सात दिवसीय एन एस एस कैंप 12 जनवरी से 18 जनवरी तक गोस्वामी गणेश दत्त महाविद्यालय, सेक्टर 32 चंडीगढ़  कॉलेज में आरंभ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी :

            गोस्वामी गणेश दत्त महाविद्यालय, सेक्टर 32 चंडीगढ़ में एन एस एस यूनिट की तरफ से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत और फिट इंडिया’ विषय को लेकर सात दिवसीय एन एस एस कैंप 12 जनवरी से 18 जनवरी तक कॉलेज में आरंभ हुआ। इसका उदघाटन प्रिंसिपल अजय शर्मा ने किया। प्रिंसिपल डॉ॰ अजय शर्मा ने स्वयंसेवकों को एक स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी और “वसुधैव कुटुंबकम्” के बारे में बताया। 

            कार्यक्रम का आरंभ करते हुए श्री गणेश जी की वंदना के बाद एन एस एस के प्रोग्राम ऑफिसर डॉ॰ प्रतिभा कुमारी और डॉ॰ महक शर्मा जी ने मुख्य अतिथि डॉ॰ संजीव सोनी (डीन विज्ञान विभाग) और डाॅ॰ वरिंदर (बायोइनफॉरमेटिक विभाग प्रमुख) का स्वागत किया।  

            इसके बाद जी जी डी एस डी इनोवेशन काउंसिल ने एस डी एलुमनी एसोसिएशन (SDAAC) के सहयोग से पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। उत्सव में स्टार्ट-अप संस्थापकों/ सह-संस्थापकों और कॉलेज के पूर्व छात्रों, सुश्री एकता चंडोक और श्री रवि ग्रोवर शामिल थे। सुश्री एकता चंडोक , (सह-संस्थापक, यंग अर्बन प्रोजेक्ट) ने स्टार्टअप के बारे में बताया और खुद को कभी सीमित न रखने के लिए प्रोत्साहित किया। *श्री रवि ग्रोवर* , (सह-संस्थापक / संस्थापक, आयु ब्लिस (न्यूट्रास्युटिकल्स), आयु पे (फिनटेक), बिगबेरी मार्केटिंग हब (मार्केटिंग), और ट्रूविसरी वेव्स लिमिटेड (कंसल्टेंसी एंड एडवाइजरी ),) ने उद्यमशीलता के बारे में उसकी आवश्यकता और हमारे राष्ट्र के विकास में इसके महत्व को साझा किया।

             इस दौरान जी जी डी एस डी कॉलेज सोसायटी के माननीय अध्यक्ष प्रो. अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया और अपने स्वागत भाषण से सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने उस भूमिका पर जोर दिया जो युवा एक उज्ज्वल भविष्य बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक योगदान के माध्यम से दुनिया को एक नए युग में ले जाते हैं। उन्होंने आगे स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया।  

             दोपहर बाद सत्र का आगाज एन एस एस गीत से किया गया। इसके बाद ‘ महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न ‘विषय पर हुई चर्चा ने सबको चौंका दिया। पूरी यूनिट ने संध्या काल में होने वाले खेलकूद में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा इस सप्ताहिक कैंप का प्रथम दिन ऊर्जावान रहा।.

एलीट लीग नॉकआउट में मिनर्वा का सामना क्लासिक एफए से

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी :

             हीरो एलीट लीग में शानदार आगाज करने वाली मिनर्वा एकेडमी एफसी ने लीग राउंड में क्लीन स्वीप किया और नॉकआउट में जगह बनाई। अब टीम का नॉकआउट में सामना क्लासिक फुटबॉल एकेडमी के साथ होगा। दोनों टीमें 23 जनवरी को एक दूसरे के साथ भिड़ेंगी। दोनों की नजरें क्वार्टर फाइनल पर होंगी।

            ग्रुप-बी की टॉपर के तौर पर टीम ने नॉकआउट में जगह बनाई थी और उनके खाते में 4 जीत के बाद 12 अंक थे। सिटी सॉकर टीम ने 12 गोल किए और एक ही गोल उनके खिलाफ हो सका। दूसरी ओर क्लासिक फुटबॉल एकेडमी ने ग्रुप-डी में टॉप करते हुए नॉकआउट में जगह बनाई। उन्होंने 4 मुकाबलों में से 3 में जीते और 10 अंक के साथ टॉप पर जगह बनाई।

            वहीं, टेक्ट्रो स्वदेश यूनाइटेड भी 23 जनवरी को ही एक्शन में होगी। टीम का सामना नॉकआउट में गांधीनगर एफसी के साथ होगा। ग्रुप-सी के टॉपर के तौर पर टेक्ट्रो नॉकआउट में पहुंची है। उन्होंने 4 मैचों में से 3 में जीत हासिल की और एक मैच उन्होंने गंवाया। 9 अंक उनके खाते में हैं। टीम ने 13 गोल किए और सिर्फ दो ही गोल उनके खिलाफ हुए।

            गांधीनगर एफसी ने ग्रुप-ई में सेकंड स्पॉट के तौर पर क्वालिफाई किया है। उन्होंने 4 में से 3 मैच जीते और 9 अंक के साथ नॉकआउट में जगह बनाई।

नेशनल यूथ डे पर एसडी कॉलेज ने स्टार्ट – अप फाउंडर्स के साथ इंटरैक्टिव सत्र का किया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 12 जनवरी

             सेक्टर – 32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल की ओर से वीरवार को एसडी एल्युमनी एसोसिएशन (एसडीएएसी) और नेशनल सर्विस स्कीम (एनएसएस) के सहयोग से कॉलेज के पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल में नेशनल यूथ डे मनाया गया। इस दौरान कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए स्टार्ट-अप संस्थापकों/सह-संस्थापकों और कॉलेज के पूर्व स्टूडेंट्स एकता चंडोक और रवि ग्रोवर द्वारा संचालित इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।


            जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के प्रेसिडेंट प्रो.अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया। अपने स्वागत संबोधन में उन्होंने कहा कि उज्ज्वल भविष्य बनाने में किस तरह युवा भूमिका निभाते हैं और तकनीकी, सामाजिक और आर्थिक योगदान के माध्यम से दुनिया को एक नए युग में ले जाते हैं। उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन और शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल और पीएमएल एसडी बिजनेस स्कूल के डॉयरेक्टर डॉ.अजय शर्मा ने कहा कि भारत के युवाओं का महत्व डेमोग्राफिक डिवीडेंड के किसी भी पैमाने से कहीं अधिक है क्योंकि इसमें उभरती तकनीकी शक्ति, वैल्यू सिस्टम्स और एक बेजोड़ महत्वाकांक्षा है जो भारत के इतिहास में एक शानदार नया अध्याय लिखेगी। उन्होंने छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा साझा किए गए ज्ञान को पढ़ने, समझने और इसे ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया।


            यंग अर्बन प्रोजेक्ट की सह-संस्थापक एकता चंडोक और आयु ब्लिस (न्यूट्रास्यूटिकल्स), आयू पे (फिनटेक), बिगबेरी मार्केटिंग हब (मार्केटिंग) और ट्रूवाइजरी वेव्स लिमिटेड (कंसल्टेंसी एंड एडवाइजरी) के सह-संस्थापक/संस्थापक रवि ग्रोवर कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता थे। उन्होंने बताया कि एक सफल उद्यमी बनने के लिए क्या आवश्यक है और कहा कि किस तरह से भारत के युवा नए भारत के लिए एक बेजोड़ एसेट हैं। उन्होंने छात्रों के बीच मौजूद कई इनोवेटर्स और एंट्रप्रेन्योर्स से बातचीत भी की। उन्होंने रोजमर्रा की समस्याओं को संबोधित करने वाले नए विचारों के महत्व के बारे में बताया और बताया कि किस तरह से एक अच्छा उद्यमी बना जा सकता है। इस कार्यक्रम के दौरान जीजीडीएसडी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर की शुरुआत भी हुई। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

            अंत में डॉ.अजय शर्मा ने कार्यक्रम में आए वक्ताओं व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

हिसार में महिला हॉकी चैंपियनशिप का आगाज

  • 16-16 टीमें लेगी प्रतियोगिता में भाग
  • 11 से 15 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे मुकाबले

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 11 जनवरी :

            एसडीएम जयवीर यादव ने बुधवार को एस्ट्रोट्रफ हॉकी ग्राउंड में हॉकी हिसार एसोसिएसन द्वारा आयोजित 16वीं जूनियर तथा 34वीं सीनियर हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।

            शुभारंभ अवसर पर उपस्थित महिला खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि खेलों से ही खिलाडिय़ों में अनुशासन, समयनिष्ठïा तथा आपसी तालमेल की भावनाएं उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करते हुए देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खेल सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। इनके माध्यम से युवा न केवल नशे व अन्य सामाजिक कुरीतियों से दूर रहते हैं, बल्कि खेलों से उनके सुनहरे भविष्य का भी निर्माण होता है।

            हॉकी हिसार अध्यक्ष प्रो. मंदीप मलिक ने बताया कि हरियाणा राज्य महिला हॉकी चैंपियनशिप में 11 से 15 जनवरी तक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। इस खेल प्रतियोगिता में 16-16 जूनियर व सीनियर टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि करनाल एवं गुरूग्राम के बीच शुरुआती मुकाबला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी कमल सिंह एवं सर्वजीत मलिक विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत की।

            इस अवसर पर हॉकी इंडिया के संयुक्त सचिव एवं हॉकी हरियाणा के उपाध्यक्ष सुनील मलिक, हॉकी हिसार एसोसिएशन के महासचिव आजाद सिंह कोच, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल, राजेश सूरा, राजकुमार ठेकेदार, राज बहादुर आर्य, कोषाध्यक्ष प्रवीन त्यागी, मुख्य सलाहकार तरूण गोयल, पीआरओ दिनेश नागपाल सहित विभिन्न जिलों से आए टीमो के खिलाड़ी उपस्थित थे।

एसडी कॉलेज में इंटर पर्सनल स्किल्स पर एक्सपर्ट टॉक आयोजित  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 05 जनवरी :

                  सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज में वीरवार को आईसीटी एकेडमी के सहयोग से प्रशासनिक कर्मचारियों में इंटर पर्सनल सिक्ल्स के महत्व को संबोधित करने के लिए एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया। वीलिंक लिमिटेड की इंडिया हेड एचआर, तन्वी मित्तल मुख्य वक्ता थीं।

            उन्होंने इंस्टीट्यूशंस, कॉरपोरेशंस से लेकर परिवार और घरेलू स्तर तक इस स्किल-सेट के व्यापक दायरे पर जोर दिया। उन्होंने सही संचार, प्रतिक्रिया की रणनीति पर काम करने, दूसरों को समझाने के बजाय अपनी बात रखने, मजबूत होने आदि पर काम करने का आग्रह किया।

            उन्होंने विभिन्न कॉर्पोरेट उदाहरणों और वीडियो के माध्यम से अपने विचारों को समझाया, जिसके कारण प्रतिभागियों से जबरदस्त फीडबैक मिला। आईसीटी एकेडमी के मैनेजर आपरेशंस रवि शर्मा ने प्रशिक्षण और शिक्षा के क्षेत्र में आईसीटी एकेडमी की विभिन्न पहलों के बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे के समाधान के लिए हर स्तर पर लगातार प्रयास करने की जरूरत है। कई व्यवहार संबंधी मुद्दों को हल करने वाली यह पहली ऐसी पहल है। हम ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी हितधारकों का आभार व्यक्त किया।

कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों के लिए यू.जी.सी. 7वां वेतन आयोग लागू किया

पंजाबी भाषा को बनता सत्कार देने के लिए बोर्डों पर मातृभाषा को प्राथमिकता देने का फ़ैसला

पंजाबी माह दौरान नामी साहित्यकारों को याद किया गया

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : उच्च शिक्षा क्षेत्र में सरकार ने गठन के बाद बड़ा वादा पूरा करते हुए कॉलेज-यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों की पिछले छह वर्षों से लम्बित माँग को पूरा किया।

उच्च शिक्षा और भाषा विभाग के मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पहले ही वर्ष भगवंत मान सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पंजाब के कॉलेजों और यूनिवर्सिटियों के अध्यापकों के लिए यू.जी.सी. 7वां वेतन आयोग को लागू करने का फ़ैसला किया। अक्तूबर महीने में लागू किये इस फ़ैसले से सरकारी खजाने में से अध्यापकों को 280 करोड़ रुपए का वित्तीय लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कॉलेजों में काम करते गैस्ट फेकल्टी और पार्ट टाईम अध्यापकों के वेतन में वृद्धि की गई और उनको कई प्रकार की छुट्टियों की सुविधा दी गई।

पंजाबी भाषा को बनता मान-सत्कार देने के लिए भाषा विभाग की तरफ से पंजाबी मातृभाषा को समर्पित नवंबर महीने को पंजाबी माह के तौर पर मनाया गया। इस माह के दौरान अमृतसर में एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फ़ैसला करते हुए राज्यभर में 21 फरवरी 2023 तक सभी बोर्डों पर पंजाबी भाषा को प्रमुख प्राथमिकता देने का ऐलान किया। कोई भी सरकारी, प्राईवेट या अन्य बोर्ड पर सबसे ऊपर पंजाबी भाषा लिखना अनिवार्य होगा, इसके बाद कोई भी भाषा लिखी जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 21 फरवरी के बाद इन आदेशों का पालन न करने पर जुर्माने किये जाएंगे।

पंजाबी माह की शुरुआत भाषा भवन में सर्वाेत्तम पुस्तकों के लिए चुने गए लेखकों को इनाम दिए गए। इसके अलावा पूरा महीने बड़े साहित्यकारों को समर्पित समारोह करवाए गए। वारिश शाह, भाई वीर सिंह, बलवंत गार्गी, नानक सिंह, संत राम उदासी, अजमेर औलख को अलग-अलग समारोहों के द्वारा याद किया गया। नए ज़िला पुस्तकालयों के लिए 30 करोड़ रुपए का बजट रखा गया। इस वर्ष कहानीकार सुखजीत को ‘मैं अयनघोष नहीं’ और भूपिन्दर कौर प्रीत को आदिवासी कविता पुस्तक ‘नगारेे वांग वजदे शब्द’ के अनुवाद के लिए भारतीय साहित्य अकादमी पुरुस्कार के लिए चुना गया जोकि पंजाब के लिए गर्व की बात रही।

राज्य के कॉलेजों हेतु खेल के लिए 5 करोड़ रुपए, ई-कंटेंट वाले डिजिटल क्लास रूमों के लिए 10 करोड़ रुपए, लड़कियों के लिए 5.39 करोड़ रुपए के सेनेटरी नेपकिन की व्यवस्था, 11.50 करोड़ रुपए के साथ सोलर प्रणाली की व्यवस्था रखी गई। राज्य के एन.सी.सी. यूनिटों और प्रशिक्षण केन्द्रों में 5 करोड़ रुपए के साथ बुनियादी ढांचे में सुधार और सुविधाएं मुहैया करवाना प्रमुख काम रहे।

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी : सांसद

  • सांसद ने किया संत कबीर छात्रावास का दौरा

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 26 दिसंबर :

            सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए।

            वे सोमवार को विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी धीरणवास में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने एकेडमी परिसर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम सभागार का शिलान्यास भी किया। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए सांसद बृजेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र की प्रगति एवं विकास के प्रचार-प्रसार के लिए शिक्षा का अहम योगदान है। सरकार द्वारा शिक्षा एवं खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए विकास डिफेंस स्कूल एवं स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की। सांसद ने परिसर में पौधारोपण करने के उपरांत कहा कि बारिश के मौसम में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए ताकि पर्यावरण स्वच्छ बना रहे।

            इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग, नेहरू युवा केंद्र के प्रभारी नरेंद्र यादव, एकेडमी के समन्वयक सुरेंद्र आर्य, सरंक्षक तेलू राम आर्य, निदेशक संजय बूरा, प्राचार्य मनीष शर्मा, अशोक सिवाच, मौसम सहरावत, प्रद्युमन जोशीला, रामअवतार, निरंजन बेनिवाल, अक्षय कुमार, विनोद, अशोक बड़सी, विनोद चैनत, दीपा तंवर, संदीप गढवा, गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। सांसद बृजेंद्र सिंह ने सोमवार को संत कबीर छात्रावास का दौरा कर विद्यार्थियों को प्रदत्त की जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रावास में कक्षा छठी से दसवीं तक के विद्यार्थियों के लिए बनाए जाने वाले हॉस्टल का एस्टिमेट बनाने के उपरांत हर संभव सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन भी दिया। छात्रावास में पहुंचने पर संस्था के प्रधान रोशन लाल एवं जोगीराम खुंडिया ने सांसद का स्वागत किया और संस्था द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे कार्यां के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

            इस अवसर पर मनोनीत पार्षद सतीश सुरलिया, रत्न कुमार बडग़ुज्जर, बीर सिंह दलाल, राजेश दलाल, अतर सिंह सुरलिया, कैप्टन तुला राम, सुंदर सिंह नागर, महाबीर नागर, पिरथी मोरवाल सहित संस्था के अनेक प्रदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मोदी आज श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को करेंगे संबोधित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23 दिसम्बर :   

            प्रधानमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि पी.एम.श्री नरेन्द्र मोदी 24 दिसम्बर, 2022 को प्रातः 11 बजे श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे।

            श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान की स्थापना वर्ष 1948 में गुरुदेव शास्त्रीजी महाराज श्री धर्मजीवनदासजी स्वामी द्वारा राजकोट में की गई थी। इस संस्थान का काफी विस्तार हुआ है और वर्तमान में इस संस्थान की पूरे विश्व में 40 से अधिक शाखाएँ हैं, जो 25,000 से अधिक छात्रों को स्कूल, स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षा की सुविधाएँ उपलब्ध करा रही हैं।

केंद्र ने छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता पैदा करने और कदम उठाने का राज्यों से किया आग्रह 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 22 दिसंबर  :

            केंद्र सरकार ने शिक्षा मंत्रालय को वीरवार को टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) में 9-14 वर्ष की किशोरियों के लिए वन टाइम कैच-अप के साथ एचपीवी वैक्सीन की शुरुआत करने की सिफारिश की है, जिसके बाद 9 साल में नियमित रुप से टीकाकरण किया जाता है।

            मुख्य रूप से स्कूलों (ग्रेड आधारित दृष्टिकोण: 5वीं-10वीं) के माध्यम से टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के दिन स्कूल नहीं जा पाने वाली लड़कियों को स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जाएगा, जबकि स्कूल न जाने वाली लड़कियों के लिए सामुदायिक आउटरीच और मोबाइल टीमों के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा।केंद्र ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को देश भर में छात्राओं के बीच सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम और एचपीवी वैक्सीन के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए आग्रह किया है।

केंद्रीय शिक्षा सचिव संजय कुमार और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्री राजेश भूषण के एक संयुक्त पत्र में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि विश्व स्तर पर सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है। भारत में, सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में दूसरा सबसे आम कैंसर है और भारत वैश्विक सर्वाइकल कैंसर के बोझ का सबसे बड़ा हिस्सा है। सर्वाइकल कैंसर एक रोकथाम योग्य और इलाज योग्य बीमारी है, जबकि इसका जल्द पता चल जाए और प्रभावी ढंग से इसका प्रबंधन न किया जाए।

            अधिकांश सर्वाइकल कैंसर ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (एचपीवी) से जुड़े होते हैं और एचपीवी वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर के अधिकांश मामलों की रोकथाम कर सकता है यदि वैक्सीन लड़कियों या महिलाओं को वायरस के संपर्क में आने से पहले दी जाती है। टीकाकरण के माध्यम से रोकथाम सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अपनाई गई वैश्विक रणनीति के मुख्य आधारों में से एक है।यह उल्लेख किया गया है कि टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने व्यापक टीकाकरण कार्यक्रम (यूआईपी) में एचपीवी वैक्सीन की शुरुआत की सिफारिश की है, जिसमें 9-14 वर्ष की किशोरियों के लिए वन टाइम कैच-अप के साथ 9 वर्ष में नियमित टीकाकरण किया जाता है।

            टीकाकरण मुख्य रूप से स्कूलों (ग्रेड आधारित दृष्टिकोण: 5वीं-10वीं) के माध्यम से प्रदान किया जाएगा क्योंकि अधिक लड़कियों का स्कूल में नामांकन है। अभियान के दिन स्कूल नहीं जा पाने वाली लड़कियों तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण किया जाएगा, जबकि स्कूल न जाने वाली लड़कियों के लिए आयु (9-14 वर्ष) के आधार पर सामुदायिक आउटरीच और मोबाइल टीमों के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। पंजीकरण, रिकॉर्डिंग और टीकाकरण संख्या की रिपोर्टिंग के लिए यू-विन ऐप का उपयोग किया जाएगा।पत्र में, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से अभियान को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित गतिविधियां चलाने के लिए उचित स्तरों पर आवश्यक निर्देश जारी करने का आग्रह किया गया है।टीकाकरण के लिए स्कूलों में एचपीवी टीकाकरण केन्द्रों का आयोजन करना।

            जिला शिक्षा अधिकारी को जिला टीकाकरण अधिकारी का समर्थन करने और जिलाधिकारी के अधीन टीकाकरण पर जिला टास्क फोर्स (डीटीएफआई) के प्रयासों का हिस्सा बनने का निर्देश देना।जिले में सरकारी स्कूल और निजी स्कूल प्रबंधन बोर्ड के साथ समन्वय करना।टीकाकरण गतिविधियों के समन्वय के लिए प्रत्येक स्कूल में एक नोडल व्यक्ति का चयन करना और स्कूल में 9-14 वर्ष की लड़कियों की संख्या का मिलान करना और उसे यू-विन में बल्क अपलोड करना। विशेष माता-पिता-शिक्षक बैठक (पीटीए) के दौरान सभी अभिभावकों को स्कूल के शिक्षकों के माध्यम से जागरूकता पैदा करना।

            सूक्ष्म योजना बनाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में सभी प्रकार के स्कूल (यूडीआईएसई+) की एक अद्यतन सूची बनाने में सहायता करना और सूक्ष्म योजना विकसित करने के लिए जिलों के रोग प्रतिरक्षण अधिकारियों को स्कूलों की जीआईएस मैपिंग तक पहुंच कायम करना, ताकि कोई भी स्कूल टीकाकरण अभियान से छूट न जाए।परीक्षा और अवकाश के महीनों को छोड़कर राज्य में टीकाकरण अभियान की योजना बनाने के लिए स्वास्थ्य टीम का सहयोग करना।

राष्टीय गणित दिवस पर फिल्म दिखाकर छात्राओं को बताई गई महान गणितज्ञ रामानुजन की योग्यता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 दिसंबर  :

            डीएवी ग़र्ल्स काॅलेज के गणित एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से राष्टीय गणित दिवस मनाया गया। काॅलेज की वाइस प्रिंसिपल डाॅ विनीत व गणित विभाग की अध्यक्ष संगीता गोयल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

            इस अवसर पर विद्यार्थियों को रामानुजन  के जीवन पर आधारित फिल्म दिखाई गई। संगीता गोयल ने बताया कि गणित के क्षेत्र में रामनुजन के योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने वर्ष 2012 में महान गणितज्ञ रामानुजन के जन्मदिन को गणित दिवस के रूप में घोषित किया था।  रामानुजन का जन्म 1887 में तमिलनाड़ु में हुआ।

            इन्होंने महज 12 साल की कम आयु में ही त्रिकोणमिति में महारथ हासिल कर ली और कई प्रमेय विकसित किए। इंफाइनट सीरीज, फ्रैक्शन, नंबर थ्योरी और मैथमेटिकल एनालिसिस में भी श्रीनिवास रामानुजन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

            रामानुजन को गणित सिद्धांतों पर काम करने के कारण ‘लंदन मैथमेटिक्स सोसाइटी’ में चुना गया। वर्ष 2015 में रामानुजन जैसे महान गणितज्ञ पर द मैन हू न्यू इनफिनिटी फिल्म बनी। जिसमें श्रीनिवास रामानुजन की भूमिका में ब्रिटिश-इंडियन एक्टर देव पाटिल नजर आए थे।

            रामानुजन का निधन महज 33 वर्ष की आयु में ही टीबी की बीमारी के कारण हो गया।  लेकिन इतने कम उम्र में भी वे अपने कार्यों से देश-विदेश तक लोहा मनवा चुके थे।

            कार्यक्रम के सफल आयोजन में विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कनिका गोयल, सुनामिका, अनु, नेहा व निधि ने सहयोग दिया।