शहीद श्रीदेव सुमन की स्मृति में 23वां रक्तदान शिविर 21 जुलाई को

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जुलाई :

टिहरी गढ़वाल विकास परिषद्, चण्डीगढ़ द्वारा आगामी 21 जुलाई को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 ए में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। परिषद् के प्रधान दीपक उनियाल ने बताया कि संस्था द्वार स्वातंत्र्य समर के अमर बलिदानी शहीद श्रीदेव सुमन की स्मृति में विगत 22 वर्षों से निरंतर ये रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह संस्था द्वारा 23वां रक्तदान शिविर होगा।

दीपक उनियाल ने बताया कि रक्तदान शिविर के अवसर पर संस्था द्वारा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टिहरी गढ़वाल विकास परिषद् वर्ष 1971 से स्थापित समाज सेवी संस्था है जो विगत 50 से अधिक वर्षों से जनहित के कार्यों में लगी हुई है।  

श्री चैतन्य ने चंडीगढ़ और पंचकुला में स्कोर परीक्षा का शुभारंभ किया


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 17 जुलाई :

श्री चैतन्य ने अपने चंडीगढ़ और पंचकुला परिसरों में अपनी बहुप्रतीक्षित श्री चैतन्य आउटस्टैंडिंग अचीवर रिवार्ड एग्जामिनेशन (स्कोर) का शुभारंभ किया। इस परीक्षा को भारत की सबसे आशाजनक स्काॅरशिप-कम-टैलेंट परीक्षाओं में से एक माना जाता है, जो छात्रों को अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करने और महत्वपूर्ण पुरस्कार अर्जित करने के लिए एक व्यापक मंच प्रदान करती है।

स्कोर का उद्देश्य छात्रवृत्ति, नकद पुरस्कार, सांत्वना पुरस्कार और विषय पेशेवरों से असाधारण सलाह और कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करके युवा प्रतिभा की पहचान करना और उसको बढ़ाना है। पूरे भारत में  स्कोर 2023 के लिए पंजीकृत 7 लाख से अधिक छात्रों के साथ, यह पहल जेईई मेन, जेईई एडवांस्ड, एनईईटी और ओलंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के इच्छुक छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम की शुरुआत चंडीगढ़ परिसर में सेंटर हेड खेदल सिंह और पंचकूला परिसर में राकेश ठाकुर द्वारा रिबन काटने की रस्म के साथ हुई, जो  स्कोर के आधिकारिक लॉन्च का प्रतीक था। इसके बाद स्कोर बैनर का अनावरण किया गया। खेदल और ठाकुर दोनों ने मनोबलित भाषण में,  स्कोर की विशेषताओं और लाभों पर प्रकाश डाला, युवा प्रतिभाओं को पोषित करने और अद्वितीय शैक्षणिक अवसर प्रदान करने में इसकी भूमिका पर जोर दिया।

चंडीगढ़ परिसर में, सेंटर हेड खेदल सिंह ने इस आयोजन के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा,  स्कोर को छिपी हुई प्रतिभाओं की पहचान करने और उन्हें अपने सपनों को प्राप्त करने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। हमारा लक्ष्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ छात्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत रूप से आगे बढ़ सकें।

पंचकूला के सेंटर हेड श्री राकेश ठाकुर ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा,  स्कोर एक महत्वपूर्ण पहल है जो अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है। व्यापक छात्रवृत्ति और विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करके, हमारा उद्देश्य छात्रों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुँचने के लिए सशक्त बनाना है। आज की जबरदस्त भागीदारी हमारे युवाओं के भविष्य को आकार देने में ऐसे प्लेटफार्मों के महत्व का प्रमाण है।

एनईईटी और आईआईटी-जेईई की तैयारी में अग्रणी के रूप में, श्री चैतन्य का स्कोर का उद्घाटन शैक्षिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के उनके निरंतर प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल का उद्देश्य पूरे भारत में छात्रों के लिए अद्वितीय अवसर प्रदान करना, शैक्षणिक प्रतिभा को बढ़ावा देना और छात्रों की सफलता का समर्थन करने की उनकी प्रतिबद्धता को मजबूत करना है।

शिक्षा मनुष्य की तीसरी आंख है : एसएचओ उषा रानी

सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल मान में ऐसऐचओ मैडम उषा रानी ने 50 विद्यार्थियों को वितरित किट्टे ।

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 17   जुलाई :

शिक्षा मनुष्य की तीसरी आंख है शिक्षा के बिना व्यक्ति अंधे के समान है।  इसलिए सभी को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए।  ये विचार पुलिस स्टेशन मेहटियाना की एसएचओ मैडम उषा रानी ने सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल मनान में 50 सरकारी एलीमेंट्री स्मार्ट स्कूल गांव माना के विद्यार्थियों को किटें वितरित करते हुए व्यक्त किए।  उन्होंने बच्चों को कहा कि शिक्षा जरुर हासिल करने से मनुष्य की तीसरी आँख खुल जाती है। ऊनहोने कहा कि  शिक्षा वह गहना है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता।  शिक्षा मनुष्य की अंतिम सांस तक काम आती है, इसलिए हमें देश को विकसित बनाने के लिए समाज को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने में अपना योगदान देना चाहिए, ताकि हमारा देश दुनिया का सबसे विकसित देश बन सके ऊनहोने  छात्रों को अधिक पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। ऊनहोने कहा कि  मन लगाकर पढ़ाई करने वाले बच्चे ही पढ़ लिखकर आईएएस आईपीएस डॉक्टर और मास्टर बनते हैं!  इस अवसर पर मैडम उषा रानी ने बच्चों के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि आज के भौतिकवादी युग में बेशक आप आधी रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को अच्छे से अच्छे तरीके से और अच्छे स्कूल में पढ़ाएं ताकि बच्चे पडकर अफसर बन सके

डा. मुक्ता कुमार ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला 

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरवाला में आयोजित रक्तदान शिविर में 62 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 17   जुलाई  :

बरवाला के बतौड में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहले रक्तदान शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। इस रक्तदान शिवर में मुख्य अतिथि के तौर पर पंचकूला सिविल सर्जन डा. मुक्ता कुमार पहुंची। अस्पताल में पहुंचने  पर एसएमओ डॉ संजीव गोयल, पीएचसी बरवाला इंचार्ज डॉ मोहित शर्मा ने सिवल सर्जन मुक्ता कुमार का स्वागत किया गया। इस रक्तदान शिविर के बारे जानकारी देते हुए डॉ मोहित शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन अस्पताल के स्टाफ,  श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला, ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के सहयोग से किया गया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में रक्त एकत्रित करने के लिए पंचकूला सिविल अस्पताल की टीम पहुंची थी। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने बरवाला के सरपंच ओमपाल राणा, बतौड से समाजसेवी संदीप राणा, शुभम बरवाला, ओम प्रकाश बरवाला, ट्राई मीडिया जर्नलिस्ट क्लब पंचकूला के चेयरमैन एस के जैन, ब्लॉक बैंक पंचकूला से डॉ अमित शमी, राकेश संगर सहित अन्य मौजूद रहे। 

     पीएचसी बरवाला इंचार्ज डॉ मोहित शर्मा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस शिवर में समाजसेवी नंबरदार ताज मोहम्मद हरयोली ने 62 वीं बार, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रायपुर रानी डा0 अजमेर सिंह ने 37 वीं बार, सतबीर सिंह हरयोली ने अपने जन्मदिन पर और अस्पताल की महिला कर्मी रीना रानी  सहित 62 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस मौके पर बरवाला में स्थित बातिश ओटो से हरविंदर सिंह की टीम ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का किया ब्राह्मण संगठनों ने अभिनंदन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17     जुलाई :

जिला के ब्राह्मण संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिक्षा मंत्री आवास चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली से मुलाकात करते हुए उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता राकेश त्यागी, योगेश त्यागी, परीक्षित त्यागी, अरुण त्यागी, राजेश त्यागी, अजय त्यागी, संदीप, जे एन कश्यप, रोशन लाल शर्मा, अनिल त्यागी, पूर्ण चंद शर्मा, प्रोफेसर पी आर त्यागी, मनोज त्यागी, अनूप शर्मा, गगन शर्मा, गौरव त्यागी तथा इंडियन मीडिया सेंटर हरियाणा के अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी एवं अन्य पदाधिकारियों ने  प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मोहनलाल की प्रदेश अध्यक्ष पर नियुक्ति से ब्राह्मणों का मान सम्मान बढा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मौके पर प्रदेश भर से आई विभिन्न ब्राह्मण सभाओं द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया तथा प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष से जनहित के विभिन्न मुद्दों पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई

कलेसर में इस्कॉन ट्रस्ट द्वारा यमुना नदी किनारे किया गया पौधरोपण

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, छछरौली, 17  जुलाई :

कलेसर में इस्कान ट्रस्ट की ओर से यमुना नदी के किनारे पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें तुलसी, बड़ समेत अन्य पौधे लगाए गए। देशभर में चल रहे पौधारोपण अभियान के तहत इस कार्यक्रम को किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के महासचिव रमन दास ने तुलसी के पौधे के बारे में कहा कि इसका मानव जीवन के लिए अहम महत्व है। उन्होंने कहा कि बिना वृक्षों के पर्यावरण को नहीं बचाया जा सकता है। पर्यावरण अगर सही होगा तो इंसान का जीवन सही से चल पाएगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर में सरकार द्वारा चलाए जा रहे पेड़ लगाओ कार्यक्रम का

एक हिस्सा है। इस दौरान उनके साथ चंडीगढ़ हाईकोर्ट से ला आफिसर डा. एसपी यादव, यूएसए से आए सुनील यादव, ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश गर्ग, सिंचाई विभाग के एसडीओ सुशील ढुल, सरपंच प्रतिनिधि ज्ञान सिंह, वन विभाग से ब्लाक आफिसर लवकेश व गार्ड विकास नेहरा समेत अन्य लोग मौजूद थे।

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज मोहाली के संयोजक बने प्रीत कमल सिंह सैनी

  • सामाजिक व जनकल्याणकारी को मोहाली में करना मेरी प्राथमिकताः प्रीत कमल सिंह सैनी
  • सैनी समाज की राज्य बैठक मोहाली में जल्द होगीः लवलीन सिंह सैनी, पंजाब अध्यक्ष, ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज


डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  17   जुलाई :

ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, पंजाब की एक बैठक ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, पंजाब के अध्यक्ष लवलीन सिंह सैनी के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, मोहाली का संयोजक प्रीत कमल सिंह सैनी को घोषित किया गया। इस दौरान इस बैठक में हिम्मत सिंह सैनी देसूमाजरा, रूपक सैनी, ट्रांसपोर्टर दविंदर सैनी, दास अश्वनी सैनी, मुख्य प्रबंधक श्री तजिंदर सिंह, जतिंदर सैनी, युवा नेता विश्वजीत सिंह सैनी, गुरमीत सिंह भांखरपुर, सुखविंदर सिंह, शेरी कुराली व अन्य मौजूद थे।

इस अवसर पर ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज, मोहाली का संयोजक प्रीत कमल सिंह सैनी, जो कि अस्टिेंट प्रोफेसर व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे हैं और उनके नाम कई रिकॉर्ड हैं, ने कहा कि वे पूरे समर्पण व जिम्मेदारी के साथ अपने सामाजिक कार्यो को निर्वाह करेंगे और सैनी समाज को एक जुटता में पिरायेगें। उन्होंने कहा कि समाज में नशे के खिलाफ वे समय समय पर जागरूकता अभियान भी चलाएगें। उन्होंने कहा कि मोहाली में यूथ को मजबूत किया जाएगा।

इस बैठक को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड लवलीन सिंह सैनी ने कहा कि सैनी समाज की जिला स्तरीय बैठक जल्द ही मोहाली में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी मोहाली टीम के साथ काम करने के लिए हमेशा तैयार हैं और लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज पंजाब की मोहाली इकाई की टीम की घोषणा की जाएगी और मोहाली जिले के हर गांव, मोहल्ले, कस्बे और शहर में इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

इस बैठक में पंजाब के उपाध्यक्ष हरबंस सिंह सैनी और राज्य कमेटी सदस्य जत्थेदार अजमेर सिंह सैनी कोटला निहंग, जतिंदर सैनी, रोपड़ प्रभारी मंजीत सिंह तंबर ने भी संबोधित कर ने भी अपने अपने विचार साझे किए। मंच का संचालन राज्य कमेटी सदस्य बलविंदर सैनी ने किया।

श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कान्हा जन्म देख श्रद्धालु हुए आनंदित

  • महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज की अध्यक्षता में श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 17   जुलाई :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज की अध्यक्षता एवं 108 स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज के सानिध्य में रोज एनक्लेव स्थित श्री महामृत्युंजय महादेव मंदिर में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में रोजाना बड़ी गिनती में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं और भागवत कथा रसपान कर पुण्य-लाभ कमा रहे हैं।कथा के चौथे दिन कान्हा का जन्म देख श्रद्धालु आनंदित हो उठे और भजनों पर झूमते नजर आए। श्रद्धालु कान्हा के रुप में सजे बालक का आशीर्वाद प्राप्त करने को लालायित नजर आ रहे थे। मंदिर प्रांगण कान्हा के जयकारों से गूंज उठा। भागवत कथा रसपान कराते हुए भागवताचार्य कथा व्यास श्री नंद किशोर शास्त्री ग्वालियर वाले ने कान्हा जन्म का वृतांत सुनाते हुए कहा कि जिस समय मां देवकी के पुत्र को पिता वासुदेव ने गोकुल ले जाने की इच्छा जाहिर की उसी समय कारागार के सब द्वारपाल सो गए। जब कान्हा को लेकर वासुदेव द्वार पर आए तब बड़े-बड़े कपाट और लोहे की संगलों से बंद दरवाजे स्वयं खुल गए। उस समय मेघ मंद-मंद गर्जना कर बरस रहे थे। शेषनाग जी अपने फनों से वर्षा का जल निवारण करते हुए अज्ञात रूप से वासुदेव जी के पीछे-पीछे जा रहे थे। यमुना जी भगवान को देखते ही प्रेमवश उमड़ पड़ी। भगवान के चरण स्पर्श करना चाहती थी। यह जान भगवान ने अपने पैर धीरे से नीचे लटका दिए जिन्हें छूकर वे तुरंत घट गई और वासुदेव को गोकुल जाने का मार्ग दे दिया। वासुदेव निर्विघ्न गोकुल पहुंच गए। वहां सब गोप सो रहे थे। उन्होंने चुपचाप यशोदा मैया की शैया पर कृष्ण जी को सुला दिया और यशोदा की शैया पर सोई हुई कन्या को लेकर पुनः मथुरा लौट आए जब वासुदेव के पांव पुनः बेड़ियों में जकड़े गए और सभी दरवाजे पूर्णता फिर से बंद हो गए। कथा उपरांत श्रद्धालुओं ने महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज एवं स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और जीवन सफल बनाया। कथा का विश्राम एवं पूर्णाहुति 19 जुलाई को सुबह साढ़े दस बजे से बारह बजे तक होगी। इस उपल्क्ष्य में 20 जुलाई को सुबह साढ़े छह बजे श्री सद्गुरु पालकी यात्रा का आयोजन होगा। 20 जुलाई को प्रातः सवा नौ बजे श्री रामचरित मानस अखंड पाठ प्रारंभ होंगे। साथ ही शाम चार बजे से संगीतमयी श्री दुर्गा स्तुति पाठ एवं भजन संध्या होगी। इस उपरांत सद्गुरुदेव महाराज के आशीर्वचन भी होंगे।  इस मौके सुमन कुमार मोंगा, श्याम लाल रेहान, जितेश मोंगा, विकास मोंगा, केजी गर्ग, चंदपाल गिरि, विशू नंदा, अश्वनी कोचर, आजाद बिंदू शर्मा, दर्शन लाल चुघ, राकेश मोंगा, संजीव मोंगा, दविंदर गुप्ता, राजू बांसल, गगन बांसल, हरिंदर गोयल, अश्वनी गांधी, संजीव हांडा, सुभाष चावला, मदन लाल, रविंदर, दर्शन चावला, रवि गेरा, रवि गिरि, विपिन गिरि, पं. अर्जुन, राकेश शर्मा समेत बड़ी गिनती में श्रद्धालु मौजूद थे। 

भव्य गुरु पूजा महोत्सव 21 जुलाई को   

श्री कल्याण कमल गुरु पूजा महोत्सव इस बार फरीदकोट के चांद पैलेस में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। 21 जुलाई को प्रातः सवा छह बजे से श्री सद्गुरु देव स्वामी श्री कमलानंद जी महाराज का पूजन एवं संतों का पूजन प्रारंभ होगा। इस दौरान राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक देव चुघ श्री हनुमानगढ़ वाले, अमर शर्मा एवं राजीव गक्खड़ कोटकपूरा वाले सुमधुर भजनों से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे एवं भजनों झुमाएंगे। गुरु पूजा महोत्सव में प्रदेश से अलावा विभिन्न राज्यों से गुरु प्रेमी भक्त पहुचेंगे और अपने गुरु महाराज का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

पंचकूला में स्कूल वैन हादसा, चार बच्चे घायल

अभी तक हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वैन की स्पीड ज्यादा थी या फिर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था।

  1. वैन पलटने से चार स्कूली बच्चे हो गए घायल
  2. वैन के ड्राइवर ने अपने कान में लगा रखा था मोबाइल
  3. दोषी ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- डीसीपी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 17   जुलाई :

हरियाणा के पंचकूला में स्कूल वैन हादसा हो गया, सेक्टर 25 पुलिस चौकी के नजदीक स्कूल की मिनी वैन पलट गई. इस हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। आसपास के लोगों ने वैन में फंसे बच्चों का रेस्क्यू किया और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। सूचना मिलने पर भी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ।

जैसे ही हादसे की सूचना मिली, पुलिस और एम्बुलेंस सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी चिकित्सा शुरू की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

हालांकि अभी तक हादसे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि वैन की स्पीड ज्यादा थी या फिर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया था।

राशिफल, 10 जुलाई 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 10 जुलाई 2024

aries
मेष/Aries

10 जुलाई :

सुकून हासिल करने लिए कुछ पल क़रीबी दोस्तों के साथ बिताएँ। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड सकता है। अगर आपके पास हालात से उबरने के लिए दृढ़ इच्छा-शक्ति है, तो कुछ भी असंभव नहीं है। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

10 जुलाई :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। आज आपका धन कई चीजों पर खर्च हो सकता है, आपको आज अच्छा बजट प्लान करने की आवश्यकता है इससे आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। आप आज रुहानी प्यार की मदहोशी महसूस कर सकेंगे। इसे महसूस करने के लिए कुछ वक़्त बचाकर रखें। आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि उनका क्या कहना है। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। संभावना है कि आपके और आपके जीवनसाथी के बीच तनाव और बढ़ सकता है। इससे बचाव न करने की स्थिति में इसके दूरगामी परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जुलाई :

मिथुन/Gemini

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। अगर आपने अपने घर के किसी सदस्य से उधार लिया था तो उसे आज लौटा दें नहीं तो वो आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर सकता है। घरेलू मामलों और काफ़ी समय से लंबित घर के काम-काज के हिसाब से अच्छा दिन है। अगर आप खुले दिल से अपनी बात रखें, तो आपकी मोहब्बत आज आपके सामने प्यार के फ़रिश्ते के रूप में आएगी। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

10 जुलाई :

जो धुंध आपके चारों तरफ़ छायी हुई है और आपकी प्रगति को बाधित कर रही है, उससे बाहर निकलने का समय है। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। इस राशि के छात्र छात्राओं को आज के दिन पढ़ाई में मन लगाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आज आप अपना कीमती समय दोस्तों के चक्कर में बर्बाद कर सकते हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

10 जुलाई :

ख़ुद अपना इलाज करने से बचें, क्योंकि दवाई पर आपकी निर्भरता बढ़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आज ही लंबे वक़्त से चले आ रहे झगड़ों को सुलझा लें, क्योंकि हो सकता है कि कल बहुत देर हो जाए। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

10 जुलाई :

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। प्यार-मोहब्बत की नज़रिए से बेहतरीन दिन है। प्यार का मज़ा चखते रहें। इस राशि के जो लोग रचनात्मक कार्यों से जुड़े हैं उन्हें आज परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको महसूस हो सकता है कि रचनात्मक कार्य करने से बेहतर नौकरी करना था। इस राशि के बच्चे आज खेलकूद में दिन बिता सकते हैं, ऐसे में माता-पिता को उनपर ध्यान देना चाहिए क्योंकि चोट लगने की संभावना है। आपके जीवनसाथी का आन्तरिक सौन्दर्य बाहर भी पूरी तरह महसूस होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

10 जुलाई :

रचनात्मक शौक़ आज आपको सुक़ून का एहसास कराएंगे। आपके द्वारा धन को बचाने के प्रयास आज असफल हो सकते हैं हालांकि आपको इससे घबराने की जरुरत नहीं है स्थिति जल्द ही सुधरेगी। जितना आपने सोचा है, आपके दोस्त उससे ज़्यादा मददगार साबित होंगे। आज प्यार की कमी महसूस हो सकती है। जो लोग अब तक बेरोजगार हैं उन्हें अच्छी जॉब पाने के लिए आज और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। मेहनत करके ही आप सही परिणाम पा पाएंगे। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

10 जुलाई :

स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपको मेरी सलाह है कि शराब सिगरेट जैसी चीजों पर पैसा खर्च न करें, ऐसा करना आपके स्वास्थ्य को तो खराब करता ही है आपकी आर्थिक स्थिति भी इससे बिगड़ती है। अपना क़ीमती वक़्त अपने बच्चों के साथ गुज़ारें। यह सबसे बेहतर मरहम है। वे कभी न ख़त्म होने वाली ख़ुशियों का स्रोत साबित होंगे। आपका प्रिय आज रोमांटिक मूड में होगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जुलाई :

धनु/Sagittarius

ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। कोई ऐसा इंसान जिसके मन में आपके लिए ग़लत भावना थी आज मामला निबटाने और आपसे सुलह करने के लिए पहल करेगा। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। आज आप दूसरे दिनों की तुलना में अपने लक्ष्यों को कुछ ज़्यादा ही ऊँचा तय कर सकते हैं। अगर परिणाम आपकी उम्मीद के मुताबिक़ न आए, तो निराश न हों। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में अव्वल रहेंगे। जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जुलाई :

मकर/Capricorn

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। व्यापाार में मुनाफा आज कई व्यापारियों के चेहरे पर खुशी ला सकता है। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी की ओर से जानबूझ कर भावनात्मक चोट मिल सकती है, जिसके चलते आप उदास हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जुलाई :

कुम्भ/Aquarius

भरे-पूरे और संतुष्ट जीवन के लिए अपनी मानसिक दृढ़ता में वृद्धि कीजिए। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। व्यावसायिक साझीदार सहयोग करेंगे और आप साथ मिलकर टलते आ रहे कामों को पूरा कर सकते हैं। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

10 जुलाई :

मीन/Pisces

दूसरों के सफलता को सराहकर आप उसका लुत्फ़ ले सकते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। अप्रत्याशित रोमांस आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। क्या आपको लगता है कि शादी महज़ समझौतों का नाम है? अगर हाँ, तो आप आज हक़ीक़त महसूस करेंगे और जानेंगे कि यह आपके जीवन की सबसे अच्छी घटना थी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा