठाते हुए, बैनर्जी ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बतया कि “लोगों के कहानीकार” का एक व्यक्तित्व होता है , जो लोगों की कहानियों को सुनता है , समझता है  और लोगों तक पहुँचाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत के उभरते सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के संदर्भ में कहानियों की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर किया । बैनर्जी ने भारत में माइग्रेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के तीन परिवारों की कहानियां सुनाईं।। उन्होंने भारत को एक साथ बांधने में माइग्रेशन की भूमिका पर जोर दिया और श्रोताओं को जाति, पंथ और धर्म के विभाजन से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया।

“लिमिनल टाइड्स” नामक किताब पर आधारित गतिविधि में,  बैनर्जी ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे, और सबसे व्यावहारिक प्रतिक्रियाओं के लिए सात पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने भारत के विभाजन के बारे में अपनी पुस्तक के कथानक को भी विस्तार से बताया और कोलोनियल पीरियड में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए प्रमुख कार्यों की सलाह दी। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, उपस्थित छात्रों व अध्यापकों ने ज्ञानवर्धक ने प्रश्न पूछे, जिससे बैनर्जी जी को अपने कहानी कहने के अनुभवों का विस्तार करने का मौका मिला। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत के उनके किस्सों ने दर्शकों को भारतीय समाज के बारे में गहरी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सौमित्र बैनर्जी को उनके समृद्ध योगदान के लिए और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।