हमारी लड़कियां हमारे चंडीगढ़ का शानदार ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगी : प्रो. निशा अग्रवाल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 23 फरवरी    :

हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि पोस्टग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42, चंडीगढ़ से सुश्री रितिका ठाकुर, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सुश्री राजनदीप कौर और सुश्री अभिलाषा नरवाल, दोनों बीए तृतीय वर्ष को विश्व युवा महोत्सव 2024″ रूस में, चंडीगढ़ का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि यह उत्सव 1 मार्च से 7 मार्च 2024 तक सिरियस संघीय क्षेत्र में होगा। प्रो.(डॉ) निशा अग्रवाल प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई देती हैं। अपनी टिप्पणी में, उन्होंने नई मित्रता को बढ़ावा देने और विविध राष्ट्रीय संस्कृतियों और परंपराओं के आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के त्योहार के मिशन पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर निशा अग्रवाल ने कहा, हमें विश्वास है कि हमारी लड़कियां हमारे चंडीगढ़ का शानदार ढंग से प्रतिनिधित्व करेंगी और वैश्विक मंच पर हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन करेंगी। नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी, सांस्कृतिक प्रभारी, स्नातकोत्तर शासकीय। कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर 42 चंडीगढ़ और नेशनल प्रिपरेशन कमेटी इंडिया वर्ल्ड यूथ फेस्ट फेस्टिवल 2024 के श्री रोहित कुमार भी उपस्थित थे, उन्होंने साझा किया कि इन प्रतिभागियों को इस असाधारण कार्यक्रम में अपने जुनून को साझा करने और समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के साथ जुड़ने के लिए मंच मिलेगा।

एनडीएमए के निर्देशों पर पीजीजीसी – 46 में भूकंप मॉक ड्रिल आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 22 फरवरी    :

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के तहत जिला प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार, विद्यार्थियों और कर्मचारियों को भूकंप जैसी अप्रत्याशित आपात स्थितियों के लिए तैयार करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर – 46, चंडीगढ़ में एक भूकंप मॉक ड्रिल आयोजित की गई। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों में जागरूकता फैलाना, तैयारी, साहस और आत्मविश्वास का निर्माण करना था। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने ड्रिल के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे जीवन रक्षक अभ्यास कहा। एनडीआरएफ, सीआरपीएफ, भारतीय सेना, चंडीगढ़ फायर सर्विस, सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, सेक्टर -16 और चण्डीगढ़ पुलिस जैसी विभिन्न एजेंसियों ने ड्रिल में भाग लिया। इसमें शामिल एजेंसियों ने छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने में मार्गदर्शन और मदद की। इसके अलावा, हताहतों के इलाज के लिए कॉलेज के मैदान में एक चिकित्सा इकाई और एक आपातकालीन कमांड यूनिट स्थापित की गई थी। यह कार्यक्रम आपदा प्रबंधन समिति और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।

खालसा काॅलेज ने गुरमुखी और पुस्तक प्रदर्शनी आयोजित कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस

अपनी मातृ भाषा का करें सम्मानः काॅलेज प्रिंसीपल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 22फरवरी    :

खालसा काॅलेज अमृतसर टेक्नोलाॅजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेज 3ए में अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस को चिन्हित करते हुए गुरमुखी और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में किया गया। यह आयोजन काॅलेज के पंजाबी विभाग द्वारा किया गया था।

काॅलेज में आयोजित इस प्रदर्शनी में गुरमखी से लिखी विभिन्न वस्तुएं प्रदर्शित की गई थी जिसमें गुरमुखी पज़्जल, गुरमुखी मोबाइल स्टैंड, पंजाबी फट्टी, गुरमुखी दुप्पटा, गुरमुखी दीवार में लटकाने वाली घड़ी, कैलेंडर आदि वस्तुओं के साथ पंजाबी की कुछ ज्ञानवर्धक किताबें प्रदर्शित की गई थी, जिनमें काॅलेज के स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों ने खूब सराहा और खरीदारी भी की तथा पंजाबी भाषा के महत्व को जाना।

इस अवसर पर काॅलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी ने पंजाबी भाषा के महत्व और उसके इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि हम सभी को अपनी मातृ भाषा का सम्मान करना चाहिए।

लेखन कार्यशाला में लेखक ब्रह्मदत्त शर्मा ने छात्राओं को जागरूक किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19  फरवरी

गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के हिन्दी विभाग की ओर से लेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय की निदेशिका डॉ वरिंद्र गांधी व प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध साहित्यकार ब्रह्मदत्त शर्मा और डॉ राधेश्याम भारतीय जी रहे। डॉ राधेश्याम ने अपने वक्तव्य में लघु कथा लेखन के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। श्री ब्रह्मदत जी ने लेखन को रोज़गार से जोड़कर छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने लेखन के लिए स्वअध्यययन की महत्ता के बारे भी बताया! एम.ए. हिन्दी व हिन्दी आनर्स की छात्राओं को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। कार्यक्रम के सफ़ल संयोजन में डॉ प्रवीण नारंग, डॉ गीतू खन्ना, डॉ शक्ति, डॉ अंजु मित्तल, संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ अमनदीप कौर, दीपमाला की भूमिका सराहनीय रही।

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन में एनुअल स्पोर्ट्स डे का आगाज

मंदीप को एथलीट ऑफ द ईयर, सीमा और को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स पर्सन घोषित किया गया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 19 फरवरी

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर 36-बी, चंडीगढ़ ने  अपने 38वें एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन की कॉलेज  मैनेजमेंट सैक्रेटरी डॉ. एग्नीज ढिल्लों द्वारा झंडा फेराहकर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बी.एड, एम.एड, डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन चाइल्ड गाइडेंस एंड फैमिली काउंसलिंग के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट हुई, जिसके उपरांत खेल भावना को बनाए रखने का संकल्प छात्रों द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह में लिया गया ।

एनुअल स्पोर्ट्स डे को चिन्हित करते हुए विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न खेलों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, रिले दौड़ और शाॅट पुट जैसी ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताएं शामिल थी। इनके अलावा विद्यार्थियों ने मंनोरंजक खेलों में टग आफ वाॅर, लेमन स्पून रेस, सैक रेस, चट्टी रेस, स्लो साइकलिंग और कई अन्य दिलचस्प खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

बी.एड. की छात्रा मनदीप को एथलीट ऑफ द ईयर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया जबकि एमएड की छात्राओं सीमा और वंशिका को आल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी तथा राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेस्ट स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. राकेश मलिक थे। इस दौरान उनके साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व आईएस देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की प्रिंसिपल सबीहा ढिल्लों मांगट भी उपस्थित थीं।

खेल के अंत में डॉ. एग्नीज ढिल्लों ने डॉ. राकेश मलिक और सबीहा ढिल्लों मांगट के साथ आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अपने संबोधन में डॉ. मलिक ने छात्रों को खेल में करियर के बारे में बताया और व्यक्ति के कल्याण में खेल की भूमिका पर प्रकाश डाला।

डॉ. ऋचा शर्मा ने कार्यक्रम आयोजकों की सराहना की और विजेताओं और अन्य छात्रों को सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन करने के लिए बधाई दी।

संत निश्चल सिंह एजुकेशन फॉर वूमेन में बसंत पंचमी का रंगारंग कार्यक्रम आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 15  फरवरी

रंगारंग कार्यक्रम और प्रफुल्लित वातावरण के साथ, यमुनानगर के संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन  में 13 फरवरी को बसंत पंचमी का  पर्व धूमधाम से  मनाया गया। यह वसंत के आगमन और ज्ञान की देवी, सरस्वती की पूजा का एक शुभ अवसर है।कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11 बजे कॉलेज के प्रांगण में  प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने मां सरस्वती पर पुष्पहार अर्पित किए तत्पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना  एवं मंत्र उच्चारण  के साथ माता सरस्वती की विधिवत पूजा की गई ।  कॉलेज  प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा ने छात्राओं को बसंत पंचमी के महत्व पर बताया कि यह पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है और कहा कि “बसंत पंचमी का जश्न न केवल वसंत ऋतु के आगमन का स्वागत करता है, बल्कि यह छात्राओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का भी अवसर प्रदान करता है। कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरित किया गया एवं छात्राओं द्वारा पतंग भी आकाश में उड़ाई गई। कार्यक्रम  संचालिका श्रीमती जसप्रीत कौर ने कहा कि इस उत्सव के माध्यम से कॉलेज का उद्देश्य छात्राओं में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के प्रति जागरूकता पैदा करना  है।

8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप शानो-शौकत के साथ संपन्न 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 15 फरवरी

बोशिया स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अध्यक्ष जसप्रीत सिंह धालीवाल, उपाध्यक्ष अशोक बेदी और महासचिव समिंदर सिंह ढिल्लों के कुशल नेतृत्व में 8वीं राष्ट्रीय बोशिया चैंपियनशिप का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विकलांगता खेल प्रशिक्षण केंद्र,ग्वालियर शानो शौकत के साथ संपन्न हुआ। बोशिया इंडिया के मीडिया प्रभारी प्रमोद धीर व हेड क्लासीफाइड डॉ.रमनदीप सिंह ने संयुक्त बयान में बताया कि 8वीं बोशिया नैशनल सब जूनियर,जूनियर और सीनियर पुरुष और महिला चैंपियनशिप में पूरे भारत के 22 राज्यों से चुने गए 103 राज्य स्तरीय विजेताओं ने भाग लिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में विशेष अतिथि के रूप में संजीव दुबे अध्यक्ष मध्य प्रदेश,सुमित कालिया कोषाध्यक्ष मध्य प्रदेश ने सहयोग दिया। इस नैशनल चैंपियनशिप में बी.सी.3 वर्ग के खिलाड़ी सचिन चामरिया दिल्ली प्रथम,आज्ञा राज झारखंड द्वितीय,महिला वर्ग बीसी 4 से पूजा गुप्ता हरियाणा प्रथम अन्नपूर्णा कर्नाटक द्वितीय, उषा किरण तृतीय स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग बीसी फोर में जतिन कुसवाल प्रथम, इशान अग्रवाल द्वितीय, जय साई तृतीय रहे। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस चैंपियनशिप के दौरान सभी खिलाड़ियों और उनके साथ आए परिवार के सदस्यों के लिए आवास और भोजन की व्यवस्था बोशिया स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा की गई थी।इस मौके पर हेड कोच दविंदर सिंह टाफी बराड़,कोच गुरप्रीत सिंह धालीवाल,जगरूप सिंह सूबा बराड़,अमनदीप सिंह बराड़, सुखजिंदर सिंह ढिल्लों, सिमरनजीत कौर रंधावा,रमन सिंह,जोबनजीत सिंह,खुश सिंह, डॉ.संस्कृति,डॉ.नवजोत सिंह ,डॉ. लखक्षी,डॉभुलदेव सिंह,संदीप सिंह, कुलदीप सिंह,लवी शर्मा आदि ने तकनीकी अधिकारी, प्रशिक्षक एवं रेफरी के रूप में अपनी सेवाएं बखूबी निभाईं।

बसंत-पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का हुआ आयोजन

महृषि दयानंद जी के जन्मोत्सव  व बसंत-पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 14  फरवरी

युग परिवर्तक वेदोउद्धारक महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी की 200वीं जन्म जयंती के उपलक्ष्य में इस महान युग दृष्टा के विचारों को अपने अंदर आत्मसात करते हुए हरियाणा प्रदेश के विख्यात शिक्षाविद डॉक्टर एम•के• सहगल ने “गुरुकुल यमुनानगर बिलासपुर” की  स्थापना की जिसमे आधुनिक शिक्षा (सीबीएसई) के साथ-साथ वैदिक रीति से ओतप्रोत संस्कारो पर विशेष महत्त्व दिया जा रहा है, इसके अतिरिक्त योग, जिम्नास्टिक, कुश्ती, मैडिटेशन आदि भी कराये जाते है ताकि बच्चो का शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास हो सके उनके 200वे जन्मोत्सव पर व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर “गुरुकुल बिलासपुर” में यज्ञ का आयोजन किया गया ओर उस महामानव के कार्यों को स्मरण किया गया इस अवसर पर डॉ एम• के• सहगल ने बताया कि गुरुकुल बिलासपुर को खोलने का मुख्य उदेश्य बच्चों को शिक्षावान ओर संस्कारवान बनाना है ताकि फिर से भारत को विश्व गुरु बनाया जा सके और इसके लिए गुरुकुल बिलासपुर कृत संकल्प है। उन्होंने लोगो से अनुरोध किया की वो अपने बच्चो का गुरुकुल बिलासपुर में प्रवेश कराकर के उन्हें शिक्षा ओर संस्कार देकर एक सफल व्यक्ति बनाये ताकि बच्चे अपने जीवन में श्रेष्ठ ऊंचाइयों को प्राप्त कर सके।

बसंत पंचमी के पावन अवसर पर श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ रजनी सहगल ने ट्रस्ट द्वारा 17वर्षों से किए जाये उल्लेखनीय कार्यों को याद करते हुए “कार स्वरूप यादगार-स्मारक” का उद्घाटन भी किया।उन्होंने अभिभावकों को आहवान करते हुए कहा कि शिक्षा के अगर हम अपने बच्चो को संस्कारवान बनाना चाहते है तो हमे गुरुकुल बिलासपुर में बच्चो को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलवानी चाइए। इस अवसर पर शैली चौहान, राखी बाँगा, स्वरांजलि सहगल, नमन सहगल व स्टाफ के सदस्य मोजूद रहे।

खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने बंसत पंचमी के साथ मनाया मातृ-पिता संतान पूजन दिवस


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

फेस 3ए स्थित खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज में कॉलेज की प्रिंसीपल डाॅ हरीश कुमारी के नेतृत्व में एक ओर जहां बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया। वहीं दूसरी ओर काॅलेज के छात्रों ने वेलंटाईन डे के स्थान पर मातृ-पिता संतान पूजन दिवस भी मनाया।

काॅलेज परिसर में आयोजित इस अवसर पर विद्यार्थियों तथा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों ने पीले व सुंदर वस्त्र पहनकर कॉलेज में आए और इस पर्व को उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया तथा एक दूसरे को बधाई दी।

कॉलेज प्रबंध ने इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न मनोरंजक प्रतियोगिताएं भी करवाई, जिसका सभी विद्यार्थियों ने खूब लुत्फ  उठाया। कॉलेज परिसर में एक और जहां विद्यार्थियों ने रंग बिरंगी पंतगबाजी जैसी रोचक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं दूसरी और विद्यार्थियों के बीच टर्बन टाईंग प्रतियोगिता भी करवाई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इतना ही नही विद्यार्थियों द्वारा इस दिन को खास व यादगार बनाने के लिए स्टेज पर डांस किया जिसे सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बसंत पंचमी पर आधारित लोकगीतों को भी गया। इस अवसर पर काॅलेज के एनएसएस विंग द्वारा बेकार पड़ी वस्तुओं से उपयोगी समान बनाया जिसकी काॅलेज की प्रिंसीपल ने प्रशंसा की। इस अवसर पर स्लोगल राइटिंग में भी विद्यार्थियों बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

वहीं दूसरी ओर काॅलेज परिसर में वेलेंटाइन डे न बनाकर मातृ-पिता संतान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने अपने अभिभावकों को मंच पर फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया और माता पिता के सम्मान में कविताएं सुनाई जिसे सुनकर सभी उपस्थितगण भाव-विभोर हो गए।  इतना ही नही, अभिभावकों ने भी अपने बच्चों से प्यार का इज़हार कविता सुनाकर किया।

कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ हरीश कुमारी ने बंसत पंचमी के एतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला और इस पर्व को हर्षोल्लास का पर्व की संज्ञा दी। उन्होंने माता पिता का सम्मान करने की बात पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को ममेंटोस देकर सम्मानित किया गया।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी महोत्सव मनाया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 14 फरवरी

क्षेत्र के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी में वसंत पंचमी और शिक्षा व संगीत की देवी मां जन्मोत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया गया । जिस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा, समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों ने सरस्वती माता की पूजा-अर्चना कर वसंत पंचमी के कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने वसंत पंचमी से संबंधित कविताएं सुनाईं। इस समय बच्चे वसंत ऋतु की पोशाकों में बहुत मनमोहक लग रहे थे। बच्चों के अभिभावकों द्वारा पीले रंग का भोजन बनाकर भेजा गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा जी ने बच्चों के साथ वसंत पंचमी के ऐतिहासिक महत्व और त्यौहार हार के बारे में जानकारी साझा की और शिक्षा और संगीत की देवी माँ सरस्वती के जीवन पर भी प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य ने अच्छे कार्यक्रम के लिए बच्चों व शिक्षकों को बधाई दी।

कैप्शन – दशमेश ग्लोबल स्कूल इकाई बरगाडी में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव का दृश्य। (पराशर )