खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

खालसा कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन, 54 रक्तदानी विद्यार्थियों सहित फैकल्टी मेंबर्स ने किया महादान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 05 अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) टेक्नोलॉजी एंड बिज़नेस स्टडीज फेज 3 ए के रोटरी क्लब द्वारा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी की अध्यक्षता में आआयोजित किया गया था जिसमें 54 विद्यार्थियों सहित कॉलेज की फैकल्टी मेंबर्स, एन एन एस वालंटियर्स ने रक्तदान किया।

शिविर का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी तथा रोटरी क्लब ऑफ मोहाली मिडटाउन के प्रेसिडेंट अमरजीत सिंह विर्क द्वारा डीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके बाद रक्तदानियों ने रक्तदान किया। शिविर में डॉक्टर्स की टीम रोटरी एंड ब्लड बैंक सोसाइटी रिसोर्स सेंटर से डॉ रोली अगरवाल के नेतृत्व में आई हुई थी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी ने कॉलेज क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना की और विद्यार्थियों के मनोबल को ऊंचा उठाया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कुछ नही। विद्यार्थियों द्वारा शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेना सामाजिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का पहला कदम है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम उन लोगों की सहायता कर सकते है जिनको रक्त आपूर्ति के लियर अन्य लोगों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसलिए एक रक्तदानी को अन्यों को रक्तदान करने के लिए जागरूक करना भी अपना पहला कर्तव्य समझना चाहिए।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत कॉलेज की छात्राओं ने श्रमदान किया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 05 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर के प्रांगण में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत स्वेच्छा श्रमदान विद्यालय की अध्यापिकाओ और छात्राओं के द्वारा किया गया ।जिसमें कॉलेज कैंपस की सफाई की गई,  पौधों की  कटाई छँटाई की गई और छात्राओं ने कंप्यूटर लैब, आर्ट एंड क्राफ्ट लैब की सफाई की ।इसी तहत ” गार्बेज फ्री इंडियन थीम” पर पोस्टर मेकिंग  प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस अवसर पर 1 घंटा श्रमदान करके इस अभियान को सफल बनाया गया। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन का आधार है इसके महत्व को समझा और समाज को संदेश दिया।

इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अनीता सूद और श्रीमती शालिनी भांबरी ने किया और कहा कि इन श्रमदान क्रियाओं द्वारा इन्होंने जन आंदोलन की शुरुआत की एवं छात्राओं और अध्यापिकाओं की भागीदारी के द्वारा सभी लोग इसके महत्व को समझें और स्वच्छता की अवधारणा को सुदृढ़ करें ।

कॉलेज प्राचार्या  डॉक्टर इंदु शर्मा ने सभी छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि श्रमदान के साथ” स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक पहल है यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154 वी जयंती पर श्रद्धांजलि एवं स्वच्छाजंली देने का प्रयास है।

डीएवी गर्ल्स कॉलेज में शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग, इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी व एनसीआरटी दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना यमुनानगर सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के अवसर विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें कैनेडा स्थित त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर डॉ इमबेंजी जॉर्ज  व एनसीआरटी डीडीयूजीकेवाई के सीईओ डॉ अश्वनी चौधरी मुख्य वक्ता रहे। कालेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर व इंटरनेशनल अफेयर्स कमेटी कनवीनर रीतिका भोला की देखरेख में हुआ। कॉलेज की 300 छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।  

डॉ जॉर्ज ने त्रिनीति वेस्टर्न यूनिवर्सिटी में संचालित एमबीए, नर्सिंग, साइक्लोजी, मेडिकल रिसर्च, फॉर्मेसी इत्यिादि विषयों में स्नातक व स्नतकोत्तर डिग्री की उपयोगिता बताई। स्कोलरशिप के जरिए कैनेडा में किस प्रकार से पढाई की जा सकती है, इसकी भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को पीआर  के लिए आवेदन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विदेश में पढाई को लेकर छात्राओं की शंकाओं का निवारण किया। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत, लगन व एकाग्रता से सफलता अर्जित की जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं है। पढाई के साथ-साथ काम करके विद्यार्थी आत्मनिर्भर भी बन सकते है। कार्यक्रम के दौरान  डॉ मीनू गुलाटी ने मंच संचालन किया।

पीजीजीसीजी-42 महाविद्यालय चण्डीगढ़ में मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  04       अक्टूबर :

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ के गृह विज्ञान विभाग ने राष्ट्रीय पोषण माह – 2023 का उत्सव मनाने के लिए एक “मिलेट्स कुकरी प्रतियोगिता” का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने पूरे दिल से भाग लिया और वफ़ल जैसे विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों को पकाने की अपनी अभिनव प्रतिभा का प्रदर्शन किया जिनमें रागी गोलगप्पे, ज्वार ढोकला, बार्नयार्ड कटलेट, ज्वार इडली, रागी चॉकलेट केला केक, ज्वार खीर, ज्वार नूडल्स और बाजरा मफिन आदि कुछ नाम बड़े प्रसिद्ध हैं।

प्रिंसिपल और मुख्य अतिथि, प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल ने आयोजकों और छात्राओं को उनकी प्रविष्टियों के लिए बधाई दी और उन्हें बाजरा के नए व्यंजनों को आजमाते रहने और जनता के बीच बाजरा की खपत के बारे में जागरूकता पैदा करने की सलाह दी। कार्यक्रम में निर्णायक के तौर पर डॉ. दीपिका कंसल, प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग और डॉ. श्वेता बाली, प्रमुख, कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग। इस कार्यक्रम में डीन, श्री सुरेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल, श्री जगनाथ उपस्थित थे, जिन्होंने प्रतिभागियों के ईमानदार प्रयासों की सराहना की। निर्णायकमण्डल ने छात्राओं की प्रशंसा की और उल्लेख किया कि ये प्रतियोगिताएं उन्हें स्वस्थ और पोषण समृद्ध जीवन शैली अपनाने में मदद करती हैं, जिससे पोषण अभियान का महत्वपूर्ण लक्ष्य पूरा होता है, जो कि सुपोषित भारत, साक्षर भारत और सशक्त भारत बनाना है।

पहला पुरस्कार बीए तृतीय की सुश्री सुखमन को पपीते और रागी के लड्डू के साथ फॉक्सटेल बाजरा सलाद की अनूठी प्रविष्टि के लिए मिला। दूसरा पुरस्कार बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंजलि कौशिक को उनकी स्वास्थ्यवर्धक ज्वार इडली के लिए मिला। तृतीय पुरस्कार बी.ए. तृतीय वर्ष की सुश्री ख़ुशी को उनके तीखे रागी गोलगप्पों के लिए प्रदान किया गया। दो सांत्वना पुरस्कार सुश्री अवलीन कौर बीए तृतीय को उनकी डिश ज्वार खीर के लिए और बीए तृतीय वर्ष की सुश्री अंकिता को ज्वार वफ़ल के लिए प्रदान किए गए।

गृह विज्ञान विभाग की प्रमुख डॉ. मनप्रीत कौर ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना की और उन्हें अपना उत्साह बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।

पक्षपात की भावना से ऊपर उठकर, प्रदेश के सभी जिलों में समान रूप से करवाए जा रहे हैं विकास कार्य : स्कूल शिक्षा मंत्री

  • प्रदेश के युवाओं को मेरिट के आधार पर उनकी काबिलियत का आकलन करते हुए मिल रही हैं नौकरियां : स्कूल शिक्षा मंत्री

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 अक्टूबर :

हरियाणा के स्कूल शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी नालागढ़ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को जाना और समाधान के लिए मौके से ही फोन पर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने पक्षपात की भावना से ऊपर उठते हुए प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। चाहे रोजगार की बात हो या विकास कार्यों की, सभी क्षेत्रों में सबका साथ -सबका विकास की अवधारणा पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री गत दिवस जगाधरी नालागढ़ में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि प्रदेश में मेरिट के आधार पर व्यक्ति की काबिलियत का आकलन करते हुए नौकरियां मिल रही है। इतना ही नहीं, पिछली सरकारों के कार्यकाल में जहां सरकारी विभाग में ट्रांसफर भी एक व्यवसाय बना हुआ था, उसे हटाते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर की पॉलिसी लाई गई जिससे प्रदेश में पारदर्शी शासन को बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यदि विकास की बात की जाए तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश के सभी जिलों में लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य करवाए गए । शिक्षा के क्षेत्र में युवतियों को पढ़ने के लिए घरों से दूर न जाना पड़े , इसके लिए 20 किलोमीटर के दायरे में लड़कियों के लिए कॉलेज बनाए गए। इतना ही नहीं , प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में संस्कृति स्कूल खोले गए ।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा ही नहीं बल्कि सडक़ों ,स्वास्थ्य तथा जल संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किए। यदि जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर योजना चलाई गई वहीं दूसरी ओर सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अस्पतालों में बेडो की संख्या को पहले से तीन गुना अधिक बढ़ा दिया। आज प्रदेश में  तकनीक का इस्तेमाल करते हुए व्यवस्था परिवर्तन का कार्य किया गया है जिससे सरकारी कार्यों में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगी है।

इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग,महामंत्री प्रियांक शर्मा, रीना रानी,बबली राणा,प्रदीप मितल,भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष निश्चल चौधरी,आई टी सेल के अध्यक्ष पीयूष गोगियांन,राहुल गढ़ी,और नालागढ़वासी उपस्थित रहे।  

Awareness Lecture and  Unique Disability ID Camp organized 

Demokratic Front, Chandigarh, 03      October  :

Redressal Cell of Differently Abled Students’ of the Post Graduate Government College, Sector-46, Chandigarh organised an Awareness Lecture and UDID Camp in association with the Social Welfare Department, Chandigarh. Principal of the college, Dr Abha Sudarshan welcomed the guests with her warm words. She talked about the significance of the schemes of the Social Welfare Department. Ms. Jyoti, Convenor of the cell, briefed the audience about the Social Welfare Department before inviting the speaker. Mr. Hitesh Chaudhary from the Department of Social Welfare, Chandigarh shared the information regarding the provision of various services like registration of PwD under Unique Disability ID (UDID) project, form filling for disability/old age/widow pension, loan schemes run by the corporations. Madam Ritu, also from the Department of social welfare, provided information about the scholarships given to the students from the category of scheduled castes. Lecture was attended by a large number of students and faculty. This Camp was fruitful as two PwD (Person with Disability) students applied for the UDID card during the camp. Dr. Rajesh Chander, Assistant Professor, Department of History, concluded the session by proposing the vote of thanks.  Vice Principal, Dr.Baljit Singh  also graced the occasion.

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन

चंडीगढ़ , 3 अक्टूबर, 2023

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने पृथ्वी अभ्युदय एजुकेटर्स एसोसिएशन-इंडिया (पीएएआई) के सहयोग से, मोहाली स्थित अपने कैम्पस में नेशनल एजुकेशन समिट 2023 का आयोजन किया।

इस समिट का थीम ‘विजिन ऑफ हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूटज (एचईआई) एंड यूनिवर्सिटीज इन-एम्पॉवरिंग वर्कशॉप फॉर द जॉब्स ऑफ टुमारो’ था और इस पर विस्तार से चर्चा की गई।

डॉ.आर के कोहली, वाइस चांसलर, एमिटी यूनिवर्सिटी, पंजाब ने कहा कि ‘‘नेशनल एजुकेशन समिट 2023 ने एजुकेटर्स के लिए भारत में शिक्षा और इसकी नीतियों के विभिन्न पहलुओं पर जुडऩे, विचार साझा करने और विचार-विमर्श करने के लिए एक प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म के रूप में कार्य किया। इसने एजुकेशन सेक्टर में प्रमुख लोगों के बीच सहयोग और संवाद को प्रोत्साहित करेगा। इससे देश में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’

इस समिट में देश भर के प्रसिद्ध और जाने माने एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के 300 से अधिक सम्मानित वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण देश में शिक्षा की तरक्की के लिए वाइस चांसलर्स, प्रिंसिपल्स और एजुकेटर्स की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करने के लिए समर्पित एक विशेष सेशन भी आयोजित किया गया। इस सेशन में श्री साहिल कपूर, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट एंड मार्केटिंग, श्री सुनील सैनी, सीनियर मैनेजर, एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब, और डॉ. हर्षवर्धन, संस्थापक और चेयरमैन, पीएएआई ने इन एजुकेशन चैंपियनों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी।

समिट में विभिन्न विषयों पर नॉलेज शेयरिंग के लिए शानदार पैनल डिस्कशंस भी हुईं, जिससे उपस्थित लोगों को बहुमूल्य इनसाइट्स और उपयोगी जानकारी प्राप्त हुईं। इन चर्चाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण मुद्दों पर सभी प्रतिभागियों को नई जानकारियों से जागरूक होने और संवेदनशील बनाने का काम किया।

समिट के साथ ही एक प्रभावशाली साइंस एग्जीबिशन का भी आयोजन किया गया, जिससे विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स को अपनी इनोवेटिव साइंस प्रोजेक्ट्स को प्रदर्शित करने का अवसर मिला। प्रदर्शनी में उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई और टॉप तीन प्रोजेक्ट्स को साइंस के सेक्टर में उनके असाधारण योगदान के लिए मान्यता दी गई और अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब और पीएएआई शिक्षा क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और नेशनल एजुकेशन समिट 2023 भारत के भविष्य के लीडर्स और थिंकर्स को प्रोत्साहित करने के लिए उनके समर्पण का एक प्रमाण साबित हुई।

एसडी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स की फ्रेशर्स पार्टी में कशिश को पहनाया गया मिस फ्रेशर 2023 का ताज

नंदनी गर्ग को गर्ल्स हॉस्टल फ्रेशर 2023 का पहला रनर-अप और ज्ञान कौर को दूसरा रनर-अप चुना गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02 अक्टूबर :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल स्टूडेंट्स की ओर से नए रेजिडेंट्स के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हॉस्टल में नए स्टूडेंट्स का स्वागत करना, मेलजोल बढ़ाना, नए दोस्त बनाना था। फ्रेशर्स पार्टी में हॉस्टल के स्टूडेंट्स ने नृत्य, गायन सहित आकर्षक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मौज-मस्ती से भरे कार्यक्रम में छात्राओं ने गणेश वंदना, लुड्डी, गिद्दा, भंगड़ा, नाटी, बॉलीवुड मिक्स, स्किट जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर वाहवाही लूटी। मॉडलिंग राउंड फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण रहा।

बीए की कशिश रामबैक को मिस फ्रेशर 2023 का ताज पहनाया गया जबकि  फैशन टेक्नोलॉजी विभाग की नंदनी गर्ग को गर्ल्स हॉस्टल फ्रेशर 2023 का पहला रनर-अप और बीए की ज्ञान कौर को दूसरे रनर-अप के रूप में चुना गया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी की प्रेसिडेंट वैशाली शर्मा समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थीं। उन्होंने आयोजन समिति की प्रशंसा की और कहा कि फ्रेशर्स पार्टी घर से दूर एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत है और यह जीवन में हमेशा याद रहने वाला पल होता है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी हॉस्टल कर्मचारियों और सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और आयोजन समिति को अपनी शुभकामनाएं दीं। डॉ.शर्मा ने कहा कि कॉलेज छात्राओं को एक सुरक्षित और आरामदायक वातावरण प्रदान करने के लिए लगातार काम कर रहा है। उत्कृष्ट सुविधाओं के साथ कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल का लक्ष्य अपने सभी निवासियों के लिए एक यादगार और समृद्ध हॉस्टल के अनुभव को सुनिश्चित करना है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हमारा मुख्य लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि हमारे नए स्टूडेंट्स हॉस्टल में खुद को आरामदायक महसूस करें और वे नए माहौल में आसानी से खुद को एडजस्ट कर लें। उन्हें नए स्टूडेंट्स को अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रोत्साहित किया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी, डॉ. पीके बजाज और डॉ. एससी वैद्य भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। डॉ. जोशी ने कहा कि फ्रेशर्स पार्टी न केवल फ्रेशर्स को आनंद लेने का अवसर प्रदान करती है बल्कि हॉस्टल रेजिडेंट्स के बीच सौहार्द की भावना भी पैदा करती है। यह उनके लिए आपसी संबंध बनाने, दोस्त बनाने और हॉस्टल परिवार का हिस्सा महसूस करने का एक मौका भी देती है।

Police Arrests  Extension Lecturers for  protesting against Haryana Govt. 

Extension lecturers stage peaceful protest against Haryana Govt. , demand regularization 

Demokratic Front, Panchkula , 02 October  :

On the occasion of Gandhi Jayanti, Extension Lecturers working in various government colleges of Haryana, had given a call for a huge protest and protest march in Panchkula regarding their demands, but the government and Panchkula administration forcefully stopped them from holding the peaceful protest and the protest march. While expressing their anger the lecturers said that they had informed the Deputy Commissioner Panchkula about the protest to be held in Sector 5 Panchkula, preparations for which were going on for the last several days. He said that thousands of extension lecturers and their families had supposed to gather at the protest site today, but due to the dictatorial attitude of the government, the extension lecturers were not allowed to gather in Sector 5 Panchkula.

Hundreds of lecturers  were forcefully packed in buses and were dropped at different locations far away from city. 

He said that the extension lecturers who escaped arrest, gathered in the park near Mata Mansa Devi temple and raised slogans against the ruling government.

Speaking on the occasion, Dr. Charan Singh Grover said that the number of extension takers working in government colleges of Haryana is around 2000, out of which around 1200 are women.  He said that all the extension lecturers have been working on honorarium for only 150 to 250 per lecture from 2010 to 2017 and supported the government in times of crisis.  He said that the extension lecturers gave the most progressive moments of their lives to the government, but whenever the extension lecturers raised their voice for their legitimate rights from the government, the government and the department only gave assurances. He further added that extension lecturers have saved the government’s budget worth hundreds of crores of rupees by working on very low honorarium. 

He said that now about 40 percent of the working extension lecturers cannot even fill the regular government job form because they have crossed the age limit mandatory for filling the form.

On this occasion, Dr. Sumer Singh said that from time to time, the governments of Haryana and other states have always regularised the contractual employees.  He said that the government in power should also immediately accept the demand for regularization of extension lecturers.

On this occasion, Dr. Ishwar Singh said that extension lecturers are imparting education to about 6 lakh students in all the government colleges of Haryana and all of them have valid qualification, hence, the government must immediately accept our demands. 

On this occasion, Dr. Saroj Dahiya said that all the extension lecturers have been recruited through merit after giving interviews in a proper manner, so the government should also fulfill the demand of extension lecturers immediately by fulfilling the slogan of Beti Bachao, Beti Padhao.  He said that their demands include regularization, arrears from January 2016 to 2019 and state level seniority.

On behalf of the administration, ACP Ram Kumar intervened and spoke to the sloganeering extension lecturers. He conveyed that a meeting of the delegation of the lecturers was scheduled for October 3 with Chief Principal Secretary Rajesh Khullar.  

 Hundreds of people including Jyoti Yadav, Basau Ram Sodhi, Tanjhum, Atma Ram, Saroj, Rampal were present on this occasion.

अधिकारों व कर्तव्यों के प्रति जागरूक होने के लिए शिक्षित होना जरूरी : वंदना चौधरी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 30 सितम्बर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वुमेन सेल व वुमेन स्टडीज सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में लिंग समानता सप्ताह के अंतर्गत महिला अधिकारों की चर्चा विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एरोनोटिक डवलेपमेंट एजेंसी से वंदना चौधरी मुख्य वक्ता रही। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वुमेन सेल इंचार्ज डॉ मीनाक्षी सैनी व वुमेन स्टीड सेंटर इंचार्ज डॉ मीनू गुलाटी की देखरेख में हुआ।
वंदना चौधरी  ने सभी छात्राओं को शिक्षा का समूचित ज्ञान प्राप्त करने का आह्वान किया। क्योंकि शिक्षा के बिना हम कभी अपने अधिकारों, कर्तव्यों के विषय में नहीं जान सकते। लडकियांे को एक साथ घर, नौकरी, व्यापार कई क्षेत्रों में कार्य करना पडता है। शिक्षा के माध्यम से वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सकती है। उन्होंने कहा कि आज की पीढी सोशल मीडिया का ज्यादा प्रयोग करती है। जिसकी वजह से उन्हें कई बार परेशानियों का भी सामना करना पडता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने छात्राओं द्वारा पूछे गए घरेलू हिंसा से संबंधित प्रश्नों का भी उत्तर दिया। लिंग समानता सप्ताह के आयोजन के अंतर्गत पोस्टर व स्लोगन लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ सुनीता कौशिक, डॉ विश्वप्रभा व डॉ सुरिंद्र कौर शामिल रहीं।
इस प्रकार रहे परिणामः
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में एमए योगा द्वितीय वर्ष की फिरदौस ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की मुस्कान ने दूसरा तथा अंतिम वर्ष की खुशी ने तीसरा स्थान अर्जित किया। एम कॉम द्वितीय वर्ष की पिंकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में बी कॉम तृतीय वर्ष की नवप्रीत ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की तनीषा ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की अमृतकौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया।