रयान इंटरनेशनल स्कूल में मिनीथान आयोजित

  • 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने लिया भाग 
  • टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने अपने नाम की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 04 नवम्बर  :

रेयान इंटरनेशनल स्कूल चंडीगढ़ ने आज रेयान इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब के तहत स्कूल के आसपास अपना 24वां मिनीथॉन आयोजित किया। मिनीथान को 

चंडीगढ़ पुलिस के डी एस पी राम गोपाल ने झंडी दिखा कर फ्लैग ऑफ किया। इस कार्यक्रम में ट्राइसिटी और पंजाब क्षेत्र के 19 विभिन्न स्कूलों के लगभग 2730 छात्रों ने भाग लिया। मिनीथान की टीम चैंपियनशिप ट्रॉफी रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़ ने जीती। जबकि दूसरे स्थान  पर अक्सिप्स सेक्टर 65 और तीसरे स्थान पर  गवर्नमेंट  हाई स्कूल सेक्टर 54, चंडीगढ़ रहे। चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी की इकाई के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद और अन्य ने विजेताओं और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया और खेलों में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। 

 अरुण सूद ने कहा कि मौजूदा समय मे बच्चे और युवा खेलों में रुचि दिखाते हुए अच्छा प्रदर्शन कर रहे है और देश, अपने परिवार और स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं। 

स्कूल प्रिंसिपल पूनम शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम रयान इंटरनेशनल के आदरणीय अध्यक्ष डॉ. ए.एफ. पिंटो के “स्पोर्ट्स” के प्रति दृष्टिकोण के अनुरूप तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम रयान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की एक वार्षिक विशेषता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही स्पोर्ट्स और फिटनेस के प्रति जागरूक करने की दिशा में उनके स्कूल की तरफ से यह प्रयास किये जाते हैं, ताकि बच्चे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहें। 

मिनीथान में विभिन्न श्रेणियों के विजेता निम्नलिखित हैं:

लड़के

लड़कियाँ

अंडर 12

  • कृष (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 12
  • राधिक (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • प्रिंसपाल सिंह (अक्सिप्स सेक्टर-65, चंडीगढ़)
  • अंडर 14
  • शिवांशी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • आधार ठाकुर (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 16
  • ओजस्विनी (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)
  • अंडर 18
  • अनंतबीर सिंह (रयान इंटरनेशनल स्कूल, पटियाला)
  • अंडर 18
  • कोमल कादियान (रयान इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़)

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय ‘सामाजिक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी’ आयोजित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतों- 03 नवम्बर  :

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में एक दिवसीय सामाजिक विज्ञान एवं गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें सामाजिक विज्ञान शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में बच्चों द्वारा 28 मॉडल तैयार किये गए। जिसमें 17 मॉडल सक्रिय थे जो विभिन्न गतिविधियों जैसे भूकंप, पृथ्वी पर दिन और रात, सौर-मंडल, पृथ्वी की परतें, ज्वालामुखी, वर्षा जल भंडारण, कपड़े और पश्चिम के मॉडल, छत पर खेती आदि मॉडल बच्चों द्वारा तैयार किए गए।

गणित शिक्षकों के मार्गदर्शन में, बच्चों ने 56 सूचनात्मक मॉडल तैयार किए, जिनमें से 46 सक्रिय मॉडल थे, जैसे त्रिकोणमिति, बीपीटी, गतिशील चतुर्भुज, ट्रांसवर्सल लाइन द्वारा निर्मित कोण, जियो बोर्ड, पूर्णांक और गणित क्वींस। जो छात्रों के आकर्षण का केंद्र है। गणित से संबंधित कुछ खेल जैसे क्यूब मोलिंग, गणित जादू आदि आयोजित किए गए।

इस कार्यशाला में गणित एवं सामाजिक विज्ञान के समस्त स्टाफ एवं बच्चों की मेहनत देखने को मिली। इस दौरान जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आज के दौर के बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षा देकर उनमें उत्साह पैदा करना है। ये मॉडल प्राचीन, वर्तमान और भविष्य की खोजों से संबंधित जानकारी से समृद्ध हैं।

इसका मुख्य कार्य बच्चों में सामाजिक विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करना भी है, वहीं उन्होंने इस सफल प्रदर्शनी के लिए सभी सामाजिक विज्ञान एवं गणित शिक्षकों एवं मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। यह वर्कशॉप स्कूल के सभी बच्चों और शिक्षकों को दिखाई गई। इस प्रदर्शनी को देखकर शिक्षक और बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल,बिलासपुर में उल्लास कार्यक्रम का भव्य आयोजन : डॉ रजनी सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 03 नवम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल, शाहपुर- बिलासपुर में 101 विद्यार्थियों व शिक्षकों का जन्मदिन व शादी की वर्षगाठ को विद्यालय प्रांगण में संयुक्त रूप से मनाया गया। सर्वप्रथम वल्लवभाई पटेल जी का जन्म-दिवस मनाया गया व उनका संदेश कि “कभी हार मत मानो” से बच्चो को प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिये स्कूल में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन “उल्लास” शीर्षक से किया गया। सर्वप्रथम चेयरपर्सन डा रजनी सहगल व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल  ने सभी छात्रों व् शिक्षकों के साथ मिलकर केक काटा और अपने हाथ से सभी को केक खिलाया और साथ ही उन्हें बधाई दी। सभी विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों का आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात उन्होंने अपने सहपाठियो को जन्मदिन की बधाइयां दी और इस रोचक गतिविधि का आनंद लिया। इस दौरान  स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डॉ एम के सहगल को भी उनके जन्मदिन की बधाई दी गई व् पदाधिकारियों  दवारा पुष्प गुच्छ भी प्रदान किया गया ।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि विद्यालय का उद्देश्य बच्चों में बिना किसी भेदभाव के एक ही रंग में रंगना सिखाकर आपसी प्रेम की नींव डालना है, क्योंकि विद्यालय ही ऐसा माध्यम है जिसमें हम बच्चों के अंदर एकता, समानता, चारित्रिक गुणों व प्रेम के गुणों को निहित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा के उनकी हर राह आसान हो, उन्हें हर राह पर खुशियां मिले , उनका हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही उनका जीवन हो ।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने कहा कि बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इससे उनमे नयी ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने बच्चो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रिंसिपल मीना रोहिल्ला ने बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाये दी। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो के ओजस्वी व् दीर्घायु होने की कामना भी की। मीनू गेरा ने मंच का सञ्चालन करते हुए सभी विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व् शिक्षकों द्वारा डांस व् कविता आदि की प्रस्तुतियां भी दी गयी। स्कूल में जन्मदिन मनाये जाने से विद्यार्थी ख़ुशी के कारण फुले नहीं समां रहे थे। शिक्षकों ने प्रबंधन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस तरह  की गतिविधियों से बच्चो के भीतर भाईचारा बढ़ेगा। इस अवसर पर वाईस प्रिंसिपल शैली चौहान, ओएसडी ममता बत्रा, मुख्याध्यापिका राखी बांगा, दीपक शर्मा, समन्वयक व सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

देव समाज ने ‘सेव एनिमल’ का संदेश  देने के लिए  रैली का किया आयोजन 

रैली में 500 से अधिक देव समाज कॉलेज और देव समाज स्कूल के छात्रों सहित शिक्षकों ने लिया भाग 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 02नवम्बर  :

देव समाज, एक प्रतिष्ठित सामाजिक और चैरिटेबल संगठन, ने जानवरों को बचाने और उनकी देखभाल के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अपने कॉलेजों और स्कूल के छात्रों की एक रैली आयोजित की। यह रैली ‘पशु जगत दिवस’ या एनिमल यूनिवर्सल डे को चिह्नित करने के लिए आयोजित की गई थी।
इस व्यापक रैली में देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएससीई), सेक्टर 36 बी, चंडीगढ़, देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन (डीएससीडब्ल्यू), सेक्टर 45, चंडीगढ़ और आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 21सी चंडीगढ़ के लगभग 500 छात्रों ने बढ़ चढ़ कर  रैली में हिस्सा लिया। 
देव समाज के सचिव श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने कहा, “देव समाज का लक्ष्य मानवता, पशु , पेड़-पौधे और यहां तक कि निर्जीव दुनिया के साथ एक परिष्कृत संबंध विकसित करना है। ‘पशु जगत दिवस’ देव समाज में सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है जो पशुओ के संरक्षण को चिन्हित करता है। 
छात्रों को डीएससीई 36 चंडीगढ़ से देव समाज के सेक्रेटरी श्री निर्मल सिंह ढिल्लों ने देव समाज कॉलेजों की सेक्रेटरी, एग्नेस ढिल्लों; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल कार्यवाहक प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मंगत; आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मैनेजर डॉ. जसपाल कौर और डीएससीई-36 की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ. ऋचा शर्मा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मार्च रैली डीएससीई-36 से आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 21  तक निकाली गई।
जानवरों के प्रति अपनी एकजुटता दिखाने, जानवरों के संरक्षण के बारे में जागरूकता पैदा करने और उनके प्रति किसी भी प्रकार की क्रूरता से उन्हें बचने के लिए शिक्षकों के साथ, छात्रों ने इस रैली में भाग लिया।

जीएमएचएस, करसान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद् की दक्षिण क्षेत्र शाखाओं द्वारा शाखा स्तरीय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगित के सफल आयोजन के बाद, जोन स्तरीय प्रतियोगिता आज सामुदायिक केंद्र, से. 48-सी में आयोजित हुई जिसमें केंद्रीय विद्यालय, सेक्टर 31, जीएमएचएस सेक्टर 32 और जीएमएचएस, करसान ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 27 उत्साही छात्रों ने भाग लिया। जीएमएचएस, करसान (रामदरबार) को प्रथम घोषित किया गया और 4 नवंबर को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए योग्य घोषित किया गया।

इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष पीके शर्मा महासचिव भूपिंदर कुमार, राकेश दत्ता और मीना राणा, डॉ एम के विरमानी, उमा सिंघल, आर के सिकारिया, के साथ  महिला प्रमुख , शाखाओं के पदाधिकारी और स्कूल शिक्षक भी शामिल हुए।

Panjab University to Host Model United Nations and Youth Parliament 2023

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

Panjab University to Host Model United Nations and Youth Parliament 2023

Panjab University is all set to host the prestigious Model United Nations and Youth Parliament 2023,Experiential Learning Programme from November 7thto 9th November 2023 under, “Igniting India’s Journey to 2047; Vision of a Developed India” on the theme: ‘Future of work; Industry 4.0, Innovation and 21st century’.

The official brochure and poster of the event were released by HonourableVice Chancellor, Panjab university on 2ndNovember, showcasing the event’s commitment to fostering diplomatic discourse and innovative thinking.  Prof. Meena Sharma CoordinatorYouth Parliament 2023, Experiential Learning Programme deliberated that therewill be three distinct committees, each addressing unique global agendas, delegates will have the chance to simulate international diplomacy, engage in thought-provoking debates, and propose creative solutions to the world’s pressing challenges on agendas of “Empowering Global progress: Ethical Governance of Artificial Intelligence for sustainable development and economic growth”, “Tech enabled Empowerment; advancing gender equality through innovation and education in the digital age ” & “ Examining initiatives and policies to enhance the skills of existing work force and promoting lifelong learning”.

The conference is expected to draw participants from various University Departments and affiliated colleges providing an engaging platform for passionate students to tackle critical global issues. The central theme for this event is “Future of work, Industry 4.0, Innovation, and 21st-century skills,” reflecting the evolving landscape of work and the skills needed in this dynamic era, emphasizing the need for innovation. It underscores the importance of 21st-century skills, like critical thinking and digital literacy, to navigate this dynamic environment.

राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 02 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद्, पश्चिम ज़ोन, चण्डीगढ़ द्वारा गवर्नमेंट हाई स्कूल, सेक्टर 54, चण्डीगढ़ में ज़ोन स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पश्चिम ज़ोन में आने वाले स्कूलों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने “चेतना के स्वर” पुस्तक से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हिन्दी और संस्कृत के गीत स्वर और वाद्य से प्रस्तुत किए निर्णायक मंडल में शहर के प्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञों अनिल कुमार शर्मा, संजीव कपूर, श्रीमती हेम लता ने प्रतियोगिता को जज किया। गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 40-ए की टीम प्रथम स्थान पर रही। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 38 वेस्ट डीएमसी और गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, सेक्टर 52 की टीम रहीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. रीना यशपाल ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

महेश गुप्ता, पश्चिम जोन कोऑर्डिनेटर ने सभी प्रतिभागियों, अध्यापकों, निर्णायक मंडल और गणमान्य सदस्यों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वीणा पुरी, ज़ोन महिला प्रमुख ने किया।

इस कार्यक्रम में राकेश दत्ता, प्रांतीय संस्कार प्रमुख, रमण शर्मा, को-डायरेक्टर साक्षरता प्रकल्प, यशपाल तिवारी, पश्चिम ज़ोन को-कोऑर्डिनेटर, पश्चिम ज़ोन की सभी शाखाओं के दायित्वधारी और भारत विकास परिषद् के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

स्किल इंप्रूव के साथ नौकरी करने के लिए डिजिटल साक्षरता जरूरी : सपना सांसरवाल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 नवम्बर  :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से डिजिटल साक्षरता विषय पर वर्कशाप का आयोजन किया गया। लीप संस्थान की प्रोजेक्ट ऑफिसर सपना सांसरवाल मुख्य वक्ता रही। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ अनीता मौदगिल की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 500 छात्राएं व 25 टीचर्स ने भाग लिया।
सपना सांसरवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मन में हिचकिचाहट  होने व सही प्लेटफॉर्म न मिलने की वजह से प्रतिभाओं को पंख नहीं मिल पाते है। जीवन में निरंतर सीखने वाले ही बुलंदियों को छूते है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की स्किल्स को इंप्रूव करने के लिए यूनिसेफ व गुगल की ओर से बहुत सारे निःशुल्क ऑन लाइन कोर्सिस संचालित किए जा रहे है। जो विद्यार्थी मन लगाकर इन कोर्सिज को करता है, उन्हें कई क्षेत्रों में नौकरी के अवसर मिल सकते है। उन्होंने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट व लीप की ओर से विद्यार्थियों को डिजिटल उपादकता, रोजगार व वित्तीय साक्षरता कोर्स करवाया जा रहे है। कोर्स संपन्न होने के बाद उसी प्लेटफॉर्म से सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इन तीनों केार्सिज की प्रतिदिन दो घंटें की कक्षाएं लगेगी। खास बात यह है कि इन कोर्सिज से संबंधित कंटेंट इंटरनेट के जरिए मोबाइल पर ही उपलब्ध है। इन कोर्सिज को करने के बाद विद्यार्थियां जहां डिजिटल रूप से साक्षर होंगे, वहीं उनके लिए विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी के अवसर भी खुलेंगें। इस दौरान उन्होंने छात्राओं के साथ अपने अनुभवन भी सांझा किए। सांसरवाल ने बताया कि पढाई के दौरान उन्होंने बिजनेस मैडरिन लैंग्वेज का कोर्स किया था, जो कि चाइनिज भाषा से संबंधित था। उस कोर्स के सर्टिफिकेट के आधार पर उसे फ्रांस की कंपनी के साथ काम करने का अवसर प्रदान हुआ था।डॉ मीनू जैन ने कहा कि वर्कशाप का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को डिजिटल साक्षरता के बारे में नॉलेज प्रदान करना रहा। कोविड के बाद बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म उभरकर सामने आए हैं, जहां आज भी डिजिटल तरीके से काम हो रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ मीनू गुलाटी, शैली चौहान ने सहयोग दिया।

Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

Special lecture organized by DLIS, PU on “OPEN DATA ACTIVITIES AND ROLE OF LIBRARY”

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh, successfully organized special lectures on “open data activities and role of library” under the Alumni Connect Series’. The chairperson of the department welcomed the resource person and participants. Prof. Manoj K Joshi from the Department of Library and Information Science, Kurukshetra University, Kurukshetra, was the resource person. Mr. Mukul Pandey, Research Scholar of the department, introduced the resource person and theme of the lecture.

Prof. Manoj K Joshi given insight about open data activities. In his lecture, he discussed various aspects of open data, like open data licenses and the open data policy of India. He also discussed various open data sources, such as the Global Data Index and the Government of India’s Open Data Portal. Prof. Manoj K Joshi has taken the interactive question answer session at the end to solve the participants questions.

Today’s lecture was attended by about 70 participants. Rajan Sharma, Research Scholar of department, presented a vote of thanks.

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  02 November:

INDO-US WORKSHOP ON BIOTECH INFORMATION SECURITY

Panjab University is organizing a two-days workshop on “INDIAN BUILDING INFORMATION SECURITY TO PREVENT THEFT OF BIOTECHNOLOGY EXPERTISE AND ASSETS” from Nov.3-4, in collaboration with US Department of State’s Biosecurity Engagement Program (BEP) and  Sandia National Laboratories (SNL)/ Global Chemical  and Biological Security (GCBS) Group, USA.

The workshop is an initiative to spread awareness among scientists and researchers so as to protect their IP, biotech assets, products and data from cyber espionage and theft. Various academic institutes, pharma, vaccine and biotech sectors are vulnerable to cyber attacks. Recent such cyber attacks (ransomware and data encryption) on ICMR, AIIMS and PGIMER healthcare data and CoWIN data are the awakening calls for Govt. of India to make stringent cyber security legislation, develop impenetrable cyber security infrastructure, collaborate with genuine private players and spread awareness, starting from school and higher education curricula.

The coordinators of this workshop – Prof. Prince Sharma (Microbiology) and Prof.NeenaCapalash (Biotechnology) – have been organizing several workshops on Biosafety and Biosecurity since 2014, in collaboration with SNL and BEP. This workshop will be the first of its kind attempt to make scientists aware and help them develop cyber security programs for protecting their biotech IP, data  and products. About 20 scientists/researchers from PU and colleges in Chandigarh will participate in-person and about 125 from various parts of India will join online in this hybrid mode workshop.

Dr. Cecelia Williams from SNL, USA will talk about the risk emerging technologies pose in cyber terrorism. Dr. Corey Hudson will discuss about Emerging Biotech and Genomics Vulnerabilities. Dr. Minh Ly (James Martin Center for Nonproliferation Studies. Middlebury Institute for International Studies)will talk on Indian Innovations Security Risks. Prof. Prince Sharma (PU) will talk about Strengthening National Cyber Security System to Prevent Cyber Threats in Vaccine Sector.