पंचांग, 09 अगस्त 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 09  अगस्त 2024

नोटः आज नाग पंचमी व्रत है : भविष्य पुराण के ब्रह्मा पर्व में दिए गए नाग पंचमी की कथा के बारे में बताते हैं.। इस पुराण के अनुसार सुमंतु मुनि ने शतानीक राजा को नाग पंचमी की कथा के बारे में बताया है। श्रावण शुक्ल पक्ष के पंचमी के दिन नाग लोक में बहुत बड़ा उत्सव होता है। पंचमी तिथि को जो व्यक्ति नागों को गाय के दूध से स्नान कराता है उसके कुल को सभी नाग अभय दान देते हैं। उसके परिवार जनों को सर्प का भय नहीं रहता है। महाभारत में जन्मेजय के नाग यज्ञ की कहानी है। जिसके अनुसार जन्मेजय के नाग यज्ञ के दौरान बड़े-बड़े विकराल नाग अग्नि में आकर जलने लगे। उस समय आस्तिक नामक ब्राह्मण सर्प यज्ञ रोककर नागों की रक्षा की थी यह पंचमी की तिथि थी।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः श्रावण़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी रात्रि काल 03.15 तक है, 

वारः शुक्रवार।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः हस्त रात्रिः काल 02.54 तक, 

योग सिद्धि़ दोपहर काल 01.45 तक है, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः कर्क, चन्द्र राशिः कन्या, 

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 05.51, सूर्यास्तः 07.02 बजे।

बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने के लिए मोदी को सर्वदलीय बैठक बुलाएं: शांडिल्य 

 वीरेश शांडिल्य बोले: एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया भारत सरकार के साथ किसी भी मदद को बंगलादेश जाने को तैयार, बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बुरे वक्त में भारत सरकार पूरा सम्मान दे 

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 08   अगस्त :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बंगलादेश में जिस तरह तख्ता पलटकर आतंक फैलाया जा रहा है और हिन्दुओं व हिन्दु मंदिरों पर हमले हो रहे हैं इस पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष के नेता राहुल गांधी सहित सर्वदलीय बैठक बुलाएं और बंगलादेश के हिन्दुआें सहित जो भी लोग वहां आतंक का शिकार हैं उन्हें बचाने की पहल करें

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना जो इन दिनों दिल्ली हैं और उन्होंने हिन्दुस्तान पर विश्वास करते हुए बुरे वक्त में शरण ली ऐसे में भारत सरकार व विपक्ष पूरी तरह शेख हसीना का सम्मान व सुरक्षा करे क्योंकि बुरे वक्त में दी मदद को कोई नहीं भूलता।

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यदि बंगलादेश में हिन्दुओं को बचाने को लेकर भारत सरकार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के सदस्यों की जरूरत है तो वह जाने को तैयार हैं और जिस तरह का आतंक बंगलादेश में फैलाया गया किसी भी देश का कानून व संविधान इसकी इजाजत नहीं देता। भारत के प्रधानमंत्री को फिलहाल विपक्षी दलों से बात कर बंगलादेश में हिन्दु मंदिरों व हिन्दुओं को सुरक्षित करने को लेकर पूरी ताकत लगानी चाहिए।

वहीं शांडिल्य ने हिन्दुस्तान के विपक्ष के नेताओं से अपील की है कि बंगलादेश को लेकर कोई ऐसा ब्यान न दें जिसमें हिन्दु मुस्लिम भाईचारा खंडित हो और हिन्दुस्तान की सोच हिन्दुस्तान की आवाम की सोच ऐसी नहीं है जो कभी इस तरह की घटना को हिन्दुस्तान में अंजाम दे। हिन्दुस्तान की सरकारें हर वर्ग के बारे में तब से सोचती हैं जब से देश आजाद हुआ। हालांकि 1947 में देश आजाद हुआ और जो मुसलमान पाकिस्तान जाना चाहते थे वह गए लेकिन जो मुसलमान हिन्दुस्तान में रह गए उन मुसलमानों को आज भी हिन्दुस्तान अपना परिवार समझता है इसलिए बंगलादेश की इस वक्त भारत सरकार व हिन्दुस्तान का विपक्ष हर संभव मदद करे, हर जगह राजनीति व हर जगह ब्यानबाजी उचित नहीं।

जमीन विवाद के चलते एक व्यक्ति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ पानी की टैकी पर चढ़े

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08 अगस्त :

नजदीकी गांव सेवेवाला में आज एक पति-पत्नी जमीन विवाद के चलते पानी की टैंकी पर पेट्रोल की बोतलों साथ चढ़ ग‌ए।इसकी  सूचना मिलते ही उप मंडल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह अपनी गर्भवती पत्नी रमनप्रीत कौर को लेकर जैतो के नजदीक सेवेवाला गांव में जमीन के तबादले के लिए पानी की टैंकी पर चढ़ गया।सिविल और पुलिस प्रशासन परेशान हो गया । दम्पति ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह तेल छिड़क कर जान दे देंगे।मौके पर पहुंचे डी.एस.पी.जैतो सुखदीप सिंह ने परिजनों से बातचीत की और इस जाम को खुलवाया।

थानाध्यक्ष राजेस कुमार अकेले ही सीधे पानी टैंकी के पास पहुंचे और बातचीत करने लगे, जिसके बाद नायब तहसीलदार रणजीत सिंह खैरा भी मौके पर आए। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनके स्थानांतरण के लिए जो भी काम होगा, किया जाएगा।

इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेस कुमार ने दोनों पति-पत्नी को नीचे उतारा।इस मौके पर गांव निवासी व पुलिस प्रशासन भी मौजूद था।

सिविल सर्विस परीक्षा करियर काउंसलिंग सत्र में एक्सपर्ट ने दिए छात्रों को सफलताके टिप्स

सिविल सर्विस परीक्षा करियर काउंसलिंग सत्र में एक्सपर्ट ने दिए छात्रों को सफलता के टिप्स

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बठिंडा, 08 अगस्त :

सिविल सर्विस परीक्षा के लिए भारत के पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्रैक अकादमी ने आज सिल्वर ओक्स स्कूल, बठिंडा में अपना तीसरा करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित किया। इस सत्र में 450 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और करियर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।
सत्र में क्रैक अकादमी के शिक्षकों ने विभिन्न करियर विकल्पों और उनकी तैयारी के महत्व पर छात्रों को मार्गदर्शन दिया। इस दौरान क्रैक अकादमी के सीईओ और संस्थापक, नीरज कंसल ने अपने अनुभव साझा किए और सही करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया।

सह-संस्थापक ऋषि भार्गव ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं और करियर के अवसरों के बारे में उपयोगी सुझाव दिए। मुख्य अतिथि भारतीय निशानेबाज अवनीत कौर सिद्धू और बठिंडा की क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण सचिव पूनम सिंह ने भी अपने अनुभव साझा किए और छात्रों को प्रेरित किया।

नीरज कंसल ने कहा कि हमारा उद्देश्य छात्रों को उनके करियर के रास्ते में आत्मविश्वास और स्पष्टता के साथ मदद करना है। हम चाहते हैं कि छात्र अपने जुनून को पहचानें और उसे अपने भविष्य के लक्ष्यों के साथ जोड़ें। सत्र में छात्रों को उनकी व्यक्तिगत ताकत और रुचियों को पहचानने, करियर के निर्णयों को समझने और शुरुआती करियर योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी चर्चा की गई।
छात्रों में से अरमिंदर कौर ने कहा, कैरियर काउंसलिंग से मुझे यह समझ में आया कि मैं अपने शौक को किस तरह अपने करियर में बदल सकती हूँ।

लोविश मित्तल ने कहा,कैरियर काउंसलिंग ने मुझे कई नए रास्ते दिखाए, जिससे मैं अपने भविष्य के लिए सही दिशा चुन पाया।

छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

  • विधार्थियो के शिक्षात्मक  सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी का विशेष महत्व है —  प्राचार्या डाक्टर शैलजा छाबडा
  • सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
  •  नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित करवाया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 08   अगस्त  :

सरकारी कॉलेज रायपुर रानी ने आज नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 के छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज के नियम, विनियम और शैक्षणिक एवं प्रशासनिक प्रणाली से परिचित कराना था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या   डॉक्टर शैलजा छाबड़ा के उद्घाटन भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके शैक्षणिक सफर को आकार देने में अनुशासन, समर्पण और ईमानदारी के महत्व पर जोर दिया। प्राचार्या ने कॉलेज के उस वचनबद्धता को रेखांकित किया जिसमें वह एक ऐसा माहौल प्रदान करता है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और व्यक्तिगत विकास को प्रोत्साहित करता है।

 मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर दस लांबा ने शिरकत  की और छात्रों को प्रेरणादायक रूप से संबोधित किया। उन्होंने अपने। लंबे शैक्षणिक  अनुभव को  सांझा किया  और बहुत सारी शैक्षणिक जानकारियां जो कि छात्रों के लिए आवश्यक है प्रदान की प्रदान की।

इसके बाद वरिष्ठ शिक्षकों ने बारी-बारी से कॉलेज के विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने शैक्षणिक कैलेंडर, परीक्षा प्रणाली, उपस्थिति की आवश्यकताएं और छात्र सहायता सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। छात्रों से अपेक्षित आचार संहिता पर विशेष ध्यान दिया गया, जिसमें अनुशासन, ड्रेस कोड और कॉलेज की सुविधाओं के उपयोग के नियम शामिल थे।

छात्रों को कॉलेज में उपलब्ध विभिन्न सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बारे में भी बताया गया, और उन्हें इनमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके। कॉलेज की समग्र शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों दोनों को समान महत्व दिया गया।

कॉलेज को उम्मीद है कि नए छात्र यहां अपने समय के दौरान आगे बढ़ेंगे और सफल होंगे, जिससे एक जीवंत और समावेशी कैंपस समुदाय का निर्माण होगा।

एसडी कॉलेज के जूलॉजी विभाग ने किया गेस्ट लेक्चर का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के जूलॉजी विभाग की ओर से वीरवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया  जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ के जूलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुखबीर कौर ने “लीशमैनियासिस कीमोथेरेपी के प्रतिमानों पर फिर से विचार करना” विषय पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान भारत में एक उपेक्षित ट्रापिकल डिसीज लीशमैनियासिस के बारे में था जो सदियों से भारत में स्थानिक है। वक्ता ने रोग से जुड़ी समस्याओं, उपलब्ध मानक दवाओं तथा नए वैकल्पिक उपचारों के विकास की तत्काल आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित किया।

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा की कि शोध के परिप्रेक्ष्य को किस प्रकार तैयार किया जा सकता है, जिससे छात्रों को स्नातक स्तर के बाद सर्वाधिक महत्वपूर्ण करियर के लिए प्रेरित किया जा सके। छात्रों ने इस इंटरैक्टिव सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस अवसर का सर्वोत्तम उपयोग किया। कार्यक्रम के दौरान जूलॉजी विभाग के एरिसटोटल क्लब के वॉलंटियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन विभागाध्यक्ष डॉ. इंदु मेहता के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विभाग के प्रयासों की सराहना की तथा भविष्य में विद्यार्थियों के लिए इस प्रकार के और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि वक्ता द्वारा दिए गए सुझावों और अंतर्दृष्टि का छात्रों द्वारा अच्छी तरह से उपयोग किया जाएगा।

कांग्रेस के पास होगी विधायकों की पूरी संख्या तो विनेश फोगाट को भेजेगी राज्यसभा ?

  • विनेश के राज्यसभा जाने से खिलाड़ियों, महिलाओं व पूरे देश में जाएगा सकारात्मक संदेश- हुड्डा
  • कांग्रेस सरकार में मिलेगी खिलाड़ियों को उच्च पदों पर नियुक्ति, लागू होगी ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति- हुड्डा
  • हुड्डा परिवार से मिलने पहुंचे मनु भाकर और उनके माता-पिता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 08 अगस्त :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पहलवान विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने की बात कही है।

उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के पास विधायकों की संख्या पूरी होती तो निश्चित ही पार्टी विनेश को राज्यसभा भेजती। क्योंकि विनेश फोगाट ने खेलों में देश का नाम रोशन किया है। इस ओलंपिक में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा। उन्होंने दुनियाभर की धुरंधर पहलवानों को पटकनी दी। पहले ही मैच में उन्होंने जापान की ऐसी पहलवान को हराया जो अब तक अजेय रही थीं। अगर उन्हें अयोग्य नहीं ठहराया जाता तो निश्चित ही विनेश देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आतीं। इसलिए उन्हें राज्य सरकार द्वारा गोल्ड मेडल विजेता वाला ही इनाम, सम्मान और पद दिया जाना चाहिए।कांग्रेस पार्टी की भावना है कि विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। इससे तमाम खिलाड़ियों, महिलाओं का हौसला बढेगा और पूरे देश में सकारात्मक संदेश जाएगा।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने के लिए आज शूटिंग में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली मनु भाकर और उनके माता-पिता भी पहुंचे। हुड्डा ने मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद दिया। इस मौके पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहे। उन्होंने भी मनु भाकर को बधाई व शुभकामनाएं दी। हुड्डा ने कहा कि छोटी उम्र में मनु भाकर ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने सिर्फ अपने माता-पिता, गांव व प्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे देश का मान बढ़ाया है।

अपने आवास पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में देश की बेटी और हरियाणा की शान विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया जाना, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण फैसला है,ऐसी शंका है कि इसमें कोई साजिश है। भारतीय ओलंपिक संघ को उनके अयोग्य घोषित करने के फैसले को चुनौती देनी चाहिए और इसकी जांच होनी चाहिए।

 हुड्डा ने कहा कि  खिलाड़ियों को इनाम और सम्मान देने में किसी भी तरह की कोई कमी-पेशी नहीं होनी चाहिए। क्योंकि खेल युवा शक्ति को उचित दिशा देने का सबसे सशक्त माध्यम है। इसीलिए कांग्रेस कार्यकाल के दौरान ‘पदक लाओ, पद पाओ’ की खेल नीति बनाई गई थी। इसमें खिलाड़ियों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्ति का प्रावधान किया गया था। कांग्रेस सरकार ने 750 से ज्यादा खिलाड़ियों को खेल नीति के तहत सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी थीं। साथ ही खिलाड़ियों के लिए नौकरियों में तीन प्रतिशत कोट का प्रावधान किया गया था। खिलाड़ियों को देश में सबसे ज्यादा 5 करोड़ रुपए तक की नकद इनाम राशि देने की शुरूआत भी कांग्रेस ने ही की थी। इस नीति की पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हुई थी।

आज उत्तर प्रदेश और मणिपुर जैसे भाजपा शासित राज्य भी कांग्रेस की उस नीति का अनुसरण कर रहे हैं। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा की भाजपा सरकार ने इस नीति को खत्म कर दिया और खिलाड़ियों से इंस्पेक्टर व डीएसपी जैसे पदों पर नियुक्ति का अधिकार छीन लिया। इस सरकार ने नौकरियों में खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा भी लगभग समाप्त कर दिया है। लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से ‘पदक लाओ, पद पाओ’ नीति को लागू किया जाएगा। स्कूल प्रतियोगिताओं से लेकर ओलंपिक तक हर स्तर पर खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता होगी।

सात वर्षीय अवंतिका वर्मा ने एशिया बुक ऑफ  रिकॉर्ड-2024 में दर्ज करवाया नाम

– आंखों पर पट्टी बांधकर महज 30 सैकेंड में बता दिए विश्व के 42 देशों की मुद्रा के नाम –

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 08   अगस्त :

 6 साल की उम्र में मात्र 44 सैकेंड और 63 मिली सैकेंड में भारत के 28 राज्यों के नाम और उनके वर्तमान मुख्यमंत्रियों के नाम सिर्फ  बाऊंड्री मेप से बताकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड-2023 में नाम दर्ज करवाने के महज एक साल के बाद मात्र 30 सैकेंड में आंखों पर पट्टी बांधकर 42 देशों की मुद्राओं के नाम बताकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाकर हिसार के आर्य नगर निवासी अवंतिका वर्मा ने इतिहास के पन्नों में अपना व अभिभावकों का नाम दर्ज करवा दिया है। अवंतिका वर्मा की दो सालों में प्राप्त दोहरी उपलब्धि पर पूरा परिवार बेटी की ऐतिहासिक सफलता पर अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहा है। अवंतिका वर्मा के अभिभावकों को चहुंओर से बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। अवंतिका के पिता प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि वे राजस्थान के भिवाड़ी में एक नामी कंपनी में जॉब करते हैं, जबकि उनकी पत्नी नीलम वर्मा हाऊस वाइफ  है।

          प्रदीप वर्मा ने बताया कि अक्सर देखा गया है कि 6 साल की उम्र में बच्चे ठीक से पढऩा-लिखना व उठना-बैठना भी नहीं सीखते। बच्चों को चीजें ठीक से याद भी नहीं रहती और उन्हें सिखाने के लिए परिजनों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। या यूं कहें कि ये परिजनों के लिए परीक्षा की घड़ी होती है कि वो अपने बच्चों को बेहतर तरीके से उनकी रुचि के मुताबिक ढाल सकें, लेकिन बेटी अवंतिका वर्मा में परमात्मा ने गजब की प्रतिभा बख्शी है। करीब दो साल पूर्व भिवाड़ी में एक सेमीनार में अवंतिका ने इस प्रकार की चीजों के बारे में देखा था। यहीं से भी अवंतिका के मन में सफलता की पींगें हिलारें लेने लगी और फिर उसने पीछे मुडक़र नहीं देखा। वर्मा ने बताया कि पूरे परिवार खासकर अवंतिका के दादा शंकरलाल वर्मा ने अवंतिका को लगातार बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया।

अवंतिका की माता नीलम ने बताया कि उन्हें भी अवंतिका की प्रतिभा पर पूरा भरोसा था। परिजनों ने मिले प्रोत्साहन को अवंतिका ने जाया नहीं जाने दिया और महज 30 सैकेंड में आंखों पर पट्टी बांधकर स्क्रीन की तरफ मुंह करके 42 देशों की मुद्राओं के नाम बताकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा दिया। बतौर अंवतिका वर्मा ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अगर उन्हें सही दिशा व दशा दी जाए तो वे किसी भी मंजिल को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। अवंतिका वर्मा ने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों की रूचि के अनुसार हर गतिविधि में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें, ताकि वे अपने साथ-साथ अभिभावकों का भी नाम रोशन कर सकें।

सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 08   अगस्त :

क्षेत्र की लोकप्रिय शिक्षण संस्था स्थानीय सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल इकाई जैतो में समय-समय पर शिक्षा संबंधी प्रतियोगिताओं के आयोजन के अलावा बच्चों के जीवन में उपयोगी घरेलू प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में स्कूल में मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह प्रतियोगिताएं सीनियर एवं जूनियर दो ग्रुपों में आयोजित की ग‌ई सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं एवं जूनियर ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया। सीनियर ग्रुप से मिष्ठी, अंजनी, अमनदीप कौर और गुरलीन कौर ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप से सेजल और रमनदीप ने क्रमश: पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया।

लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन

गांव तिहानो में शिव शक्ति ट्रस्ट द्वारा शिव मंदिर में नव निर्मित लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 08     अगस्त :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव तिहानो में शिव शक्ति ट्रस्ट  द्वारा शिव मंदिर में बने नव निर्मित लंगर हाल का कृषि मंन्त्री कंवरपाल ने किया उद्घाटन।कृषि मंत्री के शिव मंदिर में पहुंचने पर शिव शक्ति ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा फूल मालाएं पहना कर उनका स्वागत किया गया।इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियो कृषि मंत्री को स्मृति चिन्ह और एक त्रिशूल भेंट किया। कृषि मंत्री कंवरपाल ने लंगर हाल के निर्माण के लिए अपने ऐच्छिक कोष से 7 लाख रुपए की राशि ट्रस्ट को दी थी।

कृषि मंत्री ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांवों में बिना किसी भेदभाव के शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवा रही है ताकि लोगों को गांव में ही शहरों जैसी मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके और उन्हें शहर में चक्कर में लगाने पड़े। सरकार का लक्ष्य पूरे प्रदेश में समान रूप से विकास हो। सरकार बिना किसी भेदभाव से विकास कार्य करवा रही है। यही कारण है कि आज प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के शासनकाल के दौरान प्रदेश की एक अलग ही तस्वीर उभरकर आई है।

मंत्री कंवरपाल ने कहा सरकार बिना खर्ची और बिना पर्ची के नौकरियां प्रदान कर रही है। इससे युवाओं में मेहनत के प्रति नया विश्वास पैदा हुआ है और मेहनत करने वालों को सफलता मिल रही है। आज गरीब घरों के बच्चे बड़े-बड़े पदों पर नौकरी पा रहे हैं, हाल ही में टीजीटी के परिणाम में भी गरीब घरों से मेहनतकश बच्चे नौकरी पर लगे हैं। यह सरकार की पारदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने के लिए ही सरकार ने ऑनलाइन सिस्टम लागू किया है, जिसको परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा गया है। आज पात्र लोग घर बैठे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।इस मौके कर भाजपा नेता डॉ जगदीश धीमान, शिव शक्ति ट्रस्ट तिहानों से प्रवेश धीमान, माम चंद शर्मा जी अनीप,गुरमेज सिंह,रविंद्र सिंह,मान सिंह,कृष्ण सैनी ,रोशन सैनी,संजीव शर्मा समेत बड़ी संख्या ग्राम वासी उपस्थित रहे।