राजकीय महाविद्यालय में कालका में हिंदी में रोज़गार की संभावनाएँ और चुनौतियाँ पर व्याख्यान आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 अक्टूबर :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की ओर से हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर संगम वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा के बढ़ते चलन के कारण और वैश्विक रूप में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। विविध क्षेत्रों में हिंदी के बढ़ते योगदान के कारण इसे नई दृष्टि से देखा जा रहा है। सभी सरकारी अधिकारियों को दफ्तरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का उपयोग अनिवार्य बताया गया है। आदेश, नियम, अधिसूचना, प्रतिवेदन, प्रेस विज्ञप्ति, निविदा, अनुबंध व विभिन्न प्रारूपण को हिंदी में बनाना और जारी करना अनिवार्य है। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिंदी अधिकारी की नियुक्ति होती है। इसके अलावा अनुवाद आज सबसे बड़ा रोजगार बनता जा रहा है। न केवल साहित्यिक किताबें बल्कि मीडिया, फिल्म, जनसंपर्क, बैंकिंग क्षेत्र, विज्ञापन आदि सभी जगह पर अनुवाद करने वालों की काफी मांग है। टीवी पर तमाम चैनलों के मूल अंग्रेजी कार्यक्रम हम रोज अंग्रेजी हिंदी में लिखते हैं। विज्ञापन आज के मानवीय जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों ने विज्ञापन के व्यवसाय में एक प्रकार की क्रांति पैदा कर दी है। विज्ञापन बाजार पर हिंदी का ही कब्जा है। आज भारतीय विज्ञापन उद्योग ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हिंदी का अध्ययन करने वाले छात्रों के बीच पत्रकारिता रोजगार के एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आया है। सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार पत्र और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले समाचार चैनलों में दो तिहाई से अधिक हिंदी भाषा के ही हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों आदि में रोजगार के अनेक अवसर हैं। फील्ड में रिपोर्टर, प्रेस ,फोटोग्राफर, संपादकीय विभाग में उप संपादक, कॉपीराइटर, उद्घोषक के रूप में कार्य कर सकते हैं।इसके अलावा रेडियो जॉकी एक  ड्रामा अकाउंट ऐसा कैरियर है जिसमें हमारी आवाज देश दुनिया में सुनी जाती है। हिंदी में एम.ए. करने के बाद हम महाविद्यालय में लेक्चरार भी बन सकते हैं। प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर डॉ कविता, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉ रमाकांत और प्लेसमेंट सेल की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

“खादी : जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग गतिविधियां आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किए गए खादी महोत्सव के तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46 की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में खादी उत्सव का आयोजन किया। “खादी: जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों की प्रविष्टियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को देश की विविध कला और संस्कृति को संरक्षित करने, अभ्यास करने और गर्व करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इस ऐतिहासिक ताने-बाने के महत्व को उजागर करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को दर्शाया।

जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें लाभों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

स्टार्टअप शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी : दीपांशु राघव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक कांउसिल के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डवलेपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपांशु राघव व एक सोच नई सोच एनजीओ के फाडंडर शशि गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैने के निर्देशानुसार हुआ। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डाॅ अनीता मौदगिल ने की। वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
दीपांशु राघव ने कहा कि दो तरह की इंटरप्रोन्योरशिप पर चर्चा की है। जिसमें सोशल इंटरप्रोन्योरशिप व नाॅर्मल इंटरप्रोन्योरशिप शामिल है। सोशल इंटरप्रोन्योरशिप में समाज की भलाई पर भी विचार विमर्श किया जाता है। जबकि इंटरप्रोन्योरशिप में सिर्फ फायदें की बात कही गई है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी होती है। इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग इत्यादि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने व्यवसाय के तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्टार्टअप के पहले चरण में खर्चा  होता है। दूसरे चरण में खर्च व कमाई बराबर होती है। तीसरे चरण में व्यवसाय मुनाफा देना शुरू कर देता है। सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक वातारण किस प्रकार से बिजनेस को प्रभावित करता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। राघव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसाइट बनाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की। शशि गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सोशन इंटरप्रोन्योरशिप आगे बढने की सीढी है। उन्होंने छात्राओं को साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। साथ ही नौकरियों संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न वेबसाइट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महज डिग्री प्राप्त करने से करियर नहीं बनता, हमंे स्किल डवलेपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट समाचार पत्र अवश्य पढे। किसी भी आइडिया पर दो साल तक काम अवश्य करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चैहान, पारिका उप्पल, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व अमनप्रीत कौर ने सहयोग दिया। 

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने ‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ में ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर जीते 46 पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 25 अक्टूबर :

‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खेल उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी कालेज क के वरिष्ठ  प्रोफेसर डाॅ.परमिंदर सिंह तग्गर ने बताया कि कॉलेज प्रभारी प्रो.शिल्पा कंसल के योग्य नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षा विभाग डाॅ.नवप्रीत सिंह की प्रेरणा से इस वर्ष वतन पंजाब के खेलों में यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर जीते गए पदकों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिला स्तर पर जीते गए सत्रह पदकों में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते गए हैं। खेल छात्रा रीना ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते हैं।  लखवीर सिंह ने 1500 मीटर में, बेअंत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में, सुनील कुमार ने 10 किमी में, रितेश कुमार ने बैडमिंटन में और कुशलदीप कौर ने गतके में स्वर्ण पदक जीता। कुशलदीप कौर ने अमृतसर में राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। जिला स्तर पर रजत पदक जीतने वालों में सुनील कुमार ने 800 मीटर और 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया।  संदीप कौर ने 800 मीटर, हरप्रीत सिंह ने 10 किमी,आकाशदीप सिंह ने गोला फेंक में दूसरा स्थान, वरिषभ ने लंबी कूद में रजत पदक जीते। इसके अलावा आकाशदीप सिंह 400 मीटर, लखवीर सिंह 800 मीटर और लवदीप कौर ने लंबी कूद स्पर्धाओं में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीते। कालेज  प्रभारी एवं स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

इंडियन तथा हरियाणवी और आर्केस्ट्रा में जीएनजी कॉलेज ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान हासिल करके कलाकारों ने यह प्रमाणित करने का काम किया है कि जिले के कलाकार भी किसी से काम नहीं।

इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में सितार एवं चिमटा प्ले कर रहे बीए फाइनल की छात्रा रश्मि सेन ने बताया कि इंडियन आर्केस्ट्रा में 10 तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में जो कलाकारों ने अपने प्रतिभा दिखाई जिनमे से उन्हें सितार तथा चिमटा प्ले करने का मौका मिला। रश्मि का कहना है कि वह पिछले 3 महीने से अपनी टीम तथा कॉलेज स्टाफ के साथ यूथ फेस्टिवल की तैयारी में जुटी हुई थी।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर विरेंद्र कौर तथा प्रिंसिपल की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा था ताकि उनकी कला को निकाला जा सके और वह जनरल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज तथा जिले का नाम रोशन कर सके। इसी प्रकार उन्हें अपने पिता संजय तथा माता प्रवीण के साथ-साथ परिवार का भी सहयोग मिलता रहा।

रश्मि का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग मिला तभी यह सब कुछ संभव हो सका।

उन्होंने बताया कि इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा को हर किसी ने पसंद किया और उनकी प्रतिभा की भी सराहना की।

अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला नैक A+ ग्रेड

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 अक्टूबर :

अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नैक A+ ग्रेड से प्रमाणित किया गया है। आईएसओ सर्टिफाइड प्रमाणित व मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड अथर्व कॉलेज एक अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थान है जो एआईसीटीई व डीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राणे ने कहा कि अथर्व आज देश के अच्छे शिक्षा देने वाले में से एक है जो भारत की युवा उभरती प्रतिभाओं के भविष्य को आकार देने में अग्रणी बना हुआ है। अथर्व के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रशिक्षण और वैश्विक प्लेसमेंट अवसरों के साथ विभिन्न इंडस्ट्री के प्रमुख लोगों के साथ निरंतर बातचीत के माध्यम से रोजगार कौशल को बढ़ावा देता है।

राणे ने बताया कि अथर्व युवाओं के लिए विश्व स्तर पर सेवा देने एवं इंजीनियर बनने के लिए एक हाई-टेक स्थान है।

खालसा कॉलेज मोहाली के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23अक्टूबर :

खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली, फेज 3ए, के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की कर रहा है। खादी महोत्सव में खादी को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां खादी के महत्व और इतिहास के बारे में प्रर्दशनी में आने वाले लोगों व विद्यार्थियों को खादी के प्रति जानकारी दी जा रही है । 

कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रर्दशनी का जायजा लिया और खादी से संबंधित विद्यार्थियों से जानकारी भी हासिल की, इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में  इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक विशेष अभियान खादी महोत्सव शुरू किया है। यह अभियान हर साल 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।

इस मौक कॉलेज के  टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित था।

डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने पीसीसीटीयू के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

पंजाब और चण्डीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर, डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने उन गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के समर्थन में आज कॉलेज परिसर में एक मौन और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जो अभी भी अपने 7वें वेतन आयोग के वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।  पिछले दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया था कि यूटी, चंडीगढ़ के निजी तौर पर संचालित सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में 19 अक्तूबर को मौन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन सातवें वेतनमान, प्रोबेशनरों के लिए पूर्ण वेतन, तदर्थ के लिए वेतन में वृद्धि, कैस पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने और पिछले सेवा लाभों के समाधान के लिए गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

फ्रेशर्स ने दिखाया जोश, उतरे स्टेज पर, दिखाया अपना जलवा

फ्रेशर्स ने दिखाया जोश, उतरे स्टेज पर, दिखाया अपना जलवा

प्रीति बनी मिस फ्रेशर तो हरसिमरन बने मिस्टर फ्रेशर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 19अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज फेस.3ए मोहाली में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर मिस्टर हेड़सम, मिस चार्मिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत काॅलेज नये विद्यार्थियों ने स्टेज पर रैम्प माॅडलिंग की और अपना परिचय व अपनी शौंक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के जजों ने उनसे प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब प्रतिभागियों ने दिया।

प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर पीजीडीसीए फस्र्ट सैमेस्टर की प्रीति को घोषित किया गया जबकि इसी सेमेस्टर के हरसिमरन सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस चार्मिंग बीसीए फस्र्ट सैमेस्टर की छात्रा सोनिया मलिक को चुना गया जबकि मिस्टर हेड़सम का टाइटल बीबीए फस्र्ट सैमेस्टर के छात्र ऋषभ जीता। इस सभी की ताज पोशी काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने की, और सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स व फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने डिजास्टर रेजिलिएंस   विषय पर आयोजित की चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 18 अक्टूबर :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के इको-क्लब ने फाइटिंग इनिक्वालिटी  फॉर ए रेजिलिएंट फ्यूचर के प्रासंगिक विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य डिजास्टर रेजिलिएंस को बढ़ावा देना और असमानता से लड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक पैनल चर्चा के साथ हुई जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने आपदाओं के विभिन्न तत्वों पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

पैनलिस्ट्स में एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के लाॅ विभाग से डॉ. कुसुम पाल, पंजाब विश्वविद्यालय के इकोनोमिक्स विभाग से डॉ. स्मिता शर्मा, पंजाब विश्वविद्यालय के जिओलॉजी विभाग से डॉ. महेश ठाकुर, पंजाब विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से डॉ. विश्व बंधु सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय पंजाब के मनोविज्ञान विभाग से डॉ. शिखा सरना चावला, और बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा अनन्या शर्मा शामिल थे।

पैनल चर्चा के दौरान, वक्ताओं ने आपदाओं के कारणों, प्रभावों और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें आपदाओं के भौतिक, आर्थिक, राजनीतिक, कानूनी, सामाजिक और भूवैज्ञानिक पहलुओं जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को आपदा तैयारियों, आपदा पीड़ितों के मुआवजे के कानूनी अधिकारों और आपदा के बाद पीड़ितों के मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चासलर आर के कोहली ने कहा, “यह सत्र छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मूल्यवान अंर्तदृष्टि प्राप्त करने, आपदाओं की बहुमुखी प्रकृति के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच साबित हुआ। इस तरह के आयोजन के लिए इको क्लब की पहल सराहना की पात्र है।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के संगीत, थिएटर और नृत्य क्लब ने  रेजिलिएंस  रिदम नामक एक शानदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को मनोरंजक तरीके से समाप्त किया। प्रदर्शन में एक नाटक और संगीत प्रस्तुति शामिल थी, जो आपदा के बाद प्रभावित व्यक्तियों द्वारा अनुभव किए गए आघात पर प्रकाश डालती थी। इसने इस दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता पर भी जोर दिया कि कैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोग अक्सर परिणामों से बच जाते हैं जबकि कम भाग्यशाली लोग आपदाओं का बोझ झेलते हैं। संगीत समारोह का उद्देश्य संकट के समय में एकता को प्रेरित करना और आशावादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।