नन्हे मुन्ने  बच्चों ने  मनाया दशहरा पर्व

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 20अक्टूबर :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल सेक्टर 9 पंचकूला में आज किंडरगार्टन क्षेत्र के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने  धूमधाम से दशहरा पर्व  मनाया ।

कक्षा के.जी.से लेकर नर्सरी कक्षा तक के सभी बच्चे दशहरा त्योहार से संबंधित वेशभूषा में स्कूल आए । सभी छात्र रंग बिरंगे परिधानों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। छात्रों ने रामायण संबंधित नाटिका प्रस्तुत की। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं ने दशहरा त्योहार पर कुछ पंक्तियां सुनाई। कक्षा अध्यापिका ने बताया कि इस तरह की गतिविधियों से बच्चो की जागरूकता बढ़ती है।

डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने पीसीसीटीयू के आह्वान पर विरोध प्रदर्शन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 19 अक्टूबर :

पंजाब और चण्डीगढ़ कॉलेज शिक्षक संघ (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर, डीएवी कॉलेज शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई ने उन गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के समर्थन में आज कॉलेज परिसर में एक मौन और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जो अभी भी अपने 7वें वेतन आयोग के वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे हैं।  पिछले दिनों हुई कार्यकारिणी की बैठक में पारित किया गया था कि यूटी, चंडीगढ़ के निजी तौर पर संचालित सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में 19 अक्तूबर को मौन विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यूनियन सातवें वेतनमान, प्रोबेशनरों के लिए पूर्ण वेतन, तदर्थ के लिए वेतन में वृद्धि, कैस पदोन्नति की प्रक्रिया में तेजी लाने और पिछले सेवा लाभों के समाधान के लिए गैर-सहायता प्राप्त स्टाफ सदस्यों के साथ एकजुटता से खड़ी है।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल में माँ सरस्वती मंदिर के वार्षिकोत्सव पर संकीर्तन व चौंकीं आयोजित : डॉ सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 19 अक्टूबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में माँ सरस्वती के पावन मंदिर के वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में भजन, संकीर्तन, आरती और प्रशाद वितरण  का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रसिद्ध शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल, चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल, नमन सहगल व् स्वरांजलि  ने मंदिर प्रांगण एवं संकीर्तन स्थल पर माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प भेंट अर्पित की व् विधिवत पूजा कर के सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।  इस अवसर पर स्कूल की छात्राओ का पूजन कर प्रसाद वितरित भी किया गया। शिक्षकों के साथ-साथ स्कूल  के अन्य स्टाफ ने भी संकीर्तन का आनंद लिया। भजनो से पूरा प्रांगण आध्यात्मिकता के रंग में खो गया तथा सभी ने बड़े हर्ष के  साथ माँ सरस्वती जी की पूजा व आरती की। मधुर कंठ से गाये गीतों की शब्द झंकार  से  स्कूल का प्रांगण दृश्य बड़ा ही मनोहारी और पवित्र दृष्टिगोचर हो रहा था। भजन संकीर्तन के आनंदातिरेक से  शिक्षकगण और सभी पदाधिकारी मंत्रमुग्ध हो गए।  मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एम० के० सहगल ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या व संगीत की देवी है। प्रकृति के कण-कण में संगीत विद्यमान है। माँ सरस्वती की आराधना करने से मनुष्य सभी गुणों से युक्त हो जाता है। उन्होंने बताया कि बिना भाव का सृजन, बिना ज्ञान का पालन  अनर्थ करता है। इसलिए किसी भी कार्य के सृजन के लिए ज्ञान और भाव दोनों जरूरी है और इसीलिए किसी भी महान कार्य को करने से पहले  सरस्वती वंदना करनी ही चाहिए। माँ सरस्वती के प्रति श्रद्धा व लग्न विद्यार्थी जीवन के लिए आवश्यक है। अत: माँ सरस्वती से मेरी प्रार्थना है कि वे सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल  पर अपनी कृपा दृष्टि सदैव बनाए रखें।डॉ० रजनी सहगल ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज विद्यालय प्रांगण में माँ सरस्वती मंदिर के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन संपन्न होना विद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है। माँ की कृपा दृष्टि सभी विद्यार्थियों पर, लारेंसियन परिवार और क्षेत्र के सभी लोगों पर बनी रहे।

इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर डा एम के सहगल, चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, स्वरांजलि, नमन सहगल, स्वप्रांश, डा जी बी गुप्ता, गगन बजाज, विक्रांत गुलाटी, शैली चौहान, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, ब्रह्मकान्ति शर्मा व् सभी शिक्षक तथा स्टॉफ उपस्थित रहे।

फ्रेशर्स ने दिखाया जोश, उतरे स्टेज पर, दिखाया अपना जलवा

फ्रेशर्स ने दिखाया जोश, उतरे स्टेज पर, दिखाया अपना जलवा

प्रीति बनी मिस फ्रेशर तो हरसिमरन बने मिस्टर फ्रेशर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 19अक्टूबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज फेस.3ए मोहाली में  विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

फ्रेशर्स पार्टी के दौरान सीनियर व जूनियर कक्षा के विद्यार्थियों कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को समां घंटों बांधे रखा। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत, डांस, बॉलीवुड सॉन्ग, इत्यादि की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई जिन्हें उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा।

इस अवसर पर मिस्टर फ्रेशर, मिस फ्रेशर मिस्टर हेड़सम, मिस चार्मिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे नये विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत काॅलेज नये विद्यार्थियों ने स्टेज पर रैम्प माॅडलिंग की और अपना परिचय व अपनी शौंक के साथ अपने भविष्य की योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता के जजों ने उनसे प्रश्न भी पूछे। जिनका जवाब प्रतिभागियों ने दिया।

प्रतियोगिता के बाद मिस्टर फ्रेशर व मिस फ्रेशर प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर पीजीडीसीए फस्र्ट सैमेस्टर की प्रीति को घोषित किया गया जबकि इसी सेमेस्टर के हरसिमरन सिंह को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मिस चार्मिंग बीसीए फस्र्ट सैमेस्टर की छात्रा सोनिया मलिक को चुना गया जबकि मिस्टर हेड़सम का टाइटल बीबीए फस्र्ट सैमेस्टर के छात्र ऋषभ जीता। इस सभी की ताज पोशी काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने की, और सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासित जीवन सफलता के लिए महत्वपूर्ण तथ्य है। इसलिए वे हर स्थिति में अनुशासन का सदा ही पालन करें। उन्होंने कहा कि कॉलेज में रैगिंग पर पूरी तरह से रोक है। सीनियर विद्यार्थियों को अपने जूनियर्स की हर प्रकार से सहायता करनी चाहिए और आपसी मेल मिलाप और एकता के साथ रहना चाहिए। इस दौरान उनके साथ कॉलेज के अन्य लैक्चरार्स व फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

स्पेनिश गिटार व टेबल की सुर और ताल के अनूठे संगम ने लूटी वाह वाही 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 18 अक्टूबर :

बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति रही आकर्षक

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023, भवन विद्यालय में तीसरा दिन सुर और ताल के अनूठे संगम के नाम रहा बिट्स एंड स्ट्रिंग्स ट्यूनिंग द वर्ल्ड टुगेदर नामक  म्यूजिकल मिश्रण का कमाल कर दिखाया स्पेन में प्रशिक्षित गिटारिस्ट गगनजीत  व पंजाबी घराने के तबला वादक हितेश गिरी की जोड़ी ने ।

निशा लूथरा रचित नाटक चैटर्जी निवास पर दुर्गा पूजा ने दर्शकों को अपनी ओर तन्मयता से बांधे रखा व 

 सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालने में सफल रहा।

 द इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर  मनराज ग्रेवाल शर्मा  मुख्य अतिथि रहीं और इंफोसिस व भारतीय विद्या भवन के कला के उत्थान के सरहनीय प्रयास की सराहना की।

 *चौथे दिन क्या होगा* 

 प्रसिद्ध थिएटर निर्देशक डॉ. नीलम मान सिंह चौधरी 19 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। संवाद- श्री सुभाष घोष और समूह द्वारा एक लसंगीतमय प्रयास, जिसके बाद  ‘नगमे तराने सरज़मीन के’  एक संगीत मिश्रण होगा। अमित शर्मा और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का डांस परफॉर्मेंस ‘वन वर्ल्ड वन फैमिली’ अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब ने डिजास्टर रेजिलिएंस   विषय पर आयोजित की चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 18 अक्टूबर :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के इको-क्लब ने फाइटिंग इनिक्वालिटी  फॉर ए रेजिलिएंट फ्यूचर के प्रासंगिक विषय पर एक चर्चा का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य डिजास्टर रेजिलिएंस को बढ़ावा देना और असमानता से लड़ना था। कार्यक्रम की शुरुआत एक पैनल चर्चा के साथ हुई जहां विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध विशेषज्ञों ने आपदाओं के विभिन्न तत्वों पर अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए।

पैनलिस्ट्स में एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के लाॅ विभाग से डॉ. कुसुम पाल, पंजाब विश्वविद्यालय के इकोनोमिक्स विभाग से डॉ. स्मिता शर्मा, पंजाब विश्वविद्यालय के जिओलॉजी विभाग से डॉ. महेश ठाकुर, पंजाब विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग से डॉ. विश्व बंधु सिंह, एमिटी विश्वविद्यालय पंजाब के मनोविज्ञान विभाग से डॉ. शिखा सरना चावला, और बीएससी माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा अनन्या शर्मा शामिल थे।

पैनल चर्चा के दौरान, वक्ताओं ने आपदाओं के कारणों, प्रभावों और प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की, जिसमें आपदाओं के भौतिक, आर्थिक, राजनीतिक, कानूनी, सामाजिक और भूवैज्ञानिक पहलुओं जैसे विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला शामिल थी। आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य छात्रों को आपदा तैयारियों, आपदा पीड़ितों के मुआवजे के कानूनी अधिकारों और आपदा के बाद पीड़ितों के मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के वाइस चासलर आर के कोहली ने कहा, “यह सत्र छात्रों के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों से मूल्यवान अंर्तदृष्टि प्राप्त करने, आपदाओं की बहुमुखी प्रकृति के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए एक ज्ञानवर्धक मंच साबित हुआ। इस तरह के आयोजन के लिए इको क्लब की पहल सराहना की पात्र है।

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के संगीत, थिएटर और नृत्य क्लब ने  रेजिलिएंस  रिदम नामक एक शानदार प्रदर्शन किया और कार्यक्रम को मनोरंजक तरीके से समाप्त किया। प्रदर्शन में एक नाटक और संगीत प्रस्तुति शामिल थी, जो आपदा के बाद प्रभावित व्यक्तियों द्वारा अनुभव किए गए आघात पर प्रकाश डालती थी। इसने इस दुर्भाग्यपूर्ण वास्तविकता पर भी जोर दिया कि कैसे विशेषाधिकार प्राप्त लोग अक्सर परिणामों से बच जाते हैं जबकि कम भाग्यशाली लोग आपदाओं का बोझ झेलते हैं। संगीत समारोह का उद्देश्य संकट के समय में एकता को प्रेरित करना और आशावादी दृष्टिकोण को बढ़ावा देना था।

भावपूर्ण स्वर लहरियों से गूंजा भवन विद्यालय

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 17अक्टूबर :

 सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन   सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की

भवन विद्यालय, चंडीगढ़, इंफोसिस फाउंडेशन और भारतीय विद्या भवन, बेंगलुरु के सहयोग से, अपने रोमांचक सात दिवसीय कला और सांस्कृतिक उत्सव, विश्व एक परिवार है – वसुधैव कुटुंबकम् के दूसरे दिन  आर्ट व संस्कृति की शाम का आगाज़   

सुरेश कुमार नांगिया, आईएएस, पंजाब के पूर्व मुख्य प्रधान सचिव, ने किया । मंगलवार को एक विशेष फैशन इंस्टॉलेशन, ‘थ्रेड्स ऑफ यूनिवर्सल बॉन्डिंग’ के दायरे के जरिये     चितकारा डिज़ाइन स्कूल की प्रो. (डॉ.) वैभवी पुर्थिविराज रानावाडे ने बताया व  सुश्री परमज्योत और सुश्री इश्मीत के संगीतमय स्वरों ने  दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया , वहीं श्री चक्रेश कुमार और उनकी मंडली का नाटक, ‘वसुधा-एक परिवार’ दर्शकों को गंभीर मुद्दों पर विचार करने पर मजबूर कर रहा था । सर्वत्र सुखाय के लिये अलंकार थियेटर के  चक्रेश कुमार व साथियों ने कैसे सभी को एक परिवार बन सब के पूर्वजो  वसुधा  की छत्रछाया में जीने की कला की पेशकारी की व मानवता का पाठ पढ़ाया।

बुधवार क्या रहेगा खास

 बीट्स एंड स्ट्रिंग्स के गगनीत सिंह और हितेश गिरी द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।  निशा लूथरा द्वारा निर्देशित नाटक, दुर्गा पूजा एट चटर्जीज़, सार्वभौमिक भाईचारे के विषय पर प्रकाश डालेगा, इंडियन एक्सप्रेस की रेजिडेंट एडिटर मुख्य अतिथि होंगी।

लोकपाल पंजाब ने इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का उद्घाटन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 17 अक्टूबर :

पंजाब के लोकपाल जस्टिस विनोद के. शर्मा ने मोहाली जिले में स्थित रयात बाहरा यूनिवर्सिटी (आरबीयू) में इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) का उद्घाटन किया। आईएफसीटी, द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट मैगजीन द्वारा शुरू किया गया एक फैशन इंस्टीट्यूट है, और इसे आरबीयू के सहयोग से एक इंडस्ट्री-एकेडमिया प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च और स्थापित किया गया है। इंस्टीट्यूट की स्थापना फैशन इंडस्ट्री की  नई प्रेक्टिसिज और  ट्रेंड्स को इंटीग्रेट कर स्टूडेंट्स को टॉप क्लास फैशन एजुकेशन प्रदान करने के लिए की गई है।

जस्टिस विनोद के.शर्मा ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘‘आजकल बच्चों में भी स्टाइल की समझ होती है और वे इस सेक्टर में गहरी दिलचस्पी दिखाते हैं। हमारे पढ़ाई के दिनों के दौरान हमारे पास करियर के सीमित विकल्प थे लेकिन अब करियर के कई सारे विकल्प हैं। खासकर फैशन इंडस्ट्री काफी तेजी से बढ़ रही है।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आईएफसीटी में स्टूडेंट्स का भविष्य काफी उज्ज्वल है।’’ उन्होंने स्टूडेंट्स को कड़ी मेहनत करने और उन्हें फैशन इंडस्ट्री में अपने लिए एक जगह बनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

आईएफसीटी की डायरेक्टर, डॉ. नेहा मिगलानी ने कहा कि ‘‘आईएफसीटी एक अनूठा और खास प्लेटफॉर्म है जहां स्टूडेंट्स को बेस्ट इंडस्ट्री प्रेक्टिसिज तक पहुंच प्राप्त होगी जो एकेडमिक्स में इंटीग्रेटेड हैं। इस वर्ष हमें अपने प्रोग्राम्स को लेकर काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। इंस्टीट्यूट के पास काफी अनुभवी फैकेल्टी मैंबर, बेस्ट बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी तरह के उपकरणों से सुसज्जित लैब्स हैं। इसके साथ ही एक मजबूत इंडस्ट्री-ओरिएंटेड करीकुलम भी है।’’

आईएफसीटी फैशन और मास कम्युनिकेशन के एरिया में डिग्री और डिप्लोमा प्रोग्राम प्रदान करता है, जिसमें बीएससी-फैशन डिजाइन, बीएससी फैशन मैनेजमेंट, बीए (मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म), मेकअप और ब्यूटी थेरेपी में डिप्लोमा, फोटोग्राफी में डिप्लोमा और फैशन में पीएचडी प्रोग्राम शामिल हैं।

उद्घाटन के अवसर पर विशेष अतिथियों में पूर्व मेयर और अध्यक्ष, भाजपा चंडीगढ़ अरुण सूद और उमेश घई, काउंसलर, एमसी चंडीगढ़ शामिल थे। इस अवसर पर आरबीयू के चांसलर एस. गुरविंदर सिंह बाहरा भी आरबीयू के डीन और डायरेक्टरों और फैशन डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स के साथ उपस्थित थे।

फोर्टिस हॉस्पिटल .ने उत्तरी क्षेत्र के लिए साइक-एड 2023 जोनल फाइनल की मेजबानी की

  • 12 स्कूल ने साइक-एड के नेशनल फाइनल में प्रवेश किया
  • रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ उन 12 स्कूलों में से एक है, जिन्होंने ऑनलाइन भाग लेने वाले 880 स्कूलों में से जोनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया
  • जोनल फाइनल के विजेता 27 अक्टूबर 2023 को ग्रैंड फिनाले में प्रतिस्पर्धा करेंगे


मोहाली  17 अक्टूबर 2023ः 

फोर्टिस हॉस्पिटल, मोहाली ने आज अपने नेशनल साइकोलाॅजी क्चिज प्रोग्राम साइक-एड 2023 के 7वें संस्करण के जोनल फाइनल का आयोजन किया और नेशनल फाइनल में प्रवेश करने के लिए क्षेत्र के अन्य स्कूलों से मुकाबला किया।

साइक-एड, फोर्टिस हेल्थकेयर द्वारा स्कूली छात्रों के लिए आयोजित नेशनल लेवल की एनुअल साइकोलाॅजी क्विज़, आज आयोजित इसके 7वें संस्करण में 880 से अधिक स्कूलों की भागीदारी देखी गई। जैसे ही साइक-एड का ऑनलाइन राउंड लाइव हुआ, भारत भर के 190 से अधिक शहरों के 11,000 से अधिक प्रतिभागियों ने एक साथ क्विज में भाग लिया। यह क्विज ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है, जिसका उद्देश्य मनोविज्ञान और इसकी अवधारणाओं के बारे में उनके ज्ञान का परीक्षण करना है। साइकएड 2023 को जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, प्रोजेक्ट सीएसीए, रूपा पब्लिकेशंस, आईपीएन फाउंडेशन, गेटअवे आइस क्रीम और डेसर्ट विद लावा मोबाइल्स द्वारा समर्थित किया गया था।

क्विज की परिकल्पना और क्रियान्वयन फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के चेयरपर्सन डॉ. समीर पारिख की नेतृत्व में किया गया था। क्विज का उद्देश्य यह सुनिश्चित करते हुए शिक्षण प्रदान करना है कि यह अनुशासन छात्रों के लिए आकर्षक और मनोरंजक बना रहे। इस अनूठी पहल पर बोलते हुए, डॉ. समीर पारिख ने कहा, “हमारे प्रयासों का उद्देश्य एक बहुत बड़े कारण की वकालत करना है – मानसिक स्वास्थ्य को संवेदनशील बनाना और कलंकमुक्त करना और स्कूली छात्रों के लिए मनोविज्ञान पर ज्ञान प्राप्त करने को प्रोत्साहित करना। क्विज मनोरंजन के साथ सीखने का एक अनोखा तरीका है! फोर्टिस हेल्थकेयर देश के कुछ चुनिंदा हेल्थकेयर डिलीवरी संस्थानों में से एक है जो मानसिक स्वास्थ्य पर शिक्षा को प्राथमिकता देता है।


जोनल फाइनल के लिए उर्तीण करने वाले स्कूल थेः

1. स्टालवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल, अमृतसर
2. इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, जालंधर
3. बीसीएम आर्य मॉडल स्कूल, लुधियाना
4. सेक्रेड हार्ट सेन. सेक. स्कूल, चंडीगढ़
5. स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल, अमृतसर
6. दून इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली
7. दयाल सिंह पब्लिक स्कूल, करनाल
8. डीएवी पब्लिक स्कूल, बीआरएस नगर, लुधियाना
9. ला ब्लॉसम स्कूल, जालंधर
10. रायन इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़
11. दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर, लखनऊ
12. मॉडल एकेडमी स्कूल, जम्मू

रायन इंटरनेशनल स्कूल की विजेता टीम, जिसमें हरकरपा कौर, श्रेया शर्मा और उनके शिक्षक तन्वी शामिल थे, ने कहा, “हम दिल्ली जाने के लिए बहुत उत्साहित हैं! हम अपने मनोविज्ञान शिक्षक को सबसे अधिक धन्यवाद देना चाहते हैं – हम काफी घबराए हुए थे, लेकिन उन्होंने हम पर विश्वास किया और हमें तैयारी करने में मदद की।

फोर्टिस हाॅस्पिटल, मोहाली के हेड़ एसबीयू  अभिजीत सिंह ने कहा कि साइक एड युवा दिमागों को सुसज्जित और समृद्ध करने का हमारा प्रयास है, क्योंकि हमारा मानना है कि महान दिमाग एक महान राष्ट्र का निर्माण करते हैं। एक देश के रूप में, मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों की बहुत आवश्यकता है और इस तरह की पहल छात्रों को मनोविज्ञान को एक पेशे के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती है।

भारत स्काउट एव गाइड्स यमुनानगर की टीम के हरियाणा में प्रथम आना उल्लेखनीय उपलब्धि : डॉ एम. के. सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर के चैयरमेन  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल व उनकी टीम द्वारा हरियाणा में  स्काउटिंग के क्षेत्र में  प्रथम आने पर  जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को उनके कार्यालय स्थल में पहुंचकर हार्दिक बधाई दी गयी। साथ ही डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव को भी बधाई दी गयी । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों  को शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया और अपने सम्बोधन में बताया कि डा एम के सहगल ने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। डा एम के सहगल, पूर्व कुलपति, आल इंडिया इंडिया से सम्बन्धित यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अकादमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिला यमुनानगर के प्रधान व यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान पद को सुशोभित कर चुके है, उन्होंने इन सभी संस्थाओ की तरफ से जिला यमुनानगर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने और उनका हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित होने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई सन्देश दिया और कहा कि इसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है। उन्होंने सुमन बहमनी जी के कार्यकाल में बिलासपुर मॉडल संस्कृति स्कूल ने जो मुकाम हासिल किये के बारे में विस्तार से स्मरण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसी भी बड़े कार्यक्रम में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते है। स्काउट-गाइड का सबसे बड़ा धर्म देश सेवा होता है तथा स्काउट और गाइड का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। स्काउट और गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड शिविर जैसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर यमुनानगर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ की टीम को प्रथम आने पर जो सम्मान मिल रहा है उसके लिए सभी यूनिट लीडर आभारी है। हमारी टीम ने कठिन परिश्रम किया है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले स्वयं का आकलन करके आगे बढ़ना जरुरी है। उन्होंने बताया की भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य को करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीओसी संदीप गुप्ता, डीओसी ऋतु यादव, डा एम के सहगल, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, शैली चौहान और ब्रह्मकान्ति शर्मा उपस्थित रहे।