पंचांग, 24 जुलाई 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 24  जुलाई 2024

नोटः आज श्री गणेश चतुर्थी व्रत है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः तृतीया प्रातः काल 07.31 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः शतभिषा सांय काल 06.15 तक है, 

योग सौभाग्य प्रातः काल 11.10 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः कुम्भ 

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 05.42, सूर्यास्तः 07.13 बजे।

Police Files, Panchkula – 23 July, 2024

एंटी नारकोटिक्स नें नशीले पदार्थ गांजा की तस्करी में एक को किया काबू

  •  7 किलो 300 ग्राम बरामद, 6 दिन पुलिस रिमांड

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23   जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के नेतृत्व में नशीले पदार्थो की अवैध तस्करी करनें वालों के खिलाफ स्पेशल कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल स्थापित किया हुआ है इन्सपेक्टर एंटी नारकोटिक्स सेल अजीत कुमार के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ गांजा की तस्करी में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सुबोध नागराय वासी गांव रुस्तमपुर जिला वैशाली बिहार के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास 7 किलो 300 ग्राम बरामद किया ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 22.07.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति सुबोध कुमार जो कि बिहार का रहनें वाला है और भारी मात्रा में गाजां की तस्करी का अवैध धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम शाम के समय सिविल पाश्चात में मढावाला की तरफ मौजूद थी तभी सदिग्ध एक व्यक्ति दिखाई दिया जो हाथ में थैला लिए हुए था जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति ने अपना नाम पता सुबोध कुमार पुत्र नागाराय वासी रुस्तमपुर थाना राघवपुर जिला वैशाली बिहार उम्र 22 साल बतलाया । जिसके हाथ में लिए थैला को चेक किया तो उसके अदंर से नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया । जिसका वजन 7 किलो 300 ग्राम पाया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । 

क्राइम ब्रांच नें मकान में मारी छापामारी, अवैध 143 गैस सिलेण्डर बरामद, 1 गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 23   जुलाई :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला शिबास कविराज के मार्गदर्शन पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम नें छापामारी करके घर से अवैध 143 गैस सिलेण्डर बरामद किए गए । इस मामलें में एक आरोपी गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किए गये आरोपी सोनु कुमार पुत्र बिहारी लाल वासी बिहारी कालोनी मढावाला जिला पंचकुला के रुप मे हुई ।

जानकारी के मुताबिक आज 23.07.2024 को सुबह के समय क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सोनू वासी बिहारी कालौनी मढावाला पिन्जोर अपनें मकान के अन्दर अवैध गैस सिलेण्डर लोगो को कंपनी का सिलेण्डर बताकर धोखे से बेचता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 की टीम नें सुचना मुताबिक उसके घर गांव मढावाला बरोटीवाला रोड बिहारी कालौनी में 3 मजिंला मकान के अन्दर छापामारी की तो मौका से कुल 143 गैस सिलेण्डर बरामद किए गये जिनमें से 128 भरे हुए और 15 खाली पाये गये । जिन सिलेण्डरो को रखनें हेतु दस्तावेज मागें गए जो कोई जवाब नही दे सका । मौका पर खाद्यय आपूर्ति नियन्त्रक विभाग के  उप निरिक्षक राजेश कुमार के सम्मुख रिपोर्ट के मुताबिक अवैध बिना लाईसेंसे के सिलेण्डर रखनें हेतु औऱ आमजन की जान व माल को खतरे में डालकर आमजनता के साथ धोखाधडी के जुर्म की धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता व आवश्यक वस्तु अधिनियमन 7, 10, 55 व द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (आपूर्ति और वितरण विनियमन) आदेश, 2000 के तहत मामला दर्ज किया गया औऱ आरोपी को मौका से गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी को कल दिनांक 24.07.2024 को माननीय अदालत में पेश किया जायेगा ।

जिला रोटारैक्ट क्लब 3080 द्वारा लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम इग्निशन आयोजित   

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 जुलाई :

रोटरी इंटरनेशनल, डिस्ट्रिक्ट 3080 के रोटारैक्ट क्लब द्वारा डिस्ट्रिक्ट रोटारैक्ट ओर्गेनाइजेशन एवंआरएसी लेजिस सोशल एंड थैलेसेमिक चैरिटबल ट्रस्ट के सहयोग से पीयू स्थित प्रोफेसर जीपी शर्मा ऑडिटोरियम में एक नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम इग्निशन आयोजित किया गया जिसमें इस सेमिनार से स्नातक हुए 22 अध्यक्षों सहित 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो अपनी सामुदायिक सेवा परियोजनाओं के माध्यम से समाजसेवा के कार्यों में जुटेंगे।  संस्था के जनसंपर्क अधिकारी ऋषभ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा नेताओं को स्थानीय और वैश्विक स्तर पर सार्थक कार्यों में लिप्त होने के लिए आवश्यक ऊर्जा और अंतर्दृष्टि से अवगत एवं परिपूर्ण करना था तथा उत्साही युवाओं ने भी सेवा और सहयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। डीआरआर शशांक कौशिक ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न पृष्ठभूमि के रोटारक्टर्स अब विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पर्यावरण, साक्षरता आदि समाजसेवी कार्यों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करेंगे।   इस मौके पर पीडीआरआर आरटीआर यशिका सागर, डिप्टी डीआरआर आरटीआर स्तुति शर्मा, पीडीआरआर आरटीआर शिवांश शर्मा, आरटीआर रितिक नागपाल, आरटीआर वसुधा काक, जिला कोषाध्यक्ष आरटीआर लक्ष्य ढालिया एवं सरगम आदि भी भी मौजूद रहे व इन्होने विभिन्न गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाली।       

करीब 20 पार्षद, सरपंच, पूर्व पार्षदों व पूर्व सरपंचों ने ली कांग्रेस की सदस्यता

  • वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने ज्वाइन की कांग्रेस
  • करीब 20 पार्षद, सरपंच, पूर्व पार्षदों व पूर्व सरपंचों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
  • पूर्व डिप्टी स्पीकर कंवर विजयपाल के बेटे अरिदमन सिंह बिल्लू ने बीजेपी छोड़कर ज्वाइन की कांग्रेस
  • कुरुक्षेत्र से पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी के बेटे राजेंद्र सैनी ने थामा कांग्रेस का दामन
  • हरियाणा बाल विकास परिषद के मानद सचिव रहे प्रवीण अत्री बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में हुए शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23जुलाई :

जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार ले रहा है। इसी कड़ी में कई जानी-मानी हस्तियों और बीजेपी-जेजेपी नेताओं के साथ करीब 20 पार्षदों, सरपंचों, पूर्व पार्षदों और पूर्व सरपंचों में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। 15 साल तक विभिन्न संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्र कंबोज ने आज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और सांसद दीपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की।

पूर्व डिप्टी स्पीकर कंवर विजयपाल के बेटे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरिदमन सिंह बिल्लू ने भी अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कुरुक्षेत्र से सांसद रहे गुरदयाल सैनी के बेटे राजेंद्र सैनी ने भी आज वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन की। इससे पहले हरियाणा बाल विकास परिषद के मानद सचिव रहे प्रवीण अत्री ने भी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। हुड्डा ने सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया। चौधरी उदयभान ने उन्हें पार्टी में पूर्ण मान-सम्मान का भरोसा दिलाया। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नए साथियों के कांग्रेस में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी व प्रदेश में चल रही बदलाव की लहर और मजबूत होगी।

जॉइनिंग समारोह में सांसद जयप्रकाश जेपी, सतपाल ब्रह्मचारी, वरुण मुलाना और वरिष्ठ नेता अशोक अरोड़ा भी मौजूद रहे।

आज सर्वमित्र कंबोज, अरिदमन सिंह बिल्लू और राजेंद्र सैनी के साथ हिसार जेजेपी प्रधान महासचिव वीरेंद्र चहल, संजीव कुमार (पूर्व जिला उपप्रधान जेजेपी), जिला परिषद कैथल सदस्य विकास तंवर पटौदी, पूर्व जिला पार्षद मांगेराम चौहान, पूर्व चेयरमैन विक्रांत सिंह, पूर्व पार्षद रामबीर सिंह, पूर्व पार्षद कुग्गड़ सिंह, सुनील नंबरदार, मनोज पंच, तरूण सरपंच, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य देवव्रत सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियन प्रधान सुरेंद्र शर्मा, पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य राव महेंद्र सिंह, नगर पालिका सोहना के पूर्व उपप्रधान सरदार रतन सिंह, आम आदमी पार्टी छोड़कर आए आनंद सरपंच, ऑल इंडिया ब्राह्मण समाज के उपाध्यक्ष आजाद भारद्वाज, पूर्व सरपंच देवराज राघव, देवेंद्र शर्मा, आढ़ती एसोसिएशन सोहना के नेता विकास गुप्ता, शिव कुंड सोहना के पूर्व प्रधान शिव राघव, ब्रह्म जैलदार, पूर्व सरपंच अमिलाल, अखिल भारतीय क्षेत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह, ब्लाक समिति के सदस्य महेंद्र यादव, कन्या परिषद गुड़गाव के सक्रेटरी मनोज यादव, ओबीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष बागेश तंवर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नेरश, आम आदमी के पदाधिकारी मुकेश चौधरी, हरीश शर्मा, सुरेंद्र सिंह, रोशनलाल, देवराज सिंह, रमेश छौकर और बिल्लू यादव समेत सैंकड़ों नेता-कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस ज्वाइन की।

विश्वविद्यालय टीम द्वारा 40 से अधिक गांवों में किया गया सर्वें

हकृवि द्वारा गुलाबी सुंडी की रोकथाम को लेकर किए जा रहे हर संभव प्रयास: प्रो.बी.आर. काम्बोज

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23   जुलाई :

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में गुलाबी सुंडी, सफेद मक्खी, उखेड़ा तथा जड़ गलन आदि अनेक कीटों और रोगों की समस्या के निवारण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में कृषि विभाग के अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ को नवीन एवं स्टीक वैज्ञानिक तरीकों से अवगत करवाया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज मुख्यातिथि रहे।
प्रो. काम्बोज ने  कार्यशाला को संबोधित करते हुए बताया कि  आने वाले दो महीने कपास की फसल की सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि गुलाबी सुंडी के प्रकोप को लेकर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी सजगता से अपना कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में विश्वविद्यालय की टीम द्वारा जिले के 40 से अधिक गांवों में सर्वे किया जा चुका है।

किसानों को विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा की जाने वाली सिफारिशों के अनुसार कपास की फसल में रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों को प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कपास फसल में आने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की रोकथाम को लेकर पंजाब, हरियाणा व राजस्थान के कृषि विश्वविद्यालय आपसी तालमेल के साथ सजगता से अपना कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कपास उत्पादन को बढ़ाने और कीट एवं रोग मुक्त करने के लिए विश्वविद्यालय, प्रदेश का कृषि विभाग, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, केन्द्रीय कपास शोध संस्थान, (सीआईसीआर, सिरसा) और कपास से जुड़ी कंपनियों को संयुक्त रूप से एकजुट होकर कार्य करना होगा।

कपास अनुभाग के अध्यक्ष डॉ. करमल सिंह मलिक ने कार्यशाला में आए हुए सभी अधिकारियों का स्वागत किया और कपास फसल में सस्य क्रियाओं की विस्तार से जानकारी दी। संयुक्त निदेशक कृषि (कपास) डॉ. आरपी सिहाग ने कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही कपास से जुड़ी परियोजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में अनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग के अध्यक्ष डॉ. जीएस दहिया, केन्द्रीय कपास शोध संस्थान, सिरसा से प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एसके वर्मा, डॉ. अनिल कुमार सैनी तथा डॉ. अनिल ने कपास से जुड़े रोगों एवं उनके नियंत्रण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शुभम लाम्बा ने किया। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कपास फसल के लिए कीट संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं।

कीट प्रबंधन संबंधी सलाह:

नरमा फसल में गुलाबी सुंडी की निगरानी हेतु दो फेरोमॉन ट्रेप प्रति एकड़ लगाएं या साप्ताहिक अंतराल पर कम से कम 150-200 फूलों का निरीक्षण करें। टिण्डे बनने की अवस्था में 20 टिण्डे प्रति एकड़ के हिसाब से तोडक़र, उन्हें फाडक़र गुलाबी सुण्डी हेतु निरीक्षण करें। 12-15 गुलाबी सुण्डी प्रौढ प्रति ट्रेप तीन रातों में या पांच से दस प्रतिशत फूल या टिण्डा ग्रसित मिलने पर कीटनाशकों को प्रयोग करें। कीटनाशकों में प्रोफेनोफॉस  50 ईसी की 3 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी या क्यूनालफॉस  25 ईसी की 3 से 4 मिली मात्रा प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिडक़ाव करें। सफेद मक्खी एवं हरा तेला का प्रकोप होने पर फलोनिकामिड 50 डब्ल्यूजी 60 ग्राम या एफिडोपायरोप्रेन 50 जी/एल की 400 मिली मात्रा प्रति एकड़ का छिडक़ाव करें।

बीमारी संबंधी परामर्श:

जड़ गलन के प्रबंधन के लिए कार्बन्डाजिम की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी को पौधों की जड़ों में डालें। टिण्डा गलन के प्रबंधन के लिए कॉपर आक्सीक्लोराइड की 2 ग्राम मात्रा प्रति लीटर पानी की दर से छिडक़ाव करें।

महत्वपूर्ण सस्य क्रियाएं:

बरसात के बाद पानी की निकासी का प्रबंध करें। पहले खाद नहीं डाली है तो अब निराई गुडाई के साथ एक बैग प्रति एकड़ की बीजाई करें। अगर डीएपी पहले डाल चुके हैं तो आधा कट्टा यूरिया प्रति एकड़ डालें।

इस अवसर पर मानव संसाधन प्रबंधन निदेशक डॉ. अतुल ढींगड़ा, डॉ. शिवराज पुंडीर, डॉ. संदीप, डॉ. सोमवीर निम्बल, डॉ. मिनाक्षी जाटाण, डॉ. शिवानी मन्धानिया, डॉ. दीपक कम्बोज उपस्थित रहे।

इमर्सिव शो ‘द रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस’

इमर्सिव शो ‘द रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस’ 2 अगस्त को नेक्सस एलांते में

चंडीगढ़ के टिकट अब इनसाइडर डॉट इन पर बिक्री पर हैं।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 जुलाई :

पश्चिमी कला के इतिहास में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक माने जाने वाले, डच पोस्ट-इंप्रेशनिस्ट मास्टर विंसेंट वैन गॉग की रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदर्शनी 2 अगस्त को नेक्सस एलांते मॉल में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी के टिकट इनसाइडर डॉट इन पर 899 रुपये से शुरू होकर खरीदे जा सकते हैं।

यह इमर्सिव एक्सपेरिएंस द सिली फेलोज़ द्वारा उद्यमी निखिल चिनप्पा और जय पंजाबी के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है।

वैन गॉग की 2,100 आर्टवर्क दुनिया भर के संग्रहालयों और निजी संग्रहों में बिखरी हुई हैं, प्रदर्शनी स्थल की दीवारों और फर्शों को तकनीकी रंगों से भरपूर वैन गॉग के सपनों की दुनिया में बदलने वाले इमर्सिव एक्सपीरियंस न्यूयॉर्क से लेकर सिडनी तक दुनिया भर में दिखाई दे रहे हैं, और अब यह पहली बार चंडीगढ़ में प्रदर्शित होगा।

 चंडीगढ़ में इस अनुभव को लाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, प्रदर्शनी के ऑफिसियल क्यूरेटर और ब्रांड एंबेसडर निखिल चिनपा ने कहा, “द रियल वैन गॉग इमर्सिव जैसे इमर्सिव एक्सपीरियंस भारतीय कला परिदृश्य के लिए एक गेम-चेंजर और ट्रेंडसेटर रहे हैं, जो कला की सराहना और उपयोग के लिए एक नए जुनून को जगाते हैं, और मुझे बहुत खुशी है कि हम इसे चंडीगढ़ में ला पाए, एक ऐसा शहर जिसकी पहचान में डिज़ाइन इतनी मजबूती से समाया हुआ है।

रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस डच मास्टर की पेंटिंग के रंगों और भावनाओं को एक अद्वितीय दृश्य तमाशे के माध्यम से सामने लाता है, जिसमें भारत का पहला 22K लुमेन प्रोजेक्शन और भारत में सबसे बड़ी स्क्रीन और मिच डे क्लेन द्वारा विशेष रूप से बनाया गया म्यूजिक स्कोर है जो वैन गॉग की कालातीत उत्कृष्ट कृतियों में नई जान फूंकता है। द रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस के लिए पेंटिंग्स को मोशनवन स्टूडियो के विजुअल आर्टिस्ट हेमाली वडालिया और नवीन बोकटापा ने क्यूरेट और एनिमेटेड किया था, जिसमें को-क्यूरेटर जय पंजाबी ने भी इनपुट दिए थे।

क्रिएटिव उद्यमी निखिल चिनपा के सहयोग से द सिली फेलोज़ द्वारा प्रस्तुत रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस 2024 में कला प्रेमियों और उत्साहित दर्शकों ने चेन्नई और हैदराबाद में एक के बाद एक शो देखे।

वैन गॉग ने जीवन और दुनिया का गहनता से अनुभव किया और उनके साहसिक, नाटकीय ब्रशस्ट्रोक ने उनके मन में मौजूद खुशी, चिंता और पीड़ा को व्यक्त किया। स्टारी नाइट, सनफ्लावर, व्हीटफील्ड विद कौवे, आइरिस सहित वैन गॉग के असाधारण कलाकृतियों के 70 आकर्षक टुकड़ों की एक विशेष रूप से क्यूरेटेड लाइन-अप, हर ब्रशस्ट्रोक और रंग को पहले कभी न देखी गई स्पष्टता के साथ रोशन करती है, और दर्शकों को एक अनूठा अवसर देती है। वैन गॉग की उत्कृष्ट कृतियों की सुंदरता में इस तरह डुबाना जैसे पहले कभी नहीं देखा गया हो।

चंडीगढ़ भारत के सबसे शुरुआती योजनाबद्ध शहरों में से एक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी वास्तुकला और शहरी डिजाइन के लिए जाना जाता है। शिवालिक पहाड़ियों से इसकी निकटता का मतलब है कि यहां शिमला, मनाली और यहां तक कि कश्मीर से भी पर्यटक आते हैं, और प्रदर्शनी लोगों को यात्रा करने का एक और कारण बनेगा।

द सिली फेलोज़ के को- फाउंडर शरण जॉन ने कहा कि यह सिर्फ कला के बारे में नहीं है; यह हमारी अपनी पृष्ठभूमि में सांस्कृतिक अनुभवों को फिर से परिभाषित करने का एक साहसिक कदम है।

को-क्यूरेटर जय पंजाबी ने कहा कि इस तरह के इमर्सिव एक्सपीरियंस ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है और युवा पीढ़ी में कला के प्रति प्रेम जगाया है। और हम रियल वैन गॉग इमर्सिव एक्सपीरियंस को देश के हर कोने में ले जाने के लिए बहुत उत्सुक हैं।

इस मनोरम शोकेस के लिए सामग्री को नौ महीनों की अवधि में सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था, जिससे आगंतुकों के लिए एक समृद्ध और आकर्षक अनुभव सुनिश्चित हुआ। प्रदर्शनी के माध्यम से 30 मिनट की यात्रा चार सावधानी से क्यूरेट किए गए स्थानों में खुलती है, प्रत्येक आर्टिस्ट के काम का एक अलग पहलू पेश करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

टिकट चैकिंग स्टाफ ने  ट्रेन में छूटे महिला यात्री के बैग को सुपुर्द कर अपना कर्त्तव्य निभाया 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 23   जुलाई :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के श्री डिप्टी टी.एस. रंजीत (मुख्यालय अमृतसर) को ट्रेन संख्या-12014 (अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस) में टिकट चैकिंग के दौरान  सी-8-22 में (अनुभूति कोच) में एक बैग मिला। जिसमें यात्री का जरूरी सामान था। श्री टी.एस. रंजीत ने एच.एस.टी.के माध्यम से यात्री का मोबाईल नंबर निकाल कर यात्री से संपर्क किया, जिसमें यात्री ने बताया की वह नई दिल्ली जाने के लिए सरहिन्द रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या -12014 के  सी-8-22 कोच में चढ़ी वैसे ही, उनको एक जरूरी कार्य के लिए फोन आया जिसकी वजह से उन्हे अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी और यात्री जल्दी में ट्रेन से उतर गई और अपना बैग गाड़ी में ही भूल गई। यात्री ने सरहिन्द रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट चैकिंग स्टाफ से संपर्क किया तथा अपने बैग में बारे में जानकारी दी। मौजूदा टिकट चैकिंग स्टाफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए, गाड़ी संख्या – 12014 में ऑन ड्यूटी डिप्टी टी.एस. श्री रंजीत से संपर्क कर पूरी घटना के बारे में बताया। जिसके बाद श्री रंजीत ने यात्री का बैग बरामद कर यात्री से संपर्क किया और वापसी में गाड़ी संख्या-12013 में सरहिन्द रेलवे स्टेशन पर उक्त महिला यात्री के पिता को सौंप दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चेकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन द्वारा पौधरोपण किया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 23     जुलाई :

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन द्वारा पौधरोपण किया गया।इस अवसर पर फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस दौरान यूनियन के सभी पदाधिकारी ने भाग लिया। पौधरोपण के उपरांत यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी ताकि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके। उन्होंने बताया कि हमें पौधरोपण को सामाजिक जिम्मेदारी की तरह निभाना चाहिए और हर खुशी के मौके पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

मनोज ने कहा कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन जहाँ हर सामाजिक गतिविधि में बढ़चढ़ कर भाग ले रहा है वंही कर्मचारियों के अधिकारों के लिए सदैव संघर्षरत रहता है। उन्होंने कहा कि सभी अधिक से अधिक  पेड़ लगाए और पर्यावरण को स्वछ व सुंदर बनाने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करें। मौके पर प्रधान मनोज कुमार मुख्य सलाहकार, श्यामचंद गोलनी प्रचार मंत्री, राजेश, संगठन मंत्री कश्मीरी लाल, महासचिव विजय मंडेबर कार्यकारिणी सदस्य राजाराम ,निक्कू पांसरा, पंकज अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

मोहाली में स्पॉट हुए एम टी वी के पॉपुलर  स्टार लोकल ब्याव

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  23   जुलाई :

सी जी सी कॉलेज लांडरां  व सी पी 67 मॉल विज़िट के दौरान युवाओं की भीड़  एम टी वी के पॉपुलर  स्टार  दिग्विजय राठी व प्रीति तोमर की झलक पाने सेल्फी खिंचवाने के लिए बेताब नजर आई । गौरतलब है कि  एमटीवी रोडीज फेम दिग्विजय को प्रीति के साथ जोड़ी को एमटीवी स्प्लिट्सविला में काफी फैन फॉलोइंग मिल रही है।

पहली बार मनोज जोशी  फ़िल्म “द यूपी फाइल्स” में कर रहे हैं लीड रोल

 केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने भी देखी फ़िल्म, कहा बेहतरीन है सिनेमा

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 23   जुलाई :

भारतीय टेलीविजन और  फ़िल्म जगत में पिछले 3 दशक से अधिक समय से अभिनय करते आ रहे दिग्गज अभिनेता मनोज जोशी पहली बार अपकमिंग फ़िल्म “द यूपी फाइल्स” में लीड रोल प्ले कर रहे हैं। नीरज सहाय द्वारा निर्देशित और कुलदीप उमराव सिंह ओस्टवाल द्वारा निर्मित ‘द यूपी फाइल्स’ 26 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

मुम्बई में इस फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के अवसर पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले और मनोज जोशी उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री ने फ़िल्म देखी और उन्हें पसन्द आई। उन्होंने कहा कि मैंने यह फ़िल्म देखी, बहुत अच्छी फिल्म है। इसमे उत्तरप्रदेश के सच को दर्शाया गया है। फ़िल्म मे प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी हैं जिन्होंने बहुत बढ़िया अदाकारी की है। यूपी में गुंडाराज बहुत बढ़ गया था, लेकिन जब वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बने तो उन्होंने बुलडोजर चलाकर वहां के गुंडाराज को खत्म किया। डॉ भीमराव अंबेडकर ने जो भारत का संविधान बनाया है उसके अनुसार सभी देशवासियों को चलना ही पड़ेगा, यह फ़िल्म इन्ही बातों को दर्शाती है। जो कानून को नहीं मानेंगे उनके लिए यह अच्छा नहीं होगा। मैं द यूपी फाइल्स के लिए फ़िल्म के प्रमुख अभिनेता मनोज जोशी, निर्माता, निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों व टेक्नीशियन को बधाई देता हूँ।”

मनोज जोशी ने कहा कि इस फ़िल्म में एक संवाद है बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान की कद्र, न एक इंच इधर न एक इंच उधर। यह बहुत ही अद्भुत डायलॉग है। संविधान के अनुसार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को किस प्रकार बेहतर बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, और उनकी कोशिश से उत्तरप्रदेश अच्छाई की ओर चल पड़ता है। यह इस फ़िल्म में बताया गया है।”

1991 से मनोरंजन जगत में काम कर रहे मनोज जोशी को इतने लंबे कैरियर में पहली बार मुख्य भूमिका मिली है। इस संदर्भ में उन्होंने उत्साहित स्वर में कहा कि एक अभिनेता को जब मुख्य किरदार निभाने का अवसर मिलता है तो उससे ज्यादा आनंद की बात और क्या हो सकती है। मुझे इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका मिली है इस बारे में मैं शब्दो मे वर्णन नहीं कर सकता। निर्माता निर्देशक का बहुत आभारी हूँ कि यह रोल मुझे दिया क्योंकि मेरे कंधों पर पूरी फिल्म है। मैं चाहता हूं कि यूपी फाइल्स को हर प्रदेश के लोग देखे, आज यूपी की विकास की गति बहुत तेज है। इस फ़िल्म के लेखक हमारे बीच नहीं रहे उन्होंने बहुत अच्छी पटकथा और संवाद लिखे हैं। 26 जुलाई को आप सब सिनेमाघरों में जाकर यूपी फाइल्स देखें।”

श्री ओस्टवाल फिल्म्स की फिल्म ‘द यूपी फाइल्स’ में मनोज जोशी के अलावा मंजरी फडनिस, अवतार गिल, अली असगर, शाहबाज खान, मिलिंद गुणाजी, अमन वर्मा, अशोक समर्थ, अनिल जार्ज जैसे कलाकार हैं। फिल्म के संगीतकार दिलीप सेन और डांस मास्टर गणेश आचार्य हैं।  यूपी ,जम्मू ,मुंबई और राजस्थान में फिल्माई गई फ़िल्म के प्रोडक्शन हेड गौतम राय और भावेश जैन प्रोड्यूसर कंट्रोलर हैं। विष्णु निषाद आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिज़ाइनर हैंऔर सुहेल लोने लाइन प्रोडूसर हैं। इस फ़िल्म को यू एफओ मूवीज़ पुरे भारत में रिलीज़ कर रही है।