मन की बात – 29 नवंबर

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली, 29 नवंबर :

11:30 :- पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के धुले ज़िले के किसान, जितेन्द्र भोइजी ने नए कृषि कानूनों का इस्तेमाल कैसे किया ये आपको भी जानना चाहिये. अब जब ऐसे कानून की ताकत हमारे किसान भाई के पास थी, तो उनकी समस्या का समाधान तो होना ही था, उन्होंने शिकायत की और चंद ही दिन में उनका बकाया चुका दिया गया. 

11:27 :- कृषि कानून पर बोले पीएम मोदी, कृषि सुधारों से किसानों की परेशानी दूर हो रही है. फसल खरीदने के तीन दिन बाद ही किसानों को भुगतान हो जाता है. संसद ने कृषि कानून को स्वरूप दिया है. 

11:24 :- पीएम मोदी ने कहा गुरुनानक देवी का 550वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु तेग बहादुरजी का 400वां प्रकाश पर्व भी अगले साल है, मुझे महसूस होता है कि मुझपर गुरु साहब की विशेष कृपा रही है. 

11:21:- पीएम मोदी ने कहा , साथियों इसी तरह अभी एक खबर पर आपका ध्यान जरूर गया होगा. न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है.‘मन की बात’ के माध्यम से मैं गौरव शर्मा जी को शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी की कामना है कि वो न्यूजीलैंड के लोगों की सेवा में नई उपलब्धियां प्राप्त करें. 

11:18 :- पीएम मोदी ने कहा, मैं, हमेशा से Bird watching के शौकीन लोगों का प्रशंसक रहा हूं. बहुत धैर्य के साथ, वो घंटों तक, सुबह से शाम तक, Bird watching कर सकते हैं, प्रकृति के अनूठे नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं और अपने ज्ञान को हम लोगों तक भी पहुंचाते रहते हैं.

11:17:-  पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट चेरी ब्लॉसम की वायरल तस्वीरों से भरा हुआ है. आप सोच रहे होंगे जब मैं चेरी ब्लॉसम की बात कर रहा हूँ तो जापान की इस प्रसिद्ध पहचान की बात कर रहा हूं – लेकिन ऐसा नहीं है! ये, जापान की तस्वीरें नहीं हैं. ये, अपने मेघालय के शिलाँग की तस्वीरें हैं. मेघालय की खूबसूरती को इन चेरी ब्लॉसम ने और बढ़ा दिया है.

11:15:- पीएम मोदी ने कहा इस महीने 12 नंवबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरी हुआ है. डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में बर्ड वॉचिंग को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया है. दुनिया के ब्रड वॉचर्स को भारत के प्रति आकर्षित भी किया है.

11:10:- पीएम मोदी ने कहा प्रकृति को देखने के नजरिए में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, धरोहर के संरक्षण में तकनीक की अहम भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा 30 नवंबर को हम गुरुनानक का पर्व मनाएंगे.

11:06:- मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय संंग्राहलय में वर्चुअल गैलरी की सुविधा होगी. लोग अब अब घर बैठे दिल्ली के संग्राहलय के दर्शन हो सकेंगे.  

11:02:- पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा, भारत के लोगों को एक खुशखबरी देना चाहता हूं. देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आ रही है जो काशी से चोरी कर ली गई जो अब वापस आ रही है. पीएम मोदी ने इसके लिए कनाडा सरकार का आभार जताया है. 

10: 58 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करना शुरू किया. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ शुरू की. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 71वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित हो रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे से मन की बात करेंगे. पीएम मोदी रेडियो के जरिए किसानों को संदेश दे सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन पर भी देश को खुशखबरी दे सकते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मन की बात के जरिए हम उत्कृष्ट लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, सामाजिक अच्छे के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन, हर एक उदाहरण को साझा करने के लिए, कई ऐसे हैं जो समय की कमी के कारण साझा करने में असमर्थ हैं. लेकिन, मैं बहुत से इनपुट पढ़ता हूं और वे वास्तव में मूल्यवान हैं.

सेक्टर -1 कॉलेज ने बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर किया व्याख्यान का आयोजन

कोविड -19 के चलते अपशिष्ट प्रबंधन है समय की मांग: डॉ मिश्रा

पंचकूला, नवंबर 28,2020:

गवर्नमेंट स्नातकोत्तर कॉलेज, सेक्टर-1 के वनस्पति विज्ञान विभाग ने कोविड-19 के दौरान बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्या, डॉ अर्चना मिश्रा ने कार्यक्रम का औपचारिक आरंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट समय की जरूरत है। बतौर पर्यावरणविद् उन्होंने कोविड -19 के कठोर परिणामों के बारे में अपनी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कोविड की समस्या ने प्रयोग करने के बाद फेंकी जाने वाली पी पी ई किट और वन टाइम यूज प्लास्टिक के कारण होने वाले अपशिष्ट उत्पादन को एक पर्यावरणीय मुद्दे में बदल दिया है।

गवर्नमेंट कॉलेज, गुरुग्राम से डॉ मानसी ने अपने व्याख्यान में खतरनाक और गैर खतरनाक कचरे के बारे में बताया। उन्होंने मुख्य रूप से कोविड समर्पित अस्पतालों, अलगाव केंद्रों और अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं से उत्पन्न जैव कचरे के बारे में चिंता जताई। डॉ मानसी ने कोविड -19 महामारी के दौरान बायोमेडिकल कचरे को निपटाने की आवश्यकता और कठिनाई पर जोर दिया। उन्होंने खतरनाक चिकित्सा अपशिष्ट के पर्यावरण में फैलने से पहले निवारण पर जोर दिया। उन्होंने अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अपनाए जाने वाली विभिन्न युक्तियों के बारे में बताया। डॉ मानसी ने विद्यार्थियों को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों के बारे में जागरूक किया और कम से कम मेडिकल वेस्ट का उत्पादन करने के लिए डिस्पोजेबल मेडिकल सामान के उपयोग को कम करने के तरीके भी बताए।

आयोजन के दौरान डॉ नीलम मंडल, डॉ ऋचा सेतिया, डॉ भूपिंदर कौर, डॉ नीरज और विनय कुमार उपस्थित थे। व्याख्यान के दौरान 80 से अधिक छात्रों ने ऑनलाइन माध्यम से भाग लिया और विषय के संदर्भ में अपने विचार रखे।

एकता दिवस राष्ट्रपति से लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ

प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शहर के कलेक्टोरेट में सुबह 10ः30 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से शाम के समय मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आदि को आमंत्रित किया गया। हालांकि विद्यालय अभी पूरी तरह खुले नहीं हैं लेकिन चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने भी अपने अपने घरों में ऑन लाइन अपने अध्यापकों के साथ शपथ ली।

आकांक्षा के सम्मान के लिए योगी सरकार लामबद्ध

अपनी मेधा से कुशीनगर के अभिनायकपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह ने देशभर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 (नीट) में शत प्रतिशत अंक पाकर कर इतिहास रचने वाली इस बेटी और उनके पूरे परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति चला रहे सीए योगी प्रदेश की इस बेटी से प्रभावित हैं, इसीलिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया। प्रदेश सरकार ने आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भी निर्णय लिया है। भविष्य में कोई दिक्तत न हो, इसके लिए पूरी रकम एक मुश्त दी जाएगी।

उप्र(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (28 अक्टूबर 2020) को मुख्य सचिव को एक आदेश दिया। आदेश में उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कहें कि आकांक्षा सिंह को भी शोएब आफ़ताब के साथ-साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में ‘ऑल इंडिया जॉइंट टॉपर’ घोषत किया जाए। बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को साल 2020 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक (पूरे अंक) हासिल करने के लिए सम्मानित भी किया। 

आकांक्षा सिंह को इस परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा पायदान हासिल हुआ था। इस मामले पर विवाद तब शुरू हुआ था, जब एनटीए ने उड़ीसा के शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था। जबकि ठीक उतने ही अंक पाने वाली आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान दिया गया था। शोएब आफ़ताब और आकांक्षा सिंह दोनों को ही 720 अंकों की परीक्षा में 720 अंक मिले थे। लेकिन उम्र को आधार बनाते हुए एनटीए ने शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था और आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान।

एनटीए की टाई ब्रेकिंग पालिसी (tie breaking policy) के अनुसार इस तरह के मामलों में जिन प्रतिभागियों की उम्र ज़्यादा होगी, उन्हें कम उम्र के प्रतिभागियों की तुलना में ज़्यादा प्राथमिकता मिलेगी। क्योंकि 18 साल के शोएब आफ़ताब की उम्र परिणाम जारी होने के बाद आकांक्षा सिंह की तुलना में ज़्यादा थी, इसलिए उसे रैंकिंग के मामले में प्राथमिकता मिली और उसे पहले स्थान पर रखा गया। 

योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया और साथ ही साथ ऐलान भी किया कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार आकांक्षा सिंह की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आकांक्षा सिंह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। आकांक्षा ने साबित किया है कि लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, “आकांक्षा ने इच्छा जताई है कि वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लेना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।” 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को दिए गए आदेश में कहा कि वह आकांक्षा सिंह के परिवार से पूरे खर्च की जानकारी लें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने आकांक्षा और उसके भाई को उपहार स्वरूप एक टेबलेट भी दिया। 

आकांक्षा सिंह वायुसेना के सार्जेंट और प्राइमरी विद्यालय शिक्षिका की बेटी हैं। वह कक्षा 8 तक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि एम्स के माध्यम से लोगों की मदद कर सकती हैं, तब उन्होंने इसकी तैयारी करने का निर्णय लिया। योगी आदित्यनाथ आकांक्षा सिंह के गाँव की सड़क का नाम भी उसके नाम पर रखने का फैसला किया है।     

आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी : विहिप हरियाणा

हरियाणा(ब्यूरो):

विहिप हरियाणा प्रांत उपाध्यक्ष तिलकराज बैंसला, प्रांत संगठनमंत्री प्रेमशंकर, विहिप हरियाणा, बल्लभगढ़ जिला मंत्री महिपाल व कार्यकर्ताओ ने #NitikaTomar के परिवार से मिले और परिवार को आश्वासन दिलाया कि आरोपियों को जब तक फांसी नहीं हो जाती तब तक विहिप चुप नहीं बैठेगी

दशरहा पर प्रधान मंत्री का पुतला फूंकना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित: चिरांशु

चंडीगढ़(ब्यूरो):

चिरांशु

“यह हमारी संस्कृति और परंपराओं पर सीधा हमला है , हालांकि यह लोकतन्त्र है किसी के भी विरोध में प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन इस तरह से त्यौहार पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना निनादनीय है। इस तरह की हरकतों से वैश्विक सतर पर भारत की छवि धूमिल होती है। यह भारत की एकता और आखंडता के लिए घातक है ,” चिरांशु ने आगे कहा, “यह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और दुर्भाग्यपूर्ण है”। चिरांशु एबीवीपी के पंजाब स्टेट सेक्रटरी हैं।

विजय दशमी के पुण्य उत्सव पर जहां सारे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत आसत्य पर सत्या का विजय उत्सव मनाया जाता है, पूर्वी भारत में माँ द्र्गा की पूजा और विसर्जन कराते हैं वहीं उत्तर और पश्चिमी भारत में रावण पर राम की विजय के रूप में बुराई के प्रतीक रावण के पूतलों को जलाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव मानना कुछ मुश्किल है। इस बार जहां पारंपरिक तरीके से रावण के पुतलों के दहन की राजाज्ञा नहीं मिली और हर परंपरागत स्थान पर रावण के पुतलों का दहन नहीं हो सका वहीं मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शासित पंजाब राज्य में जगह जगह रावण के पुतलों की जगह प्रधान मंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का पुतला भी फूंका। जिस पर प्रतिक्रियाएँ भी आने लगीं हैं।

अखिल भारतिया विद्यार्थी परिषद की हरियाणा प्रदेश क कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर ने युवा कॉंग्रेस पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होने कॉंग्रेस कसे पूछा है की वह प्रधान मंत्री मोदी को पाकिस्तान और चीन से भी बड़ा द्श्मन मानते है।

मनोज लुबाणा

वहीं मनोज लुबाणा जो एनएसयूआई के राष्ट्रिय सोशल मीडिया के प्रभारी ने यव कॉंग्रेस के पक्ष में कहा ,” जब जनता आपको जब किसी पद पर बैठा सकती है तो वही जनता आपको आपके पद से पदच्युत भी कर सकती है। आपने किसानों के साथ जो ‘धक्का’ किया है वह आपको बहुत भारी पड़ने वाला है।”

सनद रहे कि यूथ कांग्रेस ने कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में सभी विधानसभा हलकों में दशहरे के त्याेहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पुतले फूंक कर रोष जताया। केंद्रीय विधान सभा हलका के युवा कांग्रेस प्रधान प्रवीण पहलवान के नेतृत्व में चाैगिट्ठी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया गया।

विधायक राजेंद्र बेरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने पुतले पर प्रधानमंत्री माेदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उद्याेगपति मुकेश अंबानी की फोटो लगा रखी थी। राजेंद्र बेरी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हित अमीर कारोबारियों को बेच दिया हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक रूप से हालात बिगड़ रहे हैं। लोगों में नफरत कर रही है और भाजपा लोगों को बांट कर अपने हित साध रही है। 

Senate Elections Stands Postponed Till Further Orders

Chandigarh October 15, 2020

After taking cognizance of unlock 5 guidelines, Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Chandigarh has decided to seek advice of UT administration regarding the conduct of senate elections 2020 . In the meantime the dates of senate elections stands postponed till further order .

Further course of action shall be decided after the receipt of advice from UT administration Chandigarh.

PU to remain open on 16.10.20

Chandigarh October 15, 2020

It is hereby notified that the Institutions/Regional Centers/ Rural Center, Affiliated Colleges of Panjab University located in the State of Punjab will remain closed on Friday 16th October 2020 on account of 350th Birthday of Baba Banda Singh Bahadur Ji. The declaration has been made in terms of Punjab Govt. Notification No. 1/77726/2020 dated 16.09.2020. The Panjab University (Sector-14&25) Campus, offices/Teaching departments and affiliated colleges in Chandigarh shall remain open on 16.10.2020 as usual.   

‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कार्यान्वयन के लिए रोडमैप’ पीयू में हुआ वेबिनार

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ – 10 अक्तूबर:

आज 10 अक्टूबर 2020 को पंजाब विश्वविद्यालय ने 2020 ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020: कार्यान्वयन के लिए रोडमैप ‘पर एक वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबिनार में, सुश्री  अनुसुईया उइके, छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल, मुख्य अतिथि थीं। इस अवसर पर सुश्री उइके ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सफल कार्यान्वयन के लिए वेबिनार श्रृंखला के आयोजन के लिए पंजाब विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा हालांकि, NEP के बारे में देशव्यापी उत्साह अभी भी जारी है, हमारे लिए यह समझने का समय है कि ऐसे क्या क्या कारक आकार लेने जा रहे है  जो  देश भर में इसके कार्यान्वयन को प्रभावित करने जा रहे हैं। इस एनईपी में कई अच्छे तत्व हैं जैसे : समस्या और लक्ष्य अच्छी तरह से स्पष्ट हैं, यह सबूत-आधारित है और हितधारकों द्वारा व्यापक समर्थन के साथ समर्थित है। “मातृ भाषा पर ध्यान देना इस नीति की शीर्ष विशेषता है, इस तरह से हम आदिवासी युवाओं के बीच उनकी मातृ भाषा के लिए गर्व ला सकते हैं अन्यथा ये मूल भाषाएं बहुत जल्द नष्ट हो जाएंगी “सुश्री उइके ने कहा।

उन्होंने कहा कि इस शैक्षिक नीति की अवधारणा महात्मा गांधी की बुनियादी शिक्षा की अवधारणा पर आधारित है। यह शिक्षा नीति अत्यधिक प्रतिस्पर्धी 21 वीं सदी के लिए तैयार होने के लिए भारत के लिए एक मजबूत आधार का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि यह भारत को ‘आत्म निर्भर भारत ‘बनाने की एकमात्र नीति है, क्योंकि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल प्रदान करने पर केंद्रित है।

“किसी भी नीति के कार्यान्वयन में पहली बाधा हितधारकों के साथ संचार की कमी होती है। किसी भी नीति को पहले हितधारकों द्वारा प्रभावी संचार के माध्यम से अच्छी तरह से समझा जाना चाहिए। सौभाग्य से, शिक्षा मंत्रालय के इस श्रेय के रूप में कि एनईपी की घोषणा से पहले ड्राफ्ट एनईपी पर हितधारकों के साथ बड़े पैमाने पर विचार-विमर्श किया गया था ” राज्यपाल ने कहा।

नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की अवधारणा; जीडीपी का 6% खर्च इस नीति  की विशेषताएं हैं।

सही प्राथमिकताएं निर्धारित करना किसी भी नीति के सफल कार्यान्वयन का एक और महत्वपूर्ण कदम है। एनईपी के कार्यान्वयन में दो प्रमुख खिलाड़ी हैं – केंद्र में शिक्षा मंत्रालय और हितधारक, जिसमें राज्य सरकारें, स्कूल और शैक्षणिक संस्थान शामिल हैं। इस प्रकार इन सभी हितधारकों पर भी इसके सफल क्रियान्वन की जिम्मेवारी निहित है। “आधुनिक शिक्षा प्रणाली में स्थानीय साहित्य के विकास पर जोर दिया जाना चाहिए। अच्छी और गुणवत्ता वाली सामग्री विकसित करना समय की आवश्यकता है और यह इस नीति के कार्यान्वयन की कुंजी रहने वाली है। ” एनईपी के कार्यान्वयन के बारे में बात करते हुए राज्यपाल ने कहा

राज्यपाल ने कहा कि चूंकि एनईपी प्रकृति में दीर्घकालिक है, इसलिए हमें पहली प्राथमिकता के रूप में समर्थन तंत्र बनाने की जरूरत है। समर्थन तंत्र का विचार पहले से ही भारत के उच्च शिक्षा आयोग (HECI) की स्थापना के माध्यम से नियमन, मान्यता, वित्त पोषण और शैक्षणिक मानक-सेटिंग के लिए अलग-अलग कार्यों के साथ चार ऊर्ध्वाधर बनाये गए है। राज्यपाल की राय थी कि इस पैटर्न में हमारे पास एक आयोग होना चाहिए, जिसमें सभी हितधारकों का  प्रतिनिधित्व होना चाहिए।

इससे पहले, प्रोफेसर राजकुमार, पंजाब विश्वविद्यालय के कुलपति, ने अपने संबोधन में कोरोना महामारी के समय में पंजाब विश्वविद्यालय द्वारा की गई विभिन्न गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया था। उन्होंने बताया कि 4 अप्रैल 2020 से लेकर आज तक पंजाब विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन मंच पर लगभग 370 वेबिनार / कार्यशालाएं आयोजित की हैं।

इस अवसर पर प्रो वी.आर. सिन्हा ने वेबिनार के परिचयात्मक नोट को प्रस्तुत किया और अतिथियों का परिचय दिया। अंत में प्रो हरीश ने औपचारिक वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया।

ओजोन फोर लाईफ विषय पर क्वीज प्रतियोगिता-प्रोमिला मलिक

पंचकूला – 19 सितम्बर:

श्रीमती अरूणा आसफ अली महाविद्यालय, कालका में ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के संयुक्त सहयोग से ओजोन डे पर आॅनलाईन क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।  

प्राध्यापक बिन्दु ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र की थीम ‘-ओजोन फोर लाईफ-विषय को बढावा देते हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने व्हाटसअप पर ओजोन फोर लाईफ का फोटो लगाकर विद्यार्थियों को इस मुहिम से जोड़कर जागरूकता फैलाई। इस दिवस पर कालेज के व्हाटसअप, टवीटर एवं इंस्टाग्राम पर ओजोन परत की फोटो वीडियो अपलोड की गई ताकि विद्यार्थियांे के साथ साथ अन्य लोगों को भी जानकारी हो सके ओर सामाजिक प्रयास से इस परत में होने वाली हानि को रोका जा सके।

विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंटर कालेज ओनलाईन क्वीज प्रतियोगिता में 19 महाविद्यालयों एवं देशभर के 10 विश्वविद्यालयों के 476 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इनमें से 280 विद्यार्थी सफलतापूवर्क निर्धारित सीमा में क्वीज रिसंपोस जमा करवा पाए। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आरकेएसडी कालेज कैथल के हिमांशु शर्मा ने सबसे कम समय में उत्तर देकर यह उपलब्धि हासिल की। दूसरे स्थान पर जीवीएम सोनीपता की भावना और तीसरे स्थान पर हिन्दू गल्र्स कालेज की आशु रही।

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक ने ईको क्लब एवं इंन्वायरमेंट एवेरनैस क्लब के सदस्यों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी ओैर भविष्य में ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोेत्साहित किया।