सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

– सुरभि व अंजलि शीमर का चयन, समूह होशियारपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      सितंबर :

एचडीसीए की सुरभि नारायण तथा अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना समूह होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सुरभि नारायण तथा गोरमेंट कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि शीमर के पंजाब टीम में चयन से होशियारपुर में महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में एचडीसीए को सफलता मिलेगी। डा. घई ने बताया कि इन दो खिलाड़ियों के चयन से अन्य महिला खिलाड़ियों को भी ओर मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने बताया कि पंजाब अंडर-19 की टीम पहले 17 से 24 सितंबर तक हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ अभियान मैच खेलेगी तथा उसके बाद पंजाब टीम 1 अक्टूबर से बीसीसीआईके अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना होगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर डा. घई ने कहा कि यह जिला महिला कोच दविंदर कल्याण व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की कड़ी मेहनत से महिला खिलाड़ी हर वर्ग के पंजाब कैपों में भाग लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एसडीसीए ने खिलाड़ियों को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सुरभि व अंजिल के चयन पर जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धिमान, अशोक शर्मा, मदन लाल व अन्य ने बधाई दी।

Organized a program on makeup and skincare regimen

पीजीजीसीजी-४२, में मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी-42), चंडीगढ़ के व्यक्तित्व विकास क्लब ने प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ सुश्री गुरप्रीत कौर ((मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2019 की विजेता, मिसेज पंजाब, 2018 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट)) द्वारा संचालित मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया। यह सत्र 18 सितंबर, 2024 को सम्मेलन कक्ष, आईटी ब्लॉक में दो सत्रों में हुआ और इसमें कॉलेज के पीडी क्लब के 178 छात्रों और विभिन्न धाराओं के इच्छुक संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सत्र का उद्घाटन प्राचार्य (प्रो.) डॉ. बीनू डोगरा ने किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के आयोजन में अत्यधिक रुचि दिखाने के लिए छात्रों को बधाई दी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 11.30 बजे तक प्रोफेशनल मेकअप सीखने के बारे में था। दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक त्वचा देखभाल व्यवस्था सीखने के बारे में था। इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान दो लुक बनाए गए, एक कॉर्पोरेट लुक और दूसरा पारंपरिक/पार्टी लुक। सत्र का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी त्वचा देखभाल दिनचर्या के बारे में शिक्षित करना और बुनियादी मेकअप तकनीकों को सिखाना था जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसी की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं। मुख्य आकर्षणों में व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, त्वचा की देखभाल के नियम, विभिन्न मेकअप तकनीकें और मेकअप लगाने के दौरान क्या करें और क्या न करें शामिल हैं। श्रीमती गुरप्रीत कौर ने चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए बुनियादी कदमों के रूप में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करके त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक यूवी किरणों से कैसे बचाया जाए, इसके टिप्स भी साझा किए। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया जहां उन्होंने अपनी विशिष्ट त्वचा देखभाल संबंधी चिंताओं और मेकअप संबंधी दुविधाओं के बारे में प्रश्न पूछे। श्रीमती गुरप्रीत ने व्यक्तिगत सलाह और उत्पाद अनुशंसाएँ प्रदान करते हुए प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक समाधान किया। यह इंटरैक्टिव और जानकारीपूर्ण सत्र एक बड़ी सफलता थी, जिसने छात्रों को व्यावहारिक जीवन कौशल के साथ सशक्त बनाने और उनके व्यक्तित्व को बढ़ाने के व्यक्तित्व विकास क्लब के मिशन को पूरा किया। पीजीजीसीजी-42 का व्यक्तित्व विकास क्लब अपने सदस्यों के बीच आत्म-देखभाल और व्यक्तिगत सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना जरूरीः गुलशन कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17      सितंबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग और महिंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगितागी परीक्षाओं में सफल कैसे हो विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर गुलशन कुमार मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।
गुलशन कुमार ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने स्टाफ सेलेक्शन कमिशन व बैकिंग क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि बैकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जो सिलेब्स दिया गया है, वह फिक्स है। उन्होंने कहा कि कई बार विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए जी तोड मेहनत करते हैं, बावजुद इसके सफल नहीं हो पाते। इसका मुख्य कारण नियमित रूप से पढाई न करना, परीक्षा के दौरान स्पीड व शुद्धता के साथ प्रश्नों को हल न कर पाना पाया गया है।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि युवाओं में जोश की कमी नहीं है। बशर्ते उसका सही फायदा उठाया जाए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पूरी लगन व मेहनत के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम के सफल में विभाग की प्राध्यापिका निशी ग्रोवर, विवेक नरूला, रितिका भोला, डॉ मोनिका शर्मा, पूजा सिंदवानी, डॉ शिखा ने सहयोग दिया।

एसडी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से एसडी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता, अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर की टीम रही दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  17 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट इंग्लिश विभाग की डिबेटिंग सोसाइटी की ओर से मंगलवार को चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से ‘सोशल मीडिया का प्रभाव वरिष्ठ नागरिकों के साथ पारंपरिक सामाजिक संबंधों को कमजोर करता है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अंतर-पीढ़ी संचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखाते हुए कई टीमों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंग्लिश विभाग की प्रमुख पूजा सरीन के स्वागत भाषण से हुई। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा इस अवसर पर मौजूद थे तथा उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इंग्लिश विभाग की सराहना की, जो न केवल छात्रों के पब्लिक स्पीकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आधुनिक डिजिटल युग में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाले मुद्दों के प्रति संवेदनशील भी बनाते हैं। डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, डॉ. जसविंदर कौर भाटिया और विनय गोयल तथा निर्णायक मंडल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
कठोर चयन प्रक्रिया के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केवल नौ टीमों का चयन किया गया, जो आयोजकों द्वारा निर्धारित उच्च मानकों को दर्शाता है। प्रतिभागियों को अंग्रेजी, हिंदी या पंजाबी में अपने विचार व्यक्त करने की आजादी दी गई, जिससे चुने हुए विषय पर विविध और समावेशी चर्चा हो सके। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज, चंडीगढ़ की सेवानिवृत हिंदी की प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर भाटिया, एसडी कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष  डॉ. प्रतिभा कौशिक, डॉ. अर्चना वर्मा सिंह और अंग्रेजी विभाग की गगनप्रीत वालिया शामिल थीं, जिन्होंने टीमों के तर्क, स्पष्टता और प्रस्तुति के आधार पर उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पूर्वा त्रिखा और प्रणव कपिल ने किया  तथा नितिका गर्ग ने स्टेज सचिव के रूप में कार्य किया। कॉलेज का मिनी ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था, जिसमें लगभग 150 छात्र प्रतियोगिता की इस दिलचस्प बहस को सुनने के लिए उत्सुक थे।
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने सर्वश्रेष्ठ टीम का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर दूसरे स्थान पर तथा हिमांगी पंत और भूमिका गंगी की टीम तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत वर्ग में पूर्वांश राठौर को प्रथम स्थान मिला, जबकि धैर्य सूद को दूसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए हिमांगी पंत और कंवल कौर हंजरा को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृज सपरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने जीजीडीएसडी कॉलेज और चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बीच सफल सहयोग को चिह्नित किया, जो सामाजिक मामलों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस द्वारा अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 सितंबर :

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के लायन सदस्यों ने रीजन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में एक भव्य अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस विशेष समारोह का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को मान्यता देना और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहना प्रदान करना था। समारोह के दौरान, अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी जिला कोऑर्डिनेटर , लेक्चरर  नीरज धीमान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा, अध्यापिका पूनम राजपूत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बस्सी मुद्दा को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल उपस्थित रहीं, जिन्होंने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की। उनके साथ, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) ललित अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) धीरज विशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) सुखविंदर सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर और प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह ने भी समारोह में भाग लिया और अध्यापकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर, सभी अध्यापकों की शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी जिम्मेदारियों को सराहते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजन न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

एमसीएम कॉलेज में कविता लेखन कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन

विज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13      सितंबर :

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग ने संवाद साहित्य मंच, चंडीगढ़ के सहयोग से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता लेखन कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कविता लेखन कार्यशाला का संचालन संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष श्री प्रेम विज, संवाद साहित्य मंच के उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा और अखिल भारतीय कवि परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. अनीश गर्ग सरीखे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कवियों द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रेम विज ने कहा कि कविता वह संवेदना है जो एक दिल से दूसरे दिल को छू जाती है, यह जीवन भर हमारे साथ रहती है। उन्होंने कविता के विभिन्न दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए कविता के विभिन्न रूपों पर भी चर्चा की। डॉ. विनोद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कविता का वितान व्यापक है, उन्होंने प्रतिभागियों को कविता के विभिन्न रूपों से भी अवगत कराया। कविता के लिए मौलिक भावों के सृजन पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कविता के सृजन के लिए विचारों को पोषित करने की आवश्यकता है । डॉ. अनीश गर्ग ने कहा कि कविता मानव मन के भीतर से जन्म लेती है, उन्होंने यह भी कहा कि कविता विचारों, कल्पनाओं को चित्रित करने का विस्तृत कैनवास होने के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।  इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन काव्य प्रेमियों के लिए एक उपहार था, जिसमें प्रसिद्ध कवियों ने जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाते हुए प्रेम, आशा, मानव अस्तित्व, रिश्ते, दिव्यता और सामाजिक मुद्दों को व्यक्त करते हुए अपने शब्दों से जादू बिखेरा। सम्मेलन के दौरान अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने वाले अन्य कविगणों में डॉ निशा भार्गव, प्रेम विज, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अनीश गर्ग,  डॉ. नीरू मित्तल, डॉ. प्रज्ञा शारदा,  विमला गुगलानी, यश कंसल, अशोक नादिर, दीपक शर्मा चनारथल, गुरदर्शन सिंह मावी, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. जैसमीन आनंद, डॉ. अमरदीप कौर, डॉ. सीमा कंवर, डॉ. सुनैना जैन, सुश्री आँचल मेहता, डॉ. अनुभूति शर्मा, डॉ. सुनीता कुमारी और डॉ. दीपशिखा शर्मा शामिल थे ।

पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़ में प्रिंटमेकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

 पीजीजीसीजी-42, चंडीगढ़ में प्रिंटमेकिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन, प्रसिद्ध कलाकार डॉ. राहुल धिमान के मार्गदर्शन में संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (PGGCG-42), चंडीगढ़ के फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रिंटमेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित थी और इसे चंडीगढ़ के प्रसिद्ध प्रिंटमेकिंग कलाकार डॉ. राहुल धिमान के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जो प्रिंटमेकिंग के क्षेत्र में अपने गहन अनुभव के लिए जाने जाते हैं। इस आयोजन को प्राचार्या प्रो. डॉ बीनू डोगरा के सम्मानित मार्गदर्शन में और डॉ. विनोद कुमार, प्रमुख, फाइन आर्ट्स विभाग द्वारा सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यशाला में लगभग 50 उत्साही छात्रों ने भाग लिया, जिन्हें प्रिंटमेकिंग की विभिन्न तकनीकों का अनुभव करने का अनूठा अवसर प्राप्त हुआ। डॉ. धिमान के विशेषज्ञ निर्देशन में, छात्रों ने अपने व्यक्तिगत प्रिंट बनाए, जिन्हें वे गर्व के साथ अपनी कला की उपलब्धियों के रूप में घर ले गए। इसके अतिरिक्त, विभिन्न विभागों से 08 संकाय सदस्यों डॉ. संगम वर्मा, डॉ. अमित गंगानी, डॉ. अशोक चंब्याल, डॉ. लखबीर सर, सुनीता मैम, डॉ. हरप्रीत कौर, डॉ. सोनिया, डॉ. रुबीना मैम ने कार्यशाला में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे सहयोगात्मक और रचनात्मक माहौल और समृद्ध हुआ। छात्र और संकाय सदस्य दोनों ही प्रिंटमेकिंग की पेचीदगियों का अनुभव करने में सक्षम थे, जिससे साझा सीखने और कलात्मक अभिव्यक्ति का माहौल बना। यह कार्यशाला प्रतिभागियों को पारंपरिक और समकालीन प्रिंटमेकिंग की दुनिया में डॉ. धिमान की विशेषज्ञ निगरानी में गहराई से प्रवेश करने का दुर्लभ अवसर प्रदान करती है। इसने छात्रों को प्रिंटमेकिंग प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्राप्त करने में मदद की, जिससे उनकी कलात्मक कुशलता और रचनात्मकता को बढ़ावा मिला। यह आयोजन एक बड़ी सफलता रही, जिससे पीजीजीसीजी-42 के फाइन आर्ट्स विभाग को कला शिक्षा और नवाचार का केंद्र के रूप में सुदृढ़ किया गया। इस प्रकार के व्यावहारिक अनुभव प्रदान कर, जो डॉ. राहुल धिमान जैसे विशेषज्ञों द्वारा संचालित होते हैं, विभाग लगातार अगली पीढ़ी के कलाकारों को प्रेरित करता है और विकसित करता है।

Dr. Nisha Bhargava unveils ‘Kavya Triveni’

Demokratic Front, Chandigarh – 10      September :

Dr. Nisha Bhargava, Principal, Mehr Chand Mahajan DAV College for Women, Chandigarh, unveiled poetry collection titled ‘Kavya Triveni’. Speaking at the release, Dr. Bhargava, an accomplished poet herself, said that this collection of poems is a unique treat for poetry lovers, that incorporates the work of 3 renowned poets, namely Dr. Sarita Mehta, Sh. Prem Vij and Dr. Vinod Kumar. She added that the readers can look forward to a creative sojourn into the world of poems penned by these seasoned poets on a kaleidoscope of topics that include Indian civilisation, culture, rich heritage, patriotism, social issues, love and much more. 

अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में आज शैक्षणिक सत्र 2024 -25  के शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में आरंभिक अरदास समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन में  यूथ सर्विसेज, पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर कुलविंदर सिंह तथा असिस्टेंट डायरेक्टर रुपिंदर कौर व अन्य मेहमानों में पंजाब के पूर्व डीएफओ तेजिंदर सिंह, तथा फैमिली  प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारीगण, ट्राईसिटी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के चुनिंदा शिक्षाविद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखा गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान ने सभी को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।

प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने खालसा कॉलेज अमृतसर के ऐतिहासिक योगदान और इसके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों और विनियमों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और शैक्षणिक यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और उन्हें एक सफल और समृद्ध शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रेरित किया। समारोह के समापन पर लंगर की व्यवस्था की गई।

एसडी कॉलेज में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर आयोजित हुआ सेमिनार

आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन, मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  09 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर आत्महत्या रोकथाम विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम ने मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या की रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान किया। फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ में कंसल्टेंट-क्लिनिकल साइकोलॉजी डॉ. रितु नेहरा सेमिनार में मुख्य वक्ता थीं। क्लिनिकल साइकोलॉजी में पीएचडी कर चुकीं डॉ. रितु नेहरा की आकर्षक प्रस्तुति ने प्रतिभागियों को इस ज्वलंत मुद्दे की गहरी समझ हासिल करने में मदद की।
सेमिनार में आत्महत्या के चेतावनी संकेत, रोकथाम और उपचार रणनीतियों तथा मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के महत्व जैसे प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सेमिनार की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संयोजक डॉ. तरुणदीप कौर और आयोजन सचिव डॉ. निधि चड्ढा की मेहनत की सराहना की। इस सेमिनार में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और आत्महत्या की रोकथाम तथा मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की। इस सेमिनार ने अपने समुदाय में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज ने बायोटेक्नोलॉजी विभाग, भारत सरकार द्वारा फंडेड डीबीटी-बिल्डर प्रोजेक्ट स्कीम के तहत “बायोई 3 पॉलिसी (अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और रोजगार के लिए बायोटेक्नोलॉजी) जागरूकता अभियान प्रतियोगिता” नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया। इन इवेंट्स में साइंस के स्टूडेंट्स के लिए स्लोगन राइटिंग, ड्राइंग, निबंध और पोस्टर प्रतियोगिताएं शामिल थीं। प्रतिभागियों को स्लोगन्स, विस्तृत चित्रों, व्यावहारिक निबंधों और बायोई3 नीति पर प्रभावशाली पोस्टरों के माध्यम से अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बायोई3 पॉलिसी का उद्देश्य एक ऐसे भविष्य को बढ़ावा देना है जो सस्टेनेबल, इनोवेटिव और ग्लोबल चैलेंजेस के प्रति उत्तरदायी हो, तथा जो विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप हो।