कॉलेज में स्वच्छता संस्कार थीम पर कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्वच्छता संस्कार थीम पर कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04      अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में राष्ट्रव्यापी स्वच्छता ही सेवा अभियान जो 14 सितंबर, 2024 से 1 अक्टूबर, 2024 तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया। जिसके तहत आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ और छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और इस अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की । स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना  है । स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझ और श्रमदान करके समाज को संदेश दिया गया । इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रेखा शर्मा ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा  सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें । कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को  स्वच्छता और स्वच्छता को बढ़ावा देने में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। महात्मा गांधी के दृष्टिकोण और प्रधानमंत्री के मिशन पर प्रकाश डालते हुए, उन्होंने स्वच्छता को एक नियमित अभ्यास बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाया जा सके। ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत यह एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।

एसडी कॉलेज की पर्यावरण सोसाइटी हरितिमा ने मनाया ग्रीन कंज्यूमर डे

वेस्ट रीसाइक्लिंग वर्कशॉप में छात्रों ने बेकार प्लास्टिक की बोतलों से बनाए प्लांटर्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की पर्यावरण सोसायटी  हरितिमा की ओर से मंगलवार को ग्रीन कंज्यूमर डे मनाया गया, जिसका उद्देश्य टिकाऊ विकल्पों को बढ़ावा देना और पर्यावरण के अनुकूल जीवन को बढ़ावा देना तथा स्वच्छ, ग्रीनर प्लैनेट में योगदान देना था। छात्रों को वेस्ट मैटीरियल की रीसाइक्लिंग, रीयूजिंग और रीड्यूसिंग को कम करने के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर वेस्ट रीसाइक्लिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बेकार पड़ी प्लास्टिक की बोतलें और तेल के डिब्बे एकत्र किए और अपने रचनात्मक विचारों से उनसे प्लांटर्स बनाए।
इस पहल का उद्देश्य बढ़ते प्लास्टिक कचरे और उसके निपटान की बढ़ती चिंता को दूर करना तथा छात्रों के बीच पर्यावरण अनुकूल प्रथाओं को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने युवाओं को ईपीआर और ग्रीन कंज्यूमर की अवधारणा के बारे में जागरूक किया। ग्रीन कंज्यूमर वह व्यक्ति होता है जो पर्यावरण के प्रति बहुत चिंतित रहता है और इसलिए केवल पर्यावरण अनुकूल उत्पाद ही खरीदता है।
उन्होंने कहा कि एक्सटेंडेड प्रोड्यूसर रिस्पांसिबिलिटी (ईपीआर) उत्पादकों को उनके उत्पादों के जीवन के अंत में उनके प्रबंधन की लागत के लिए जिम्मेदार ठहराकर पर्यावरण अनुकूल उत्पाद डिजाइन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इससे कम्पनियों को अधिक टिकाऊ उत्पाद डिजाइन करने तथा पर्यावरण अनुकूल मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस अपनाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। वेस्ट टू वेल्थ ड्राइव में छात्रों और फैकल्टी मेंबर्स दोनों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। छात्रों द्वारा संचालित जागरूकता सत्र विशेष रूप से प्रभावशाली रहे, क्योंकि उन्होंने छात्रों को अपने स्थानीय समुदायों में पर्यावरण संरक्षण के संदेश को और अधिक फैलाने के लिए संवेदनशील बनाया।

अवरीनजोत कौर बनी मिस फ्रेशर तो अक्षित बने मिस्टर फ्रेशर

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  01अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज फेस.3ए मोहाली में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर मिस्टर हेड़सम, मिस चार्मिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत काॅलेज नये विद्यार्थियों ने स्टेज पर रैम्प माॅडलिंग की और अपना परिचय व अपनी शौंक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के जजों ने उनसे प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब प्रतिभागियों ने दिया।

प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर बी कॉम फर्स्ट सैमेस्टर की अवरीनजोत कौर को घोषित किया गया जबकि इसी सेमेस्टर के अक्षित को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस चार्मिंग बीए फर्स्ट  सैमेस्टर की छात्रा रितुल  को चुना गया जबकि मिस्टर हेड़सम का टाइटल बीए फर्स्ट  सैमेस्टर के छात्र मनप्रीत सिंह ने प्राप्त किया। इस सभी की ताज पोशी काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने की, और सभी को बधाई दी। 

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स व फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

  • बुक रिव्यू कार्यक्रम में छात्रों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार पेश करने के लिए मिला मंच
  • एसडी कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग ने आयोजित किया बुक रिव्यू कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  24 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से मंगलवार को बुक रिव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अनूठे आयोजन ने विद्यार्थियों को पुस्तकों की विविध विधाओं पर अपने विचार और विश्लेषण प्रस्तुत करने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे पढ़ने और आलोचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा मिला। इस कार्यक्रम में विभिन्न पुस्तकों पर प्रस्तुतियों की एक श्रृंखला पेश की गई। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा के प्रोत्साहन और ज्ञानवर्धक भरे शब्दों से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ने और गहन समझ के महत्व पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में बहुत सारे छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और विभिन्न प्रकार की काल्पनिक, गैर-काल्पनिक, प्रेरक और आध्यात्मिक पुस्तकों जैसे “द आर्ट ऑफ बीइंग अलोन”, “सैपियंस – ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ ह्यूमनकाइंड”, “मिडास”, “कृष्ण – द सुप्रीम पर्सनालिटी ऑफ गॉडहेड”, “इकिगाई”, “द साइकोलॉजी ऑफ मनी”, “द सीक्रेट” और कई अन्य पर विस्तृत जानकारी साझा की। छात्रों द्वारा की गई समीक्षा में इस बात पर प्रकाश डाला गया कि किस प्रकार यह पुस्तक पारंपरिक सोच को चुनौती देती है तथा विभिन्न क्षेत्रों में नए दृष्टिकोण प्रदान करती है। छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुतियों से श्रोताओं को पुस्तक की विषय-वस्तु को गहराई से समझने में मदद मिली।

कार्यक्रम के निर्णायक, पीजी अंग्रेजी विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. रिचा गैंद और पीजी कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के सहायक प्रोफेसर सुरीत सिंह ने शीर्ष तीन समीक्षकों को पुरस्कार प्रदान करके छात्रों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना की तथा आगे सुधार के लिए फीडबैक साझा किया। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग के प्रमुख डॉ. राजीव बहल, कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की डीन डॉ. मेरू सहगल, आईक्यूएसी प्रमुख डॉ. मोनिका सचदेवा तथा कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. शीतल शर्मा ने विजेताओं,  प्रतिभागियों और कामर्स एंड मैनेजमेंट क्लब की आयोजन सचिव स्तुति को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी तथा छात्रों को अपने दैनिक जीवन में पढ़ने की आदत डालने के लिए प्रोत्साहित किया।

खालसा कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण

स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत खालसा कॉलेज ने आयोजित की जागरूकता रैली, कॉलेज परिसर में हुआ पौधारोपण

मोहाली 24 सितंबर 2024 । स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज में एक और जहाँ  स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया वही दूसरी और  कॉलेज परिसर में  पौधारोपण किया गया।

इस अवसर पर मीता राजीवलोचन, आईएएस, सचिव (युवा मामले), युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी, रूपिंदर कौर, पंजाब स्टेट एनएनएस ऑफिसर व असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज, पंजाब; जय भगवान, रीजनल डायरेक्टर, एनएसएस, युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार; परमिंदर सिंह, स्टेट डायरेक्टर, नेहरू युवा केंद्र; कॉलेज का टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। इस मौके पर  मुख्यातिथि द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस रैली में एन एस एस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली कॉलेज से शुरु होकर फेज 3 ए के विभिन्न हिस्सों से जागरूकता फैलाते हुए खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए, मोहाली में पुनः वापिस लौटी।

वहीं दूसरी और इस अवसर पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी मुख्यातिथि द्वारा किया गया।

मीता राजीवलोचन ने माई भारत पोर्टल की जानकारी प्रदान की जो दस महीने पहले प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। उन्होंने माई भारत पोर्टल के संबोधन में बताया कि कैसे युवा नोजवान छात्र सामुदायिक सेवाओं के लिए खुद को पंजीकृत कर सकते हैं।

इस मौके पर जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने बताया कि मीता राजीवलोचन माई भारत पहल के तहत आयोजित स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस)-2024 अभियान में  का दौरा कर रही हैं। एसएचएस-2024 कार्यक्रम इन तिथियों पर क्षेत्र के विभिन्न कॉलेजों और संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, जिसका उद्देश्य स्वच्छता और सफाई के बारे में जागरूकता और गतिविधियों को बढ़ावा देना है।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि  स्वच्छता ही सेवा है, का कार्यक्रम व एन एन एस के तहत हमारा कॉलेज अपनी भूमिका बखूबी निभा रहा है। यूथ अफेयर मंत्रालय द्वारा जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, कॉलेज उन नियमों का पालन करता है। इस दौरान उन्होंने मुख्यातिथि को विश्वास दिलवाया की कॉलेज माई भारत पोर्टल को सफल बनाने में अहम योगदान देता रहेगा। कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने  मंत्रालय से आये  अधिकारियों व स्वच्छता अभियान से जुड़े अधिकारियों व भारी गिनती में उपस्थित हुए विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

कथाकार सौमित्र बैनर्जी ने छात्रों को बताई कहानी कहने की कला

एसडी कॉलेज के रीडर्सक्लब में आयोजित किया ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ का दूसरा संस्करण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  23 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब ने अपने ऑथर स्पॉटलाइट सीरीज़ के दूसरे संस्करण का आयोजन किया जिसमें कथाकार सौमित्र बैनर्जी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम ने छात्रों और शिक्षकों को आकर्षित किया, जिससे विचारों के आदान-प्रदान और कहानी कहने की कला की खोज के लिए एक समृद्ध मंच तैयार हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बलप्रीत द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई जिसमें उन्होंने लेखक सौमित्र बैनर्जी का परिचय देने के साथ उनके प्रभावशाली वैश्विक अनुभव और उनकी कहानी कहने की क्षमता पर प्रकाश डाला। उद्घाटन भाषण में डीन आर्ट्स डॉ. आशुतोष शर्मा ने रीडर्स क्लब की सराहना की और सांस्कृतिक समझ तथा व्यक्तिगत विकास को आकार देने में कहानी कहने की शक्ति पर जोर दिया।

इसके बाद सौमित्र बैनर्जी ने मुख्य भाषण दिया। पेशेवर परामर्श और कॉर्पोरेट नेतृत्व में दो दशकों से अधिक के अनुभव से लाभ उठाते हुए, बैनर्जी ने अपनी अंतर्दृष्टि साझा करते हुए बतया कि “लोगों के कहानीकार” का एक व्यक्तित्व होता है , जो लोगों की कहानियों को सुनता है , समझता है  और लोगों तक पहुँचाता है। उन्होंने विशेष रूप से भारत के उभरते सामाजिक-राजनीतिक और सांस्कृतिक परिदृश्य के संदर्भ में कहानियों की परिवर्तनकारी शक्ति को उजागर किया । बैनर्जी ने भारत में माइग्रेशन के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा देश के विभिन्न क्षेत्रों के तीन परिवारों की कहानियां सुनाईं।। उन्होंने भारत को एक साथ बांधने में माइग्रेशन की भूमिका पर जोर दिया और श्रोताओं को जाति, पंथ और धर्म के विभाजन से ऊपर उठने के लिए प्रोत्साहित किया।

“लिमिनल टाइड्स” नामक किताब पर आधारित गतिविधि में,  बैनर्जी ने छात्रों से कई प्रश्न पूछे, और सबसे व्यावहारिक प्रतिक्रियाओं के लिए सात पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने भारत के विभाजन के बारे में अपनी पुस्तक के कथानक को भी विस्तार से बताया और कोलोनियल पीरियड में गहरी अंतर्दृष्टि प्राप्त करने के लिए प्रमुख कार्यों की सलाह दी। प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, उपस्थित छात्रों व अध्यापकों ने ज्ञानवर्धक ने प्रश्न पूछे, जिससे बैनर्जी जी को अपने कहानी कहने के अनुभवों का विस्तार करने का मौका मिला। भारत के विभिन्न हिस्सों के लोगों के साथ बातचीत के उनके किस्सों ने दर्शकों को भारतीय समाज के बारे में गहरी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन संयोजक डॉ. गुरप्रीत सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिन्होंने सौमित्र बैनर्जी को उनके समृद्ध योगदान के लिए और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एसडी कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया साहित्यिक सत्र का आयोजन

एसडी कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया साहित्यिक सत्र का आयोजन, निरुपमा दत्त ने अपने अनुभवों पर डाला प्रकाश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब की ओर से कवि, स्तंभकार और अनुवादक  निरुपमा दत्त की उपस्थिति में एक आकर्षक साहित्यिक सत्र “टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने कॉलेज के अलावा बाहर के साहित्य प्रेमियों को आकर्षित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वक्ता के स्वागत भाषण के साथ हुई  जिसके बाद आयोजन सचिव डॉ. मनीषा गंगाहर ने आए हुए मेहमान निरुपमा दत्त का परिचय दिया । कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों के बीच साहित्य को लेकर प्रेम को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने साहित्यिक संस्कृति को बढ़ावा देने में रीडर्स क्लब की भूमिका पर विचार करते हुए उद्घाटन भाषण दिया।
इसके बाद निरुपमा दत्त ने अपने विचार रखे जिसमें एक लेखिका और अनुवादक के रूप में उन्होंने अपने अनुभवों पर प्रकाश डाला। उनका भाषण न केवल विचारोत्तेजक था, बल्कि श्रोताओं में मौजूद नवोदित लेखकों के लिए भी प्रेरणादायक था। उन्होंने साहित्य के माध्यम से सांस्कृतिक आख्यानों को संरक्षित करने के महत्व पर चर्चा करते हुए अपनी यात्रा के बारे में अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा कि अनुवाद और पत्रकारिता अभ्यास नवोदित लेखकों के लिए अमूल्य उपकरण हैं, जो उन्हें व्यापक दृष्टिकोण और विविध आख्यानों को जोड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। उनकी बातें श्रोताओं को पसंद आईं जिसने कहानी कहने की शक्ति पर मूल्यवान दृष्टिकोण को पेश किया।
इस कार्यक्रम में जीजीडीएसडी कॉलेज की छात्रा और एक उभरती लेखिका नायसा गुप्ता की किताब ‘इन द साइलेंस अंडर द स्टार्स’ रिलीज भी हुई, जिनके काम को उपस्थित लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अनन्या अब्रोल द्वारा संचालित संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र ने दर्शकों को निरुपमा दत्त के साथ सीधे जुड़ने का मौका दिया, जिसके परिणामस्वरूप लेखन, अनुवाद और समकालीन लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचारों का जीवंत आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम का समापन रीडर्स क्लब के संयोजक और प्रमुख लाइब्रेरियन डॉ. गुरप्रीत सिंह सोहल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वक्ता, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। रीडर्स क्लब की फैकल्टी मेंबर्स डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ मोनिका सेठी, रितिका सिन्हा, डॉ.श्वेता शर्मा, बलप्रीत सिंह, ऋचा वशिष्ठ, ज्योति मणि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18      सितंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में  प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  

टैलेंट शो  ऐसा आयोजन है जिसमें प्रतिभागी गायन , नृत्य ,  अभिनय ,   वाद्य यंत्र बजाना, कविता, कॉमेडी या अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं, ताकि कौशल का प्रदर्शन किया जा सके। छात्राओं में आत्मविश्वास एवं  नेतृत्व की भावना का विकास होता है इसी उद्देश्य से बी. एड कॉलेज में  छात्राओं को यह  मंच प्रदान किया जाता है

कार्यक्रम का शुभारंभ  कॉलेज प्राचार्या  डॉ इंदु शर्मा   ने दीप प्रज्वलित कर किया।  तत्पश्चात शब्द गायन किया गया।बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान रिद्धिमा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान उजाला  एवं  और तृतीय स्थान पूजा और हरमनप्रीत ने प्राप्त किया । कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं  को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जसप्रीत कौर एवं डॉक्टर मीनाक्षी पंजेटा की देखरेख में हुआ।

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

– सुरभि व अंजलि शीमर का चयन, समूह होशियारपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      सितंबर :

एचडीसीए की सुरभि नारायण तथा अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना समूह होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सुरभि नारायण तथा गोरमेंट कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि शीमर के पंजाब टीम में चयन से होशियारपुर में महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में एचडीसीए को सफलता मिलेगी। डा. घई ने बताया कि इन दो खिलाड़ियों के चयन से अन्य महिला खिलाड़ियों को भी ओर मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने बताया कि पंजाब अंडर-19 की टीम पहले 17 से 24 सितंबर तक हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ अभियान मैच खेलेगी तथा उसके बाद पंजाब टीम 1 अक्टूबर से बीसीसीआईके अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना होगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर डा. घई ने कहा कि यह जिला महिला कोच दविंदर कल्याण व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की कड़ी मेहनत से महिला खिलाड़ी हर वर्ग के पंजाब कैपों में भाग लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एसडीसीए ने खिलाड़ियों को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सुरभि व अंजिल के चयन पर जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धिमान, अशोक शर्मा, मदन लाल व अन्य ने बधाई दी।

Organized a program on makeup and skincare regimen

पीजीजीसीजी-४२, में मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी-42), चंडीगढ़ के व्यक्तित्व विकास क्लब ने प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ सुश्री गुरप्रीत कौर ((मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2019 की विजेता, मिसेज पंजाब, 2018 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट)) द्वारा संचालित मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया। यह सत्र 18 सितंबर, 2024 को सम्मेलन कक्ष, आईटी ब्लॉक में दो सत्रों में हुआ और इसमें कॉलेज के पीडी क्लब के 178 छात्रों और विभिन्न धाराओं के इच्छुक संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सत्र का उद्घाटन प्राचार्य (प्रो.) डॉ. बीनू डोगरा ने किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के आयोजन में अत्यधिक रुचि दिखाने के लिए छात्रों को बधाई दी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 11.30 बजे तक प्रोफेशनल मेकअप सीखने के बारे में था। दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक त्वचा देखभाल व्यवस्था सीखने के बारे में था। इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान दो लुक बनाए गए, एक कॉर्पोरेट लुक और दूसरा पारंपरिक/पार्टी लुक। सत्र का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी त्वचा देखभाल दिनचर्या के बारे में शिक्षित करना और बुनियादी मेकअप तकनीकों को सिखाना था जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसी की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं। मुख्य आकर्षणों में व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, त्वचा की देखभाल के नियम, विभिन्न मेकअप तकनीकें और मेकअप लगाने के दौरान क्या करें और क्या न करें शामिल हैं। श्रीमती गुरप्रीत कौर ने चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए बुनियादी कदमों के रूप में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करके त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक यूवी किरणों से कैसे बचाया जाए, इसके टिप्स भी साझा किए। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया जहां उन्होंने अपनी विशिष्ट त्वचा देखभाल संबंधी चिंताओं और मेकअप संबंधी दुविधाओं के बारे में प्रश्न पूछे। श्रीमती गुरप्रीत ने व्यक्तिगत सलाह और उत्पाद अनुशंसाएँ प्रदान करते हुए प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक समाधान किया। यह इंटरैक्टिव और जानकारीपूर्ण सत्र एक बड़ी सफलता थी, जिसने छात्रों को व्यावहारिक जीवन कौशल के साथ सशक्त बनाने और उनके व्यक्तित्व को बढ़ाने के व्यक्तित्व विकास क्लब के मिशन को पूरा किया। पीजीजीसीजी-42 का व्यक्तित्व विकास क्लब अपने सदस्यों के बीच आत्म-देखभाल और व्यक्तिगत सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।