खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट में कई जूनियर और युवा राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो,2 नवम्बर  :

युवा मामले व खेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि मोदीनगर, उत्तर प्रदेश में आज समाप्त हुए खेलो इंडिया महिला वेटलिफ्टिंग टूर्नामैंट के दूसरे चरण में कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए हैं।  टूर्नामैंट सीनियर, जूनियर और युवा आयु वर्ग में हुआ।यह भारतीय वेटलिफ्टिंग महासंघ द्वारा आयोजित किया गया था और खेल विभाग, युवा मामले और खेल मंत्रालय द्वारा समर्थित था।रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) ने सीनियर महिला वर्ग में विजेता टीम ट्रॉफी जीती, जबकि महाराष्ट्र ने जूनियर महिला और युवा लड़कियों की श्रेणी में विजेता टीम की ट्रॉफी जीती। टूर्नामैंट में वेटलिफ्टिंग की भागीदारी देखी गई जो लक्ष्य ओलंपिक का हिस्सा हैं।पोडियम योजना के साथ-साथ खेलो इंडिया छात्रवृत्ति योजना।

आकांक्षा व्यावरे, भावना, मार्टिना देवी, योगिता खेड़कर और कल्पना यादव ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए।

 अंक के आधार पर टूर्नामैंट में तीन सर्वश्रेष्ठ  वेटलिफ्टिंग निम्नलिखित थे: कोमल जौहर (वरिष्ठ महिला), संजू देवी (जूनियर महिला) और आकांक्षा व्यवहारारे (युवा लड़कियां)। भारत सरकार द्वारा समर्थन की कुल राशि  सभी संस्करणों में खेलो इंडिया लीग का संचालन 1.88 करोड़ रुपए है,

 सभी आयु समूहों में 10 भार श्रेणियों में शीर्ष 8 रैंक वाले वेटलिफ्टिंग को कुल 48.3 लाख रुपये का नकद पुरस्कार शामिल है।एनआर बनाए गए:

 युवा: 40 किग्रा – आकांक्षा व्यवहारे (स्नैच: 60 किग्रा, सी एंड जे: 71 किग्रा, कुल: 131 किग्रा);  64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  +81 किग्रा – मार्टिना देवी (स्नैच: 83 किग्रा, कुल: 191 किग्रा);  जूनियर: 64 किग्रा – भावना (स्नैच: 88 किग्रा, सी एंड जे: 113 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  81 किग्रा – कल्पना यादव (स्नैच: 90 किग्रा, कुल: 201 किग्रा);  87 किग्रा – योगिता खेड़कर (स्नैच: 78 किग्रा, सी एंड जे: 105 किग्रा, कुल: 183 किग्रा);  +87 किग्रा – मार्टिना देवी (कुल: 191 किग्रा)

उपायुक्त महावीर कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना

  • उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  –  31 अक्तूबर-

            उपायुक्त महावीर कौशिक ने आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाए जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम में जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रन फाॅर युनिटी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 

            इस अवसर पर लगभग 400 बच्चों ने रन फाॅर युनिटी में भाग लिया और अनेकता में एकता का संदेश दिया। 

            इससे पूर्व बच्चों को संबोधित करते हुए महावीर कौशिक ने कहा कि आज पूरे देश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद उप प्रधान मंत्री व गृह मंत्री रहते हुए अनेक छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़ कर भारत को एक अलग स्वरूप प्रदान किया। उन्होंने 500 से अधिक छोटी-बड़ी रियासतों को एक माला में पिरोने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर युवा संकल्प लें कि वे देश की एकता और अखण्डता बनाए रखने में अपना योगदान देंगे। 

            इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई कि वे राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे और देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। 

            इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, तहसीलदार रायपुररानी विरेन्द्र गिल, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. दिलीप मिश्रा, डिप्टी डीईओ कुलभूषण शर्मा, खेल विभाग के अन्य अधिकारी, कोचिज़ तथा बच्चे भी उपस्थित थे।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में स्वस्थ भोजन प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 31 अक्टूबर

            आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल, सेक्टर 20-बी, चंडीगढ़ में स्वस्थ और स्वच्छता भोजन और सलाद ड्रेसिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।

            छठी, सातवीं और आठवीं कक्षा के प्रत्येक छात्र ने स्वादिष्ट और सेहतमंद फ्रूट चाट, भेल पुरी सलाद ड्रेसिंग और सैंडविच बनाने का भरपूर आनंद लिया।उन्होंने काटना, मिलाना और निचोड़ना भी सीखा। 

            स्कूल की  प्रिंसिपल सुनीता ठाकुर ने बेहतरीन व्यंजनों की सराहना कर उन्हें पुरस्कृत किया।  विजेता थे दक्ष, तंजिल, प्राची, इशिका।

इंटर स्कूल यूथ फेयर की ओवरऑल ट्रॉफी पर एक बार फिर शिवालिक स्कूल जैतो का कब्जा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो, 31 अक्तूबर :

            गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल की स्थापना की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल ने बाबा नामदेव भवन जैतो में एक इंटर स्कूल यूथ फेयर  का आयोजन किया। इस युवा मेले में क्षेत्र के 25 स्कूलों के लगभग 250 छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें शिवालिक पब्लिक स्कूल की सीनियर वर्ग पगड़ी प्रतियोगिता में नवसंगीत सिंह ने प्रथम, सुंदर लेखन प्रतियोगिता में गुरजोत सिंह ने द्वितीय, एकनूर कौर ने तृतीय स्थान व कविता प्रतियोगिता में नवजोत कौर ने प्रथम, अर्शीन कौर ने पेंटिंग में कौनसोलेशन  प्राइज जीता।

            पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अमानत कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।जूनियर कविता प्रतियोगिता में खुशदीप कौर ने दूसरा, जसप्रीत सिंह ने दूसरा और गुरलीन कौर ने सुंदर लिखाई प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल की छात्राओं नवजोत कौर व एकनूर कौर ने क्विज में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही स्कूल के छात्रों ने ओवरऑल ट्रॉफी भी हासिल की।

            नैतिक शिक्षा परीक्षा में मनमीत कौर को दूसरा स्थान गगनदीप सिंह, सुमनदीप कौर और गुरसिमरन कौर का नाम मेरिट लिस्ट में आया। इन प्रतियोगिताओं में जगह पाकर विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और स्कूल का नाम रोशन किया।

            इस शानदार जीत के मौके पर स्कूल के प्राचार्य निखिल गांधी और कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता जी ने अभिभावकों, छात्रों और सभी स्टाफ को बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से ही बच्चे अपनी छिपी प्रतिभा को निखारकर हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयांँ हासिल कर सकते हैं और सफलता की ऊंचाइयों को छू सकते हैं। स्कूल प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने विजेता छात्रों की सराहना की और उन्हें इस तरह की प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

शिवालिक किड्स स्कूल व स्कूल के प्रिंसिपल को मिला बैस्ट स्कूल व बैस्ट प्रिंसिपल फैप नैशनल अवार्ड – 2022

भोला शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  जैतो, 31 अक्तूबर :

            चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में फाउंडेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा शिवालिक किड्स स्कूल इकाई जैतो को पंजाबी यूनिवर्सिटी के चांसलर सतपाल सिंह सिद्धू, फैप और जे.ए.सी. के प्रधान डाक्टर जगजीत सिंह धूरी व पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि सोम प्रकाश पंजाब केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पंजाब ने शिवालिक किड्स स्कूल को स्वच्छ और स्वच्छ पर्यावरण के लिए सर्वश्रेष्ठ स्कूल का पुरस्कार और स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर को सर्वश्रेष्ठ प्रिंसिपल फैप राष्ट्रीय पुरस्कार- 2022 से सम्मानित किया गया।  जो विद्यालय के लिए गौरव की बात है।

            इस समारोह में 21 राज्यों के विभिन्न स्कूलों और प्राचार्यों ने भाग लिया। स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर ने कहा कि इस स्कूल के अंदर साफ-सफाई और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है ताकि बच्चों को पढ़ने के लिए रचनात्मक वातावरण मिल सके। उन्होंने स्कूल के शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि वे कड़ी मेहनत करते हैं। स्कूल की प्रगति के लिए और स्कूल की प्रगति में एक विशेष भूमिका निभाते हैं।

            स्कूल की प्रबंधन समिति के सदस्य अश्विनी कुमार गर्ग, चरण दास मित्तल, राम सरूप बांसल, जगमेल सिंह बराड़, अशोक कुमार गर्ग , गौरव कुमार गर्ग ,श्रीमती दीपी गर्ग, मोहित मित्तल ने स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमनप्रीत कौर और समस्त स्टाफ को इस पुरस्कार के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे प्रतिभाशाली  प्रधानाध्यापकों और शिक्षक स्कूल को उन लोगों पर गर्व है जो स्कूल की प्रगति के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में ‘दीपावली’ पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल व् श्री सिद्धिविनायक ग्रुप  के संयुक्त तत्वाधान में ‘दीपावली’ समारोह सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, शाहपुर, बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया।  चेयरपर्सन  डॉ० रजनी सहगल , विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, स्वरांजलि व् नमन सहगल  द्वारा ज्योति प्रज्वलित करके विधिवत् ढंग से भगवान गणेश, माँ सरस्वती और सिद्धिप्रदायिनी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना की गयी एवं समारोह का शुभारंभ किया गया। सभी शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने पूजा में सम्पन्न होने वाली स्तुतियों मे भाग लिया। लगभग 40 प्रस्तुतियां दी गयी । जिसके माध्यम से बहुत सुन्दर सन्देश दिए गए ।

दीपावली पर्व मनाते हुए स्कूल स्टॉफ व विद्यार्थी : सुशील पंडित

            यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान  विख्यात शिक्षविध डॉ० एम० के० सहगल ने अपने सम्बोधन में कहा कि दीपावली पर्व असत्य पर सत्य का, अँधकार पर प्रकाश का और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। यह सच है कि यह पर्व अज्ञान पर ज्ञान की विजय का व अज्ञानान्धकार पर ज्ञान रूपी प्रकाश का पर्व है। इसीलिए आज के दिन यदि सभी शिक्षक ये प्रण कर लें कि वे अपने शिष्यों को अच्छी तालीम देंगे, श्रेष्ठ संस्कार देंगे और उनका सर्वांगीण विकास करके देश का सम्मानित नागरिक बनायेंगे ।

            उन्होंने बताया कि शिष्य तो कोरे कागज की तरह हैं, कोरे कागज पर शिक्षक रूपी कलाकार जैसी आकृति उकेरना चाहे उकेर सकता है, मन चाहे रंगों से उसे सजा सकता है। उस कोरे कागज पर देवाकृति भी सज सकती है और असुराकृति भी। शिक्षक और विद्यार्थी में यदि आपसी तालमेल अच्छा है तो अनुशासन तो रहता ही है, उत्कृष्ट परिणाम भी आते हैं।

            चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि दीपावली पर्व पर शिक्षकों और शिक्षणेतर सदस्यों ने जो अपने उद्गार प्रकट किये हैं नृत्य और गान के माध्यम से अपनी अभिव्यक्ति में दीपोत्सव का उल्लास प्रकट किया है वह सराहनीय है। डॉ० रजनी सहगल ने कहा कि व्यक्ति अथवा संस्था के चरमोत्कर्ष के लिए संघर्ष और जज्बा आवश्यक है और यह जज्बा इस स्कूल के शिक्षकों में स्पष्टया दृष्टिगोचर होता है।

            इस अवसर पर शिक्षकों ने दीया,तोरण, कैंडल और थाली डेकोरेशन आदि प्रतियोगिताओ में भाग लिया जिनमे लिली मैरी, रजनी शर्मा, ज्योति बाला, लखविंदर कौर व् सीमा को पुरुस्कृत किया गया । इसके साथ ही वरिष्ठ प्रबंधक स्वरांजलि ने टीचिंग व् नॉन टीचिंग स्टाफ के सभी सदस्यों को तम्बोला व् फनी गेम्स खिलाकर उनका मनोरजन किया और इन गेम्स के विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया गया । मंच का सञ्चालन रजनी शर्मा, मीनू, मनदीप व् लखविंदर कौर ने बखूबी किया । रजनी शर्मा ने मंच के माध्यम से सभी से रामायण से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे गए ।

            इस अवसर पर  डॉ० एम० के० सहगल और डॉ० रजनी सहगल ने सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेतर सदस्यों को दीवाली गिफ्ट  प्रदान करते हुए उनके लिए हार्दिक शुभ कामनाएँ प्रेषित की। संस्था के प्रत्येक शिक्षक और अधिकारियों ने साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रबन्ध समिति एवं एक दूसरे को बधाइयाँ और शुभ संदेश दिये। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में गणेश सरस्वती लक्ष्मी वंदना, आई शगुणा दी घड़ियाँ, सुरमेदानी, आयो रे ढोलना, रेट्रो ओल्ड सांग, गरबा, आयी शुभघड़ी आदि  गीत-नृत्य पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। समापन पर सभी ने स्वादिष्ट खाने का भरपूर आनंद लिया। 

            समारोह में  प्रिंसिपल आर.एस. वाधवा, विक्रांत गुलाटी, स्वरांजलि, नमन सहगल, स्वप्रांश,  गगन बजाज, रमन खन्ना, पूजा, रजनी गुजराल, दीपक शर्मा , सिंधु शर्मा , ममता बत्रा,  राखी बांगा, रजनी शर्मा, भावना, ब्रह्मकान्ति शर्मा, सुमन यादव एवं सभी शिक्षकगण  व  शिक्षणेतर सदस्य उपस्थित रहे।

इंडियन पब्लिक स्कूल जगाधरी में पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  :

            इंडियन पब्लिक स्कूल यमुनानगर जगाधरी  और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन यमुनानगर के संयुक्त तत्वावधान मे दीपवली के उपलक्ष्य मे पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति की चेयरपर्सन डाॅ सी के तनेजा ,प्रबंधक डाॅ ओ पी तनेजा और पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि दीपावली मे भारी मात्रा मे आतिशबाजी होती है जिसके कारण पर्यावरण प्रदूषित होता है ।

पौधारोपण करते हुए स्कूल व फाउंडेशन के सदस्य : सुशील पंडित


            इस प्रदूषण को प्राकृतिक रूप से अगर किसी मे रोकने की अकूत क्षमता है तो वह हैं हरे भरे पेड और हरियाली इसलिए हम अधिक से अधिक संख्या मे पौधे लगाएं और अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने मे अपनी सामाजिक और राष्ट्रीय जिम्मेदारी का निर्वहन करें ।  मौके पर  पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के द्वारा उपलब्ध करवाए गए 501 औषधीय महत्व के पौधे विद्यार्थियों और शिक्षकों को वितरित किए गए ।

            सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने संकल्प लिया कि वह न केवल इन पौधे को लगाएगें बल्कि जीवन भर इन पौधों की देखभाल भी करते रहेंगे।

            पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने कहा कि इन दिए गए पौधों को लगाकर अपने घरों के सदस्यों की तरह ही रख रखाव भी करें तथा आवाश्यकता पडने पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन हमेशा उनके साथ है तथा और भी पौधों की जरूरत पडेगी तो उनका संगठन और पौधे भी उपलब्ध कलवाएगा ।मौके पर स्कूल प्राचार्या मीनाक्षी भारद्वाज ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को धनतेरस, दीपावली,गोवर्धन पूजा,विश्वकर्मा जयंती,भइयादूज,छठ पूजा और 1नवंबर हरियाणा दिवस की मंगल बधाई और शुभकामनाएं दिया ।इस अवसर पर  देवकी सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक और विद्यार्थी अच्छी खासी संख्या मे उपस्थित थे।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में मनाया गया दीपावली पर्व

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  22 अक्तूबर :

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित दीपावली प्रोग्राम की झलकियां : पराशर

            शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में दीपावली के अवसर पर  विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।  नर्सरी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने मोमबत्तियों, दीयों और थालियों को अलग-अलग तरीकों से सजाना, पोट सजाना, कांच की पेंटिंग, बंधन बार और रंगोली बनाना आदि विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। दीपावली के इस पावन अवसर पर शिक्षकों और विद्यार्थियों ने स्कूल को बहुत ही खूबसूरती से सजाया।

            स्कूल कोआर्डिनेटर प्रियंका मेहता ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें प्रदूषण मुक्त दिवाली मनानी चाहिए।  ऐसे अच्छे प्रयास करके जहां हम अपनी मानवता के प्रति अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं, वहीं अन्य लोगों को भी जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।हमें पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध रखने में मिलकर सहयोग करना चाहिए।  दिवाली के दिन हम सभी को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।पटाखे खरीदने के बजाय, उस पैसे का उपयोग गरीब और जरूरतमंद लोगों तक जरूरतमंद चीजों को पहुंचाने और उनकी दिवाली को खुश करने के लिए करें।

            स्कूल समन्वयकों, शिक्षकों और प्रबंधक समिति के सदस्यों ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया।

            स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों ने शिवालिक परिवार के सदस्यों को उपहार देकर दीपावली की बधाई दी और स्कूल में शिक्षकों द्वारा की गई सजावट की सराहना की।

1857  : दिल्ली ने जिस दिन मौत का तांडव देखा था…  के मंचन से टैगोर में माहौल हुआ देशभक्ति से सराबोर 

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

              न्यू पब्लिक स्कूल, सेक्टर 18 बी, चंडीगढ़ के छात्रों ने ‘टैगोर थिएटर’ में ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम’ के महत्त्वपूर्ण वर्ष 1857′ नाटक का मंचन किया

              नाटक का डिजाइन और निर्देशन इस क्षेत्र के प्रसिद्ध थिएटर जोड़ी   द आइडिया बॉक्स के नेहा और सिद्धार्थ कौशल ने किया 

              छठी से बारहवीं कक्षा के 100 छात्रों ने इस उत्कृष्ट प्रस्तुति में भाग लिया। समस्त कलाकारों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोशनी का जबरदस्त प्रभाव, विस्तृत वेशभूषा और उपयुक्त सेट डिजाइन ‘भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष की गंभीर त्रासदी के सार को पकड़ने और युग को जीवत करने में सक्षम प्रतीत हो रहे थे।

              नाटक के मंचन के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता मुख्य अतिथि मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली वीएसएम  ने की विद्यालय का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान, प्रिंसिपल ट्रॉफी बारहवी कक्षा के विज्ञान के विद्यार्थी सहजप्रीत सिंह को प्रदान की गई। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार बारहवीं कक्षा के कला के विद्यार्थी उदित रविश को मिला।

              ‘मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली’ ने अपने संबोधन में छात्रों से अपने स्कूल की अनूठी विरासत पर गर्व करने का आग्रह किया और बच्चों में भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के क्रातिकारियों के प्रति अटूट श्रद्धा-भाव अपनाकर उनके त्याग व संघर्षपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर, देशभक्ति के मूल्यों को स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए  आरडी सिंह, निदेशक न्यू पब्लिक स्कूल और पूरी टीम को बधाई दी।

आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल में दिवाली का त्यौहार मनाया गया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता चंडीगढ़ :

             आदर्श पब्लिक स्मार्ट स्कूल (APS-20), सेक्टर 20B, चंडीगढ़ ने पर्यावरण के अनुकूल दीपावली उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया 

            इस अवसर पर कक्षा VI से VIII के बीच रंगोली प्रतियोगिता  का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने बहु-रंगों का उपयोग करके रंगोली के विभिन्न डिजाइनों को बनाया।

            कक्षा पहली से पांचवीं तक दीया, मोमबत्ती और बर्तन सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

             श्रीमती सुनीता ठाकुर ने कहा कि रैली का आयोजन छात्रों और शिक्षकों द्वारा किया गया था जिसे हरे, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिवाली के संदेश का पता लगाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से पारित किया गया था।