पेक चंडीगढ़ में ग्रैड सिस्टम पर बोले डॉ. बीआरसी        

  • पेक के पूर्व छात्र डॉ. बीआरसी ने ग्रैड सिस्टम पर लैक्चर दिया
  • पेक डायरेक्टर को बीआरसी ने भेंट की अपनी किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’
  • डॉ. बीआसी का पेक चंडीगढ़ में मेडिकल इंजीनयरिंग पर लेक्चर  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 01अगस्त :

पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़ में जी-20 आउटरीच के तहत आयोजित कार्यक्रम में, डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी (बीआरसी) ने अपने आविष्कार ग्रैड सिस्टम पर आज व्याख्यान दिया। वह पेक के पूर्व छात्र हैं। पेक के डायरेक्टर प्रोफेसर बलदेव सेतिया को उन्होंने अपनी नई किताब ‘फिश टैंक मॉडल फॉर हार्ट केयर’ भी भेंट की।    

साइंस, टैक्नोलॉजी एवं सोसाइटी विषय पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ. बीआरसी ने कहा कि ग्रैड सिस्टम से कैंसर, थैलीसीमिया, किडनी व लिवर फेल, डायबिटीज़ टाईप1-2, तथा ब्रेन टयूमर जैसे असाध्य रोगों को रिवर्स करने में मदद मिली है। हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक सम्मेलन में देश भर के 35 से अधिक मरीजों ने इस सिस्टम से ठीक होने के अपने अनुभव सुनाए थे। उनहोंने कहा कि मेडिकल इंजीनियरिंग की मदद से असाध्य रोगों का इलाज संभव है और यह तथ्य नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय और भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के क्लीनिकल ट्रायल्स में भी प्रमाणित हो चुका है।

डॉ. बीआर सी ने अपने लेक्चर में कहा कि गुरुत्वाकर्षण बल, तापमान और आहार नियंत्रण से असाध्य रोगों को ठीक करने में सफलता मिली है। उनके हिम्स अस्पतालों में मरीजों को ग्रैड सिस्टम, डिप डाइट, प्राकृतिक चिकित्सा और आयुर्वेद की मदद से गंभीर मरीजों को डायलिसिस, डायबिटीज, ब्लड ट्रांसफ्यूजन और दिल के रोगों से असाध्य रोगों से छुटकारा मिल रहा है। ग्रैड सिस्टम में गर्म पानी में बैठकर और डिप डाइट लेकर किडनी रोग रिवर्स हो जाता है और ट्रांसप्लांट की जरूरत नहीं पड़ती। पेक से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट व डायबिटीज में पोस्ट ग्रेजुएट, डॉ. चौधरी को डायबिटीज व क्रोनिक किडनी डिजीज में उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीधर यूनिवर्सिटी, पिलानी ने मानद पीएचडी प्रदान की है। 

विधार्थी एवम शिक्षक में एक अटूट संबंध : मनीषा शर्मा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27 जुलाई :

भगवान ने शिक्षक के रूप मेंबच्चों को खास दोस्त दिए, ताकि वे इस विश्व को समझ सके और जो वे देखे, उसकी सुंदरता को,) सही मायनो में जान सके। जीवनी की हर इक खोज में,वह बेहतर इंसान बन सके। यह कहना स्कूल टीचर मनीषा शर्मा का।

शिक्षक एवम स्टूडेंट के आपसी संबंध पर बात करते हुए मनीषा शर्मा ने कहा कि जब भगवान ने शिक्षक बनाए, बच्चों को अच्छे मार्गदर्शक दिए, ताकि वे अपने विकास में विभिन्न तरीके अपनाए।

इनसे ही सीखा व सही निर्णय लिया,कैसे जिया जाए और क्या किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि गलत की जगह क्या सही है, इसका नेतृत्व किया, ताकि वे सही नेतृत्व कर सके। साथ ही जीवन में मजबूत बनना सीखा।

जब भगवान ने शिक्षक को बनाया, ताकि बच्चे अपनी दुनिया को बनाने और दुनिया को जीने का सलीका सीख सके।  प्रभु अपनी बुद्धि व कृपा में विश्व को एक बेहतर जगह बनाने में मदद कर सके।

डी.ए.वी. विद्यालय में पुलिस की पाठशाला अभियान के तहत पुलिस अधिकारियों ने किया विद्यार्थियों को जागरूक 

  • डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने बच्चों को सडक़ सुरक्षा, मोबाइल का दुरुपयोग, पॉक्सो एक्ट और विशेषतौर पर नशे के दुष्परिणाम परिणामों के बारे में दी जानकारी।
  • ‘पुलिस की पाठशाला’पुलिस प्रशासन की ओर से उठाया गया है सराहनीय प्रयास-प्रधानाचार्य आर.पी.राठी।

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 26  जुलाई :

डी. ए. वी. पब्लिक (सी. सै.) विद्यालय में  पुलिस प्रशासन की ओर से ‘पुलिस की पाठशाला’अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें  डीएसपी आदर्शदीप सिंह (एचपीएस), एसएचओ नारायणगढ़  गौरव कुमार, एएसआई हरदीप कौर, (वूमैन सैल) साइबर सेल एक्सपर्ट कांस्टेबल रजत व रीडर राजेंद्र ने इस कार्यक्रम मुख्य रूप से शिरकत की । कार्यक्रम में  विद्यार्थियों ने बढ़ -चढक़र भाग लिया । प्रधानाचार्य  आर पी राठी ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत पौधा व ओउम् का पटका पहना कर किया। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थीयों को कानून की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

             डीएसपी आदर्श दीप सिंह ने बच्चों को सडक़ सुरक्षा, मोबाइल का दुरुपयोग, पॉक्सो एक्ट और विशेषतौर  पर नशे के दुष्परिणाम परिणामों और यातायात संबंधी विशेष ज्वलंत मुद्दों पर जागरूक किया। साइबर सैल विशेषज्ञ रजत ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के प्रति विस्तारपूर्वक जागरूक किया। उन्होने बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी वाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ठगी का शिकार हो जाते हैं उसके बारे में भी बताया । उन्होंने बच्चों को अपरिचित कॉल, कोई भी लिंक व ओटीपी शेयर न करने की हिदायतें दीं। उन्होने विद्यार्थियों को कई वर्तमान उदाहरण देकर समझाया कि किसी भी प्रकार के लोन एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें और  एटीएम के प्रयोग में भी विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा और बताया कि अगर वे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो जाते हैं तो तुरंत साइबर सेल को 1930 व साइबर सेल की वेबसाइट पर शिकायत करें। उन्होंने बच्चों को सीईआई पोर्टल की विशेष जानकारी और पासवर्ड को समय- समय पर बदलने की सलाह दी और सोशल मीडिया पर सावधान रहने का आग्रह किया। इसी प्रकार एएसआई हरदीप कौर (वूमन सैल) ने बच्चों को  पॉक्सो एक्ट के बारे में बताया और इससे संबंधित कानूनों से अवगत करवाया। उन्होंने बच्चों को सारी जानकारियां अपने अभिभावकों से भी साझा करने को कहा।

                  प्रधानाचार्य  श्री राठी ने उपस्थित पुलिस टीम को विद्यालय में आकर बच्चों का मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद किया और ओउम् का स्मृति चिन्ह  भेंट करते हुए कहा कि विद्यार्थी को किसी भी प्रकार के सोशल मीडिया पर विशेष सावधानी बरतनी चाहिए और अगर वे ठगी का शिकार हो जाते हैं तो शीघ्रता से साइबर सेल में शिकायत करें । विद्यालय में भी पॉक्सो एक्ट व विभिन्न प्रकार की बनी कमेटियों भी विद्यार्थियों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती हैं। यह अभियान ‘पुलिस की पाठशाला’पुलिस प्रशासन की ओर से उठाया गया सराहनीय प्रयास है ।

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में हुए नए कोर्स एम सी ए (MCA) आगाज किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

एसडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी जगाधरी में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें एसडी स्कूल मैनेजिंग कमेटी जगाधरी के आदरणीय प्रधान अरुण मित्तल, उपप्रधान प्रवीण गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री मनोज गुप्त, कैशियर प्रदीप गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेश गोयल और सभा के प्रधान प्रवीण शर्मा, सेक्रेटरी अभिषेक मित्तल, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल सतीश गर्ग, एसपी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल उषा शर्मा, एसडी मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल गीतांजलि, एसडी पब्लिक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस अनु धवन तथा इंस्टीट्यूट की डायरेक्टर डॉक्टर शैली गुप्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह संस्थान वर्ष 2009 से प्रबंधन तथा तकनीकी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उनके निरंतर प्रयास तथा आशावादी दृष्टिकोण की वजह से यह संस्थान एक के बाद एक आयाम तय करता चला गया। सन 2009 में एक कोर्स एमबीए जिसमें 23 विद्यार्थी के साथ शुरू किया गया। गत 14 वर्षों में इस विद्यालय में बीबीए, बीसीए आरंभ किए गए ।आज यह उच्च शिक्षा के 3 प्रोफेशनल कोर्सेज तथा 600 बच्चों के साथ जिले का एक प्रतिष्ठित इंस्टिट्यूशन बन चुका है। इस संस्थान में एमबीए बीबीए बीसीए के कोर्स बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं तथा यह संस्था हर प्रकार के विद्यार्थियों को उत्कृष्ट शिक्षा के साथ-साथ रोजगार की सुविधा भी प्रदान करती है। डॉक्टर शैली गुप्ता ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एआईसीटीई (AICTE) के सहयोग से मिले हुए नए कोर्स एमसीए मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन की इस वर्ष से शुरुआत करने जा रहे हैं ।

उन्होंने बताया कि यह संस्थान हर वर्ष 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को प्रोफेशनल शिक्षा रोजगार, तकनीकी ज्ञान तथा विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाते हैं। यहां पर 15 से ज्यादा कंपनियां संस्थान में ही रोजगार प्रदान करने के लिए हर वर्ष आती है। तकनीकी शिक्षा में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग जैसे प्रोग्राम को सिखाया जाता है। एमसीए, बीसीए के विद्यार्थियों के लिए अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सी प्लस प्लस जावा पीएचपी पाइथन डेटाबेस रेनटेक जैसे विभिन्न सॉफ्टवेयर को सिखाया जाता है ताकि विद्यार्थी तकनीकी क्षेत्र में सफल हो सके 45 दिन की समर ट्रेनिंग कंपनी के द्वारा अंतिम वर्ष में ही विद्यार्थियों का चयन कर लिया जाता है। और डॉक्टर शैली ने बताया कि संस्थान का प्रबंधन इसको पूरा करने के लिए सहयोग देते हैं। उनके द्वारा हमारा इंस्टिट्यूट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, किताबों की सुविधा तथा वाईफाई इंटरनेट की सुविधा प्रदान करता है। हमारे संस्था की बिल्डिंग क्लासरूम और लॉन बहुत ही खूबसूरत और सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है तथा सभी शिक्षक कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार शिक्षित तथा अनुभवी है। जिसके परिणाम स्वरूप हमारा इंस्टिट्यूट कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हर साल तो पोजीशन में चमकता है। सतीश गर्ग जी ने बताया कि संस्थान टाई-अप आईबीएम कंपनी से है क्योंकि यह सॉफ्टवेयर की बड़ी कंपनियों में से एक है। इसलिए विद्यार्थियों को रोजगार के समय पर आईबीएम के सहयोग से अच्छे वेतन पर अंतिम वर्ष में ही नौकरी प्रदान कर सकते हैं।

डॉक्टर शैली गुप्ता ने बताया कि आज की तारीख में हमारे विद्यार्थी देश की जानी-मानी कंपनियों जैसे इंफोसिस, टीसीएस, एचसीएल, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, बाईजूस, अकाश, जेनपैक्ट जैसी नामी कंपनियों में कार्य कर रहे हैं तथा कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। यूनिवर्सिटी पोजीशंस में भी इंस्टिट्यूट ने अग्रिम स्थान बनाया है उसका विवरण कॉलेज की निर्देशिका ने मनीषा नैयर, शिवानी, जतिन, सुनिधि, शोभा, मुस्कान, जसलीन, तरनजीत के रूप में दिया।

भाजपा नेता निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा के गांव ढा़कवाला में वॉलीबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जुलाई :

हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल जी के सुपुत्र भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ढा़कवाला में आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने इस अवसर पर युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए इससे गांवों में छुपी हुई खेल प्रतिभाएं उभर डर सामने आती है व जो युवा खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं वो अपने गांव,शहर,जिला,प्रदेश व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करते हैं,भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल व स्कूल शिक्षा मंत्री चौधरी कंवरपाल खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, खेलों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार , सरकारी नौकरी सहित बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जाती है,

भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने कहा कि हमारे देश का भविष्य हमारे युवा ही है , युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक देश सेवा के कार्यों में लगानी चाहिए व नशे सहित अन्य बुराईयों से दूर रहना चाहिए, निश्चल चौधरी ने प्रतियोगिता में खेल रहे सभी खिलाड़ियों व आयोजकों से मिलकर उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी।

इस दौरान पंडित कर्मजीत शर्मा, सरपंच पवन कुमार, बब्लू, निखिल ग्रेवाल, सतबीर ग्रेवाल, उदित ग्रेवाल,गौरव शर्मा,बोबी, राजिंद्र, राकेश शर्मा, दलजीत, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

विवेकानंद मिलेनियम स्कूल को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला शिखर सम्मान

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 22 जुलाई : 

प्राचार्य पियूष पुंज विद्यार्थियों को शिक्षा और संस्कार के संग बौद्धिक तौर पर शिक्षित करने के लिए प्रयासरत है ताकि बच्चे आगे चलकर देश के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। प्राचार्य पियूष पुंज की सोच और शिक्षा में अपने योगदान को निसा ने पहचाना और अंतरराष्ट्रीय मंच पर उन्हें सम्मानित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल के प्राचार्य को केंब्रिज स्कूल कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया। पिंजौर क्षेत्र के सेंट विवेकानंद मिलेनियम स्कूल को स्कूल्स लीडरशिप प्रोग्राम, कैंब्रिज विश्वविद्यालय, यूके में “हाई परफोर्मिंग स्कूल अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इसी अत्यंत गौरवशाली कड़ी में स्कूल के प्राचार्य पियूष पुंज को भी “विजनरी लीडर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। इस पुरस्कार को प्राप्त करने के कारण पंचकूला क्षेत्र से चयनित एकमात्र विद्यालय होने का अद्वितीय गौरव भी स्कूल ने प्राप्त किया है।

यह सम्मान फिट्ज़विलियम कॉलेज के परिसर में कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके में कैंब्रिज एजुकेशन लैब के द्वारा निसा के सहयोग से राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ कुलभूषण शर्मा, मार्विन फर्नांडिस, कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, लॉर्ड डोमिनिक, लंदन, प्रोफेसर गाई डोजा, लेखक व सलाहकार द्वारा प्राप्त करना वास्तव में अत्यंत सौभाग्य की बात है। पियूष पुंज ने निसा (नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल एलाइंस) के सहयोग से कामसिस एजुकेशन के तहत कैंब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके के फिट्ज़विलियम कॉलेज में 2 जुलाई से 9 जुलाई, 2023 तक स्कूल लीडरशिप प्रोग्राम में भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, अभिभावक, अध्यापको और छात्रों ने विद्यालय और प्राचार्य को बधाई दी। इन पुरस्कारों के लिए स्कूल निर्देशिका कमल राय और स्कूल प्रबंधन समिति सदस्य, एनआर बबरवाल ने स्कूल स्टाफ,  स्टूडेंट काउंसिल और विशेष रूप से अभिभावकों को उनके दृढ़ योगदान के लिए धन्यवाद किया।  प्रधानाचार्य को उनकी नवीन सोच एवं अथक प्रयासों के लिए सराहा।

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में हुआ पौधारोपण

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 जुलाई :

राजकीय वरिष्ट मॉडल संस्कृति विद्यालय सेक्टर 26 पंचकूला में विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने हेतु प्रेरित करते हुए 50 पौधे रोपित किए गए। इनमें 12 तरह की किसम के पौधे बांटे गए जिसमें की आंवला, इमली, जामुन, अर्जुन, सहजन, जकरंडा, गुलमोहर, बेल, सिमभल, कचनार, शहतूत व जंगली नीम थे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास जी द्वारा विद्यार्थियों को औषधीय पौधों की जानकारी दी गई। उनके क्या क्या उपयोग है उस बारे में भी विस्तार से बताया गया। विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि मकसद हरियाली के प्रति समाज में जागरुकता बढ़ाना और पर्यावरण संतुलन में योगदान देना है। इससे प्रदूषण कम करने में तो मदद मिलेगी ही, वातावरण में आक्सीज़न की मात्रा भी बढ़ेगी। इसके पीछे सोच यही है कि हरियाली को बढ़ावा देने के लिए समाज में जागरुकता लाई जाए। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी।

प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल ने बताया कि वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं। पेड़ इस दुनिया को जीने के लिए एक बेहतर स्थान बनाती है। हमें इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। यही सही समय है जब हम पेड़ों के रोपण के महत्व को पहचाने और इस दिशा में जितना हो सके उतना योगदान करने की जिम्मेदारी ले सकें।

इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, ऋषि सरल विश्वास के साथ साथ विद्यालय के शिक्षिका मीना गोयल, नीरू हुड्डा तथा डॉक्टर नेहा बच्चों के संग उपस्थित रहे।

पुस्तकालय है ज्ञानार्जन करने का एक सशक्त माध्यम : नीलम शर्मा

  • रा0व0मा0 विद्यालय जटवाड़ के विद्यार्थियों ने सरदार पटेल डिजिटल लाइब्रेरी का किया शैक्षिक भ्रमण

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 19 जुलाई :

       रा0व0मा0 विद्यालय जटवाड़ के विद्यार्थियों ने आज सरदार पटेल डिजिटल लाइब्रेरी का शैक्षिक भ्रमण किया। कक्षा ग्यारहवीं की कला संकाय के विद्यार्थियों ने इसमें प्रतिभाग किया। विद्यार्थियों ने बताया कि गत सप्ताह अत्यधिक बारिश के कारण स्कूल बंद थे तो उन्हें जब भी समय मिलता वे लाइब्रेरी आकर पुस्तकें पढ़ते थे। प्रधानाचार्य नीलम शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ चर्चा की और उन्हें बताया कि किस प्रकार लाइब्रेरी में पुस्तकों के अध्ययन से भावी जीवन में सहायता मिलती है,  कैसे पुस्तके खोजी जाती हैं तथा कैसे हम किताबों का रख रखाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पुस्तकालय ज्ञानार्जन करने का एक सशक्त माध्यम है। जब भी समय मिले पुस्तकालय जाकर वहां रखी किताबों को अवश्य पढना चाहिए। छात्र हरमन, रोहित, रोनिका व गगनदीप चार समूह प्रमुखों के रूप में उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि लाइब्रेरी के शांत वातावरण में अध्ययन किया जिसका उन्हें लाभ मिला है।

            प्रिंसीपल नीलम शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल पुस्तकालय बनने से विद्यार्थीयों को इसका लाभ मिलेगा। लाइब्रेरी में कम्पयूटर व इंटरनेट की सुविधा होने से इसका भरपूर लाभ विद्यार्थीयों को मिल रहा है। यहां पर ज्ञानवद्र्धक किताबें, सामान्य ज्ञान आदि विषयों की पुस्तकों से विद्यार्थी ज्ञान अर्जित कर रहे है।

         लाइब्रेरीयन रीना देवी व बेबी रानी ने बताया कि लाइब्रेरी में स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य लोग भी पुस्तके पढने आते है। उन्होंने बताया कि प्रति दिन पुस्तकालय में लगभग 20 बच्चे व अन्य लोग आते है।

            इस पुस्तकालय में आधुनिक सुखसुविधाओं के साथ डिजिटल लाइब्रेरी भी है। उत्तर बिजली वितरण निगम के द्वारा यह लाइब्रेरी बनाई गई है। विगत मास इसका उद्घाटन हरियाणा पावर यूटिलिटीज के अध्यक्ष पी0के0 दास के द्वारा किया गया है। 

टिपरा के सरकारी स्कूल में करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता

सुभाष कोहली, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालका – 19 जुलाई : 

टिपरा के सरकारी स्कूल मे पहली बार होनहार बच्चों की मेहंदी प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता मे कक्षा 6, कक्षा 7, ओर कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। वहीं स्कूल में मुख्यातिथि के रूप मे नगर परिषद टिपरा वार्ड न0 5 के एमसी प्रत्याशी एवं समाज सेवक चत्तर सिंह पहुँचे।

चत्तर सिंह ने जानकारी देते हुये कहा कि हमें समय-समय पर अपने वार्ड, ग्राम व शहर के सरकारी स्कूलों का दौरा करते रहना चाहिए। प्रतियोगिता मे 6 कक्षा की सुमन ओर कक्षा 7 से कविता व कक्षा 8 से गंगा विजेता रहीं। प्रतियोगिता मे अव्वल रही बच्चियों को समाजसेवी चत्तर सिंह ने मेडल पहनाकर व सरस्वती माँ की प्रतिमा भेंटकर सम्मानित किया।

चत्तर सिंह को मैडम वरेणुका ने एसएमसी ग्रुप का फिर से मेंबर बनाया, जिसके लिये उन्होंने मैडम का बहुत-बहुत धन्यवाद किया। चत्तर सिंह ने कहा मैडम ने जो भी जिम्मेदारी सोंपी है, पूरे तन-मन-धन से स्कूल के विकास के लिये हमेशा खड़ा रहूँगा। चत्तर सिंह ने कहा कि जब से प्रिंसिपल मैडम वरेणुका, टिपरा के सरकारी स्कूल मे आई है तब से स्कूल मे हर रोज कुछ नया देखने को मिलता है। क्यूंकि सरकारी स्कूलों के बच्चों को प्रोत्साहित करने से व बच्चों का होंसला बढ़ाने से बच्चे आगे भी ओर अच्छा करने की सोचते है।

इस मौके पर मास्टर हरीश कुमार, वीना शर्मा, उमा शर्मा, विपुल शर्मा, आदि स्टाफ मौजूद रहा।

प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया

लाजपत सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कैथल – 15 जुलाई :

स्थानीय आरकेएसडी कालेज में जारी स्नातक प्रथम वर्ष की तीनों संकायों के विभिन्न 15 कोर्स की निर्धारित 2170 सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया में उच्चतर शिक्षा विभाग ने प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को  केवल ऑनलाईन फीस भरने की सुविधा दी है। इसके अलावा शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। अब प्रथम मैरिट लिस्ट में शामिल अभ्यार्थियों को 18 जुलाई तक फीस भरने का समय दिया गया है। द्वितीय लिस्ट 20 जुलाई को लगेगी। इसमें शामिल अभ्यार्थियों को 23 जुलाई तक फीस भरनी होगी। 24 जुलाई से कक्षाओं का शुभारंभ होगा। 25 जुलाई को बची हुई सीटों पर फिजिकल काऊंसलिंग के लिए पोर्टल पर आवेदन करना होगा।
आज अभी तक विभिन्न संकायों में फीस जमा करवा कर दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 305 हुई है, जो निम्न हैं:


कक्षा                                     सीट        दाखिला
बी.ए.                                    560       103
बी.एस.सी. लाइफ साइंस
                               एडिड         80     16
                               स्वपोषित    80     07
बी.एस.सी फिजिकल साइंस
                                 एडिड     140      25
                              स्वपोषित     120    11
बी. काॅम.                  एडिड         160   41
                              स्वपोषित       80    12
बीसीए                     स्वपोषित      70     19
बीबीए                      स्वपोषित      70     09
बी. वोकेशनल            स्वपोषित     30       ….
कुल सीटें                                  1390

सांयकालिन सत्र                         सीटें     आवेदन
बी.ए. स्वपोषित                         380     30
बी.काॅम स्वपोषित                      220       13
बी.काॅम आनर्स् स्वपोषित              60        15
बी.काॅम टैक्स स्वपोषित                 60       01
बी.काम इंश्योरेंस स्वपोषित            60        ….
कुल सीटें                                       780