खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट में कई जूनियर और युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

युवा मामले व खेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोदीनगर, उत्तर प्रदेश में आज समाप्त हुए खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट के दूसरे चरण में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं।  टूर्नामैंट सीनियर, जूनियर और युवा आयु वर्ग में हुआ।यह भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ द्वारा आयोजित किया गया था और खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित था।रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने सीनियर महिला वर्ग में विजेता टीम ट्रॉफी जीती, जबकि महाराष्ट्र ने जूनियर महिला और युवा लड़कियों की श्रेणी में विजेता टीम की ट्रॉफी जीती। टूर्नामैंट में वेटलिफ्टिंग की भागीदारी देखी गई जो लक्ष्य ओलंपिक का हिस्सा हैं।पोडियम योजना के साथ-साथ खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना।

आकांक्षा व्यावरे, भावना, मार्टिना देवी, योगिता खेड़कर और कल्पना यादव ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

 अंक के आधार पर टूर्नामैंट में तीन सर्वश्रेष्ठ  वेटलिफ्टिंग निम्नलिखित थे: कोमल जौहर (वरिष्ठ महिला), संजू देवी (जूनियर महिला) और आकांक्षा व्यवहारारे (युवा लड़कियां)। भारत सरकार द्वारा समर्थन की कुल राशि  सभी संस्करणों में खेलो इंडिया लीग का संचालन 1.88 करोड़ रुपए है,

 सभी आयु समूहों में 10 भार श्रेणियों में शीर्ष 8 रैंक वाले वेटलिफ्टिंग को कुल 48.3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।एनआर बनाए गए:

 युवा: 40 किग्रा – आकांक्षा व्यवहारे (स्नैच: 60 किग्रा, सी एंड जे: 71 किग्रा, कुल: 131 किग्रा);  64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  +81 किग्रा – मार्टिना देवी (स्नैच: 83 किग्रा, कुल: 191 किग्रा);  जूनियर: 64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  81 किग्रा – कल्पना यादव (स्नैच: 90 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  87 किग्रा – योगिता खेड़कर (स्नैच: 78 किग्रा, सी एंड जे: 105 किग्रा, कुल: 183 किग्रा);  +87 किग्रा – मार्टिना देवी (कुल: 191 किग्रा)

पीजीजीसी – 46  ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

  • सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह की भी शुरुआत की

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

सेक्टर-46 स्थित पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज के एनएसएस विंग और लोक प्रशासन विभाग ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने और सतर्कता जागरूकता सप्ताह समारोह शुरू करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाने के लिए मनाया जाता है। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने स्टाफ और छात्रों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद एनएसएस स्वयंसेवक कॉलेज परिसर के चारों ओर एक किलोमीटर रन फॉर यूनिटी के लिए आगे बढ़े। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सिद्धार्थ कुमार, पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर व डॉ अरविंदर सिंह ने किया। 

कॉलेज का लोक प्रशासन विभाग 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक एक विकसित राष्ट्र के लिए भ्रष्टाचार मुक्त भारत विषय पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के छात्रों और कर्मचारियों द्वारा पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में भ्रष्टाचार और अनैतिक प्रथाओं के खिलाफ शपथ लेने के साथ हुई। देश के नागरिकों के रूप में नागरिक अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मूवी स्क्रीनिंग, ब्रेन राइटिंग और रोल ऑन डाइस जैसे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा । प्राचार्य डॉ आभा सुदर्शन ने संयोजक डॉ मीनाक्षी मदान के प्रयासों की सराहना की।

छात्राओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के दिखाए मार्ग पर चलने की ली शपथ

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरुष जयंती

सुशील पंडित,  डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  31 अक्तूबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज में एनएसएस यूनिट तथा 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट ने संयुक्त तत्वावधान में भारत के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस मनाया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डॉ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई।

            डॉ जैन ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को आजादी के बाद विभिन्न रियासतों में बिखरे भारत के भू-राजनीतिक एकीकरण में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए लौह पुरुष भी कहा जाता है।

            उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की और कहा कि उन्होंने भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए 560 से अधिक रियासतों का एकीकरण किया। आज भारत वर्ष उनकी जयन्ती राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस के रूप मना रही है। इसके पश्चात एनसीसी कैडेट्स रन फार यूनिटी में भाग लिया और एकता व भाईचारे का संदेश दिया।

            कार्यक्रम के सफल आयोजन में 14 हरियाणा बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय पाल कौशिक, एडम ऑफिसर कर्नल संदीप शर्मा, सूबेदार मेजर सूरम सिंह, वाणिज्य विभाग की प्राध्यापिका डॉ शिखा सैनी, अनमोल ने सहयोग दिया।

अनन्या त्यागी ने किया नॉर्थ जोन शूटिंग प्रतियोगिता में क्वालीफाई 

अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लेगी भाग

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर – 28 अक्तूबर  :

            द नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नई दिल्ली में 5 से 22 अक्टूबर तक आयोजित 41 वीं नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए जिले की शूटर अनन्या त्यागी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में क्वालीफाई किया। दिल्ली से लौटने के बाद अनन्या के पिता समीर त्यागी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उसने 10 मीटर एयर पिस्टल  इवेंट में क्वालीफाई किया है और अब वह नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी।

            उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अनन्या दिसंबर माह में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप में भाग लेगी और उन्हें उम्मीद ही नहीं बल्कि यकीन है कि अनन्या नेशनल चैंपियनशिप गोल्ड मेडल हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेगी। उनकी इस उपलब्धि पर उनके कोच व अन्य खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है।

निखिल गांधी ने शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो के प्रिंसिपल का पद संभाला 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 27 अक्तूबर :

            प्रिंसिपल निखिल गांधी ने शिवालिक पब्लिक स्कूल में प्रिंसिपल का पद संभाला। सभी विद्यार्थियों और अध्यापकों ने पहले दिन स्कूल में आने पर उनका स्वागत किया। स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रिंसिपल निखिल गांधी जी को पद संभलाते हुए समूह स्टाफ के साथ उनकी जान पहचान करवाई ।

            उन्होंने अध्यापकों को कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए तीन गुण समर्पण ,लगन और अनुशासन की बहुत जरूरत है ।अगर हम अपनी जिंदगी में इन तीनों गुणों को अपनाते हैं तो हम कभी भी निराश नहीं होंगे।

            निखिल गांधी जी ने अध्यापकों को मिलकर स्कूल में विद्या का स्तर ऊंचा उठाने, सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए यत्नशील होने के लिए प्रेरित किया।

कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में नवनीत ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर  –  27 अक्तूबर :

डीएवी कॉलेज फॉर गर्ल्स में अक्टूबर  के महीने में महिला.शक्ति का प्रतीक विषय पर कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन के कुशल मार्गदर्शन में और कॉलेज के वीमेन सेल की संयोजक डॉ मीनाक्षी सैनी की गहन निगरानी के तहत किया गया।

फोटो : सुशील पंडित

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीता गोयल, डॉ सुरिंदर कौर और डॉण् मोनिका शर्मा ने अहम भूमिका निभाई ! छात्राओं ने विभिन्न रंगों का उपयोग करके अपनी रचनात्मकता का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करते हुए भाग लिया। सभी प्रविष्टियाँ प्रशंसा के योग्य थीं लेकिन विभिन्न सदनों से तीन को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया ! बी कॉम द्वितीय वर्ष की नवनीत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीकॉम प्रथम वर्ष की अनुष्का गर्ग और बीए तृतीय की ईशा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है।

 इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीनू जैन ने छात्राओं को अपने जीवन में सत्य और अहिंसा के मूल्यों का पालन करने और राष्ट्र के जिम्मेदार नागरिक बनने की सलाह दी और प्रोत्साहित किया। डॉ मीनाक्षी सैनी ने कहा कि जीवन अनमोल पलों का एक खूबसूरत कोलाज है, जिसे जब एक साथ जोड़ दिया जाता है तो एक अनूठी कृति बनती है। डॉ मीनू जैन ने विजेताओं को प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राध्यापिका पारुल, पूजा सिधवानी, डॉ योगिता गुप्ता, डॉ मीनू गुलाटी, प्रियंका व नीलम ने संयुक्त रूप से योगदान दिया !

कॉलेज की बिल्डिंग से कूद कर छात्रा ने किया सुसाइड

  • चौथी मंजिल से लगायी छलांग

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            बुधवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स की एक छात्रा ने कॉलेज की बिल्डिंग से छलांग लगा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी अनुसार छात्रा का नाम इशिता है, वह सेक्टर 39 में रहती थी। इशिता की उम्र 19 वर्ष की थी और वो बीए फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी । इशिता की माँ ने बताया की उसकी मानसिक स्थिति का इलाज चल रहा था और वो इसकी दवाई भी खा रही थी। बुधवार की सुबह सिक्योरिटी गॉर्ड ने उसे बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर खड़े देखा तो उसे लगा की वह कुछ कर सकती है, जैसे ही वह इशिता की और दौड़ा तो उसने छलांग लगा दी। इशिता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वो बच न सकी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो और छात्राओं ने भी कूदते देखा

            कॉलेज के गेटकीपर नरिंदर पाल जो इस पूरी घटना का चश्मदीद गवाह है का कहना है की वह इशिता को बचाने के लिए दौड़ा भी था लेकिन तब तक वह छलांग लगा चुकी थी। वहीँ कॉलेज की दो और छात्राओं ने भी इशिता को छलांग लगते देखा था। इशिता ने अपने पीछे कोई सुसाइड नोट छोड़ा है।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

            जानकारी के अनुसार इशिता की माँ पंजाब पुलिस में कार्यरत है। दूसरी और पुलिस परिवार, छात्राओं और कॉलेज स्टाफ से जानकारी लेने में जुटी हुयी है। इशिता के शव को सुबह चंडीगढ़ सेक्टर 16 स्थित सरकारी अस्पताल में लाया गया और दोपहर तीन बजे तक उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

            सेक्टर 36 थाना पुलिस के अनुसार इस घटना में अन्य किसी का कोई रोले नजर नहीं आ रहा है। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  21अक्तूबर :

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में दो दिवसीय 20 और 21 अक्टूबर को प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

            कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनजी कॉलेज  डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी, कॉलेज प्राचार्या  डॉ अंजू वालिया ,जीएनजी कॉलेज की प्रिंसिपल  अनु  अत्रेजा एवं जीएनजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल परम दीपिका  ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन फाइन आर्ट में रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई   जिसमें 20 बच्चों ने रंगोली प्रतियोगिता एवं 25 बच्चों ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।

            रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति मलिक द्वितीय आरती  एवं तृतीय स्थान रंजना ने प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा द्वितीय  हर मनजीत कौर एवं तृतीय स्थान सिमरन ने और सांत्वना पुरस्कार रिया ने  प्राप्त किया ।

            कार्यक्रम के द्वितीय दिन बीएड  फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी द्वितीय हरजीत एवं तृतीय स्थान प्राची ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान नेहा, द्वितीय स्थान तान्या एवं तृतीय स्थान रेनू ने प्राप्त किया ।

            इसी प्रकार कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम हरजीत कौर तथा द्वितीय स्थान नीतू एवं तृतीय स्थान रजनी ने प्राप्त किया इसी के साथ-साथ छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को दर्शाता एक नाट्य मंचन भी किया गया   इस कार्यक्रम में मिस फ्रेशर अक्षिता  मिस इवनिंग रेनू और मिस टैलेंटेड नेहा बनी । कॉलेज प्राचार्य डॉ अंजू वालिया ने विजेताओं को प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री द्वारा विद्यार्थी कौंसिल मतदान में छात्र युवा संघर्ष समिति की जीत

  • मेक इंडिया नंबर- 1 मुहिम के हक में जनादेश करार
  • नतीजे को देश में नफऱत फैलाने की कोशिश कर रही विघनकारी ताकतों के मुँह पर थप्पड़ बताया
  • पंजाब यूनिवर्सिटी की नयी चुनी गई टीम को दी बधाई

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी में आम आदमी पार्टी के विद्यार्थी विंग छात्र युवा संघर्ष समिति ( सी. वाई. एस. एस.) की जीत, देश भर में मेक इंडिया नंबर 1 मुहिम के हक में जनादेश है। 

              मुख्यमंत्री ने आज यहाँ अपने निवास स्थान पर पंजाब यूनिवर्सिटी की विद्यार्थी कौंसिल की नयी चुनी टीम के साथ बातचीत करते हुये कहा कि यह यूनिवर्सिटी देश के अलग-अलग राज्यों और अन्य हिस्सों से आए विद्यार्थियों के लिए केंद्र बिंदु है। उन्होंने कहा कि मतदान के जनादेश ने साबित कर दिया है कि श्री अरविन्द केजरीवाल की दूरदर्शी और निर्णायक नीतियों के हक में लोग साथ देने के लिए लुक छिप कर तैयार बैठे हैं। भगवंत मान ने कहा कि यह नतीजा देश की राजनीति में अपेक्षित क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि नतीजा उन विघनकारी ताकतों के मुँह पर थप्पड़ है, जो देश में नफऱत फैलाने की कोशिश कर रही हैं। आयुश खटकड़ के नेतृत्व वाली नयी टीम को बधाई देते हुये उनको विद्यार्थियों की भलाई के लिए दिन-रात एक करके काम करने के लिए कहा। भगवंत मान ने कहा कि टीम को यूनिवर्सिटी कैंपस में ज़रूरी सकारात्मक बदलाव लाने के लिए समर्पित होना चाहिए। 

              मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बड़ी जीत ने विद्यार्थियों की सेवा करने के लिए हम पर एक और जि़म्मेदारी डाल दी है। भगवंत मान ने कहा कि अब समय आ गया है, जब नयी चुनी टीम यूनिवर्सिटी कैंपस के व्यापक विकास और विद्यार्थियों की भलाई यकीनी बनाने के लिए दिन- रात एकजुट होकर काम करे। उन्होंने इस नेक कार्य के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग और तालमेल का भरोसा देते हुये कहा कि इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।

मंडौली गागड का युवा डीएवी कालेज चंडीगढ़ में छात्र संघ का प्रेसिडेंट बना

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली:

            खंड के गांव मंडोली गागड का किसान का बेटा डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में चुनाव जीतकर छात्र संघ का प्रेसिडेंट बन गया है। जिसकी खुशी में मंडोली गांव में उनके परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रेसिडेंट बने युवा पुष्पेंद्र डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रहा है।

            मंडोली गागड निवासी पुष्पेंद्र के चाचा नवाब जैलदार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्पेंद्र उसका भतीजा है और वह उसके बड़े भाई का लड़का है। पुष्पेंद्र में बचपन से ही राजनीति में आकर समाज सेवा का जज्बा भरा हुआ है। पुष्पेंद्र ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई स्वामी विवेकानंद स्कूल जगाधरी से पूरी की है। उसके बाद पुष्पेंद्र ने डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में दाखिला ले लिया था और वह वहां पर बीए अंतिम वर्ष की शिक्षा ग्रहण कर रहा है। कॉलेज में छात्र संघ का प्रेसिडेंट का चुनाव पुष्पेंद्र ने हिंदुस्तान स्टूडेंट एसोसिएशन का प्रत्याशी बनकर लगा था। जिसमें उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 250 वोटों से हराकर डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ के छात्र संघ प्रेसिडेंट पद पर जीत हासिल की है।

            उन्होंने बताया कि हमारे परिवार में पुरखों के समय से ही समाज सेवा करने का भाव भरा हुआ है। पुष्पेंद्र उर्फ गोल्डी के पिता मांगेराम जैलदार ने बताया कि मेरे पिताजी रणजीत सिंह जैलदार अनेकों बार गांव में सर्वसम्मति से सरपंच भी चुने गए हैं। इसके साथ ही वह गन्ना सोसायटी के डायरेक्टर के पद पर भी रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य है। अच्छी राजनीति ही समाज व देश को सही दिशा प्रदान करती है। युवाओं की अच्छी ओर विकसित सोच ही अच्छे कार्य करवाती है।

            पुष्पेंद्र की इस उपलब्धि पर गांव के सभी युवाओं में जोश है। इस मौके पर जयकुमार, आकाश शर्मा, निशांत, निरोम, रामनाथ, शिवकुमार, यशपाल, बलवंत सिंह, विपिन कुमार, हिमांशु व रकम सिंह आदि मौजूद रहे।