लवलीन मिस फ्रेशर व आयुष मिस्टर फ्रेशर चयनित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46, चण्डीगढ़ के बीए द्वितीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने मिलकर कॉलेज की बीए प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय परिसर में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया।

            इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. आभा सुदर्शन ने भाग लिया और औपचारिक रूप से कॉलेज में नए छात्रों का स्वागत किया। अपने भाषण में बोलते हुए उन्होंने कहा कि वह चाहतीं हैं कि सभी छात्र अपने जीवन में प्रगति करें, अपने देश और समाज के विकास में अपना योगदान दें और हमेशा एक खुशहाल जीवन जिएं।

            इस आयोजन में डॉ. राजेश कुमार (डीन) व डॉ. बलजीत सिंह (वाइस प्रिंसिपल) के अलावा समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस इवेंट में लवलीन आहूजा (मिस फ्रेशर), आयुष (मिस्टर फ्रेशर) और लवलीन (बेस्ट परफॉर्मर) का चयन किया गया।

 निवेदिता ट्रस्ट द्वारा एमसीएम डीएवी कॉलेज में  हुआ रोल ऑफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग कार्यक्रम 

  • केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने किया उद्घाटन
  • बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित 
  • आहार क्रांति डॉक्यूमेंट्री भी की गई लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 नवंबर :

            12 Nov निवेदिता ट्रस्ट ने किया  एमसीएम डीएवी कॉलेज सेक्टर-36 में शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘रोल आफ वीमन इन नेशन बिल्डिंग’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के कामर्स व इंडस्ट्रीज राज्य मंत्री सोम प्रकाश मुख्य अतिथि थे।  कार्यक्रम की जानकारी देते हुए निवेदिता के पैटर्न डॉ वरिंदर गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में  आहार क्रांति की डॉक्यूमेंट्री भी रिलीज़ की गई। 

            इसके अलावा विशेष अचीवर्स महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनमें बॉलीवुड की मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला और लोक गायिका डॉली गुलेरिया भी शामिल रहीं जिन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रान्त प्रचारक नरेंद्र कुमार थे।ट्रस्ट के फाउंडर व पीजीआई के डॉक्टर वरिंदर ने कहा कि पिछले कई वर्षों में मनुष्य का रहन-सहन बिल्कुल बदल गया है। शारीरिक परिश्रम न के बराबर रह गया है। मशीनीकरण व कंप्यूटरीकरण ने इंसान को पूरा दिन टेबल कुर्सी पर बैठा दिया है इसलिए लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

            उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार, वर्ष 2030 तक भारत में डायबिटीज की वजह से दवाओं व अन्य से 6 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होगा क्योंकि भारत में लगभग 70 फीसदी लोग उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, मोटापा, एलर्जी और थायराइड आदि के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरित क्रांति के आने से पहले सभी भारतीय मोटा अनाज खाते थे। मोटे अनाज में 5 मिलेट्स का उपयोग होता था, जिन्हें हम समय के साथ बिल्कुल भूल गए लेकिन अब यही मिलेट्स मनुष्य को रोगों से मुक्ति दिलाएंगे।

            उन्होंने कहा कि इस विकराल समस्या का निवारण हरित क्रांति से पहले के समय में हो रहे इस्तेमाल मोटे अनाज के सेवन पर वापस लौटना ही है और यही आहार क्रांति है , कहा निवेदिता फाउंडेशन की मीनाक्षी , डॉ नवनीत ,डॉ लिपिका,अंजू बाला ,डॉ बबिता ,डॉ पूनम ,डॉ बिमल, कल्याणी, शेफ जसविंदर ,निम्रत ने।

भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश की प्लानिंग करें छात्राएं डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट , यमुनानगर – 11 नवंबर :

            डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग तथा गुरु हरकृष्ण एजुकेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में व्यवसाय के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया । फिनडार्ट फिनस़र्व प्राइवेट लिमिटेड बविंदर पाल मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन,  वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र कौर व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ मीनाक्षी सैनी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की बविंदर पाल ने कहा कि म्यूचुअल फंड में जो पैसा लगाया जाता है, उसे बाद में शेयर मार्केट समेत कई जगहों पर निवेश किया जाता है।

            म्यूचुअल फंड में निवेश करते समय कंपनी की ग्रोथ के बारे में सोचने की आवश्यकता नहीं होती। भारत जैसे विकासशील देशों में पूंजी संचय का अभाव है लेकिन म्युचुअल फंड की मदद से देश में पूंजी संचय होता है और बड़े उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में पैसा मिलता है इसीलिए म्यूच्यूअल फंड पूंजी संचय में मदद करते हैं जो देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। डाॅ मीनू जैन ने कहा कि छात्राएं भविष्य को ध्यान में रखते हुए अपने निवेश की प्लानिंग करे। ऐसा करने से जहां उन्हें बचत की आदत पडेगी, वहीं जरूरत के समय निवेश किए गए पैसों से अपने करियर की दिशा प्रदान कर सकेंगी। 

            डॉ सुरेंद्र कौर ने कहा कि कॉमर्स विषय की पढाई के बाद करियर की अपार संभावनाएं है। लेक्चर के दौरान छात्राओं को म्युचुअल फंड इंडस्ट्री तथा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में करियर बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में निशी ग्रोवर, डॉ मीनू  गुलाटी, पूजा सिधवानी, प्रीति, खुशबू, अनमोल, आशना ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया। 

दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने अजमेर टीम को 169 रनों से दी मात

आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता थे मुख्यातिथि

पवन सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 नवंबर  :

                        हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में 18वीं ऑल इंडिया वाइस चांसलर क्रिकेट कप टी-20  टूर्नामेंट में आज केयू, श्रीनगर ने सीयू, महेन्द्रगढ को भारी शिकस्त दी। दिल्ली विश्वविद्यालय और एमडीएस, अजमेर के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली विश्वविद्यालय की टीम ने पहले खेलते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में 231 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमडीएस, अजमेर की टीम 68 रन ही बना सकी और दिल्ली विश्वविद्यालय ने  मैच 169 रनों से अपने नाम किया। केयू श्रीनगर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 143 रन का स्कोर बनाया जिसके जवाब में सीयू, महेन्द्रगढ की पूरी टीम मात्र 36 रन पर ऑल आउट हो गई और केयू श्रीनगर ने यह मुकाबला 107 रन से अपने नाम किया। वहीं दूसरे मुकाबले में सकॉस्ट जम्मू की टीम ने पहले खेलते हुए 123 का स्कोर बनाया जवाब में पीयू चंडीगढ 102 रन ही बना सकी और 21 रनों से यह मुकाबला हार गई।

                        टूर्नामेंट के आज के मुकाबलों में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. महता मुख्यातिथि रहे। उन्होंने कहा आजकल खेल के प्रति लोग अधिक जागरूक हुए हैं और इस क्षेत्र में भी अच्छा करियर बनाया जा सकता है।  डॉ. महता ने टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय लिया और उन्हे बेहतर खेल खेलने के  प्रति जागरूक किया। उन्होंने मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। दूसरा मैच जीएडीवासु और मन्नु हैदराबाद के बीच हुआ। इस मैच में मन्नु हैदराबाद ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया। वहीं पीयू लुधियाना और एसपीपीयू के बीच हुए मैच में पीयू की टीम 41 रन से जीत गई।  

                        बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन बनाम सीयू, जम्मू के बीच हुए मैच में  बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन की टीम पहले खेलते हुए 131 रन बनाए और रनों का पीछा करने उतरी सीयू जम्मू की टीम ने यह मुकाबला 4 विकट से अपने नाम किया।

राजकीय महिला महाविद्यालय में संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  09 नवंबर :

            स्थानीय राजकीय महिला महाविद्यालय में बुधवार को संस्कृत निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            यह जानकारी देते हुए प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने बताया कि संस्कृत भाषा समस्त भाषाओं की जननी है व सबसे प्राचीन भाषा है। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं में लेखन कौशल का विकास होने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति तथा साहित्य के बारे में जानकारी मिलेगी। उन्होंने बताया कि परोपकार, सत्संगति, मम प्रिय कवि, मम प्रिय पुस्तकम् आदि विभिन्न विषयों पर प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा कल्पना ने प्रथम, सुमन ने द्वितीय व शालू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

            इस अवसर पर संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अमित कुमार व डॉ गीता देवी उपस्थित थी।

केंद्र सरकार ने जम्मू व कश्मीर के कई सरकारी अस्पतालों को डिप्लोमैंट ऑफ नैशनल बोर्ड पोस्ट ग्रेजुएट मैडीकल की 265 सीटें प्रदान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो –  8 नवम्बर :

            केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि चरण 1 के तहत 20 जिलों में पीजी की 250 सीटें आवंटित सेवारत स्थानीय डॉक्टरों के पोस्टग्रेजुएट (पीजी) प्रशिक्षण के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित। एक महत्वपूर्ण कदम के तहत पूरे देश में स्वास्थ्य सेवा वितरण में सुधार के उद्देश्य से प्रधानमंत्री की सोच “सभी के लिए स्वास्थ्य” के अनुरूप भारत सरकार ने आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) के सक्रिय योगदान के साथ जम्मू और कश्मीर के 20 जिलों में स्थित कई सरकारी अस्पतालों को 265 डिप्लोमैंट ऑफ नैशनल बोर्ड (डीएनबी) पोस्टग्रेजुएट मैडीकल सीटें आवंटित की हैं।

            इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल यह सुनिश्चित होगा कि जम्मू और कश्मीर के लोग लाभान्वित होंगे, बल्कि केंद्रशासित प्रदेश के डॉक्टरों को भी अपने क्षेत्र में प्रशिक्षित होने का अवसर मिलेगा। इस स्वदेशी चिकित्सा कार्यबल का उपयोग करने से जम्मू और कश्मीर में एक प्रभावी स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली का रास्ता खुलेगा। भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर के लगभग हर जिले में प्रशिक्षित विशेषज्ञ उपलब्ध कराने की सोच के साथ इसे एक मिशन मोड में बतौर एक चुनौती लिया है। इसके लिए एनबीईएमएस के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने एक प्रमुख भूमिका निभाई है। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया गया कि एनबीईएमएस की पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) की कई सीटें जम्मू और कश्मीर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों को आवंटित की जाएं।

            इसके परिणामस्वरूप वर्तमान में विस्तार योजना के चरण 1 के तहत 20 जिलों में पीजी की 250 से अधिक सीटें उपलब्ध हैं। वहीं, दूसरे चरण के तहत पी.जी.की दो और सीटें दी जाएंगी। इसके अलावा पी.जी. की 50 फीसदी सीटें सेवारत स्थानीय डॉक्टरों के लिए आरक्षित हैं, जिससे उन्हें पी.जी.प्रशिक्षण का अवसर प्रदान किया जा सके। चूंकि आधुनिक गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा जम्मू और कश्मीर के लगभग सभी जिलों में अधिक सस्ती और सुलभ हो जाएगी,इससे केंद्रशासित प्रदेश के लोग लाभान्वित हो सकेंगे। साथ ही, यह प्राथमिक,माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल की गुणवत्ता में और अधिक बढ़ोतरी करेगा। इसके अलावा विभिन्न मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भारत सरकार ने जम्मू और कश्मीर स्थित परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की है। इससे केंद्रशासित प्रदेश के उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने के लिए दूसरे राज्यों में नहीं जाना होगा।

न‌ई भर्तियों में छूट व रैगुलराइजेशन पालिसी की मांग के लिए गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन चंडीगढ़ ने चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से की मुलाकात 

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद की अध्यक्षता में आज शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान शिव मूरत की अगुवाई में चंडीगढ़ प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की।

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ 8 नवंबर  :          

            चंडीगढ़ प्रशासन में शिक्षा विभाग में वर्षों से कार्यरत गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट/एस एस ए शिक्षकों की नौकरी की सुरक्षा व रैगुलराइजेशन हेतु चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा कोई कदम अब तक नहीं उठाया गया है बता दे ये शिक्षक पीछले 12 से 22 सालों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं ।

            चंडीगढ़ प्रशासन जल्द ही न‌ई भर्तियों के लिए इशतेहार देने की तैयारी कर रहा है परन्तु पहले से कार्यरत कांट्रैक्ट व गैस्ट टीचर्स को इश्तेहारों में कोई छूट नहीं दी जा रही है और न ही अब तक कोई रैगुलराइजेशन पालिसी बनाई गई है ।

            अनुबंध/अतिथि/एसएसए शिक्षकों का वेतन संशोधन छठे वेतन आयोग के अनुसार संशोधित नहीं किया गया है। शिक्षा विभाग में कार्यरत सी आर सी/यू आर सी का अब तक टीजीटी ग्रेड रिवाइव नही किया गया।

एस टी टी टीचर्स का मानदेय पीछले 8 सालो से बढ़ाया नहीं गया

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ के महासचिव व गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन के प्रधान शिवमूरत ने कहा कि हमें समझ में नहीं आता कि शिक्षा विभाग और प्रशासन  शिक्षकों के लिए इस प्रकार का रवैया क्यों अपनाता है जो पिछले 20 से 25 वर्षों से अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। अगर चंडीगढ़ प्रशासन डेली वेजरस के लिए पालिसी बना सकता है तो कांट्रैक्ट इम्प्लाइज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ।हमने उक्त मांग के लिए कई अनुरोध सचिव शिक्षा, डीएसई यहां तक ​​कि योग्य सलाहकार को भेजे  लेकिन सभी व्यर्थ रहे ।

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद द्वारा म्युनिसिपल कारपोरेशन में कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज की रैगुलराइजेशन के लिए उमा देवी के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के आधार पर हाउस में दो बार एजेंडा पास करवाया गया जो अभी तक चंडीगढ़ प्रशासन की निर्णय लेने की अक्षमता कारण लंबित पड़ा है ।

            चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष की अध्यक्षता में प्रशासक को चंडीगढ़ प्रशासन के इस रवैए से इस मुलाकात में अवगत कराया गया ।

            भाजपा अध्यक्ष अरुण सूद ने आल कांटरैकचुअल  कर्मचारी संघ के सहयोग से चंडीगढ़ प्रशासन के लापरवाह व्यवहार के संबंध में माननीय प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के  समक्ष मुद्दों को उठाने के फैसले से प्रशासक को अवगत भी कराया।

            भाजपा द्वारा म्युनिसिपल कारपोरेशन व लोक सभा चुनावों में कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को पक्का करने का चुनावी वादा क‌ई बार किया गया परन्तु प्रशासन द्वारा कोई भी सकारात्मक कार्रवाई अभी तक नहीं हु‌ई।

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ बिपिन शेर सिंह ने चंडीगढ़ प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि शिक्षा विभाग में पिछले 20 से 25 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों की नौकरी की सुरक्षा के लिए एक नीति बनाएं और  सुश्री उमा देवी के मामले में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आधार पर साथी राज्यों की तरह नियमितीकरण के लिए एक ठोस प्रस्ताव भेजें ।  

            गैस्ट टीचर्स एसोसिएशन ने प्रशासक से मांग की कि शिक्षा विभाग में कार्यरत गेस्ट/कॉन्ट्रैक्ट शिक्षकों की नौकरी को प्रमुखता के आधार पर सुरक्षित किया जाए तथा आने वाली रैगुलर भर्तियों के इश्तहारों में पहले से कार्यरत कांट्रैक्ट इम्प्लाइज को छूट दी जाए ।

            प्रतिनिधिमंडल में भाजपा अध्यक्ष अरूण सूद, देवेंद्र बबला, शिव मूरत, अवि भसीन तथा अन्य साथी शामिल रहे ।

            चंडीगढ़ प्रशासक ने प्रतिनिधिमंडल को इन मांगों पर जायज़ कारवाई का आश्वासन दिया।

            आल कांटरैकचुअल कर्मचारी संघ व गै‌स्ट टीचर्स एसोसिएशन दोनों संगठनों ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर चंडीगढ़ प्रशासन से शिक्षकों की वास्तविक मांगों को प्राथमिकता के आधार पर देखने व निपटाने की मांग की,अन्यथा  निकट भविष्य में शिक्षा विभाग और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ कड़ा आंदोलन करने के लिए दोनों संगठन मजबूर होंगे।

कोरोना की भयंकर बीमारी पर कविता लिखना सुगम कार्य नहीं है: डॉ. अजय शर्मा

काव्य संग्रह खुशियां लौट आएँगी का हुआ विमोचन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            कोरोना की भयंकर बिमारी, विशेषकर उसके सकारात्मक पक्ष पर लिखना सुगम कार्य नहीं है। कवियों ने यह कार्य भी आसानी से करके पूरा संग्रह तैयार कर दिया। मैं कवियों के इस प्रयास की प्रशंसा करता हूं। यह कथन गोस्वामी गणेश दत्त सनातन के प्रिंसीपल डॉ. अजय शर्मा ने संवाद साहित्य मंच एवं कॉलेज के हिंद विभाग के तत्वावधान में आयोजित काव्य संग्रह खुशियां लौटेंगी के विमोचन के अवसर पर कहा। प्रसिद्ध पत्रकार व कथाकार मंयक मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे।

             कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की अध्यक्षा डॉ. प्रतिभा कुमारी तथा धन्यवाद डॉ. विनोद शर्मा ने किया। पुस्तक के मुख्य संपादक व वरिष्ठ साहित्यकार प्रेम विज ने कहा कि कविताओं का विषय कठिन था, लेकिन कवियों ने इस पर बहुत ही प्रभावशाली कविताएं लिखकर साहित्य को समृद्ध कर दिया। पुस्तक में देश-विदेश के 26 कवियों को शामिल किया गया है। पुस्तक की संपादक व महासचिव नीरू मित्तल ने कहा कि संपादन का कार्य बहुत कठिन होता है।

            विशेष विषय पर कविता लिखना और भी मुश्किल कार्य था। लेकिन हमें कवियों से भरपूर समर्थन मिला। प्रत्येक कवि को पुस्तक और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें सुभाष भाष्कर, डॉ. विनोद शर्मा, डॉ. सरिता मेहता, अशोक नादिर, बालकृष्ण गुप्ता, बलवंत तक्षक, निखिल कुमार डोगरा, आरके भगत, संगीता कुंद्रा, संतोष गर्ग, सारिका धुप्पड़, सीमा गुप्ता, बिमला गुगलानी और विनोद खन्ना शामिल थे। 

            कुछ कवि विदेशों में होने के कारण शामिल नहीं हो सके। पुस्तक के प्रकाशक शायर सागर सूद भी उपस्थित थे। काफी संख्या में कालेज के विद्यार्थी भी कार्यक्रम में शामिल रहे। 

डीएवी कॉलेज में स्किल इनहांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम सर्टिफिकेट वितरण समारोह हुआ आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  03 नवंबर :

            डीएवी कॉलेज के पीडीपी व प्लेसमेंट्स सेल की तरफ से स्किल इनहांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन के अवसर पर सर्टिफिकेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ! कार्यक्रम में बीकॉमए बीएससी और बीसीए की उन छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए गए जिन्होंने सत्र 2021 व 22 में इस कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लिया था ! प्रशिक्षण का विषय बैंकिंग और फाइनेंशियल लिटरेसी और डाटा एनालिटिक्स था।

            यह 15 दिवसीय कार्यक्रम डीएवी कॉलेज आईसीटी एकेडमी, दिल्ली और मैरिको लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।  

            कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉक्टर मीनू जैन व पीडीपी प्लेसमेंट सेल कन्वीनर डॉ रचना सोनी और डॉक्टर सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से की ! कार्यक्रम में पूजा सिंदवानी, पायल और रूपाली ने भी अपनी भूमिका निभाई ! कुल 50 छात्राओं को सर्टिफिकेट वितरित किए गए

            इस कार्यक्रम के दौरान एक्सटेंशन लेक्चर भी आयोजित किए गए जिसमें डॉ अंजना तनुजा, मोहित बांग्ला, वैशाली गोड़े, दिव्या मिस्त्री व नीतिका मुख्य वक्ता रहे।

अमन अरोड़ा द्वारा डी. ए. वी. कॉलेज में ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल की अध्यक्षता

  • सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री ने विजेता भंगड़ा टीमों को इनाम बांटे
  • डी. ए. वी. कॉलेज में पढ़ाई के समय की यादें की ताज़ा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री अमन अरोड़ा ने यहां डी. ए. वी. कॉलेज में करवाए गए 63वें पंजाब यूनिवर्सिटी ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल के भंगड़ा मुकाबलों की अध्यक्षता की।

 अरोड़ा ने कहा, ‘‘कॉलेज में विद्यार्थी जीवन ज़िंदगी का सबसे हसीन और बेहतरीन पड़ाव होता है और सभी विद्यार्थियों को यह एहसास होना चाहिए कि जीवन का यह ख़ूबसूरत और ख़ुशगवार समय फिर वापस नहीं आऐगा।’’ उन्होंने नौजवानों को अपने सपनों को साकार करने के लिए ज़िंदगी में सख़्त मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

समागम के दौरान नौजवानों के बड़े इक्टठ को संबोधन करते हुये अमन अरोड़ा ने कहा कि देश में बेहतर बदलाव और सुधार लाने के लिए नौजवानों की सामुहिक शक्ति बहुत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि नौजवानों में असीमित क्षमता और ऊर्जा होती है और किसी भी क्षेत्र में कामयाबी का शिखर छूने के लिए उनकी इस अपार ऊर्जा को सही दिशा देने की ज़रूरत होती है।

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने डी. ए. वी. कॉलेज सैक्टर-10, चंडीगढ़ से पढ़ाई की है और आज कालेज पहुँचने पर प्रिंसिपल डॉ. पवन शर्मा और स्टाफ की तरफ से उनका स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया।

इन भंगड़ा मुकाबलों में पोस्ट ग्रैजुएट सरकारी कॉलेज सैक्टर-11 की टीम ने पहला इनाम हासिल किया। खालसा कॉलेज सैक्टर-26 की टीम दूसरे और डी. ए. वी. कॉलेज सैक्टर-10 की टीम तीसरे स्थान पर रही। मुकाबले में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। श्री अमन अरोड़ा ने विजेताओं को इनाम बाँटे और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

कॉलेज प्रिंसिपल ने कहा कि अमन अरोड़ा को नयी बुलन्दियां छूते देखना हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण बात है। अमन अरोड़ा ने इस समागम में बुला कर उनकी कॉलेज के दिनों की यादों ताज़ा करने के लिए कॉलेज प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों का तह-ए-दिल से धन्यवाद किया।