Police Files, Panchkula – 25 October, 2023

हर महिला, पुरुष, विधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो के प्रति लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिन कार्यक्रमो के तहत साइबर पुलिस की टीम स्कूल, कालेज, हर गली मौहल्ला, मन्दिर, गुरुद्वारा, बस स्टेण्ड, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जाकर एक एक व्यक्ति को साइबर अपराधो के बारे जागरुक कर रही है इन्ही कार्यक्रमों के तहत आज साइबर थाना की टीम रविष कुमार कम्बोज नें मन्सा देवी मन्दिर, सेक्टर 6 अस्पताल क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि हर व्यकित को चाहे वह महिला हो , पुरुष हो, बुर्जग विधार्थी, हर प्रकार के व्यक्ति को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होना चाहिए क्योकि साइबर अपराधी हर प्रकार के व्यक्ति को अपनें शिकजें में फसां चुके है जिसमें एक विधार्थी, महिला, बुर्जुग, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद है इसलिए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें से व्यक्ति साइबर अपराधो से बचा सकता है इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी, पिन या कोई बैंक सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधी आपको अपनी बातों में फँसाकर आपके किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जाम व्यक्ति के साथ कोई निजी जानकारी साँझा करनें से बचें अगर कोई किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

विधार्थियो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उदेश्य : एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल कालेज में आयोजित की जा चुकी है और अब यही प्रतियोगिता जिला स्तर पर 27 अक्तूबर को आयोजित होगी । जिस प्रतियोगिता के सबंध में जिला से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्कूल व कालेज में जाकर स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सबंध में जानकारी दी जा रही है इसी प्रतियोगिता के तहत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 1 में ट्रैफिक अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित करके विधार्थियो को मोटर वाहन अधिनियम व यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि 27 अक्तूबर को दुसरे स्तर की यातायात प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है जिस प्रतियोगिता के तहत प्रारम्भ में ही स्कूल कालेज में जाकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पहले ही करवाई जा रही है और इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का मकसद विधार्थियो को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना तथा उनकी पालना करनें के लिए प्रेरित करना है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि विधार्थियो के साथ हमें खुद को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि प्रति वर्ष लाखो लोग अपनी जान लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में गवां देते है औऱ यह सख्या तब तक कम नही होगी जब तक आप और हम यातायात नियमों के प्रति सावधान व जागरुक नही होगें और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगो को के चालान करना नही है बल्कि यातायात नियमों की पालना करवाना है उसके बाद भी लोग सडक दुर्घटना में लोगो अपनी जान गवां रहे है ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है । इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं । 

NCERT के पैनल ने की बदलावों की सिफारिश

G20 समिट 2023 के समय देश का नाम बदलने की खूब चर्चा हुई। कहा गया कि India की जगह ‘भारत’ लिखा जाएगा। राष्ट्रपति ने G20 के न्‍योते में India की जगह भारत लिखकर भेजा। फिर G20 के दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेमप्‍लेट पर भी ‘भारत’ लिखा गया। उसके बाद संसद का विशेष सत्र बुलाया गया तो फिर उस चर्चा ने जोर पकड़ लिया। हालांकि, ऐसा कुछ हुआ नहीं। अब स्कूली किताबों में देश का नाम बदलने की सिफारिश की गई है। नैशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) की हाई लेवल कमिटी ने यही सिफारिश की है। कमिटी के चेयरपर्सन सीआई आइजैक ने कहा कि स्‍कूली करिकुलम में India को हटाकर ‘Bharat’ किया जाना चाहिए। एक और सिफारिश की गई है कि करिकुलम से एंश‍ियंट हिस्ट्री को बाहर कर उसकी जगह ‘क्‍लासिकल हिस्ट्री’ पढ़ाई जाए।

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 25 अक्टूबर :

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, यानी एनसीईआरटी की किताबों में जल्द ही एक बदलाव देखने को मिल सकता है। दरअसल, एनसीईआरटी द्वारा गठित एक समिति ने किताबों में ‘INDIA’ को बदलकर ‘Bharat’ करने की सिफारिश की थी।

पैनल के सदस्यों में से एक सीआई इस्साक के मुताबिक, NCERT की नई किताबों के नाम में बदलाव होगा। इस्साक ने कहा, यह प्रस्ताव कुछ महीने पहले रखा गया था और अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।

इस्साक ने कहा कि इंडिया शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर ब्रिटेन की ईस्ट इंडिया कंपनी और 1757 के प्लासी युद्ध के बाद होना शुरू हुआ था। वहीं, भारत का जिक्र विष्णु पुराण जैसे ग्रंथों में हैं, जो सात हजार साल से भी पुराने हैं।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्र को आधिकारिक दस्तावेजों में इंडिया की जगह ‘भारत’ लिखने पर विपक्ष की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया मिल रही है। पहली बार इस तरह से नाम बदलने का काम ASEAN Program के निमंत्रण में किया गया था, जिसमें पीएम मोदी को ‘भारत के प्रधानमंत्री’ लिखा गया था।

हालांकि, इंडिया बनाम भारत विवाद में तेजी तब आई जब राष्ट्रपति भवन ने ‘भारत के राष्ट्रपति’ की ओर से 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए निमंत्रण भेजा। इन सबके बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ‘भारत’ शब्द का अर्थ संविधान में परिलक्षित होता है।

एनसीआईआरटी की कमेटी ने शैक्षणिक किताबों में ‘एंशि‍एंट हिस्ट्री’ की जगह ‘क्लासिकल हिस्ट्री’ को शामिल करने की सिफारिश की है. ऐसे में ये मांग मान ली गई तो इतिहास को अब प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में विभाजित नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे यह पता चलता है कि भारत एक पुराना और ब्रिटिश साम्राज्यवाद से अनजान राष्ट्र है। अंग्रेजों ने भारतीय इतिहास को प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक में बांटा है। अब चूंकि एंशिएंट का मतलब प्राचीन होता है। वो यह दिखाता है कि देश अंधेरे में था, जैसे कि उसमें कोई वैज्ञानिक जागरूकता थी ही नहीं। इस सिलसिले में सौर मंडल पर आर्यभट्ट के काम समेत ऐसे कई उदाहरण भी दिए गए हैं। इन बदलावों के अमल में आने के बात इसे देश के एजुकेशन सिस्टम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा।

यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो ने ‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ में ब्लाक, जिला व राज्य स्तर पर जीते 46 पदक

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों – 25 अक्टूबर :

‘खेडां वतन पंजाब की 2023’ के तहत यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। खेल उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए यूनिवर्सिटी कालेज क के वरिष्ठ  प्रोफेसर डाॅ.परमिंदर सिंह तग्गर ने बताया कि कॉलेज प्रभारी प्रो.शिल्पा कंसल के योग्य नेतृत्व एवं शारीरिक शिक्षा विभाग डाॅ.नवप्रीत सिंह की प्रेरणा से इस वर्ष वतन पंजाब के खेलों में यूनिवर्सिटी कॉलेज जैतो के खिलाड़ियों द्वारा ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर जीते गए पदकों की संख्या 46 तक पहुंच गई है। जिला स्तर पर जीते गए सत्रह पदकों में आठ स्वर्ण पदक, छह रजत और तीन कांस्य पदक जीते गए हैं। खेल छात्रा रीना ने 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीते हैं।  लखवीर सिंह ने 1500 मीटर में, बेअंत सिंह ने वेटलिफ्टिंग में, सुनील कुमार ने 10 किमी में, रितेश कुमार ने बैडमिंटन में और कुशलदीप कौर ने गतके में स्वर्ण पदक जीता। कुशलदीप कौर ने अमृतसर में राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीता था। जिला स्तर पर रजत पदक जीतने वालों में सुनील कुमार ने 800 मीटर और 1500 मीटर में रजत पदक हासिल किया।  संदीप कौर ने 800 मीटर, हरप्रीत सिंह ने 10 किमी,आकाशदीप सिंह ने गोला फेंक में दूसरा स्थान, वरिषभ ने लंबी कूद में रजत पदक जीते। इसके अलावा आकाशदीप सिंह 400 मीटर, लखवीर सिंह 800 मीटर और लवदीप कौर ने लंबी कूद स्पर्धाओं में तीसरा स्थान हासिल कर कांस्य पदक जीते। कालेज  प्रभारी एवं स्टाफ ने सभी खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

किचन एक्सपीरियंस एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों ने सीखा स्प्राउट् सलाद बनाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल ,सेक्टर- 9 पंचकूला में आज  किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने किचन एक्सपीरियंस एक्टिविटी की । बच्चे अपने-अपने घरों से सलाद व चाट का सामान जैसे स्प्राउटस,खीरा, विभिन्न प्रकार के फल , रोस्टेड पीनट्स इत्यादि लेकर आए । सभी बच्चों ने कक्षा अध्यापिका की मदद से स्प्राउट सलाद व चाट बनानी सीखी। इस तरह की गतिविधियों से छोटे बच्चों में आत्मनिर्भरता बढ़ती है ।

इंडियन तथा हरियाणवी और आर्केस्ट्रा में जीएनजी कॉलेज ने मारी बाजी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 24             अक्टूबर :

महाराजा अग्रसेन कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जोनल यूथ फेस्टिवल में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में ओवर ऑल ट्रॉफी जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में प्रथम स्थान हासिल करके कलाकारों ने यह प्रमाणित करने का काम किया है कि जिले के कलाकार भी किसी से काम नहीं।

इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में सितार एवं चिमटा प्ले कर रहे बीए फाइनल की छात्रा रश्मि सेन ने बताया कि इंडियन आर्केस्ट्रा में 10 तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा में जो कलाकारों ने अपने प्रतिभा दिखाई जिनमे से उन्हें सितार तथा चिमटा प्ले करने का मौका मिला। रश्मि का कहना है कि वह पिछले 3 महीने से अपनी टीम तथा कॉलेज स्टाफ के साथ यूथ फेस्टिवल की तैयारी में जुटी हुई थी।

कॉलेज की डायरेक्टर डॉक्टर विरेंद्र कौर तथा प्रिंसिपल की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग प्रदान किया जा रहा था ताकि उनकी कला को निकाला जा सके और वह जनरल यूथ फेस्टिवल में कॉलेज तथा जिले का नाम रोशन कर सके। इसी प्रकार उन्हें अपने पिता संजय तथा माता प्रवीण के साथ-साथ परिवार का भी सहयोग मिलता रहा।

रश्मि का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन समिति की ओर से उन्हें हर प्रकार का सहयोग मिला तभी यह सब कुछ संभव हो सका।

उन्होंने बताया कि इंडियन तथा हरियाणवी आर्केस्ट्रा को हर किसी ने पसंद किया और उनकी प्रतिभा की भी सराहना की।

अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को मिला नैक A+ ग्रेड

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 अक्टूबर :

अथर्व कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नैक A+ ग्रेड से प्रमाणित किया गया है। आईएसओ सर्टिफाइड प्रमाणित व मुंबई यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड अथर्व कॉलेज एक अग्रणी इंजीनियरिंग संस्थान है जो एआईसीटीई व डीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त है।

अथर्व ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील राणे ने कहा कि अथर्व आज देश के अच्छे शिक्षा देने वाले में से एक है जो भारत की युवा उभरती प्रतिभाओं के भविष्य को आकार देने में अग्रणी बना हुआ है। अथर्व के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल द्वारा प्रशिक्षण और वैश्विक प्लेसमेंट अवसरों के साथ विभिन्न इंडस्ट्री के प्रमुख लोगों के साथ निरंतर बातचीत के माध्यम से रोजगार कौशल को बढ़ावा देता है।

राणे ने बताया कि अथर्व युवाओं के लिए विश्व स्तर पर सेवा देने एवं इंजीनियर बनने के लिए एक हाई-टेक स्थान है।

खालसा कॉलेज मोहाली के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 23अक्टूबर :

खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली, फेज 3ए, के एनएसएस और रोट्रेक्ट क्लब  ने खादी महोत्सव की मेजबानी की कर रहा है। खादी महोत्सव में खादी को समर्पित एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जहां खादी के महत्व और इतिहास के बारे में प्रर्दशनी में आने वाले लोगों व विद्यार्थियों को खादी के प्रति जानकारी दी जा रही है । 

कार्यक्रम का उदघाटन कॉलेज प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने किया। इस मौके पर उन्होंने प्रर्दशनी का जायजा लिया और खादी से संबंधित विद्यार्थियों से जानकारी भी हासिल की, इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं में विरासत संरक्षण और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करते हुए खादी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खादी महोत्सव एक स्थायी और फैशनेबल विकल्प के रूप में खादी के उपयोग को प्रोत्साहित करता है, जो भारत की समृद्ध वस्त्र विरासत और आत्मनिर्भरता और ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में  इसकी भूमिका के लिए गहरी प्रशंसा को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने एक विशेष अभियान खादी महोत्सव शुरू किया है। यह अभियान हर साल 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक पूरे देश में आयोजित किया जा रहा है।

इस मौक कॉलेज के  टीचिंग स्टाफ भी उपस्थित था।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल जगाधरी एवं बिलासपुर में  दशहरे पर्व का आयोजन धूमधाम से किया गया

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 अक्टूबर :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, जगाधरी व बिलासपुर में दशहरे के उपलक्ष्य में प्री नर्सरी से बारहवीं तक  कक्षा स्तर पर दशहरे के उपलक्ष्य  में  विभिन्न गतिविधियों एवं रावण दहन का आयोजन प्रसिद्ध शिक्षाविद डा एम के सहगल व चेयरपर्सन डा रजनी सहगल की अध्यक्षता में किया गया। स्कूल के विद्यार्थयों  व् शिक्षकों ने  राम लीला की विभिन्न झांकियां प्रस्तुत की। शिक्षकों ने राम लीला के संवादों के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में  बच्चों को बताया। विद्यार्थी  राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान व रावण के परिधान में सभी को आकर्षित कर रहे थे।  विद्यार्थियों ने क्राफ्ट मटेरियल से रामायण के पात्र बनाये ।  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी बुरी आदतों को एक पेपर पर लिखा और उसे रावण पर चिपकाया।  रावण दहन के समय विद्यार्थियों ने उन बुरी आदतों को छोड़ने का प्रण भी  लिया । इस अवसर पर सीनियर विंग के विद्यार्थियों के लिए  रामायण से सम्बंधित स्लोगन, स्पीच एव क्विज आदि गतिविधियां कराई गयी। चेयरमैन डा एम के सहगल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा  कि इस दिन भगवान श्री राम ने लंकापति रावण को मारकर विजय प्राप्त की  जिसे असत्य पर सत्य की जीत माना जाता है। उन्होंने बताया कि इस आश्विन मास  शुक्ल पक्ष की दशमी के दिन को विजयदशमी पर्व भी  कहा जाता है । उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेने  के लिए प्रेरित किया और सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य है और उन्हें लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ना चाहिए।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी में कोई ना कोई प्रतिभा छिपी  होती है और इस प्रकार की गतिविधियों  में भाग लेने से विद्यार्थी का चहुमुखी विकास होता है। इससे उनमे आत्मविश्वास का भाव प्रबल  होता है। भक्तगण दशहरे में मां दुर्गा की पूजा करते हैं। कुछ लोग व्रत एवं उपवास करते हैं। पूजा की समाप्ति पर पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर संतुष्ट किया जाता है। कई स्थानों पर मेले लगते हैं। रामलीला का आयोजन भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि दशहरा अथवा विजयादशमी हर्ष, उल्लास तथा विजय का पर्व है इसे राम जी की विजय व् दुर्गा पूजा दोनों ही रूपों में मनाया जाए।अंत में बुराई के प्रतीक रावण का बड़ा सा पुतला भी दहन किया गया। इसके माध्यम से डा. सहगल ने बताया कि जिस प्रकार पापी रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ उसी प्रकार अगर अनुचित कार्यों को किया जाता है तो उसका अंत बुरा ही होता है। इस अवसर पर चेयरपर्सन डा रजनी सहगल, चेयरमैन डा एम् के सहगल, उप निदेशक स्वरांजलि सहगल , प्रिंसिपल चारु, विक्रांत गुलाटी, डा जी बी गुप्ता, गगन बजाज, शैली चौहान,  ब्रह्मकान्ति शर्मा, राखी बाँगा एव सभी शिक्षक और शिक्षणेतर  सदस्य उपस्थित रहे।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मना यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने का जश्न

  • भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों की प्रस्तुति देखकर पंजाबी संस्कृति के रंग में रंगे दर्शक
  • पीयू जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023 में लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर एसडी कॉलेज में समारोह आयोजित

सरवन कुमार, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 21  अक्टूबर  :

पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2023, जोन ए चंडीगढ़ में ओवरऑल ट्रॉफी जीतने पर सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने शनिवार को जश्न मनाया और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कॉलेज ने लगातार नौवीं बार ओवरऑल ट्रॉफी है। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी की प्रेसिडेंट वैशाली शर्मा, महासचिव प्रो.अनिरुद्ध जोशी, वित्त सचिव जतिंदर भाटिया, महासचिव डॉ.पीके बजाज, प्रो.एसके शर्मा और डॉ.एससी वैद्य के अलावा जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के मेंबर्स डॉ.गुरमीत सिंह और विजय शर्मा तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट डॉ.बलदेव सचदेवा का स्वागत पौधा देकर किया।

: सरवन कुमार

रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वर का आभार व्यक्त करने के लिए प्रस्तुत किए गए समूह भजन गीत के साथ हुई। इस समारोह में  छात्रों ने असाधारण नृत्य कौशल, संगीत निपुणता और अभिनय क्षमता का प्रदर्शन किया। पंजाब का लोक नृत्य भंगड़ा शो की अंतिम और सबसे प्रतीक्षित प्रस्तुति रही। भंगड़ा और लुड्डी जैसे पारंपरिक नृत्यों के साथ-साथ फोक आर्केस्ट्रा जैसे आइटम समारोह में प्रस्तुत किए गए  जिससे दर्शक की पंजाबी संस्कृति के रंग में रंग गए। कॉलेज की डीन कल्चरल डॉ. इंदु मेहता ने यूथ फेस्टिवल की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समारोह के अंत में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के सभी पदाधिकारियों व अन्य अतिथियों का औपचारिक आभार व्यक्त किया और छात्रों, प्रशिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य और शिक्षकों के अथक प्रयासों की सराहना की। डॉ. शर्मा ने एकेडमिक्स और खेल के अलावा अन्य क्षेत्रों में छात्रों की उपलब्धियों को रेखांकित किया और उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह यूथ फेस्टिल में जीत स्पष्ट रूप से छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज के फोकस को दर्शाती है। लगातार नौवीं बार ट्रॉफी जीतकर कॉलेज ने अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है। उन्होंने नवंबर में होने वाली आगामी इंटर जोनल प्रतियोगिता के लिए प्रतियोगियों को शुभकामनाएं भी दीं।

आर्ट एंड कल्चर फेस्टिवल 2023

भवन विद्यालय में गूंजे भावपूर्ण और मनभावन तराने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 20 अक्टूबर :

प्रो. (डॉ.) नीरा ग्रोवर, पूर्व प्रमुख, संगीत विभाग, एसएनडीटी विश्वविद्यालय, मुंबई, मुख्य अतिथि रहीं।  सुखवंत सिंह और  विनोद की भावपूर्ण झंकार ने जिस प्रकार दर्शकों को बांधे रखा , वह उनकी संसार को बांधने की टैगलाइन को सच करता हुआ नजर आया। 

ट्रिनिटी कालेज लन्दन की एलुमनी  पुनीत और  कृतिका शर्मा के  समकालीन नृत्य प्रदर्शन का दर्शकों ने खुले दिल से स्वागत किया व तालियों की बन्द न होती गड़गड़ाहट से भवन विद्यालय का ऑडिटोरियम गूंजता रहा ।

संगीत की मिठास कानों में अमृत घोलती है व आत्मा को तृप्त करने में समर्थ होती है । पूनम राजपूत के भावपूर्ण मनभावन श्लोक व वर्सेस इस बात का गवाह बने व उनके प्रसिद्ध मेंटर डॉ हरविंदर सिंह व स्वर्गीय रतनिका तिवारी का अक्स पूनम की परफॉर्मेंस में झलकता हुआ नजर आया । 

 शनिवार को क्या होगा

डॉ. सुमिता मिश्रा, आईएएस अतिरिक्त मुख्य सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, हरियाणा 21 अक्टूबर 2023 को मुख्य अतिथि होंगी। दिन के कार्यक्रम, द मैजिक स्पेल, होनहार कलाकारों की एक कला कार्यशाला और नाट्य गृहम का नाटक संगचध्वम्, जो ‘विश्व एक परिवार है, मेरा परिवार है’ विषय पर जोर देता है, दर्शकों के लिए एक कलात्मक दावत होगी।