राहुल गांधी को री – लॉन्च करने के लिए गहलोत सरकार ने कालेजों से जुटाई भीड़, रैली के दौरान कोई पढ़ाई नहीं

राहुल गाँधी को इस प्रकार तीसरी बार लॉन्च किया जा रहा है। यही कारण है कि गहलोत सरकार अपनी तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। राज्य सरकार की पूरी मशीनरी ने राहुल गाँधी को बतौर युवा नेता पेश करने के लिए अपना दम-खम लगा दिया गया है। उनकी छवि निर्माण के लिए आज़ राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत एक सभा भी करने वाले हैं।

राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए गहलोत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। कॉलेजों में नोटिस जारी करके छात्रों को इस रैली में शामिल होने का फरमान सुनाया गया है। रैली के दौरान कक्षाएँ नहीं होंगी 

राजस्थान के जयपुर के अलबर्ट हॉल में आज ( जनवरी 28, 2020) राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली के लिए पूरा इंतजाम हो चुका है। खबर है कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए गहलोत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। राजस्थान के कॉलेजों में नोटिस जारी करके छात्रों को इस रैली में शामिल होने का फरमान सुनाया गया है। इस नोटिस में कहा गया कि रैली के दौरान कक्षाएँ नहीं होंगी।

गौरतलब है कि अभी तक जहाँ राजनेताओं की रैलियों में इकट्ठा होने वाली भीड़ पर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं, वहीं गहलोत सरकार के इस नए कारनामे का पर्दाफाश होने के बाद विपक्ष में बैठी भाजपा को नया हथियार मिल गया है। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि आम जनता भी अपने बच्चों पर इस तरह के राजनीतिक हथकंडे थोपने को लेकर राज्य सरकार के प्रति गुस्से में है।

टाइम्स नाऊ की खबर के अनुसार जयपुर के ज्ञानदीप महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा जारी किए गए नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि महाविद्यालय के छात्र 9 बजे वहाँ इकट्ठा होंगे और उसके बाद गाड़ी उन्हें अल्बर्ट हॉल तक लेकर जाएगी।

बता दें राहुल गाँधी को इस प्रकार तीसरी बार लॉन्च किया जा रहा है। यही कारण है कि गहलोत सरकार अपनी तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। राज्य सरकार की पूरी मशीनरी ने राहुल गाँधी को बतौर युवा नेता पेश करने के लिए अपना दम-खम लगा दिया गया है। उनकी छवि निर्माण के लिए आज़ राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत एक सभा भी करने वाले हैं।

खबरों के अनुसार राहुल गाँधी आज अल्बर्ट हॉल में युवाओं को संबोधित करते हुए बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले हैं। रैली में उनका फोकस युवाओं पर ही रहेगा। यूथ कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता एनआरयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट) राहुल के सामने लॉन्च करेंगे। इसके अलावा राहुल सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

FSSAI audited the Campus of PGGCG – 11 under “Eat Right Campus”

Korel, Chandigarh – 21 January, 2020.

The Food Safety Administration, Health Department, U.T. Chandigarh along with third Party Auditor appointed by FSSAI audited the Campus “Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh on the set parameters as defined by the FSSAI under the initiative “Eat Right Campus” by Food Safety and Standards Authority of India, Ministry of Health and Family Welfare, Govt. of India. The said college made the full compliance as per the report and got certified as first Eat Right Campus of U.T. Chandigarh. The Director Health & Family Welfare, U.T. Chandigarh Dr. G. Dewan today honorfirst Eat Right Campus Award of U.T. Chandigarh to Professor Dr. Salil Sharma on the behalf of Dr. Anita Kaushal Principal, Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh.

Food Safety and Standards Authority of India, Ministry of Health and Family Welfare, Govt. of India initiated an initiative “Eat Right Campus” to promote safe, healthy and sustainable food in campuses such as academic institutes, workplace, and hospitals across the country. People spend majority of their time outside their homes and consume at least one meal in their canteens/ cafeterias. Campuses need to be more conscious and mindful of their students/ employees health due to growing of lifestyle disorders combined with rising incidence of diet related diseases. It is important for a campus to ensure availability of safe food and healthy diets in their premises. Eat Right Campus initiative of FSSAI provides a unique opportunity to showcase their efforts around people health and well-being, but also helps in setting an example about the best practices towards availability of safe and hygienic food.

‘परीक्षा पे चर्चा’ में मोदी ने दिये छात्रों को तनाव मुक्त रहने के मंत्र

पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बितायेँ।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की. इस दौरान पीएम मोदी से देश भर के छात्रों से सवाल किए जिनके उन्होंने जवाब दिए. पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. बता दें ‘परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण था’. 

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘फिर एक बार आपका यह दोस्त आपके बीच में है. सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा आपके माता-पिता का बोझ थोड़ा हल्का करना चाहिए’ पीएम मोदी ने कहा ‘छात्रों से संवाद करके मुझे बहुत आनंद आता है. यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला है’  

प्रधान मंत्री मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा क घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बिताना चाहिए यह सबसे अधिक तनाव मुक्त करने वाला समय होगा।जहां आप सोशल मीडिया इंटरनेट इत्यादि से दूर अपने परिवार के सान्निध्य में बैठ कर कुछ समय बिताएँगे, जब सारा परिवार स कमरे में होगा तो परिवार आपस में एक दूसरे को अधिक समझेगा आप उतना ही तनाव मुक्त हो अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

‘यह महत्वपूर्ण दशक है’ 
पीएम मोदी ने कहा, ‘2020 सिर्फ नया वर्ष नहीं है, यह नया दशक भी है. यह दशक आपके लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस दशक में देश जो भी करेगा, उसमें इस समय जो 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी हैं, उनका बहुत योगदान रहेगा’

परीक्षा जीवन नहीं है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’ 

उन्होंने कहा, ‘जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े हैं जहां सफलता-विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं में हासिल किए गए मार्क्स बन गए हैं. इसकी वजह से मन में यही रहता है कि एक बार मार्क्स ले आऊं बाकी सब बाद में करूंगा. केवल परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए.’

स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिकः ज्ञान चंद गुप्ता

  •  युवा संकल्प लें तो कुछ भी कर सकते हैं: ज्ञान चंद गुप्ता
  • अपराधों को रोकने के लिए केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा बल्कि बच्चों को संस्कार सीखाने होंगे
  • स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रमों में की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
  • राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आयोजित मैराथन में 8 हजार से अधिक युवाओं ने लिया भाग
  • झूमते नाचते व देशभक्ति की भावना से सरोबार होकर आईटीबीपी व पुलिस सहित  युवा छात्र-छात्राओं ने लिया मैराथन में भाग
  • युवा शक्ति के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रदेशभर के युवाओं से रूबरू हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल

पंचकूला, 12 जनवरी:

हरियाणा विधान सभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग में असीमित शक्ति है जिसके बल पर वह जो संकल्प कर ले, उसे पूरा कर सकता है। युवा शक्ति के कारण ही आज भारत देश को युवा सुपर पावर कहा जाता है। गुप्ता आज पीडब्लयूडी  स्थित सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलों में आयोजित कार्यक्रमों से जुड़े युवा शक्ति के साथ सीधा संवाद किया। इससे पूर्व सुबह शालीमार ग्राउंड  में रन फॉर यूथ-यूथ फॉर नेशन के तहत मैराथन का भी आयोजन किया गया जिसमें स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने हजारों युवाओं की दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

  युवाओं की टोलियां अल भोर से  ही बड़ी  उत्साहित नजर आ रही थी। गुप्ता स्वयं भी इस मैराथन में दौड़े। सडकों के दोनों ओर  युवाओं के झुंड देष भक्ति की भावना से सरोबार थे। राष्टड्ढ्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान उपायुक्त मुकेष कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, युवा एवं खेल निदेषक भूपेन्द्र सिंह, पुलिस उपायुक्त कमलदीप गोयल एसडीएम धीरज चहल  व सीटीएम सुषील कुमार भी मौजूद रहे।पीडब्लयूडी के  सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि ज्ञान चंद गुप्ता ने उपस्थितगण को स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई देते हुए इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने पर सरकार की सराहना की।

उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक भारत का निर्माता बताते हुए कहा कि देश का वास्तविक विकास केवल युवा शक्ति द्वारा ही संभव हो सकता है। भारत को विश्वगुरु बनाने की बात हो या ड्रग मुक्त करने की अथवा संकल्प से सिद्धी के अभियान को सफल बनाने की, हर कार्य में युवा शक्ति की भूमिका सर्वोपरि है। युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी पूंजी है जिसके कारण ही आज भारत को युवा सुपर पावर कहा जाता है। युवा वर्ग ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में न केवल स्वयं सक्रिय भूमिका निभाई बल्कि जन-जन को भी इस संग्राम में जोड़ा। हमारे युवाओं ने ब्रिटिश शासकों की नींद हराम कर दी थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र को प्रकृति का अमूल्य उपहार है जो देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है। लेकिन यह तभी संभव है जब युवा स्वयं पर नियंत्रण रखने की कला में माहिर हो और चरित्रवान बने। चरित्र के साथ वह संकल्प करके निडरता के साथ आगे बढ़ेगा तो कोई भी शक्ति उसके आगे नहीं टिक सकेगी। उन्होंने कहा कि आज हमें स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं पर चलने की आवश्यकता है जिन्होंने युवाओं से आह्वाहन किया था कि उठो, जागो और तब तक चलते रहो जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए। उन्होंने युवाओं से नशे व कुरीतियों से दूर रहने का आह्वाहान किया।

गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद की शिक्षाएं आज 120 साल बीत जाने की बाद भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। आध्यात्मिक मूल्यों के अभाव व चरम उपभोगतावाद ने दुनिया को स्वार्थी बना दिया है। पूरा विश्व वैमनस्य के दौर से गुजर रहा है। आतंकवाद व अलगाववाद ने मानवता को छलनी कर दिया है। आज भी दुनिया शांति और प्रेम के लिए भारत की ओर टकटकी लगाए है। उन्होंने युवाओं का आह््वान करते हुए कहा कि वे स्वामी विवेकानंद के ब्रंाड एम्बैसडर बनकर आतंकवाद और नैराष्य में डूबे विश्व नई राह दिखाएं। उन्होंने कहा कि भारत में विश्व का केंद्र बनने की सारी खूबियां हैं । उन खूबियों का कारण इसके संस्कार, इसकी शिक्षाएं ,और इसका वो रास्ता है जो भारत के संतो के द्वारा दिखाया गया है। वही संस्कार आज भी भारत के युवाओं में विद्यमान हैं। आज की इस मैराथन का उद्ेदष्य उन्हीं भावों को और अधिक मजबूती प्रदान करना है। आज के इस मैराथन से हमारे महान संस्कारों को नई उर्जा मिली है। इस उर्जा को दिल में हमेशा जलाए रखना है। 

गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें अपने बच्चों को मानसिक व सांस्कृतिक रूप से भी उन्नत करना होगा। आज हम शैक्षणिक रूप से तो बच्चों को टॉप पर देखना चाहते हैं लेकिन उन्हेें अपनी पुरातन संस्कृति से जोडने की ओर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। अपराधों को रोकने के लिए केवल कानून बनाने से काम नहीं चलेगा बल्कि बच्चों को संस्कार सीखाने होंगे। इस प्रकार के आयोजन भी युवा पीढ़ी में नए संस्कार रोपने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की बात कही।

इस अवसर पर खेल एवं षिक्षा जगत में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वालेे छात्र-छात्राओं सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति एवं संबिधत अधिकारी उपस्थित थे। 

छात्रवृत्ति योजना में 45 करोड़ के घोटाले के पर्दाफाश होने के बाद 5 आरोपी गिरफ्तार, अभी और खुलासों की उम्मीद

पंचकूला :

हरियाणा में 45 करोड़ 31 लाख का घोटाला सामने आया।घोटाले को अंजाम देने के लिए फर्जी एडमिशन और फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया गया। एसपी विजिलेंस मनबीर सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा करते हुए बताया की पोस्ट मेट्रिक स्कीम में 5 आरोपी गिरफ्तार हुए, आरोपियों ने कई चोंकाने वाले खुलासे किए।

पोस्ट मेट्रिक स्किम में रविन्द्र सिंह सांगवान ,तत्कालीन उपनिदेशक, निवासी पानीपत, सुरेंदर कुमार लिपिक कार्यालय ज़िला कल्याण अधिकारी सोनीपत, राहुल निवासी रोहतक, गुरुदेव कौर और कुमारी रितिका निवासी डेराबस्सी को गिरफ्तार किया है।

एसपी विजिलेंस ने कहा कि मामले में कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद। पंचकूला ,हिसार और रोहतक के विजिलेंस थानों में है मामला दर्ज।

घोटाले में पंचकूला से 89,61,372  रुपये, रोहतक से 23,06,92,273 और हिसार से 21,35,28,753 जोकि कुल मिलाकर 45,31,82,398 का हुआ घोटाला।

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार

राष्ट्रीय युवा दिवस पर  पंचकूला बनेगा मैराथन व संवाद कार्यक्रम में भागीदार नगराधीश सुशील कुमार ने ली आयोजन को लेकर अधिकारियों की बैठक 

पंचकूला , 8 जनवरी-

राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद जयंती पर रविवार, 12 जनवरी को आयोजित होने वाली रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन युवा शक्ति में नई ऊर्जा का संचार करते हुए राष्ट्रहित की भावना पैदा करेगी। यह बात नगराधीश ने कही। वे बुधवार को अपने कार्यालय में मैराथन व संवाद कार्यक्रम को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।

बैठक में नगराधीश सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्र के विकास में युवा वर्ग की अहम भागीदारी होती है, ऐसे में युवाओं को सही मार्ग की ओर ले जाने में इस प्रकार के आयोजन प्रेरणादायक रहते हैं। उन्होंने रन फॉर यूथ, यूथ फॉर नेशन मैराथन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पुलिस विभाग द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए अनुशासनात्मक तरीके से रविवार की सुबह 7 बजे से मैराथन को पूरा किया जाएगा। वहीं सुबह 10ः30 बजे शहर के पीडब्लयूडी के सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल रेवाड़ी से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। ऐसे में संबंधित विभागीय अधिकारी पूरी जिम्मेवारी के साथ कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भागीदारी निभाएं। इस मैराथन के लिए अब तक 8 हजार से अधिक लोगांे ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। 

 मैराथन का यह रहेगा रूट

नगराधीश सुशील कुमार ने बताया कि उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा के  के मार्गदर्शन में शालीमार ग्रांउड से सुबह 7 बजे 3, 5 व 10 किलोमीटर की मैराथन शुरू होगी। यह मैराथन शालीमार ईस्ट साईड रोड , शक्ति भवन चौंक, सैक्टर 8 और 9 , टैªफिक लाईट, सैक्टर 5 पुलिस स्टेशन, इन्द्रधनुष थियेटर, परेड ग्राउंड, हैफेड बिल्डिंग के बैक साईड से होते हुए बेलाविस्टा बैक साईड से होते हुए शालीमार सैक्टर 8की पार्किंग पर संपन्न होगी। मैराथन के दौरान प्रतिभागियों को किसी प्रकार से भी परेशानी न हो इसके लिए पूरा रूट चार्ट रास्ते में प्रदर्शित किया जाएगा और सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।

महाविद्यालय सभागार में होगा युवाओं से संवाद

नगराधीश ने कहा कि मैराथन उपरांत दूसरे चरण में कार्यक्रम की श्रंखला के तहत मुख्यमंत्री युवा शक्ति से सीधा संवाद कायम करेंगे। उन्होंने बताया कि पीडब्लयूडी सभागार में आयोजित संवाद कार्यक्रम में युवा वर्ग को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री का संबोधन होगा और युवाओं से रूबरू होंगे। 

पंचकूला के बलराम और पुरनूर बने ABVP प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

पंचकुला, 1-जनवरी-2020:

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 51 वां प्रान्तीय अधिवेशन रोहतक मे सम्पन्न हुआ जिसमे पंचकुला के पुरनूर और बलराम भारद्वाज को हरियाणा प्रान्त के प्रान्तीय कार्यकारिणी का सदस्य घोषित किया गया व साथ ही पंचकूला के ही रहने वाले सुशील शास्त्री जी को पुनः पंचकूला जिला प्रमुख और पवन दुबे को पुनः जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।

Susheel shastri
Purnoor

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान ने बताया कि हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रान्त अधिवेशन 28 से 30 दिसम्बर तक रोहतक में आयोजित हुआ जिसमे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा कई विद्वजनो का उदबोधन हुआ तथा उन सबने छात्रो का मार्गदर्शन किया।

Pawan Dubey
Balram Bhardwaj

विश्व स्तरीय छात्र संघठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन दिन तक चले अधिवेशन मे राष्ट्र हित से जुडे मुद्दो और राष्ट्र निर्माण के मुद्दो पर चर्चा हुई साथ ही उन्होंने सार्थक रुप से राष्ट्र निर्माण का संकल्प लिया।

इस अवसर पर प्रान्त के विभिन्न जिलों के विद्यार्थीयो ने भाग लिया तथा कायकर्ताओं के संगठन के दायत्वो की घोषणा की।

CAA के समर्थन में एबीवीपी पंचकुला ने निकली रैली

जहां एक ओर सारे देश में CAA को जाने बिना, CAA के खिलाफ़ राजनीति से प्रेरित और प्रायोजित हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं, वहीं आज पंचकुला के सरकारी महाविद्यालय सैक्टर 1 की एबीवीपी की छात्र संगठन की इकाई की पहल से पंचकुला में सरकार द्वारा लाये गए इस कानून के समर्थन में छात्रों ने रैली निकाली

आज पंचकूला सेक्टर 1 के राजकीय स्नोतकार महाविद्यालय की विद्यार्थी परिषद यानी कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने #caa (citizenship amendment act) के समर्थन में एक तिरंगा यात्रा निकाली जिसमे शामिल होने के लिए परिषद के प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज ने भी शिरकत की व परिषद के सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व यात्रा में बढ़ चढ़ कर भाग भी लिया।

यह यात्रा सेक्टर 1 के महावविद्याल से लेकर पंचकूला सेक्टर 5 के गीता चौक तक चली जिसमे विद्यार्थियों ने हाथ में तिरंगा व #caa के समर्थन से जुड़े पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में परिषद के जिला संयोजक पँडित पवन दुबे भी मौजूद थे।

राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रेस दिवस आयोजित

पंचकूला,16 नवंबर (कोरल)

आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 1 में राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में एक वॉच टॉक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन जर्नलिज्म व मस्सकम्युनिकेशन विभाग द्वारा किया गया और इस अवसर पर विभाग के सभी छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व सभी ने काफी खूबसूरती के साथ दिए गए मुददों पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के दौरान विभाग अध्यक्ष श्री अद्वित्य खुराना, श्री नवीन कुमार, श्री मति चित्रा तनवर, श्री मति श्रेयसी छत्रपति और उनके साथ श्री अनिल छत्रपाल पांडे भी मौजूद थे जिन्होंने सभी छात्र छात्राओं को पूर्ण रूप से प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर पत्रकारिता के बदलते आयाम चर्चा का विषय रहा मौजूदा स्तिथि में पत्रकारिता में बना व्यवसाय जैसे ज्वलन्त विषयों पर विद्यार्थियों ने अपने विचार रखे

Lecture on Suicide Prevention at PU

Korel, Chandigarh October 10, 2019

            The Department of Psychology, Panjab University organized a special lecture on the occasion of World Mental Health Day, on ‘Suicide Prevention’ which is in line with the World Health Organization’s theme for the current year.

            Dr. Preeti Arun, Professor at the Department of Psychiatry, GMCH-32, Chandigarh emphasized the symptomatology of suicide ideation, its recognition and preventive measures. She discussed techniques for enhancing positive mental health. The session concluded with an interactive round with the audience.

            The Chairperson, Prof. Seema Vinayak extended a warm welcome to the guest speaker, faculty and students from several departments of the University and colleges.