गाहलियां विद्यालय के अध्यापक तथा छात्राएं सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कांगड़ा – 22   मई  :

22 मई, 2023 को धर्मशाला की डिग्री कॉलेज के सभागार में सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वाराHIMPUN 2.0′ (नई शिक्षा को डिकोड करने पर आधारित एक कार्यक्रम) का आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश केकृषि एवं पशुपालन मंत्री चौधरी चंद्र कुमार रहे।

सीटी समूह द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों जैसे छात्रों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों, कोविड योद्धाओं, मीडिया कर्मियों को समाज में निस्वार्थ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाहलियां के शिक्षक राजीव डोगरा, पंकज कुमार तथा छात्राएं मीनाक्षी चौधरी,सानिया और पायल को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए  सीटी यूनिवर्सिटी द्वारा सम्मानित किया गया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज गर्ग ने शिक्षकों तथा छात्राओं को बहुत बधाई दी और ऐसे ही अपने विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए उत्साहित किया।

्रएफसी कॉलेज में कैडेट्स ने दिया प्लास्टिक का प्रयोग न करने का संदेश

 डेमोक्रेटिक फ्रंट/पवन सैनी  
हिसार। थर्ड हरियाणा गर्ल्ज बटालियन  एनसीसी के निर्देशानुसार फतेहचन्द महिला महाविद्यालय में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने का संदेश देने के लिए एक वाद-विवाद प्रतियोगिता और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एनसीसी कैडेट्स ने प्लास्टिक को खत्म करने के लिए एक मिशन की शुरूआत की जिसमें कैडेट्स ने अपने भाषण और निबंध लेखन के माध्यम से प्लास्टिक के फायदे और नुकसान के बारे में सभी को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में प्लास्टिक के उपयोग से कई बीमारियां उत्पन्न होती हैं और साथ प्लास्टिक गैर-बायोडिग्रेडेबल उत्पाद है जो पर्यावरण असंतुलन का कारण बनते हैं इसलिए हमें प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर ना चाहिये। प्राचार्या डॉ. अनीता सहरावत, डॉ. संगीता शर्मा और एनसीसी प्रभारी कैप्टन सुनीता रहेजा ने कैडेट्स की सहराना की।

शूलिनी थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत “सूरज का  सातवां  घोड़ा” नाटक का मंचन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 16   मई  :

शूलिनी यूनिवर्सिटी के वार्षिक थिएटर फेस्टिवल के अंतर्गत रूपांतरित नाटक सूरज का सातवां घोड़ा का मंचन टैगोर थिएटर में किया गया। लघु नाटक डॉ धर्मवीर भारती के उपन्यास से लिया गया है जिसे निर्देशन अंकुर बशर ने किया था इसमें तीन प्रेम कहानियां है।

नाटक में जमुना, लिली और सत्ती की कहानियों की एक अनूठी व्याख्या करती हैं जिसने महिलाओं के लिए सुरक्षित स्थान, आपसी सम्मान और सामाजिक असंतुलन के विषयों पर प्रकाश डाला। मंचन का उद्देश्य शूलिनी यूनिवर्सिटी की विकासशील संस्कृति और परिवर्तन के एक उपकरण के रूप में शिक्षा के प्रति इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाना है।

खचाखच भरे थियेटर में इस नाटक के मंचन को दर्शकों ने खूब सराहा। इस अवसर पर प्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक नीलम मान सिंह चौधरी मुख्य अतिथि थे, जबकि पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बलदेव सेतिया गेस्ट ऑफ ओनर थे।

नाटक का निर्देशन अंकुर बशर ने किया था, जो एक अंतरराष्ट्रीय कलाकार, निर्देशक, वॉइस कोच, परफॉर्मेंस आर्टिस्ट, कवि और नाटककार हैं। वे वर्तमान में शूलिनी यूनिवर्सिटी में परफार्मिंग आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। प्रोडक्शन पर अपने विचार साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि चुनी गई सभी कहानियां “उद्देश्य से प्रेरित हैं, और यह केवल वाहवाही और प्रशंसा के बारे में नहीं, बल्कि मुद्दों  रेखांकित करती है।

“सूरज का सातवां घोड़ा” का रूपांतरण शूलिनी विश्वविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों की प्रतिभा और रचनात्मकता का एक वसीयतनामा था। थिएटर कलाकारों को अपना कौशल दिखाने और अपनी कलात्मक दृष्टि व्यक्त करने के लिए एक मंच प्रदान करके, वार्षिक थिएटर फेस्टिवल विश्वविद्यालय और स्थानीय समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम बना हुआ है।

नाट्य के स्टार कास्ट ख़ुशी गोस्वामी, विभूति शर्मा, अपराजिता सिन्हा, सुजीत नंदी, अविषेक मंडल, मुस्कान ठाकुर, राघव कपूर, वेद प्रभास, अंकित शर्मा, तरणवीर संधू, पलक जैन, खुशबू गिरी और सपना  थे। साउंड ऑपरेशन को वसुंधरा लक्ष्मी ने संभाला, जबकि शिबानी बोस के शानदार कॉस्ट्यूम डिज़ाइन ने शो के दृश्य दृश्य को जोड़ा। पोस्टर, आमंत्रण और ब्रोशर रचनात्मक रूप से जोशुआ और टीम द्वारा डिजाइन किए गए थे, और सेट निर्माण को अमन द्वारा त्रुटिपूर्ण रूप से निष्पादित किया गया था।

नाटक के निर्माताओं ने प्रोडक्शन की सफलता में सहयोग और योगदान देने वाले व्यक्तियों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।

हरियाणा के राज्यपाल ने राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

  • वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को प्रदान की डिग्रीया
  • यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र- श्री बंडारू दत्तात्रेय

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 12   मई  :

      हरियाणा के राज्यपाल और कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र के कुलपति श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला में 27वें दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 के 251 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को डिग्रीया प्रदान की, इसमें 181 स्नातक और 70 स्नातकोत्तर शामिल है।

                इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी, महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबिता वर्मा और उप प्राचार्य श्री देवेंद्र लांबा भी उपस्थित थे।

                राज्यपाल ने डिग्रीया प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि उन्हें प्रसंता है कि विद्यार्थियों ने कला, वाणिज्य, विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और पत्रकारिता के शैक्षणिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया है। उन्होंने कहा कि आज का यह महत्त्वपूर्ण दिन विद्यार्थियों के सपनों और उपलब्धियों से परिपूर्ण सुनहरे भविष्य के प्रवेश द्वार के रूप में उनकी वर्षों की मेहनत और बौद्धिक   उत्कृष्टता के लिए किए गए अथक श्रम के कारण सुलभ हुआ है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों सहित राजकीय महाविद्यालय के सभी संकाय सदस्यों, शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों को अपने माता-पिता, गुरूजनों सहित अन्य मार्गदर्शकों को अपनी उपलब्धियों के लिए मिले उनके गहन सहयोग के लिए हमेशा याद रखना चाहिए।

श्री दत्तात्रेय ने कहा कि सभागार में बैठे सभी उर्जावान छात्रों की आँखों में उन्हें आत्मविश्वास से लबरेज एक चमक दिखाई दे रही है। आँखों की ये चमक निश्चित रूप से उनके द्वारा बुने गए भविष्य के सपनों को साकार करने और भविष्य में आने वाली चुनौतियों से जूझने में मददगार साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह उपाधि पत्र महज एक कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि ये उनके घर-परिवार जनों के साथ ही समाज के प्रति उनके अपेक्षित सहयोग का उम्मीद पत्र है।

राज्यपाल ने कहा कि आज टेक्नोलॉजी की तेजी ने तमाम व्यवस्थाओं में आमूल-चूल परिवर्तन कर दिया है। इस रफ्तार के साथ अगर कोई कदम मिलाकर चल सकता है तो वो देश का नौजवान है। हमारा देश जोशीले और हुनरमंद युवाओं से समृद्ध है। निश्चित रूप से विद्यार्थियों ने अपने-अपने पाठ्यक्रमों की निर्धारित शिक्षा भले ही अर्जित कर ली हो, लेकिन दीक्षांत का मतलब शिक्षा का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे कौशल निपुण बने और रोजगार ढूंढने वाले की बजाय रोजगार देने वाले बने। उन्होंने उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के नवाचारी प्रयास ’रैंकिग फ्रेमवर्क’ में राजकीय महाविद्यालय, पंचकूला द्वारा अपने पहले ही प्रयास में पूरे हरियाणा राज्य में पहला स्थान हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।महाविद्यालयों के बीच एक प्रतिस्पर्धी माहौल को प्रोत्साहित करने और महाविद्यालयों के भीतर टीमवर्क और गुणवत्ता की भावना को बढ़ाने के उद्देश्य से रैंकिग फ्रेमवर्क’ तैयार किया गया है। 

श्री दत्तात्रेय ने दीक्षांत कार्यक्रम के अवसर पर सभी विद्यार्थियों से अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के साथ ही राष्ट्र के निर्माण में अपने योगदान की आहूति डालने का दृढ़ संकल्प लेने का आह्वान किया।

                कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि उच्चतर शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण ने 27वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के लिये महाविद्यालय को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 पंचकूला राज्य के बेहतरीन महाविद्यालय में से एक है, जिसमें स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न संकायों के लगभग 3 हजार विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग द्वारा राज्य में नई शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है, जिससे उच्चतर शिक्षा विभाग में एक प्रतिमान बदलाव आयेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू करने में शिक्षकों का विशेष योगदान रहने वाला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में एक ऐसा इको सिस्टम तैयार किया जाये जहां विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिये बेहतर वातावरण मिलने के साथ साथ शिक्षा पूर्ण होने के पश्चात रोजगार के पर्याप्त अवसर मिले।

                इस मौके पर श्री दत्तात्रेय ने महाविद्यालय में उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्टार्टअप इन क्यूबेटर कम सेंटर आॅफ एक्सीलेंस का भी निरीक्षण किया और वहां युवा स्टार्ट अप्स के लिये शुरू किये गये विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में पोधारोपण भी किया।

                राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बबीता वर्मा ने महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तापूर्वक जानकारी दी।

                इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग और नाॅन टीचिंग स्टाफ के साथ साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति व विद्यार्थी उपस्थित थे।

AAP द्वारा कॉलोनीयों में मकान सील करने के ख़िलाफ़ धरना प्रदर्शन 

  • पार्षद पूनम ने उप आयुक्त को दिया ज्ञापन

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 12       मई  :

आज वार्ड नं 16 से आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम संदीप कुमार सेक्टर 25 कलोनी के लोगों के साथ मिलकर प्रशासन द्वारा कॉलोनी में लोगों के मकान सील करने के नोटिस के विरोध में धरने पर बैठ गए, पिछले कुछ दिनों से एस्टेट आफिस की और से लोगों के मकान सील करने की करवाही की जा रही थी, जिसे लेकर यहां के लोगों मैं काफी रोष था, इसी को लेकर आज कालोनी वालों को साथ लेकर सेक्टर 25 की लाइटों पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए गए।जैसे ही सड़क जाम करने की बात सरकारी अधिकारीयों और पुलिस अधिकारियो को मिली तो उन्होंने आला अधिकारियों को इस विषय में जानकारी दी, मौके पर पहुंचे डी एस पी  गुरमुख सिंह, सेक्टर 11 एस एच ओ  जसबीर सिंह, चौंकी इंचार्ज  रवदीप भारी संख्या में दल बल के साथ मौजूद रहे, डी एस पी गुरमुख  सिंह ने उप आयुक्त श्री विनय प्रताप सिंह को फोन करके मौके की जानकारी दी, तभी उप आयुक्त ऑफिस की और से लोगों को मिलने के लिए आफिस बुलाया गया।

आम आदमी पार्टी नेता प्रेम गर्ग की अध्यक्षता में पार्टी पार्षद पूनम संदीप कुमार, जसविंदर कौर, नेहा, राम चन्द्र यादव, योगेश ढींगरा  के साथ कॉलोनी के लोग उपायुक्त  से मिले और डीसी साहिब की और से आश्वासन दिया गया है कि सभी जायज़ माँगो पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा और कुछ ही दिनों में कॉलोनी में कैंप लगाकर लोगों की मुश्किलों का जायज़ा लिया जाएगा, प्रेम गर्ग ने डिप्टी कमिश्नर श्री विनय प्रताप सिंह को बताया के कॉलोनीयों में  आधे से ज़्यादा मकान या तो बिक चुके हैं या वो लोग रह रहे हैं जिनके नाम ये घर आवंटित  नहीं हुए थे, इसलिए इतने हज़ारों लोगों पर दंडात्मक कार्रवाई करना उचित नहीं होगा, और इसका कोई मानवीय समाधान ढूंढना चाहिए,  जिन लोगों के मकान सील किए जा चूके है , वो कोर्ट में याचिका दायर कर सकते हैं, डीसी साहब की और से आश्वासन दिया गया है कि जिन लोगों की  किस्त पुरी हो चुकी है, उन्हे जून  के महीने में आपके यहां कैंप लगाया जायगा जिनकी किस्त पुरी हो चुकी है उन सभी लोगों के लिए आगे के लिए पालिसी बनाने पर विचार किया जायेगा, इस मौके पर  एसडीएम  संयम गर्ग भी उपस्थित रहे ।

खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों की फेयरवेल पार्टी ‘रूकसत 2023’ का आयोजन

  • अपेक्षा मिस व सुशांत मिस्टर फेयरवेल बने तो प्रांशु को मिस्टर हैंडसम और मनप्रीत को मिला मिस चार्मिंग का खिताब

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 04     मई  :

फेस-3ए स्थित खालसा कॉलेज (अमृतसर) आफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में ‘रूकसत 2023’ का आयोजन किया गया जिसमें बी.कॉम, बी कॉम ऑनर, बी.बी.ए, बी.सी.ए, बीए, पी.जी.डी.सी.ए, एमए सोशलॉजी, एमबीए और एम कॉम के सीनियर विद्यार्थियों को कॉलेज के जूनियर विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी दी। 

कार्यक्रम में मिस्टर व मिस फेयरवेल, और मिस्टर हैंडसम व मिस चार्मिंग  प्रतियोगिता सभी के दर्शकों के बीच आकर्षण का केन्द्र बना रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने खूबसूरत परिधानों में अपनी कला का प्रदर्शन  कर रैंप पर मनमोहक अंदाज़ में वॉक की। इस दौरान जूनियर विद्यार्थियों ने विभिन्न रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम लोक गीत, वेस्टर्न गाने, डांस इत्यादि प्रस्तुत किये जिसने सभी का मन मोह लिया। 

मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता में एमबीए चौथे सेमेस्टर के सुुुशांत सिंह को मिस्टर फेयरवेल और बी कॉम छठे सेमेस्टर की अपेक्षा को मिस फेयरवेल चुना गया। जबकि एमबीए चौथे सेमेस्टर की मनप्रीत को मिस चार्मिंग और एमए  सोशलॉजी चौथे सेमेस्टर के प्रांशु को मिस्टर हैंडसम के खिताब से नवाजा गया। वहीं मिस टैलेंटेड का खिताब एमकॉम चौथे सेमेस्टर की आँचल जोशी को मिला। 

कार्यक्रम में कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में कड़ी मेहनत करने वाले ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुड-लक कहते हुए समाज में एक अच्छा इंसान बन कर अपने माता-पिता और कॉलेज व प्रोफेसरों का नाम रोशन करने के लिए भी प्रेरित किया।

अनुसंधानकर्ता को सीखने की स्थिति में रहना जरूरी : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 04     मई  :

डीएवी गल्र्स काॅलेज के सभी टीचर्स के लिए रिसर्च एंड डवलेपमेंट सेल की ओर से शोधपत्र कैसे लिखें विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें मानवाधिकार विभाग के प्राध्यापक डाॅ कृष्ण कुमार मुख्य वक्ता रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल कनवीनर डाॅ अनीता मौदगिल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

डाॅ कृष्ण कुमार ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अनुसंधान का महत्व दिन-प्रतिदिन बढ रहा है। इसलिए प्राध्यापकों की यह अकादमी व नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक समस्याओं का पता लगाकर उनके बारे में शोध पत्र लिखें। शोध पत्र के द्वारा ही सामाजिक समस्याओं को अकादमीक से आमजन तक पहुंचाया जा सकता है। ताकि लोग जागरूक हो सकें। शोधपत्र लिखना एक कला है,जिसके माध्यम से अनुसंधानकर्ता पाठक को पढने के लिए प्रेरित करता है, ताकि वह समस्याओं के प्रति जागरूक हो सकें। एक अच्छे शोधपत्र में उसका शीर्षक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। अगर शीर्षक पाठक के अंदर उत्सुकता को जगाने में कामयाब हो जाता है, तो वह शोधपत्र सफल माना जाता है। इसके साथ-साथ एक शोधत्र की शुरूआत कुछ प्रश्नों से होती है, फिर वह उन प्रश्नों का उत्तर देते हुए पाठक की जिज्ञासा को शांत करता है।

अनुसंधानकर्ता को हमेशा अपनी व्यक्तिगत मान्यताओं को अपने शोध में शामिल नहीं करना चाहिए। अनावश्यक तथ्यों और मान्यताओं से बचकर अपने अनुसंधान को भटकाव से बचाना  चाहिए। उन्होंने बताया कि एक अनुसंधानकर्ता किसी भी पुस्तक को पूरी पढे बिना ही  उसके लेखक के विचारों के बारे में धारणा बना लेता है। यह धारणा उसके अनुसंधान को सही दिशा मे ंना ले जाकर एक अंधकार में ले जाती है, जहां पर अनुसंधानकर्ता यह भूल जाता है कि उसने अपने शोधपत्र में किस प्रश्न का उत्तर देना है।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि अनुसंधानकर्ता को हमेशा सीखने की स्थिति में होना चाहिए। जब भी वह कहीं से कोई जानकारी लेता है, तो उसके स्त्रोत के बारे मे ंपता जरूर करें। जिससे शोध की विश्वसनीयता बनी रहे। आज के समय में जानकारी के साथ-साथ अफवाहों की भरमार है। अफवाहों के आधार पर किया गया शोध समाज के लिए खतरा है। उन्होंने स्टाफ सदस्यों से आह्वान किया वे काॅलेज द्वारा प्रकाशित दोनों रिसर्च जर्नल में अपना सहयोग करें।

पारितोषिक वितरण समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थी हुए सम्मानित

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 03     मई  :

आज पंचकूला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के 27वें पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें
विभिन्न संकायों के लगभग 410 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को शैक्षणिक स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक गतिविधियों में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण -पत्र और पुरुस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया।

स्नातकोत्तर (मनोविज्ञान) में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए ईशानी भार्गव को विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने सम्मानित किया। खेल श्रेणी में देवेश को श्रेष्ठ प्रदर्शन और राज्य स्तर पर मेडल जीतने पर पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कॉलेज के जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव में यदि विद्यार्थी अनुशासन और अच्छे आचरण को अपनाएं तो वे सफलता की ओर अग्रसर हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पंचकूला शहर को नशा मुक्त, हराभरा, प्लास्टिक मुक्त और आवारा पशुओं से सड़कों को निजात दिलाने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि नशा विद्यार्थी जीवन के साथ-साथ संस्कृति, एकता और अखंडता को भी कमजोर कर रहा है। युवाओं के कौशल और बुद्धि को सही दिशा देने के लिए भारत को नशा मुक्त करने के लिए हम सब को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है।गुप्ता ने पुरुस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।साथ ही, उन्होंने कॉलेज के विकास कार्यों के लिए 11 लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की।

कॉलेज की प्राचार्य बबिता वर्मा ने बताया कि महाविद्यालय ने अपने 40 वर्षों के लंबे सफर के दौरान अनुभवी शिक्षकों और प्रतिभावान विद्यार्थियों के दम पर उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है । प्राचार्य बबिता वर्मा ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर पंचकूला नगर निगम के महापौर, कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

डीएवी गल्र्स काॅलेज में सत्र के समापन पर यज्ञ का आयोजन किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 03     मई  :

डीएवी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विजय कपूर व सेवानिवृत प्रोफेसर आशा कपूर मुख्य यजमान रहे। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। यज्ञ ब्रह्मा धर्मेंद्र शास्त्री ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ में पूर्णाहूति डलवायी और छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि यज्ञ बहुत ही पवित्र कार्य है। जिसे एकाग्र भाव से करना चाहिए। उतनी ही एकाग्रता से परीक्षा की तैयारी करें, आपको सफलता अवश्य मिलेगी। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले यज्ञ करने से कार्य की सफलता निश्चित हो जाती है। यज्ञ से पूर्व आचमन का अर्थ है, हम अपने हाथों से शुभ कार्य करें। वाणी से मीठा बोले, आंखों से शुभ देखें, पैरों से सद्मार्ग  पर चलें। उन्होंने मुख्य अतिथि विजय कपूर व आशा कपूर का स्वागत करते हुए कहा कि श्रेष्ठ पुत्र वहीं होता है, जो अपने पिता के आदर्शों को अपनाकर उसका प्रचार प्रसार भी कर रहे है। विजय कपूर ने कहा कि यज्ञ आयोजन डीएवी की परंपरा है।

यज्ञ के माध्यम से छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। डीएवी संस्था का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहं है, बल्कि एक अच्छा श्रेष्ठ इंसान बनाना है। विश्व का श्रेष्ठ ज्ञान हमारे वेदों में पाया जाता है। जिसमें मानव की हर समस्या का हल है। जब तक मानव अभिमान, ईष्या, अहंकार, अज्ञान का त्याग नहीं करता, वह तब तक सच्चा आर्य नहीं बन सकता। डीएवी काॅलेज के प्राध्यापक अध्ययन को अपना लक्ष्य मानते है, व्यवसाय नहीं। इसलिए डीएवी का नाम हमेशा अग्रणी रहा है।

डाॅ मीनू जैन ने छात्राओं को आशीर्वाद देते हुए कहा कि यज्ञ प्रार्थना के माध्यम से हम आप सभी के  परीक्षा में सफलता एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है। छात्राएं जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता प्राप्त करें।

यज्ञ को सूचारू रूप से संचालित करने में कनवीनर डाॅ विश्वप्रभा, संगीता गोयल, डाॅ रंजना देवी ने सहयोग दिया। 

आइडिया कृति प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच :  डॉ. दीपमाला लोहान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 29   अप्रैल :

स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर आॅफ कॉमर्स ने युवा दिमाग के रचनात्मक और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम, आइडिया कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश से विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अच्छी प्रतिक्रिया देखी गई जिसमें हिसार से 150 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में  प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने कहा आइडिया कृति  प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने और उनके प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त करने का एक बड़ा मंच रहा है। हम प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता के स्तर को देखकर खुश हैं, और हम आशा करते हैं कि हम उनके उद्यमिता में उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप इनक्यूबेटर के कन्वीनर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने के लिए आईडिया कृति प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।

डॉ. आर्य ने कहा कि नवाचार के साथ उद्यमिता विकास के माध्यम से हम रोजगार देने वाले बने न  कि रोजगार मांगने वाले। इसी मूल विचार के साथ भारत को आज विकसित देशों की श्रेणी की ओर कदम बढ़ाने होंगे। इस मौके  पर डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. राजपाल, सेंटर हेड धर्मवीर सिंह और सेंटर मैनेजर मनजीत दूहन और विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के अंत में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।