नुक्कड नाटक के जरिए छात्राओं को किया रैगिंग के प्रति जगरूक

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 20     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल की ओर से छात्राओं को जागरूक करने के लिए एंटी रैगिंग वीक मनाया गया। छात्राओं को जहां नुक्कड नाटक व वॉल पेंटिंग के जरिए रैगिंग के नुकसान के बारे में अवगत कराया गया। वहीं रैगिंग की रोकथाम के लिए उन्हें शपथ भी दिलाई गई। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम एंटी रैगिंग सेल कनवीनर डॉ मोनिका शर्मा की देखरेख में हुआ।

डॉ मीनू जैन ने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूर्णतः प्रतिबंधित है। अगर कोई सीनियर छात्रा, जूनियर की रैगिंग करती है, तो वह अपराधिक श्रेणी में आता है। उन्होंने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग के मामले से संबंधित शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है। रैगिंग की रोकथाम के लिए कॉलेज स्तर पर कमेटी का गठन भी किया गया है।

छात्राओं ने नुक्कड नाटक के जरिए रैगिंग से  होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही रैगिंग करने वालों के खिलाफ क्या क्या कार्रवाई हो सकती है, इसके बारे में बताया। वहीं वॉल पेटिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने रैगिंग के नुकसान के बारे में बारिकी से चीजों को दर्शाया। रैगिंग न करने के लिए सभी छात्राओं को शपथ भी दिलवाई गई। 

कोलकाता में सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन

कोलकाता में डॉ मोमिता देबनाथ के साथ सामूहिक बलात्कार ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया : डॉ आशीष सरीन 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 19   अगस्त :

कलकत्ता में महिला डॉक्टर मोमिता देबनाथ की दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या करना बेशर्मी की हदें पार करने के समान है।  ये  बात   हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर एवं संत कबीर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल चगरा के एमडी डॉ. आशीष सरीन ने कुछ चुनिंदा पत्रकारों से व्यक्त किया उन्होंने कहा कि  जो उन्हें महज कठपुतली मानते हैं और उनकी क्षमताओं को सामने आने से रोकते हैं उन्होंने कहा के  महिलाओं के खिलाफ पिछले कुछ सालों से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि इससे पहले हमारे देश की पहलवान  लड़कियों को नुकसान उठाना पड़ा था और फिर मणिपुर मामले ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया था, उसके बाद भारत में कई ऐसे सामूहिक बलात्कार हुए  उन्होंने कहा कि  कथित सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर अब तक किसी ने भी कोई ठोस एवं उचित कार्रवाई नहीं की  उन्होंने कहा कि अब कलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म ने पूरे भारत को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मानसिक रोगियों के कारण ही हमारी बेटियां घर से बाहर निकलने के लिए डरती हैं उन्होंने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और आरोपियों को फांसी देने की भी मांग की और सरकारों से पुरजोर अपील की कि ऐसे घिनौने कृत्य करने वालों के लिए सख्त कानून बनाया जाए ताकि कोई भी ऐसा करने की हिम्मत न कर सके.

मिस तीज बनी बीए 1 की छात्रा भावना

खालसा काॅलेज के विद्यार्थियों ने मनाई तीज, लगाई मेंहदी, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आगाज़

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  09   अगस्त :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस 3 में तीज का त्योहार कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां कॉलेज परिसर में विद्यार्थियों ने मेहंदी के स्टॉल लगाकर अपने अध्यापकों और साथियों के हाथों में आकर्षित मेहंदी लगाई वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों ने तीज उत्सव को यादगार बनाने के लिए रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर काॅलेज के विद्यार्थी खासकर छात्राएं सज-धज कर काॅलेज में आई और अपने अध्यापकों व साथियों को तीज की बधाई दी। काॅलेज में इस उपलक्ष्य पर मेंहदी के स्टाॅल और चुड़ियों के स्टाॅल विद्यार्थियों ने लगाए हुए थे, जहां छात्राओं और अध्यापकों ने अपने अनुसार पंसद किए डिजाइनों की मेंहदी अपने हाथों में लगाई। इतना ही नही छात्राओं ने चुडियों के स्टाॅल से रंगबिरंगी चुड़ियांे की खरीदारी भी की।

कार्यक्रम को ओर अधिक आकर्षित बनाने के लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आगाज किया गया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गिद्दा, वेस्टर्न डांस, पंजाबी गानों पर डांस को बखूबी प्रस्तुति देकर खूब प्रशंसा बटोरी। इस दौरान विद्यार्थियों ने कविताएं, शेर-ओ-शायरी भी सुना कर सभी का मन मोह लिया। इतना ही नही इस अवसर पर मिस तीज की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें मिस तीज का टाइटल बीए 1 की छात्रा भावना को कॉलेज की प्रिंसिपल द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डाॅ हरीश कुमारी ने तीज त्योहार के महत्व के बारे में बताया और कहा कि यह त्योहार देश की परंपरा और संस्कृति का प्रतीक है, जिसे हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रिंसिपल ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उत्थान संस्थान के दिव्यांग बच्चे स्वंम को गौरवान्वित महसूस करते हैं : डॉ अंजू बाजपेयी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09     अगस्त :

 उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के दिव्यांग बच्चो ने स्वतंत्रता दिवस मनाने की पहल गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज  में की।जोकि जी एन जी कॉलेज की डायरेक्टर व प्राचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।सभी दिव्यांग बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर वहां  मौजूद सभी शिक्षिकाओं व छात्रो का मन मोह लिया। जिसमे सभी ने बच्चो की भूरी भूरी प्रशंसा की।

कॉलेज की निदेशक वरिंदर गांधी ने सभी बच्चो का स्वागत किया और उनके बारे में अपने विचार रखते हुए कहा की इन प्यारे प्यारे बच्चो को देखकर कोई नहीं कह सकता की इन बच्चो मे किसी तरह की कोई कमी  हो ।उन्होंने कहा की इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन बच्चो को भी समाज  की मुख्य धारा में लाना है। दुनिया के सात अजूबे हैं देखना, सुनना, छूना, चखना, महसूस करना, हँसना और प्यार करना है।

जीवन की सबसे कीमती चीजें हाथ से नहीं बनाई जा सकतीं या इंसान द्वारा खरीदी नहीं जा सकतीं। दिव्यांग  बच्चों के माता-पिता को अवगत कराया जाना चाहिए कि दिव्यांग बच्चे भी कुछ कर दिखाने का हौसला  रखते है।वे भी सीख सकते हैं  इसलिए माता-पिता को अपने बच्चों की शिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। दिव्यांग बच्चो को रोजगार पाने में शिक्षा व प्रशिक्षण मददगार सिद्ध हो सकता है।

उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने मौजूद सभी अध्यापकों व छात्राओ को अपने संस्थान के बारे में अवगत करवाया।उन्होंने इन बच्चो के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिव्यांग व्यक्ति को समाज उपेक्षित  व बेचारा दृष्टि से देखता है जिसमे उनके माता पिता भी अपने बच्चो पर गर्व की जगह शर्म महसूस करते है और डर के कारण  सार्वजनिक स्थानों पर ले जाने पर असहज महसूस करते हैं। समाज मे दिव्यांगता एक बोझ की तरह माना जाता है जिसे सुधारने के लिए समाज व माता पिता को जागरूक करने की आवश्कता है।जिन माता पिता ने इनकी प्रतिभा को समझा उनके बच्चे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्चतम स्थान  प्राप्त कर समाज की मुख्य धारा मे जुड़कर अपने को  गौरांन्वित महसूस करते है। दिव्यांग किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकता है।इसलिए सरकार के साथ साथ समाज के सभी वर्गों को व महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों को दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उन्हें अनदेखा न करके बल्कि उन्हें साथ में लेकर आगे बढ़ाने की तरफ सही मार्ग दिशा निर्देशन कराने की कोशिश करनी चाहिए।आगे उन्होंने कहा की मुझे ये बताते हुए बहुत खुशी होती है की हमारी संस्था पिछले कई दशकों से इन बच्चो के लिए कार्य कर रही है।आज 50 से भी ज्यादा बच्चे अपने पैरो पर खड़े होकर अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है।वहां मौजूद सभी  शिक्षिकाएं व छात्राएं बच्चो से मिलकर बहुत खुश हुए।बच्चो ने भी वहां पहुंचकर खूब आनंद लिया।इस अवसर पर जी एन जी कॉलेज का पूरा स्टाफ,छात्राएं  तथा कोशिश इकाई से रविन्द्र मिश्रा, स्वाति ठाकुर, सुमित सोनी,हनी तोमर,राजेश व दीपा मौजूद रहे।

सिविल सर्विस परीक्षा करियर काउंसलिंग सत्र में एक्सपर्ट ने दिए छात्रों को सफलताके टिप्स

सिविल सर्विस परीक्षा करियर काउंसलिंग सत्र में एक्सपर्ट ने दिए छात्रों को सफलता के टिप्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा, 08 अगस्त :

सिविल सर्विस परीक्षा के लिए भारत के पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्रैक अकादमी ने आज सिल्वर ओक्स स्कूल, बठिंडा में अपना तीसरा करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया। इस सत्र में 450 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
सत्र में क्रैक अकादमी के शिक्षकों ने विभिन्न करियर विकल्पों और उनकी तैयारी के महत्व पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान क्रैक अकादमी के सीईओ और संस्थापक, नीरज कंसल ने अपने अनुभव साझा किए और सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया।

सह-संस्थापक ऋषि भार्गव ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और करियर के अवसरों के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। मुख्य अतिथि भारतीय निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू और बठिंडा की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव पूनम सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया।

नीरज कंसल ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के रास्ते में आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ मदद करना है। हम चाहते हैं कि छात्र अपने जुनून को पहचानें और उसे अपने भविष्य के लक्ष्यों के साथ जोड़ें। सत्र में छात्रों को उनकी व्यक्तिगत ताकत और रुचियों को पहचानने, करियर के निर्णयों को समझने और शुरुआती करियर योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी चर्चा की गई।
छात्रों में से अरमिंदर कौर ने कहा, कैरियर काउंसलिंग से मुझे यह समझ में आया कि मैं अपने शौक को किस तरह अपने करियर में बदल सकती हूँ।

लोविश मित्तल ने कहा,कैरियर काउंसलिंग ने मुझे कई नए रास्ते दिखाए, जिससे मैं अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुन पाया।

छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

  • विधार्थियो के शिक्षात्मक  सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी का विशेष महत्व है —  प्राचार्या डाक्टर शैलजा छाबडा
  • सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
  •  नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित करवाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 08   अगस्त  :

सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या   डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके शैक्षणिक सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्या ने कॉलेज के उस वचनबद्धता को रेखांकित किया जिसमें वह एक ऐसा माहौल प्रदान करता है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करता है।

 मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दस लांबा ने शिरकत  की और छात्रों को प्रेरणादायक रूप से संबोधित किया। उन्होंने अपने। लंबे शैक्षणिक  अनुभव को  सांझा किया  और बहुत सारी शैक्षणिक जानकारियां जो कि छात्रों के लिए आवश्यक है प्रदान की प्रदान की।

इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों ने बारी-बारी से कॉलेज के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर, परीक्षा प्रणाली, उपस्थिति की आवश्यकताएं और छात्र सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों से अपेक्षित आचार संहिता पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें अनुशासन, ड्रेस कोड और कॉलेज की सुविधाओं के उपयोग के नियम शामिल थे।

छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में भी बताया गया, और उन्हें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कॉलेज की समग्र शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों दोनों को समान महत्व दिया गया।

कॉलेज को उम्मीद है कि नए छात्र यहां अपने समय के दौरान आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे, जिससे एक जीवंत और समावेशी कैंपस समुदाय का निर्माण होगा।

एसडी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने किया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से वीरवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया  जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुखबीर कौर ने “लीशमैनियासिस कीमोथेरेपी के प्रतिमानों पर फिर से विचार करना” विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान भारत में एक उपेक्षित ट्रापिकल डिसीज लीशमैनियासिस के बारे में था जो सदियों से भारत में स्थानिक है। वक्ता ने रोग से जुड़ी समस्याओं, उपलब्ध मानक दवाओं तथा नए वैकल्पिक उपचारों के विकास की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि शोध के परिप्रेक्ष्य को किस प्रकार तैयार किया जा सकता है, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के बाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण करियर के लिए प्रेरित किया जा सके। छात्रों ने इस इंटरैक्टिव सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग किया। कार्यक्रम के दौरान जूलॉजी विभाग के एरिसटोटल क्लब के वॉलंटियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु मेहता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वक्ता द्वारा दिए गए सुझावों और अंतर्दृष्टि का छात्रों द्वारा अच्छी तरह से उपयोग किया जाएगा।

दिवांशी कांबोज ने कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी में किया ओवर ऑल टॉप

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07     अगस्त :

डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा दिवांशी कांबोज  ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। कॉलेज प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने छात्रा को बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कहा कि कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉपर बनकर छात्रा ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। जो कि सभी के लिए गर्व की बात है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उसे सम्मानित किया जाएगा। इस उपलब्धि पर उन्होंने विभागाध्यक्ष परमेश कुमार व प्राध्यापिका नेहा ठाकुर व हिमानी जांगडा को भी बधाई दी और कहा कि टीचर्स की गाइडेंस के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा दिवांशी कांबोज ने छठे सेमेस्टर में 81.76 प्रतिशत अंक (3000 में से 2453 अंक) अंक अर्जित कर कुवि की मेरिट सूची में ओवर ऑल टॉप किया है। पढाई के दौरान दिवांशी हमेशा अव्वल रही। राज्य व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया फेस्ट में भी दिवांशी ने कई बार अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
वॉयस ओवर के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है दिवांशी

दिवांशी कांबोज का सपना वॉयस ओवर के क्षेत्र में कैरियर बनाना है। इसके लिए वह अथक मेहनत भी कर रही है। वॉयस मोड्यूलेशन के जरिए वह आवाज के उतार चढाव को बारीकी से समझ रही है। पढाई के दौरान दिवांशी ने सांझा रेडियो में भी काम किया। इसके अलावा अनेक राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भाषण प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान हासिल कर कालेज का नाम रोशन किया। 

पंचकुला में आधुनिक कोचिंग हब की बनाए जाएं : मल्होत्रा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  06   अगस्त :

फैडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने हरियाणा विधान सभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता से पंचकूला में कोचिंग हब शुरू किए जाने की मांग की।

दिल्ली में एक प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में जलभराव के कारण कोचिंग ले रहे छात्रों की हाल की मौतों ने भारत के भविष्य के युवाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

संगठन के अध्यक्ष आर पी मल्होत्रा ने कहा कि एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को एक न्यूज स्टोरी के रूप में उठाया, जिसमें दिल्ली सहित लखनऊ जैसे देश भर के विभिन्न गंदे स्थानों की दुर्दशा दिखाई गई। समाचार में छात्रों की सुरक्षा चिंता और उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के बारे में पूर्ण विवरण प्रदर्शित किया गया।

देश की सर्वोच्च परीक्षा भारतीय प्रशासनिक सेवा जैसे अत्यधिक प्रतिष्ठित प्रतियोगी केंद्रों की तैयारी कर रहे छात्रों के बारे में है। अन्य स्ट्रीम की कोचिंग की दुर्दशा की कल्पना भली-भांति की जा सकती है।

समय है कि पंचकूला में एक आधुनिक, सुनियोजित और पूरी तरह सुसज्जित कोचिंग की योजना बनाई जाए, जो देश के दूर-दराज के इलाकों से आने वाले छात्रों की जरूरतों को पूरा कर सके, साथ ही राज्य के खजाने में राजस्व भी पैदा कर सके। इस परियोजना से दुनिया भर में शहर की छवि बढ़ेगी।

प्रस्तावित परियोजना में कोचिंग सेंटरों के लिए नियोजित स्थल, छात्रों के लिए पूरी तरह सुसज्जित शानदार कॉन्डो, बनाए जाएं। इस परियोजना में क्षमता है और साथ ही राजस्व सृजन भी होगा।

फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट्स एसोसिएशन पंचकूला ने पंचकूला की सीमा से लगे सेक्टर 20 में उपलब्ध खाली जमीन पर इस परियोजना की परिकल्पना करने का प्रस्ताव रखा ।

लघु उद्योग भारती ने विद्यार्थियों के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 03 अगस्त :

लघु उद्योग भारती (एलयूबी) ने महर्षि मार्कंडेश्वर इंजीनियरिंग कॉलेज, मुलाना, अंबाला के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के लिए एक औद्योगिक यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा डेराबस्सी में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न) में हुई और इसमें लगभग 60 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसमें डीआईसी फंक्शनल मैनेजर डॉ. श्रुति शर्मा मौजूद थीं। विद्यार्थियों को विनिर्माण प्रक्रियाओं और औद्योगिक प्रथाओं के बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया, जिनमें दविंदर कौशल, एलयूबी डेराबस्सी के अध्यक्ष दीपक ढींगरा और साहिल गर्ग, एलयूबी डेराबस्सी के सचिव, प्रदीप मोंगिया, एलयूबी के राज्य महासचिव और अनिल शर्मा, एलयूबी के राज्य सचिव आदि शामिल थे। शैक्षणिक पक्ष से, सीनियर ग्रेड 2 के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुभाष मलिक और एमएमईसी के प्रोफेसर डॉ. शालोम अखाई भी इस यात्रा के दौरान छात्रों का मार्गदर्शन करने और उन्हें सलाह देने के लिए मौजूद थे।

औद्योगिक दौरे के अलावा, पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए एक वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। इस पहल ने औद्योगिक विकास के साथ-साथ संधारणीय प्रथाओं को बढ़ावा देने में मोंगिया एंड कंपनी (मैन्युफैक्चरिंग डिवीज़न), डेराबस्सी और एलयूबी, पंजाब के सहयोगात्मक प्रयासों को उजागर किया। इस यात्रा ने छात्रों को सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को पाटते हुए एक व्यापक शिक्षण अनुभव प्रदान किया। औद्योगिक वातावरण के साथ व्यावहारिक संपर्क और उद्योग विशेषज्ञों के साथ चर्चा निस्संदेह उनके शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास को बढ़ाएगी।