राजकीय महाविद्यालय कालका में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा ) :

राजकीय महाविद्यालय कालका में कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या की अध्यक्षता में 71 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया । प्रस्तुत कार्यक्रम में संगीत विभाग की प्रो . नीना शर्मा और प्रो . सुशील कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों ने देशभक्ति से परिपूर्ण गीत सुनाए । पूरा महाविद्यालय देशभक्ति के गीतों से गंज उठा । एनसीसी विंग के इंचार्ज प्रो . यशवीर और प्रो . डॉ . गुरप्रीत के निर्देशन में बहुत सुंदर परेड दिखायी । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने सबको गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है । इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था जिसका निर्माण बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने किया था । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने कहा दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान है । कॉलेज प्राचार्या कुसुम आध्या ने महाविद्यालय में कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के 11 सदस्यों को सम्मानित किया जिनके नाम इस प्रकार है ।

प्रो . डॉ . बिंदु , प्रो . डॉ . रामचंद , प्रो . जसपाल , प्रो . सुरेश कुमार , प्रो . डॉ . बिंदु रानी , प्रो . पुनीत , प्रो . अजय रतन , प्रो . शीतल ग्रोवर , प्रो . कोमल । नॉन – टीचिंग स्टाफ के सदस्यों दौलतराम और मीनाक्षी को भी सम्मानित किया गया । इन सदस्यों को सम्मान अपने कार्य क्षेत्र उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रदान गया है । प्रस्तुत कार्यक्रम में महाविद्यालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारी राकेश कुमार को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया ।

अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित

कालका , ( चन्दरकान्त शर्मा) :

कालका अनाज मंडी में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । इस शुभ अवसर पर तहसीलदार पुण्यदीप शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया । सोफिया कान्वेंट स्कूल कालका के छात्र – छात्राओं ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये । तहसीलदार ने इस अवसर पर सोफिया कान्वेंट स्कूल की अध्यापिका मिन्नी कालड़ा व सुविधा शर्मा को बेस्ट टीचर के अवार्ड से सम्मानित किया। सोफिया कान्वेंट स्कूल की छात्रा ऋद्धि बत्रा व छात्र अमित कुलश्रेष्ठ को सामाजिक विज्ञान में तथा आदिती राणा को गणित में सीबीएसई की 10वीं कक्षा 2019 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया । अभिनव बातिश कक्षा दसवीं के छात्र को राष्ट्रीय स्तर पर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया ।

युवा आक्रोश रैली में राहुल गांधी गरजे

28 जनवरी, जयपुर (ब्यूरो) : 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को जयपुर में ‘युवा आक्रोश रैली’ को संबोधित किया। राहुल के भाषण का पूरा फोकस युवाओं और देश में बढ़ती बेरोजगारी पर रहा। करीब 24 मिनट की स्पीच में राहुल ने 29 बार युवा शब्द का इस्तेमाल किया। वहीं, 18 बार नरेंद्र मोदी, 6 बार बेरोजगारी, 3 बार जीडीपी और जीएसटी शब्द का जिक्र किया। सीएए, एनआरसी और एनपीआर पर सिर्फ एक बार बोले।

नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट लॉन्च किया

संबोधन से पहले राहुल गांधी ने एनआरयू यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि एक ऐसा रजिस्टर बनना चाहिए, जिसमें तमाम बेरोजगारों का नाम दर्ज हो। इसे हम पीएम के पास लेकर जाएं और बताएं कि आपने युवाओं से वादा किया था और अब तक कितने बेरोजगार घूम रहे हैं। उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का विजन भी दिया।

‘मेइ इन चाइना की जगह हर जगह नजर आएगा मेड इन इंडिया’

राहुल ने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर भी युवाओं का जिक्र करते हुए हमला किया। उन्होंने कहा, ‘मैं चेलेंज देता हूं पीएम मोदी किसी भी यूनिवर्सिटी में चले जाएं। और युवाओं से सवाल पूछवाकर देख लें। और मोदी जवाब दें। वे नहीं दे सकते हैं। राहुल के भाषण में युवाओं से जुड़ी प्रमुख बातें-

  • ‘अमेरिका के पास बड़े-बड़ हथियार हैं, एयरफोर्स है, सऊदी के पास तेल है। हमारे पास सबसे अच्छे युवा हैं। जो पूरी दुनिया को बदल सकते हैं।’
  • ‘आज हर जगह मेड इन चाइना दिखता है। अगर देश के युवा अपनी शक्ति पहचाने तो हर जगह मेड इन इंडिया दिखाई देगा।’
  • ‘आज हमारे युवा पीएम से सवाल करते हैं कि आप बताएं देश की इमेज क्यों खराब की? आपने युवाओं के लिए क्या किया तो युवाओं पर ही गोली चलाई जाती है।’
  • ‘नरेंद्र मोदी ने गरीबों और युवाओं का पैसा छीनकर 15 सबसे अमीर लोगों को दे दिया।’
  • ‘आज हिंदुस्तान का युवा कॉलेज-स्कूल में जाकर पढ़ता है। पढ़ाई के बाद आपको हिंदुस्तान में रोजगार नहीं मिल सकता। पिछले साल हिंदुस्तान में 1 करोड़ युवाओं ने रोजगार खोया है।’
  • ‘एनआरसी, सीएए और एनपीआर की बात होती है। लेकिन जो सबसे बड़ी समस्या है। युवाओं को दुख होता है हमारे पीएम रोजगार पर एक शब्द नहीं बोलते हैं।’

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी को री – लॉन्च करने के लिए गहलोत सरकार ने कालेजों से जुटाई भीड़, रैली के दौरान कोई पढ़ाई नहीं

राहुल गांधी को री – लॉन्च करने के लिए गहलोत सरकार ने कालेजों से जुटाई भीड़, रैली के दौरान कोई पढ़ाई नहीं

राहुल गाँधी को इस प्रकार तीसरी बार लॉन्च किया जा रहा है। यही कारण है कि गहलोत सरकार अपनी तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। राज्य सरकार की पूरी मशीनरी ने राहुल गाँधी को बतौर युवा नेता पेश करने के लिए अपना दम-खम लगा दिया गया है। उनकी छवि निर्माण के लिए आज़ राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत एक सभा भी करने वाले हैं।

राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली में भीड़ जुटाने के लिए गहलोत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। कॉलेजों में नोटिस जारी करके छात्रों को इस रैली में शामिल होने का फरमान सुनाया गया है। रैली के दौरान कक्षाएँ नहीं होंगी 

राजस्थान के जयपुर के अलबर्ट हॉल में आज ( जनवरी 28, 2020) राहुल गाँधी की युवा आक्रोश रैली के लिए पूरा इंतजाम हो चुका है। खबर है कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए गहलोत सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। राजस्थान के कॉलेजों में नोटिस जारी करके छात्रों को इस रैली में शामिल होने का फरमान सुनाया गया है। इस नोटिस में कहा गया कि रैली के दौरान कक्षाएँ नहीं होंगी।

गौरतलब है कि अभी तक जहाँ राजनेताओं की रैलियों में इकट्ठा होने वाली भीड़ पर तरह-तरह के सवाल उठते रहे हैं, वहीं गहलोत सरकार के इस नए कारनामे का पर्दाफाश होने के बाद विपक्ष में बैठी भाजपा को नया हथियार मिल गया है। सिर्फ भाजपा ही नहीं बल्कि आम जनता भी अपने बच्चों पर इस तरह के राजनीतिक हथकंडे थोपने को लेकर राज्य सरकार के प्रति गुस्से में है।

टाइम्स नाऊ की खबर के अनुसार जयपुर के ज्ञानदीप महाविद्यालय के प्रिंसिपल द्वारा जारी किए गए नोटिस में साफ-साफ लिखा है कि महाविद्यालय के छात्र 9 बजे वहाँ इकट्ठा होंगे और उसके बाद गाड़ी उन्हें अल्बर्ट हॉल तक लेकर जाएगी।

बता दें राहुल गाँधी को इस प्रकार तीसरी बार लॉन्च किया जा रहा है। यही कारण है कि गहलोत सरकार अपनी तरफ से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती। राज्य सरकार की पूरी मशीनरी ने राहुल गाँधी को बतौर युवा नेता पेश करने के लिए अपना दम-खम लगा दिया गया है। उनकी छवि निर्माण के लिए आज़ राजस्थान मुख्यमंत्री गहलोत एक सभा भी करने वाले हैं।

खबरों के अनुसार राहुल गाँधी आज अल्बर्ट हॉल में युवाओं को संबोधित करते हुए बेरोजगारी, महंगाई और आर्थिक मंदी को लेकर केंद्र सरकार को घेरने वाले हैं। रैली में उनका फोकस युवाओं पर ही रहेगा। यूथ कॉन्ग्रेस के कार्यकर्ता एनआरयू (नेशनल रजिस्टर ऑफ अनइंप्लॉयमेंट) राहुल के सामने लॉन्च करेंगे। इसके अलावा राहुल सीएए, एनआरसी और एनपीआर के मुद्दे पर भी अपनी बात रख सकते हैं।

CAA के खिलाफ नाटक करने पर बीदर में स्कूल प्रमुख के प्रबंधन पर मामला दर्ज़

कर्नाटक (Karnataka) के शहर बीदर (Bidar) में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ एक स्कूल में स्टूडेंट्स ने नाटक का आयोजन किया. इसके बाद राज्य पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजद्रोह (Sedition) का केस दर्ज किया गया है.

बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के शहर बीदर (Bidar) में रविवार को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी (NRC) के खिलाफ एक स्कूल में स्टूडेंट्स ने नाटक का आयोजन किया. इसके बाद राज्य पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजद्रोह (Sedition) का केस दर्ज किया गया है. शाहीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(ए) (राजद्रोह), 504 (शांति व्यवस्था के खिलाफ भड़काना), 505 (2) (शत्रुता को बढ़ावा देने वाले बयान), 153ए (सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देना) और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में आरोपियों के तौर पर स्कूल के प्रमुख और मैनेजमेंट का नाम शामिल है.

इसके अलावा मोहम्मद युसुफ रहीम पर इस नाटक का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करने के लिए केस दर्ज किया गया है. स्कूल में हुए इस नाटक के बारे में एक सोशल वर्कर नीलेश रक्षयाल ने पुलिस में शिकायत की. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा, इस नाटक को जिस तरह किया गया और बाद में इसे जैसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, उस कारण समाज की शांति व्यवस्था भंग हो सकती है.

ये दिखाया गया नाटक में 
शिकायत में कहा गया कि संस्थान के छोटे बच्चों को नाटक मंचित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को गलत तरीके से पेश किया गया. इस नाटक ने यह भी संदेश दिया कि यदि सीएए और एनआरसी को लागू किया गया तो एक समुदाय के लोगों को देश छोड़ना होगा.

शिकायतकर्ता ने स्कूल प्रशासन और रहीम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की की मांग की है. ये स्कूल उत्तरी कर्नाटक के बीदर में गुरुनानक कॉलोनी में मोजूद है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये खबर सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल के खिलाफ प्रदर्शन किया और राज्य के गृहमंत्री को इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा है.

मिड डे मील योजना को एक मुहिम के तौर पर लें और इसे अपनत्व से जोड़ें : डा. महाबीर सिहं

पंचकूला, 28 जनवरी:

प्रधान सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. महाबीर सिहं ने कहा है कि शिक्षा विभाग के अधिकारी मिड डे मील योजना को एक मुहिम के तौर पर लें और इसे अपनत्व से जोड़ें ताकि प्रदेश के बच्चों विशेषकर लड़कियों को शारीरिक और बौद्यिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हम इस योजना को सामाजिक जिम्मेवारी के साथ चलाएगंे तो सरकारी धन का पूर्ण भागीदारी के साथ इस्तेमाल होगा और इस क्रियान्वयन भी ओेर ज्यादा कारगर ढंग से होगा।

प्रधान सचिव राज्य स्तरीय फुड फोर्टिफिकेशन, सेफ्टी एण्ड न्यूट्रिशन पर इंडियन इंस्टीच्यूट आफ हैल्थ मैनेजमेंट रिसर्च जयपुर के सौजन्य से आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। इस कार्यशाला में प्रदेशभर के 300 से अधिक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारियों के अलावा हैफेड, वीटा, महिला एवं बाल विकास के अधिकारियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में बच्चों को दी जाने वाली रेसीपी में शीघ्र ही तबदीली की जाएगी ताकि बच्चों को ओर ज्यादा पोष्टिक एवं प्रोटीनयुक्त आहार मिल सके। इसमें बच्चों को लगातार 6 दिन तक दूध मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा कोई सुझाव भी आएगें उन्हें भी लागू किया जाएगा ताकि कोई दिक्कतें पेश न आए।

प्रधान सचिव ने कहा कि हमें इस तरह के प्रयास करने चाहिए जिससे लोगोे को स्कीम की समझ हो सके और बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार उपयोगी भी समझा जा सके। उन्होंने कहा कि बारीकि से स्कीम के कर्तव्यों के बारे लोगों को बताएगें तो धरातल पर स्कीम का सही लाभ मिल सकेगा। आर्थिक रूप से सम्पन्न हरियाणा, पंजाब जैसे प्रान्तों में 40 से 42 प्रतिशत तक बच्चों का कुपोषण से ग्रस्त होना वास्तव में चिंता का विषय है। जिसके कारण बच्चे अनिमिया से ग्रस्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार हम रोजमर्रा की दौड़धूप से पीछे रह जाएगें और सही समय पर पर्याप्त मात्रा में पोष्टिक आहार नही मिलेगा तो महिलाओं की दर मे ंभी कमी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील एवं श्रमदान के क्षेत्र में अग्रणीय प्रदेश में इस तरह की स्कीमों का क्रियान्वयन ओर अधिक रूचिकर बनाने की दिशा में कार्य करना चाहिए ताकि स्कूलों में बच्चों की संख्या बढे और ड्राप आउट कम हो तथा बच्चांें का लगातार आना भी बना रहे। इस प्रकार स्कीम में रूझान बढने से शिक्षा में भी सुधार होगा और बच्चों का स्वास्थ्य भी तंदरूस्त होगा।  

डा. महाबीर ने कहा कि मिड डे मील योजना 371 करोड़ रुपए की लागत से क्रियान्वित की जा रही है जो सबसे बड़ी स्कीम है। इस स्कीम में प्रदेश के साढे 14 लाख बच्चों को कवर किया जा रहा है। प्रदेश के स्कूलों में लागू इस योजना के तहत सभी बच्चों को प्रोटीन, कैल्शियम, कैलोरी, मिनरल्स, विटामिन से भरपूर स्वादिष्ट भोजन मिले इसके लिए सभी जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए ताकि इसकी गुणवता में ओर ज्यादा सुधार किया जा सके। उन्होंने कहा कि खाने में फोर्टिफिकेशन बढाने के साथ पेट के कीड़े मारने की एलबेंडाजोल टेबलेट दी जा रही है। इसके अलावा आयरण की कमी दूर करने के लिए बच्चों को फोलिक एसिड टेबलेट दी जा रही है ताकि बच्चों में कुपोषण में कमी लाई जा सके।

प्रधान सचिव ने मिड डे मील योजना में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया।

निदेशक माध्यमिक स्कूल शिक्षा प्रदीप डागर ने कहा कि मिड डे मील योजना के तहत 6 जिलों में फोर्टिफिकेशन युक्त आटा मुहैया करवाया जा रहा है। इसके अलावा डबल टोंड युक्त नमक एवं दूध भी दिया जा रहा है ताकि बच्चों को थायराईड जैसी बीमारियों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जिम्मेवारी के साथ इस योजना में कार्य करना चाहिए। मौलिक शिक्षा ही बच्चों के सम्पूर्ण स्वास्थ्य पर निर्भर करती है। यदि प्राथमिक शिक्षा सही होगी तो बुनियाद मजबूत होगी और बच्चों का जीवन ओर ज्यादा बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 14400 स्कूलो में 11000 से अधिक माध्यमिक स्कूल है। इन स्कूलों में खाने की कमी को दूर करने का प्रयास करेगें तो शिक्षा के क्षेत्र में अतुल्यनीय सुधार होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों विशेषकर डीईईओ, बीईओ को इस यज्ञ में पूर्ण आहूति डालनी चाहिए और इसे समाज सेवा के रुप में सेवा समझकर करनी चाहिए।

अतिरिक्त निदेशक डा. वन्दना दिसोदिया ने कहा कि प्रदेश के 2381 स्कूलों में किचन गार्डन स्थापित किए गए है तथा शीघ्र ही सभी स्कूलो में स्थापित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि मिड डे मील को शिखर तक ले जाने के लिए विभाग प्रयासरत है। कार्यशाला में फोर्टिफाईट खाद्य सामग्री के प्रयेाग पर पूरा बल दिया गया। फोर्टिफिकेशन के अनेक लाभ है तथा इस पर ज्यादा खर्च भी नहीं आता। कार्यशाला को प्रोजेक्ट डायरेक्टर डा. पी आर सुडानी, संजीव कुमार, रूचि गोयल, डा. गिरीश, कीर्ति अग्रवाल, सधीश जैन,के के यादव, वाई पी सिंह, योगेन्द्र सिहं, सपना ने अलग अलग विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

पंचकूला, 27 जनवरी( )

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ में 71वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर रामगढ़ गांव की सबसे अधिक पढ़ी लिखी लड़की जसविंदर कौर ने ध्वजारोहण किया। एमएससी आईटी , एमसीए जसविंदर ने गणतंत्र दिवस की बधाई दी व कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे हर एक को एकत्रित करना चाहिए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या सविता ने विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन में कहा कि अगर हम अपने हर कार्य को तन्मयता से करते हैं, तो वो ही सच्ची देशसेवा है।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

One Day National Conference On Crimes Against Women At UILS, PU

Korel, Chandigarh January 24, 2020

            A  National  Conference  was organized at  University  Institute  of  Legal  Studies (UILS ), Panjab University  by the  Legal  Aid  Society  in  collaboration  with  National  Commission  for  Women, here today. The  theme  of  the  conference  was  “Crimes  Against  Women: Issues  and  Remedies.” 

            Prof. Rattan Singh, Director, UILS  delivered  the  welcome  address  and  introduced  the  theme  of  the  conference.

            Prof. Nishtha Jaswal, Vice Chancellor Himachal Pradesh National Law University, Shimla was the Chief Guest and in  her  keynote  address, she  highlighted  the  need  to  start  making  a  change  for  the  smallest  unit  i.e.  an  individual  and  then  move  on  to  the  family, society  and  the  world  at  large.

            Prof. Pam Rajput (Professor Emeritus) stressed upon the need to bring changes to the curriculum to promote capacity building programs for girls. She also stressed for the need for a National Plan of Action to check crimes against women.             Around  150 papers  on  various  sub-themes such  as  sexual  harassment  of  women  at  workplace, trafficking  of  women, safety  of  women  in  conflict  areas,  were  received. A  total  participation  of  around  200  delegates  was  witnessed at  the  Conference. The  Conference  turned  out  to  be  an  appropriate  platform  for  discussing  women-related  issues  and  engaging  a  forward  looking  dialogue as  to  reducing  crimes  against  women.

PU VC met Chief Architect

Chandigarh January 23, 2020

        Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh had a meeting
with Mr. Kapil Setia, Chief Architect, Department of Urban Planning, Mrs. Roma, Deputy
Town Planner and Mr. Rajeev Mehta, Sr. Architect in his office.

        The Master Plan, PU South Campus, Sector-25, Chandigarh submitted to the
Department of Urban Planning shall be considered positively for conceptual approval
with certain conditions laid down by that office. Regarding the submission of the
architectural drawings of Multipurpose Auditorium of P.U., the Chief Architect advised
to submit the same with Estate Office with the specific request to take up its
sanctioning as a stand-alone project.
        Mr. Setia informed that the conceptual approval of Master plan, PU Campus,
Sector-14 has been examined and the approval may be accorded shortly after de-linking
it from the approval of Master Plan of South Campus Sector-25. However, P.U. shall have
to incorporate some features like- additional gate to P.U. as per the advice of that
office.
        The matter of early allocation of additional land reserved for P.U., Chandigarh
in the Master Plan 2031, was also discussed and it was assured that this matter shall
also be taken up and finalized immediately after the approval of the Master Plans.
        PU VC assured the Chief Architect and his team that the advise of Urban
Planning Department shall be considered, discussed in appropriate committees to
facilitate that office in according early conceptual approvals and allotment of
additional land to PU for its growing needs.
        The meeting was also attended by the Panjab University officials including
Prof. S.K. Tomar, Director HRDC, Mr. Harpreet Singh, PU Architect, Mr. Inder Gulati,
Dr. M. Joshi, Secretary to Vice-Chancellor and Dr. Rohit Sharma.

Workshop on SAXS and AFM organized in CIL, PU

Chandigarh January 21, 2020

            The Department of CIL/SAIF, Panjab University, Chandigarh organized a workshop on  Small Angle X-ray Scattering (SAXS) and  Atomic Force Microscope (AFM), here today which was presided over by Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Panjab University, who said that the scientists are God’s favorite people.

            Prof. Ganga Ram Chaudhary, Director urged on making the Central Instrumentation facilities(CIL) the best in the country by making it more user friendly and also informed regarding reduction in NMR analysis charges for the students of PU.

            Dr. Anil Sharma, convener emphasised on the importance of such workshop where participants get hands on training on sophisticated high-end instruments.   

            The workshop focused on two advanced analytical techniques of SAXS and AFM.  The role of Application experts Ms.Kanika and Dr. Dharmesh from Anton Paar Pvt Ltd was highly instrumental in the dissemination of simple ideas on which these new disciplines are based.

  Ms Kanika

            Ms Kanika  demonstrated that SAXS is a very powerful analytical nondestructive tool to have insight regarding particle size, shape, crystalline nature, porosity, internal structure etc. for advance materials as well as biological samples.            

            Dr. Dharmesh explained that how the  AFM can  be helpful in  visualization and measurement of  nanostructures and even structures at the atomic levels in the field of material sciences, life sciences, engineering and numerous other fields.

            The Material and Biological Science researchers attended the workshop.