बच्चों ने मानव शृंखला बना कर दिया पोषण माह का सन्देश
- बच्चों के विकास और वृद्धि में पौष्टिक आहार जरूरी : बलजीत कौर
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 09 सितंबर :
महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में राष्ट्रीय पोषण माह को लेकर विभिन कार्यक्रम करवाए गए जिसमे महिला एवं बाल विकास विभाग की और से जन जन तक पोषण के प्रति सन्देश दिया जा रहा है। विभाग की ओर से स्कूली बच्चों आंगनवाड़ियों में बच्चों महिलाओं को पोषण के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है जिसमे स्कूली बच्चों को खानपान में बदलाव और पोषक तत्वों का आहार में प्रयोग करने जानकारी दी जा रही है पुरे सितम्बर माह में पोषण के प्रति अलख जगाई जा रही है जिसमे बच्चे भी बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे है इसी कड़ी में जगाधरी वर्कशॉप के श्री गुरु नानक खालसा सीनियर सकेंडरी स्कुल के 600 बच्चों ने मानव शृंखला बना कर पोषण माह का सन्देश बनाया जिसमे बच्चों ने महिला एवं बाल विकास के नारे सही पोषण देश रोशन का नारा लगा कर पोषण के प्रति सन्देश दिया एक स्वर में 600 बच्चों ने पोषण का नारा गुंजायमान किया वही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी वर्कशॉप के बच्चों ने सलाद और पोषण रंगोली पोस्टर की प्रदर्शनी लगायी बच्चों ने सभी को पोषक तत्वों के बारे में बताया मोके पर बच्चों को प्रिंसिपल और अध्यापकों द्वारा बच्चों को पोषाहार भी करवाया गया बच्चों द्वारा पोस्टरों के माध्यम से पोषक तत्वों की विवरण दिया गया बच्चों द्वारा पोषण के लिखे स्लोगन की तख्तियां के साथ सही पोषण देश रोशन का नारा भी लगाया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया की बच्चों को पोषण की सही जानकारी होनी चाहिए बच्चों के विकास और वृद्धि में पौष्टिक आहार का विशेष महत्व होता है बच्चों को जंक फ़ूड से परहेज करना चाहिए परिजन को अपने बच्चों को साग सब्जिओं फलाहार करवाना चाहिए। विभाग की और से सभी सुपरवाईजरों वर्करों द्वारा आंगनवाड़ियों स्कूलों सार्वजिक स्थलों पर पोषण की जानकारी दी जा रही है रोजाना विभिन्न गति विधियां करवाई जा रही है आज विशेष तोर पर बच्चों को हाथ धोने और नाख़ून काटने की सही विधि भी बताई गयी इस अभियान में जनसामान्य को अधिक से अधिक जड़ने का प्रयास किया जा रहा है मोके पर प्रिंसिपल रामबच्चन उपाध्याय प्रिंसिपल विजय कुमार सतीश धीमान नीलम ठाकुर मिनी सुषमा पूरी लखबीर सिंह मौजूद रहे।