संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित

            सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17 अक्टूबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बी एड एवं डीएलएड की छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लगभग 20 छात्राओं ने भाग लिया । प्रतियोगिता की निर्णायक श्रीमती जसप्रीत कौर एवं मिस तरनजीत कौर रही पॉट डेकोरेशन में प्रथम स्थान डीएलएड सेकंड ईयर की छात्रा खुशहाली, द्वितीय स्थान महक बीएड एवं तृतीय स्थान प्रियंका डीएलएड  एवं काशी बीएड की छात्रा रही। कॉलेज प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को बधाई दी एवं आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

विश्व एक परिवार है-दूसरा कला एवं सांस्कृतिक उत्सव’23 आरंभ

वसुधैव कुटुम्बकम

भवन विद्यालय चंडीगढ़ में हुआ आगाज़  सप्ताहभर तक चलने वाले आर्ट एंड कल्चर फेस्ट 23

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे संस्करण के साथ  16 से 22 तक आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़ चंडीगढ़ प्रशासक के अडवाइजर धर्मपाल ने किया ।  

यह बहुप्रतिष्ठित कार्यक्रम कला और संस्कृति की विभिन्न शैलियों की जीवंत प्रतिभाओं के संगम और उत्सव के लिए एक आदर्श मंच है।

पहले दिन  प्रशासक के सलाहकार,  धर्मपाल, आईएएस, ने कहा कि चंडीगढ़ में कला प्रेमियों के लिए भारतीय विद्या भवन ने एक आदर्श मंच प्रस्तुत किया है , शहर के कला प्रेमियों के लिए शहर के कलाकारों की प्रस्तुति का लुत्फ उठा सकेंगे ।

पहले दिन के  सम्मानित अतिथि इंफोसिस लिमिटेड के चंडीगढ़ विकास केंद्र के प्रमुख  विकास गुप्ता रहे ।  स्कूल के गायक मंडल द्वारा मंगलाचरण में सर्व धर्मों की प्रार्थना के बाद   कथक नृत्यांगना, डॉ. समीरा कोसर के शानदार नृत्य परफॉर्मेंस  विश्वनाद – भाव ,राग और ताल पर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी।

 *मंगलवार को क्या होगा*

दो वैभवी पृथ्वीराज संबंध और संयोजन के धागे पिरोयेंगे व परम ज्योति स्मिथ की विश्व पटल पर  भावपूर्ण स्वर लहरी दर्शकों को आकर्षित करेगी ।

दस दिवसीय एनसीसी कैडेट्स कैंप में तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 कैडेट्स ने लिया हिस्सा

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :

तोशाम स्थित संगम सीनियर तयसेकेंडरी स्कूल में दस दिवसीय राष्ट्रीय कैडेट्स कोर द्वारा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के तीन कालेज सहित चौदह विद्यालयों के 363 छात्र कैडेट्स भाग ले रहे हैं।  बच्चे शिक्षा के साथ एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रतिभागी कालेज में छाजूराम जाट कॉलेज हिसार, डीएन कॉलेज हिसार एवं गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय एस एंड टी हिसार एवं प्रतिभागी विद्यालयों में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुरुग्राम, हलवासिया विद्या मंदिर भिवानी, संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल तोशाम भिवानी, वैश्य मॉडल स्कूल भिवानी, ठाकुरदास भार्गव सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिसार, ओपीजेएमएस हिसार, एवरेस्ट इंटरनेशनल स्कूल चरखी दादरी, जेकेएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलानौर रोहतक,

सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओबरा, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल हिसार, दिग्विजय मेमोरियल स्कूल हिसार एवं आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल नांढा चरखी दादरी के कैडेट्स भाग ले रहे हैं।

      एयर स्क्वार्डन एनसीसी हिसार द्वारा आयोजित किये जा रहे कैंप का नेतृत्व कैंप कमांडेंट एवं ग्रुप के कैप्टन एस श्रीनिवासन कर रहे हैं साथ ही कैंप एडज्वेंट राकेश कुमार भी इस कैंप में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं।

कैप्टन श्रीनिवासन के अनुसार एनसीसी कैंप द्वारा जहां बच्चे यहां से अपना भविष्य उज्जवल करने के लिए तैयार होते हैं । वही साथ ही साथ अपने निजी जीवन को भी सुचारू रूप से जीने के लिए काफी कुछ सीखते हैं। एक एनसीसी कैडेट यदि अपने दूसरे साथी को एनसीसी कैंप के विषय में जानकारी देता है, तो वह समाज सुधारक साबित हो सकता है। 

        इस आयोजन में स्कूल प्रबंधन का पूरा सहयोग एनसीसी कैडेट्स को मिल रहा है। जब हम एनसीसी विंग कमांडर से इस स्कूल में कैंप लगाने बारे पूछा तो उन्होंने बताया कि आसपास के क्षेत्र में खुले वातावरण में और कोई शिक्षण संस्थान हमें यहां दिखाई नहीं दिया जहां पर बच्चों की रहने की सुविधा के अनुसार विद्यालय में कमरों की व्यवस्था हो । यहां पर खुला ग्राउंड है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा एवं अपना प्रशिक्षण ले सकते हैं।

        इस कैंप में  वैपन इंस्ट्रक्टर सार्जेंट नवीन कुमार सहरावत , जीसीआई प्रिया कुमारी के अनुसार इस तरह के कैंप से जहां बच्चों का स्किल डेवलप होता है, वही शारीरिक एवं मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ।

         एयर डिफेंस के अंदर क्या-क्या वेपंस प्रयोग होते हैं , उन सभी के बारे में न केवल बताया जाता है बल्कि प्रशिक्षण भी दिया जाता है। इनके अतिरिक्त एन हसन, सार्जेंट बी एस चौहान, सार्जेंट एस नायर,सार्जेंट नवीन के साथ साथ भिवानी स्थित साइबर शाखा इंचार्ज रमेश कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं बच्चों को जहां डिफेंस के विषय में जानकारी दी वहीं अपराध से बचे रहने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने ने 

  • साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए 
  • एक पूर्ण-सेवा इंटरनेट सुरक्षा सूट का उपयोग करें …
  • मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें …
  • अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें …
  • अपनी सोशल मीडिया सेटिंग्स प्रबंधित करें …
  • अपने घर के नेटवर्क को मजबूत करें …
  • अपने बच्चों से इंटरनेट के बारे में बात करें …
  • प्रमुख सुरक्षा उल्लंघनों पर नजर रखें।

इस अवसर पर वारंट ऑफिसर एन हसन भी मौजूद रहे।

       संगम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से  सहयोगियों के रूप में स्कूल प्रबंधक संदीप पंघाल के स्कूल स्टाफ हरदीप पंघाल , संजय ढांडा, अंशुल गौड़ आदि मौजूद रहते हैं।

लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए करवाई गई मेहंदी प्रतियोगिता

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 16 अक्टूबर :

जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्राओं द्वारा संचालित अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा लड़कियों में मेहंदी की कलात्मकता को प्रोत्साहन देने के लिए देश भर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी पहल के अंतर्गत हरियाणा राज्य में जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग के नेतृत्व में नेशनल कॉलेज, बरवाला में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी जिलों से पढऩे आई लड़कियों ने इसमें हिस्सा लिया और अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेताओं का चयन करने में डॉ. प्रीति और डॉ. मनु ने मुख्य भूमिका निभाई। मेहंदी प्रतियोगिता में जिला भिवानी की सविना कुमारी लोहारू ने प्रथम, जिला रेवाड़ी की साक्षी ने द्वितीय तथा जिला सोनीपत के गोहाना से एंजेलिना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

जवाहर नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्रा डॉ. ज्योति सिहाग ने बताया कि मेहंदी का प्रयोग सदियों से भारतीय महिलाएं अपनी साज सज्जा के लिए करती आई हैं। मेहंदी को अंगराग द्रव्यों में गिना जाता है। मेहंदी त्वचा विकार या त्वचा में दाह को शांत करने में भी लाभदायक होती है। मेहंदी का रचना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। सभी लड़कियों ने बहुत  ही सुंदर डिजाइन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को अर्चिशा फाउंडेशन द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

भारत में 90 प्रतिशत अपराध केवल और केवल नशे के कारण होते हैं : डॉ. अशोक कुमार

एनसीबी हरियाणा की पहल नशा क्यों नहीं करना चाहिए  एक दिवसीय नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

 हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ.पी सिंह, (आई.पी.एस.)  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साहब के दिशानिर्देशों एवं मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन, कुमारी निकिता खट्टर एवं श्री अनिल कुमार साहब के नेतृत्व में सम्पूर्ण हरियाणा में एक और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो दूसरी और नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम चलाकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इस कड़ी में आज महाराजा अग्रसेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक दिवसीय 60वां एवं महाराजा अग्रसैन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल गुमथला राव में 61वां नशे विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के डॉ. सुदेश बंसल की अध्यक्षता में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी / उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक करते हुए कहा कि नशे से दूर रहकर ही हम चरित्र निर्माण कर सकते हैं और स्वस्थ रहने के लिए स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का रहना भी अति आवश्यक है। यह तब होगा जब व्यक्ति नशे से दूर रहेगा। उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य के जीवन में चुपके से आता है और जीवन के नशा का द्वार खोलता है। इससे पूर्व कि नशा मनुष्य के जीवन को नष्ट करे। हमे जागरूक होने की आवश्यकता है। डॉ. वर्मा ने कहा कि नशा यदि अच्छा होता तो सबसे पहले हमारी माँ हमे नशा देती। नशे के प्रकार पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने बताया कि नशा दो प्रकार का है- एक खुला और दूसरा प्रतिबंधित। विश्व में तम्बाकू जनित कारणों से 70 लाख भारत में 17 लाख लोग मर रहे हैं। पुरे विश्व में 2.5 करोड़ कैंसर से पीड़ित लोग हैं। केवल भारत ही विश्व में सबसे बड़ा दूसरे स्थान पर ऐसा देश है जो दूसरे स्थान पर आता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों, कविताओं और प्रसंगों के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव से परिचित करवाया। कार्यक्रम के अंत में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि हरियाणा का एक नारा है- देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना। उन्होंने बताया कि 9050891508 ब्यूरो द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जिस पर कोई भी व्यक्ति गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक करते हुए कहा छोडो अब शर्माना अच्छा स्वास्थ्य चाहिए तो साइकिल सवारी से करो आना जाना। हमारे बुजुर्गों को नहीं होती थी कोई बीमारी, क्योंकि साइकिल ही थी उनकी मुख्य सवारी। छोटे छोटे सफर साइकिल से तय करें, ईंधन बचाएं पर्यावरण सुधारें और सड़कों पर गाड़ियों का बोझ कम करें। अंत में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर 577 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लिया।  

जर्मन प्रतिनिधिमंडल ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल का किया दौरा

बच्चों में  ‘वैज्ञानिक जागरूकता’ पैदा करने हेतु साइंस फिल्म फेस्टिवल आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 16 अक्टूबर :

नई दिल्ली स्थित जर्मनी के गोएथे इंस्टीट्यूट से एक जर्मन प्रतिनिधिमंडल जिसमें पीएएससीएच (स्कूल पार्टनर्स फॉर द फ्यूचर इनिशिएटिव) के साउथ एशिया प्रोजेक्ट हेड टिमोथी स्ट्रैक तथा पीएएससीएच की प्रोजेक्ट मैंनेजर तन्वी दुग्गल शामिल थे, ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ गोएथे-इंस्टीट्यूट के साइंस फिल्म फेस्टिवल प्रोजेक्ट के साथ जुड़ी राउंडग्लास संस्था की हेड नेहा दारा; स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह शेरगिल , प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अमरपाल कौर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल  भारतीय परम्परानुसार स्वागत किया गया। 
इस अवसर पर समकालीन वैज्ञानिक, तकनीकी और पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विद्यार्थियों को साइंस फिल्म फेस्टिवल, जो कि 01 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होता है, के अंतर्गत, फिल्म्स ‘नो वाॅटर नो विलेज’;  ‘बायो एकॉस्टिक्स जंगल बैबलर्स विद मंजरी जैन’; 

और ‘बायो एकॉस्टिक्स ए सीरीज बाय राउंडग्लास सस्टेन’ दिखाई गई। जिससे विद्यार्थियों ने ज्ञान अर्जित किया। गोएथे-इंस्टीट्यूट स्थानीय साझेदारों के सहयोग से विज्ञान साक्षरता को बढ़ावा देता है। 

फिल्मों की स्क्रीनिंग के बाद इनपे एक क्विज भी अयोजित किया गया जिसका संचालन नेहा दारा ने किया । अपने स्वागत भाषण में, डायरेक्टर श्री इकबाल सिंह शेरगिल ने कहा कि पैरागॉन स्कूल वर्ष 2008 से पीएएससीएच प्रोग्राम के तहत अपने छात्रों को कक्षा 5 से ही जर्मन भाषा पढ़ाता आ रहा है, जो पूरी तरह से जर्मन फेडरल रिपब्लिक द्वारा प्रायोजित है।

इससे पूर्व टिमोथी स्ट्रैक ने एक जर्मन क्लासरूम का दौरा किया तथा विद्यार्थियों से जर्मन भाषा में बात कर उनके मनोबल को बढाया। वाइस प्रिंसिपल श्रीमती अमरपाल कौर ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थियों  ने स्कूल के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में प्रिंसिपल जसमीत कौर ने कहा कि स्कूल जर्मन भाषा को बढ़ावा देने के लिए गोएथे इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित सभी गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लेता है। 
इस अवसर पर पीएएससीएच और पैरागाॅन स्कूल की साझेदारी को सुदृढ बनाने के लिए एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को हरियाणा में प्रथम आने पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बधाई दी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अक्टूबर :

स्काउटिंग के क्षेत्र में हरियाणा में प्रथम आने पर हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने अपने जगाधरी स्थित कार्यालय पर पर ज़िला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी चीफ़ कमिश्नर स्काउट्स एवं गाइड्ज़  के नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़  यमुनानगर की टीम को बुलाकर  हार्दिक बधाई दी और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाए दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कँवर पाल ने कहा कि  ज़िला यमुनानगर का स्काउटिंग के क्षेत्र में प्रथम आना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए हमारे जिला यमुनानगर की टीम ने कठिन परिश्रम किया है । स्काउटिंग विद्यार्थियों में देश भक्ति और समाज सेवा की भावना का संचार करती है । स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हमेशा दूसरों की सहायता करने के लिए तत्पर रहते हैं । उन्होंने अपनी और से पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया और अपने बचपन को याद किया जब वो खुद एक स्काउट रहे हैं ,डी॰ओ॰सी॰ संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्ज़ हरियाणा के अध्यक्ष महामहिम राज्यपाल ज़िला इकाइयों को सम्मानित करते हैं । यमुनानगर को लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने पर हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित करना एक गौरवपूर्ण कार्य है जिसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य जारी रहेंगे, उन्होंने कहा कि इसके साथ साथ ओ॰वाईएम॰एस॰ प्रोजेक्ट में भी यमुनानगर ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया ,स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने मेडल ओफ़ मेरिट  संजीव शर्मा एसडी मॉडल स्कूल जगाधरी और एसडी पब्लिक स्कूल जगाधरी के प्राइम मिनिस्टर शील्ड विनर टीम के यूनिट लीडर आजकल कैम्प स्कूल यमुनानगर में कार्यरत गोपाल सिंह को भी शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीओसी स्काउट्स संदीप गुप्ता,डीओसी गाइड्ज़ ऋतु यादव  स्काउटमास्टर गोपाल सिंह व संजीव शर्मा उपस्थित रहे ।

Immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers : PCCTU

All the pending issues of the Teachers of Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chd. Admn. : PCCTU
Demand raised to immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for Un-aided Teachers

Demokratic Front, Chandigarh, 16 October  :

Prof. Vinay Sofat, President & Gurdas Singh Sekhon, General Secretary of PCCTU ( Punjab and Chandigarh College Teachers Union ) convened an executive meeting of said body which was held at DAV College, Sector 10, Chandigarh. Members of  PCCTU attended the meeting from all over Punjab and Chandigarh. Dr Vinay Sofat said that the managements of the Govt aided colleges of Chandigarh should immediately implement the 7th Pay Commission Pay Scale for their Un-aided Teachers. Dr Gurdas Singh Sekhon urged the Director Higher Education to expedite the process of CAS promotions in Chandigarh without any further delay. Dr Surjit Singh, President, Chandigarh District Council reiterated that all the pending issues of the Teachers of Chandigarh Aided Colleges must be immediately sorted out by the Chandigarh Administration and the respective Managements. Many other pertinent issues concerning Chandigarh and Punjab such as Pension from EPFO, issue of M.Phil., Ph.D. increments etc. were also discussed at length. In case, if the process is delayed, the District will launch an agitation to get their demands met as the District Council has been frequently sending representations to both the Government and private managements, but to no avail. The teachers are suffering gravely due to the un-responsive attitude of the Chandigarh Administration and the management. Dr Navneet K Pruthi, General Secretary, District Council and others were also present in the meeting. 

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी ने नेशनल गेमों में जीता ब्रौन्ज़ मैडल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा ने 67वीं नेशनल स्कूल गेमों 2023-24 में रेसलिंग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ब्रौन्ज़ मैडल जीत कर अपने देश, स्टेट, माता-पिता और गाँव मुल्लांपुर गरीबदास का नाम रौशन किया है. इसके बारे में जानकारी साँझा करते हुए गोलू पहलवान ने कहा कि यह कूपाल के समसाबाद में 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक अंडर 14 और 17 की लड़कियों और लड़कों गेमें हुई हैं जिन में चितकारा इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ की ओर से पूर्वी शर्मा ने खेलते हुए इन नेशनल गेमों में ब्रौन्ज़ मैडल जीता है.

पूर्वी शर्मा अंडर 14 के 62 किलो वर्ग में रेसलिंग मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए चंडीगढ़ की ओर से मैदान में उतरी थी जिसमे उसने अलग-अलग मुकाबलों में जीत हासिल करके यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने यह भी कहा की हमारे लिए यह भी एक बहुत बड़ी उपलब्धी है कि हमरे अखाड़े की यह होनहार बेटी नेशनल गेमों में खेल प्रदर्शन करके आई है.

इस से अन्य बच्चों में खेलों के प्रति जज़्बा पैदा होता है. इस मौके पर ख़ुशी सांझी करते हुए रवि शर्मा दास एसोसिएट ने भी अपनी होनहार भतीजी की इस प्राप्ति पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे पिता जी श्री गुरदास मल्ल मुल्लांपुर गरीबदास ने अपने बच्चों द्वारा ओलिंपिक खेलों में उप्लाब्दियाँ हासिल करने का जो सपना देखा है उसे साकार करने के लिए हमारी बेटी आगे कदम बढ़ाती हुई नज़र आ रही है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी के अल्वा और भी लड़कियां इस अखाड़े में प्रशिक्षण लेकर बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं. हम और भी नौजवानों को अपील करते हैं कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलों और पढ़ाई से जुड़ें और नशों से दूर रहें. उमीद है कि हमारे परिवार की यह होनहार बेटी अपने पिता और ताया जी की तरह अपनी अलग पहचान बनाएगी.

इस मौके पर श्री अरविन्द पूरी, चेयरमैन पूरी ट्रस्ट, शिंगारा सिंह रतवाड़ा साहिब, शेर सिंह मुल्लांपुर गरीबदास, जगतार सिंह सोही होशियारपुर, हिमांशु पूरी और इलाके की अन्य नामवर शक्सिय्तों ने गोलू पहलवान की होनहार बेटी पूर्वी शर्मा को इस उपलब्धी पर बधाई दी. जहाँ बता दें कि गोलू पहलवान के अखाड़े में आसपास के गांवों के बहुत सारे लड़के और लड़कियां पहलवानी सीखने के लिए आते हैं. इसके आलावा नामवर पहलवान सिकंदर शेख, मिर्ज़ा ईरान, रेजा ईरान, जसपुरन सिंह जैसे गोलू पहलवान के अखाड़े में अभ्यास करते हैं और साथ के पहलवानों को भी अभ्यास करवाते हैं. आजकल पंजाब में कोई भी कुश्ती दंगल ऐसे नहीं हैं जिस में गोलू पहलवान का ज़िक्र न होता हो. हम भी अपने अदारे की ओर से बेटी पूर्वी शर्मा को बधाई देते हैं. 

“विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

पीजीजीसी-11 में “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 16 अक्टूबर :

पीजीजीसी-11 के विज्ञान क्लब “द ब्रेनिक्स” द्वारा आयोजित “विज्ञान में अनुसंधान पद्धतियां” नामक दो दिवसीय राष्ट्र कार्यशाला 16.10.23 को शुरू हुई। कार्यशाला का उद्देश्य अनुसंधान के क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिए अनुसंधान का एक मजबूत पद्धतिगत आधार विकसित करना है। कार्यशाला में विभिन्न राज्यों के 350 से अधिक छात्रों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर संजय कौशिक, डीसीडीसी, पीयू n उद्घाटन भाषण दिया। प्रिंसिपल प्रो. पुनम अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि डॉ. स्वर्ण सिंह के साथ-साथ प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यशाला का संचालन डॉ. देपिंदर कौर ने किया।

कार्यशाला विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नवीकरणीय ऊर्जा चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा प्रायोजित थी।