‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ के अध्ययन ‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ ने सोलर एनर्जी के अडॉप्शन से जुड़ी मिली-जुली अवधारणाओं पर डाली रोशनी 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 28  जून :

भारत में उर्जा के प्राकृतिक स्रोतों के विकल्पों के बारे में जागरुकता बढ़ रही है। हालांकि बढ़ती जागरुकता एवं सरकार द्वारा शुरू की गई कई पहलों के बावजूद स्वच्छ उर्जा को सुलभ बनाना जल्द से जल्द ज़रूरी हो गया है। इस बीच ‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ के एक विश्लेषण में पाया गया है कि भारत में 97 फीसदी उत्तरदाताओं के घर पर सोलर रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल्ड नहीं हैं।

ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ द्वारा किया गया अध्ययन ‘सोलर स्पैक्ट्रम ऑफ न्यू इंडिया’ उस विरोधाभास पर रोशनी डालता है जहां लोग बताते हैं कि वे सोलर एनर्जी (सौर उर्जा) समाधानों के फायदे जानते हैं लेकिन फिर भी इन्हें अपनाने में नाक़ाम हैं। 

अध्ययन के अनुसार भारत में सोलर पावर (सौर विद्युत) को अपनाने में आने वाली मुख्य बाधाएं हैंः सुलभता, विशेषज्ञ कौशल की कमी और लागत से जुड़े मुद्दे।

85 फीसदी लोगों का मानना है कि उनके शहर में सोलर-पावर्ड रूफटॉप सिस्टम इंस्टॉल करने के लिए मौसम की परिस्थितियां अनुकूल हैं, फिर भी वे इसके फायदों का लाभ उठाने में सक्षम नहीं हैं। तकरीबन एक चौथाई (24 फीसदी) उत्तरदाताओं का कहना है कि सोलर एनर्जी समाधान उनके लिए सुलभ ही नहीं हैं। 

विशेषज्ञ कौशल की बात करें तो 90 फीसदी उत्तरदाता इस बात से सहमत हैं कि सोलर समाधान जैसे रूफटॉप पैनल इंस्टॉल करने के लिए विशेषज्ञ कौशल ज़रूरी होता है, जो इस क्षेत्र में तकनीकी विशेषज्ञता के महत्व पर रोशनी डालता है। 

तकरीबन आधे (45 फीसदी) उत्तरदाताओं का मानना है कि उनके आस-पास सोलर एनर्जी समाधान इंस्टॉल करने के लिए कुशल कर्मचारी उपलब्ध नहीं हैं। ये अध्ययन कुशल कर्मचारियों की मांग एवं आपूर्ति के बीच के अंतर पर रोशनी डालते हैं। सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले आधे से अधिक (52 फीसदी) उत्तरदाताओं का मानना है कि करियर के अवसरों के बारे में जागरुकता की कमी सबसे बड़ी चुनौती है। इसके अलावा हर पांच में से लगभग एक उत्तरदाता (19 फीसदी) के अनुसार प्रशिक्षण के लिए कंपनी उन्मुख पहलों का अभाव है। ऐसे में उद्योग जगत के हितधारकों को सोलर पावर सेक्टर में करियर के अवसरों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए प्रयास करने होंगे।

अध्ययन के बारे में बात करते हुए प्रीति बजाज, एमडी एवं सीईओ, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ ने कहा, ‘‘ल्यूमिनस में हम ऐसे भविष्य की कल्पना करते हैं जहां देश भर के समुदाय एक साथ मिलकर सोलर पावर की क्षमता का लाभ उठाएं तथा स्थायी एवं उर्जा प्रभावी कल का मार्ग प्रशस्त करें। यह अध्ययन उर्जा के नए समाधानों के प्रति उपभोक्ताओं की बदलती सोच, उनकी सीमाओं पर रोशनी डालता है। भारत में सोलर एनर्जी की पूर्ण क्षमता का लाभ उठाने तथा देश भर में स्थायी विकास को बढ़ावा देने के लिए कौशल की खामियों को दूर करने एवं कुशल कार्यबल को प्रोत्साहित करने के प्रयासों को तेज़ करना होगा।’’

rashifal

राशिफल, 28 जून 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 28  जून 2024

aries
मेष/Aries

28  जून :

बिना वजह अपनी आलोचना करते रहना आत्मविश्वास को कम कर सकता है। ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च करने और चालाकी-भरी आर्थिक योजनाओं से बचें। आपके जीवन-साथी की सेहत चिंता का सबब बन सकती है और उसे चिकित्सकीय देखरेख की ज़रूरत है। प्रेम के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए ख़ुशियों से भरा रहेगा। नाते-रिश्तेदार तरक़्क़ी और समृद्धि के लिए नयी योजनाएँ लाएंगे। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

28  जून :

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। जो लोग आपके क़रीब हैं, वे आपका ग़लत फ़ायदा उठा सकते हैं। आपको अपनी रसिक कल्पनाओं पर अधिक ग़ौर करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि संभव है कि वे आज सच हो जाएँ। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे। यह आपके पूरे वैवाहिक जीवन के सबसे ज़्यादा स्नेहपूर्ण दिनों में से एक हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

27 जून :

मिथुन/Gemini

आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। करीबी रिश्तेदारों के घर जाना आज आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। थोड़े बहुत टकराव के बावजूद भी आज आपका प्रेम जीवन अच्छा रहेगा और आप अपने संगी को खुश रखने में कामयाब होंगे। सहकर्मी आपको काफ़ी सहयोग देंगे और कार्यक्षेत्र में विश्वास की नींव पर नए रिश्तों की शुरुआत होगी। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है। वैवाहिक जीवन में सूखे-सर्दीले दौर के बाद आपको धूप नसीब हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

28 जून :

बच्चे आपके मुताबिक़ नहीं चलेंगे, जो आपके झुंझलाहट की वजह बन सकता है। आपको ख़ुद पर नियंत्रण रखना चाहिए, क्योंकि नाराज़गी सभी के लिए नुक़सानदेह है और यह सोचने-समझने की ताक़त को ख़त्म कर देती है। इससे सिर्फ़ मुश्किल बढ़ती है। जो लोग लघु उद्योग करते हैं उन्हें आज के दिन अपने किसी करीबी की कोई सलाह मिल सकती है जिससे उन्हें आर्थिक लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक मोर्चे पर समस्याएँ मुँह बाए खड़ी हैं। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों की अनदेखी आपको सबकी नाराज़गी की केंद्र बना सकती है। ज़ाहिर तौर पर रोमांस के लिए पर्याप्त मौक़े हैं- लेकिन ऐसा बहुत कम समय के लिए है। आज आपकी कड़ी मेहनत कार्यक्षेत्र में ज़रूर रंग दिखाएगी। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। आपके वैवाहिक जीवन में शारीरिक सुख के नज़रिए से कुछ ख़ूबसूरत परिवर्तन हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

28 जून :

असहजता आपकी मानसिक शांति में बाधा पैदा कर सकती है, लेकिन कोई दोस्त आपकी परेशानियों के समाधान में काफ़ी मददगार साबित होगा। तनाव से बचने के लिए मधुर संगीत का सहारा लें। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी नहीं ज़ाहिर करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आज आप अपने जीवनसाथी को सरप्राइज दे सकते हैं, अपने सारे कामों को छोड़कर आज आप उनके साथ वक्त बिता सकते हैं। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

28 जून :

आप जल्द ही लम्बे समय से चली आ रही बीमारी से उबरकर पूरी तरह सेहतमंद हो सकते हैं। लेकिन ऐसे ख़ुदगर्ज़ और ग़ुस्सैल इंसान से बचें, जो आपको तनाव दे सकता है और आपकी परेशानियों में इज़ाफ़ा कर सकता है। ख़ास लोग ऐसी किसी भी योजना में रुपये लगाने के लिए तैयार होंगे, जिसमें संभावना नज़र आए और विशेष हो। अगर आप परिवार के सदस्यों के साथ समय नहीं बिताएंगे, तो आप घर पर समस्याओं की उम्मीद कर सकते हैं। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें। आज आप सारे रिश्तों और रिश्तेदारों से दूर होकर अपना दिन किसी ऐसी जगह पर बिताना पसंद करेंगे जहां जाकर आपको शांति प्राप्त होती है। आपको या आपके जीवनसाथी को बिस्तर में चोट लग सकती है। इसलिए एक-दूसरे का ख़याल रखें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

28 जून :

आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। आप महसूस करेंगे कि शादीशुदा ज़िन्दगी आपके लिए वाक़ई ख़ुशनसीबी लेकर आई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

28 जून :

स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है। सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाएँ। घरेलू काम थका देने वाला होगा और इसलिए मानसिक तनाव की वजह भी बन सकता है। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज किसी सहकर्मी के साथ आप शाम का वक्त बिता सकते हैं हालांकि अंत में आपको महसूस होगा कि आपने उनके साथ समय बर्बाद किया है और कुछ नहीं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28  जून :

27 जून :

धनु/Sagittarius

माता-पिता को अनदेखा करना आपके भविष्य की संभावनाओं को ख़त्म कर सकता है। अच्छा समय बहुत ज़्यादा दिनों तक नहीं रहता है। इंसान के कर्म ध्वनि की तरंगों की तरह हैं। साथ मिलकर ये संगीत बनाते हैं और आपस में टकराकर खड़खड़ाहट। हम जो बोते हैं, वही पाते हैं। अगर आपका धन से जुड़ा कोई मामला कोर्ट-कचहरी में अटका था तो आज उसमें आपको विजय मिल सकती है और आपको धन लाभ हो सकता है। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 जून :

मकर/Capricorn

बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। बाकी दिनों के मुकाबले आज का दिन आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहेगा और आपको पर्याप्त धन की प्राप्ति होगी। परिवार के साथ रिश्ते-नातों में नयी जान डालने का सही समय है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 जून :

कुम्भ/Aquarius

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। जो आपकी सफलता के आड़े आ रहे थे, वे आपकी आँखों के सामने ही नीचे को खिसकेंगे। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

28 जून :

मीन/Pisces

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। किसी दूर के रिश्तेदार के यहाँ से मिली आकस्मिक अच्छी ख़बर आपके पूरे परिवार के लिए ख़ुशी के लम्हे लाएगी। नए प्रेम-संबंधों के बनने की संभावना ठोस है, लेकिन व्यक्तिगत और गोपनीय जानकारियों को उजागर करने से बचें। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। आज टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देखने में आप इतना व्यस्त हो सकते हैं कि आप जरुरी कामों को करना भी भूल जाएंगे। पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

89 युवाओं ने सेक्टर 30-सी मार्किट में किया रक्तदान

आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है, इसलिए हर स्वस्थ व्यक्ति स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे : राकेश कुमार संगर 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 जून :

श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए), सेक्टर-30 एवं फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी द्वारा आज सेक्टर 30-सी की मार्किट में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका शुभारम्भ एमडब्ल्यूए-30 के प्रधान पुरुषोत्तम महाजन ने किया। समाजसेवी कस्तूरी लाल बंसल, जो फाइव स्टार ट्रेवल एन्ड मनी के संचालक भी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपने पुत्र शिवम बंसल के 27वें जन्मदिवस के अवसर पर ये शिविर लगाया जिसमें 89 रक्तदाताओं ने खून दान किया। उनके मुताबिक इस अवसर पर भगवान श्री खाटू श्याम जी को समर्पित विशाल अटूट भंडारा भी बरताया गया।  

ट्राइसिटी में अनेकों रक्तदान शिविर लगा चुकी आयोजक संस्था के प्रधान राकेश कुमार संगर ने युवाओं का आह्वान किया कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर नियमित तौर पर भाग लिया करें और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।  
राकेश कुमार संगर ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है और उनकी संस्था द्वारा लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर  कमी को पूरा करने का प्रयास किया जाता है। इस अवसर पर नीतीश बंसल, विजेंद्र कश्यप, सतीश कुमार, बॉबी, पायल, सोनिया और श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के राजकुमारी, राजेंद्र कौशल, गुलशन कुमार, दिव्या गुप्ता और  कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से सोनिया, काजल, प्रीति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति  उपस्थित रहे। 

खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को सांसद के रूप में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शपथ नहीं लेने देगा: वीरेश शांडिल्य 

 शांडिल्य बोले, यदि अमृतपाल सिंह लोकसभा की सदस्यता लेना चाहता है तो वह भारतीय संसद की दहलीज पर माथा टेक कर माफी मांगे और कहे कि उसे तिरंगा व संविधान प्यारा है और अमृतपाल सिंह कभी जीवन में जरनैल सिंह भिंडरावाला या खालिस्तानी मुहिम नहीं चलाएगा तो उनका संगठन अमृतपाल सिंह का सम्मान खुद करेगा 

 अगर शपथ के लिए अमृतपाल आया बाहर तो दिखाएँगे नए संसद के बाहर काले झंडे: शांडिल्य 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 जून :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्टीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने या लोकसभा स्पीकर ने खालिस्तानी और आईएसआई के एजेंट अमृतपाल सिंह को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई तो उनका संगठन केंद्र सरकार का विरोध करेगा। शांडिल्य ने घोषणा की कि यदि अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल से दिल्ली शपथ लेने आएगा तो एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्य उसे काले झंडे दिखाएंगे व उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह को किसी अदालत ने भी लोकसभा सदस्यता की शपथ के लिए इजाजत दी तो वह उस राज्य के हाईकोर्ट में उस आदेश को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की तरफ से चुनौती देंगे। वीरेश शांडिल्य ने दिल्ली में संसद भवन के बाहर जाकर घोषणा की कि वह किसी कीमत पर भी खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को लोकसभा की शपथ नहीं लेने देंगे और देश के गृह मंत्र अमित शाह उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया का समर्थन करें और वीरेश शांडिल्य ने संसद भवन के बाहर आने से पहले कॉन्सिट्यूशन क्लब में फ्रंट के सदस्यों की बैठक ली और रूप रेखा तैयार की। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अमृतपाल सिंह को वोट देने वाले कट्टरपंथी हैं जो पंजाब में खालिस्तान चाहते हैं लेकिन किसी कीमत पर भी पंजाब में खालिस्तानी मुहिम को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 2022 में सबसे पहले उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को ज्ञापन देकर अमृतपाल सिंह को आईएसआई का एजेंट बताया था और उसे देशद्रोह में गिरफ्तार करने की मांग की थी। और लगातार पंजाब में अमृतपाल सिंह के खिलाफ पंजाब में प्रदर्शन किए थे।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि संविधान को, तिरंगे को, कानून को चेतावनी देने वाला भले ही अमृतपाल सांसद बन गया लेकिन उस खालिस्तानी अमृतपाल सिंह को जो पंजाब में फिर जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह तबाही मचाना चाहता था उसे लोकसभा सदस्य के रूप में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया शपथ नहीं लेने देगी। इसके लिए चाहे उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा या अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़े वह पीछे नहीं हटेंगे।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पिछले 25 साल से पाकिस्तानी आतंकवाद, बब्बर खालसा के आतंकवादियों सहित जरनैल सिंह भिंडरावाला के साहित्य व खालिस्तानी मुहिम का हाईकोर्ट से लेकर सड़कों तक विरोध कर रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देश का एक मात्र ऐसा संगठन है जो आज से 22 साल पहले 2002 में दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद के खिलाफ रथ यात्रा लेकर गए और आतंकवाद के खिलाफ उनका संगठन आग उगलता गया और भारत माता व शहीदों के जयघोष करता गया ऐसे में उनके लिए अमृतपाल जैसी सोच रखने वाले सही मायनों में जेल में रहने के हकदार हैं।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि अमृतपाल सिंह लोकसभा की सदस्यता लेना चाहता है तो वह भारतीय संसद की दहलीज पर माथा टेक कर माफी मांगे और कहे कि उसे तिरंगा व संविधान प्यारा है और अमृतपाल सिंह कभी जीवन में जरनैल सिंह भिंडरावाला या खालिस्तानी मुहिम नहीं चलाएगा तो उनका संगठन अमृतपाल सिंह का सम्मान खुद करेगा।

आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम समेत 30 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

  • 2019 विधानसभा चुनाव में आदर्श पाल ने जगाधरी से बसपा की टिकट पर लिए थे 48768 वोट
  • अजय गौतम ने जेजेपी की टिकट पर पंचकूला से लड़ा था पिछला चुनाव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 27 जून :

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, हरियाणा कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। इसी कड़ी में आज पार्टी में 30 बड़े नेताओं की एंट्री के साथ सेकडों पदाधिकारी शामिल  हुए। 2019 विधानसभा चुनाव में जगाधरी से बसपा प्रत्याशी के तौर पर 48768 वोट हासिल करने वाले आदर्श पाल सिंह (प्रदेश संगठन मंत्री, आम आदमी पार्टी और हरियाणा के पूर्व डीजीपी के.पी. सिंह के भाई), 2019 में जेजेपी से पंचकूला प्रत्याशी रहे अजय गौतम समेत बीजेपी, जेजेपी, इनेलो के कई पदाधिकारियों के साथ पूर्व सरपंचों, पूर्व पार्षदों समेत कई नेताओं ने आज कांग्रेस ज्वाइन की।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया। हुड्डा ने उन्हें कांग्रेस में पूर्व मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने सही समय पर सही फैसला लिया है। उनके आने से कांग्रेस को और मजबूती मिलेगी और सत्ता परिवर्तन का संघर्ष पहले से ज्यादा मजबूती पकड़ेगा।

चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकसभा के नतीजे तो सिर्फ ट्रेलर थे, असली फिल्म तो कांग्रेस विधानसभा में दिखाएगी। प्रदेश में भारी बहुमत के साथ पार्टी की सरकार बनने जा रही है। जो भी साथी संघर्ष के इस दौर में कांग्रेस के सहयोगी बन रहे हैं, उनका दिल खोलकर स्वागत है। दीपेंद्र हुड्डा ने भी पार्टी में शामिल हुए सभी नेताओं को शुभकामनाएं और बधाई दी।

आदर्श पाल सिंह और अजय गौतम के साथ आज महेंद्र शर्मा (महासचिव, JJP), पप्पू राम ओड़ (INLD & JJP हलका प्रधान SC सेल), मदनलाल चौहान (जिला उपप्रधान SC सेल, हिसार JJP), सुनील पूर्व सरपंच बिचपड़ी (BJP), जोगेंद्र जांगड़ा (BJP), विनोद धवन (JJP), गुलाब सिंह (लोकसभा उपाध्यक्ष, AAP), लखविन्द्र सिंह लक्खा (जिला उपाध्यक्ष, AAP), रोशनलाल पासी (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पासी समाज हरियाणा), सतपाल पासी (सीनियर उपाध्यक्ष, पासी एकता समिति करनाल), प्रकाश वीर (अध्यक्ष, कोरी समाज करनाल), बिल्लू (अध्यक्ष, भट्ट समाज करनाल), रविन्द्र सिंह यादव (सचिव, JJP पंचकूला), शीशपाल सैन (सचिन, JJP पंचकुला), जसवंत राणा, महेंद्र सिंह (जिला प्रधान, AAP), सोमवीर (युवा प्रधान उपाध्यक्ष), सरजीत सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष), सुरेन्द्र यादव, दलीप सिंह (पूर्व चेयरमैन), अनिल कुमार, राजिंदर खादरी (किसान जिला संयुक्त सचिव), अधिवक्ता सेठ पाल सिंह (लीगल प्रदेश संयुक्त सचिव), भोपाल सिंह, ललित गुलाबगढ़, पूर्व पार्षद प्रदीप काका, पूर्व पार्षद डिंपल, सोनू हरजाई, पूर्व सरपंच रघुबीर सिंह, पूर्व सरपंच जगपाल सिंह, पूर्व सरपंच रामधन, पूर्व सरपंच जगमल दौसोरा, पूर्व सरपंच सुभाष गुर्जर, समेत अनेक सक्रिय नेता व कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस का दामन थामा।

वंडरशेफ ने लॉन्च किया Chef Magic

वंडरशेफ ने लॉन्च किया Chef Magic: ऑलइनवन किचन रोबोट

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  27 जून :

किचन प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी वंडरशेफ ने Chef Magic नामक एक अत्याधुनिक प्रोडक्ट पेश किया है। ये एक किचन रोबोट है जो घर पर खाना बनाने  का अनुभव पूरी तरह से बदल देगा। इसमें 240 से ज्यादा रेसिपी पहले से लोड की गई हैं जिसे आप अपने स्मार्टफोन जैसे टचस्क्रीन से चुन सकते हैं। आपको बस स्क्रीन पर रेसिपी चुननी है, फिर मशीन बताएगी कि किस सामग्री को डालना है। वो सामग्री का वजन लेगी और फिर खुद ही सारी प्रक्रियाएं जैसे मिलाना, काटना, उबालना, भूनना, ब्लेंड करना आदि करेगी।

वंडरशेफ के संस्थापक और CEO रवि सक्सेना ने कहा, “हमें विश्वास है कि हम 3 वर्षों में शेफ मैजिक से 200 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल कर लेंगे। विदेशी बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए इस उत्पाद का रणनीतिक लाभ उठाया जाएगा और हम इस साल जुलाई से वैश्विक बाजारों में अपनी सेवाएं देंगे। विदेशों में रहने वाले भारतीयों और भारत में उन माता-पिताओं जिनके बच्चे विदेश रहते हैं उनकी ओर से जबरदस्त मांग है। हम उत्तरी अमेरिका के लिए 120-वोल्ट की मशीन भी विकसित कर रहे है और इसे संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा के लिए भी सुलभ बनाया जाएगा। सभी मशीनों को नियमित रेसिपी अपडेट मिलती रहेगी।”

Chef Magic एक इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस है। हम इस डिवाइस को सक्रिय रखेंगे और ग्राहकों की पसंद के अनुसार हर हफ्ते ताज़ा रेसिपी जोड़कर अनुभव को और ज्यादा रोचक बनाएंगे। ये नई रेसिपी हमारे ग्राहक Chef Magic को उनके वाई-फाई से कनेक्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं। सभी मशीनों को नियमित रूप से रेसिपी अपडेट मिलता रहेगा।”

शेफ मैजिक में शेफ संजीव कपूर द्वारा 240 से ज्यादा भारतीय और विदेशी व्यंजनों की रेसिपियां लोड की गई हैं। यह एक ऐसा विकल्प है जो दुनिया भर में रहने वाले भारतीयों के लिए विकसित किया गया है। यह मशीन लोकप्रिय भारतीय खाद्यों से लेकर वीगन, जैन, कॉन्टिनेंटल, थाई, चाइनीज़, इटालियन, मेक्सिकन और अन्य ग्लोबल रेसिपी तक सभी कवर करता है। इसमें शाकाहारी, जैन, आयुर्वेदिक, मधुमेह और दिल के मरीजों के लिए भी विशेष रेसिपियां शामिल की गई हैं।

रवि सक्सेना ने बताया कि “भारत के लोग जीवन शैली की बीमारियों जैसे मोटापा, हृदय समस्या, और मधुमेह से पीड़ित हैं। आज के समय में लोग बाहर का खाना ज्यादा खाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। Chef Magic से घर पर आसानी से स्वादिष्ट और स्वस्थ खाना बनाया जा सकता है। Chef Magic ने खाना बनाने को न केवल आसान बनाया है, बल्कि इसे रोचक भी बनाया है जिसे कोई भी आसानी से घर पर अपनी पसंद का खाना बना सकता है। वंडरशेफ में हम स्वस्थ भारत की ओर काम कर रहे हैं।”

हमारा लक्ष्य हमेशा से ही ऐसे उपकरण विकसित करना रहा है जो घर पर खाना पकाना आसान और आनंददायक बना दें। Chef Magic के साथ, हमने कटिंग-एज इंजीनियरिंग और विश्व स्तरीय खाना पकाने की विशेषज्ञता को मिलाकर उस उत्पाद को बनाने का मुकाम हासिल कर लिया है जो हर किसी को पहले से कहीं बेहतर तरीके से घर पर खाना बनाने के लिए प्रेरित करता है।

पंजाब के लोग अच्छा और नयी तरह के खाने के शौक़ीन होते हैं और अगर लोग नए नए व्यंजनों को बिना किसी मुश्किल के घर पर ही बना पाएं तो यह सेहत और ज़ायका दोनों के लिए बेहतर है। हमे उम्मीद है chef magic पंजाब और हरियाणा के लोगों की उमीदों को पूरा करेगा और उनके किचन में अपनी एक जगह बना लेगा।

शेफ मैजिक अत्याधुनिक हार्डवेयर और तकनीक के साथ आता है, इसमें इन-बिल्ट वेइंग स्केल, तेज और  खाना अच्छे से पकाने के लिए 360° इंडक्शन हीटिंग, आसान पहुंच के लिए एक सहज टचस्क्रीन इंटरफ़ेस, एक अनुकूलित मोबाइल ऐप, अलग काटने, सानने, फेंटने और हिलाने के लिए ब्लेड, एक ऑल-इन-वन स्मार्ट जार, स्टीमर के 2 सेट और एक पेटेंट सफाई उपकरण जो 3 मिनट के भीतर मशीन की स्वचालित सफाई को सक्षम बनाता है। यह रोबोट 2-वर्ष की डोरस्टेप वारंटी द्वारा कवर किया गया है।

शेफ मैजिक वंडरशेफ की  नवाचार के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और शानदार डिजाइन के माध्यम से घर पर खाना पकाने के अनुभव को बेहतर बनाने की दृष्टि का एक नया उदाहरण है।  अपने मोबाइल ऐप के साथ, उपयोगकर्ता अद्वितीय स्वतंत्रता के साथ शेफ मैजिक को दूर से संचालित कर सकते हैं। उन्हें केवल सामग्री रखने के लिए रसोई में रहना होगा। जैसे ही मशीन खाना पकाती है, प्रगति को मोबाइल पर ट्रैक किया जा सकता है, जबकि उपयोगकर्ता लिविंग रूम में दोस्तों के साथ आराम कर सकता है या अपने लैपटॉप पर काम कर सकता है या बच्चों के साथ खेल सकता है। शेफ मैजिक न केवल हर किसी को खाना बनाने का अधिकार देता है, बल्कि यह उन्हें पूरी आजादी भी देता है। मशीन उपयोगकर्ताओं को अपनी स्वयं की रेसिपी बनाने और उन्हें डिवाइस पर संग्रहीत करने की भी अनुमति देती है। इस तरह परिवार की विरासत व्यंजनों को हमेशा के लिए बचाया जा सकता है। पुराने व्यंजनों से भरी यह मशीन बच्चों को तब दी जा सकती है जब वे पढ़ाई के लिए जाते हैं या अपना घर बसाने जाते हैं।

भारत विकास परिषद के जन्मदिन पर रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन 

भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश के जन्मदिन पर रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 27 जून :

भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश के जन्मदिवस पर भारत विकास परिषद यूथ विंग के प्रधान गगन सिंगला गीजीवाला  के नेतृत्व में जैतो की ओर से रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट के चेयरमैन अमनदीप पूनियां थे, जिसमें 57 लड़कियों का रक्त परीक्षण किया गया तथा समूह  को ब्लड गुरूप   व रक्त की कमी के बारे बताया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सचिव मुकेश बंसल, कैशियर सुरिंदर कुमार गर्ग, प्रदेश सदस्य राजीव गोयल बिट्टू बादल, प्रलाद राय गर्ग, ऑल प्रोजेक्ट चेयरमैन सतीश गोयल, महिला सदस्य रुचिका सिंगला आदि उपस्थित थे। इस बीच, एक बयान में, पंजाब विकास परिषद के राज्य सदस्य और पंजाब  व्यापार मंडल(कपूर) के नेता रुलियन राम सिंगला गीजीवाला, रमेश मोंगा, प्रीतपाल सिंह रैडरोज़ और कृष्ण  मित्तल ने कहा कि भारत विकास परिषद लगातार सेवा के लिए काम कर रही है। समय-समय पर मानवता की सेवा के लिए कार्यक्रम बनाकर प्रोजेक्ट तैयार कर इस के लिए चेयरमैन नियुक्त किया जाता है ताकि मानवता की सेवा को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि हाल ही में भारत विकास परिषद इकाई जैतो का नया अध्यक्ष उमा शंकर शर्मा एडवोकेट को चुना गया है। उनके मार्गदर्शन में मानवता की सेवा के लिए न‌ए-न‌ए प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं।

भाजपा बूथ स्तर तक संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेंगी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 27  जून :

भारतीय जनता पार्टी जिला यमुनानगर अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा जिला यमुनानगर से 29 जून को पंचकूला में होने वाली विस्तृत प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में पात्र पदाधिकारी शामिल होंगे,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि 30 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम प्रत्येक बूथ पर भाजपा के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ताओं द्वारा सुना जाएगा,मन की बात कार्यक्रम पिछले तीन महीने से लोकसभा चुनावों के कारण नहीं हो पाया था,इसके साथ साथ प्रकृति के प्रति अपना समर्पण भाव दिखाते हुए भाजपा कार्यकर्ता 1 जुलाई से 6 जुलाई तक पौधा रोपण कार्यक्रम चलिएंगे जिसके अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर 10 पौधे लगाए जाएंगे व इस मुहिम को “एक पौधा मां के नाम” दिया गया  है,इसके साथ साथ भाजपा के बीएलए 1 प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए हैं जो कि मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी से बातचीत कर बीएलए 2 को सत्यापित कर उसका डाटा सरल पोर्टल पर अपलोड करें,भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के लिए भाजपा पदाधिकारियों की ड्यूटियां लगाई व सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में ज़ोर शोर से भाग लेने के लिए कहा

इस दौरान जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,चेयरमैन रमेशचंद ठसका,पू्र्व मंत्री कर्णदेव काम्बोज, पूर्व विधायक बलवंत सिंह सढौरा, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह,नीरज गुप्ता, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आंनद, पूर्व मेयर मदन चौहान, पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रीति जौहर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, प्रदेश आईटी प्रमुख आदित्य चावला,जिला उपाध्यक्ष रामपाल सिंह, भारतभूषण जुआल, सीमा गुलाटी, जगदीश विधार्थी, जगदीश धीमान,विजय सिंगला,अमन सग्गर, विपुल गर्ग, अंकित गोयल,प्रियंक शर्मा,कीमतपाल चोपड़ा, अनिल कुमार,मनोज धीमान,गौरव भाटिया,पवन सैनी आदि बहुत से भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।

गांव चगरां मे सेंट कबीर स्कूल को मिली 12वीं कक्षा की मान्यता

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 27जून :

सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल (गांव चगरां) को 12वीं कक्षा की मान्यता प्राप्त हुई है जो कि अब सेंट कबीर पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बन चुका है।

विद्यालय के प्रधान एवं चेयरमैन डॉ. आशीष सरीन जी ने इस विषय में बताया है कि उनका एक संस्थान ‘हिज़ एक्सिलैंट कोचिंग सैंटर’ के नाम से होशियारपुर शहर में गत 22 वर्षों से मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स आदि विषयों में निपुण होकर अपनी सेवा शहर वासियों को दे रहा है। इसलिये अपनी दूरदर्शिता दिखाते हुये उन्होंने यह निर्णय लिया कि गांव चगरां में स्थित अपने स्कूल को भी उन्होंने 12वीं तक कर लिया। जिसमें मेडिकल, नॉन मेडिकल, कॉमर्स एवं आटर्स विषयों पर वहां पर भी पढ़ाया जा सकेगा ताकि उस क्षेत्र से आने वाले बच्चे जो काफी दूर-दूर से आते हैं उन्हें पढ़ाई में कोई दिक्कत न हो। इस विद्यालय में इस तरह के विषयों की पढ़ाई का सबसे ज्यादा फायदा माहिलपुर चब्बेवाल, गढ़शंकर, पथराला, जेजों, नवांशहर और आस-पास के गांवों से आने वाले बच्चों को होगा और बच्चे अपने उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर होंगें।

इस अवसर पर स्कूल प्रधान एवं चेयरमैन डॉ.आशीष सरीन जी एवं उनकी पत्नी के साथ-साथ हिज़ एक्सिलैंट का स्टाफ तथा सेंट कबीर का स्टाफ भी मौजूद था। जिसमें डॉ.आशीष सरीन जी ने यह निर्णय लिया कि कामर्स, आर्टस विषयों की सन् 2024-25 के दाखिले शुरू हो चुके हैं जिसमें बच्चों से कोई दाखिला फीस नहीं ली जायेगी। सभी बच्चों को दाखिला फीस माफ की जायेगी।

एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी

  • एचएयू में प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, 30 जून  को होगी परीक्षा
  • परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कर दिए गए हैं अपलोड

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 27 जून :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर चार वर्षीय कोर्स, बीएससी आनर्स एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, मौलिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में बायो-केमिस्ट्री, केमिस्ट्री, इनवायरमेंटल साइंस, फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मैथेमेटिक्स, माइक्रो-बायोलॉजी, फिजिक्स, प्लांट फिजियोलोजी, सोसयोलोजी, स्टेटिसटिक्स व जूलॉजी कोर्स, कॉलेज आफ बायो-टेक्नोलॉजी में एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंफोरमेटिक्स व मोलेक्यूलर बायोलॉजी एंड बायो-टेक्नोलॉजी में एम.एस.सी कोर्सिज के लिए 30 जून को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए  8491 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय सहित हिसार शहर में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए बैठने से संबंधित अन्य समुचित व्यवस्था भी कर ली गई हंै। सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

कुलसचिव डॉ. बलवान सिंह मंडल के अनुसार प्रवेश परीक्षा में नकल करने तथा दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। इसके लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन किया गया है। प्रत्येक उम्मीदवार की फोटोग्राफी भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों को परीक्षा केन्द्र में मोबाइल फोन, कैलकूलेटर व इलैक्ट्रोनिक डायरी जैसे इलैक्ट्रोनिक उपकरण लेकर जाने की अनुमति नहीं होगी। इन उपकरणों को उन्हें परीक्षा केन्द्र के बाहर छोडऩा होगा, जिनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी उम्मीदवारों की ही होगी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाऊनलोड करके सत्यापित फोटो के साथ लाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के वे परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं पा सकेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त प्रवेश परीक्षा का समय बीएससी चार वर्षीय पाठ्यक्रम, बीएससी आनर्स एग्री-बिजनेस मैनेजमेंट व बीटेक बायोटेक्नोलॉजी के लिए प्रात: 10.00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक जबकि शेष पाठ्यक्रमों के लिए प्रात: 10:00 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा परंतु उम्मीदवारों को परीक्षा आरंभ होने के एक घण्टा पूर्व (9.00 बजे तक) अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा।

उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय के फ्लैचर भवन स्थित सहायक कुलसचिव (एकेडमिक) के कार्यालय में प्रात: 7.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आकर मिल सकते हैं अन्यथा कार्यालय के फोन नं. 01662-255254 पर संपर्क कर सकते हैं।