एसडी कॉलेज के स्टूडेंट्स पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके

एसडी कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब ने किया रिवायत का आयोजन, पर्मिश वर्मा के गीतों पर थिरके स्टूडेंट्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 09 अप्रैल    :

इनोवेशन के अपने प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की ओर से चंडीगढ़ क्लब में फंडरेजिंग फेस्ट- रिवायत का आयोजन किया गया। फेस्ट में स्टूडेंट्स ने स्टॉल्स पर अपनी इनोवेशंस को प्रदर्शित किया और उन्हें प्रमोट किया। एक तरफ जहां स्टूडेंट्स ने प्रतिभा दिखाई वहीं, डांस और गानों पर जम कर मस्ती भी की। इन सटॉल्स में लोगों ने खरीददारी भी की। इस अपनी तरह के पहले इवेंट में ट्राईसिटी के तीन हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। फेस्ट में छात्रों को वास्तविक स्किल डेवलपमेंट, इवेंट मैनेजमेंट के लिए व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के साथ ही टीम वर्क और समाज के लिए सेवा की भावना का भी बेहतरीन अनुभव दिया।  फेस्ट के दौरान गायक पर्मिश वर्मा द्वारा लाइव परफॉर्मेंस दी गई। वर्मा के गीतों पर स्टूडेंट्स जम कर थिरके। 
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने ऐसे कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए स्टूडेंट्स के प्रयासों की सराहना की और कहा कि छात्रों का उत्साह और इनोवेशन और एंट्रप्रेन्योरशिप के प्रति प्रतिबद्धता उत्साहजनक रही। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से स्टूडेंट्स को पब्लिक के साथ उनके इनोवेटिव आइडियाज और एंट्रप्रेन्योरशिप स्किल्स को साझा करने का एक मंच प्रदान किया। कॉलेज के रोट्रेक्ट क्लब की इंचार्ज डॉ.रूचि शर्मा ने कहा कि रिवायत में आए आम लोग स्टूडेंट्स की प्रतिभा देखकर काफी उत्साहित हुए। उन्होंने कहा कि यह हमेशा अपनी तरह का अनूठा होगा और समाज सेवा करते हुए कई लोगों के लिए खुशी लाएगा। आयोजन के माध्यम से जुटाई गई धनराशि मोतियाबिंद सर्जरी कराने के लिए दान की जाएगी।

चण्डीगढ़ निवासी मुनीश्वर शर्मा बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 मार्च    :

चण्डीगढ़ निवासी युवा नेता मुनीश्वर शर्मा को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छात्र विंग संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। इसकी घोषणा एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की। इससे पहले एनएसयूआई के राष्ट्रीय समन्वयक एवं हिमाचल प्रदेश एनएसयूआई के सह प्रभारी के रूप में कार्यरत मुनीश्वर शर्मा के पास यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ से इंजीनियरिंग पासआउट हैं। उन्होंने पीयूसीएससी चुनावों में पार्टी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुनीश्वर शर्मा ने इस नियुक्ति के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और एआईसीसी महासचिव वेणु गोपाल राय का आभार जताया। उन्होंने नवनिर्वाचित एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार को भी विशेष धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि मुनीश्वर शर्मा पंजाब, हिमाचल एवं चण्डीगढ़ क्षेत्र से एनएसयूआई की ओर से नियुक्त किये गए एकमात्र छात्र नेता हैं। 

तीन दिवसीय “विज्ञान महोत्सव”

तीन दिवसीय “विज्ञान महोत्सव” के दूसरे दिन विज्ञान के नए आयाम और भविष्य की क्रांतिकारी योजनाएं रहीं विचार-विमर्श का केंद्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 मार्च :

डीएवी कॉलेज, सेक्टर 10 में भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय विज्ञान महोत्सव में आज जीएनडीयू, अमृतसर के पूर्व कुलपति प्रो. जय रूप सिंह मुख्य अतिथि थे। दिन की शुरुआत प्रोफेसर रविंदर के. खैलवाल द्वारा “जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण शमन के लिए जीवन एक उपकरण” शीर्षक से व्याख्यान के साथ हुई। उन्होंने जोर देकर कहा कि वायु प्रदूषण जलवायु परिवर्तन के साथ-साथ मानव स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़े पर्यावरणीय खतरों में से एक है। उन्होंने वायु गुणवत्ता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि इससे जलवायु परिवर्तन शमन प्रयासों को बढ़ावा मिल सकता है, जबकि उत्सर्जन को कम करने से वायु गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने देश में वायु प्रदूषण की रोकथाम, नियंत्रण और कमी के लिए विभिन्न राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा किए जा रहे कई विनियामक उपायों के बारे में भी जानकारी दी। वर्षों के व्यावहारिक कार्य और शिक्षण से प्राप्त वैज्ञानिक ज्ञान से विद्यार्थियों को अवगत कराने और समृद्ध करने के लिए, एक संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें प्रख्यात वैज्ञानिक सुमन बेरी (एमिटी यूनिवर्सिटी) ने छात्रों को भविष्य की वैज्ञानिक तकनीकों के बारे में जानकारी दी। मनोरंजन आधारित शिक्षण को सक्षम करने के लिए, छात्रों और महोत्सव में आए आगंतुकों के लिए एक विज्ञान आधारित नाटक “चुंबकत्व की खोज” और विज्ञान और गणित की प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। दिन के मुख्य आकर्षण ड्रोन शो, खिलौने और पटाखे और ट्यूबलेस टायर वाली कार के प्रोटोटाइप की प्रस्तुति थी। अपने प्रकार का एक और रक्षा क्षेत्र में संभावित उपयोग वाला यह ड्रोन, दुश्मन के रडार द्वारा पता लगाने योग्य नहीं है क्योंकि इसमें कोई नेविगेशन सिस्टम नहीं है। कार के टायरों में बुलेट शॉट के प्रतिरोधी होने का दावा किया गया क्योंकि उनमें कोई ट्यूब नहीं थी जो दुश्मन द्वारा गोलीबारी का संभावित लक्ष्य हो सकता था। दिन का समापन चयनित स्कूली छात्रों के लिए एक यादगार दूरबीन बनाने की कार्यशाला के साथ हुआ। कार्यशाला में लगभग 15 टीमों ने भाग लिया। दूरबीन बनाने की प्रक्रिया में इस्तेमाल की जाने वाली बारीकियों और तकनीकों ने छात्रों पर गहरा प्रभाव डाला, जिन्होंने आने वाले वर्षों में वैज्ञानिक बनने के सभी गुण प्रदर्शित किए। बिना प्रदूषण के पटाखे आकर्षण का केंद्र थे। 

“जेन जेड के लिए मानसिक कल्याण” पर विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

चुनौतियों का सामना करने के लिए व्यक्ति में मानसिक और शारीरिक साहस दोनों ही जरूरी  : जनरल वीपी मलिक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 27 मार्च    :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 ने सुविचार थिंक टैंक के सहयोग से आज “जेन जेड के लिए मानसिक कल्याण” विषय पर एक विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनरल वीपी मलिक, पूर्व भारतीय सेना प्रमुख, विवेक अत्रे, पूर्व आईएएस अधिकारी और प्रेरक वक्ता, कर्नल डीएस चीमा, लेखक और वीके कपूर, पूर्व आईपीएस का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। डॉ. सुदर्शन ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा इस तरह की प्रेरक बातचीत, युवा छात्रों के लिए एक मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी। जनरल वीपी मलिक ने अपने संबोधन में इस बात पर जोर दिया कि व्यक्ति में मानसिक और शारीरिक साहस दोनों होने चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता वे होते हैं जो चुनौतियों में अवसर देखते हैं। विवेक अत्रेय ने दर्शकों के साथ अंतर्दृष्टि साझा करते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य आंतरिक खुशी पाना है। उन्होंने आंतरिक सुख प्राप्त करने के सात सी अर्थात् साहस, चरित्र, रचनात्मकता, प्रफुल्लता, करुणा, शांति और संतोष  पर प्रकाश डाला। कर्नल डीएस चीमा ने विद्यार्थियों से अपने उत्साह को जीवित रखने और कभी भी किसी दबाव में न आने का आग्रह किया। वीके कपूर ने जोर देकर कहा कि ईश्वर और स्वयं में विश्वास अद्भुत काम कर सकता है। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के डीन डॉ. राजेश कुमार ने किया। इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. पूजा गर्ग, डॉ. मुकेश चौहान, डॉ. जीसी सेठी, डॉ. राजेश चंदर, श्री गौरव जिंदल, डॉ. रितु सरसोहा, सुश्री ज्योति उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में बी एड की छात्राओं ने गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया । पहले वर्ग में छात्राओं को फूलों की पत्तियों से रंगोली और दूसरे वर्ग में छात्राओं को फूलों के गमले को सजाना तीसरे वर्ग में फूलों को अच्छी प्रकार से सजाना एवं चौथे वर्ग में कैक्टस, सक्यूलेंट और क्रोटन प्लांट्स को सजाना था। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा आरजू और परविंदर कौर ने भाग लिया, दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता ने बीएड की छात्रा कोमल और सिमरनप्रीत कौर ने भाग लिया, तीसरे वर्ग की प्रतियोगिता में राखी और सुमन ने भाग लिया। B2 वर्ग की प्रतियोगिता में सिमरनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव पोट डिस्प्ले में बीएड की छात्रा शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कोमल ने ग्रुप ए कैटेगरी में फ्लावर रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित पोयटीकल  सिंपोजियम में बीएड की छात्रा नेहा शर्मा ने 25 प्रतिभागियों  में से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्र को बधाई दी।

वन दिवस पर आयोजित ट्री एडॉप्शन ड्राइव में  विद्यार्थियों ने पेड़ों को गोद लिया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग ने कॉलेज की पर्यावरण जागरूकता सोसायटी “धारिणी ” के सहयोग से आज अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में एक ट्री एडॉप्शन ड्राइव शामिल था, जिसके तहत विद्यार्थियों ने दो के समूहों में कॉलेज परिसर में पेड़ों को गोद लिया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को प्रकृति से जोड़ने के नवीन तरीके की सराहना की। विभिन्न धाराओं के विद्यार्थियों के लिए ‘रैली’ और ‘एक पेड़ के साथ सेल्फी’ सहित जागरूकता अभियान भी आयोजित किया गया था। पेड़ों के मूल्यों के प्रति जागरूकता पैदा करने वाली रैली को प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ. अमनप्रीत कौर, पर्यावरण अध्ययन विभाग ने किया। इस अवसर पर डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में वार्षिक खेल दिवस मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 21 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन यमुनानगर में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज के सहयोग से वार्षिक खेल दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर वीरेंद्र गांधी निर्देशिका जीएनजी कॉलेज, सरदार ए एस ओबेरॉय डायरेक्टर संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ,डॉक्टर हरविंदर कौर प्राचार्या जीएनजी कॉलेज, डॉ इंदु शर्मा प्राचार्या संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन उपस्थित रहे। सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत डॉक्टर वंदना गुप्ता ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ वीरेंद्र गांधी द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ा कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट सलामी देकर विधिवत रूप से खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत विभिन्न प्रकार की खेल गतिविधियां आयोजित की गई और रंगारंग कार्यक्रम जैसे कि जैसे की 100 मीटर रेस, लेमन स्पून रेस,  स्किपिंग रेस ,चाटी रेस, सैक रेस,  गीद्धा, हरियाणवी डांस प्रस्तुत किया गया।  रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर छात्राओं ने समां बांध दिया।  100 मीटर रेस में कनिका प्रथम, खुशी द्वितीय एवं तृतीय अनु रही। सैक रेस में प्रथम स्थान पर परविंदर, द्वितीय स्थान पर अनु एवं तृतीय स्थान पर रखी रही। स्किपिंग रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं कनिका तृतीय स्थान पर रही ।मटकी  रेस में खुशी प्रथम, राखी द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आरजू रही । इसी प्रकार लेमन स्पून रेस में कनिका प्रथम, तनीषा द्वितीय एवं काशी तृतीय स्थान पर रही  3 लैग रेस में खुशी और अनु प्रथम ,आरजू और राखी द्वितीय तृतीय स्थान पर, काशी व कनिका रही। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर वंदना गुप्ता रही।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 21 मार्च    :

 आज राज के महाविद्यालय रायपुर रानी में एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया गया। जिसके अंदर लगभग 25 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य श्री नरेंद्र आंचल के दिशा निर्देश से हुआ। B.A.  की छात्राओं ने बाजी मारी। अंजना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। कार्यक्रम का संयोजन श्री प्रताप सिंह एवं श्री राकेश  गहलावत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के  दौरान प्रोफेसर  चित्रआ, प्रोफेसर स्वाति एवं डॉ रोहित भुल्लर उपस्थित रहे।

डीएवी डैंटल कॉलेज में होली पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर -21 मार्च    :

डीएवी डैंटल कॉलेज यमुनानगर में होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। होली पर्व के मद्देनजर डीएवी डेंटल कॉलेज के प्रांगण में विद्यार्थियों द्वारा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर होली की बधाई दी। लगाया। कार्यक्रम के दौरान खानपान की भी व्यवस्था की गई।

कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित ने बताया कि होली पर्व से पूर्व कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की शिक्षक-शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर पर्व को उल्लास से मनाया।

डॉ पंडित ने बताया कि डीएवी डेंटल कॉलेज में हर पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है ताकि आधुनिक शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति का प्रसार भी हो सके। उन्होंने कहा कि होली के पर्व का आपसी द्वेष और मनमुटाव को दूर करने में विशेष महत्व माना जाता है। इसलिए हमें अपने जीवन का हर दिन होली की भांति ख़ुशी के साथ व्यतीत करना चाहिए और अपने जीवन के दायित्व को निष्ठा व ईमानदारी से निभाना चाहिए।

कॉलेज में पूरे देश व पड़ोसी देशों के विद्यार्थियों द्वारा उत्सव का भरपूर आनंद उठाया गया। विद्यार्थियों ने डीजे के संगीत पर खूब नाच गाना किया और एकदूसरे को होली की बधाई दी। डॉ आई के पंडित ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रंगों का यह त्यौहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जाता है। पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन दुल्हैंडी खेली जाती है। इसमें सभी अपनी-अपनी टोलिया बनाकर एक दूसरे पर रंग गुलाल डालकर, गले मिलकर होली की शुभकानाएं देते है। इस अवसर पर कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षकगण मौजूद रहे।

रिद्दिमा बब्बर को मिला मिस डीएवी का खिताब

  • बी-वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की ज्योति को मिला बेस्ट स्पोर्ट्स वुमन का खिताब-
  • शैक्षणिक, खेलकूद व सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में नाम रोशन करने वाली छात्राएं हुई सम्मानित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 मार्च :

 डीएवी गर्ल्स कालेज में मंगलवार को 64वें वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विधायक घनश्याम दास अरोडा ने मुख्य अतिथि रहे। डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के सदस्य जीएस चोपडा विशिष्ठ अतिथि रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। समारोह में यूनिवर्सिटी पोजिशन होल्डर्स, बेस्ट कल्चरल आर्टिस्ट, स्पोट्स एचीवर्स व अन्य गतिविधियों में कालेज का नाम रोशन करने वाली 211 छात्राओं को पुरस्कार व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। एमए अंग्रेजी अंतिम वर्ष की रिद्दिमा को मिस डीएवी के खिताब से नवाजा गया। जबकि बीए मनोविज्ञान ऑनर्स अंतिम वर्ष मानसी धीमान रनरअप रही। खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर बी वॉक हॉस्पिटैलिटी प्रथम वर्ष की  छात्रा ज्योति को बेस्ट स्पोट्स वुमन के खिताब से नवाजा गया। जबकि बेस्ट स्पोट्स अचीवर का खिताब का खिताब दिव्या कुमारी, साक्षी, कोमल कुमारी को दिया गया। कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


घनश्याम दास अरोडा ने कहा कि डीएवी गर्ल्स कॉलेज हर क्षेत्र में अग्रणीय है। पुरस्कार वितरण समारोह में इतने सारे विजेताओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डीएवी महाविद्यालय न केवल सांस्कृतिक आयोजनों में, बल्कि शैक्षणिक, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, सहित अन्य क्षेत्रों में भी नंबर वन है। स्टाफ व छात्राओं की मेहनत की बदौलत महाविद्यालय बुलंदियों को छू रहा है।


डा. मीनू जैन ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि डीएवी गर्ल्स कालेज को प्रदेश के बेस्ट वुमेन कॉलेज के खिताब से नवाजा जा चुका है। कुक्री कंपीटिशन में राष्ट्र स्तर पर दूसरा स्थान अर्जित किया है। खेलों में 50 मेडल मिलें है। जिसमें 18 गोल्ड, 17 सिल्वर व 15 कांस्य पदक शामिल है। जोनल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज ने फाइन आर्ट व लिट्रेरी में ओवर ऑल ट्राफी हासिल की है। कालेज की 45 छात्राओं ने यूनिवर्सिटी पोजिशन प्राप्त की है। विभिन्न विभागों की आठ छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। कालेज में छात्राओं के सर्वांगिण विकास पर ध्यान दिया जाता है। आयोजन को सफल बनाने में कनवीनर एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष शालिनी छाबड़ा ने सहयोग दिया।

इन्हें भी किया गया सम्मानितः

25 साल की सर्विस पूरी करने पर मनोविज्ञान विभाग के लैब अटेंडेंट अरविंद कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों में कॉलेज का नाम रोशन करने पर एलुमनी गिन्नी, अनु गुप्ता, मीनाक्षी, मनमीत कौर, मेघा भंडारी व मीनाक्षी को सम्मानित किया गया। बेस्ट एनसीसी कैडेट का खिताब ईशा व पारूल को प्रदान किया गया। जबकि हरमनदीप कौर, मुस्कान व कनिका को बेस्ट एनएसएस वर्कर के खिताब से नवाजा गया। हर्षिता पाहवा को बेस्ट लीडर का पुरस्कार दिया गया। शत प्रतिशत अटेंडेंस पर मानसी, कृष्णा, कामना, रमनप्रीत कौर, खुशी, शिवानी, तान्या को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी में टॉप करने पर गीतिका, साक्षी, हरसिमरन कौर, अमिषा, शगुन, सुशांत, फिरदौस व दिवांशी को सम्मानित किया गया। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने पर 175 से ज्यादा छात्राओं को सम्मान प्रदान किया गया।