“शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया

राजकीय महिला महाविद्यालय में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  12       नवंबर :

आज दिनांक   12/11/2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ ऋचा सेतिया जी की अध्यक्षता में “शारीरिक शिक्षा विभाग “ द्वारा 30 दिन का “मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम” शुरू किया गया ।इस कार्यक्रम में पूर्व स्पीकर विधानसभा श्री ज्ञानचंद गुप्ता जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम में ब्रिगेडियर श्री बेंअन्त सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश में अनेक ऐसी वीरांगनाए जैसे अहिल्या बाई, गार्गी ऋषि इत्यादि जिनके जीवन से हम सभी प्रेरणा ग्रहण कर सकते है । श्री ज्ञान चंद जी ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए इससे आप के ज्ञान में वृद्धि ,योग्यता कौशल, तकनीकी ज्ञान, सोचने और नवाचार करने की क्षमता  बढ़ती है। इस 30 दिवसीय मूल्य-वर्धित पाठ्यक्रम की जानकारी डॉ संगीता राठी शारीरिक शिक्षा विभाग अध्यक्ष  के द्वारा दी गई इस कार्यक्रम के दौरान आत्म रक्षा,फेंसिंग,योग एवं मैडिटेशन और एरोबिक्स की   क्रियाएं करवायी जाएगी ।इस अवसर पर समस्त कॉलेज काउंसिल, डॉ प्रतिभा सिंह उत्तर क्षेत्र संयोजिका संवर्धिनी न्यास मंजू चंदेल जी  निर्मला जी, सविता गुप्ता जी  उपस्थित रहे।कुमारी सुष्मिता ब्लैक बेल्ट मार्शल आर्ट द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए। फेंसिंग और आत्म रक्षा की  क्रियाएं सवर्धिनी न्यास संस्था द्वारा  निशुल्क करवाई जाएगी ।कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीयगान हुआ इस कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12       नवंबर :

संतपुरा स्थित गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में श्री गुरु रामदास जी का गुरुपर्व बड़ी श्रद्धा से मनाया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह जी महाराज के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल 2024 को सहज पाठ शुरू किया, जिसका समापन  12 नवंबर को गुरु रामदास जी के गुरुपर्व पर हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव सरदार एम.एस. साहनी  ने शिरकत की। भाई मोहकम सिंह जी  पौंटा साहिब  वाले और भाई ओंकार सिंह जी , हजूरी रागी श्री दरबार साहिब वालों ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। संगत ने कीर्तन  का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास जी के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया।

कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह जी ने छात्रों को गुरु रामदास जी के जीवन के बारे में जानकारी दी और कार्यक्रम में आए हुए   अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया  ।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की डायरेक्टर डॉ . वरिंदर गांधी और प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी और कार्यक्रम में पहुंचने के लिए धन्यवाद दिया ।कार्यक्रम में श्री गुरु नानक गर्ल्स स्कूल तथा संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के  स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ साथ  शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कीर्तन से अपने को निहाल किया और लंगर छका।

भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली

  • भांज़ू को 16.5 मिलियन डॉलर की सीरीज़ बी फंडिंग मिली; भारत के प्रमुख मैथ प्लेटफॉर्म की पहुँच विश्व स्तर पर बढ़ाने की योजना
  •  भांज़ू की स्थापना दुनिया के सबसे तेज़ गणना करने वाले नीलकंठ भानु ने की है, जिन्होंने शकुंतला देवी के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स तोड़े हैं
  •  भांज़ू को नए एवं बेहद सरल तरीके से गणित पढ़ाने के लिए जाना जाता है, यही वजह है कि इसने देश में न सिर्फ पेरेंट्स, बल्कि छात्रों का भी विश्वास जीता है
  •  नई फंडिंग से, भांज़ू भारत में अपना और अधिक विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा, साथ ही साथ अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व के बाजारों में भी प्रवेश करेगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  11  नवंबर:

नीलकंठ भानु द्वारा स्थापित प्रमुख ग्लोबल मैथ-लर्निंग एडटेक स्टार्टअप, भांज़ू को सीरीज़ बी फंडिंग राउंड में 16.5 मिलियन डॉलर की फंडिंग मिली है। यह फंडिंग एपिक कैपिटल ने दी है, जिसमें ज़ेड3 वेंचर्स, एट रोड्स और लाइटस्पीड वेंचर्स का सहयोग भी शामिल है। इस निवेश का उद्देश्य अगले पाँच वर्षों में भांज़ू की पहुँच 1 करोड़ छात्रों तक बढ़ाना, ताकि भारत, अमेरिका, ब्रिटेन और मध्य पूर्व में गणित विषय को सबसे आसान भाषा के रूप में पहचान दिलाई जा सके। भांज़ू ने पिछले फंडिंग राउंड से अब तक 8 गुना बढ़त हासिल की है और रीसब्सक्रिप्शन में भी 5 गुना वृद्धि देखी गई है। यह पेरेंट्स और छात्रों के बढ़ते विश्वास का प्रमाण है। भांज़ू के कोर्सेस गणित को वास्तविक जीवन की स्थितियों से जोड़कर उसे इंटरैक्टिव और उपयोगी बनाने का काम करते हैं, जिससे छात्रों को इसे सिर्फ एक एकेडमिक विषय ही नहीं, बल्कि दैनिक जीवन में होने वाली समस्याओं के समाधान के रूप में भी देखने में मदद मिलती है। एडवांस्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके, भांज़ू हर छात्र के सीखने की गति और जरूरतों के अनुसार अपने कोर्सेस तैयार करता है, जिससे पढ़ाई सरल और रोचक हो जाती है। यह अनुकूलन क्षमता छात्रों को उत्साहित रखती है, उनके आत्मविश्वास को बढ़ाती है और उन्हें परीक्षा और जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करती है। इस नई फंडिंग के साथ, भांज़ू का लक्ष्य गणित शिक्षा में एक वैश्विक नेता बनना है, जो आत्मविश्वास से भरे गणित के शिक्षार्थियों की एक नई पीढ़ी को प्रेरित कर सके।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ भानु को वर्ष 2020 में लंदन में आयोजित माइंड स्पोर्ट्स ओलंपिक्स में मेन्टल कैल्कुलेशन वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय के रूप में ख्याति प्राप्त है। उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति से भी सराहना मिली। गणित के प्रति अपने जुनून से प्रेरित भानु का सपना है कि गणित को बच्चों के लिए मजेदार, सुलभ और उपयोगी बनाया जाए। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान, भांज़ू द्वारा पढ़ाने के अनोखे और रोचक तरीके ने हज़ारों छात्रों को घर पर ही गणित से जुड़े रहने में मदद की।

भांज़ू के फाउंडर और सीईओ नीलकंठ, भानु ने कहा“यह फंडिंग हमारे लक्ष्य में एक महत्वपूर्ण कदम है कि बच्चों को गणित सिखाने का तरीका बदला जाए। भारत में हमें जो शानदार प्रतिक्रिया मिली है, वह वास्तव में उत्साहजनक है, और अब हम अपने इस प्रयोगात्मक और व्यावहारिक दृष्टिकोण को अमेरिका, ब्रिटेन, मध्य पूर्व और अन्य देशों में ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पेरेंट्स और छात्र हमारे प्लेटफॉर्म को इसलिए पसंद करते हैं, क्योंकि यह गणित विषय को लेकर में उनमें वास्तविक आत्मविश्वास पैदा करता है। इस समर्थन के साथ, हम अपनी पहुँच का और भी अधिक विस्तार करने, अपने प्लेटफॉर्म को और बेहतर बनाने और भारत में विकसित वैश्विक गणित सीखने का एक अनुभव देने के लिए तत्पर हैं।”

“डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र का किया गया आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  11       नवंबर :

दिशा कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के निदेशक अतुल पांडे और कॉलेज की पूर्व छात्रा सुश्री लक्ष्मी शर्मा द्वारा “डिजिटल मार्केटिंग” पर एक सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित  राजकीय महिला महाविद्यालय की एमओयू कमेटी और एलुमनाई सेल द्वारा योग्य प्रिंसिपल डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में किया गया था, जिसका उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के रुझानों, वेबसाइट रैंकिंग कारकों और करियर के अवसरों के बारे में जानकारी देना था।

सत्र में डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पहलुओं को शामिल किया गया, जिसमें बताया गया कि छात्र इन कौशलों का लाभ उठाकर करियर कैसे बना सकते हैं या फ्रीलांसर के रूप में काम कर सकते हैं। श्री पांडे ने वेबसाइट रैंकिंग तंत्र, सोशल मीडिया रणनीतियों और कंटेंट मार्केटिंग के प्रभाव के बारे में गहन जानकारी दी। कॉमर्स और आर्ट्स स्ट्रीम के लगभग 100 छात्रों ने डिजिटल मार्केटिंग में संभावित करियर पथों के बारे में जानने में गहरी दिलचस्पी दिखाते हुए सक्रिय रूप से भाग लिया।

श्रीमती शिवानी कौशिक, डॉ. पूजा और सुश्री कल्पना ने भी सत्र में भाग लिया। इस सत्र ने छात्रों की डिजिटल मार्केटिंग की समझ को सफलतापूर्वक व्यापक बनाया, उन्हें आधारभूत ज्ञान से लैस किया तथा उन्हें डिजिटल मार्केटिंग को एक व्यवहार्य करियर पथ के रूप में विचार करने के लिए प्रेरित किया।

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान में सरकारी कॉलेज, होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने भाग लिया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 11       नवंबर :

सचदेवा स्टाक्स साईकलोथान हर वर्ष करवाई जाती है जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सेहतमंद तथा फिट बनाये रखना होता है। हर बार की तरह इस बार भी सरकारी कॉलेज के एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सर्टीफिकेट व मैडल दे कर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को इस अवसर पर वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने, नशों से दूर रहने तथा प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित स्कूलों , कॉलेजों के विद्यार्थियों तथा शहर के लोगों ने इनके प्रति बनते अपने फजऱ् को ईमानदारी से निभाने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई। इस का मुख्य उद्देश्य समाज में से बुराई का अंत करना था तथा एक अच्छा इंसान बन कर समजा की भलाई के लिए कार्य करना था। प्रो. विजय कुमार के साथ कॉलेज के प्रो. सरोज शर्मा तथा प्रो. विजय कुमार के परिवारकि सदस्यों में उनकी पत्नी लैक्चरार रोमा देवी सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर भी शामिल हुई। उनके साथ स्कूल की छात्रायें भी शमिल हुई। सरकारी कॉलेज होशियारपुर तथा सरकारी कन्या सीनियर स्मार्ट स्कूल रेलवे मण्डी होशियारपुर के स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने एक यादगारी फोटो भी खिंचवाई। सभी ने प्रण लेते हुए नशों के प्रति, वारावरण के प्रति, प्लास्टिक के प्रति बनते अपने फजऱ् को निभाने के लिए वहां हस्ताक्षर भी किए।

जीएनजी कॉलेज में संचार कौशल विषय पर कार्यशाला आयोजित

जीएनजी कॉलेज में व्यक्तित्व विकास एवं संचार कौशल विषय पर कार्यशाला आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09       नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के प्रांगण में वाणिज्य विभाग एवम् मार्केटिंग विभाग के संयुक्त प्रयत्नो से “व्यक्तित्व विकास एवम् संचार कौशल,’ विषय पर एक दिविसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप में मुख्य वक्ता हिटबुल्सआई यमुनानगर से ईश्वर संधू तथा गिन्नी बक्शी(सेंटर हेड हिटबुल्ज आई ) रहे ।  इस कार्यक्रम का मुख्य आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर रचना आनंद ,असिस्टेंट प्रोफेसर रमनजोत कौर  तथा असिस्टेंट  प्रोफेसर सुकृति वर्मा ने किया। इस वर्कशॉप को आयोजित करवाने का मुख्य लक्ष्य छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना था। मुख्य वक्ता ने  छात्राओं को बताया कि ये समय उन्हें अपने कैरियर के लिए जागरूक होने का तथा उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करने का है। उन्होंने कहा कि अपनी पढ़ाई के साथ साथ उन्हें दूसरे क्षेत्रों में भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्हें अपने संचार कौशल  को सुधारने और अपने व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास की और अग्रसर होना होगा।  इस अवसर पर कॉलेज निर्देशिका डॉ वरिंदर गांधी तथा कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ हरविंद्र कौर ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

हॉकी में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की हैट्रिक 

हॉकी में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज की हैट्रिक 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09       नवंबर :

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय अंत: महाविद्यालय हॉकी प्रतियोगिता जो की मारकंडेश्वर हॉकी स्टेडियम शाहाबाद मारकंडा में आयोजित की गई उसमें प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप पर कब्जा किया।  विभागाध्यक्ष डॉ मीनाक्षी गुप्ता ने जानकारी दी की कॉलेज ने लगातार 3 मैच जीत कर यह विजय हासिल की। प्रथम मैच गुरु नानक खालसा कॉलेज से 4-2 के स्कोर से जीता एवं द्वितीय मैच आर्य कन्या गुरुकुल मोर माजरा से 5-0 से विजय प्राप्त की तीसरे एवं आखिरी मैच मैं गवर्नमेंट कॉलेज पंचकूला को 4-0 से हराकर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कॉलेज के खिलाड़ी रवीना, रितिका, महक, रजनी, स्नेहा ,मनप्रीत एवं तनु का चयन विश्वविद्यालय हॉकी टीम की कोचिंग कैंप के लिए किया गया। कॉलेज डायरेक्टर डॉ. वरिंदर गांधी ने हॉकी टीम की लगातार तीसरी बार विजय और हैट्रिक बनाने पर भव्य स्वागत किया एवं टीम के प्रदर्शन की सराहना की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.हरविंदर कौर ने भी हॉकी टीम के अद्भुत प्रदर्शन पर उन्हें शाबाशी दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

जी एन जी कॉलेज की डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

जी एन जी कॉलेज की हरियाणवी ग्रुप डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05       नवंबर :

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में 4 नवम्बर 2024 को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी  जिसमे  पाँच टीमों में पंजाब,हिमाचल प्रदेश , राज्यस्थान तथा हरियाणा की दो टीमें  थी । गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की हरियाणवी ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया । इस टीम ने  अभी हाल में आयोजित राज्य स्तरीय रतनावली कुरूक्षेत्र में हुए कार्यक्रम में प्रथम स्थान तथा ज़ोनल यूथ फेस्टिवल  में भी प्रथम स्थान हासिल किया है

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल  श्री बंडारू  दत्तात्रेय ,माननीय  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे। कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी ने बताया कि कॉलेज के लिए  बड़े गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा से गुरु नानक गर्ल्स  कॉलेज की टीम को इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरविंदर  कौर ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दीपावली उत्सव

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दीपावली उत्सव मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04       नवंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन संतपुरा यमुनानगर में  दीवाली उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने दीपक प्रज्वलित करके की । तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर  एवं आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर  परिसर को रंग-बिरंगे दीयों से सजाया गया और वॉल डेकोरेशन और दिवाली के लिए बंधनवार ,मटकी ,दिया स्टैंड इत्यादि बनाए ।  छात्राओं ने उत्साह के साथ दीपावली की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें त्योहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस त्योहार को यादगार बनाया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार एस ओबराय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी भावरी  के दिशा निर्देश में किया गया।

डीएवी डैंटल कॉलेज में वैदिक संस्कार पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26      अक्टूबर :

आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में जे एन कपूर डीएवी डैंटल कालेज में वैदिक संस्कार पखवाड़े के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप संजय पहुजा उपस्थित रहे। 

इस दौरान उन्होंने आर्यसमाज की गतिविधियों और समाज के प्रति समर्पण भाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज मे सतकर्म करते रहना चाहिए और परमपिता परमात्मा का नित्य धन्यवाद करते रहना चाहिए। गौरतलब है कि पखवाड़े का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया गया। डॉ पंडित ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और यह सारे समाज को भाईचारे का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के अन्तर्गत कालेज प्रांगण में हर रोज़ हवन भी किया जाता है और बच्चों को नैतिक मूल्यों से अवगत कराया जाता है।

डॉ पंडित ने कहा कि कालेज में बच्चों की परिक्षाओं के बावजूद बच्चों में रक्तदान के प्रति बहुत उतसाह नजर आया। इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉ आई के पंडित ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों के आधार पर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए और अध्यात्म से जुड़कर मानवीय जीवन का साकार करना चाहिए।