पीजीसीसी-46 के एनएसएस विंग व शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त हुआ एकत्र  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  –  01 अक्तूबर  :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 के एनएसएस विंग ने शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कॉलेज परिसर में आयोजन किया। इस रक्तदान शिविर के माध्यम से, कॉलेज के एनएसएस विंग का उद्देश्य जरूरतमंदों के लिए रक्त जुटाना, रक्तदान  के प्रति जागरूकता बढ़ाना व स्वैच्छिक रक्तदाताओं को उनके जीवन रक्षक उपहार के लिए धन्यवाद देना है।

            शिविर में छात्रों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी दिखाई जिससे यहां 155 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्टेट लिएजन ऑफिसर, एनएसएस डॉ. नीमी चंद और कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन थीं। उनके साथ विशिष्ट अतिथि. नरिंदर पॉल, डीआईजी, सीआरपीएफ, पिंजौर, केडी.पांडेय (ड्यूटी मजिस्ट्रेट, खनन प्रवर्तन, रूपनगर) व डॉ बलजीत सिंह, उप प्रधानाचार्य थे।

            इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने जरूरतमंद रोगियों के लिए रक्तदान के माध्यम से समाज के प्रति रक्तदाता के अपार योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि यह रक्तदाताओं को जीवन बचाने के लिए अपना रक्तदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। शिवानंद चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालक संजय चौबे ने कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर के आयोजन में बढ़-चढ़ कर सहयोग दिया।

            ट्रस्ट ने मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों को सम्मान स्वरूप सम्मानित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह की देख रेख में इस नेक कार्य के लिए रक्तदान के साथ-साथ आयोजन को सफल बनाने हेतु विद्यार्थियों द्वारा उत्साही भागीदारी दिखाई गई। 

‘खेलें वतन पंजाब की’ में  यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने जीते 29 मैडल

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो  –  1अक्टूबर :

            पंजाब सरकार ने युवाओं को खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए ‘गेम्स वतन पंजाब’ के नाम से प्रखंड व जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की हैं। जिनमें यूनिवर्सिटी कालेज जैतो के खिलाड़ियों में ब्लाक स्तर पर 20 मैडम व जिला स्तर पर 9 मैडम हासिल किए हैं। विभिन्न ईवैंटों में भाग लेते हुए ब्लाक स्तर पर गोल्ड     मैडल हासिल करने वालों में मनोज कुमार ने 10 किलोमीटर दौड़, सुखप्रीत कौर 800 किमी दौड़, संदीप कौर 400 मीटर लंबी कूद, कृष्ण कुमार 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, पवन कुमार शॉटपुट, हरिंदर सिंह लंबी कूद, नवजोत सिंह 800 मीटर दौड़, सिमरन 1500 मीटर दौड़ शामिल हैं।

             रजत पदक विजेताओं में 400 मीटर लंबी कूद में तानिया, 200 मीटर दौड़ में प्रभजोत कौर, 400 मीटर दौड़ और लंबी कूद में, लवजोत सिंह 5 किमी दौड़ और कबड्डी राष्ट्रीय शैली में सिल्वर मैडल हासिल किए।कांस्य पदक विजेताओं में मनदीप सिंह ने 100 मीटर, तानिया ने 100 मीटर , दिलप्रीत कौर ने लंबी कूद में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने भी गोल्ड मैडल जीता।

             इसी प्रकार जिला स्तर पर 9 पदक प्राप्त करने वालों में सुनील कुमार ने 12 किमी दौड़ में स्वर्ण पदक, सुखप्रीत कौर ने 800 मीटर दौड़ में, कृष्ण कुमार ने 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।रजत पदक विजेताओं में 1500 मीटर दौड़ में सिमरन, 200 मीटर में प्रभजोत कौर, 400 मीटर लंबी कूद शामिल हैं।इसके अलावा कॉलेज की रिले टीम ने रजत पदक जीता। कांस्य पदक विजेताओं में 100 मीटर दौड़ में मनदीप सिंह, 400 मीटर दौड़ में दिलप्रीत कौर शामिल हैं। कॉलेज प्रभारी डा.  परमिंदर सिंह, प्रो.  शिल्पा कांसल, डा.  सुभाष चंद्र व डा.सम्राट खन्ना ने स्पोर्ट्स इंचार्ज    डा.नवप्रीत सिंह को बधाई दी।

गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में पौष्टिक उत्पाद व व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 

            गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में नवरात्रों के पावन अवसर पर कॉलेज के गृह विज्ञान संघ द्वारा कॉलेज की निर्देशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी व प्राचार्य डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में एमएससी फूड एंड न्यूट्रिशन के विद्यार्थियों द्वारा पौष्टिक उत्पादों की एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें विभाग की छात्राओं ने  बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न पौष्टिक व्यजनों व उत्पाद की प्रदर्शनी एवं सेल के बारे में जानकारी भी दी।

            इस दौरान कॉलेज की छात्राओं व विभिन्न विषयों की अध्यापिकाओं ने उत्पादों को खरीदा।  इस बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्य डॉक्टर प्रभजोत कौर ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से संबंधित विषयों की छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता है तथा पौष्टिक आहार के बारे में अन्य लोगों को जागरूक किया जा सकता है।

            उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में रखे गए सभी उत्पाद बहुत ही पौष्टिक और प्रोटीन युक्त थे। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य आंचल कबोज शिवानी डॉ वंदना सैनी संदीप गीता वर्मा दलजिंदर उपस्थित रहे।

डॉ मीनू जैन बनी डीएवी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  : 

             डॉ मीनू जैन ने शनिवार डीएवी गर्ल्स कॉलेज की प्रिंसिपल का कार्यभार संभाल लिया। दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। कॉलेज के सीनियर स्टाफ सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ते भंेट कर बधाई दी। डॉ मीनू जैन ने कहा कि स्टाफ व छात्राओं की समस्याओं का निदान करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए उन्होंने योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है। आने वाले समय में इसके सार्थक परिणाम सामने होंगे।

            डॉ मीनू जैन ने बताया कि पठन व पाठन को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने टीचर्स के लिए फैकल्टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम करवाने का निर्णय लिया है। जिसमें टीचर्स को बेहतर शिक्षण की तकनीक तथा छात्राओं की पढाई संबंधी समस्या का निदान करने के बारे में जानकारी दी जाएगी। डॉ मीनू जैन ने 25 अक्टूबर 1986 को बतौर लेक्चर्र, अर्थशास्त्र विभाग में ज्वाइंन किया था। कुरूक्षेत्र विश्वविदयालय से एम फिल की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने डॉ बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा से पीएचडी डिग्री हासिल की।

            राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में अभी तक उनके 67 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है। जबकि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार, कांफ्रेस में वे 58 शोधपत्र प्रस्तुत कर चुकी है। वर्ष 2020  में उन्हें सर्वश्रेष्ट शिक्षक के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जापान की इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर डेवलपमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी की वे सदस्या भी हैं। इसके अलावा कुरूक्षेत्र विश्वविदयालय के अध्ययन बोर्ड की भी सदस्या रह चुकी है। 
 

एसडी कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब ने किया वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का दौरा

 डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की वूमेन एंड चाइल्ड सपोर्ट यूनिट का आउटरीच दौरा किया। क्लब के सदस्यों का स्वागत डीएसपी सीता देवी और इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने किया, जिन्होंने उन्हें यूनिट का दौरा करवाया और उन्हें इसके कामकाज के बारे में जानकारी दी। स्टूडेंट्स को बताया गया कि यूनिट की ओर से घरेलू हिंसा, वैवाहिक झगड़ों और दहेज से संबंधित मामलों को संभाला जाता है।

            कुमार ने कहा कि हर साल 1000 से अधिक शिकायतें दर्ज की जाती हैं लेकिन इनमें से 100 से कम ही एफआईआर दर्ज की जाती हैं। हम हमेशा पार्टियों के बीच सहयोग और समझौता करवाने की कोशिश करते हैं।
इसके अलावा स्टूडेंट्स को को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट से अवगत कराया गया जो बाल श्रम, तस्करी, विवाह, भीख मांगने और दुर्व्यवहार से संबंधित मामलों को देखती है और बच्चों को एक स्थायी जीवन जीने के लिए घर खोजने और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने में मदद करती है।

            कांस्टेबल सचिन कुमार ने यूनिट के सफल संचालन के कुछ उदाहरण स्टूडेंट्स के साथ साझा किए। स्टूडेंट्स को महिला और चाइल्डकेयर हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया गया। क्लब के सदस्यों को महिलाओं और बच्चों के खिलाफ कृत्यों के बारे में अधिक जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
आउटरीच एक्टीविटी का संचालन डॉ. दिव्या ज्योति रणदेव, रितिका सिन्हा और डॉ. अग्रीम वर्मा ने किया।

            जेंडर चैंपियंस क्लब महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और यूजीसी, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के अनुरूप एक पहल है। लैंगिक मुद्दों से संबंधित जागरूकता फैलाने के लिए सदस्य नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करते हैं।

एसडी कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी की धूम, स्टूडेंट्स ने प्रस्तुतियों से किया प्रतिभा का प्रदर्शन

  • कॉलेज के कामर्स एंड मैनेजमेंट और आर्ट्स व ह्यूमैनिटीज के स्टूडेंट्स के लिए अलग अलग फ्रेशर्स पार्टी आयोजित

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में नए स्टूडेंट्स के लिए आयोजित फ्रेशर्स पार्टी की धूम रही। कॉलेज के पीजी कामर्स व मैनेजमेंट विभाग की ओर से जहां पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी ‘आगाज़’ का आयोजन किया गया, वहीं आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए अलग से फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। कामर्स एंड मैनेजमेंट विभाग की ओर से आयोजित की गई फ्रेशर्स पार्टी में एसडी एल्युमनी एसोसिएशन चंडीगढ़ के प्रेसिडेंट राजीव मेहन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने नए छात्रों का स्वागत किया और अपनी प्रतिभा के साथ जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।


            कॉलेज के पूर्व छात्र और प्रसिद्ध अभिनेता व गायक  भवदीप रोमाना ने दोनों ही फ्रेशर्स पार्टी में अपने नए रिलीज़ हुए गीत, ‘सज़ा’ को प्रस्तुत कर छात्रों को थिरकने पर मजबूर किया। इन फ्रेशर्स पार्टी में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन और वाद्य यंत्र वादन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स की फ्रेशर्स पार्टी में यूफोरिया के म्यूजिक और गिद्दा की प्रस्तुति को तालियों की गड़गड़ाहट मिली। मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा।


            कामर्स व मैनेजमेंट विभाग के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में देवांश विग और कर्मन को क्रमशः मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। साहिल चौधरी और यशवी मक्कड़ को क्रमशः मिस्टर डेबोनेयर और मिस चार्मिंग चुना गया। चिरायु सिंगला और प्रण्या को क्रमशः मिस्टर और मिस एलिगेंट चुना गया। वहीं, आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज कोर्सों के स्टूडेंट्स के लिए आयोजित मॉडलिंग प्रतियोगिता में विदेह को मिस्टर फ्रेशर और शारदा को मिस फ्रेशर का ताज पहनाया गया। लविमा और सक्षम क्रमशः मिस और मिस्टर इंटेलेक्ट चुना गया। मिस्टर पर्सनैलिटी का खिताब जोश बेदी ने जीता और लव्या मिस चार्मिंग चुनी गईं।


            कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और सभी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने पहले वर्ष में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट्स का स्वागत किया और उन्हें उनके व्यक्तित्व के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ.शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत अपरिहार्य है और सपनों को हालिस करने की कुंजी है।

यूटी कैडर शिक्षकों की अनदेखी पर चंडीगढ़ युवा दल ने लिखा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र


सालों से डेपुटेशन पर जमे हैं अन्य राज्यों के शिक्षक : सुनील यादव

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : 

पंजाब-हरियाणा से चंडीगढ़ में डेपुटेशन पर आये शिक्षकों के कारण यूटी कैडर के शिक्षकों को पदोन्नति के पर्याप्त अवसर न मिलने के कारण उनमें भारी रोष है। विभाग प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) के नियमों का ठीक से पालन नहीं कर रहा है। जिसे खफा हो के चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगीआ और संयोजक सुनील यादव ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिख मामले पर   यूटी प्रशासक के अधिकारियों को जल्द समस्या के समाधान  के निर्देश देने की बात कही है।

       युवा दल के प्रधान विनायक बांगिया के अनुसार पंजाब-हरियाणा के सैंकड़ों शिक्षक चंडीगढ़ में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। शुरू में प्रतिनियुक्ति एक साल के लिये की जाती है लेकिन इसे आचरण व कार्य संतोषजनक होने पर अधिकतम 5 साल के लिये बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अनेक शिक्षक दस साल से भी अधिक समय से डेपुटेशन पर लगे हैं। इसका असर यूटी कैडर के शिक्षकों पर पड़ रहा है। उन्हें पदोन्नति का पूरे अवसर नहीं मिल पाते।

      संयोजक सुनील यादव के अनुसार यूटी कैडर के शिक्षक दो-दो दशक से अनुबंध पर कार्यरत हैं। विभाग इन्हें पक्का करने के लिये गंभीर नजर नहीं आता। उन्होंने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर आने वाले शिक्षकों के पद उनके मूल राज्य में भरे हुये दिखाये जाते हैं। इनके कारण यूटी में भी पद भर जाता है। यानी एक शिक्षक के कारण दो-दो जगह पद भरे माने जाते हैं। यदि प्रतिनियुक्ति पर आये शिक्षकों को निर्धारित अवधि के बाद वापस मूल राज्य भेज दिया जाये तो  यूटी में भी पद खाली हो जायेंगे। इन खाली पदों पर अनुबंधित शिक्षकों को नियमित किया जा सकता है।

धूमधाम से मनाया एनएसएस दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 सितंबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज (पीजीजीसी),  सेक्टर-46, की एनएसएस विंग ने कॉलेज परिसर में एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन कर एनएसएस दिवस मनाया।  शिविर में सामाजिक जिम्मेदारी और भलाई की भावना को प्रबुद्ध करने के लिए विभिन्न धाराओं के सभी स्वयंसेवकों के एक साथ आने का प्रतीक था।

 कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने शिक्षा के प्राथमिक उद्देश्य के रूप में समुदाय और राष्ट्र के लिए सेवा की भावना को उजागर करते हुए प्रेरणा के अपने शब्दों के साथ छात्रों को संबोधित किया। शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट के शिवानंद चौबे ने भी इस अवसर पर उपस्थित होकर कॉलेज में आगामी रक्तदान शिविर के संबंध में छात्रों को संबोधित किया।

 एनएसएस प्रभारी डॉ. सिद्धार्थ इंचार्ज और फिजिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के हेड डॉ. राजिंदर सिंह कौरा द्वारा प्रेरक व्याख्यानों की एक श्रृंखला के रूप में चिह्नित किया गया। एनएसएस की भावना को ध्यान में रखते हुए “मैं नहीं बल्कि आप” कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। स्वयंसेवकों ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों की सफाई की।

कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ कुमार, पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर व डॉ अरविंदर सिंह ने किया। शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. विशव गौरव भी उपस्थित थे।

डीएवी कॉलेज में प्रस्तुतीकरण कौशल विषय पर वर्कशॉप का हुआ आयोजन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग की और से भविष्य को सफल बनाने व कौशल विकसित करने के लिए प्रस्तुतीकरण कौशल विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें ऍमकॉम अंतिम वर्ष की छात्राओं का भाग लेना अनिवार्य था ! कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. आभा खेत्रपाल व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की!


            वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉण् सुरेंद्र कौर ने कहा की पढ़ाई के साथ साथ बेहद जरूरी है की छात्राओं को अपने प्रस्तुति कौशल का विकास करना बेहद आवश्यक है ! जिससे उनमे आत्मविश्वास बढ़ता है एवं वे अपने भविष्य में आने वाले सुनहरे अवसरों का लाभ उठा सकते है ! 


            वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका प्रियंका ने छात्राओं के प्रस्तुतीकरण कौशल के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रस्तुतीकरण कौशल से आप किसी भी विषय को बेहतरीन या प्रभावपूर्ण ढंग से दुसरो के सामने प्रस्तुत कर सकते है ! इसके साथ ही छात्राओं को एक अच्छी प्रस्तुतीकरण तैयार करने के कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी देते हुए कहा कि एक अच्छी प्रस्तुतीकरण के लिए आपको पूरी तैयारी, अभ्यास व् आत्मविश्वास के साथ अपने विषय को अपने ऑडियंस के सामने प्रस्तुत करना चाहिए !

            कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. मोनिका, डॉण् मधु और डॉण् शिखा ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।

पुरस्कार विजेता मास्टर एथलीट ने पंचकूला में खोला सोल ट्रेन जिम एंड स्पा 

  • द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – ट्राइसिटी का पहला जिम जिसमें है खुली छत पर क्रॉसफिट 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला  –  20 सितंबर  :

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा – खुली छत पर क्रॉसफिट वाला ट्राइसिटी का पहला जिम, जिसे पुरस्कार विजेता एथलीट राखी शर्मा ने यहां एससीओ 1-4, सेक्टर 20, एग्रो मॉल के पास शुरू किया है। उन्होंने समूहों, छात्रों और गृहिणियों के लिए क्रमशः 15%, 20% और 25% छूट के साथ एक विशेष नवरात्रि ऑफ़र की घोषणा की है। दो-दिवसीय ट्रायल सभी के लिए निःशुल्क है।

            द सोल ट्रेन जिम एंड स्पा की संचालक, राखी शर्मा एक मास्टर एथलीट हैं, जिन्होंने स्वर्णिम स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, वडोदरा, गुजरात में 16 से 19 जून 2022 को आयोजित प्रथम एएफआई मास्टर नेशनल चैंपियनशिप में 40 साल आयु वर्ग में 400 मीटर और 800 मीटर में दो कांस्य पदक जीते हैं। उन्होंने 27 अप्रैल से 2 मई 2022 तक चेन्नई के जेएन स्टेडियम में आयोजित 42वीं मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 5 किमी दौड़ में कांस्य पदक भी जीता था।

            मास्टर एथलीट राखी राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनेक एथलेटिक चैंपियनशिपों में भाग ले चुकी हैं। उन्होंने 2017 में कुचिंग सरावाक ओपन इंटरनेशनल चैम्पियनशिप में 2 स्वर्ण पदक जीते थे और मलेशिया में आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप 2019 में भी भाग लिया था।

            जिम के उद्घाटन पर, राखी शर्मा ने कहा, “मैं यहां एक अत्याधुनिक जिम और स्पा लाकर खुश हूं, जिसमें परिवारों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, जहां मां और बेटियां, तथा पिता और पुत्र एक साथ जिम कर सकते हैं। मेरा मानना है कि मेरी कड़ी मेहनत ने ही मुझे वडोदरा चैंपियनशिप में सफलता दिलाई। मैंने ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रोजाना 4 से 5 घंटे अभ्यास किया था। हमारा जिम महिलाओं के लिए एक बेहद सुरक्षित स्थान है और हम बच्चों एवं किशोरों के लिए विशेष क्रॉसफिट सेशन आयोजित करते हैं। ट्राईसिटी को फिट रखना हमारा उद्देश्य है, क्योंकि फिटनेस ही सफलता की कुंजी है।”

            राखी पहली ऐसी महिला हैं जिन्होंने अच्छी क्वालिटी वाले उपकरणों, डबल स्टेशन और आउटडोर गतिविधियों वाला आधुनिक जिम खोला है। करीब 12,300 वर्ग गज फ्लोर एरिया वाले इस जिम में नृत्य प्रेमियों के लिए शाम 4 बजे जुम्बा और एरोबिक्स सहित एक घंटे की विशेष डांस क्लास होती है। कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस समेत यहां कई सारी खेल गतिविधियां उपलब्ध हैं। जिम में आहार परामर्श और फिटनेस के लिए अनुभवी प्रशिक्षक नियुक्त हैं। टीम वर्कआउट के अलावा पर्सनल ट्रेनर भी यहां उपलब्ध हैं। जिम रोजाना सुबह 5 बजे से रात 10.30 बजे तक खुला रहता है। अधिक जानकारी के लिए 97799-72899 या 97799-82999 पर कॉल करें। वेबसाइट www.thesoultrain.com