स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ

  • चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस मना रहा है 35वां सड़क सुरक्षा माह
  • ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया ट्रैफिक अवेयरनेस कार्यक्रम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 जनवरी

स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए 35वें सड़क सुरक्षा माह के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस के डी एस पी जसविंदर सिंह के नेतृत्व में ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के सहयोग से डॉन बोस्को स्कूल सेक्टर 24 के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

 डी एस पी जसविंदर सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने में स्कूली बच्चों की भूमिका अहम है। उन्होंने बच्चों से जिम्मेदार बनने और समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने का भी आह्वान किया।उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों का सभी को पालन करना चाहिए। उन्होंने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, ट्रिपल राइडिग न करने, निर्धारित गति में वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया।

 ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चैयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने बच्चों को बताया कि बिना लाइसेंस के गाड़ी न चलाए और न ही चलाने दें। बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट व कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। नशे में किसी को वाहन न चलाने दें। घर में जाकर अपने अभिभावक और पड़ोसियों को भी अपने माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बच्चों को जागरूकता अभियान, यातायात नियम व सड़क दुर्घटना के बारे में समझाया। यातायात के नियमों की पालन करके लगातार बढ़ रहे सड़क हादसों पर लगाम लगाई जा सकती है। सभी को मिलकर सड़क सुरक्षा के प्रति सजग होना चाहिए। सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक होने का मतलब है कि आप अपनी जीवन की सुरक्षा के प्रति सजग है।

पंजाब में हो रहा है गरीब विद्यार्थियों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ 

पंजाब में पिछले 13 वर्षों में लाखों गरीब बच्चे हुए शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित : फोरम फॉर वीकर सेक्शंस 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जनवरी

पंजाब सरकार ने संसद से पास शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अनुसार गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों की 25% सीटों से वंचित किया हुआ है और ऐसा 2010 से कानून लागू होने के बाद से हो रहा है जिस कारण पंजाब के लगभग 10 लाख बच्चे अब तक अपना हक़ नहीं पा सके। ये बात एडीशनल डिप्टी कम्पट्रोलर एन्ड ऑडिटर जनरल (सेवानिवृत) ओंकार नाथ का, जिन्होंने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में फोरम फॉर वीकर सेक्शंस, पंजाब के बैनर तले आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सारे देश के साथ-साथ दिल्ली, जहां आप पार्टी की ही सरकार है, तथा पंजाब की  राजधानी चण्डीगढ़ में भी ये कानून लागू है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को ओंकार नाथ के अलावा फतेह जंग सिंह, पंजाब सरकार के संयुक्त निदेशक (सेवानिवृत्त), कृषि, किरपाल सिंह, लेखा अधिकारी (सेवानिवृत्त), एजी पंजाब आदि ने भी सम्बोधित किया।

उन्होंने बताया कि 2002 में भारतीय संविधान के 86वें संशोधन के माध्यम से शिक्षा के अधिकार को मौलिक अधिकार बनाया गया था। अनुच्छेद 21-ए के अनुसार, राज्य प्री-नर्सरी से 8वीं कक्षा तक सभी बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करेगा।

बच्चों को निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम 2009 भारतीय संसद द्वारा पारित किया गया था। यह अधिनियम 01.04.2010 से लागू हुआ था। आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के अनुसार, गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को कमजोर वर्गों और वंचित समूहों से संबंधित न्यूनतम 25% बच्चों को प्रवेश देना आवश्यक है।

पंजाब सरकार ने 10 अक्टूबर 2011 की अपनी अधिसूचना के अनुसार पंजाब बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार नियम (पंजाब आरटीई नियम), 2011 बनाया। पंजाब आरटीई नियम, 2011 के नियम 7(4) के अनुसार, कमजोर वर्ग के छात्र प्रवेश पाने के लिए वर्गों और वंचित समूहों को पहले सरकारी स्कूलों में जाना आवश्यक है। ऐसे छात्र सरकारी स्कूलों में प्रवेश पाने में सक्षम नहीं होने के बाद ही गैर सहायता प्राप्त निजी सरकारी स्कूलों में प्रवेश पा सकते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में दाखिला सरकारी स्कूलों से एनओसी मिलने के बाद ही संभव है।

वास्तव में, आरटीई अधिनियम 2009 को पारित करके, भारतीय संसद का इरादा गरीब बच्चों को सरकारी प्रणाली से परे भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अधिकार के साथ सशक्त बनाना था। हालाँकि, पंजाब आरटीई नियम 2011 के तहत नियम 7(4) के तहत एनओसी की अवैध शर्त लगाकर, आरटीई अधिनियम, 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत किए गए प्रावधान का मूल उद्देश्य विफल हो गया है। ऐसा करके, पंजाब सरकार ने आरटीई अधिनियम 2009 को खत्म कर दिया है जिसके परिणामस्वरूप गरीब छात्रों का ‘बौद्धिक नरसंहार’ हुआ।

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी ) ने भी 2016 की अपनी ऑडिट रिपोर्ट में पंजाब के निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के 25% प्रवेश के गैर-कार्यान्वयन पर प्रकाश डाला है, जो 2017 में पंजाब विधानसभा को प्रस्तुत किया गया था।

निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूल (दयानंद पब्लिक स्कूल, नाभा) में 25% सीटों पर गरीब छात्रों को प्रवेश देने से इनकार करने के मामले में, माननीय पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने 2017 में गरीब छात्रों के प्रवेश के पक्ष में फैसला दिया था। इस प्रकार, उच्च न्यायालय के इस निर्णय से यह सिद्ध हो गया है कि पंजाब सरकार द्वारा बनाया गया पंजाब आरटीई नियम 2011 का नियम 7(4) अवैध है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी 2018 में पंजाब आरटीई नियमों के अवैध नियम 7(4) को वापस लेने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन पंजाब सरकार ने इसे वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पंजाब की राजधानी यूटी चंडीगढ़ सहित सभी भारतीय राज्य और केंद्रशासित प्रदेश गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के लिए 25% प्रवेश लागू कर रहे हैं। यहां तक कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार भी गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में गरीब छात्रों को 25% प्रवेश प्रदान कर रही है।

भारतीय संसद द्वारा पारित कानून सर्वोच्च हैं और राज्य सरकारें ऐसे कानूनों को लागू करने के लिए बाध्य हैं। राज्य सरकारें भारतीय संसद द्वारा पारित कानूनों के विपरीत कोई कानून या नियम नहीं बना सकतीं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 254 में प्रावधान है कि एक ही विषय पर केंद्रीय और राज्य कानून के बीच टकराव की स्थिति में केंद्रीय कानून के प्रावधान लागू होंगे। हालाँकि, पंजाब सरकार ने विभिन्न अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के बावजूद पंजाब आरटीई नियम 2011 में संशोधन नहीं किया है।

अवैध एनओसी शर्त लागू करने के कारण पिछले 13 वर्षों के दौरान पंजाब के निजी स्कूलों में 10 लाख से अधिक गरीब छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से वंचित हो गए हैं। 2010 से 31.03.2023 तक. यह पंजाब जैसे प्रगतिशील राज्य के लिए एक प्रतिगामी कदम है।

विभिन्न व्यक्ति और संगठन पंजाब सरकार के साथ पत्रों, अपीलों और अभ्यावेदन आदि के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते रहे हैं। इस मुद्दे को समय-समय पर मीडिया द्वारा भी उजागर किया गया है। लेकिन पंजाब की क्रमिक सरकारों ने पंजाब आरटीई नियम, 2011 के असंवैधानिक नियम 7(4) को वापस लेने की जहमत नहीं उठाई।

इन परिस्थितियों में, पंजाब सरकार को आरटीई अधिनियम 2009 की भावना के अनुसार पंजाब आरटीई नियम 2011 के असंवैधानिक नियम 7 (4) को वापस लेने की आवश्यकता है ताकि कमजोर वर्गों और वंचित समूहों के बच्चों को 25% सीटों का अधिकार मिल सके। 

डीएवी कॉलेज में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 को 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17जनवरी

महर्षि दयानन्द सरस्वती जी की 200वीं जयन्ती के अवसर पर आर्यरत्न पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी, प्रधान, आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि सभा एवं डीएवी कॉलेज प्रबंधकर्मी समिति, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में डीएवी महाविद्यालय, सेक्टर-10, चण्डीगढ़ के प्रांगण में 200 कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन 18 जनवरी को किया जा रहा है। महाविद्यालय परिवार एवं आर्य युवा समाज की ओर से प्रो. रीटा जैन ने बताया कि सांय 5 बजे आयोजित होने जा रहा कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, सेक्टर-12, चण्डीगढ़ के सहयोग से आयोजित होगा। 

गोदरेज इंटेरियो ने चंडीगढ़ में एक नया स्टोर किया लांच 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 15 जनवरी

गोदरेज एंड बॉयस ने एनएसी मनीमाजरा में अपना नया आउटलेट लांच किया है। 4500 वर्ग फुट में फैला यह स्टोर भारत में चंडीगढ़ ट्राइसिटी क्षेत्र और उत्तरी बाजारों में गोदरेज इंटेरियो की खुदरा उपस्थिति को बढ़ावा देगा। गोदरेज इंटेरियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बी2सी) देव सरकार ने बताया कि यह स्टोर मुख्य चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग पर एक उभरते हुए आवासीय पड़ोस में स्थित है, जो घरेलू भंडारण, घरेलू फर्नीचर और गद्दे में विभिन्न शैलियों और फिनिशिंग में विशेष रूप से तैयार किए गए गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करता है।

नए स्टोर के लॉन्च का जश्न मनाने के लिए, ब्रांड रुपये में 30 प्रतिशत छूट या रिक्लाइनर की उद्घाटन योजना की पेशकश कर रहा है। अपने ग्राहकों के लिए 2999/- प्रति यूनिट है। गोदरेज इंटेरियो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बी2सी) देव सरकार ने बताया कि स्टोर के उत्कृष्ट स्थान और बाजार में गोदरेज इंटेरियो के मजबूत और बढ़ते ब्रांड रिकाल के कारण, हम स्टोर की उम्मीद करते हैं। वित्त वर्ष 24-25 तक राजस्व सालाना 3 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। इस नए स्टोर के उद्घाटन के साथ, गोदरेज इंटेरियो ने उत्तरी भारत में अपने पदचिह्न का विस्तार किया है, जहां इसका एक महत्वपूर्ण ग्राहक आधार है।

हम राज्य में अन्य 10 आउटलेट खोलने की योजना बना रहे हैं। वित्त वर्ष 2014 के अंत तक और अगले तीन वर्षों में 25त्न बढऩे की योजना है। हमें यह भी उम्मीद है कि राजस्व पूरे राज्य के लिए 45 करोड़ रुपये और उत्तरी क्षेत्र के लिए 180 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

मजबूत ब्रांड पहचान के कारण, हमें यकीन है कि ब्रांड तेजी से बढ़ते गोदरेज इंटेरियो परिवार में और अधिक संरक्षक लाकर ग्राहक आधार का और विस्तार करेगा। वर्तमान में 450 से अधिक शहरों में 450 विशिष्ट शोरूम और 520 डीलर के साथ मौजूद है। आउटलेट्स, गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड के सबसे बड़े डिवीजनों में से एक है, जो गोदरेज समूह का हिस्सा है, जो भारत के सबसे बड़े इंजीनियरिंग और ग्राहक उत्पाद समूहों में से एक है।गोदरेज इंटेरियो की 7 विनिर्माण सुविधाएं मुंबई, खालापुर, हरिद्वार, शिरवाल और भगवानपुर में स्थित हैं। गोदरेज इंटरियो फर्नीचर श्रेणी में अपने उत्पादों के लिए व्यापक स्थिरता प्रमाणपत्रों के लिए व्यापक रूप से जाना जाता है।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  जनवरी

खंड मोरनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांधना मे प्रणाम इंडिया फाउंडेशन द्वारा  विद्यालय मे पढ़ रही छात्राओं के लिए पोक्सो व पोश एक्ट की जानकारी के लिए एक कैंप लगाया गया |इस अवसर पर प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की चेरपर्सन शालू गुप्ता ने छात्राओं को  सम्बोधित किया व कहा की आज के दौर मे ऐसा कोई कार्य नहीं जिसमे महिलाएं पुरषों से पीछे हों, उन्होंने मोरनी क्षेत्र के बच्चों की तारीफ़ की व कहा की यह एक खूबसूरत व शांत इलाका है, यहाँ के बच्चे  भी बहुत संघर्षशील हैं, और उन्हें  यहाँ के बच्चों से  मिलकर अच्छा लगता है |उन्होंने छात्राओं को वुमन हाईजीन संबंधित बहुमूल्य जानकारी दी |प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के लीगल एडवाइजर राकेश गुप्ता ने  छात्राओं को पोक्सो व पोस एक्ट की जानकारी देते हुए बताया की आज के  दौर मे ज़ब महिला पुरुष एक साथ काम करते हैं, तब प्रत्येक महिला को अपने कानूनी अधिकारों का  ज्ञान होना अति आवश्यक  हो  जाता है |इसलिए उनके एन  जी ओ प्रणाम फाउंडेशन द्वारा जगह जगह. कैंप लगाकर. लोगों को जागरूक किया जा रहा है | इस अवसर पर विद्यालय की और से ए बी आर सी सोनिया उपस्थित रही. व प्रणाम इंडिया फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया।

National Youth Day Marked By Centre For Social Work

Demokratic Front, Chandigarh – 15 January :

The Centre for Social Work celebrated 161st birth anniversary of Swami Vivekananda as, he is the leader and a role model of youngsters not only in India but worldwide. The department had  invited Prof. Anju Suri, Dean, Faculty of Arts as the chief guest at this occasion and she highlighted the various teachings of Swami Vivekananda. She focused on the importance of digital technology in today’s world and especially for the social workers. She narrated the examples of various personalities alongwith their contribution in the field of social service. She appealed the young students to act as leaders and torch bearers for the various societal problems prevalent today. Gaurav Gaur, Chairperson, Centre for Social Work laid emphasis on the role of field work for the budding Social Workers with various examples. He also narrated the work done by the previous students and how that has helped them to learn the harsh realities of the ground level. Prof. Monica Munjial Singh who motivated the students and encouraged them to work harder.  There were four alumnus who recently joined as Medicial social workers at PGIMER, Chandigarh namely Arpna, Gurpreet, Piyush and Shubham, who also addressed the students. They shared their own experiences while they were studying in the department and afterwards.  They narrated various stories of learning while studying from the field work experience.  They also shared the significance of balancing the personal and professional life. The students also interacted with them and found solutions for their queries.  The session ended with a message that the work done during young age would certainly be helpful in the later stage of life.

दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में अध्यापकों द्वारा लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 12 जनवरी

क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में स्कूल के अध्यापकों द्वारा विभिन्न गतिविधियां करके लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। सबसे पहले लोहड़ी की आग जलाने की रस्म स्कूल प्रिंसिपल श्री अजय शर्मा, कोऑर्डिनेटर गगनदीप कौर संधू, विनय प्रताप शर्मा और सपना दुआ द्वारा निभाई गई। इस दौरान अध्यापकों ने लोहड़ी से संबंधित लोक गीत, बोलियां, भासन, कविताएं, विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किए। इस समय अध्यापकों द्वारा कुछ मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया गया, जिसका सभी ने आनंद उठाया। इस समय लोहड़ी बालाण के साथ-साथ गीत-संगीत का कार्यक्रम भी चल रहा था। इस समय बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने कहा कि सामाजिक बुराइयों जैसे चुगली, नफरत, बदनामी आदि को दूर कर आपसी प्रेम और भाईचारे जैसे गुणों को अपनाने का संदेश दिया गया। इस समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

उत्थान संस्थान ने स्कूली बच्चो के साथ मनाया लोहड़ी पर्व 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 12  जनवरी

उत्थान संस्थान के प्रांगण में स्कूली बच्चो के साथ  लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपाई तथा स्टाफ द्वारा लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी डालकर सरबत के भले की कामना की गई।

इस दौरान स्कूली बच्चो  ने बोलियों व ढोल की थाप पर लोहड़ी पर्व को सेलिब्रेट किया।जिसमें बच्चे अरनव, अमोहा और अवधेश ने संयुक्त रूप से डांस मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर उत्थान संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी की पावन अग्नि में तिल भेंट करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो कार्य हम कर रहे हैं, उससे किसी का बुरा न हो।साथ ही उन्होंने कहा की  आने वाली 22 तारीख को अयोध्या में भगवान श्री राम  जी की प्राण  प्रतिष्ठा है जिसमे हम सभी को अपने अपने घर में उस दिन  दीपवाली मनाकर भगवान राम जी का स्वागत करना चाहिए।इस मौके पर प्रधानाचार्या रविन्द्र मिश्रा ने  अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी पर्व का यह त्योहार हमें एकता संदेश देता है।

उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्योहार प्रेम और भाईचारे, संस्कृति और उल्लास का पर्व है।  लोहड़ी का त्योहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को और मजबूत करने में सहायक है। यह पावन अवसर हमें मानवता व प्रेम-प्यार की शिक्षा देता है। इस मौके पर उत्थान संस्थान से स्वाति, हनी तोमर, सुमित सोनी मौजूद रहे।

एसडी कॉलेज में ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता विषय पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार

  • एसडी कॉलेज में ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता विषय पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन
  • सेमिनार में वक्ताओं ने ट्रांसलेशनल रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डाला, पीजीआई के डॉक्टरों ने भी प्रस्तुत किए विचार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 10 जनवरी

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज की ओर से ‘लैब से फील्ड: ट्रांसलेशनल रिसर्च की आवश्यकता’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. सिद्धार्थ शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। सेमिनार का उद्देश्य ट्रांसलेशनल रिसर्च के सार को समझाना था जो कि एक इंटरडिसिप्लनरी प्रयास है जो कि प्रयोगशाला में होने वाली खोजों और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच अंतर को कम करता है। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में ट्रांसलेशनल रिसर्च के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं, जीजीडीएसडी कॉलेज सोसायटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ और बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनवर्सिटी, लखनऊ के पूर्व वाइस-चांसलर डॉ. आरसी सोबती ने प्रतिभागियों को विभिन्न अनुसंधान उन्मुख प्रयोगशाला से लेकर क्षेत्रीय अनुप्रयोगों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की एबस्ट्रेक्ट बुक का विमोचन भी किया गया। नाइपर, मोहाली के डॉयरेक्टर डॉ.दुलाल पांडा सेमिनार में मुख्य वक्ता थे। उन्होंने गंभीर समस्या से निपटने के लिए जीवाणुरोधी प्रतिरोध पर काबू पाने के लिए बैक्टीरिया के विकास को रोकने के लिए विभिन्न तरीकों का विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने विशेष रूप से गैर-मानवीय उद्देश्यों के लिए एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग के परिणामस्वरूप जीवाणुरोधी प्रतिरोध के बारे में भी बात की।

सेमिनार के दो सत्रों को दो अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं ने वर्चुअली संबोधित किया, जिनमें ओक्लाहोमा मेडिकल स्कूल, यूएसए की डॉ.रश्मि कौल ने जहां यूरिनिरी ट्रैक्ट इंफेक्शन पैथोजेनिसिस और और नैनोडायमंड्स आधारित इन-विवो नॉवेल स्ट्रैटेजिस के उपयोग पर बात की। वहीं, वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, कैलिफोर्निया के ट्रांसलेशनल रिसर्च क्षेत्र में प्रसिद्ध डॉ. देवेन्द्र कुमार अग्रवाल ने रोटेटर कफ टेंडन इंज्युरी के उपचार की प्रतिक्रिया को बढ़ाने के लिए जैव प्रौद्योगिकी रणनीतियों के बारे में बात की। पंजाब कृषि विश्वविद्यालय, लुधियाना के पूर्व वाइस-चांसलर डॉ. बलदेव सिंह ढिल्लों ने सतत कृषि: बदलती जलवायु में स्थिरता प्राप्त करने के लिए लैब से लैंड ट्रांसफर पर विचार व्यक्त किए।

वहीं, सेमिनार में पीजीआई के यूरोलॉजी विभाग के डॉ.संतोष कुमार ने ट्रांसलेशनल रिसर्च- विचारों से वास्तविकता तक पर लेक्चर दिया। उन्होंने संतोष पीजीआई-पीओयूसीएच सहित यूरोजेनिटल सर्जरी के क्षेत्र में नए नवाचारों के बारे में बात की। पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉटनी विभाग के प्रोफेसर डॉ. हर्ष नय्यर ने विशेष रूप से पौधों पर हीट स्ट्रेस के प्रभाव का आकलन करते हुए स्ट्रेस प्रतिरोधी खाद्य फसलों के विकास पर अपनी शानदार अंतर्दृष्टि साझा की। दोपहर का सत्र प्रतिभागियों द्वारा ओरल और पोस्टर प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। पीजीआई के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के डॉ. एसएस राणा ने क्रोनिक पैंक्रिआईटिस: चुनौतियाँ और समाधान विषय पर लेक्चर दिया।

पीजीआई के फार्माक्लॉजी विभाग के डॉ.बिकास मेधी ने दवाओं की गुणवत्ता और उनके दृष्टिकोण के मूल्यांकन के एक बहुत ही प्रासंगिक विषय पर चर्चा की। पंजाब यूनिवर्सिटी स्थित यूआईईटी के मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवीण गोयल ने बोरवेल घटनाओं में बच्चों के बचाव के लिए आटोमेटेड रीट्रिवल मैकेनिज्म के कार्यान्वयन के बारे में बात की। पीजीआई के नेत्र रोग विभाग के हेड डॉ. एसएस पांडव ने लैब से ऑपरेटिंग रूम तक संक्रमण के बारे में दिलचस्प पहलुओं पर चर्चा की। पीजीआई के न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. धीरज खुराना ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। सेमिनार की आयोजन सचिव डॉ. आशिमा पाठक ने सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

देश-प्रदेश में भाजपा ने सुशासन और गरीब कल्याण की सरकार दी : कंवरपाल गुर्जर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09  जनवरी

विकसित भारत संकल्प यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली में पहुंचीं , छछरौली के राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छछरौली के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के तौर पर स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने शिरकत की उनके साथ बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल रहे

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जनसंवाद करते हुए हरियाणा भाजपा सरकार स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा है कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण के लिए अनेकों कार्य किए हैं। इससे सिर्फ देश की तस्वीर ही नहीं बल्कि तकदीर भी बदल गई है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस झूठ बोलकर सिर्फ लोगों को गुमराह करने वाली पार्टी है, लेकिन भाजपा जो भी दावे करती है उसे पूरा करके दिखाती है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में गांव छछरौली में 34 नए आयुष्मान चिरायु कार्ड,18 वृद्ध लोगों की नई बुढ़ापा पेंशन, 8 पात्र लोगों के बीपीएल राशन कार्ड बनाए गए ,3 लोगों को स्वामित्व योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रियां वितरित की गई,खेल कूद व पढ़ाई के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान व सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने देश और प्रदेश हित में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों से देश और प्रदेश की दशा-दिशा बदली है। इन फैसलों से जन आकांक्षाओं की पूर्ति हुई साथ विश्व पटल पर देश की छवि मजबूत हुई,आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प, उज्जवला योजना के तहत गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर देकर धूंआ से मुक्ति दिलाना, शौचालयों का निर्माण करवाकर महिलाओं का सम्मान बढ़ाना और हर घर में नल से जल पहुंचाने जैसे निर्णयों से लोगों का जीवन सरल हुआ है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कल्पना से परे जनहित के काम किए हैं।

कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाने का झूठा नारा दिया था। 55 सालों तक कांग्रेस ने गरीब का कोई भला नहीं किया, उलटा गरीबों से दूर भागती रही। कांग्रेस शासनकाल में गरीब व्यक्ति मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसता था। भाजपा की मोदी और मनोहर सरकार ने अंत्योदय की नीति पर चलते हुए गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया है। भाजपा शासन में गरीब व्यक्ति को अपने इलाज की चिंता नहीं है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से गरीब व्यक्ति निशुल्क अपना इलाज करा रहे हैं। मूलभूत सुविधाएं गरीबों के घर तक पहुंच रही है। यह बदलता हुआ हरियाणा है कि सरकार गरीबों को ढूंढ-ढूंढ कर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।

देश और प्रदेश के मजबूत होते इंफ्रास्ट्रक्चर पर बोलते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आज पूरे हरियाणा में हाइवे, एक्सप्रेस-वे और सड़कों का जाल बिछ है। आवागमन सरल हुआ है वहीं रोजगार के अवसर बढ़े हैं। देश और प्रदेश की खुशहाली के लिए काम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल को हम सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मजबूत करना है। स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं कांग्रेस के नेता झूठ बोलने के लिए निकल पड़ते हैं। इनकी दुकान में सामान तो कोई है नहीं, सिर्फ झूठ के बलबूते पर लोगों को भ्रमित करते हैं जिसका दुष्परिणाम भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने उपस्थित नागरिकों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि सभी को  एकजुट होकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करना है और मोदी सरकार व मनोहर सरकार की जनहितैषी नीतियों जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।डबल इंजन की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्य और जनहितैषी योजनाओं के बलबूते पर देश और प्रदेश में मोदी-मनोहर सरकार को फिर से बनाने का संकल्प लें।

बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा  कार्यक्रम में  सैकड़ों ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। प्रधानमंत्री ने यात्रा के बारे में सभी को बधाई दी और कहा कि यह यात्रा गांव-गांव में पहुंच रही है। लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे मे जानकारी मिल रही है अब लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोग संकल्प यात्रा में लगी फोटो की सैल्फी लेकर अपलोड कर रहे है। इससे पता चलता है कि लोगों में काफी उत्साह है।

इस अवसर पर लोगों ने एलईडी वैन के जरिए हरियाणा व राज्य सरकार की उपलब्धियों की लघु फिल्मों को देखा। फिल्मों के जरिए लोगों को सरकार की तमाम उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी गई। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत विभिन्न विभागों के लाभार्थियों ने अपनी सफलता की कहानी के अनुभवों को भी साझा किया। सूचना जनसम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की तरफ से राज्य सरकार की उपलब्धियों तथा केन्द्र सरकार की उपलब्धियां भी सभी लोगों को वितरित की गई,

इस दौरान बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल, तहसीलदार छछरौली सुदेश मेहरा,बीडीपीओ सचेत मित्तल, सरपंच छछरौली रीटा देवी, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,एस एच ओ छछरौली जगदीश चंद, सीनियर डाक्टर एस एम ओ वागीश गुटैन,सरपंच प्रतिनिधि संजीव सैनी नम्बरदार,मंडल महामंत्री जगदीश धीमान,विकास कुमार एसपीइओ,ब्लाक समिति अध्यक्ष राजकुमार,ब्लाक समिति उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, पंचायत सचिव हेमंत कुमार, ब्लाक समिति सदस्य दया रानी छछरौली,शक्ति केंद्र प्रमुख गौरव गोयल, शक्ति केंद्र प्रमुख गुलशन अरोड़ा, शक्ति केंद्र प्रमुख कुलदीप राणा मांडखेड़ी, भाजपा नेता पूर्व वाइस चेयरमैन कालाराम सलेमपुर बांगर,डीपीआरओ विभाग से शमशाद,जे ई देवेंद्र शर्मा, पंचायत सचिव बलबीर शर्मा, संजीव सरपंच प्रतिनिधि मुंडाखेडा ,पंकज गर्ग,अनुज गोयल,शिवम, संदीप,मोहन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता व नागरिक उपस्थित रहे।