पीजीजीसी-46 व ओपन आईज फाउंडेशन मिल कर करेंगे परोपकारी कार्य

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चंडीगढ़ और एनजीओ ‘ओपन आईज फाउंडेशन’ के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने इस सामाजिक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान जमीनी स्तर पर काम करके सामाजिक उत्थान और एक समावेशी समाज बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।

            एनजीओ ओपन आइज फाउंडेशन ऐसी परोपकारी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के आयोजन में कॉलेज की सहायता करेगा। यह पहल कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने की है। इस पहल में वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, सुश्री वंदना, एचओडी इकोनॉमिक्स, डॉ. मनीषा गौर व पूजा गुप्ता।

            इस अवसर पर जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय जागरूक अस्तिन्दर कौर भी उपस्थित थीं।

भविष्य की संभावाओं को देखते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर की संभावनाएंः डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 नवंबर :

            डीएवी गल्र्स काॅलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से भविष्य में डिजिटल मार्केटिंग की संभावनाएं विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डिज्जी सेपर्स यमुनानगर के डायरेक्टर अजिंदरपाल सिंह मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। 

            अजिंदरपाल सिंह ने कहा कि आज फेसबुक, टविटर, व्हाटसएप व अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट सिर्फ संदेश भेजने तक ही सीमित नहीं है। इन सबके माध्यम से दिन प्रतिदिन डिजिटल माॅर्केटिंग का दायरा बढ रहा है। डिजिटल मार्केटिंग में करियर की अपार संभावनाएं है। छात्राएं अपने कौशल विकास व आॅन लाइन मार्केटिंग की नाॅलेज अर्जित कर इस क्षेत्र में अपार सफलता प्राप्त कर सकती है। उन्होंने छात्राओं को इंटरनेट की मदद से किसी भी वस्तु को लोकल से ग्लोबल तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है। डिजिटल मार्केटिंग में कम खर्च पर ज्यादा लाभ अर्जित किया जा सकता है। 

            साल दर साल इंटरनेट उपयोग करने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गत वर्ष तक आॅन लाइन खरीददारी करने वालों की संख्या 80 मिलियन थी, वह अब बढकर 90 मिलियन तक पहुंच गई है। 

            काॅलेज पिं्रसिपल ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान कंपनियां अपने उत्पाद व सर्विस को बेचने में जिस प्रकार से सफल हुई है, उसमें डिजिटल मार्केटिंग का बहुत बडा योगदान है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि भविष्य की संभावनाओं को समझते हुए डिजिटल मार्केटिंग में करियर तलाश सकती है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाॅ मीनाक्षी सैनी, डाॅ मीनू गुलाटी, पूजा सिंदवानी, डाॅ शिखा, इलिसा, प्रीति, अनमोल, शिवानी, प्रियंका व आशना ने सहयोग दिया।  

बदलते समय के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी बदलाव बेहद जरुरी : डॉ. मीनू जैन

  • शिक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का बढ़ता महत्व

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी कॉलेज के फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम सेल की ओर से यूट्यूब पर शॉट्स तैयार करने के विषय पर फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया ! जिसमे डॉ. मधु मुख्य वक्ता रही ! कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मीनू जैन व एफडीपी सेल की कन्वीनर डॉ सुरेंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की ! 

            डॉ. मधु ने यूट्यूब के नए फीचर यूट्यूब शॉट्स के बारे में बताया कि यूट्यूब शॉट्स यानि छोटे वीडियोस (60 सेकण्ड्स या उससे कम) का एक प्लेटफार्म है जिसमे आप कम समय में एक शानदार वीडियो बना सकते है और साथ ही यूट्यूब पर #शॉट्स लिखकर अपलोड भी कर सकते हो ! उन्होंने बताया की इन वीडियो का मोबाइल फॉर्मेट 9/16  का होना चाहिए ! 

            डॉ. मीनू जैन ने कहा कि हर शिक्षक अपने छात्र के प्रदर्शन में सुधार करना चाहते है और टेक्नोलॉजी उन्हें इस उद्देश्य को पूरा करने में मदद करती है ! बदलते समय के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में भी बदलाव बेहद जरुरी है ! 

            डॉ. सुरेंद्र  कौर ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में कुछ नया और आधुनिक करने से छात्र का शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ता है और अपने करियर को बनाने में भी मदद मिलती है ! कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सुनीता कौशिक, डॉ. रचना सोनी एवं डॉ. मीनाक्षी सैनी  ने पूर्ण रूप से सहयोग दिया !

chandramohan

एमबीबीएस छात्रों के प्रीपेड बॉन्ड को हटाए सरकार : चंद्रमोहन

  •   पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर की मांग
  • कहा छात्रों से उनके पढ़ने का अधिकार ना छीना जाए

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

              हरियाणा के रोहतक PGI में बॉन्ड पॉलिसी के विरोध में चल रहे MBBS स्टूडेंटस को पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने अपना समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर जल्द से जल्द इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की है। उन्होंने कहा कि केवल MBBS स्टूडेंट से ही सरकार बॉन्ड ले रही है, जबकि सरकार खुद रिवर्स बॉन्ड क्यों नहीं दे रही कि वह 7 साल तक बच्चों को सरकारी नौकरी देगी।2022 में चिकित्सा अधिकारियों के कुल 1252 पद रिक्त थे जिसमे लगभग 6 गुना 7000 डॉक्टरो ने परीक्षा दी जिससे साफ है कि सरकार के पास पर्याप्त सुविधाएं नहीं है। यदि किसी विद्यार्थी के साथ कोई अनहोनी हो जाए ऐसी स्थिति में बॉन्ड की वापसी कैसे है इस बारे भी कोई स्पष्टीकरण नही है।पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने कहा कि MBBS स्टूडेंट को रात के समय पीटने की सूचना आहत करने वाली रही।मुख्यमंत्री का यह अधिकार नहीं है कि वे हरियाणा के बेटे व बेटियों पर वाटर कैनन चलवाएं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे MBBS स्टूडेंट्स की हर संभव मदद करेंगे। साथ ही सीएम से बॉन्ड पॉलिसी को वापस लेने की मांग की है। यहां तक कि अन्य किसी राज्य ने इतनी लंबी समय अवधि की बॉन्ड पॉलिसी नही है।

सीएम प्रीपेड बॉन्ड पॉलिसी हटाकर करने दें बच्चों को पढ़ाई…

                        चंद्रमोहन ने कहा कि प्रीपेड के नाम पर खट्‌टर सरकार MBBS स्टूडेंट से बॉन्ड ले रही है जिसके कारण बच्चे को 4 साल में 40 लाख रुपए जमा करवाने होंगे,जिन बच्चों ने मेरिट के आधार पर सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया था लेकिन उन्हें सड़क पर लाकर छोड़ दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि सत्ता का हठ छोड़कर गैर राजनीतिक तरीके से बिना किसी शर्त को प्रीपेड बॉन्ड को हटाकर बच्चों को पढ़ाई करने दें।

 सरकार दे रिवर्स बॉन्ड..
                        उन्होंने कहा कि सरकार रिवर्स बॉन्ड क्यों नहीं देती। क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर यह लिखकर देंगे कि वे हर बच्चे को 7 साल तक सरकारी नौकरी देंगे। यह तो सरकार नहीं दे रही, ऐसे में बच्चों के मां-बाप 40 लाख रुपए कहां से लेकर आएंगे। उन्होंने MBBS स्टूडेंट को इस लड़ाई में हर मदद करने का आश्वासन दिया।

प्रदेश सरकार का यह फैसला दुर्भाग्यपूर्ण…
                        चंद्रमोहन ने इसे ‘तुगलकी फरमान’ करार देते हुए आरोप लगाया कि मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार का एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए फीस ढांचे में संशोधन का फैसला गरीब माता-पिता के डॉक्टर बनने के इच्छुक बच्चों के सपनों को ‘चकनाचूर’ कर देगा।पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद उम्मीदवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थान के साथ रोजगार प्राप्त करने की स्थिति में, राज्य सरकार को बांड राशि के लिए शिक्षा ऋण की सुविधा का विकल्प देते हुए ऋण की किस्त चुकानी होगी। यदि चिकित्सक सरकारी संस्थान में सात वर्ष सेवा करता है तो सरकार ऋण राशि का भुगतान करेगी अन्यथा यदि वह बीच में सेवा छोड़ देता है तो उसे ऋण राशि का भुगतान करना होगा।

गरीब बच्चो को दूसरे राज्यों में पढ़ने के लिए मजबूर कर रही भाजपा सरकार..
                        चार साल से अधिक के पाठ्यक्रम के लिए कुल शुल्क 3,71,280 रुपये आंकी गई है। कुल बांड राशि 36,28,720 रुपये आती है। यह नई नीति हरियाणा के मेधावी छात्रों के दूसरे राज्यों में प्रवास को प्रोत्साहित करेगी जबकि मेधावी गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को नुकसान होगा, नीति अमीर परिवारों के छात्रों को योग्यता सूची में बहुत नीचे रखेगी।चंद्रमोहन ने कहा कि वर्तमान में निजी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की फीस 15 से 18 लाख रुपये के बीच है और ये कॉलेज सरकार के फैसले के बाद अपनी फीस में और वृद्धि करेंगे। इसके अलावा, “युवा विरोधी” नीति छात्रों को निजी कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिए मजबूर करेगी, उन्होंने कहा।

प्रशासक ने नासा प्रतियोगिता में चयनित पेक, चंडीगढ़ की टीम के लिये 10 लाख फंड को मंजूरी दी

 नवोदित इंजीनियरों के रूप में युवा टीम के छात्रों की प्रशंसा

टीम में पेक, चंडीगढ़ के 11 छात्र और 1 प्रोफेसर शामिल हैं, जो अप्रैल 2023 में नासा का दौरा करेंगे, वैश्विक स्तर पर 61 में से चंडीगढ़ की टीम चयनित

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

            पेक 11 छात्रों की टीम ने अपने निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ महापौर चंडीगढ़ सरबजीत कौर के नेतृत्व में  प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित  का आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब राजभवन, चंडीगढ़ में मुलाकात की। प्रशासक ने पूरी टीम को प्रेरित किया और बताया कि वह यूएसए के दौरे के दौरान नासा भी गए थे और गर्व महसूस करते हैं कि हमारे छात्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।

            छात्रों और प्रशासक के बीच काफी दिलचस्प चर्चा हुई व इस दौरान, छात्रों ने पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया कि उन्होंने इसके लिए कैसे आवेदन किया और नासा प्रतियोगिता के लिए उनके प्रोजेक्ट मॉडल का चयन कैसे किया गया। टीम ने चित्र प्रस्तुत किया है कि उनका रोवर कैसा दिखेगा और बताया वे इस रोवर में मोटर, इंजन और बैटरी का उपयोग क्यों नहीं कर सकते हैं। जैसा कि टीम के सदस्य वाहनों और खगोल विज्ञान के लिए अपने साझा जुनून को जोड़ रहे हैं, प्रशासक ने भारतीय रेलवे से पहियों के उपयोग की आवश्यकता का पता लगाने का भी सुझाव दिया।

            छात्रों ने इस परियोजना का समर्थन करने के लिए राज्यपाल से धन का अनुरोध किया क्योंकि पूरी टीम को अलबामा यूएसए में अप्रैल 2023 में दो दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान अपने रोवर के प्रदर्शन को दिखाने के लिए नासा तक पहुंचने की आवश्यकता है। यह टीम दुनिया भर की उन 61 टीमों में शामिल होगी जिन्हें नासा ने अपने हयूमेन एक्सप्लोरेशन रोवर चैलेंज (एचईआरसी) 2023 में भाग लेने के लिए चुना है। टीम में पेक, चंडीगढ़ के 11 छात्र शामिल हैं, जिनमें वंशुल गोयल, गुंजन रावत, स्पर्श अग्रवाल, शशवंत राय, मुस्कान अनेजा, प्रणव अग्रवाल, गौतम कुमार, यक्षित वर्मा, हिमांशु गोयल, पंकज कुमार, अक्षय पेंटोला शामिल हैं, जो वर्तमान में दूसरे वर्ष के इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग का अध्ययन कर रहे हैं।

            पीईसी के निदेशक डॉ. बलदेव सेतिया, डीएसए डॉ. डी.आर. प्रजापति, एडीएसए डॉ. पुनीत चावला और प्रोफेसर प्रभारी डॉ. एन.एम. सूरी भी इस बैठक में छात्रों के साथ शामिल हुए। प्रशासक ने इन द्वितीय वर्ष के पेक छात्रों की युवा नवोदित इंजीनियरों के रूप में प्रशंसा की, जो भविष्य के मिशन के लिए नई प्रौद्योगिकियों के अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने के लिए नासा प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। उन्होंने इस प्रोजक्ट के लिए 10 लाख रुपये के फंड को मंजूरी दी और टीम को उनके मिशन में सफलता के लिए भी दिल से शुभकामनाएं दीं। मेयर  सरबजीत कौर ने भी पूरी टीम को शहर का नाम रोशन करने के लिए बधाई व उनके भविष्य के प्रयास के लिए शुभकामनाएँ दी।

उद्यमी मानसिकता युवाओं को आत्मनिर्भर और निर्णय लेने वाला बनना सिखाती है : डॉ. सुदर्शन  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सेल और पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46, चण्डीगढ़ के विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग ने “बडिंग एंटरप्रेन्योर्स” विषय पर एक इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया। कॉलेज के पूर्व छात्र प्रशांत शर्मा, जो चंडीगढ़ में एक कोचिंग सेंटर सफलतापूर्वक चला रहे हैं, मुख्य वक्ता थे।

            उन्होंने समझाया कि किस तरह एक उद्यमी मानसिकता के साथ-साथ ध्यान, प्रतिबद्धता और जोखिम लेने की क्षमता एक दृष्टि को वास्तविकता में बदलने के लिए महत्वपूर्ण अवयवों के रूप में काम कर सकती है। इसके अलावा, “सीखते हुए कमाई” का एक आदर्श उदाहरण स्थापित करते हुए, बीए-तृतीय के छात्र रजत गोयल, जो खाना पकाने के तेल का व्यापार करते हैं, और बीए-द्वितीय की छात्रा दिव्या बंसल, जो एक चॉकलेटियर हैं, ने भी छात्रों के साथ अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को उद्यमशीलता की यात्रा पर जाने, अपनी असफलताओं को गले लगाने, लगातार बने रहने और परिणाम के डर के बिना जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया।

            विद्यर्थियों ने सत्र में भाग लिया और अपने उद्यमशीलता कौशल को बढ़ाने में गहरी रुचि दिखाई। इसके अलावा, छात्रों के लिए स्टार्ट-अप पर प्रकाश डालने वाला एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें स्टार्ट अप शुरू करने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला । कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों को संबोधित किया और ईडीपी सेल और विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की।

            छात्रों को संबोधित करते हुए, डॉ. आभा सुदर्शन ने कहा कि एक उद्यमी मानसिकता न केवल भविष्य के कैरियर पथ में परिवर्तित हो सकती है, बल्कि इससे परे भी इसका मूल्य है। यह युवाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत निर्णय लेने वाला बनना सिखाता है जिससे उनके विचारों और उनकी सफल होने की क्षमता में आत्मविश्वास पैदा होता है।

            उद्यमिता विकास प्रकोष्ठ की संयोजक सुश्री वंदना और विज्ञापन और बिक्री प्रबंधन विभाग की प्रभारी डॉ. सुगंधा मित्तल ने इस कार्यक्रम का समन्वय किया। डॉ. राजेश कुमार, डीन और डॉ. बलजीत सिंह, वाइस प्रिंसिपल ने भी आयोजन टीम को बधाई दी। इस अवसर पर उपस्थित अन्य संकाय सदस्यों में डॉ उमा नारंग, सुश्री रिजू शर्मा और सुश्री पूजा सरीन शामिल थीं।

मुस्कान बनी महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की प्रधान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
                        आजाद हिंद युवा क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को गांव किरतान के चन्द्रशेखर पार्क में एक सभा का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से महारानी लक्ष्मीबाई युवती मंडल की स्थापना की गई। जिसमें मुस्कान को प्रधान मनोनीत किया गया। वहीं पिंकी को उप प्रधान, सुमन को सचिव, दीपिका को सयुंक्त सचिव, प्रियंका को कोषाध्यक्ष, विशाखा को खेलकूद सचिव और आरजू को सांस्कृति सचिव नियुक्त किया गया।

                        महिला मंडल कि पूर्व प्रधान कृपा देवी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई कि समाज के लिए अच्छे कार्य करे। उन्होंने पौधे लगाओ- पर्यावरण बचाओ के बारे में जागरूक किया। नवनियुक्त प्रधान मुस्कान ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करने और समाज में हो रहे बुरे कार्यो को रोकने के लिए यह संगठन पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करेगा और युवाओं में नशे की लत को जड़ से खत्म करने का प्रयास करेंगे।

            इस मौके पर प्रोमिल आर्य, मनीषा, अनामिका, सचिन, मुकेश, पूजा सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।

चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यकम के तहत हस्ताक्षर अभियान का किया शुभारंभ 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            उत्थान  संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर  ने चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के तहत आज यमुनानगर बस स्टैंड मे रोडवेज के महा प्रबंधक व कर्मचारियों द्वारा  चाइल्डलाइन के बैनर पर हस्ताक्षर अभियान की  शुरूआत की।जिसमे दिव्यांग बच्चो ने रोडवेज महा प्रबंधक बालक राम जी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

            इस दौरान  चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपेई ने उपस्थित सभी लोगो को बताया कि चाइल्डलाइन 1098 एक ऐसी हेल्पलाइन है जोकि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक परियोजना है, जो 0-18 वर्ष के बीच के बेबस, बेसहारा व मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद चाइल्डलाइन के टोलफ्री नंबर 1098 पर 24 घंटे मदद करती है।और फिर चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने  वहां मौजूद यात्रियों को टोलफ्री नंबर 1098 की जानकारी देते हुए कहा गया कि हम सब साथ मिलकर बच्चों की सहायता का कार्य कर सकते है। बच्चे बहुत ही कोमल होते है, उनकी सुरक्षा एवं संरक्षण का दायित्व हम सभी पर है।

            चाइल्डलाइन टीम ने यात्रियों एवं उपस्थित लोगों को बताया कि जब कभी भी आप किसी 0-18 वर्ष के बीच के बच्चे को अकेला लावारिस, बंधुआ मजदूरी, शारीरिक शशण, बाल विवाह इत्यादि होता हुआ देखें तो तुरन्त टोलफ्री नं0 1098 पर सूचना दें।बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना जी ने कहा की बच्चे सभी के सांझे होते है इसलिए हम सभी का फर्ज है की बच्चो को उनके अधिकार मिले कोई भी बच्चा इन अधिकारो से वंचित न रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बस स्टैंड के महा प्रबंधक बालक राम जी ने  चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की समाज के सभी नागरिकों को बढ़ चढ़कर आगे आना चाहिए।

            मौके पर हरियाणा रोडवेज के इंस्पेक्टर  माया राम जी व अन्य सभी कर्मचारी और साथ ही चाइल्डलाइन से टीम सदस्य हनी,सुमित,रविंद्र मिश्रा मौजूद रहे।

भाषण प्रतियोगिता में भारती ने मारी बाजी

एनएसएस की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर डीएवी में हुई भाषण प्रतियोगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर :

            डीएवी गर्ल्स काॅलेज की एनएसएस यूनिट की ओर से जनजातिय गौरव दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 20 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कालेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ निताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काॅम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला तथा बी काॅम प्रथम की प्राची ने दूसरा स्थान अर्जित किया। काॅलेज पिं्रसिपल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया। 

            डाॅ मोनिका ने कहा कि आजादी की लडाई में जनजातिय नेताओं को बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है।

            डाॅ निताशा बजाज ने कहा कि बिरसा मुंडा ने किसान परिवार में जन्म लिया।  आजादी की लडाई में बढचढ कर भाग लिया। उन्होंने आदिवासियों को संगठित कर लगान माफी के लिए आंदोलन किया।

            इसके अलावा उन्होंने अकाल पीडित लोगों की मदद के लिए भी कारगर कदम उठाए।  उनके जन्मदिवस को सरकार ने गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसके इतिहास व गौरव गाथा के बारे में जानकारी मिल सकें।

            उन्होंने बताया कि संथल्स, कोल्स, भील, खसिस व मिजोज जाति के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम योगदान दिया है। लेकिन ज्यादातर युवाओं को इनके बारे में जानकारी नहीं है। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं के ज्ञान में वृदिध होती है। जनजातिय इतिहास व स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान सदियों तक याद रहेंगा। 

हकृवि  के  गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं ने गवर्नमेंट स्कूल में दी पर्सनैलिटी डेवलपमेंट ट्रेनिंग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :  

                        चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती गृह विज्ञान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा गवर्नमेंट स्कूल में पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग आयोजित करवाई। गृह विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. मंजु महता ने बताया कि आजकल के समय में खुद को बेहतर तरह से प्रेजेंट करना आना बेहद जरूरी है और काम वही कर सकता है जिसे अपने व्यक्तित्व के बारे में अच्छी तरह ज्ञान हो।

            किसी भी कंपनी में इंटरव्यू हो या फिर मीटिंग में कम्यूनिकेशन स्किल्स उसमें अच्छा प्रभाव डालती है। हमारे अंदर सेल्फ कॉफिडेंस का होना बहुत जरूरी है। कोशिश करें कि हम हमेशा मुस्कुराते रहें, क्योंकि मुस्कुराता चेहरा हमेशा कॉन्फिडेंस को बढ़ाएगा। दूसरों को कोसने की बजाए खुद में सुधार लाएं। इस ट्रेनिंग की संयोजिका डॉ. प्रोमिला ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं पारिवारिक संसाधन प्रबंधन विभाग की अध्यक्ष डॉ. मंजु महता की देखरेख में आयोजित किया गया।

            उन्होंने बताया कि छात्राओं द्वारा  बच्चों  की कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए भाषण व कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसीपल श्री नरेंद्र दुहन, रिटायर्ड प्रिंसिपल श्रीमती बिमला देवी बतौर जज के रूप में उपस्थित रहे। कविता प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा कुमकुम ने प्रथम पुष्पा ने द्वितीय और तन्नू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में नंदिनी ने  प्रथम  व भानु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को मेडल, कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया गया।