पंचांग, 11 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 11 सितम्बर 2024

नोटः आज श्री राधाष्टमी व्रत एवं श्रीमहालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ एवं दधीची जयंती है।

श्रीमहालक्ष्मी व्रत : श्री महालक्ष्मी का यह व्रत भाद्रपद शुक्ल अष्टमी के दिन से किया जाता है, अत: यह 10 सितंबर 2024, मंगलवार से शुरू होकर 12 सितंबर तक चलेगा, क्योंकि कई जगहों पर महालक्ष्मी का यह पर्व 3 दिन तक मनाया जाता है। साथ ही कई स्थानों पर कुछ परिवारों में महालक्ष्मी उत्सव व्रत निरंतर 16 दिनों तक चलता है।

श्री राधाष्टमी व्रत: कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था और इसी तिथि की शुक्ल पक्ष में राधारानी का जन्म हुआ था। राधाष्टमी का पर्व कृष्ण जन्माष्टमी के ठीक 15 दिन बाद मनाया जाता है। हर वर्ष राधाष्टमी का पर्व भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधाष्टमी का पर्व मनाया जाता है। राधाष्टमी का पर्व बरसाने, मथुरा, वृंदावन समेत पूरे ब्रज में धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन ब्रजवासी व्रत रखते हैं और राधारानी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं। कहा जाता है कि अगर भगवान कृष्ण का पाना है तो उनके राधा नाम जप करने से पाया जाता है।

दधीची जयंती : प्राचीन काल में ऋषि अथर्वा एवं माता शांति के पुत्र परम तपस्वी महर्षि दधीचि का जन्म भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अष्टमी को दधीचि जयंती के रूप में मनाया जाता है। अपने अपकारी शत्रु के भी हितों की रक्षा हेतु सर्वस्व त्याग करने वाले महर्षि दधीचि जैसा उदाहरण संसार में अन्यत्र कहीं भी नहीं मिलता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  अष्टमी रात्रि काल 11.47 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज श्री राधाष्टमी व्रत एवं श्रीमहालक्ष्मी व्रत प्रारम्भ एवं दधीची जयंती है।

नक्षत्रः  ज्येष्ठा रात्रि काल 09.22 तक है, योग प्रीति रात्रि काल 11.55 तक है,  

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः वृश्चिक,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे।

Dr. Nisha Bhargava unveils ‘Kavya Triveni’

Demokratic Front, Chandigarh – 10      September :

Dr. Nisha Bhargava, Principal, Mehr Chand Mahajan DAV College for Women, Chandigarh, unveiled poetry collection titled ‘Kavya Triveni’. Speaking at the release, Dr. Bhargava, an accomplished poet herself, said that this collection of poems is a unique treat for poetry lovers, that incorporates the work of 3 renowned poets, namely Dr. Sarita Mehta, Sh. Prem Vij and Dr. Vinod Kumar. She added that the readers can look forward to a creative sojourn into the world of poems penned by these seasoned poets on a kaleidoscope of topics that include Indian civilisation, culture, rich heritage, patriotism, social issues, love and much more. 

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास : कंवरपाल गुर्जर

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में जारी नॉन-स्टॉप विकास,जनता को सिर्फ भाजपा पर विश्वास – भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 10      सितंबर :

जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षो में भाजपा की डबल इंजन की सरकार द्वारा बिना भेदभाव कराएं जा रहें विकास कार्यों से प्रभावित होकर विधानसभा जगाधरी के अंतर्गत गांव टिब्बी राईयां व गांव कड़कौली के दर्जनों लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आप सभी के द्वारा मिले अपार आशीष, स्नेह व आत्मीयता से अभिभूत हूँ। आप सभी परिवार जनों के आशीर्वाद से भाजपा की एक ऐतिहासिक महाविजय आगामी जगाधरी विधानसभा चुनाव में होने जा रही हैं। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के  सभी भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख, बूथ प्रमुख, शक्ति केंद्र पालक अपने-अपने बूथ स्तर पर बूथ समिति के माध्यम से बूथ को मजबूत बनाने का कार्य करें, बीएलए 2 और मतदाताओं के सीधे संपर्क में रहें और चुनावों में ज्यादा से ज्यादा मतदान भाजपा के पक्ष में हो इसके लिए पूरी मेहनत से कार्य करें।

SADG Announces Participation in Punjab SGPC Elections

Shiromani Akali Dal (Global) Announces Participation in Punjab SGPC Gurudwara Elections and Delhi Vidhan Sabha Elections through NLKP

Preserving Sikh Heritage and Serving All Citizens

Demokratic Front, Chandigarh – 10      September :

In a significant move, the Shiromani Akali Dal (Global) (SADG), an organization dedicated to the welfare of Sikhs, Sikh Gurudwaras, and the people of Punjab, announced its resolution to participate in the upcoming Punjab SGPC Gurudwara Elections and Delhi Vidhan Sabha Elections through the National Lok Kalyan Party (NLKP). This decision was unanimously passed by the SADG core committee, reflecting the collective will of its members to engage in both religious and political spheres for the betterment of Punjab and its people.

Participation in Punjab SGPC Gurudwara Elections

S. Inder Preet Singh, the President of SADG, emphasized the organization’s unwavering focus on the governance and sanctity of Sikh Gurudwaras. “Our participation in the upcoming SGPC elections aligns with our dedication to preserving and enhancing the spiritual and cultural heritage of Sikhs worldwide. Our candidates will represent the core values of SADG—integrity, inclusivity, and a steadfast commitment to the Sikh community,” he stated.

Punjab Vidhan Sabha Elections 2027 under NLKP

Recognizing the broader challenges and opportunities that lie ahead, SADG will extend its mission to the political arena by participating in the 2027 Punjab Vidhan Sabha elections under the banner of the National Lok Kalyan Party (NLKP). This strategic move allows us to serve all citizens of Punjab, transcending religious, caste, and regional barriers. “NLKP will field candidates who embody the ethos of welfare for all, purpose-driven governance, and a commitment to addressing the real issues that Punjab faces, such as healthcare, education, and infrastructure,” emphasized S. Harmeet Singh, the Vice President and Spokesperson of SADG and NLKP.

Delhi Vidhan Sabha Elections under NLKP

In addition to the Punjab SGPC and Vidhan Sabha elections, SADG has also decided to participate in the upcoming Delhi Vidhan Sabha Elections under the banner of NLKP. “This move aims to bring to the fore the challenges faced by Delhi citizens and the unhappiness with the present state government, while striving for a better tomorrow,” stated Arun Kumar Sharma, the Delhi President of NLKP.

SADG invites members of the press, the Sikh community, and all citizens of Punjab to join them in this pivotal moment as they chart a course toward a more inclusive and prosperous future. “We look forward to your continued support and engagement as we take these important steps forward,” said S. Aman Bandvi, the General Secretary of SADG and NLKP.

राजकुमार चब्बेवाल ने लिंक रोड का किया शिलान्यास

सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने महमोवाल में 5.26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली लिंक रोड का किया शिलान्यास

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 10      सितंबर :

चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के गांव महमोवाल में विकास की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने 5.26 करोड़ रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने जा रही लिंक रोड का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ डॉक्टर इशांक विशेष तौर पर उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के सभी गांवों का चौमुखी विकास उनकी प्राथमिकता में है और आने वाले समय में सभी गांवों की तस्वीर बदली जाएगी। होशियारपुर से फगवाड़ा रोड मुख्य सड़क पर गांव पुरहीरां, अटलगढ़,महमोवाल, फलाही, हरमोया,ताजोवाल, हुकड़ा लिंक रोड को चोड़ा और मजबूत किया जाएगा।सांसद राजकुमार चब्बेवाल ने अपने भाषण में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास सिर्फ सड़कों तक सीमित नहीं है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य सुविधाओं को भी बढ़ावा दिया जाएगा। लिंक रोड का निर्माण उन योजनाओं का हिस्सा है, जो गांवों को बेहतर संपर्क, व्यापार और रोजगार के अवसर प्रदान करने में मदद करेंगी। यह सड़क गांव महमोवाल को आसपास के अन्य गांवों और शहरों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिससे यहां के निवासियों को आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी और मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की प्राथमिकता पंजाब के सभी गांवों के हर कोने में बुनियादी सुविधाओं का विकास करना है। इस रोड के निर्माण से गांवों के लोगों को न केवल आवाजाही में सहूलियत मिलेगी, बल्कि इसका आर्थिक और सामाजिक विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।सांसद ने चौमुखी विकास के बारे में बताते हुए कहा कि सड़कों के साथ-साथ, शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे। गांवों में सरकारी स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नए स्कूल भवनों का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं की स्थापना और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की योजना पर काम हो रहा है। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड किया जाएगा और अधिक चिकित्सकों तथा चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। सांसद ने कहा कि गांव के युवाओं को स्वरोजगार और कौशल विकास के लिए भी प्रशिक्षित किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और गांव के आर्थिक विकास में सहयोग कर सकें।सांसद चब्बेवाल ने बताया कि गांवों के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि महमोवाल और इसके आस-पास के गांवों को आने वाले समय में और भी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि “गांवों का विकास तभी संभव है जब हम हर क्षेत्र में सुधार करें, चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, या फिर बुनियादी ढांचा।अपने भाषण में सांसद ने यह भी कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त विकास करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्य पारदर्शी ढंग से किए जाएंगे और हर एक पैसे का सही उपयोग होगा। सांसद ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि गांवों को शहरों से जोड़कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच के विकास के अंतर को समाप्त किया जाए। यह लिंक रोड उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।सांसद चब्बेवाल ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है, और आगे भी होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी गांवों में इसी तरह के विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने यह वादा किया कि हर गांव की सड़कों, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उन्नत किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर को सुधारा जा सके।

श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए पांचवी बस यात्रा  हुई संपन्न

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

मोहाली सेक्टर 70 मटौर से श्री श्याम दीवाने मंडल की तरफ से श्री खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए गई पांचवी बस यात्रा  विधिवत रूप से संपन्न हो गई। यह जानकारी मंडल के सेवादार राम बिलास बंसल ने दी। यात्रा प्रबंधक संदीप गर्ग, आयुष गर्ग एवम लोकेश बंसल , राजकुमार सिंगला , सुनील ने  कहा कि यह यात्रा मोहाली से शुरू होकर रास्ते में भजन कीर्तन करते हुए पहले श्री सालासर धाम पहुंची , वहा पर श्री बाला जी के दर्शन करने के बाद यात्रा निरंतर आगे बढ़ते हुए श्री खाटू श्याम पहुंची। मंडल प्रबंधक कमेटी की तरफ से सभी श्रद्धालुओं को एकजुट करके बाबा जी के विधिवत रूप से बाबा जी के दर्शन करवाए गए। अनिल मित्तल ने बताया कि श्री श्याम बाबा जी के दर्शन करने के उपरांत यात्रा पर गए श्रद्धालुओं के अनुरोध पर माता सती के धाम पर भी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि बस में सवार अधिकतर श्रद्धालुओं ने माता सती धाम के दर्शन नहीं किए थे , उन्हे भी माता सती के धाम के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस मौके पर अनिल मित्तल, संदीप गर्ग, ज्योति सिंगला, गुरदीप, नवीन  गुप्ता,दीपक,हिमांशु गर्ग,धीरज गर्ग,धर्मवीर गर्ग,मनोज मित्तल के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे ।

अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

खालसा कॉलेज मोहाली में आरंभिक अरदास के साथ शैक्षणिक सत्र 2024 -25  की शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  10      सितंबर :

खालसा कॉलेज (अमृतसर) ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, फेस-3ए, मोहाली में आज शैक्षणिक सत्र 2024 -25  के शुभारंभ के अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी के नेतृत्व में आरंभिक अरदास समारोह का आयोजन किया गया।

आयोजन में  यूथ सर्विसेज, पंजाब के डिप्टी डायरेक्टर कुलविंदर सिंह तथा असिस्टेंट डायरेक्टर रुपिंदर कौर व अन्य मेहमानों में पंजाब के पूर्व डीएफओ तेजिंदर सिंह, तथा फैमिली  प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अधिकारीगण, ट्राईसिटी के विभिन्न शिक्षा संस्थानों के चुनिंदा शिक्षाविद ने शिरकत की। इस दौरान उनके साथ कॉलेज की प्रिंसीपल डॉ. हरीश कुमारी और कॉलेज फैकल्टी मेंबर्स भी उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत में कॉलेज परिसर में श्री सुखमनी साहिब जी का पाठ रखा गया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की गई। इस धार्मिक अनुष्ठान ने सभी को सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की।

प्रिंसिपल डॉ. हरीश कुमारी ने खालसा कॉलेज अमृतसर के ऐतिहासिक योगदान और इसके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी और विद्यार्थियों को कॉलेज के नियमों और विनियमों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन और समर्पण के साथ अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया और शैक्षणिक यात्रा के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इस आयोजन ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया और उन्हें एक सफल और समृद्ध शैक्षणिक वर्ष के लिए प्रेरित किया। समारोह के समापन पर लंगर की व्यवस्था की गई।

टैटू कलाकार प्रदीप सिंह एलीट जेकॉनली वीटार प्रो टीम में शामिल

बड़ी सफलता: चंडीगढ़ के टैटू कलाकार प्रदीप सिंह एलीट जेकॉनली वीटार प्रो टीम में शामिल हुए

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  10 सितंबर:

ग्लोबल टैटू कम्युनिटी में ट्राइसिटी की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाने वाले एक रोमांचक घटनाक्रम में, ऑस्ट्रेलिया स्थित प्रतिष्ठित टैटू इक्विपमेंट ब्रांड जेकॉनली वीटार

ने स्थानीय टैटू कलाकार प्रदीप सिंह को अपनी एलीट प्रो टीम में शामिल होने के लिए चुना है। यह चयन प्रदीप सिंह के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो ट्राइसिटी में 11आर्ट टैटू चलाते हैं और शहर के वाइब्रेंट और समृद्ध टैटू लैंडस्कैप को लगातार नए शिखर पर लेकर जा रहे हैं। सिंह,  पॉलीवुड और बॉलीवुड हस्तियों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं। नेहा कक्कड़  के पति रोहनप्रीत सिंह और अफसाना खान और उनके पति सहित कई जानी मानी हस्तियों ने उनसे टैटू आर्ट करवाया है।

अपनी इस इंटरनेशनल उपलब्धि के बारे में बात करते हुए, जोश से उत्साहित प्रदीप सिंह ने कहा कि “बचपन से ही, मैं जिस भी सेक्टर को चुनता हूं, उसमें एक्सीलेंस हासिल करने की आकांक्षा रखता हूं। हर दिन, मैं अपने क्राफ्ट को बढ़ाने का प्रयास करता हूं, और मैं इस उपलब्धि से रोमांचित हूं। अब तक, मैंने केवल भारत के भीतर इंटरनेशनल टैटू आर्ट पर होने वाले कन्वेंशंस में हिस्सा लिया है। आगे बढ़ते हुए, मैं इंटरनेशनल स्तर पर मुकाबला करने और भारत को गौरव दिलाने की योजना बना रहा हूं।”

अपनी अत्याधुनिक कार्ट्रिज नीड्ल्स और  टैटू मशीनों के लिए प्रसिद्ध, जेकॉनली 

वीटार दुनिया भर के टॉप-स्तरीय टैटू कलाकारों के साथ साझेदारी करने के लिए जाना जाता है। उनका मिशन इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और यूनिक क्वालिटी के माध्यम से टैटू बनाने की कला को आगे बढ़ाना है। प्रदीप सिंह की असाधारण प्रतिभा और अलग स्टाइल को स्वीकार करते हुए ऑस्ट्रेलियाई ब्रांड ने उन्हें अपनी प्रो टीम के लिए चुना है। अपनी प्रतिभा  की बदौलत प्रदीप  ने कई नेशनल और इंटरनेशनल टैटू प्रतियोगिताओं में प्रमुख टाइटल जीते हैं। जेकॉनली

 वीटार प्रो टीम में उनके शामिल होने से  कंपनी में  एक नया दृष्टिकोण और क्रिएटिव बढ़त आना तय है।

हाल के कुछ सालों में टैटू को लेकर लोगों की बढ़ी हुई दिलचस्पी के बारे में बात करते हुए प्रदीप सिंह ने कहा कि ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसने युवाओं से लेकर मशहूर हस्तियों और खेल सितारों तक सभी को आकर्षित किया है। प्रदीप सिंह ने टैटू को लेकर अपनी इनसाइट्स साझा की और कहा कि “एक दशक पहले, टैटू एक बोल्ड ट्रेंड के रूप में उभरा, जो कूलनेस और बागीपन का प्रतीक था। उस समय, टैटू बनवाना कुछ नया और अलग अपनाने जैसा था। लेकिन अब पूरा माहौल बदल गया है । आज, टैटू कुछ ज़्यादा ही व्यक्तिगत और अर्थपूण बन गए हैं, खास तौर पर मिलेनियल्स के लिए। कई लोगों के लिए, टैटू अब सिर्फ़ शरीर की कला नहीं रह गए हैं; वे आत्म-पहचान की एक गहरी घोषणा हैं।”

सिंह ने आगे विस्तार से बताया कि “कल्पना कीजिए कि आप आर्ट का एक ऐसा पीस पहन रहे हैं जो आपके व्यक्तित्व की एक अभिव्यक्ति है। हर टैटू एक कहानी कहता है और एक भी शब्द बोले बिना आपकी आत्मा की झलक प्रदान करता है। टैटू आत्म-अभिव्यक्ति का एक शक्तिशाली रूप बन गए हैं, जिससे व्यक्ति अपनी अनूठी कहानियों और मूल मूल्यों को एक आकर्षक तरीके से प्रदर्शित कर सकते हैं।”

टैटू को लेकर नए ट्रेंड्स के बारे में और बात करते हुए, सिंह ने कहा कि “वर्तमान में, पोर्ट्रेट और काफी बारीक डिटेल के साथ तैयार किए गए स्माल से मीडियम साइज के टैटू की बहुत मांग है। मेरा मानना है कि ये अगले 5 से 7 वर्षों तक लोकप्रिय रहेंगे। लोग एक अच्छी तरह से तैयार किए गए टैटू और छोटे डिज़ाइन के गहन प्रभाव को तेज़ी से पहचान रहे हैं, जो अगर चाहें तो उन्हें मॉडिफाई या कवर करना आसान होने का अतिरिक्त लाभ प्रदान करते हैं।”

पंचांग, 10 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 10 सितम्बर 2024

नोटः आज मुक्ताभरण व्रत एवं संतान सप्तमी व्रत एवं पूजन है। भाद्रपद शुक्ल सप्तमी के दिन माता-पिता दोनों या फिर दोनों में से कोई एक व्यक्ति संतान सप्तमी का व्रत रखकर पूजन कर सकता है। पौराणिक शास्त्रों के अनुसार भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की सप्तमी को संतान संप्तमी का व्रत पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए किया जाता है। इस व्रत को ‘मुक्ताभरण’ भी कहते हैं।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  भाद्रपद़ 

पक्षः  शुक्ल, 

तिथिः  सप्तमी रात्रि काल 11.13 तक है, 

वारः मंगलवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  अनुराधा सांय काल 08.04 तक है, योग विष्कुम्भक रात्रि काल 12.31 तक है, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः सिंह, चन्द्र राशिः वृश्चिक,

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.08, सूर्यास्तः 06.28 बजे।

बरवाला की जनता के पास सत्ता में सीधी भागीदारी का सुनहरा अवसर: डॉ डीपी वत्स 

भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला : रणबीर गंगवा 

मुनिश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 09      सितंबर :

बरवाला से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा कि भाजपा ने 10 वर्षों में  प्रदेश की तकदीर और तस्वीर को बदला है। भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव किए समान रूप से विकास कराया है। 10 वर्षों से हमारी सरकार ने गरीब, युवा, महिला और अन्नदाताओं की उन्नति, समृद्धि के लिए संकल्पित होकर काम किया है। 

वे सोमवार को गांव डाबड़ा, मीरका, भगाना, लाडवा, माईयड़, खरड़, सातरोड खुर्द, सातरोड कला तथा मिल गेट क्षेत्र में आयोजित जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह बहुत गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी का परिवार निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य दलों के लोग भाजपा की रीति-नीति से आकर्षित होकर पार्टी में हर रोज शामिल हो रहे हैं।  गंगवा ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वप्रथम है। भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्र भावना को सर्वोपरि मानते है और निस्वार्थ भावना से समाज सेवा का काम करते हैं। 

उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में बुजुर्गों को 500 रुपये पेंशन के लिए किस तरह धक्के खाने पड़ते थे। सिर्फ 500 रुपये पेंशन के लिए सरकारी कार्यालयों में घंटों लाइन में लगना पड़ता था।  दरअसल कांग्रेस के नेताओं की नीयत खराब है और इनकी नीति भी ठीक नहीं।  जिस पोर्टल से घर बैठे 3 लाख 23 हजार बुजुर्गों की पेंशन बनी हैं, ये उसी पोर्टल को खत्म करने की बात करते हैं। जब ये पोर्टल खत्म करने की बात करते हैं तो इनसे भ्रष्टाचार की बदबू आती है। ऐसे लोग हमसे हिसाब मांग रहे हैं, जिनके बही-खाते खराब पड़े हैं। आज हम देश में सबसे ज्यादा 3 हजार रुपये पेंशन बुजुर्गों को दे रहे हैं।  

पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ डीपी वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने रणबीर गंगवा के रूप में शिक्षित, काबिल, ईमानदार और सरल स्वभाव के व्यक्ति को बरवाला विधानसभा क्षेत्र से टिकट दी है। यह बरवाला की जनता के पास सत्ता में भागीदारी का सुनहरा अवसर है। वे अपने अनुभव के आधार पर  यह कह रहे हैं कि रणबीर गंगवा के हलके के लोगों को अपने कामों के लिए भटकना नहीं पड़ता है। ये हमेशा ही अपने हलके के लोगों के लिए उपलब्ध रहते हैं, इसलिए बरवाला हल्के में पहली बार कमल खिलाकर जनता को सत्ता में भागीदारी का अनुभव करना चाहिए। पूर्व चेयरमैन रणधीर धीरू ने कहा कि भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जिससे कांग्रेस को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कांग्रेस पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कांग्रेस में एक दूसरे से आगे निकालने की होड़ मची हुई है। धीरू ने कहा कि अक्टूबर में जब परिणाम आएंगे, तो भाजपा प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाएगी। 

इस अवसर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, रणधीर धीरू, मंडल अध्यक्ष नरेश, यश खरकड़ी, हरपाल पार्षद, धर्मवीर, मास्टर वीर सिंह, सोमवीर शर्मा, मनदीप, महेंद्र गोदारा, रघुवीर, अनिल कड़वासरा, धर्म सिंह, गिरधारी लाल, सूबेदार छत्र सिंह, चेयरमैन नरेश जांगड़ा, दलवीर धीरनवास, सरपंच रामनिवास पूनिया, रमेश सैनी, रघुवीर पूनिया, ओमपती देवी, सुनीता देवी, संदीप पुनिया, जयवीर पंघाल, दिलबाग शर्मा, जयपाल जांगड़ा और राजेंद्र वाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।