जर्जर हालात स्कूली बसें बच्चों की जान डाल रही जोखिम में

जर्जर हालात स्कूली बसें बच्चों की जान डाल रही जोखिम में, परिजनों को चिंता स्कूल प्रशासन लापरवाह 

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 04       नवंबर :

छछरौली क्षेत्र के निजी स्कूलों में चल रही जर्जर हालत की बसें बच्चों की जान जोखिम में डाल सफर कर रही है। ऐसी ही एक बस नेशनल हाईवे पर बच्चों को लेकर दौड़ती हुई नजर आई है। जिसकी बैंक लाइट गायब है। अगर बस को बीच सड़क ब्रेक लगाने पड़ जाते हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि पीछे से आने वाला वाहन रूकी बस को देखकर ब्रेक लगाएगा या बस को सीधी टक्कर मारेगा। क्योंकि बस के पीछे चल रहे वाहन को अगले वाहन की बैंक लाइट से ही रुकने व चलने का इशारा मिलता है। पर बस से बैक लाइट ही गायब है। बसों की जर्जर हालत देख परिजनों को अपने नौनिहालों की चिंता होना जायज बात है। पर इतनी बड़ी लापरवाही ना तो आरटीए विभाग व ना ही स्कूल प्रशासन को नजर आ रही है। जब कोई बड़ा हादसा स्कूल बस के साथ होता है तो फिर स्कूल प्रशासन ड्राइवर सब के खिलाफ कारवाई होती है पर पहले ही समय रहते कारवाई नहीं होती। या यूं कहें कि इस तरह या तो किसी का ध्यान नहीं है फिर देखकर भी अनदेखा किया जा रहा है। सड़कों पर दौड़ रही इस तरह की स्कूली बसों को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रशासन बच्चों की सुरक्षा को लेकर कितना गंभीर है। स्कूल से बच्चों को लेकर चलने वाली बसों पर लगी बैक लाइट तक गायब है। ऐसे में सवाल उठता है कि आरटीओ विभाग ने आखिर किस आधार पर इन जर्जर हालत की बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट बांट दिए हैं। जबकि पिछले वर्ष सभी स्कूली बसों की फिजीकल वेरीफिकेशन की गई थी। जर्जर हालत की बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट मिलना भी जांच का विषय है।

ज्ञात हो स्कूली बसों के बड़े हादसों मे पहले भी कई बार कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। हादसा होने के बाद प्रशासन कारवाई की बात करता है पर समय रहते इन बातों पर ध्यान नहीं दिया जाता या जानबूझकर अनदेखा किया जाता है।  छछरौली प्रतापनगर क्षेत्र के निजी स्कूलों में बच्चों को लेकर जाने वाली बसों की हालत देखकर लगता है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर ना तो स्कूल प्रशासन गंभीर है और ना ही प्रशासन की गंभीरता नजर आ रही है। सड़क पर स्कूली बच्चों से खचाखच भरी इन बसों की अगर हालत देखी जाए तो बसों पर लाइट तक गायब है। बस की बैक लाइट नहीं है ऐसे में सड़क पर चलते हुए अगर बस चालक को किसी कारण ब्रेक लगानी पड़ जाए तो पीछे से कोई भी वाहन आकर बस से टकरा सकता है। क्योंकि बस रुकने का संकेत देने वाली लाइट ही गायब है यह कितनी बड़ी लापरवाही है और इस लापरवाही से कितना बड़ा हादसा हो सकता है। इसका अंदाजा देश में पहले स्कूली बच्चों की बसों के हादसों को देखकर ही लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रशासन व जिला प्रशासन किस तरह से बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहा है। गांवों से बच्चों को लेने आई एक निजी स्कूल की बस की जर्जर हालात सब कुछ बयां कर रही है कि आरटीओ विभाग द्वारा आखिर किस आधार पर इस बस को फिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है। इस तरह की ओर बहुत सी बसें स्कूली बच्चों को लेकर सड़क पर सरपट दौड़ रही है। ऐसे मे बच्चों के लिए यह वाहन कितने घातक व खतरनाक हो सकते है।

अभियान चलाकर होगी कारवाई

इस बारे में आरटीओ विभाग के विकास यादव का कहना है कि यह बहुत गंभीर विषय है। जिले की सभी बसों को फिजिकल वेरिफिकेशन करने के बाद ही फिटनेस सर्टिफिकेट दिए गए हैं। उसके बावजूद भी अगर इस तरह लापरवाही बरती जा रही है तो दोबारा अभियान चलाकर सभी स्कूलों बसों की जांच की जाएगी। किसी भी वाहन में अगर कमी पाई जाती है तो उसके खलाफ कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दीपावली उत्सव

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में दीपावली उत्सव मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 04       नवंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन संतपुरा यमुनानगर में  दीवाली उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने दीपक प्रज्वलित करके की । तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने बहुत ही सुंदर  एवं आकर्षक रंगोली बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर  परिसर को रंग-बिरंगे दीयों से सजाया गया और वॉल डेकोरेशन और दिवाली के लिए बंधनवार ,मटकी ,दिया स्टैंड इत्यादि बनाए ।  छात्राओं ने उत्साह के साथ दीपावली की पूजा-अर्चना की और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें त्योहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दीपावली का त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है।

इस अवसर पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस त्योहार को यादगार बनाया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार एस ओबराय ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम असिस्टेंट प्रोफेसर शालिनी भावरी  के दिशा निर्देश में किया गया।

एनुअल डे: नन्हे-मुन्नों  ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

एनुअल डे: मोहाली के विवेक हाई स्कूल के नन्हे-मुन्नों  ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  26      अक्टूबर :

मोहाली के विवेक हाई स्कूल के टॉडलर्स और मोंटेसरी प्राइमरी के बच्चों ने ‘प्रकृति की टिक-टॉक’ थीम पर अपना एनुअल प्रोडक्शन प्रस्तुत किया। बच्चों ने पृथ्वी की परिक्रमा के कारण ऋतुओं में होने वाले परिवर्तनों के बारे में अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। उन्होंने हमारे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध और विविधतापूर्ण देश में ऋतुओं से जुड़े उत्सवों के बारे में भी विस्तार से बताया।

मोंटेसरी टॉडलर्स और प्राइमरी के लगभग 310 बच्चों ने इस कार्यक्रम में बड़े उत्साह के साथ भाग लिया और उन्होंने सांग्स, डांस और ज्ञान की शानदार प्रस्तुति दी। एनुअल प्रोडक्शन का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया।

मोंटेसरी की निदेशक मीनू साही और मोहाली के विवेक हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. अमरज्योति चावला ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों के समर्पित प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया और पूरे समय उनके अटूट समर्थन के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया।

मोहाली के विवेक हाई स्कूल की जूनियर विंग की हेड  मीनाक्षी मदान ने पूरे प्रोडक्शन को बेहतरीन तरीके से निभाने में छात्रों के आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने बताया कि  तैयार की गई परफॉर्मेंसिस  डांस और मधुर गीतों का मिश्रण थे। यह कार्यक्रम  सफल रहा  और नन्हें बच्चों द्वारा दिखाए गए आत्मविश्वास और कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

स्पेसल बच्चों को भी आगे बढने के सामान अवसर मिले : हरीश ऐरी

स्पेशल बच्चों ने स्कूल में मोमबत्ती प्रदर्शनी लगाई

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 26      अक्टूबर :

जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला के स्पेशल बच्चों द्वारा एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल ऊना रोड होशियारपुर में मोमबत्ती प्रदर्शनी आयोजित की गई, इस प्रदर्शनी का उद्घाटन स्कूल प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जीवन कुमार जैन, सचिव माणिक जैन, कैशियर साहिल जैन, डीन सुनीता दुग्गल, प्रिंसिपल मनु वालिया ने किया। इस अवसर पर प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विशेष बच्चों की सराहना की और इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने बड़ी संखया में मोमबत्तियां खरीदीं। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि हमारा उद्देश्य इन विशेष बच्चों द्वारा बनाई गई मोमबत्तियों को जिले के हर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को यह संदेश दिया जा सके कि विशेष बच्चे भी सामान्य बच्चों की तरह ही होते हैं और उन्नति के अवसर इनहे भी मिलने चाहिए। इस मौके पर पूर्व प्रधान एडवोकेट हरीश चंद्र ऐरी, मलकीत सिंह महेरू, हरमेश तलवाड़, राम कुमार शर्मा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, डॉ. रवीना, ज्योति, पूनम शर्मा, दीया दुबे, रजनी बाला आदि भी मौजूद रहीं। 

डीएवी डैंटल कॉलेज में वैदिक संस्कार पखवाड़े के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 26      अक्टूबर :

आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा हरियाणा के तत्वाधान में जे एन कपूर डीएवी डैंटल कालेज में वैदिक संस्कार पखवाड़े के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कालेज के विद्यार्थियों व स्टाफ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप संजय पहुजा उपस्थित रहे। 

इस दौरान उन्होंने आर्यसमाज की गतिविधियों और समाज के प्रति समर्पण भाव के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि समाज मे सतकर्म करते रहना चाहिए और परमपिता परमात्मा का नित्य धन्यवाद करते रहना चाहिए। गौरतलब है कि पखवाड़े का आयोजन कॉलेज के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ आई के पंडित की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस अवसर पर रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा रक्तदान किया गया। डॉ पंडित ने बताया कि रक्तदान महादान होता है और यह सारे समाज को भाईचारे का संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि इस पखवाड़े के अन्तर्गत कालेज प्रांगण में हर रोज़ हवन भी किया जाता है और बच्चों को नैतिक मूल्यों से अवगत कराया जाता है।

डॉ पंडित ने कहा कि कालेज में बच्चों की परिक्षाओं के बावजूद बच्चों में रक्तदान के प्रति बहुत उतसाह नजर आया। इस शिविर में 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉ आई के पंडित ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों के आधार पर समाज कल्याण के कार्य करने चाहिए और अध्यात्म से जुड़कर मानवीय जीवन का साकार करना चाहिए।

इंटर जोनल युवा महोत्सव का विश्वविद्यालय में हुआ रंगारंग आगाज 

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26      अक्टूबर :

इंटर जोनल युवा महोत्सव का विश्वविद्यालय में हुआ रंगारंग आगाज 

गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (गुजविप्रौवि) के 12वें इंटर जोनल युवा महोत्सव का शनिवार को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार में रंगारंग आगाज हुआ। दो दिवसीय युवा समारोह के उद्घाटन समारोह में जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय वाईएमसीए फरीदाबाद के कुलपति प्रो. सुशील कुमार तोमर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता गुजविप्रौवि के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने की। कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्रीमती जयमाला, विश्वविद्यालय की प्रथम महिला डा. वंदना बिश्नोई तथा समाजसेवी पंकज संधीर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

मुख्यातिथि प्रो. सुशील कुमार ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया के 65 प्रतिशत युवा भारत में ही रहते हैं। भारत के युवा विश्व स्तर पर अपनी अग्रणी पहचान बना रहे हैं। युवा शक्ति के बल पर आगामी पांच साल में भारत विश्वगुरु बन जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के शिक्षकों को भी भारत के इस नवनिर्माण में अपनी भूमिका निभानी होगी। देश के युवाओं को सही मार्गदर्शन हो जाए तो भारत को महान और विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता है। युवाओं को सही मार्गदर्शन करना शिक्षक की ही जिम्मेदारी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे अपनी इंजीनियरिंग तथा अन्य तकनीकी क्षमताओं का राष्ट्रहित में प्रयोग करें। उन्होंने महान वैज्ञानिक सर जेसी बोस का जिक्र करते हुए बताया कि एक शिक्षक तथा वैज्ञानिक किस प्रकार राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत के कला, साहित्य, योग और  खानपान को पूरी दुनिया में सराहा और अपनाया जा रहा है। युवाओं पर भारत की महान सांस्कृतिक परम्पराओं के साथ-साथ उनके संवर्धन की जिम्मेदारी भी है।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर कहा कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर समृद्ध एवं विविधतापूर्ण है। नृत्य एवं नाट्य कला भारत की प्राचीन कलाएं हैं। भरत मुनि जी द्वारा लिखा नाट्य शास्त्र प्राचीन भारत के संगीत, नाट्य एवं साहित्यिक गौरव का एक श्रेष्ठ उदाहरण है। उन्होंने कहा कि कला केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि आध्यात्मिक तथा नैतिक ऊर्जा और विकास का माध्यम भी है। उन्होंने कहा कि इस युवा महोत्सव में यूटीडी तथा विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों की जोनल युवा महोत्सव की विजेता टीमें संगीत, नृत्य, साहित्यिक, ललित कला तथा नाट्य विधाओं में अपनी प्रस्तुति दे रही हैं।  उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे केवल पुरस्कारों के लिए प्रतिस्पर्धा ना करें, बल्कि भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं में अद्भुत क्षमता है। इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं के आत्मविश्वास को और अधिक बढ़ाएंगे।

श्रीमती जयमाला ने इस अवसर पर एक शानदार कविता ‘फूल और पत्थर’ सुनाई तथा कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हारना नहीं है।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. योगेश चाबा ने अपने स्वागत सम्बोधन में युवा समारोह की दो दिन तक चलने वाली गतिविधियों का ब्यौरा दिया। साथ ही जोनल युवा महोत्सव के आयोजन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।  उन्होंने बताया कि युवा महोत्सव में नृत्य, संगीत, ललित कलाएं तथा साहित्यिक गतिविधियों से संबंधित 46 विधाओं में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध 18 महाविद्यालयों की टीमें भाग ले रही हैं।  
धन्यवाद संबोधन सांस्कृतिक मामलों की निदेशिका प्रो. हिमानी शर्मा ने दिया। संचालन डा. गीतू धवन तथा डा. पल्लवी ने किया।  विभिन्न वाद्य यंत्रों को बजाते हुए और हरियाणवी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए उसी वेश भूषा को धारण करके शोभा यात्रा में सभी ने युवा महोत्सव का अत्यंत बेहतरीन तरीके से आगाज किया।

पांच मंचों पर हुए युवा महोत्सव के कार्यक्रम

युवा महोत्सव के दौरान शनिवार को चौधरी रणबीर सिंह सभागार के मेन हॉल में सोलो डोस हरियाणवी पुरुष, सोलो डोस हरियाणवी महिला, क्लासिकल डांस सोलो, माइम, रिचुअल, मिमिक्री, स्किट हिंदी, स्किल हरियाणवी, वन प्ले एक्ट हिंदी, वन प्ले एक्ट संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  शिक्षण खंड-4 के सेमीनार हॉल में वेस्ट्रन वोकल सोलो, ग्रुप सोंग वेस्ट्रन, वेस्ट्रन इंस्टूमेंटल सोलो, लाइट इंडियन वोकल सोलो, फोक सोंग हरियाणवी सोलो, फोक इंस्ट्रूमेंटल हरियाणवी सोलो, ग्रुप सोंग हरियाणवी, फोक सोंग जनरल सोलो, ग्रुप सोंग जनरल इंडियन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  चौधरी रणबीर सिंह सभागार के सेमीनार हॉल में क्विज, डिबेट, इलोक्युशन, पोइट्री रिसाइटेशन इंगलिश, पोइट्री रिसाइटेशन हिंदी, पोइट्री रिसाइटेशन उर्दू, पोइट्री रिसाइटेशन पंजाबी व पोइट्री रिसाइटेशन हरियाणवी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  चौधरी रणबीर सिंह सभागार के क्रश हॉल में ऑन दा स्पॉट फोटोग्राफी, मेहंदी, कोलाज, ऑन दा स्पोट पेंटिंग, क्ले मॉडलिंग व कार्टूनिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।  मयूर रंग मंच पर सांग की प्रस्तुतियां दी गई।  विद्यार्थियों ने साहित्यिक ललित कला तथा नाट्य विधाओं की प्रस्तुतियों में एक तरफ जहां अपनी शानदार कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया, वहीं देश तथा समाज के विभिन्न मुद्दों को भी मुखरता से उठाया।  विद्यार्थियों ने संगीत तथा नृत्य कलाओं के कार्यक्रम की प्रस्तुतियों में भारतीय तथा लोक संगीत व नृत्य की विधाओं की शानदार प्रस्तुतियां दी।  दर्शकों ने सभी प्रस्तुतियों को सराहा।  

कॉलेज ने यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में किया शीर्ष प्रदर्शन

  • जीजीडीएसडी कॉलेज ने पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में फर्स्ट रनर-अप आने का मनाया जश्न
  • लगातार दसवें साल कॉलेज ने यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में किया शीर्ष प्रदर्शन
  • यूथ फेस्ट में आयोजित कई प्रतियोगिताओं में कॉलेज के स्टूडेंट्स ने पहला स्थान किया हासिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  26 अक्टूबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने प्रतिष्ठित पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में फर्स्ट रनर-अप के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है। इस साल की सफलता एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, क्योंकि कॉलेज ने अब तक यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में लगातार दस सालों तक शीर्ष प्रदर्शन किया है। पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024, में जीजीडीएसडी कॉलेज ने लगातार दसवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीती है। इस बार कॉलेज फर्स्ट रनर-अप रहा।  

24 अन्य संस्थानों के साथ प्रतिस्पर्धा करते हुए एसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक, साहित्यिक और विरासत संबंधी विविध कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया तथा संगीत, नृत्य, ललित कला, रंगमंच, साहित्यिक प्रतियोगिताओं और विरासत शिल्प में अपने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया। कॉलेज की उपलब्धियों में वन एक्ट प्ले में प्रथम पुरस्कार शामिल हैं, जिसे व्यापक प्रशंसा मिली। कॉलेज के छात्रों की ओर से पेश  भांगड़ा  को देखने के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं।  ग़ज़ल, फाइन आर्ट्स में कार्टूनिंग, और कविता पाठ में छात्रों ने पहला पुरस्कार जीता। कॉलेज ने लुड्डी और हिस्ट्रियोनिक्स में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें विभिन्न कलात्मक विषयों में उच्च स्तरीय प्रदर्शन प्रदर्शित किया गया।

इसके अतिरिक्त, एसडी कॉलेज ने भजन, कविश्री (एक पारंपरिक विरासत आइटम) और निबंध, लघु कथा और कविता सहित विभिन्न रचनात्मक लेखन श्रेणियों में तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिससे इसके छात्रों की व्यापकता और बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन हुआ। हेरिटेज आर्ट्स में, कॉलेज ने फुलकारी, बाग, दसूती/क्रॉस स्टिच, टोकरी मेकिंग और मिट्टी दे खिडौने में उत्कृष्ट स्थानों के साथ अपनी विजयी विरासत को जारी रखा, जो पंजाब की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के लिए संस्थान के समर्पण को दर्शाता है।

जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अजय शर्मा ने स्टूडेंट्स के अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि लगातार दसवीं बार ट्रॉफी जीतकर कॉलेज ने अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है। यह स्पष्ट रूप से छात्रों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जीत स्पष्ट रूप से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के फोकस को दर्शाती है। यह सम्मान गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज की उत्कृष्टता, प्रतिभा संवर्धन और सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिष्ठा की पुष्टि करता है।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी दी

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26      अक्टूबर :

एनएसएस के अंतर्गत सेंट मैरी स्कूल हिसार के एनएसएस के गौरव अरोड़ा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू करने के पीछे जो कारण बताया गया है अस्थिर एवं निम्न शिशु लिंगानुपात कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराधों पर अंकुश लगाएं  बचपन से ही लड़के और लड़कियों के बीच समानता को बढ़ावा देना यह सुनिश्चित करना कि प्रत्येक बालिका की शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच हो ताकि वह अधिक स्वतंत्र बन सके

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

आर.डी.एम सरस्वती के कनिष्ठ वर्ग की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 26      अक्टूबर :

आर डी एम सरस्वती स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में पहली से पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगी ड्रेस पहनी हुई थी। किसी ने मास्टर,भारत माता, फौजी, पुलिस, गुड़िया, नेताजी, डॉक्टर, नायिका के रूप में ड्रेस प्रदर्शन किया और सभी के मन को आकर्षित किया। सभी सुंदर-सुंदर ड्रेसों में सुशोभित हो रहे थे। कुछ विद्यार्थियों को अलग से चुना गया। उन्हें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर निकाला गया। स्कूल प्रबंधक डॉक्टर के सी शर्मा व प्रधानाचार्या डॉक्टर शालू एस  कटारिया ने विजेता विद्यार्थियों को शाबाशी दी व साप्ताहिक गतिविधियों में भाग लेते रहने के लिए प्रेरित किया।

घोषित परिणाम के अनुसार 

  • कक्षा पहली प्रथम स्थान:अवलिन द्वितीय स्थान गिरीशा तृतीय स्थान रक्षिता,कीर्तिका 
  • दूसरी कक्षा में प्रथम नत्या द्वितीय तनुजा 
  • तृतीय नक्ष, रीसा, अक्षरा,अपेक्षा तीसरी कक्षा में 

प्रथम मायरा द्वितीय मन्नत तृतीय कवल चौथी कक्षा में प्रथम स्थान: प्रांजल द्वितीय स्थान:ख्वाहिश तृतीय स्थान: सहज दीप पांचवी कक्षा में प्रथम स्थान: दीक्षित द्वितीय स्थान :प्रीति स्थान हासिल किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

एक दीया शिक्षा के नाम अभियान 26 को सेक्टर 17 में

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  25 अक्टूबर:

वृद्धि एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी, चण्डीगढ़ द्वारा समृद्धि : एक उज्ज्वल दिवाली, सीजन 3 शनिवार, 26 अक्टूबर को सेक्टर 17 प्लाजा फव्वारे के पास सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित किया जाएगा    

इस दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भांगड़ा, हरियाणवी नृत्य, नुक्कड़ नाटक, बच्चों के लिए ड्राइंग, रंगोली और फेस पेंटिंग प्रतियोगिताएँ और फ़ोटो एवं कला प्रदर्शन प्रदर्शनियाँ आयोजित होंगी। इसके अलावा 2000 से अधिक दीये जलाकर एक दीया शिक्षा के नाम अभियान भी चलाया जाएगा।