थियेटर इन एजुकेशन विषय पर शिक्षकों के लिए चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिकफ्रंट, चंडीगढ़ – 08 जुलाई :

श्री अरबिंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन, सेक्टर 27 -ए में शिक्षा में रंगमंच (थियेटर इन एजुकेशन) विषय पर चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जो हेड, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एंड मास कम्युनिकेशन व डायरेक्टर, आईसी एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर, पांडिचेरी विश्वविद्यालय की विदूषी डॉ. राधिका खन्ना की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 थिएटर और शिक्षा दोनों में व्यापक विशेषज्ञता वाली अनुभवी फैसिलिटेटर के नेतृत्व में कार्यशाला में विभिन्न प्रकार के विषयों को बताया  गया जिसमें शिक्षा में थिएटर का महत्व, थिएटर तकनीकों का प्रभावी एकीकरण, व्यावहारिक उदाहरण, केस अध्ययन, और थिएटर को लागू करने की चुनौतियाँ और अवसर शामिल रहे।

डाॅ राधिका खन्ना ने विभिन्न अभ्यासों के माध्यम से उपस्थित शिक्षकों  का कुशलतापूर्वक मार्गदर्शन किया जिससे आपसी संचार, आलोचनात्मक सोच, रचनात्मकता और सहानुभूति को बढ़ाने में थिएटर की क्षमता को प्रदर्शित किया।

डाॅ राधिका ने उपस्थित सुविधाप्रदाताओं की उनके ज्ञान, आकर्षक प्रस्तुति और शिक्षकों को थिएटर को एक मूल्यवान शैक्षिक उपकरण के रूप में उपयोग करने के लिए प्रेरित किया l शिक्षकों ने गतिविधि में भाग लेते हुए उसका एहसास महसूस किया और अपने व्यक्तित्व में बदलाव पाया। 

लड़कियों को अधिकाधिक सशस्त्र सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए आह्वान किया 

कमांडेंट कमल सिसोदिया नेबच्चों को प्रकृति के संरक्षण हेतु वायु की गुणवत्ता बनाये रखने बारे उपयोगी जानकारी दी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08 जुलाई :

चण्डीगढ़  वन संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और पर्यावरण को बचाने के लिए 7 जुलाई से 10 जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह प्लांटी होम्स की ओर से परिवर्तन अभियान के नाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत बच्चों द्वारा पौधारोपण करवा कर उन्हें स्वच्छ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

आज कई जगह पौधारोपण करने के बाद विभिन्न स्कूलों के बच्चे सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में एकत्र हुए जहां मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं 13वीं वाहिनी केरिपुबल (सीआरपीएफ) की कमांडेंट (सीसीडी) सुश्री कमल सिसोदिया, जोकि एक मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं, ने इन बच्चों को सम्मानित किया गया और पर्यावरण सरंक्षण के बारे में उनके समक्ष अपने विचार प्रस्तुत कर उन्हें प्रेरित किया गया। सुश्री कमल सिसोदिया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए बताया कि वन महोत्सव जुलाई के महीने में मनाया जाने वाला एक वार्षिक वृक्षारोपण उत्सव है जिसमें पूरे देश में लाखों पेड़ लगाए जाते हैं।

इस दौरान लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है I उन्होंने प्रकृति के संरक्षण हेतु वायु की गुणवत्ता बनाये रखने एवं जलवायु संतुलन के सन्दर्भ में उपयोगी जानकारी दी। सुश्री कमल सिसोदिया ने उपस्थित बच्चो, खासकर लड़कियों को अधिकाधिक सशस्त्र सुरक्षा बलों में भर्ती होने के लिए आह्वान किया। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें एक जुगनू की तरह स्वाबलंबी बनना होगा जो स्वयं ही अपने प्रकाश से अपना रास्ता बनाता है।      

कार्यक्रम में 13 वी वाहिनी केरिपुबल के अधिकारियों  पीएस निज्जर (द्वितीय कमान अधिकारी), कमलेश केष्टवाल (उप कमा.) एवं हरजिंदर सिंह (सहा. कमा.) एवं बड़ी संख्या में कार्मिकों ने भाग लिया।

मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत 500 से अधिक शिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया गया : डॉ रमेश शास्त्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिकफ्रंट, यमुनानगर – 08 जुलाई :

नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित  बीआरसी छछरौली में निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 1 जून से लेकर 7 जुलाई तक चलाया गया जिसमें प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि

इस बारे में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश शास्त्री ने बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंतर्गत छछरौली खंड के लगभग 500 प्राइमरी टीचर्स ने भाग लिया जिन्हें मूलभूत शिक्षा एवं संख्यात्मक ज्ञान के प्रति मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर के समापन्न अवसर पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्य राकेश त्यागी उपस्थित रहे तथा उनके साथ भाजपा नेता एवं वार्ड नं10 के पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा युवा नेता संजय बक्शी मौजूद रहे। मौके पर संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर रमेश शास्त्री ने बताया कि निपुण हरियाणा मिशन के अंतर्गत यह ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरे जिले के सभी खंडों में चलाया गया था जिसके अंतर्गत बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्रदान कर रहे शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली के लिए तैयार किया गया तथा शिक्षा के सरल पहलू से अवगत करवाया गया। इस कार्यक्रम में गीत संगीत, कविताओं तथा खेल के माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षा दी जाएगी।

शास्त्री ने बताया कि नई शिक्षा प्रणाली के माध्यम से जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा वहीं स्वस्थ व सशक्त राष्ट्र निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राकेश त्यागी ने उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत एफएनएल ट्रेनिंग प्रोग्राम के पश्चात निश्चित रूप से बच्चों की मानसिकता में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। त्यागी ने कहा कि यह प्रणाली विद्यार्थियों लिए वरदान साबित होने वाली है।

उन्होंने कहा कि भारत के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश नीति नहीं प्रगति की ओर अग्रसर है तथा वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व गुरु बन कर उभरेगा। डॉ रमेश शास्त्री ने इस कार्यक्रम की तकनीकी जानकारी देते हुए बताया कि इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में आए हुए शिक्षकों को नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा प्रणाली में किए गए सभी प्रकार के बदलाव से अवगत करवाया जा रहा है ताकि बच्चों को सरल व मनोरंजन से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके। 

अखिल भारतीय राष्ट्रीय महासंघ मिला शिक्षा निदेशक से

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  चंडीगढ़ – 06 जुलाई   :


आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ का एक ग्यारह सदस्यीय शिष्टमण्डल महासंघ के संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में शिक्षा निदेशक श्री हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड़ (पीसीएस) को मिला और टीचर्स की मांगों सम्बन्धी मांग पत्र सौंपा, शिष्टमण्डल में  संयोजक डॉ.धर्मेन्द्र शास्त्री , सह संयोजक संजय रुहेला , राज्य महिला प्रमुख रजनी तनेजा, सह प्रमुख डॉक्टर मञ्जू सच्चर, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य श्री भवतरण सिंह, श्री जसविंदर सिंह, श्री मुनीश कुमार, श्री मनप्रीत सिंह, श्री पुष्पिंदर कुमार, श्री विकास कुमार रोहिल्ला, श्री अशोक कुमार शामिल थे , डॉ.धर्मेन्द्र ने बताया कि मांगों पर चर्चा के दौरान निदेशक महोदय ने गम्भीरतापूर्वक मांगों को सुना और सभी मांगों को जल्द हल करने के सकारात्मक संकेत दिए , डॉ.धर्मेन्द्र ने कहा कि मुख्य मांगों में निम्नलिखित मुद्दे शामिल रहे-

  1. 2015 में भर्ती हुए टीचर्स की छठे व सातवें पे कमीशन के अनुसार पे फिक्स करना ।
  2. नई रेग्युलर भर्तियों में टीचर्स को आयु में रियायत देना ।
  3. समग्र शिक्षा के तहत पिछले बीस इक्कीस वर्षों से काम करने वाले टीचर्स को और कॉन्ट्रेक्ट, गेस्ट फेकल्टी , कम्प्यूटर टीचर्स, एनटीटी, एसटीटी, सीआरसी, यूआरसी  आदि सभी कांट्रेक्ट पर काम करने वाले टीचर्स को रेग्युलर करना और उनके लिए सिक्योर पॉलिसी बनाना ।
  4. 2004 के बाद भर्ती हुए टीचर्स के लिए पुरानी पेन्शन योजना को लागू करना ।
  5. 2004 से पहले प्रकाशित  नोटिफिकेशन के तहत भर्ती हुए टीचर्स के लिए तुरन्त प्रभाव से पुरानी पेन्शन योजना लागू करना ।
  6. सभी कैडर के टीचर्स की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत तबादले करना ।
  7. पिछले काफी समय से ऑन पे स्केल काम कर रहे स्कूल मुखियाओं की डीपीसी करके प्रोन्नत करना और उन्हें रेग्युलर पे स्केल देना ।
  8. एनटीटी इन्टर्न्स की सेलरी बढाना और रेग्युलर एनटीटी टीचर्स भर्ती होने तक इन इन्टर्न्स के लिए सुरक्षित नीति बनाना ।
  9. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ चण्डीगढ के लिए एक ऑफिस अलाट करना ।सभी मांगों को सुनने के बाद निदेशक

महोदय ने कहा कि उनकी मांगों पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए जल्द हल कर दिया जाएगा ।

इसके लिए डॉ.धर्मेन्द्र सहित महासंघ के शिष्टमण्डल ने निदेशक हरसुहिन्दर पाल सिंह बराड का धन्यवाद किया ,शिष्टमण्डल ने विभाग के उपनिदेशक सुनील बेदी व अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सभी मांगों पर चर्चा की , उनसे भी सकारात्मक कार्रवाई के संकेत मिले जिस पर शिष्टमण्डल ने उन सबका धन्यवाद प्रकट किया ।

शिक्षा निदेशालय द्वारा10 दिवसीय आवासीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 06  जुलाई :

हरियाणा शिक्षा निदेशालय, पंचकूला द्वारा 10 दिवसीय आवासीय थिएटर कार्यशाला का आयोजन 5 जुलाई 2023 से 14 जुलाई 2023 जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान, पंचकूला में किया जा रहा है।

हरियाणा राज्य के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला और कुरुक्षेत्र जिला की 80 विद्यालय छात्राओं व 6 अध्यापकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। कार्यशाला का शुभारंभ डॉ महा सिंह संधू, प्रिंसिपल, डाइट, पंचकूला के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला विशेष रुप से प्रशिक्षित पंजाब यूनिवर्सिटी के छात्रों रोहित कुमार पांडे, मनीषा साहू, विपिन कुमार, और इनके सहयोगी सुमित सैनी व हरविंदर सिंह के द्वारा संचालित की जाएगी। छात्राओं को रंगमंच कला से संबंधित अभिनय, संगीत, संप्रेषण कौशल, नृत्य आदि विधाओं का प्रशिक्षण देकर पारंगत करेंगे। रंगमंच की साज सजावट की जानकारी भी बच्चों को दी जाएगी।

इस अवसर पर डॉक्टर महा सिंह संधू ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में छात्राओं को बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा सरकारी विद्यालय की छात्राओं को उनमें छुपी प्रतिभाओं को निकालने के लिए यह कार्यशाला प्रभावी साबित होगी व समूह में काम करने की भावना बलवती होगी। प्रशिक्षक रोहित पांडे ने छात्राओं को रंगमंच अभिनय से संबंधित प्रारंभिक स्तर की जानकारी दी तथा उन्होंने रंगमंच को समाज का दर्पण बताया। आज कार्यशाला में बच्चों को फिजिकल एक्सरसाइज, वोकल एक्सरसाइज,म्यूजिक एंड रिदम से रूबरू करवाया गया . बच्चों के द्वारा बहुत अच्छी अच्छी परफॉर्मेंस दी गई ।

इस कार्यशाला का आयोजन उप जिला शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान व प्रोग्राम ऑफिसर, शिक्षा विभाग हरियाणा अमनप्रीत कौर के दिशा निर्देशों के अनुसार बलजिंदर कौर, प्रधानाचार्या, प्रवक्ता जयबीर सिंह व सोहनलाल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला के सहयोग से आयोजित की जा रही है।

रश्मि शर्मा, प्रधानाचार्या, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ठंडोग व दीपा रानी, सांस्कृतिक संयोजक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर, 19 पंचकूला तथा डॉ. जसवंत सिंह, सहायक प्राध्यापक, डाइट आयोजन की मुख्य भूमिका में रहे।

सीए दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सीए डायरेक्टरी का किया विमोचन

  • एसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने मुख्यमंत्री को भेंट किया स्मृति चिन्ह

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 30       जून   :

देश भर में 1 जुलाई को मनाये जाने वाले 75वें चार्टेड अकाउंटेंड्स (सीए) दिवस की पूर्व संध्या पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सीए समुदाय को बधाई व्यक्त करते अपने निवास स्थान पर सीए डायरेक्टरी का विमोचन किया। । पार्लियामेंट एक्ट से पारित व गठित सीए समुदाय का सर्वोच्च संघ – दी इंस्टीच्यूट आफ चार्टेड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) चंडीगढ़ शाखा का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ सीए सदस्य व भाजपा दिग्गज नेता सीए संजय टंडन और चेयरमेन सीए विशाल पुरी की अगुवाई में मुख्यमंत्री से मिला और सीए प्रोफेशन के साथ साथ देशव्यापी आईसीएआई की समूची कार्यप्रणाली की विस्तृत जानकारियों से अवगत करवाया। इस मौके पर एसडी कॉलेज, सेक्टर-32 के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा भी मौजूद थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। आईसीएआई संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित एक संवैधानिक निकाय है जो कि देश भर के सीए के पेशे को विनियमित करने के लिये 1 जुलाई 1949 को अस्तित्व में आई थी।

मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान आह्वान किया कि देश की हेल्थ और वेल्थ यानी अर्थव्यवस्था में सीए समुदाय अपनी कर्तव्यनिष्ठा और नैतिक पूर्ण तरीके से योगदान देते रहें। उन्होंनें कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूती देने में सीए प्रोफेशनल्स का योगदान न केवल सहारानीय है बल्कि महत्वपूर्ण भी है। उत्तर भारत के कोने कोने से सीए की पढ़ाई के लिये सेक्टर 35 स्थित सीए भवन अध्ययनरत स्टूडेंट्स और प्रेक्टिसिंग सीए को ओर अधिक सुविधायें देने की दृष्टि से प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंचकुला में चार्टेड अकाउंटेंड्स सेंटर आफ ऐक्सीलेंस के लिये जगह निरधारित की जाये जिससे इस प्रोफेशन में नये आयाम स्थापित किये जा सके। मुख्यमंत्री ने इस मांग पर संज्ञान लेते हुये कि वे जल्द ही इस दिशा में कदम उठायेंगें।

इस अवसर पर आईसीएआई चंडीगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सीए अभिषेक सिंह चैहान, सचिव सीए प्रमोद वत्स, पूर्व चेयरमेन सीए अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष विंसी चड्ढा, निकासा के चेयरमेन सीए रचित गोयल और जीएसटी कमेटी के चेयरमेन साहिल गर्ग शामिल थे। 

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी ने Ansys के सहयोग से अत्याधुनिक कार्यक्रम का शुभारंभ

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़   30       जून   :

लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब भारत में अपनी तरह की पहली इंडस्ट्री इनक्यूबेटेड स्किल यूनिवर्सिटी है, जिसे आईबीएम ने एंकर पार्टनर, टाटा टेक्नोलॉजीज और एनसिस ने इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में इनक्यूबेट किया है। विश्वविद्यालय की स्थापना सरकार द्वारा की गई थी। पंजाब के राज्य अधिनियम संख्या 22 2021 के तहत और यूजीसी, नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त है।

पाठ्यक्रम की संरचना के लिए वैश्विक टेक दिग्गजों के साथ साझेदारी, अग्रणी उद्योग विशेषज्ञों, चिकित्सकों और शिक्षाविदों द्वारा मार्गदर्शन, कौशल आधारित पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को उद्योग के लिए तैयार करना, विश्वविद्यालय का लक्ष्य भारत को दुनिया भर में कौशल आधारित कार्यबल में अग्रणी बनाना है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी पंजाब ने एक उद्योग भागीदार के रूप में Ansys के सहयोग से डिजाइन और विनिर्माण में बी.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विशेषज्ञता में अत्याधुनिक नौकरी उन्मुख कौशल कार्यक्रम शुरू किया है। इस 4 वर्षीय बी.टेक पाठ्यक्रम की विशिष्टता इसकी कार्यक्रम संरचना (2.5 वर्ष + 0.5 वर्ष + 1 वर्ष) है जिसमें छात्र 2.5 वर्षों में कोर और उच्च अंत प्रौद्योगिकियों का अध्ययन करेंगे, इसके बाद अगले सेमेस्टर में उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट और एक वर्ष में उद्योग से लाइव प्रोजेक्ट्स का अध्ययन करेंगे। उद्योग में नौकरी की तैनाती. कार्यक्रम की पात्रता 12वीं नॉन मेडिकल है और छात्रों को प्रतिशत के आधार पर प्रवेश मिलेगा जो विभिन्न ट्रैक पर ले जाएगा, 90% अंक वाले छात्र आर एंड डी चुन सकते हैं और 80% अंक वाले छात्रों को प्रोडक्शन में प्रवेश मिलेगा, 70% अंक वाले छात्रों को प्रोडक्शन में प्रवेश मिलेगा। क्वालिटी में मिलेंगे और छात्रों के 60% अंक सेल्स में मिलेंगे।

  इस पहल पर बोलते हुए, लैमरिन टेक स्किल्स यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. संदीप सिंह कौरा ने कहा कि इस सहयोग के परिणामस्वरूप एक शिक्षण पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण होगा जो उद्योग 4.0 के लिए पीएम मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप होगा, जो भारत को विश्व की कौशल राजधानी के रूप में अग्रणी बना देगा। भारत के युवाओं को वैश्विक स्तर के कौशल को निखारने के लिए एक मंच जो उन्हें घरेलू और विदेशी बाजार में रोजगार योग्य बनाने में सक्षम बनाता है। डॉ कौरा ने आगे कहा कि फोकस प्रैक्टिकल आउटपुट पर है. हमारी शुरुआत उद्योग और छात्रों की आकांक्षाओं को पूरा करने के उद्देश्य से है। उद्योग साझेदार आईबीएम, एंसिस और टाटा टेक्नोलॉजीज के सहयोग से एलटीएसयू हमारे छात्रों के लिए शिक्षा की दिशा तय करेगा, डॉ. कौरा ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि न्यूनतम 60% अंक वाले मेधावी छात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पात्र होंगे और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई शुल्क न हो। यह मेधावी लेकिन विनम्र पृष्ठभूमि वाले महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए बाधा बन जाता है। हमने छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आसान, संपार्श्विक मुक्त वित्तपोषण के लिए एनएसडीसी के साथ समझौता किया है। अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बुनियादी ढांचा तैयार है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मदद से विश्वविद्यालय में एक अंतर्राष्ट्रीय केंद्र स्थापित किया जाएगा। भारत सरकार और विश्वविद्यालय नर्सिंग, वेल्डिंग और अन्य तकनीकी क्षेत्र, सॉफ्ट एंड फ्यूचर स्किल्स और एआई जैसे क्षेत्रों में उभरते उम्मीदवारों को भाषा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय में प्रशिक्षित छात्र विदेश में तैनात होंगे, या उद्यमी बनेंगे। पूरी प्रक्रिया युवाओं को एजेंटों के हाथों भारी संसाधन बर्बाद न करने में मदद करने के लिए शुरू की जाएगी। विश्वविद्यालय इस वर्ष सभी पाठ्यक्रमों को मिलाकर छह हजार छात्रों को प्रवेश देने का लक्ष्य बना रहा है। इससे युवा छात्रों को अपने सपनों को पूरा करने और उज्ज्वल करियर के लिए इच्छित पाठ्यक्रम चुनने का वरदान मिलेगा। इनमें से अधिकांश कार्यक्रम आवासीय होंगे जिनके लिए विश्वविद्यालय परिसर में उत्कृष्ट छात्रावास सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

कार्यक्रम के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर श्री रफीक सोमानी क्षेत्र के उपाध्यक्ष भारत और दक्षिण एशिया प्रशांत एंसिस ने कहा कि एंसिस को एंसिस सेंटर की स्थापना के लिए हमारे साथी एआरके इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ लैमरिन विश्वविद्यालय के साथ जुड़ने में खुशी हो रही है। पंजाब में योग्यता विकास और सीओई। यह केंद्र आने वाले वर्षों में एयरोस्पेस, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल डोमेन के क्षेत्र में पंजाब के छात्रों के कौशल विकास और उन्हें सर्वश्रेष्ठ उद्योग सॉफ्टवेयर पर प्रशिक्षण देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। Ansys का हमेशा से दृढ़ विश्वास रहा है कि उद्योग-अकादमिक सहयोग तकनीकी नवाचार और विकास के लिए एक प्रमुख उत्प्रेरक है। इस साझेदारी के माध्यम से लैमरिन विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी पसंद और रुचि के क्षेत्र में नवीनतम सिमुलेशन प्रौद्योगिकियों पर काम करने का लाभ मिलेगा, निकट भविष्य में उद्योग को सॉफ्टवेयर और व्यावहारिक ज्ञान दोनों के साथ तैयार और कुशल इंजीनियर मिलेंगे। यह निश्चित रूप से एक जीत की स्थिति है।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री अरूप त्यागी निदेशक अकादमिक कार्यक्रम – भारत, एनसिस ने कहा कि यह सहयोग उद्योग और शिक्षा जगत के बीच की दूरी को पाटता है। इस कोर्स को चुनने से छात्रों को डिज़ाइन और सिमुलेशन का अच्छा ज्ञान होगा। श्री अरूप का कहना है कि विशेषज्ञ एम.एस. सहित 5000 से अधिक पेशेवरों की टीम के साथ Ansys इंजीनियरिंग सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और समाधान में एक वैश्विक नेता है। और पीएच.डी. स्तर के इंजीनियर।

Ansys परिमित तत्व विश्लेषण,कम्प्यूटेशनल द्रव गतिशीलता, एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर और डिज़ाइन अनुकूलन में माहिर है।

यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डेटा साइंसेज, IoT और साइबर सिक्योरिटी (600 सीटें), स्टेलर स्कूल ऑफ रियल एस्टेट (रियल एस्टेट में एमबीए 120 सीटें), एचटीएमआई समर्थित होटल के साथ विश्व स्तरीय आईबीएम समर्थित कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। प्रबंधन (120 सीटें) और अन्य इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कार्यक्रम। लॉजिस्टिक्स सेक्टर स्किल काउंसिल के सहयोग से विश्वविद्यालय क्षेत्र में पहली बार बीबीए (लॉजिस्टिक्स) (60 सीटों) में भी छात्रों को प्रवेश देगा। इन पाठ्यक्रमों के अलावा, कुल 2000 छात्रों को उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) में प्रवेश दिया जाएगा। बी फार्मा (100 सीटें), बीफार्मा (प्रैक्टिस) (40 सीटें) और एम. फार्मा (30 सीटें), बिजनेस एंड कॉमर्स (180 सीटें), शिक्षा (100 सीटें), कानूनी अध्ययन (60 सीटें) जैसे लोकप्रिय पाठ्यक्रम हैं। स्नातक स्तर पर भी पेशकश की जा रही है, स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर पर भी पेशकश की जा रही है।

एनएसडीसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सहयोग से विश्वविद्यालय ने सीओवीटी (व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र) और लागत (विशेष प्रशिक्षण केंद्र) के तहत सीखो और कमाओ कार्यक्रम जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं जो राष्ट्रीय कौशल योग्यता ढांचे के अनुसार डिप्लोमा स्तर तक ले जाते हैं। सीखो और कमाओ कार्यक्रम को पहले ही बड़े पैमाने पर प्रतिक्रिया (700) सीटें मिल चुकी हैं और आने वाले सत्र में 1000 सीटों का लक्ष्य रखा गया है। कौशल शिक्षा और कमाई एक साथ होने से उन लोगों को अवसर मिलता है जो अन्यथा शिक्षा का खर्च वहन नहीं कर सकते।

चंडीगढ़ डिजाइन इंस्टीट्यूट एसएक्सआईएलएल को एजुस्पार्क अवार्ड्स 2023 में मान्यता मिली

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 29       जून   :

चंडीगढ़ स्थित एसएक्सआईएलएल (स्कूल ऑफ एक्सपीरियंस इल्यूजन एंड लाइफ लर्निंग्स) को लगभग 20 अन्य प्रतिष्ठित विजेताओं के साथ एवीजीसी एजुकेशन में योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।

टेक्नोक्रेट सुश्री नीलू कपूर और वल्र्ड स्किल्स आईडीटी विशेषज्ञ प्रो विनीत राज कपूर द्वारा स्थापित एसएक्सआईएलएल पुरस्कार सूची में शामिल होने वाला ट्राइसिटी का एकमात्र संस्थान है। एसएक्सआईएलएल को भारत सरकार द्वारा गठित पूर्व एआईसीटीई चेयरमैन और वर्तमान चेयरमैन एनईटीएफ(नेशनल एजुकेशन टेक्नोलॉजी फोरम) डॉ अनिल सहस्त्रबुद्धे के नेतृत्व वाली एक शानदार टीम द्वारा 2023 के लिए सबसे नवीन पाठ्यक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

एनिमेशनएक्सप्रेस ने एजुस्पार्क सम्मिट और पुरस्कार 2023 के दूसरे संस्करण की मेजबानी की। यह उल्लेखनीय है कि एसएक्सआईएलएल उन कुछ संस्थानों में से एक है जिसने एजुस्पार्क पुरस्कारों के पहले और दूसरे दोनों संस्करणों के दौरान पुरस्कार जीता है।

एसएक्सआईएलएल आज उद्योग विशेषज्ञों के प्रत्यक्ष परामर्श और मार्गदर्शन के तहत अपस्किलिंग शुरू करने के लिए एनीमेशन, यूएक्सयूआई डिजाइन और गेम डिजाइन क्षेत्रों में अग्रणी है।

एसएक्सआईएलएल की फाउंडर और स्वयं एनएसडीसी समर्थित इंडियास्किल्स की राष्ट्रीय जूरी (ग्राफिक डिजाइन) नीलू कपूर ने कहा कि एसएक्सआईएलएल  नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी साथ-साथ कॉलेजों से एनीमेशन और डिजाइन पासआउटस के लिए एक विश्व स्तरीय एनिमेशन और डिजाइन फिनिशिंग स्कूल एसएक्सआईएलयूपी के अनुरूप एक अद्वितीय ”डिजाइन यूओर आन करीकुल्म“ का विकल्प प्रदान करता है।इ स प्रयास में एसएक्सआईएलएल को लक्ष्य डिजिटल, डिजिटून्ज, ग्रीनगोल्ड (छोटा भीम) टेक्नीकलर और अन्य जैसे शीर्ष स्टूडियो का समर्थन प्राप्त है। हमारे छात्र लगातार 11 सेकंडक्लब और जीओ48 जैसे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीतते हैं! एसएक्सआईएलएल के छात्र जल्दी ही वरिष्ठ पदों पर पहुंचने के लिए जाने जाते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए वर्ल्डस्किल के भारत के विशेषज्ञ (औद्योगिक डिजाइन) फाउंडर विनीत राज कपूर ने कहा कि मैं इस शानदार सफलता के लिए अपने कर्मचारियों और छात्रों को धन्यवाद देता हूं। यह सम्मान 26 वर्षों तक पाठ्यक्रम और वितरण विधियों पर लगातार शोध का परिणाम है जिसने अब एक प्रत्यक्ष रोजगार पाइपलाइन बनाई है जहां छात्र उद्योग विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में अपनी पसंद के क्षेत्र में कौशल बढ़ाने में सक्षम हैं। पाठ्यक्रम को छात्र स्वयं अपनी रुचियों और योग्यता के अनुरूप डिजाइन कर सकते हैं।

प्रोफेसर विनीत राज कपूर एसएक्सआईएलएल को मार्च 2022 में फिक्की द्वारा फोस्टरिंग स्किलिंग इकोसिस्टम बय एक्सचेंज ऑफ नॉलेज, सर्विस एंड रिसोर्सेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट स्किल्स कौंसिल, (एमईएससी) पर गोलमेज के लिए दुबई एक्सपो में भारतीय दृष्टिकोण का प्रतिनिधित्व करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। एम एंड ई डोमेन के लिए कौशल प्रशिक्षण के लिए अग्रणी कौंसिल में से एक, ने 23 मार्च को दुबई में दुबई एक्सपो 2020 में फिक्की के सहयोग से उद्योग अकादमिक गोलमेज चर्चा की मेजबानी की। उन्हें 29 जून 222 को विश्व डिजाइन दिवस पर मॉस्को, रूस में वर्ल्ड डिजाइन ऑर्गेनाइजेशन समर्थित कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय मुख्य वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया गया था।

उन्होंने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 (भारत), यूरेशियन फ्यूचर स्किल्स कॉम्पिटिशन (रशिया) और खाबरोवस्क इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन (खाबरोवस्क), ब्रिक्स फ्यूचर स्किल्स चैलेंज (चीन) के लिए प्री स्क्रीनिंग जूरी के रूप में भी काम किया।

राजकीय महाविद्यालय  रायपुर रानी में  दाखिला लेने की तारीख अब 7 जुलाई 2023 तक बढ़ी

  • छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी  – 29     जून :

राजकीय महाविद्यालय  रायपुर रानी में  दाखिला लेने की तारीख अब 7 जुलाई 2023 तक बढ़ी।उच्चतर शिक्षा विभाग ने राज्य में स्थित सभी राजकीय महाविद्यालय  मैं दाखिला लेने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 7 जुलाई 2023 कर दी है।  जो भी विद्यार्थी किसी कारणवश  या दस्तावेजों की कमी के कारण अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वह अब 7 जुलाई तक अप्लाई कर पाएंगे।  राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में प्राचार्य श्री नरेंद्र  आंचल द्वारा छात्रों की सहूलियत के लिए हेल्पडेस्क बनाया है। जोकि सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। किसी भी छात्र को  किसी  मशक्कत का सामना ना करना पड़े इसलिए यह हेल्प डेस्क 20 जुलाई तक  नियमित रूप से कार्य करेगा।  दाखिले की किसी भी जानकारी के लिए छात्र नोडल ऑफिसर डॉक्टर रोहित कुमार भुल्लर से  सप्ताह के सातों दिन कार्यालय में मिल सकते हैं।  सभी ऐडमिशंस नई शिक्षा नीति के आधार पर किए जा रहे हैं।

अध्यापकों की नैतिक ज़िम्मेदारी बनती वो बच्चों को जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिये तैयार करें : प्रियंका पूनिया

संदीप सैनी,डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 28    जून   :

आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला में चल रहे अध्यापकों के ट्रेनिंग कार्यक्रम में प्रसिद्ध शिक्षाविद् तथा स्टेट अवार्डी प्रियंका पुनिया ने इमोशन केयर तथा सकारात्मक सोच पर पीजीटी साइंस के अध्यापकों को अपना व्यक्तव्य दिया ।

अध्यापकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता के लिये इमोशनल इंटेलिजेंस का बहुत महत्व है ।अध्यापकों को सबसे पहले अपने मानसिक तथा भावात्मक स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा । उन्हें अपनी सकारात्मक सोच पर कार्य करना होगा । सकारात्मक सोच बच्चों को प्रेरणा देने में सहयोग करती है ।

अध्यापकों को बच्चों का मनोबल बढ़ाने तथा उन्हें जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का तरीक़ा सिखायें । उन्होंने बच्चों को होने वाली मानसिक तनाव तथा आत्महत्याओं पर गंभीर होते हुए अध्यापकों से अपील कि उनको छात्रों की भावनाओं के लिए स्वेंदनशील होने की ज़रूरत है । यह उनकी नैतिक ज़िम्मेदारी है कि सिलेबस के साथ साथ उनके भावात्मक विकास पर कार्य करें ताकि आने वाले जीवन में वो हार ना मानें ।श्रीमती पुनिया ने अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा की परमात्मा ने उन्हें बच्चों का जीवन संवारने का कार्य सौंपा है । उन्हें इसे काम ना समझ के दिल से इबादत के रूप में करना चाहिए ।

श्रीमती पुनिया ने कहा कि आप बच्चों को बड़े सपने देखने तथा बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए सक्षम बनाए । साथ ही तनावमुक्त हो कर अपने लक्ष्य की और बढना सिखायें । श्रीमती पुनिया के अनुसार अध्यापक बच्चे का जीवन निर्माता होता है इसलिये उसमे बच्चे का हर भाव समझने की क़ाबिलियत होनी चाहिये । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पंचकुला के प्रधानाचार्य श्री महा सिंह सिंधु ने श्रीमती पुनिया का धन्यवाद किया । श्री महा सिंह सिंधु ने कहा कि इस व्यक्तव्य से अध्यापकों को बच्चों के भाव समझने में निश्चित रूप से सहायता मिलेगी ।

उनके अनुसार समय समय पर अध्यापकों का मनोबल बढ़ाने के लिये भविष्य में भी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जायेगा ।