भाजपा समर्थित उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्र में लोगों अपने पक्ष में मतदान करने के लिए करें प्रेरित:- कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिला परिषद चूनावो में भाजपा समर्थित जिला परिषद उम्मीदवारों के चुनावी कार्यालयों वार्ड नम्बर 5,6,9,का उदघाटन किया व कहा कि जिला परिषद में भाजपा समर्थित जिला परिषद के सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनावी कार्यालय में भाजपा सरकार के  8 साल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों, कल्याणकारी नीतियों व जनहित योजनाओं से संबंधित बैनर,बोर्ड आदि अवश्य लगाए ताकि कार्यालय में आने वाले लोग सरकार की उपलब्धियों अवगत हो सकें।

            उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आह्वान किया वे लोगों से अपील करें कि वे भाजपा की नीतियों एवं योजनाओं के बारे अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचकर अन्य लोगों एवं महिलाओं को भी अवश्य बताए।

            उन्होंने भाजपा समर्थित प्रत्याशियों से अनुरोध किया कि वे चुनाव आयोग की हिदायतों का पालन अवश्य करें और चुनाव आयोग द्वारा लागू आचार-संहिता का उल्लघंन न करें, शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि चंहूमुखी विकास होने व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने से प्रदेश की जनता में भाजपा सरकार के प्रति उत्साह देखने को मिलता है वही दूसरी ओर उससे विपक्षी दलों में बौखलाहट है।

            उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत व लगन के साथ जनता के बीच जाकर लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों के बारे बताऐगें तो लोग भाजपा समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में मत जरूर देगें।

            शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा पंचायत चुनाव में विकास, निष्पक्षता और पारदर्शिता आदि को लेकर मैदान में उतरी है, भाजपा सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षित पंचायतों के साथ-साथ विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के धनराशि सरकार ने उपलब्ध करवाई है जो एक मिशाल है, क्योंकि जनता जानती है कि जितना विकास भाजपा ने अपने 8 साल के कार्यकाल में  करवाया है, उतना विकास विपक्षी दलों ने 70 सालों के शासन में भी नहीं किया है। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता भाजपा के विकास एवं भ्रष्टाचार पर लगाम के कारण भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने का काम करेंगी।  

            शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि जिला पदाधिकारियों व स्थानीय मंडल.इकाईयों के साथ तालमेल बिठाकर कार्य करें ताकि भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताया जा सकें।

            उन्होंने कहा कि जिला में करोड़ों रूपये की लागत से विकास अनगिनत कार्य हुए हैं, और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जिस प्रकार का जोश दिखाई दे रहा है उसकी बदौलत विकास के बल पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।

आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के छात्र डिजाइनरों ने लैक्मे फैशन वीक में अपने संग्रह का प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़  19 अक्टूबर :

            आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के तीन छात्र डिजाइनरों ने हाल ही में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई  में 12 से 16 अक्टूबर 2022 तक एफडीसीआई’ के सहयोग से संपन्न हुए ‘लैक्मे फैशन वीक’ के उद्घाटन के दिन शानदार शो ‘आईएनआईएफडी लॉन्चपैड’ में अपनी अद्भुत रचनात्मकता और डिजाइन एस्थेटिक्स का प्रदर्शन करके शहर को गौरवान्वित किया। प्रत्येक सीजन में, आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो देश के फैशन वीक में सबसे बहुप्रतीक्षित शो में से एक रहा है।

            फिनाले में शानदार स्टाइल जोड़ते हुए, फिनाले में शानदार स्टाइल जोड़ते हुए, बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में आईएनआईएफडी के छात्र डिजाइनरों द्वारा बनाई गई क्रिएशन में दीप्तिमान लग रही थीं। इनमें फैशन डिजाइन की दो छात्रा समीक्षा चौहान और याशिका चुघ और इंटीरियर की एक छात्र आकाश वर्मा को ‘लक्मे फैशन वीक’ के लिए चुना गया।

            फैशन डिजाइन के छात्र समीक्षा और याशिका को अपने कलेक्शन  को डिजाइन करने और मेन शो एरिया के रनवे पर अपने शानदार डिजाइनों को लांच करने के लिए स्ट्रीट स्टाइल से प्रेरणा लेनी पड़ी। उन्होंने कोस्टल टाउन, पुडुचेरी के मल्टी-लेयर्ड चार्म में पुटू पुक्कल कलेक्शन को प्रस्तुत किया। पुडुचेरी एक समृद्ध सांस्कृतिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक जीवंतता और डिजाइन में आर्टिस्टिक फ्लेवर्स, स्थानीय और फ्रांसीसी संस्कृतियों का एक अद्भुत मिश्रण है। पुडुचेरी की पुरानी दुनिया के आकर्षण इसकी डिस्टिंक्टिव येलो वॉलस, फ्रेंच आर्किटेक्चर, बिग फ्रेंच विंडोज खिड़कियां, वाइल्ड बोगनविलिया सबसे महत्वपूर्ण सामान्य विशेषता है, ग्राफिटी और आर्टिस्टिक फ्लेयर के लिए प्रेम बिखेरती है। जिससे यह शहर आर्टिस्ट्स और डिज़ाइनर के लिए अनुकूल बनता है। इस कलेक्शन ने लिनेन फैब्रिक में आरामदायक आउटफिट्स पेश किए जो रिवर्सिबल और कन्वर्टिबल हैं, और येलो और लाइम ग्रीन के फ्रेश कलर्स में मल्टीपल लुक्स तैयार कर सकते हैं। एप्लिक वर्क, कट वर्क, हैंड एम्ब्रॉयडरी और हैंड पेंटिंग की हेंडीक्राफ्ट तकनीकों को भी शामिल किया गया। पैटर्न हेरफेर के माध्यम से अद्वितीय पैटर्न विकसित किए गए थे और इस स्ट्रीटवियर कलेक्शन की एक अन्य विशेषता के रूप में रिवर्सेबल गारमेंट्स को क्रिप् फिनिश किया गया था।

            आईएनआईएफडी चंडीगढ़ के इंटीरियर डिजाइनर आकाश वर्मा ने एफडीसीआई के साथ साझेदारी में भारत के प्रमुख लैक्मे फैशन वीक में शानदार फैशन शो के सेट डिजाइन करने के लिए इंडस्ट्री के प्रसिद्ध शो डायरेक्टर्स के साथ मिलकर काम किया, जहां राजेश प्रताप सिंह, सत्य पॉल, अनामिका खन्ना, शांतनु और जैसे प्रख्यात डिजाइनर थे। निखिल, पंकज और निधि, अब्राहम और ठाकरे, श्यामल और भूमिका, रीना ढाका, गौरव गुप्ता ने अपने नवीनतम कलेक्शन को लांच किया। उन्हें इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर सेट की डिजाइनिंग में शामिल प्लानिंग, इंस्टॉलेशन और एक्यूशन प्रोसेस में फर्स्ट हैंड और इंटेंस मिला। सेट को डिजाइन करने का प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस बहुत बड़ा था।

            मीडिया से बातचीत में एफडीसीआई के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक में आईएनआईएफडी लॉन्चपैड के युवा छात्र डिजाइनरों का परिचय करते हुए, आईएनआईएफडी की कॉर्पोरेट डायरेक्टर,  रितु कोछड़ ने कहा, ” एफडीसीआई के साथ साझेदारी में प्रतिष्ठित लैक्मे फैशन वीक के ऑन-रैंप को सीधे क्लास डेस्क से प्रदर्शित करना आईएनआईएफडी नवोदित डिजाइनरों के लिए एक अनूठा अनुभव है। पूरे देश में भाग लेने वाले 1000 डिजाइनरों में से चुने गए 20 नवोदित डिजाइनरों का यह प्रतिभाशाली बैच राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय फैशन मार्केट्स में अपनी पहचान बनाने के लिए बाध्य है। फैशन इंडस्ट्री के टॉप मेंटर्स द्वारा तैयार की गई उनकी अपार रचनात्मकता और प्रतिभा आज के शोकेस से स्पष्ट होती है जिसने उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

            एफडीसीआई के साथ साझेदारी में लैक्मे फैशन वीक के दौरान आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में प्रदर्शित करने के लिए आईएनआईएफडी छात्र डिजाइनरों का अंतिम चयन ‘द डिजाइन फेस्टिवल’ के दौरान किया गया था, एक अनूठा मंच जहां प्रख्यात जूरी मेंबर्स अखिल भारतीय आईएनआईएफडी सेंटर्स से इस प्रीमियर प्लेटफॉर्म पर शोकेस के लिए सीधे प्रवेश के लिए आईएनआईएफडी फैशन और इंटीरियर डिजाइन छात्रों का चयन करते हैं। जूरी में राजेश प्रताप सिंह, उर्वशी कौर, राहुल खन्ना, प्रियंका मोदी, सामंत चौहान, अपूर्व श्रॉफ, सरबजीत सिंह, अक्षत भट्ट, कुलदीप कौर, राहुल मिस्त्री और मीडिया प्रमुख जैसे शिफाली वासुदेव और नीरज गाबा जैसे शीर्ष डिजाइनर शामिल थे। विजेताओं को बाद में स्टाइलिस्ट विनीता मखीजा द्वारा सबसे अधिक मांग वाले आईएनआईएफडी लॉन्चपैड शो में अपने लुभावने कलेक्शन का प्रदर्शित करने के लिए तैयार किया था।

पीयू के स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सीवाईएसएस के सदस्य : फ़ोटो : राकेश शाह

पीयू के स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सीवाईएसएस के सदस्य : फ़ोटो : राकेश शाह
स्टूडेंट सेन्टर में प्रचार करते सोई पार्टी के सदस्य। फ़ोटो : राकेश शाह


पीयू के स्टूडेंट सेन्टर मैं गश्त करते पुलिस कर्मी। फ़ोटो : राकेश शाह
पीयू में होस्टल्स में ठहरे आउटसाइडर्स को अरेस्ट कर ले जाते पुलिसकर्मी। फ़ोटो : राकेश शाह


पीयू में होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आये बैलेट बॉक्स को ले जाते कर्मचारी। फ़ोटो : राकेश शाह


समकालीन भारत में श्री अरबिंदो के राष्ट्रवाद के दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चंडीगढ़  –  15 अक्टूबर  :  

            सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के दर्शनशास्त्र विभाग और राजनीति विज्ञान विभाग ने श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद (आईसीपीआर) नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित समकालीन भारत में श्री अरबिंदो के राष्ट्रवाद के दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। कॉलेज की प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने अतिथियों का स्वागत किया और स्वराज शब्द का उपयोग करने वाले पहले भारतीय राजनीतिक नेता श्री अरबिंदो के दर्शन पर प्रकाश डाला। पंजाब विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की प्रोफेसर पंपा मुखर्जी ने अपने मुख्य भाषण में कहा कि श्री अरबिंदो ने मानवता के भाग्य के संदर्भ में भारतीय राष्ट्र और राष्ट्रवाद की कल्पना की थी। उन्होंने भारत को सर्वोच्च आध्यात्मिक ज्ञान के जीवित अवतार और मानव जाति की उदात्त आध्यात्मिक उपलब्धियों के भंडार के रूप में देखा।


            उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पंजाब विश्वविद्यालय के कालिदास चेयर के पूर्व प्रोफेसर प्रो रमाकांत अंगिरस ने की।  प्रोफेसर अंगिरस ने कहा कि श्री अरबिंदो के लिए राष्ट्रवाद का आध्यात्मिक उद्देश्य भारतीय विचार, भारतीय चरित्र, भारतीय धारणाओं, भारतीय ऊर्जा, भारतीय महानता को पुनर्प्राप्त करना और उन समस्याओं को हल करना है जो भारतीय भावना और भारतीय दृष्टिकोण से दुनिया को परेशान करती हैं। इस अवसर पर भारतीय विधि प्रणाली-समकालीन युग में सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में न्याय की ओर खोज विषय पर एक विशेष अंक का विमोचन किया गया। राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ जीसी सेठी ने उद्घाटन सत्र के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।


            पहले तकनीकी सत्र में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के दर्शनशास्त्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिवानी शर्मा चेयरपर्सन और डीएवी कॉलेज सेक्टर-10 डी चंडीगढ़ के राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ कंवलप्रीत कौर को-चेयरपर्सन थीं। दूसरे तकनीकी सत्र में पंजाब विश्वविद्यालय सेक्टर-14 चंडीगढ़ के दर्शनशास्त्र विभाग के चेयरपर्सन ललन सिंह बघेल चेयरपर्सन और देश भगत यूनिवर्सिटी पंजाब के असिस्टेंट प्रोफेसर (पॉलिटिकल साइंस) डॉ कृष्ण कुमार रहे। इस अवसर पर कालेज के डीन डा राजेश कुमार व उप प्राचार्य डा. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। सेमिनार में 100 से अधिक संकाय सदस्यों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। संगोष्ठी के संयोजक डॉ देश राज ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

शिक्षा मंत्री कवंर पाल ने डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पुनःनिर्मित सभागार का किया उदघाटन

  • डीएवी कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को शिक्षा मंत्री ने किया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर :

             शिक्षा मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने शनिवार को डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पुनः निर्मित सभागार का उदघाटन किया। साथ ही उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया।

            कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान संस्कृति विभाग हरियाणा की शुरूआत समिति की ओर से हल्दी घाटी के युद्ध पर आधारित अपराजित महाराणा प्रताप नाटक का मंचन भी किया गया।

            कवंरपाल ने कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर छात्राओं को सर्वांगिण विकास होता है। आज लडकियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा रही है। उन्होंने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। डॉ मीनू जैन ने कहा कि कॉलेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है।

            पढाई के साथ-साथ छात्राएं खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रण्ीाय है। कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्वप्रभा व अर्थशारूत्र विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अनीता मौदगिल ने सहयोग दिया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल का भतीजा हरीश चौधरी लड़ रहा है पंजाब यूनिवर्सिटी प्रधान पद का चुनाव

जिला यमुनानगर के लिए है गर्व की बात

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल के छोटे भाई अशोक गुर्जर बहादूरपूर ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विधार्थी परिषद एबीवीपी की ओर से प्रधान पद के लिए हरीश गुर्जर का चयन हुआ है,  पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में प्रधान पद के लिए हरीश गुर्जर का चयन होने पर जगाधरी हलका सहित पूरे जिला यमुनानगर के लोगों ने खुशी व्यक्त की है।

            लोगों का कहना है कि पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित प्रधान पद के लिए हरीश गुर्जर का चयन होना पूरे जिले के लिए गर्व की बात है,एबीवीपी से प्रधान पद प्रत्याशी हरीश गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह इससे पहले भी चंडीगढ़ में छात्र और छात्रों की समस्याओं को लेकर लगातार विधार्थियों के बीच रहते हैं और छात्रों की समस्याओं को हल करवाते हैं और अब पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की ओर से उनका चयन करने पर वह  एबीवीपी संगठन का धन्यवाद करते है

            उनका प्रधान पद के लिए चयन उनकी योग्यता को सिद्ध करता है,हरीश गुर्जर ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में प्रधान पद सहित सभी सीटों पर एबीवीपी गठबंधन चुनाव जीतेंगा।इस दौरान निश्चल चौधरी, कपिल मनीष गर्ग ,मुदित बंसल,अशवनी सिंगला,अमित गोयल,गौतम गर्ग, अनिल अग्रवाल सोहन लाल गोयल, शुभम गर्ग, सोनू चौधरी,पंकज गर्ग,राहुल गढ़ी आदि साथ रहे।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 14 October, 2022

डीसीपी ने ली अधिकारियों की बैठक, चुनावों व त्योहारों में सुरक्षा के मध्नजर दिए सख्त निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

आज 14 अक्तूबर 2022 को डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह द्वारा त्यौहारों को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें हेतु थाना प्रभारियो के साथ मीटिंग का आयोजन करके सख्त निर्देश दिए गए ।

                        पुलिस उपायुक्त नें कहा कि त्यौहारों के सीजन में कानून व्यवस्था को बनाएं रखनें हेतु पुलिस चौकस होकर ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र में पेट्रोलिंग करनें की जरुरत है और सभी थाना प्रभारियो को कहा कि थाना स्तर पर बार्डर नाकों द्वारा हर आनें जानें वालें व्यकित तथा वाहनों की जांच की जाएं और अगर किसी प्रकार से असामाजिक गतिविधि पाई जाती है तो उस पर तुरन्त सख्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये । इसके साथ ही कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से शांति व्यवस्था भंग करनें की कोशिश करता है या पब्लिक प्लेस पर शराब की सेवन, जुआ इत्यादि खेलता है तो उस पर तुरन्त एक्सन लेकर सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा कहा कि आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था कायम रखनें के लिए प्रत्येक थाना क्षेत्र में कम्युनिटी ग्रप के सदस्यों के साथ मीटिंग लेकर क्षेत्र में समस्याओं का पता लगाकर तुरन्त कार्रवाई करें और कहा कि जिला पुलिस की टीम नें नशा तस्करो पर कडा प्रहार हेतु कोबिंग गस्त अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत नशा तस्करो पर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही गुप्त सूचना प्राप्त करनें हेतु पुलिस की टीम को तैनात किया गया है अगर किसी भी प्रकार से नशे सबंधी सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी । इसको साथ ही बैठक के दौरान एसीपी ट्रैफिक को भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर मोटर व्हीकल अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई करें । इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रभारियो को निर्देश दिए कि माननीय अदालत द्वारा जारी किए गये सम्मन को समय पर तामिल करें ताकि मामलों में जल्द निपटारा किया जा सके ।

                        पुलिस उपायुक्त नें जिला परिषद, पचांयती समिति के चुनावों को लेकर कहा कि आचार संहिता को जिले में सख्ती से लागू किया जाए और कहीं भी आचार संहिता का उल्लंघना देखने को मिले तो तत्काल नियमानुसार कार्रवाई करें ।

मीटिंग के दौरान जिला अटार्नी श्री पंकज गर्ग, एसीपी श्री राजकुमार कौशिक, एसीपी ट्रैफिक श्री राजकुमार रंगा, एसीपी कालका श्री रमेश कुमार गुलिया तथा सभी थाना प्रभारी, इन्सपेक्टर सिक्यूरिटी  मौजूद रहें ।

पंचकूला पुलिस को कामयाबी  हासिल, 14.81 लाख रुपये लूट की वारदात का किया खुलासा 2 बदमाश गिरफ्तार

  • लूट की वारदात में 2 आरोपी काबू और 7.60 लाख रुपये की राशि बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला 14 अक्तूबर :- 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार इन्चार्ज क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम, एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीत, सिपाही अमीत कुमार तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह द्वारा दिनांक 03.10.2022 को गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला में पीडित नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीताराम वासी आर्दशनगर नया गांव मोहाली पजांब के साथ 14.81 लाख रुपये की हुई लूट की वारदात सुलझाते हुए दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार किये गये दो आरोपियों की पहचान :-

  1.         गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी पुत्र अमर सिंह वासी बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला उम्र 22 वर्ष
  2.         शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब वासी ममता इन्कलेव ढकौली जीरकपुर मौहाली उम्र 20 वर्ष

            लूट की वारदात सार :- 

            पुलिस उपायुक्त नें बताया कि दिनांक 03.10.2022 को पीडित लक्ष्मी नारायण उर्फ लक्की पुत्र सीता राम वासी आर्दशनगर नया गाँव मौहाली पजांब उम्र 24 वर्ष जो की कैश एजेन्ट मनी ट्रांसफर का काम बाबूधाम सेक्टर 26 चण्डीगढ में करता है जिसनें 02.10.2022 तारिख का इक्टठा किया कैश कलेक्शन करीब कुल 14.81 लाख रुपये बैग में लेकर दिनांक 03.10.2022 को दोपहर करीब 12.00 बजे पैसा जमा करवानें हेतु अपनें कार्यालय में जा रहा था तो रास्ते में गाँव बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला सरकरी टयूबवेल के पास तीन अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लडको नें पीडित की मोटरसाईकिल को रोककर हाथों मे लिये नुकीली हथियार से दोनों हाथो पर मारकर पैसो सहित बैग छिनकर भाग गए । जो  बैग में दो दिन का कलैक्शन कुल 14.81 लाख रुपये तथा एटीम कार्ड,अन्य कागजात मौजूद थे । जिस बारें थाना में प्राप्त सूचना पर भारतीय दंड सहिता की धारा 379-बी के तहत अभियोग सख्या 388 दिनांक 03.10.2022 थाना सेक्टर 14 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया ।

            जिस मामलें में गम्भीरता व ततपर्ता से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त के आदेशानुसार इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला राजेश कुमार व उसकी टीम सदस्य एएसआई सजींव कुमार, एएसआई धनी राम,एएसआई जगपाल, मुख्य सिपाही प्रविन्द्र , मुख्य सिपाही रविन्द्रपाल, मुख्य सिपाही विक्रमजीततथा सिपाही अमीत कुमार द्वारा उपरोक्त लूट की वारदात को अन्जाम देनें वालें दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो से वारदात के समय प्रयोग की मोटरसाइकिल तथा नुकीले हथियार बरामद कर लिये गये ।

            आरोपी गुरजैन्ट सिंह उर्फ नौनी से 4 लाख रुपये तथा आरोपी शहबाज खान उर्फ लाभा पुत्र खान साहब से 3 लाख 60 हजार रुपये जो दोनों आरोपियो से कुल 7 लाख 60 हजार रुपये की राशि बरामद कर ली गई है आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा । ताकि आरोपियो से वारदात में शामिल अन्य आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके औऱ वारदात में लुट की शेष राशि को बरामद किया जा सके । इन्सपेक्टर राजेश कुमार नें बताया कि उपरोक्त दोनों आरोपियो को सीसीटीवी तथा साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

            पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह नें 14.81 लूट की वारदात सुलझानें वाली इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 राजेश कुमार व उसकी पुरी टीम तथा साइबर सेल इन्चार्ज उप.नि. इन्द्र सिंह को नकद पुरस्कार के देकर सम्मानित किया ।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रही बीए तृतीया वर्ष की छात्रा सिमरन देवी

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  14 अक्तूबर :             

            डी ए वी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की और से गुरु देवो भव: विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! जिसमे कॉलेज की छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया !

            कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन व विभाग की प्राध्यपिका डॉ अनीता मोदगिल ने सयुंक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की ! हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ विष्वप्रभा , अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका  डॉ रीटा एवं डॉ सीमा सेठी समाजशात्र विभाग से प्रतियोगिता के सदस्य रहे !

            इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की सिमरन देवी ने प्रथम स्थान , बीए अर्थशास्त्र आनर्स तृतीय वर्ष की भावना और बीएससी कंप्यूटर विज्ञान तृतीय वर्ष की रजनी देवी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान , बीएससी गणित द्वित्तीय वर्ष की अंशिका और बीए अंग्रेजी आनर्स प्रथम वर्ष की सोनिया ने संयुक्त रुप से तीसरा स्थान प्राप्त किया।

            कार्यक्रम को सफल बनाने में अर्थशास्त्र विभाग की शैली चौहान , मधु कल्याण , गुरप्रीत कौर व नेहा ने प्रतियोगिता में अपना सहयोग दिया।

होटल व पर्यटन क्षेत्र में उद्यमिता की अपार संभावनाएं : डॉक्टर एम॰के॰सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  13 अक्तूबर :

            स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन गणपति होटल मैनेजमेंट संस्थान, मारवाँ कलाँ, बिलासपुर में किया गया।इसमें मुख्य वक्ता प्रख्यात शिक्षाविद व अध्यक्ष यमुनानगर जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, शिक्षाविद डॉक्टर एम॰के॰ सहगल रहें।

            संस्थान के वाइस प्रेज़िडेंट अभिषेक पुरी व प्रिन्सिपल सन्तोष ने मुख्य वक्ता व सभी का स्वागत किया व कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य बड़ा निर्धारित कर उद्यमिता की भावना को जागृत करना चाहिए l  पढ़ाई करने के बाद हर युवा नौकरी के बारे में ही क्यूँ सोचता है, जबकि नौकरियां सीमित है! अपनी मानसिकता में परिवर्तन कर विद्यार्थीकाल से ही उन्हें नौकरी मांगने की बजाय नौकरी देने वाला बनने की प्रेरणा दीं गयी।

            डॉक्टर एम॰के॰ सहगल ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अपना स्विच हमेशा ऑन करने को कहा व बताया कि शिक्षा का उद्देश्य व्यक्तित्व विकास है ना कि सिर्फ़ सरकारी नौकरी लेना, हालाँकि हमने शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ़ नौकरी लेना समझ लिया है।जैसा सोचोग़े वैसा ही होगा व पैसे का इंतज़ाम तो फिर हो जाता है।उन्होंने सरकार की विभिन्न स्कीमों बारे भी जानकारी दीं।स्वदेशी अपनाकर व रोज़गार बढ़ाकर ही देश को संपन्न बना सकते है।होटल मैनेजमेंट के विद्यार्थी बेकरी व कन्फ़ेक्शनेरी, होम स्टेय, होटल, मोटल, ढाबा, बल्क किचन, मिठाई, इवेंट मैनेजमेंट, वेडिंग प्लानर व अन्य कई उद्योग स्थापित कर सकते हैं।

            स्वावलंबी भारत अभियान के ज़िला समन्वयक व मैनेजमेंट गुरू डॉक्टर एम॰के॰ सहगल भी युवाओं को विभिन्न सफल उद्योगपतियों के उदाहरण से प्रेरित किया। धीरूभाई अंबानी के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप अपने सपनो  को पूरा करने का काम स्वंय नहीं करेंगे, तो कोई दूसरा अपने सपने को पूरा करने के लिए आपका इस्तेमाल करेगा| स्टीव जोबस के शब्दों में कहा जाता है कि वो चीज जो सफल और असफल व्यवसायियों को अलग करती है|उसमें से 50प्रतिशत  केवल  दृढ़ता हैं| डॉक्टर सहगल ने बताया कि आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये, बेकार की सोच में मत फंसिए,अपनी जिंदगी को दूसरों के हिसाब से मत चलाइए। औरों के विचारों के शोर में अपनी अंदर की आवाज़ को, अपने इन्ट्यूशन को मत डूबने दीजिए, वे पहले से ही जानते हैं की तुम सच में क्या बनना चाहते हो अभिषेक पुरी ने कहा कि उधमिता अर्जित कार्य है-उधमिता स्वाभाविक रूप से संगठन में विद्यमान नहीं होती, वरन प्रयास द्वारा अर्जित की जाती है। प्रत्येक व्यावसायिक संगठन में उधमिता नहीं होती, वरन साहसिक निर्णयों द्वारा उधमिता को व्यवहार में लाया जाता है। इसके लिये उद्यमी को लगातार प्रयत्न करने होते हैं।

सं           साधनों का संयोजन तथा उपयोग-उधमिता द्वारा यत्र-तत्र बिखरे संसाधनों को संयोजित कर दक्षता पूर्वक उपयोग किया जाता है। वर्तमान समय में उत्पादन के विभिन्न साधन यथा-भूमि, श्रम, पूँजी, संगठन आदि विभिन्न व्यक्तियों के पास होते हैं। उद्यमी इन संसाधनों को एकत्रित करता है तथा उनमें संयोजन कर उत्पादन प्रक्रिया आरंभ करता है।युवाओं को जल्दी कमाना सीखना होगा व आत्मनिर्भर बनना ज़रूरी है।मंच का संचालन  प्रिन्सिपल सन्तोष ने किया व 100 से अधिक विद्यार्थी ने भाग लिया। इस अवसर पर  डॉक्टर एम॰के॰ सहगल, विनोद पुरी, अभिषेक पुरी, एन॰के॰ पुरी, संतोष व स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे l

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर 12 अक्तूबर :

            भारतीय त्योहारों के महत्व से अवगत करवाने के लिए संत निश्चल  सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन में भिन्न-भिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर व श्रीमती रिचा कपूर द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने कहा कि छात्राओं को इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए क्योंकि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभाओं को उजागर करने का मौका मिलता है।  

            उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं को अपनी सभ्यता एवं संस्कृति का पता चलता है तथा उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है।  इन प्रतियोगिताओं में भावी शिक्षकों ने सुंदर सुंदर मेहंदी के डिजाइन बनाएं एवं सुंदर थाली सजा की ।  मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अंशिका वर्मा द्वितीय पुरस्कार नेहा रानी रंजना तृतीय स्थान पर रही।

            थाली मेकिंग में प्रीति मलिक व हरमीत कौर को प्रथम पुरस्कार तथा आरती व हर मनजीत कौर द्वितीय स्थान पर रही। कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार ए एस ओबरॉय ने गतिविधि की सराहना की।