Inaugural Session of ICAIML 2023 Unveils Insights into Artificial Intelligence and Machine Learning

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  28 November:

November 28, 2023, marked the beginning of a riveting two-day journey into the cutting-edge realms of Artificial Intelligence and Machine Learning at Panjab University, Chandigarh. The International Conference on Artificial Intelligence and Machine Learning (ICAIML 2023) unfolded with a symphony of enthusiasm and intellectual fervor. The event was inaugurated at 9:30 am by the esteemed Vice Chancellor, Prof. Renu Vig, who graced the occasion with the ceremonial lamp lighting alongside distinguished members of the Department of Computer Science and Applications.

In her inaugural address, Prof. Renu Vig highlighted the pivotal role played by Artificial Intelligence and Machine Learning in reshaping education and industries across the globe. She emphasized their significance as transformative technologies that have the potential to redefine the landscape of various sectors.

The morning session witnessed a series of engaging talks delivered by distinguished personalities in the fields of education and innovation. Among them, Prof. A G Ramakrishnan, an Adjunct Faculty at IIT Hyderabad, Principal Advisor of Bhashini AI Solutions, and Former Professor at IISc Bangalore, delved into the intricacies of brain pattern recognition versus End-to-End Deep Neural Networks, unraveling the distinctiveness of each.

Dr. Vinod Kumar Chauhan, representing the University of Oxford, UK, brought forth the innovative concept of “Hyper Networks: A New Approach for Training and Designing Neural Networks,” shedding light on cutting-edge methodologies in the realm of artificial intelligence.

Prof. Anand Nayyar, the Director of IoT and Intelligent Systems Lab at Duy Tan University, Da Nang, Vietnam, captivated the audience with his talk on “Internet of Medical Things: Revolutionizing Healthcare Technology,” showcasing the transformative potential of AI and ML in the healthcare sector.

The morning session of ICAIML 2023, not only provided a platform for insightful discussions but also set the tone for the comprehensive exploration of the latest advancements and trends in Artificial Intelligence and Machine Learning. As the conference progresses, participants can anticipate further enriching sessions and a collaborative exchange of ideas that promise to shape the future of these dynamic technologies.

एमिटी लॉ स्कूल में संविधान दिवस पर विशेष सत्र आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 27 नवम्बर  :

एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब के एमिटी लॉ स्कूल ने प्रो. एमेरिटस डॉ. बलराम गुप्ता के विशेष व्याख्यान के साथ राष्ट्रीय कानून दिवस मनाया, जिसे संविधान दिवस भी कहा जाता है, जो हर साल 26 नवंबर को मनाया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य भारत के संविधान के महत्व को याद करना और इसके विकास की गहरी समझ को बढ़ावा देना था।

एमिटी लॉ स्कूल के प्रतिष्ठित फैकल्टी मेंबर डॉ. बलराम गुप्ता ने ‘क्या हमें एक नया संविधान अपनाने की आवश्यकता है!’ विषय पर एक ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।

उन्होंने मौजूदा दस्तावेज़ की  सर्वोच्चता का हवाला देते हुए एक नए संविधान को अपनाने की धारणा को खारिज कर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का संविधान अपने मौजूदा स्वरूप में एक जीवंत दस्तावेज है जो बदलते समय के साथ विकसित हुआ है। डॉ. गुप्ता के अनुसार, मौजूदा ढांचे के समृद्ध अनुभव और स्थायी महत्व को देखते हुए, एक नया संविधान बनाने का प्रयास लगभग असंभव साबित होगा।

सत्र में संविधान की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला गया और राष्ट्र के लिए मार्गदर्शक दस्तावेज के रूप में इसकी भूमिका पर जोर दिया गया। डॉ. गुप्ता ने संविधान की तुलना एक ऐसे जीवित जीव से की, जिसे संशोधनों के माध्यम से निरंतर परिशोधन की आवश्यकता होती है। अपने संबोधन के दौरान, डॉ. गुप्ता ने भारत के संविधान के निर्माण के पीछे के जटिल इतिहास पर चर्चा की।

इस सत्र में छात्रों की भारी भागीदारी देखी गई, जो प्रश्नोत्तर में सक्रिय रूप से चर्चा में शामिल हुए। सत्र ने छात्रों को संवैधानिक कानून की जटिलताओं में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और भारत के संविधान के स्थायी मूल्य की सराहना करने के लिए एक मंच प्रदान किया।

एमिटी लॉ स्कूल  कानूनी प्रणाली की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस तरह के आयोजन छात्रों को कानूनी परिदृश्य पर व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करके उनके समग्र विकास में योगदान करते हैं।

खण्ड स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का मोरनी विद्यालय में आयोजन

प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी ज़िला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला/ मोरनी – 25नवम्बर  :

राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोरनी हिल्स में खंड स्तरीय साइंस प्रतियोगिता करवाई गई ।इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा विभाग से उपनिदेशक महा सिंह सिंधु,असिस्टेंट डायरेक्टर अनिल दलाल , सलाहकार राम कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी,मोरनी अनूप नांदल , सेवानिवृत्त ज़िला शिक्षा अधिकारी करनाल ईश्वर सिंह मान, ज़िला शिक्षा अधिकारी पंचकूला के कार्यालय से नरेंद्र बल्हारा, विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के प्रधानाचार्य पवन जैन व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानचार्या उर्मिल रँगा भी मौजूद रहे।

रोले प्ले में हेल्थ विषय में पहला स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की दिव्या शर्मा ने, एग्रीकल्चर थीम में राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल मोरनी हिल्स के चेतन शर्मा ने प्राप्त किया।

छठी से आठवीं के कम्युनिकेशन एंड ट्रांसपोर्ट टॉपिक पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के आठवीं कक्षा के गौरव ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के प्रेरक व श्री कृष्ण ने क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किए। पोस्टर मेकिंग में एग्रीकल्चर विषय पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की आठवीं की छात्रा चेतना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की ग्याहरवीं की छात्रा सिमरन शर्मा ने पहला स्थान हासिल किया।

इसी प्रकार हेल्थ विषय पर बनाये गए मॉडल्स में छठी से आठवीं वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के धीरज का दिल का (हार्ट) मॉडल ने प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के गुलशन का फेफड़ों का व दर्शिता का लिवर का मॉडल क्रमश दूसरे व तीसरे स्थान पर रहा। इसी प्रकार छठी से आठवीं के लाइफ स्टाइल विषय पर मॉडल्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन के दीपांशु, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की मानवी व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि के तरुणजीत सिंह ने क्रमषः पहला, दूसरा व स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार हेल्थ विषय पर पोस्टर मेकिंग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन के तरुण शर्मा व राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की तान्या मेहता ने प्रथम व द्वितीय रहे। पोस्टर मेकिंग लाइफ स्टाइल एंड एनवायरनमेंट विषय में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के सोएना तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बालदवाला के पुषकर ने पहला व दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्प्यूटेशनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली के हर्ष व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की हर्षिता ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग हेल्थ राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स महक ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स की हिमांशी शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

पोस्टर मेकिंग में लाइफ स्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स का नेचर विषय पर इंदु ने प्रथम व पॉल्युशन विषय पर पारुल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

मॉडल मेकिंग के नौवीं से बाहरवीं वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की गीतांजलि ने फ़ूड ऐडल्ट्रेशन में प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की कृष्णा ने स्मोक आब्जर्बर विषय पर द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल मेकिंग – लाइफस्टाइल फ़ॉर एनवायरनमेंट में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स के युवराज शर्मा ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बालदवाला के पंकज ने दूसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दामन की दिव्या शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल एग्रीकल्चर में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टिक्कर हिल्स के जनमत शर्मा ने पहला व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की मुस्कान ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्युनिकेशन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की अक्षत राणा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, थापली की मेहरबान का दूसरा स्थान प्राप्त किया।

मॉडल कम्युनिकेशन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कोटि की किरना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

रोल प्ले एग्रीकल्चर,कम्युनिकेशन, हेल्थ व लाइफ विषय मे राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मोरनी हिल्स की चंचल, हर्ष ठाकुर, अंकिता , साक्षी ने प्रथम व राजीव ठाकुर ने लाइफ विषय मे द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में “हमारा हरियाणा” विषय पर हुई भव्य प्रदर्शनी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 नवम्बर  :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल सेक्टर- 9  के परिसर में आज भव्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  इस प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में मॉडल बनाए व अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि  डॉक्टर राज बहादुर ,स्कूल डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ,प्रधानाचार्य अंजू सिंगला जी, अध्यापक गण , विद्यार्थी व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई।

विद्यार्थियों ने  गायन के जरिए सभी  अतिथियों का स्वागत किया । सबसे पहले हरियाणा राज्य  के  नक्शे की  विस्तृत जानकारी दी गई।  हरियाणवी नृत्य कला ने सबका मन मोह लिया।

हरियाणा की देवभूमि  कुरुक्षेत्र की यादें ताजा करते हुए  विद्यार्थियों द्वारा भगवान कृष्ण के दिए हुए गीता उपदेश सुनाए गए।

प्रदर्शनी में वीटा बूथ को प्राइड आफ हरियाणा के रूप में दर्शाया गया।

किंडरगार्टन सैक्शन  के नन्हे मुन्ने बच्चों ने हरियाणा के मुख्य  व्यंजन, पहनावे, हरियाणा के प्रसिद्ध खेल प्रतियोगी, गायक, कवि, अभिनेता ,वीर ,सेनानी इत्यादि की महत्ता का बखान किया।विद्यार्थियों ने हरियाणा में मनाए जाने वाले प्रसिद्ध त्योहार , मेले इत्यादि विषय से अवगत करवाया।

हास्य कवि सम्मेलन के अंतर्गत  विद्यार्थियों ने हास्य कविताएं सुनाई।जिसे सुनकर  श्रोतागण हंसते-हंसते लोटपोट  हो गए।

इस भव्य प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने हरियाणा  के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे मे बताते हुए हरियाणा अर्थात् हरि का आना शब्द को चरितार्थ किया । सामाजिक विषय के अंतर्गत बच्चों ने ऐतिहासिक स्थान, नदियों ,पानीपत के युद्ध इत्यादि के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही विद्यार्थियों ने अपने स्कूली शिक्षा के विषय जैसे मैथ, इंग्लिश, हिंदी, विज्ञान प्रैक्टिकल के साथ प्रदर्शनी की शोभा बढ़ाई। हरियाणा के गांव की पंचायत के जरिए  विद्यार्थियों ने बहुत ही सुंदर तरीके से ” बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ ” का संदेश दिया।

 नुक्कड़ नाटिका का प्रदर्शन करते हुए आजकल डेगूं के बढते प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों ने डेंगू के कारण ,लक्षण व बचाव इत्यादि की जानकारी दी। सेल्फ डिफेंस एक्टिविटी ‘ताइक्वांडो’ का भी आकर्षक प्रदर्शन रहा।

 मिलेट्स ईयर के चलते विभिन्न प्रकार के मिलेट्स के लाभ बताते हुए बच्चों ने उसे अपने खाने में उपयोग करने के लिए कहा।साथ ही मेडिटेशन व योग के फायदे विस्तार पूर्वक समझाते हुए ध्यान व योग को अपनी  दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने के बारे मे बताया।

प्रदर्शनी के दौरान ही बच्चों व अभिभावकों के लिए  विभिन्न प्रकार के  व्यंजनों  के स्टाल लगाए गए । बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का भी  खूब लुत्फ उठाया।

डॉक्टर राज बहादुर जी ने कहा is छोटी उमर के बच्चों ने प्रत्येक विषय को विस्तारपूर्वक समझाया जो की काबिले तारीफ़ है I साथ ही सभी अभिभावकों ने कार्यक्रम को खूब सराहा I

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने विद्यार्थियो के इस प्रयास को सफलता का सोपान बताते हुए कहा कि आज के विज्ञान व तकनीकी आधुनिक युग में इस प्रकार का आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर का साबित  होगा।

प्राईवेट एडेड कॉलेजों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला

निजी कॉलेजों में स्टाफ के टेकओवर के फैसले को वापस लेने के मुद्दे पर प्राईवेट एडेड कॉलेजों का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा मंत्री से मिला 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 24 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश के सहायता प्राप्त निजी कॉलेजों में स्टाफ के टेकओवर के विरुद्ध कॉलेज-प्रबंधन एवं शिक्षक वर्ग का शिष्टमंडल चौ. तेजवीर सिंह (पूर्व विधायक, पूंडरी) एवं प्रधान, वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मैनेजमेंट ऑफ प्राइवेट एडेड कॉलेज, (रजि.) हरियाणा के नेतृत्व में  शिक्षा मंत्री  मूल चंद शर्मा जी से उनके चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में मिला। इस अवसर पर उनके साथ प्रबंधन वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव एस.ए.एस. ओबेरॉय, वरिष्ठ उप प्रधान मेजर एस.पी. सिंह, हरियाणा कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दयानंद मलिक, एचसीटीए के पूर्व प्रधान नरेंद्र सिंह चाहर व महासचिव डॉ. राजेंद्र सिंह मौजूद रहे।

चौ. तेजवीर सिंह ने इस भेंट की जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिनिधि मंडल के सभी सदस्यों ने हरियाणा में 97 सहायता प्राप्त कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर न करने के लिए  शिक्षा मंत्री को  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी के नाम ज्ञापन दिया। चौधरी तेजवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतिनिधि मंडल ने मंत्री महोदय के सम्मुख विस्तार से अपनी बात रखते हुए कहा कि शिक्षा विभाग निजी महाविद्यालयों के स्टाफ का अधिग्रहण करके निस्संदेह सरकार, समाज, व्यवस्था, लड़कियों, गरीब लोगों व पिछड़े इलाकों के लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग, टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के टेकओवर करने की तैयारी में लगा हुआ है, लेकिन उन बिन्दुओं पर ध्यान नहीं दे रहा है, जो भविष्य में शिक्षा को प्रभावित करेंगी। 

उन्होंने कहा कि यह भी सर्वविदित है कि समस्त एडिड कॉलेज हरियाणा शिक्षा प्रणाली के मूल स्तम्भ व विगत 70 वर्षों से रीढ़ रहे है। वैसे भी इनमें से अधिकांश कॉलेज पचास वर्षों से भी अधिक पुराने हैं। उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि इन सभी एडिड कॉलेजों ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिये प्रदेश सरकार व समाज का अपार सहयोग किया है। 

 चौधरी तेजवीर सिंह  ने अवगत कराया गया कि वर्तमान में इन कॉलेजों में दो लाख से भी अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षा विभाग में इन कॉलेजों के स्टाफ को टेकओवर करने की योजना बना रहा है निश्चित ही ऐसा करने से भारी संख्या में विद्यार्थी योग्य और अनुभवी टीचर्स के अनुभवों से वंचित हो जाएंगे, जिससे की शिक्षा का स्तर नीचे गिर जायेगा। 

इस अवसर पर वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सरदार एस.ए.एस. ओबेरॉय ने मंत्री महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि दूर दराज के सरकारी कॉलेजों में लड़कियों का पहुंचना संभव नहीं होगा, जिस कारण से लड़कियों का ड्रॉप आउट बढ़ सकता है और वे सभी शिक्षा से वंचित हो जाएंगी। ये सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेज हरियाणा प्रांत के पिछड़े से पिछड़े ग्रामीण क्षेत्र में खुले हुए हैं और प्रत्येक जगह महाविद्यालय में छात्रों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था की गई है, जो राजकीय महाविद्यालयों में नहीं है।

 वेलफेयर एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान मेजर एसपी सिंह ने कहा कि प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती। हम सभी जानते हैं कि ये सभी एडिड कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महती भूमिका का निर्वाह लंबे समय से कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके एडिड कॉलेजों ने यूजीसी द्वारा निर्देशित एवं प्रायोजित नैक समिति से अपने- अपने कॉलेजों का आकलन करवाकर निर्धारित मानदंडों के अनुसार उत्कृष्ट ग्रेड हासिल करके राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान द्वारा प्रदत अनुदान ग्रहण किए हैं। 

एचसीटीए के प्रधान डॉ. दयानंद मलिक ने मंत्री महोदय के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी एडिड कॉलेजों के टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ की लंबित मांगे जैसे मेडिकल की सुविधा, एच.आर.ए., समय पर वेतन, ग्रेच्युटी व सीसीएल आदि को पूरा करके उनको उचित सहयोग एवं प्रोत्साहित किया जा सकता है।

 चौ. तेजवीर सिंह ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग के प्रशासन का यह प्रस्तावित कदम निस्संदेह  मुख्यमंत्री  मनोहर लाल जी द्वारा उद्धृत ‘बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, ‘हरियाणा एक- हरियाणवी एक’ और ‘सबका साथ सबका विकास’ की अपनी कर्तव्य नीतियों के विरुद्ध होगा। 

 उन्होंने बताया कि  शिक्षा मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की समस्त बातों को पूरी गंभीरता, धैर्य एवं रुचि से सुनकर हमें आश्वस्त किया कि मैं स्वयं माननीय मुख्यमंत्री जी को आप सभी के सुझावों से अवगत कराकर आपको यथाशीघ्र वार्ता के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी ने उच्च शिक्षा की व्यवस्था के निमित्त कोई ऐसा कदम नहीं उठाएगी जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो या कॉलेजों में विद्यार्थियों का विशेषकर लड़कियों का ड्रॉप आउट बढ़ जाए तथा हरियाणा प्रदेश में हायर एजुकेशन पर कोई संकट आए।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल और पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट आयोजित की गई

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टूडेंट ट्रैक और फील्ड स्पर्धाओं में एथलेटिक कौशल दिखाने में सफल रहे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 24 नवम्बर  :

कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 71, मोहाली की वार्षिक एथलेटिक मीट में हिस्सा लिया और शानदार प्रदर्शन किया। स्पोर्ट्स मीट का आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में किया गया था।  कक्षा तीन से कक्षा आठ के स्टूडेंट्स ने ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें 100 मीटर और 200 मीटर स्प्रिंट, 400 मीटर रिले, लंबी कूद और शॉट पुट शामिल थे।

डॉ. गिन्नी दुग्गल, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी एजुकेशन), मोहाली वार्षिक एथलेटिक मीट की मुख्य अतिथि थीं। पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रेसिडेंट कुलवंत कौर शेरगिल; चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) बावरा शेरगिल; और प्रिंसिपल जसमीत कौर भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ‘‘खेल शिक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसे हम पैरागॉन में प्रदान करना चाहते हैं। छात्रों को शारीरिक व्यायाम और टीम वर्क की भावना के बारे में प्रोत्साहित करने के लिए, हम वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन करते हैं। हमारे छात्रों की इन खेलों में भाग लेने, प्रतिस्पर्धा करने और सफल होने की उत्सुकता कुछ ऐसी है जिसे देखकर हम रोमांचित हैं।’’

वार्षिक एथलेटिक मीट की शुरुआत शपथ ग्रहण समारोह के साथ हुई, जिसके बाद गुब्बारे उड़ाए गए। बॉल्स और डम्बल के साथ जुम्बा प्रदर्शन मुख्य आकर्षण था।

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट से एक दिन पहले पैरागॉन किड्स प्ले स्कूल की वार्षिक एथलेटिक मीट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 7, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी। किंडरगार्टन से लेकर कक्षा दो तक के विद्यार्थियों ने इनमें हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व भारतीय हॉकी खिलाड़ी और ओलंपियन प्रभजोत सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुखविंदर टिंकू लेवल 2 बीसीसीआई कोच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और हेड कोच पैरागॉन क्रिकेट अकादमी थे।

नन्हे-मुन्नों ने एरोबिक्स प्रदर्शन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने दौड़ में भाग लेने और अपने कौशल का प्रदर्शन करने में बहुत आनंद लिया।

दो दिनों तक चली वार्षिक एथलेटिक मीट के दौरान विभिन्न खेलों में बेस्ट स्टूडेंट्स को पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा, 100 प्रतिशत उपस्थिति प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स, बेस्ट एनसीसी कैडेटों, बेस्ट एनएसएस वालंटियर्स, बेस्ट स्पीकर्स, बेस्ट बिबिलयोमेनिक्स, बेस्ट सिंगर, बेस्ट इंस्ट्रमेंटलिस्ट्स, बेस्ट डांसर्स और अन्य की भी घोषणा की गई और उन्हें सम्मानित किया गया।

स्केटिंग रीढ़ की हड्डी को सही रखने और हाथों पैरों का सामंजस्य बनाए रखने में सहायक : डॉ सहगल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 नवम्बर  :

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड, जगाधरी में वार्षिक खेलोत्सव का आयोजन  चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के  दिशा निर्देशन में किया जा रहा है। खेल गतिविधियों  के साथ-साथ इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित  हुए। प्रथम सत्र में  प्री नर्सरी से के जी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए बनाना रेस, बिस्कुट रेस, जैकेट रेस, स्पून रेस, बैलून रेस का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा चौथी से सांतवी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए इंटर हाउस स्केटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

स्कूल के चेयरमैन विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेल प्रतियोगिताओ का विशेष महत्व है। खेलकूद मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। स्केटिंग के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि स्केटिंग एक ऐसी व्यायाम की मशीन है, जिसको करने से शरीर  चुस्त और स्वस्थ रहता है। स्केटिंग  रीढ़ की हड्डी  को सही रखने  और हाथों और पैरों का सामंजस्य बनाए रखने में भी मददगार है। स्केटिंग हमारे पैरों, जांघों से लेकर टखनों तक का उपयोग करती है, साथ ही  सहनशक्ति, सांस लेने और कार्डियो का प्रशिक्षण भी करती है। इसलिए विद्यार्थियों को अपनी फिटनेस बढ़ाने और स्वस्थ रहने के लिए स्केटिंग खेल गतिविधि में भाग लेना चाहिए।

चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों को खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि स्केटिंग करना भागना और साइकिल चलाने से अधिक फायदेमंद है। यह हमारे दिमाग और समझने की क्षमता को बढ़ाता है। इससे शरीर की सभी मसल्स की एक्सरसाइज हो जाती है। स्केटिंग हमारे शरीर में जमा फैट को आसानी से पिघलाती है। स्केटिंग करने से मांसपेशियां मजबूत होती हैं। स्केटिंग करने से शारीरिक स्ट्रेंथ और स्टैमिना भी बढ़ता है जिससे  शरीर पूरा दिन एनर्जेटिक बना रहता है।प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप कक्षा चौथी से हरकीरत(विंध्या हाउस) व् निशु(नीलगिरि हाउस), कक्षा पांचवी से निधानप्रीत (नीलगिरि हाउस) व् भाविका(विंध्या हाउस), कक्षा छठी से योगेश(हिमालय हाउस), कक्षा सांतवी से गुरकीरत (नीलगिरि हाउस) व् अंजलि (विंध्या हाउस) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डा एम् के सहगल, डा रजनी सहगल, स्वरांजलि सहगल, चारु राधयान, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी , गगन बजाज, ब्रह्मकांति ,डेजी शर्मा, पिंकी बंसल और लिली मेरी  एवं  शिक्षक उपस्थित रहे I

भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन : गवर्नमेंट स्कूल मौली और विकास नगर ने जीती प्रतियोगिता

जीतने वाली टीमें  स्टेट लेवल प्रतियोगिता में लेगी भाग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

भारत विकास परिषद मनीमाजरा द्वारा कम्युनिटी सेंटर इंदिरा कॉलोनी में जोन लेवल कंपटीशन भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में उन स्टूडेंट्स ने भाग लिया जिन्होंने ब्रांच लेवल पर प्रतियोगिता जीती थी। स्टेट लेवल तक जाने के लिए यह प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया उसमें  जूनियर्स स्टूडेंटस की पांच टीमें  और सीनियर्स की चार्  टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जूनियर्स और सीनियर्स टीमों में से प्रथम स्थान प्राप्त कर जीतने वाली टीम को स्टेट लेवल क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला। इस अवसर पर चंडीगढ़ ब्रांच के प्रधान प्रहलाद कुमार विशेष रूप से पहुंचे और उन्हें परिषद ने सम्मानित भी किया। डॉ. जसपिंदर कौर सूरी ने क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से धार्मिक, राष्ट्रीय, सामाजिक, स्पोर्ट्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे। टीचर सीमा और सुनील कुमार ने बताया कि जूनियर टीम में से यह प्रतियोगिता गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल, विकास नगर के सुमरित और अनमोल स्टूडेंटस ने तथा सीनियर टीम में से गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मौली जागरां के स्टूडेंट्स शुभम मिश्रा और ऋषभ ने जीत कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। मंच का संचालन करते हुए वी बी कपिल संस्कार प्रमुख ईस्ट जोन ने स्टूडेंट्स को जीतने पर शाबाशी दी। परिषद चंडीगढ़ के प्रधान प्रहलाद कुमार ने बताया कि भारत विकास परिषद के दो प्रकल्प हैं जिनका नाम है सेवा और संस्कार। बच्चों में अच्छे संस्कार देने के लिए यहां पर संस्कार के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई है ।भारतीय संस्कृति का प्रचार करना ही परिषद का  उद्देश्य है।

 Bhavan Vidyalaya  hosting National conference on evolving educational landscape : Governor Purohit  Inaugurated

Demokratic Front, Chandigarh, 23      November   :

The four-day conference, was inaugurated by UT administrator and Punjab governor Banwarilal Purohit, who is also the national vice-president of Bharatiya Vidya Bhavan. The conference  will focus on discussions and debates around the theme “Navigating Change- Empowering Educational Visionaries for the Future”

Conference is aimed at looking to keep pace with the changes in society and academic front, Bhavan Vidyalaya, is histing the 14th All-India Conference for Principals of Bhavan’s Secondary and Senior Secondary Schools from November 23.

Senior educators, members of the management committee and principals from around 70 schools are  attending the conference.

Day one’s Chief speakers were Senthil Kumaran , Justice Hasnain, Atul Khosla . There was a special group discussion  session too. 

Governor Purohit in his inaugural address emphasized that the success of our nation is intricately woven with the quality of education provided to our young minds. With the changing face of education worldwide, it becomes imperative for educational leaders such as the principals of institutions to converge, share insightful perspectives, and collaboratively contribute to the ongoing advancement of education within the Bhavan fraternity and beyond.

He specifically  mentioned the distinguished presence of visionary leaders such as  Jagdish Lakhani, Joint Executive Secretary and Registrar, Executive Committee, Bharatiya Vidya Bhavan, the accomplished  Shreehari G. Aney, Member, Executive Committee and Trustee, Bharatiya Vidya Bhavan and the erudite Director, Executive Committee, Bharatiya Vidya Bhavan,  Rakesh Saxena in addition to Host  Padmashri President  R K Saboo , Secretary Madhukar Malhotra and Sr Principal cum Director Vineeta Arora.

मोती राम स्कूल की हरगुन ने यातायात जागरूकता पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार हासिल किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 23 नवम्बर  :

चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चण्डीगढ़, मोहाली व पंचकूला के रोटरी इंटरनेशनल क्लबस, जिनमें सिल्वरसिटी मोहाली, चण्डीगढ़ अपटाउन, चण्डीगढ़  शिवालिक, डेराबस्सी तथा जीरकपुर के क्लब भी शामिल हैं, द्वारा भवन विद्यालय में यातायात जागरूकता पर आयोजित जोनल आरवाईएलए प्रोग्राम में क्षेत्र के 14 विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 विद्यार्थी शामिल हुए व यातायात के विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें मोतीराम आर्य सीनियर सेकंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की हरगुन ने प्रथम पुरस्कार जीता।