रसोई व यार्ड के कचरे से ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 18 अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर -46, चण्डीगढ़ की पर्यावरण अध्ययन और पर्यावरण जागरूकता सोसायटी धारिणी ने एनजीओ ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन के सहयोग से एक गो-ग्रीन कार्यशाला का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन और ऑर्गेनिक शेयरिंग फॉउंडेशन एनजीओ के संस्थापक राहुल महाजन ने फैकल्टी और छात्रों के साथ कॉलेज परिसर में फलदार पेड़ों के पौधे लगाए।

प्राचार्य डॉ. सुदर्शन ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं बहुत उपयोगी होती हैं क्योंकि वे कार्रवाई घटक पर जोर देती हैं और छात्रों में पर्यावरण के अनुकूल अभ्यास को विकसित करने में मदद करती हैं। वृक्षारोपण अभियान के बाद राहुल महाजन द्वारा ऑर्गनिक खाद बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया गया। उन्होंने रसोई के कचरे के साथ-साथ यार्ड कचरे को खाद बनाने के आसान और बहुत व्यावहारिक तरीकों का प्रदर्शन किया। पेड़ों का दीमक उपचार भी जैविक साझाकरण और इसके प्रतिनिधियों द्वारा किया गया था। एनजीओ ने यह सेवा मुफ्त में प्रदान की जो पेड़ों के विकास में सहायता करेगी। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

इससे पहले कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने “अर्थशास्त्र और प्रबंधन में उच्च शिक्षा और कैरियर के अवसर” विषय पर एक जागरूकता वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन मुख्य अतिथि थीं। अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. सुजाता ने भाषण दिया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने विभाग के मेधावी विद्यार्थियों को  बधाई दी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। डॉ. सुदर्शन ने छात्रों  को उनकी क्षमता का एहसास करने और सभी अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री वंदना, विभागाध्यक्ष और डॉ मनीषा गौड़, अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया था।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक आयोजित

  •   सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, नई दिल्ली /चंडीगढ़12अगस्त :

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के नेशनल काउंसिल की बैठक माउंट आबू स्कूल में बड़े ही सुचारू ढंग से आयोजित हुई। भरत अरोड़ा ने  कुशलतापूर्वक मंच संभालते हुए उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन स्काउटिंग और गाइडिंग गतिविधियों को बड़ी ही सक्षमता के साथ निभा रही है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग संगठन के नाम पर संस्था बनाकर हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने ऐसे लोगों को आगाह करते हुए उन्हें कहा कि वे जल्दी ही सलाखों के पीछे होंगें। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी गलती का खामियाजा अवश्य ही भुगतना पड़ेगा। हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के संस्थापक श्रीनिवास शर्मा ने कहा कि पिछली कार्यकारिणी पहले की भांति ही कार्य करेगी।  सभी पद पूर्व की तरह ही बरकरार रहेंगे।

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स एसोसिएशन के सलाहकार रविंद्र तलवाड़ ने कहा कि सभी को एकजुट होकर एसोसिएशन के उत्थान के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने मोटिवेशन स्पीच के अंतर्गत कहा कि सभी को अपने संस्कारों और मूल्यों को बनाए रखना होगा। जो संस्था मूल्यों और संस्कारों से जुड़ी होती है वही उन्नति की ओर अग्रसर होती है। चंपक ने कहा कि शरारती तत्वों के द्वारा संस्था के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करने का प्रयास किया गया। संस्था इन लोगों को पर कार्रवाई करके अपने कार्यों की ओर ध्यान देगी।

कार्यक्रम के समापन पर बेहतर कार्य करने के लिए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

संस्था द्वारा 33 हजार की स्कॉलरशिप एमबीबीएस  छात्रों को दी गई 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 10 अगस्त :

सरबत दा भला संस्था डॉ एस पी सिंह ओबरॉय के सानिध्य में पूरे विश्व में समाज सेवा के कार्य कर रही है। गत कई वर्षो से जरूरतमंद परिवारों के अपनी कक्षा में अव्वल आने  वाले मेधावी बच्चों को संस्था द्वारा स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके तहत कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल के दो बच्चों को व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के एक बच्चे को क्रमशः 15000,10000 व 8 हजार स्कॉलरशिप दी गई।

सिटी वेलफेयर क्लब प्रदेश अध्यक्ष विनोद अरोड़ा,सेवानिवृत्त तहसीलदार राजबक्श द्वारा यह चेक केसीजीएमसी डायरेक्टर जगदीश चंद्र दूरेजा को व जिला लोक संपर्क अधिकारी पारुल लता द्वारा अग्रोहा मेडिकल कॉलेज डायरेक्टर अलका छाबड़ा को अपने कर कमल से यह स्कॉलरशिप चेक दिए गए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्था इस तरह से जरूरतमंद परिवारों के मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप देकर उनका हौसला बढ़ा रही है।एक बेहतर कल के निर्माण मे संस्था अतुलनीय योगदान दे रही है ओर यह संस्था के अंतरराष्ट्रीय चेयरमैन डाॅ ओबरॉय की उम्दा सोच का परिणाम है।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष रसप्रीत सिंह ग्रोवर ने कहा कि प्लस टू के बाद जिन बच्चों के 80% से अधिक नंबर आते हैं व उनका किसी सरकारी संस्थान में चयन होता है तो उनको नंबरों के आधार पर जरूरतमंद परिवारों के अव्वल आने वाले मेघावी बच्चों को यह स्कॉलरशिप दी जाती है। जिसके लिए छात्रों को फीस भरने से पहले आवेदन करना होता है।

इस अवसर पर केजीएमसी अकाउंट आफिसर प्रवीण बहल,मेडिकल सुप्रीडेंट डाॅ विजयपाल खनगवाल,धीरज जुनेजा,अनुपम,कैलाश चंद्र,शिव कुमार व संस्था महासचिव सुरेंद्र सरवा,संदीप सोनी,महेंद्र मदान, रामनिवास, शशी मेडम सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

महिला सुरक्षा को लेकर एसडी कॉलेज में आयोजित हुआ जागरुकता सत्र

  • सत्र में महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में दी गई जानकारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जेंडर चैंपियंस क्लब की ओर से बुधवार को समाज कल्याण विभाग और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन, चंडीगढ़ के सहयोग से ‘जेंडर एंड सस्टेनेबल मोबिलिटी’ पर एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में एसडीएम साउथ और समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक नवीन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन के क्लाइमेट चेंज डेवलपमेंट की सीनियर एडवाइजर (इक्नॉमिक्स) मधु मिश्रा, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) के स्टेट मिशन कोआर्डिनेटर संजीव गुलाटी, समाज कल्याण विभाग (महिला एवं बाल विकास) की जेंडर विशेषज्ञ प्रभजोत कौर कार्यक्रम में गेस्ट स्पीकर्स थे।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और अपने छात्रों और महिला कर्मचारियों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए कॉलेज की पहल के बारे में बताया। संजीव गुलाटी ने महिलाओं और टीनेज गर्ल्स के कुछ मुद्दों के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित छात्रों और शिक्षकों को महिला सुरक्षा से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा और आसान गतिशीलता सुनिश्चित करने के लिए इंफॉरमेशन टेक्नोलाजी का उपयोग कर रहा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बसों में सीटों के आरक्षण, एलईडी स्ट्रीट लाइटों की इंस्टालेशन और सड़कों पर गश्त बढ़ाने से महिलाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।

इस जागरूकता सत्र के दौरान जेंडर चैंपियन क्लब के सदस्यों द्वारा बनाया गया एक शार्ट वीडियो भी दिखाया गया, जिसमें यात्रियों ने सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के अपने अनुभवों के बारे में बताया। प्रभजोत कौर ने सभागार में उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को उन महिलाओं के लिए रात 11 से सुबह 5 बजे तक पिक एंड ड्रॉप सुविधा के बारे में भी बताया जो रात में यात्रा करती हैं और असुविधा या खतरा महसूस करती हैं। उन्होंने पुरुष छात्रों को दोनों जेंडर्स के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

कॉलेज की रजिस्ट्रार डॉ. मधु शर्मा ने एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया जिसने छात्रों को सार्वजनिक परिवहन के उपयोग और सुरक्षा के संबंध में उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में सिखाया। जेंडर चैंपियंस क्लब की नोडल अधिकारी डॉ. दिव्य ज्योति रणदेव और क्लब के सदस्य वरिंदर कुमार, रितिका सिन्हा, डॉ. गुरजीत कौर और डॉ. श्रुति शर्मा भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।

सांस्कृतिक गौरव-हमारे समाज की रीढ़ विषय पर कार्यक्रम आयोजित

  • देश की विविध संस्कृति के प्रति सम्मान और गौरव की याद में मानव श्रृंखला बनाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 03अगस्त :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर-46 के एनएसएस विंग के सहयोग से संस्कृति और विरासत सोसायटी ने सांस्कृतिक गौरव: हमारे समाज की रीढ़ नामक दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और युवाओं के बीच सांस्कृतिक मूल्यों को समृद्ध करने के विषय पर आधारित था। कार्यक्रम के पहले दिन सांप्रदायिक सद्भाव शपथ और मानव श्रृंखला शामिल थी। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को सांप्रदायिक सद्भाव की शपथ दिलाई। देश की विविध संस्कृति के प्रति सम्मान और गौरव की याद में कॉलेज के रैंप पर एक मानव श्रृंखला भी बनाई गई।

कार्यक्रम के दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण लोक गीत प्रतियोगिता थी। छात्रों ने हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य राज्यों के लोक गीतों का प्रदर्शन किया। प्राचार्य डॉ. आभा सुदर्शन ने आज के युवाओं के बीच सांस्कृतिक विरासत के महत्व पर प्रकाश डाला, ताकि वे अपनी जड़ों और मूल्यों से जुड़े रहें।

इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में संगीत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अरविंदर सिंह और पंजाबी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रीतिंदर सिंह रहे। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ अमनप्रीत कौर और डॉ अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था।

सेक्टर-1 कॉलेज में मोरिंगा पौधारोपण अभियान का समापन

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 03  अगस्त :

आज राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर 1 में आज तीन दिवसीय पौधारोपण अभियान का समापन हुआ। यह अभियान कॉलेज के ईको क्लब और वनस्पति विभाग के संयुक तत्वाधान में 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलाया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या बबिता वर्मा ने महाविद्यालय में मोरिंगा की पौध लगा कर की। उन्होंने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक छायादार और औषधीय पेड़ पौधे लगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हरियाली खुशहाली और समृद्धि का प्रतीक है और अधिक से अधिक पेड़ लगा कर ही हम हरियाणा का नाम सार्थक कर सकते हैं।

वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नीरज ने बताया कि इस अभियान के दौरान महाविद्यालय प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में मोरिंगा के 200 पौधों को आरोपित किया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों और अन्य लोगों को मोरिंगा के औषधीय और पोषण संबंधी फायदों के प्रति जागरूक करना था।उन्होंने कहा कि कॉलेज ने यह प्रयास इस लिए किया कि मोरिंगा जैसा जादुई पेड़ लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके।

कॉलेज के ईको क्लब, एन एस एस, एन सी सी और यूथ रेड क्रॉस के द्वारा कॉलेज प्रांगण और आसपास इस अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विनय, डॉ विधि मान, डॉ सरोज, डॉ शैलजा, डॉ परवेश का विशेष योगदान रहा।

पेक चंडीगढ़ में ग्रैड सिस्टम पर बोले डॉ. बीआरसी        

  • पेक के पूर्व छात्र डॉ. बीआरसी ने ग्रैड सिस्टम पर लैक्चर दिया
  • पेक डायरेक्टर को बीआरसी ने भेंट की अपनी किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’
  • डॉ. बीआसी का पेक चंडीगढ़ में मेडिकल इंजीनयरिंग पर लेक्चर  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01अगस्त :

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़ में जी-20 आउटरीच के तहत आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी) ने अपने आविष्कार ग्रैड सिस्टम पर आज व्याख्यान दिया। वह पेक के पूर्व छात्र हैं। पेक के डायरेक्टर प्रोफेसर बलदेव सेतिया को उन्होंने अपनी नई किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’ भी भेंट की।    

साइंस, टैक्नोलॉजी एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बीआरसी ने कहा कि ग्रैड सिस्टम से कैंसर, थैलीसीमिया, किडनी व लिवर फेल, डायबिटीज़ टाईप1-2, तथा ब्रेन टयूमर जैसे असाध्य रोगों को रिवर्स करने में मदद मिली है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में देश भर के 35 से अधिक मरीजों ने इस सिस्टम से ठीक होने के अपने अनुभव सुनाए थे। उनहोंने कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग की मदद से असाध्य रोगों का इलाज संभव है और यह तथ्य नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के क्लीनिकल ट्रायल्स में भी प्रमाणित हो चुका है।

डॉ. बीआर सी ने अपने लेक्चर में कहा कि गुरुत्वाकर्षण बल, तापमान और आहार नियंत्रण से असाध्य रोगों को ठीक करने में सफलता मिली है। उनके हिम्स अस्पतालों में मरीजों को ग्रैड सिस्टम, डिप डाइट, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद की मदद से गंभीर मरीजों को डायलिसिस, डायबिटीज, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और दिल के रोगों से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल रहा है। ग्रैड सिस्टम में गर्म पानी में बैठकर और डिप डाइट लेकर किडनी रोग रिवर्स हो जाता है और ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं पड़ती। पेक से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट व डायबिटीज में पोस्ट ग्रेजुएट, डॉ. चौधरी को डायबिटीज व क्रोनिक किडनी डिजीज में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी ने मानद पीएचडी प्रदान की है। 

विधार्थी एवम शिक्षक में एक अटूट संबंध : मनीषा शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

भगवान ने शिक्षक के रूप मेंबच्चों को खास दोस्त दिए, ताकि वे इस विश्व को समझ सके और जो वे देखे, उसकी सुंदरता को,) सही मायनो में जान सके। जीवनी की हर इक खोज में,वह बेहतर इंसान बन सके। यह कहना स्कूल टीचर मनीषा शर्मा का।

शिक्षक एवम स्टूडेंट के आपसी संबंध पर बात करते हुए मनीषा शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने शिक्षक बनाए, बच्चों को अच्छे मार्गदर्शक दिए, ताकि वे अपने विकास में विभिन्न तरीके अपनाए।

इनसे ही सीखा व सही निर्णय लिया,कैसे जिया जाए और क्या किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गलत की जगह क्या सही है, इसका नेतृत्व किया, ताकि वे सही नेतृत्व कर सके। साथ ही जीवन में मजबूत बनना सीखा।

जब भगवान ने शिक्षक को बनाया, ताकि बच्चे अपनी दुनिया को बनाने और दुनिया को जीने का सलीका सीख सके।  प्रभु अपनी बुद्धि व कृपा में विश्व को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सके।

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में हुए नए कोर्स एम सी ए (MCA) आगाज किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी जगाधरी के आदरणीय प्रधान अरुण मित्तल, उपप्रधान प्रवीण गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज गुप्त, कैशियर प्रदीप गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश गोयल और सभा के प्रधान प्रवीण शर्मा, सेक्रेटरी अभिषेक मित्तल, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग, एसपी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल उषा शर्मा, एसडी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल गीतांजलि, एसडी पब्लिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अनु धवन तथा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉक्टर शैली गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान वर्ष 2009 से प्रबंधन तथा तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उनके निरंतर प्रयास तथा आशावादी दृष्टिकोण की वजह से यह संस्थान एक के बाद एक आयाम तय करता चला गया। सन 2009 में एक कोर्स एमबीए जिसमें 23 विद्यार्थी के साथ शुरू किया गया। गत 14 वर्षों में इस विद्यालय में बीबीए, बीसीए आरंभ किए गए ।आज यह उच्च शिक्षा के 3 प्रोफेशनल कोर्सेज तथा 600 बच्चों के साथ जिले का एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूशन बन चुका है। इस संस्थान में एमबीए बीबीए बीसीए के कोर्स बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं तथा यह संस्था हर प्रकार के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की सुविधा भी प्रदान करती है। डॉक्टर शैली गुप्ता ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एआईसीटीई (AICTE) के सहयोग से मिले हुए नए कोर्स एमसीए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की इस वर्ष से शुरुआत करने जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान हर वर्ष 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रोफेशनल शिक्षा रोजगार, तकनीकी ज्ञान तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाते हैं। यहां पर 15 से ज्यादा कंपनियां संस्थान में ही रोजगार प्रदान करने के लिए हर वर्ष आती है। तकनीकी शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसे प्रोग्राम को सिखाया जाता है। एमसीए, बीसीए के विद्यार्थियों के लिए अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सी प्लस प्लस जावा पीएचपी पाइथन डेटाबेस रेनटेक जैसे विभिन्न सॉफ्टवेयर को सिखाया जाता है ताकि विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र में सफल हो सके 45 दिन की समर ट्रेनिंग कंपनी के द्वारा अंतिम वर्ष में ही विद्यार्थियों का चयन कर लिया जाता है। और डॉक्टर शैली ने बताया कि संस्थान का प्रबंधन इसको पूरा करने के लिए सहयोग देते हैं। उनके द्वारा हमारा इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, किताबों की सुविधा तथा वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है। हमारे संस्था की बिल्डिंग क्लासरूम और लॉन बहुत ही खूबसूरत और सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है तथा सभी शिक्षक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार शिक्षित तथा अनुभवी है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारा इंस्टिट्यूट कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हर साल तो पोजीशन में चमकता है। सतीश गर्ग जी ने बताया कि संस्थान टाई-अप आईबीएम कंपनी से है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर की बड़ी कंपनियों में से एक है। इसलिए विद्यार्थियों को रोजगार के समय पर आईबीएम के सहयोग से अच्छे वेतन पर अंतिम वर्ष में ही नौकरी प्रदान कर सकते हैं।

डॉक्टर शैली गुप्ता ने बताया कि आज की तारीख में हमारे विद्यार्थी देश की जानी-मानी कंपनियों जैसे इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बाईजूस, अकाश, जेनपैक्ट जैसी नामी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी पोजीशंस में भी इंस्टिट्यूट ने अग्रिम स्थान बनाया है उसका विवरण कॉलेज की निर्देशिका ने मनीषा नैयर, शिवानी, जतिन, सुनिधि, शोभा, मुस्कान, जसलीन, तरनजीत के रूप में दिया।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा के गांव ढा़कवाला में वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल जी के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढा़कवाला में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए इससे गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं उभर डर सामने आती है व जो युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो अपने गांव,शहर,जिला,प्रदेश व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करते हैं,भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार , सरकारी नौकरी सहित बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे युवा ही है , युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक देश सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए व नशे सहित अन्य बुराईयों से दूर रहना चाहिए, निश्चल चौधरी ने प्रतियोगिता में खेल रहे सभी खिलाड़ियों व आयोजकों से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पंडित कर्मजीत शर्मा, सरपंच पवन कुमार, बब्लू, निखिल ग्रेवाल, सतबीर ग्रेवाल, उदित ग्रेवाल,गौरव शर्मा,बोबी, राजिंद्र, राकेश शर्मा, दलजीत, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।