Chintpurni Medical College is a living tomb of medical education

Chintpurni Medical College is a living tomb of medical education : CMC Pathankot Students and Parents Association

Brilliant Students are stressed due to fear of not only losing their academic year but their whole future as well due to lack of proper education, demand for interim arrangement for their education

Not a single doctor has been produced here since its inception : This institution does not meet minimum standards required to run a medical college

The Punjab Government and the National Medical Commission are helpless : Students have been protesting outside the Medical Education Building in Mohali for several days along with their parents

Demokratic Front, Chandigarh – 25   July :

Chintpurni Medical College in Pathankot is rife with mismanagement and irregularities. This is evident from the fact that not a single doctor has been produced here since its inception 13 years ago. This is the statement of the CMC Pathankot Students and Parents Association quoting various inspection reports.Addressing a press conference at the Chandigarh Press Club today, association members Dr. Vikas Chhabra, Dr. Deepak Jangra, Rakesh Gupta, Gurpal Singh, Prabhav Trivedi, Tamanna Singla, Vardan Chhokra, and Chehak Chhabra etc. stated that apart from mismanagement and irregularities, the behavior of the authorities towards the students is also extremely objectionable and disrespectful. Whenever students go to complain about the frequent problems with electricity and water in the hostel, the management resorts to hurling abuses and even physical assault. The students feel threat to their life and liberty.

They have demanded that the government should make interim arrangement for the education of these students as soon as possible so that the children can be relieved of the stress of losing a year and can receive proper education. They also mentioned that they are willing to bear the additional expenses for the children’s food and accommodation.

Providing startling information, they revealed that none of the National Medical Commission’s conditions for opening a medical college for 150 students annually, such as a hospital with about 600 beds, 80% occupancy, 1200 patient OPD, 204 faculty members and residents, an average of 42 deliveries per week in the maternity ward, and a separate building for the nursing college, are being met by this institution. Yet, it is operating with approval.

Aggrieved students have been protesting outside the Medical Education Building in Mohali for several days along with their parents. The students say that when their education is not being conducted properly by the college, how will they be able to perform excellently in the medical profession in the future? The students allege that instead of MD-level teachers in the college; MSc-level teachers are teaching them.Despite charging significantly higher fees than other colleges, the quality of education is extremely disappointing.

जीवन में सृजनात्मक सोच के साथ आगे बढे छात्राएं : आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री

नवसत्र के उपलक्ष्य में डीएवी गर्ल्स कॉलेज में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25   जुलाई :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज नवसत्र पर हवन यज्ञ का आयोजन हुआ। आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहुति डालवाई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि पौराणिक शास्त्रों के मुताबिक किसी भी अच्छे कार्य की शुरूआत हवन यज्ञ से की जाती है। उसी परंपरा का निवर्हन करते हुए कॉलेज में छात्राओं की सुख समृद्धि, उज्ज्वल भविष्य के लिए हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि यज्ञ अत्यंत पवित्र कार्य है। यज्ञ की आहूतियां राष्ट्र एवं मानव विकास के लिए होती है। इस यज्ञ की अग्नि की लौ की तरह महाविद्यालय व उसमें शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राएं  निरंतर उन्नति की ओर अग्रसर हो। मानव जन्म चार उद्देश्यों के लिए होता है-धर्म, अर्थ, काम एवं मोक्ष, परंतु आधुनिक मानव धर्म और मोक्ष को छोडक़र अर्थ और कामनाओं की प्राप्ति के लिए भाग रहा है। शरीर के पालन के साथ-साथ आत्म की खुराक भी आवश्यक है और इस तरह के यज्ञ अनुष्ठान इसी आवश्यकता की पूर्ति करते हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे सृजनात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढे। मन में अच्छे भाव जागृत करें। मन में हमेशा संकल्प व विकल्प चलता रहता है। मन में विकृत भाव को टालकर संकल्प का चयन करें।  

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यज्ञ का अनुष्ठान छात्राओं के जीवन सफलता प्राप्ति हेतू है। धैर्य मानव का सबसे बड़ा गुण है। जिसके बिना सफलता संभव नहीं है। उन्होंने सफलता के कारण बताते हुए कहा कि किसी भी कार्य में सफलता के लिए प्रतिज्ञा, परियोजना, परिश्रम, धैर्य, प्रार्थना आदि कारण अति आवश्यक है। इस अवसर पर संगीत विभाग अध्यक्ष डॉ नीता द्विवेदी ने भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर हवन इंचार्ज संगीता गोयल , डॉ रंजना व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें।

खालसा कॉलेज मोहाली में 31 जुलाई तक ले सकेंगे दाखिला

उच्च शिक्षा  और विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों, जैसी सुविधाओं से परिपूर्ण कॉलेज, प्लेसमेंट सर्विसेज में भी आगे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  24   जुलाई :

बेहतरीन शिक्षा और सुविधाओं से परिपूर्ण मोहाली 3 ए स्थित खालसा कॉलेज  (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3 ए, मोहाली में विद्यार्थी अपना दाखिला 31 जुलाई तक करवा सकते हैं।  इस तारीख को विद्यार्थियों के अनुरूप बढ़ाया भी जा सकता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए खालसा कॉलेज  (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने बताया कि खालसा।कॉलेज मोहाली खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसाइटी, अमृतसर के तत्वावधान में चलाया जा रहा है, जो कि पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से एफिलिएटिड है। जो कि विभिन्न कोर्सो के माध्यमों से शिक्षा का अलख विद्यार्थियों में जगा रहा है । 

उन्होंने बताया कि इस कॉलेज में विद्यार्थी बीए, बीसीए, बीबीए, बी कॉम, बी कॉम (ऑनर्स), एमबीए, एमएससी आई टी, एमए सोशियोलॉजी, एम कॉम, पीजीडीसीए जैसे ग्रेजुएशन व पोस्टग्रेजुएट कोर्स कर सकता है। कॉलेज का अध्यापक स्टाफ विद्यार्थियों की पढ़ाई में पूरी मदद करने के लिए तत्पर रहता है। यहां विद्यार्थियों का मैनेजमेंट पूरा ध्यान रखता है। कॉलेज में अध्यापक सभी हाई क्वालीफाई है, जबकि मैनेजमेंट सुव्यवस्थित है।

डॉ हरीश कुमारी ने बताया कि  खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसाइटी (केसीसीएस) अमृतसर सफलतापूर्वक 19 शैक्षिक अभियान चला रही है, जिनमें से सबसे पुराने सिख संस्थान सहित संस्थान खालसा कॉलेज, अमृतसर है। उन्होंने कहा कि खालसा कॉलेज मोहाली विद्यार्थियों को एक आदर्श माहौल और अकादमिक की विस्तृत चौड़ाई प्रदान करता है । विकल्प, जो समय की जरूरतों के लिए सीधे प्रासंगिक हैं। 

उन्होंने बताया कि कॉलेज में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि उनका मनोबल सदैव बढ़ा रहे और वे किसी भी क्षेत्र में अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकें। यह गतिविधियां समय समय पर आयोजित की जाती रहती हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में समय समय पर ज्ञानवर्धक सेमिनार भी आयोजित किए जाते हैं ताकि उनमें नए विचारों का समावेश हो सके।

उन्होंने बताया कि कॉलेज में प्लेसमेंट सेल भी है जहाँ से उनको साक्षात्कार के उपरांत नौकरियां मिलती हैं।     अनुभवी की एक टीम से परिपूर्ण प्लेसमेंट सेल सक्रिय रूप से एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, टेक अप्लाई 4 स्टडी, भारत लॉजिक्स आईटी, एंटीयर सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस, नोवेम कंट्रोल्स प्राइवेट लिमिटेड, एम वॉक डीएमसी प्राइवेट लिमिटेड आदि प्लेसमेंट कैंपेन आयोजित करने और लगभग 3.0 लाख सीटीसी पैकेज के साथ इंटर्नशिप के अवसरों की सुविधा प्रदान करने की है। रणनीतिक सहयोग और नेटवर्किंग कार्यक्रमों के माध्यम से, कॉलेज मैनेजमेंट अपने छात्रों को करियर पथ और नौकरी की संभावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला से अवगत कराने का प्रयास करते हैं। इसके अलावा, प्लेसमेंट सेल छात्रों को उनके करियर की यात्रा में सशक्त बनाने के लिए व्यापक सहायता सेवाएँ प्रदान करता है। व्यक्तिगत करियर परामर्श सत्रों से लेकर बायोडाटा बनाने और साक्षात्कार की तैयारी पर कार्यशालाओं तक, कॉलेज मैनेजमेंट छात्रों को उनकी पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और संसाधन प्रदान करते हैं।

युवा प्रतिभाओं को तैयार करने की दिशा में एक शानदार कदम

ब्लैकलिस्टेड एजेंसी ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  22   जुलाई :

मोहाली की क्रिएटिव ब्रांडिंग एजेंसी – ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी Blacklisted.Agency और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के स्कूल ऑफ डिजाइन ने एलपीयू स्टूडेंट्स और फैकल्टी को इनवेल्युएबल रियल-वर्ल्ड नॉलेज और अनुभव प्रदान करने के लिए एक एमओयू किया है। इस महत्वपूर्ण सहभागिता का उद्देश्य लेक्चर्स, हैड्स-ऑन सेशंस, प्रेक्टिकल प्रोजेक्ट्स और इंडस्ट्री विजिट्स की एक पूरी सीरीज के माध्यम से यंग टैलेंट को तैयार करना है।

मोहित शर्मा, फाउंडर और सीईओ, ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि यह सहभागिता स्टूडेंट्स को प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण प्रोफेशनल माहौल से रूबरू कराएगी, जिससे आने वाले समय में उनको अपने करियर के लिए अपने को बेहतर ढंग से तैयार करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, यह शुरुआती फेज से ही युवा प्रतिभाओं को डेवलप करने और भविष्य के लिए तैयार करने में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की मदद करेगा।

एलपीयू के स्टूडेंटस  और टीचर्स एक्सपर्ट्स के  लीडरशिप  सेशंस के माध्यम से नए नए इंडस्ट्री एडवांसमेंट्स पर रेगुलर अपडेट से लाभान्वित होंगे। ये प्रेक्टिकल अनुभव मोहाली में प्रमुख क्रिएटिव ब्रांडिंग एजेंसी द्वारा मैनेज्ड प्रोजेक्ट्स के लाइफ साइकिल को प्रदर्शित करेंगे।

ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी के ऑफिसिज में जाकर, स्टूडेंट्स को डिजिटल मार्केटिंग और वेबसाइट डेवलपमेंट प्रोसीजर्स के बारे में जानकारी मिलेगी। यह अनुभव उनके जॉब स्किल को डेवलप करने और स्ट्रक्चर्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम्स के माध्यम से उनकी प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे  ।

एक क्रिएटिव एजेंसी के रूप में, ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी नए आंत्रप्रेन्योर्स को इंडस्ट्री में सफल होने के लिए जरूरी टूल्स और विशेषज्ञता से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध है, साथ ही उन्हें अपनी एक अलग पहचान और रिकॉग्निशन प्राप्त करने के अवसर भी प्रदान करती है। इस सहभागिता में एजुकेशनल फ्रेमवर्क में बेस्ट इंडस्ट्री प्रेक्टिसेज को इंटीग्रेट करने के लिए एक ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना शामिल है।

मोहित शर्मा ने इंडस्ट्री लीडर्स द्वारा नई नई तकनीकों और बाजार के रुझानों के बारे में प्रैक्टिकल नॉलेज शेयर करने के महत्व पर भी जोर दिया। यह सहभागिता स्टूडेंट्स को विभिन्न प्रोफेशनल भूमिकाओं के लिए आवश्यक स्किल्स से लैस करेगा, जिससे वे जिस भी संगठन में शामिल होंगे, उसकी सफलता में योगदान देंगे।

इस सहभागिता का प्राथमिक उद्देश्य स्टूडेंट्स को उनके चुने हुए क्षेत्रों में जरूरी स्किल्स, नॉलेज और अनुभव प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करके उन्हें बिजनेस वर्ल्ड के लिए तैयार करना है, जिससे आखिरकार उन्हें सफल आईटी करियर बनाने में सहायता मिलेगी।

शर्मा ने कहा कि ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी और एलपीयू के बीच हुए एमओयू स्टूडेंट्स के एजुकेशनल अनुभवों को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स में अपनी  क्षमताओं में आत्मविश्वास पैदा करना और उन्हें अपने भविष्य के करियर में एक्सीलेंस प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाना है।

इस एमओयू के माध्यम से, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और ब्लैकलिस्टेड.एजेंसी स्टूडेंट्स को अलग अलग बिजनेस अवसरों से परिचित कराकर और डिजिटल मार्केटिंग और वेबसाइट डेवलपमेंट में व्यावहारिक अनुभव और चुनौतियां प्रदान करके एजुकेशन सेक्टर को बदलने की इच्छा रखते हैं।

एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने सात पुरस्कार जीते

क्लब आने वाले कार्यकाल में नई ऊंचाइयों को छूने की आकांक्षा रखता है-डॉ. अजय शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 09 जुलाई :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने आईएमए हॉल, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में आयोजित 2023-24 कार्यकाल के लिए 3080 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड्स में 7 पुरस्कार अपने नाम किए। क्लब ने जिन पुरस्कारों को जीता उनमें फ्रीक्वेंसी 3080 को एसईएआरआईसी द्वारा सोशल मीडिया एवेन्यू में उत्कृष्ट परियोजना के रूप में चुना जाना शामिल था। रोटरी वर्ष 2023-24 के सफल समापन के लिए डीआरआर प्रशस्ति पत्र के लिए भी क्लब कता चयन किया गया  जिसमें पूरे वर्ष में सभी डिस्ट्रिक्स गोल्स को पूरा किया गया था। इसके अलावा क्लब को रोट्रेक्ट मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रशंसा पुरस्कार दिया गया और क्लब सर्विसेज एवेन्यू में रोटरैक्ट खेल महोत्सव को सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया।

जुलाई माह के लिए रोटेरियन नंदिनी छाबड़ा को डिस्ट्रिक्ट रोटेरियन चुना गया जबकि रोटेरियन वंशिका पपनेजा को जोन-2 की सर्वश्रेष्ठ सचिव चुना गया। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट “उपहार” को मेजबान क्लब होने के लिए प्रशंसा पुरस्कार के लिए चुना गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने पुरस्कार विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे वर्ष छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण फलदायी साबित हुआ और क्लब आने वाले कार्यकाल में नई ऊंचाइयों को छूने की आकांक्षा रखता है। रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा 3080 डिस्ट्रिक्ट अवार्ड्स में कॉलेज के छात्रों के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि उनका यह समर्पण जारी रहेगा।

नंदनी विग व नेहा ने तृतीय सेमेस्टर में संयुक्त रूप से किया टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  जून :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा नंदनी विग व नेहा ने संयुक्त रूप से तृतीय सेमेस्टर में कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की मेरिट सूची में टॉप किया है। जबकि साक्षी पंवार ने मेरिट सूची में दूसरा, स्नेहा ने चौथा व हिमानी ने आठवां स्थान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कहा कि टॉपर्स छात्राओं ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मेरिटोरियस स्टूडेंट्स, विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका पायल को बधाई दी।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा नंदनी विग व नेहा ने तृतीय सेमेस्टर में संयुक्त रूप से 82.2 प्रतिशत अंक (500 में से 411 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में टॉप किया है। जबकि साक्षी पंवार ने 80.8 प्रतिशत अंक (500 में से 404 अंक) प्राप्त कर कुवि की मेरिट सूची में दूसरा तथा स्नेहा ने 79.8 प्रतिशत अंक (500 में से 399 अंक) प्राप्त कर चौथा और हिमानी ने 74.4 प्रतिशत अंक (500 में से 372 अंक)  प्राप्त कर आठवां स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि विभाग की छात्रा गीतिका ने कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया था। नंदनी विग व स्नेहा एडिटिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है। जबकि नेहा व हिमानी का सपना प्रिंट मीडिया में रिपोर्टर बनना है। अपने सपनों को उडान देने के लिहाज से छात्राएं अपने करियर के मुताबिक इंटर्नशिप भी कर रही है। नंदनी व स्नेहा का कहना है कि वे दोनों नोएडा स्थित एक राष्ट्रीय चैनल से इंटर्नशिप कर रही है।

एंकरिंग में करियर बनाने के लिए छोडी नॉन मेडिकलः

साक्षी पंवार का कहना है कि बचपन से उसका सपना एंकरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का रहा है। 12वीं नॉन मेडिकल स्ट्रिम से करने के बावजुद उसने बीए मॉस कम्यूनिकेशन में दाखिला लिया। ताकि वह एंकरिंग के क्षेत्र में करियर बना सके। सपनों को उडान देने के लिए वह पूरी मेहनत कर रही है।

सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –   16  अप्रैल    :                    

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से  सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को  आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

गुरु नानक खालसा कॉलेज की छात्राओं ने उत्थान संस्थान का भ्रमण किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 12 अप्रैल    :

गुरु नानक खालसा कॉलेज की  ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट की छात्राए उत्थान संस्थान मे आकर  दिव्यांग बच्चो से मिले व उनके साथ सभी एक्टिविटी में शामिल हुए। बच्चो के साथ मिलकर सभी छात्राओ  को बहुत अच्छा लगा।मौके पर  उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजु बाजपई ने सभी छात्राओ को उत्थान संस्थान की सभी इकाइयों के बारे मे जानकारी दी जिसमे उन्होंने कोशिश ईकाई के  दिव्यांग  बच्चो के बारे में जानकारी दी और काउंसलिंग सेंटर परिवार परामर्श केंद्र के बारे मे बताया।साथ ही उन्होंने कहा की दिव्यांग बच्चो को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए संस्थान 1992 से बच्चो को शिक्षा व प्रशिक्षण देकर समाज  में मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है।परिवार परामर्श केंद्र  में काउंसलिंग  के माध्यम से टूटते परिवारों को जोड़ने का निरंतर प्रयास प्रोफेशनल काउंसलर  द्वारा किया जाता है। उत्थान संस्थान के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा जी  ने आए हुए सभी छात्राओ को कोशिश ईकाई में आ रहे दिव्यांग बच्चो  के बारे में बताते हुए कहा की  हमारे पास दो तरह के दिव्यांग  छात्र छात्राए शिक्षा व्यवस्था व पुनर्वास हेतु आते है।जिन्हे विशेष शिक्षको के माध्यम से शिक्षा व प्रशिक्षण  देकर समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का निरंतर प्रयास किया जाता है।कॉलेज की टीचर निरुपमा और वंदना ने उत्थान संस्थान के कार्यों की सराहना की व आगे भी इन बच्चो के साथ निरंतर गतिविधियों मे जुड़े रहने व सहयोग देते रहने की बात कही।एकेडमी इंचार्ज स्वाति ने आए हुए टीचर्स का धन्यवाद किया।मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर,सुमित सोनी, राजेश मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज के पुरस्कार वितरण समारोह में 1033 स्टूडेंट्स हुए सम्मानित

  • कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी पीएचडी पूरी करने पर समारोह में मिला सम्मान
  • कॉलेज के 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर और 105 छात्रों को कॉलेज कलर से किया गया सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 11अप्रैल    :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को हुए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में पढ़ाई, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वाले 1033 स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। समारोह में पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के वाइस-चांसलर डॉ.अरविंद मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।  मुख्य अतिथि डॉ. अरविंद ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सदस्यों और प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के साथ 85 छात्रों को रोल ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जबकि 105 छात्रों को कॉलेज कलर से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 494 छात्रों को सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंक्शन से सम्मानित किया गया और 349 को सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट प्रदान किए गए। वहीं, 2023-24 में पीएचडी पूरी करने पर कॉलेज के 16 शिक्षकों को भी समारोह में सम्मानित कया गया।
इससे पहले जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने मुख्य अतिथि की अभूतपूर्व प्रोफेशनल और शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की और कॉलेज के युवा अचीवर्स को बधाई दी। डॉ. अरविंद ने छात्रों की उत्कृष्टता और समग्र विकास के लिए प्रयास करने के उद्देश्य से अनुसंधान, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देकर समसामयिक प्रासंगिकता बनाए रखने के लिए कॉलेज के दृढ़ प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पुरस्कार विजेता छात्रों को बधाई दी और उन्हें अपनी मूल दक्षताओं को निखारने, जीवन में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दृढ़ता और समर्पण के साथ कड़ी मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने जमीन से जुड़े रहने और अपने माता-पिता, शिक्षकों, संस्थान, साथियों और दोस्तों के प्रति आभारी रहने के महत्व की वकालत की।
इस समारोह में कॉलेज के कई खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव हासिल किया और कॉलेज को गौरवान्वित किया। अंगदबीर सिंह ने ओमान में आयोजित जूनियर एशिया कप में स्वर्ण, सुल्तान ऑफ जौहर कप में स्वर्ण, जर्मनी में चार देशों के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता है। मोनिका और सेज़ोवेलु डोज़ो ने थाईलैंड में आयोजित 36वें किंग्स कप 2023 विश्व चैंपियनशिप में सेपाकपाक्रा में कांस्य पदक जीता, वहीं अस्मिता मल्ला ने नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में सेपाकपक्रा में स्वर्ण पदक जीता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ते हुए कॉलेज की विभिन्न उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कॉलेज ने लगातार तीसरे वर्ष पुरुषों के लिए शादीलाल ओवरऑल मेमोरियल ट्रॉफी जीती है और पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 200 से अधिक कॉलेजों के बीच ‘स्पोर्ट्स में सर्वश्रेष्ठ कॉलेज’ का खिताब हासिल किया है। उन्होंने गर्व से कहा कि जीजीडीएसडी कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी के तहत एकमात्र कॉलेज है जिसे पी.एम ऊषा योजना शिक्षा के तहत अनुदान स्वीकृत किया गया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि कॉलेज ने लगातार 9वें साल पंजाब यूनिवर्सिटी यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल जोन ए की ओवरऑल ट्रॉफी भी जीती है। डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि कॉलेज को शिक्षा मंत्रालय द्वारा कॉलेज में उद्यमशीलता गतिविधियों के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन से सम्मानित किया गया है और एक सस्टेनेबल कैंपस होने के लिए मान्यता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी हरितिमा ने सर्वश्रेष्ठ इको क्लब पुरस्कार के तौर पर पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन से 15 हजार रुपये का नकद पुरस्कार जीता है। जीजीडीएसडी कॉलेज को इंडिया टुडे, द वीक, द आउटलुक और द ओपन मैगजीन द्वारा विभिन्न श्रेणियों में अच्छी रैंक प्रदान की गई है, जिससे यह कामर्स, साइंस, बी.बी.ए, बी.सी.ए और आर्ट्स स्ट्रीम में शहर के छात्रों के लिए सबसे अधिक मांग वाला कॉलेज बन गया है। राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा चौथे चक्र में कॉलेज को ‘ए+’ ग्रेड के साथ मान्यता दी गई है। जीजीडीएसडी सोसाइटी के महा सचिव डॉ.पीके बजाज द्वारा  प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

नाटक में पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित किया  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 10 अप्रैल    :

स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के लोक प्रशासन विभाग ने आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया।  इस दिन  1992 में 73वां संविधान संशोधन पारित किया गया था। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में महिला सशक्तिकरण नामक नाटक का मंचन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों को इस दिन की प्रासंगिकता के बारे में बताया और विद्यार्थियों द्वारा नए तरीके से पंचायती राज संस्थानों में महिलाओं की स्थिति को बहुत ही विचारशील तरीके से चित्रित करने की सराहना की। लोक प्रशासन विभाग की प्रभारी डॉ. मीनाक्षी मदान ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के उप प्राचार्य डा बलजीत सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।