डॉ. कायनात काज़ी ने नए वोटर्स को किया जागरूक

कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित नहीं रहना चाहिए : डॉ. कायनात काज़ी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 दिसम्बर  :

बीजेपी की महिला मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. कायनात काज़ी ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, दरिया, चण्डीगढ़ में नए वोटर्स को जागरूक किया। कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के पैटर्न एनआरआई सुदर्शन गर्ग और प्रिंसिपल डॉक्टर विनोद शर्मा ने उनका स्वागत किया।

डॉ. कायनात काज़ी ने स्कूल के श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टी मीडिया हॉल में आयोजित कार्यक्रम में नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां की संघीय सरकार प्रत्येक पाँच वर्ष के अंतराल पर चुनाव के माध्यम से चुनी जाती है। देश के नागरिक इस चुनावी प्रक्रिया में सीधे तौर पर भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है। जो भारतीय नागरिक हैं और 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली है। मतदान करना हम सबका कर्तव्य है। आपका वोट आपकी ताकत है।

उन्होंने कहा कि सारा काम छोड़कर मतदान करना चाहिए। मतदान उस व्यक्ति को देना चाहिए जो ईमानदार और अपने कर्तव्य के प्रति कर्मनिष्ठ हो। उन्होंने कहा कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को मतदान करने के अधिकार पर गर्व होना चाहिए मतदान भविष्य का विधाता होता है। युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करना चाहिए। मतदान से अपने योग्य उम्मीदवार को चयनित करें। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार मतदाता ही सभी में जागरूकता ला सकता है। हमें वोट डालने का अधिकार है, इसका हमें उपयोग करना चाहिए। मतदान के प्रतिशत को बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है जिससे लोकतंत्र को और मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया।

इस मौके पर एरिया पार्षद बिमला दुबे, स्टेट जनरल सेक्रेटरी रूबी गुप्ता, महिला मोर्चा प्रदेश सचिव गीता शर्मा,  जिला प्रधान संदीप कौर, जिला महामंत्री प्रभा सिन्हा, बलजीत सिद्धू आदि काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Panjab University to have Research and Academic Collaboration with Mendel University in Brno, Czech Republic

Chandigarh December 06, 2023

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh  –  06December:

A five member delegation from Mendel University in Brno, Czech Republic visited Panjab University, Chandigarh, India, to discuss potential collaborations and partnerships in various fields of academics & research and student exchange programmes.

The delegation from Mendel University in Brno, Czech Republic  doc. Ing. Svatopluk Kapounek, Ph.D. (Dean Faculty of Business and management) Ing. Marcel Sevela, Ph.D. (Vice-Dean of Faculty of  business and management) doc. Ing. Oldrich Trenz, Ph.D. (Associate Professor) Ing. Pawan Kumar Mishra, Ph.D. (Assistant Professor and South Asia Coordinator)
Bc. Elika Fojtíkova (International relations) were warmly welcomed by Prof. Renu Vig, the Vice-Chancellor of Panjab University, along with Prof. Rumina Sethi, DUI, Prof. Harsh Nayyar, Director, Research & Development Cell, Prof. Kewal Krishan, Dean International Students and other senior faculty members i.e. Prof Monika Aggarwal and Prof. Suveera Gill. Dr. Vishal Sharma introduced the team to the university for International Collaboration. The visit aimed to explore opportunities for mutually beneficial collaborations between the two prestigious universities.

Both sides emphasized the importance of fostering strong academic and research collaborations to address global challenges and promote innovation and cultural exchange amongst students and faculty.

Prof. Renu Vig expressed optimism about the prospects of mutual collaborations in the field of Business Management, Artificial Intelligence, stating, “This visit marks a significant step towards strengthening ties between our universities and fostering collaborative efforts in cutting-edge research and innovation.

The visit concluded with a commitment to further explore the potential for collaborative initiatives and partnerships.  The visit of the delegation to Panjab University was a significant step towards establishing meaningful collaborations and partnerships and it is expected to pave the way for increased academic and research cooperation between the two universities in the future.

Prof. Kapounek showed keen interest in establishing collaboration with Panjab University in terms of academic and research exchange programmes.  The delegates visited the campus and appreciated its architectural structure.

साइंस जॉन एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों ने सीखी वॉटर डेंसिटी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 06 दिसम्बर  :

पंचकूला, सेक्टर- 9 स्थित बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे मुन्ने बच्चों को साइंस जॉन एक्टिविटी के अंतर्गत “पानी के घनत्व” की जानकारी दी गई। । कक्षा अध्यापिका ने बताया कि आज के आधुनिक युग में बच्चों की स्कूली शिक्षा में आरंभ से ही विज्ञान संबंधित जानकारी देना आवश्यक है। इसलिए बच्चों को छोटे-छोटे साइंस प्रैक्टिकल करके दिखाए जाते हैं ताकि उनकी विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ावा मिले।

शिवालिक पब्लिक स्कूल जैतो में आयोजित किया गया वार्षिक समारोह “राइजिंग स्टार”

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 04 दिसम्बर  :

शिक्षा क्षेत्र में नामवर संस्था शिवालिक पब्लिक स्कूल में वर्ष 2023-24 का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया।  इस कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि एस.एस.पी. हरजीत सिंह के साथ-साथ डी.एस.पी. सुखदीप सिंह और ट्रक यूनियन के प्रधान हरसिमरन मल्होत्रा का बहुत ही अच्छे ढंग से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधन समिति, गणमान्य व्यक्तियों एवं प्राचार्य साहब द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों द्वारा गणेश वंदना,कवाली, गुजराती नृत्य और पंजाबी संस्कृति और पश्चिमी संस्कृति को दर्शाता हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किया गया।नशे, भांगड़ा और गिद्दा आदि से संबंधित पंजाबी नाटक प्रस्तुत किए गए। रंग-बिरंगे परिधानों में छोटे-छोटे बच्चे बहुत सुंदर लग रहे थे।स्कूल के प्रिंसिपल निखिल गांधीजी और शिवालिक किंडज स्कूल की प्रिंसिपल सुखविंदर कौर ने स्कूल की वार्षिक शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें वार्षिक शैक्षणिक परिणामों के दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही गैर शैक्षणिक गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।निखिल गांधी जी ने छात्रों द्वारा किये गये रंग-रंग कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेते रहना चाहिए ताकि वे अपने अंदर छुपी कला को सामने ला सकें। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार गर्ग, अशोक कुमार गर्ग, कन्हैया कुमार गर्ग, सरदार जगमेल सिंह, श्री गौरव गर्ग एवं श्रीमती दीपी गर्ग ने इस अवसर पर आये हुए अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद किया एवं उपलब्धियों की जानकारी दी।

International Day for Persons with Disabilities Celebrated at Panjab University

Koral ‘Purnoor’, Democratic Front, Chandigarh  –  04 December:

Panjab University proudly observed the International Day for Persons with Disabilities to raise awareness and promote inclusivity for people with diverse abilities. The interactive session, organized by the Equal Opportunity Cell for Persons with Disabilities in collaboration with University Institute of Pharmaceutical Science, aimed to celebrate the achievements and contributions of individuals with disabilities while fostering a more inclusive and accessible environment for PwDs.

This year’s theme, “United in action to rescue and achieve the SDGs for, with and by persons with disabilities” underscores the importance of ensuring that the needs and rights of persons with disabilities.

The event commenced with an inaugural session featuring distinguished speakers, Mr. Raj Kumar Makkad, State Commissioner for PwDs, Haryana, Dr. Y. P Verma, Registrar, Panjab University, Mr. Ram Dayal, Inspector Chandigarh Police, Dr. Anil Kumar, Chairperson UIPS PU including Dr. Ramesh Kataria and Dr. Neelima Dhingra, Coordinator & Co-Coordinator of EOC-PwDs, PU and others. The speakers highlighted the significance of creating an inclusive society that values diversity and promotes equal opportunities for PwDs.

Throughout the session, a series of words were shared by the guests, including panel discussions, all designed to promote a deeper understanding of the challenges faced by persons with disabilities and to explore avenues for creating a more inclusive environment.

In addition to this, the Registrar, Panjab University took this occasion to announce several initiatives geared towards enhancing accessibility on the campus. These include Accessibility Audit of University campus etc.

The International Day for Persons with Disabilities at Panjab University served as a reminder of the importance of embracing diversity and ensuring that everyone, regardless of their abilities, has the opportunity to thrive and contribute to the academic and social life of the university.

राजकीय महाविद्यालय कालका में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 दिसम्बर  :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा  लोकतांत्रिक देश है और वोट डालना हमारा मौलिक अधिकार है। सभी 18 वर्ष के विद्यार्थी जागरूक मतदाता बने और एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो, आगे बढ़ता देश, है अमूल्य मत आपका, अब के रहे न शेष। प्रस्तुत कार्यक्रम में उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी पंचकूला विभाग के श्री गुरप्रीत देओल ने भाग लिया उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वोटर हेल्पलाइन पर जाकर 9 दिसंबर तक फॉर्म 6 भरकर विद्यार्थी मतदाता बन सकते हैं और आकर्षक उपहार भी पा सकते हैं। 5 जनवरी को लकी ड्रॉ द्वारा विजेताओं का चयन किया जाएगा। फार्म 6 वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए, फॉर्म  07 वोटर लिस्ट  से नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म 8 वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करवाने के लिए है। प्रस्तुत कार्यक्रम राजनीति विज्ञान विभाग अध्यक्षा प्रोफेसर सुनीता चौहान द्वारा आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान को सफल बनाने में प्रोफेसर डॉक्टर गीतांजलि, प्रोफेसर डॉक्टर मनीष खन्ना और डॉक्टर सविता का भी योगदान रहा।

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 02 दिसम्बर  :

सेंट लारेंस स्मार्ट कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा चेयरपर्सन डा रजनी सहगल के दिशा निर्देशन में  राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस व स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जन जागृति फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन पंचमुखी हनुमान मंदिर पर किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा कूड़े- कचरे का उचित समाधान, पॉलिथीन का उपयोग न करना, घर के आसपास गंदा पानी इकट्टा ना होने देना, शारीरिक सफाई, खुले में शौच न करना, हरियाली लाने व प्रदूषण मुक्त वातावरण के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाने का संदेश दिया गया। लोगों को पॉलीथिन से फैल रही बीमारियों के बारे में बताया गया और साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने का आह्वान किया गया। सभी से कचरा केवल डस्टबिन में फेंकने बारे व्  बाजार से सामान लेने जाते समय साथ में बैग रखने  बारे आग्रह किया गया। स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने उपस्थित सभी सदस्यों को इन सभी बातो का विशेष ध्यान रखने बारे कहा और आग्रह किया कि अपने आसपास के लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल ने अपने सन्देश में कहा कि इस रैली व नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य साफ सफाई के जरिए सभी में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है। इस अभियान के माध्यम से लोगों की मानसिकता को बदलने का प्रयास किया जा रहा है क्योंकि हमारे देश के लोग प्राय: सफाई के महत्तता को नजरअंदाज कर घरों के बाहर या सड़क पर कूडा करकट/ कचरा फैंकने में परहेज नहीं करते, उनकी इस मानसिकता को बदलना आवश्यक है।चेयरपर्सन डा रजनी सहगल ने  बताया कि स्कूल द्वारा विभिन्न जगहों पर विभिन्न विषयो पर नुक्कड़ नाटक व रैलियो का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सन्देश दिया कि इन गतिविधियों को करने का मुख्य उद्देश्य किसी समस्या के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है। नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से उनका ध्यान आकृष्ट करते हुए उन्हें सोचने को मजबूर किया जायेगा ताकि वे सुधार या बदलाव की जरूरत महसूस करें और उसके लिए प्रयास करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीणा रोहिला, विक्रांत गुलाटी, राखी बाँगा, दीपक शर्मा, ममता बत्रा, मीनू, रेनु व  सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में छोटे बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो – 02 दिसम्बर  :

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राइमरी ब्लॉक के बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। बच्चों ने अपने हुनर ​​से सबका दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम की सफलता में शिक्षक, अभिभावक एवं डांस मास्टर धर्मप्रीत सिंह ने भरपूर सहयोग दिया।यह पूरा कार्यक्रम गतिविधि प्रभारी शिक्षक की देखरेख में आयोजित किया गया। बच्चों ने तीन भाषाओं हिंदी,पंजाबी और अंग्रेजी में अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य श्री अजय शर्मा जी एवं संयोजिका सपना दुआ ने किया। प्राचार्य ने अपने शब्दों में बच्चों की आवश्यकता एवं समय की मांग को ध्यान में रखते हुए पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने का वादा किया तथा इसके लिए संबंधित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से वादा किया। यह सफल एवं शैक्षणिक कार्यक्रम। कार्यक्रम के लिए बधाई।उल्लेखनीय है कि दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी जहां खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है, वहीं दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। इसके लिए स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रिंसिपल व स्टाफ को श्रेय जाता हैं।

जिला परिषद् सदस्य ने किया सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दौरा

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी  – 02 दिसम्बर  :

खंड के गांव टोडा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने दौरा किया और प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा सहित स्कूल के अध्यापकों संग बैठक की जिसमें सभी स्कूली बच्चों की शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक प्रतिक्रियाओं बारे जानकारी प्राप्त की जिस बारे जिला पार्षद बहादुर राणा ककराली ने बताया कि उनका अपने क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थानों के प्रति विषेश ध्यान है, उन्होंने बताया कि वो अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से विकास कार्य कराने हेतु वचनबद्ध है अभी तक उन्होंने कई स्कूलों में अपने जिला परिषद् फंड से ग्रांट जारी की है ताकि उनके क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों में सुविधाओं का कोई अभाव नहीं हो उनका प्रयास है कि उनके वार्ड के सभी स्कूलों में कोई खामी नहीं हो, टोडा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा ने बताया कि उन्होंने जिला पार्षद से स्कूल का प्रार्थना सभा स्थल पक्का करवाने और लाइब्रेरी में जाने हेतु पक्की गली निर्माण के लिए फंड की मांग की है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जिला पार्षद बहादुर राणा अन्य स्कूलों में फंड दे रहें हैं उसी तर्ज पर टोडा स्कूल में इन दोनों कार्यों के लिए फंड जारी करें ताकि बरसात में बच्चों को असुविधा नहीं हो, जिला पार्षद बहादुर राणा ने बताया कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें अपने स्कूलों में सेवा करने का क्षेत्र की जनता ने मौका दिया है, उन्होंने कहा कि बैठक में प्रधनाचार्य एवं अन्य स्टाफ ने स्कूल में अध्यापकों के तीन खाली पदों पर अध्यापक लाने की भी मांग करी है जिस बारे हम जल्दी ही शिक्षा मंत्री से समय लेकर मिलेंगे और अपने क्षेत्र के स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों बारे मांग करेगें ताकी बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी नहीं हो उन्होंने बताया की आज प्रधानाचार्या जी की मांग पर हम जिला परिषद् फंड से जल्दी ही राशि मंजूर करके स्कूल में इन सभी कार्यों को पूर्ण कराएंगे उन्होंने कहा कि अपने वार्ड के सभी स्कूलों की छोटी बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए वो निष्ठा से कार्य करेगें इस दौरान मौके पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती कमलेश नारा, अध्यापक सुरेश मोर, अध्यापक मदन लाल, रविंद्र भारद्वाज एवं महिला अध्यापक प्रतिभा , और विभा गर्ग मौजूद रहे ग्रामीण पवन राणा, रवि कुमार और जोनी राणा मौजूद रहे।

टिक्कर हिल्स में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 01 दिसम्बर  :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टिक्कर हिल्स में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की विद्यार्थियों ने रेड रिबन लगाए।
विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विश्व एड्स दिवस पर मानव श्रृंखला बनाई । कार्यक्रम में स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओं , विद्यालय प्रबंधन समिति प्रधान पुष्पेंद्र एवं स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सभी को एड्स के कारण, लक्षण एवं इसके बचाव से संबंधित जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल उर्मिला रंगा ने विद्यार्थियों को बताया कि एक्वायर इम्यूनो डेफिसिएंसी सिंड्रोम (एड्स) साइलेंट किलर बीमारी है, जिसका पता प्रारंभिक चरण में चलने पर उपचार संभव है। यह रोगी के प्रतिरक्षा प्रणाली पर हमला करता है।

इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि प्रतिवर्ष 1 दिसंबर के दिन वर्ल्ड एड्स डे एचआईवी के कारण उत्पन्न वैश्विक चुनौती से निपटने के लिए मनाया जाता है। 1988 में अपनी स्थापना के बाद से प्रतिवर्ष यह दिन मनाया जा रहा है। यह दिन जागरूकता बढ़ाने, एड्स से संबंधित बीमारियों से जाने वाली मौतों को कम करने, एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में दुनिया भर के लोगों को एकजुट करने के लिए मनाया है। आज के समय में एड्स एक बहुत ही गंभीर समस्या है। इसके बारे में जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए।