राजकाज और कामकाज की भाषा बने हिंदी : डॉ. ‘मानव’

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19 सितंबर:

सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी (झुंझुनूं) द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक प्रमुख कवियों, साहित्यकारों और शिक्षाविदों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। हिंदी-प्राध्यापिका डॉ. शर्मिला यादव के कुशल संचालन में संपन्न हुए इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद् डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने बतौर मुख्य अतिथि हिंदी को राजभाषा के रूप में समुचित सम्मान न मिलने पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि राजकाज और कामकाज की भाषा बने बिना हिंदी का सम्यक् विकास संभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि और नारनौल की वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. कांता भारती ने हिंदी को राष्ट्रीय अस्मिता की भाषा बताते हुए उसके महत्त्व को रेखांकित किया, तो गुरुग्राम से पधारे कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व महानिदेशक और विशिष्ट अतिथि कवि राजपाल यादव ‘राज’ ने कविताओं के माध्यम से अपने हिंदी-प्रेम को व्यक्त किया। शोध-अधिष्ठाता डॉ. सुमेर सिंह ने भाषा तथा विभिन्न बोलियों के परस्पर संबंध पर अपने विचार रखे, वहीं  उपकुलपति डॉ. पवन त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हिंदी जन-मानस की भाषा है, जिसके ।

 भव्य समारोह में प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र यादव, एडवोकेट, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. योगेश जांगिड़, डॉ. आलोक, डॉ रुक्मिणी राधास्वामी, डॉ. सविता तिवारी, डॉ. मोनिका, डॉ. रविदत्त यादव, मीनू नैन, ज्योति शर्मा, कपिल शर्मा, सुहानी तनेजा, रोहित शेखावत, विकास शर्मा, सुशील कुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

फिरोजपुर जोन का निरंकारी इंग्लिश मीडियम समागम मर्यादा पूर्वक संपन्न

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19      सितंबर :

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से फिरोजपुर जोन का जोनल इंग्लिश मीडियम कार्यक्रम संत निरंकारी सत्संग भवन श्री मुक्तसर साहिब में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। फिरोजपुर जोन के जोनल इंचार्ज एनएस गिल जी ने बताया कि यह आयोजन अमृतसर से पधारी आदरणीय बहन नेहा आनंद के सानिध्य में हुआ। इस सत्संग में युवाओं द्वारा अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हुए गीतों, कविताओं, नाटकों और भाषणों के माध्यम से सतगुरु माता जी का संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में मुक्तसर के अलावा फिरोजपुर जोन की 27 शाखाओं के युवाओं ने भाग लिया।बहन नेहा आनंद जी ने सतगुरु माता जी का संदेश देते हुए कहा कि आज विश्व के माहौल को हम सब जानते हैं कि आज का युवा किस दिशा में जा रहा है और दूसरी ओर हम इन निरंकारी मिशन से जुड़े हुए युवाओं को देख रहे हैं जो सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हैं की शिक्षाओं पर चलकर वे दुनिया को सत्य का संदेश दे रहे हैं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें तो हमें अपने बच्चों को सेवा सिमरन और सत्संग से जोड़ना होगा। जिससे इन युवाओं का शारीरिक विकास होगा, वे दुनिया के मोह-माया, नफरत आदि से बाहर निकलेंगे और इस सच्चाई का संदेश पूरी दुनिया में फैलायेंगे।  उन्होंने आगे कहा कि आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज लोगों को ब्रह्मज्ञान देकर ईश्वर के प्रति जागरूक कर रहे हैं और जीवन जीने का तरीका भी सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरबचन सिंह जी ने 1973 में अंग्रेजी माध्यम सत्संग की शुरुआत की थी ताकि युवा क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान प्राप्त कर सकें, जिसके कारण अंग्रेजी माध्यम के ये आयोजन पूरी दुनिया में होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि सतगुरु माता जी ने विश्व की 8.2 अरब आबादी में से हमें चुनकर ईश्वर का ज्ञान कराया और हमारा मानव जीवन सफल बनाया।अंत में मुक्तसर शाखा के संयोजक कृपाल सिंह जी ने जहां बहन नेहा आनंद का स्वागत किया, वहीं संगरूर जोन से आई सभी संगतों, संयोजकों व प्रमुख महात्माओं आदि का भी धन्यवाद किया।

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.. ..जयकारों से किया गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 सितंबर :

 दिव्य देव स्थानम, सरसौद के तत्वावधान में  आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव के ग्यारहवें  दिन गणेशजी महाराज की विदाई एवं मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। मनोहर लाल ज्ञानी देवी जन कल्याण सोसायटी, सरसौद के प्रधान मदन लाल गोयल ने बताया कि  इससे पूर्व मुख्य पुजारी की देखरेख में सुबह हवन यज्ञ किया गया फिर गणेशजी महाराज की मूर्ति को एक वाहन में विराजमान करके सरसौद गांव की मुख्य गलियों में शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा ढोल-नगाड़ों पर नाच गाकर और रंग गुलाल उड़ाया गया तथा अगले बरस फिर आना के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर सोसायटी के सभी संस्थापक सदस्य एवं सभी ग्रामीण भक्त जन श्रद्धालु मौजूद रहे।

वर्ल्‍ड फूड इंडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

वर्ल्‍ड फूड इंडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा किसान भारतीय खाद्य इकोसिस्टम का आधार है 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 19      सितंबर :

प्रधानमंत्री कार्यालय ने वीरवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024 के आयोजन के बारे में जानकर खुशी हुई।दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं।अनेक देशों की भागीदारी वर्ल्‍ड फूड इंडिया 2024 को वैश्विक खाद्य उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ी प्रतिभाशाली हस्तियों के लिए एक उत्‍साहपूर्ण मंच के रूप में प्रस्‍तुत करती है, ताकि वे बढ़ते अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सकें, एक-दूसरे के अनुभवों से परस्‍पर सीख ग्रहण कर सकें और उन्‍हें साझा कर सकें।भारत में जीवंत और वैविध्‍यपूर्ण खाद्य संस्कृति मौजूद है। किसान भारतीय खाद्य इकोसिस्‍टम का आधार है। ये किसान ही हैं, जिन्होंने पाककला संबंधी उत्कृष्टता की पौष्टिक और स्वादिष्ट परंपराओं का निर्माण सुनिश्चित किया है। हम नवोन्‍मेषी नीतियों और केंद्रित कार्यान्वयन के साथ उनकी कड़ी मेहनत का समर्थन कर रहे हैं।आधुनिक युग में, हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि प्रगतिशील कृषि पद्धतियों, मजबूत प्रशासनिक ढांचे और अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से, भारत खाद्य क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता और सुरक्षा के वैश्विक मानक स्थापित करे।पिछले 10 वर्षों के दौरान, हमने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए व्यापक सुधार शुरु किए हैं। खाद्य प्रसंस्करण में 100 प्रतिशत एफडीआई, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारिकरण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना जैसी बहुआयामी पहलों के माध्यम से, हम देश भर में आधुनिक बुनियादी ढांचे, मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं और रोजगार सृजन का एक मजबूत इकोसिस्‍टम तैयार कर रहे हैं।हमारे विजन का एक महत्वपूर्ण भाग छोटे उद्यमों को सशक्त बनाना है। हम चाहते हैं कि हमारे एमएसएमई फले-फूले और वैश्विक मूल्य श्रृंखला का अभिन्न अंग बनें तथा साथ ही, महिलाओं को सूक्ष्म उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करें।ऐसे समय में, वर्ल्ड फूड इंडिया हमारे लिए बी2बी इंटरैक्शन और प्रदर्शनियों, रिवर्स बायर-सेलर मीट और देश, राज्य और क्षेत्र-विशिष्ट सत्रों के माध्यम से दुनिया के साथ काम करने के लिए एक आदर्श मंच है।इसके अतिरिक्त, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण-एफएसएसएआई द्वारा वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन का आयोजन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, खाद्य एवं कृषि संगठन तथा कई प्रतिष्ठित घरेलू संस्थानों सहित वैश्विक विनियामकों को खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता मानकों तथा सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के लिए एक साथ लाएगा।इसके अलावा, मुझे यकीन है कि खाद्य सुरक्षा बढ़ाने तथा भोजन की बर्बादी में कमी लाने के लिए खाद्य विकिरण, पोषण तथा स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पौधों पर आधारित प्रोटीन, साथ ही सर्कुलर इकोनॉमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रदर्शित किया जाएगा।आइए हम आगे बढ़ें तथा स्थायी, सुरक्षित, समावेशी तथा पौष्टिक दुनिया के निर्माण के सपने को साकार करें।

नल जल मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए : रजनी गोयल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 19 सितंबर :

यमुना नगर आईटीआई मे वीरवार को नलजल मित्रो को नल जल मित्र  ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गए।   जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने  सभी नल जल मित्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि नल जल मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य जल आपूर्ति प्रणालियों की क्रियान्वयन में संचालन से लेकर रखरखाव में ग्राम जल एवं शिविर समिति के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। इस अवसर पर उन्होंने पंप ऑपरेटर क़ो समय पर ट्यूबवेल चलाने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे बिजली और पानी दोनों की बचत हो सके। सभी ऑपरेटरों ने बताया कि यह योजना हमारे लिए काफी लाभदायक रही और प्रशिक्षण के बाद कार्य करना आसान हुआ है। इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल दीपेश महेंद्रु, प्लेसमेंट ऑफिसर पवन कंबोज,अनुदेशक महेंद्र पाल, ऑपरेटर अरविंद राणा, जगतार सिंह,तरण प्रीत सिंह,रणजीत सिंह, मलकीत सिंह,राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

rashifal

राशिफल, 19 सितम्बर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 19 सितम्बर 2024

aries
मेष/Aries

19 सितम्बर:

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

19 सितम्बर:

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 सितम्बर:

मिथुन/Gemini

धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

19 सितम्बर:

आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

19 सितम्बर:

आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

19 सितम्बर:

सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

19 सितम्बर:

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपको परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त होगी, लेकिन इस वजह से अपनी मानसिक शान्ति भंग न होने दें। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में इज़ाफ़ा करेगा। कोई रोचक मैगजीन या उपन्यास पढ़ के आजके दिन को आप अच्छी तरह से व्यतीत कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

19 सितम्बर:

आज के दिन आप काम को अलग रखकर थोड़ा आराम करें और कुछ ऐसा करें जिसमें आपकी दिलचस्पी हो। आज आप काफ़ी पैसे बना सकते हैं- लेकिन इसे अपने हाथों से फिसलने न दें। लोगों के साथ ठीक तरह से पेश आएँ, ख़ास तौर पर उनके साथ जो आपसे प्यार करते हैं और आपका ख़याल रखते हैं। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। अपने काम और प्राथमिकताओं पर ध्यान एकाग्र करें। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शोकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 सितम्बर:

धनु/Sagittarius

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। दोस्त आपके निजी जीवन में ज़रूरत से ज़्यादा दख़लअंदाज़ी करेंगे। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। कामकाज से जुड़े मामलों में दोस्त का अहम सहयोग मददगार रहेगा। अगर आप अपने घर से बाहर रहकर अध्ययन या नौकरी करते हैं तो आज के दिन आप खाली समय में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं। घर की किसी खबर को सुनकर आप भावुक भी हो सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 सितम्बर:

मकर/Capricorn

दूसरों के लिए ख़राब नीयत रखना मानसिक तनाव को जन्म दे सकता है। इस तरह के विचारों से बचें, क्योंकि ये समय की बर्बादी करते हैं और आपकी क्षमताओं को ख़त्म करते हैं। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। अगर आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे, तो आज का दिन काफ़ी निराशाजनक हो सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 सितम्बर:

कुम्भ/Aquarius

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। आज का दिन ऐसी चीज़ों को ख़रीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी क़ीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। जिन्हें भावनात्मक संबल की ज़रूरत है, वे पाएंगे कि बड़े मदद के लिए आगे आ रहे हैं। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

19 सितम्बर:

मीन/Pisces

घर पर तनाव का माहौल आपको नाराज़ कर सकता है। इसे दबाना आपकी शारीरिक समस्याओं में इज़ाफ़ा कर सकता है। शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर इससे निजात पाएँ। ख़राब हालात से दूर रहना ही बेहतर है। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपके प्रिय के साथ कुछ मतभेद उभर सकते हैं- साथ ही अपने साथी को अपना नज़रिया समझाने में भी तकलीफ़ महसूस होगी। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। आज जितना हो सके लोगों से दूर रहें। लोगों को वक्त देने से बेहतर है अपने आपको वक्त दें। जीवनसाथी की ख़राब सेहत का असर आपके काम-काज पर भी पड़ सकता है, लेकिन आप किसी तरह चीज़ें संभालने में क़ामयाब रहेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 19 सितम्बर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 19 सितम्बर 2024

नोटः आज प्रातः 05.15 से पंचक समाप्त हो रहे हैं। आज द्वितीया तिथि का श्राद्ध है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः  आश्विनी़ 

पक्षः  कृष्ण, 

तिथिः  द्वितीया  रात्रि काल 12.40 तक है, 

वारः गुरूवार। 

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  रेवती अरूणोदय काल 05.15 तक है, योग वृद्धि़ सांय काल 07.19 तक है,  

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः मीन,

राहू कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.12, सूर्यास्तः 06.17 बजे।

केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू का ऐतिहासिक प्रयास

केरल मार्शल आर्ट कलरियापट्टू टैगोर में स्पिक मैके द्वारा ऐतिहासिक प्रयास

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

चंडीगढ़ में पहली बार स्पिक मैके द्वारा आयोजित, टैगोर थियेटर सोसायटी व कल्चर डिपार्टमेंट  के सहयोग से  टैगोर थियेटर में 2 घण्टे केरल मार्शल आर्ट  देख हुए स्तब्ध शहरवासी

चंडीगढ़, स्पिक मैके के  प्रयास से चंडीगढ़ वासियों को कलरियापट्टू की विस्तृत परफॉर्मेंस देखने का मौका मिला। इसमें कल्चर डिपार्टमेंट यु टी चंडीगढ़, टैगोर थियेटर सोसाइटी व केरल समाज का सहयोग रहा। 

         वल्लभट्ट कलारी ग्रुप की तरफ से केरल के सबसे पुराने मार्शल आर्ट कलरियापट्टू  की परफॉर्मेंस में मुख्य रहे मैथारी , कोल्थरी , अंकथानी ,  वेरुमकाई प्रयोगम । 

दरअसल कलरियापट्टू में हवा में उछल कर बचाव करने के  दृश्य ने   खूब तालियां बटोरी । 

वालाभट्ट कलारी ग्रुप लीडर राजीव के पी के निर्देशन में अजित शंकर , गोकुल, विनायक , आनंद के  पी , गोकुल कृष्ण , अद्वैथ , भास्करन व सीमालं ने पूरी एनर्जी से  चारों विधाओं का खूब प्रदर्शन किया । 

जिक्र योग है कि कलरियापट्टू  है तो मार्शल आर्ट लेकिन देखने में किसी मनोहारी डांस से कम नहीं है और यह आज की युवा पीढ़ी को जहां एक ओर फ़िजिकल फिटनेस सिखाता है वहीं मानसिक एकाग्रता से उन्हें पढ़ाई व करियर में अपने लक्ष्य भेदन में भी सहायक होता है।

संत निश्चल सिंह कॉलेज में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18      सितंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में  प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  

टैलेंट शो  ऐसा आयोजन है जिसमें प्रतिभागी गायन , नृत्य ,  अभिनय ,   वाद्य यंत्र बजाना, कविता, कॉमेडी या अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं, ताकि कौशल का प्रदर्शन किया जा सके। छात्राओं में आत्मविश्वास एवं  नेतृत्व की भावना का विकास होता है इसी उद्देश्य से बी. एड कॉलेज में  छात्राओं को यह  मंच प्रदान किया जाता है

कार्यक्रम का शुभारंभ  कॉलेज प्राचार्या  डॉ इंदु शर्मा   ने दीप प्रज्वलित कर किया।  तत्पश्चात शब्द गायन किया गया।बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान रिद्धिमा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान उजाला  एवं  और तृतीय स्थान पूजा और हरमनप्रीत ने प्राप्त किया । कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं  को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जसप्रीत कौर एवं डॉक्टर मीनाक्षी पंजेटा की देखरेख में हुआ।

जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

फोर्टिस मोहाली में उन्नत रोबोट-एडेड सर्जरी के माध्यम से जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर के रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया

— सर्जरी कम रक्त हानि, कम दर्द, कम घाव और तेजी से स्वास्थ्य लाभ को सुनिश्चित करती है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली के यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी विभाग ने दुनिया के सबसे उन्नत चौथी पीढ़ी के रोबोट – दा विंची एक्सआई के माध्यम से जटिल यूरोलॉजिकल कैंसर से पीड़ित कई रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है।

फोर्टिस अस्पताल मोहाली में यूरो-ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के कंसल्टेंट डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल ने रोबोट एडेड सर्जरी के जरिए ऐसे दो मरीजों का इलाज किया है।

एक अन्य मामले में, एक 56 वर्षीय मरीज, जिसने क्रोनिक किडनी रोग के कारण 2018 में रीनल ट्रांसप्लांट कराया था, उनकी ट्रांस्प्लांटेड किडनी में 3-सेमी का ट्यूमर पाया गया। उन्होंने फोर्टिस मोहाली में डॉ. अग्रवाल से संपर्क किया, जहां बाद की जांचों के बाद, डॉ. अग्रवाल ने रोबोट-एडेड ट्रांसप्लांट किडनी पार्शियल नेफरेक्टोमी (किसी बीमारी के इलाज के लिए किडनी का हिस्सा निकालना) किया। रोगी की गुर्दे की रक्तवाहिकाओं को डिसेक्ट किया गया और गुर्दे को सुरक्षित रखते हुए ट्यूमर को हटा दिया गया। सर्जरी के बाद उनका यूरिन आउटपुट अच्छा था और उन्हें ट्रांसफ़्यूज़न या डायलिसिस की आवश्यकता नहीं पड़ी। सर्जरी के 10 घंटे बाद मरीज चलना शुरू कर दिया और तीसरे दिन उन्हें हस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह आज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं।

मामले पर चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “यह मामला जटिल था क्योंकि ट्रांस्प्लांटेड किडनी के आसपास चीरा लगाना और उचित सतह बनाना मुश्किल था। ज़्यादातर बार, किडनी और आस-पास के ऊतक पिछली सर्जरी के कारण फंस जाते हैं। चिकित्सा हस्तक्षेप में किसी भी देरी से ट्यूमर का आकार बढ़ सकता था और अन्य अंगों पर असर पड़ सकता था।”

दूसरे मामले में, 62 वर्षीय एक मरीज को पिले 10 दिनों से पेशाब में खून आ रहा था। बाद के मूल्यांकन पर, उनकी दाहिनी किडनी (14 सेमी) में एक बड़ा ट्यूमर पाया गया, साथ ही उनकी गुर्दे की नस में थ्रोम्बस और एक बड़ी रक्त वाहिका इन्फीरियर  वेना कावा भी थी। मरीज ने डॉ. अग्रवाल से संपर्क किया, जहां पीईटी स्कैन और अन्य चिकित्सा जांच के बाद, डॉ. अग्रवाल ने सुझाव दिया कि रोबोट-एडेड सर्जरी रोगी के इलाज का एक तरीका है। डॉ. अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने बड़े गुर्दे के घाव की आईवीसी थ्रोम्बेक्टोमी के साथ रोबोटिक रेडिकल नेफ्रेक्टोमी की और बड़ी नस में थ्रोम्बस के साथ पूरे ट्यूमर को पूरी तरह से हटाने में सक्षम थे। मामला जटिल था क्योंकि ट्यूमर में हृदय की ओर जाने वाली एक बड़ी नस शामिल थी, जिससे यह खतरा था कि ट्यूमर थ्रोम्बस उखड़ सकता था और हृदय में जा सकता था, जिससे कार्डियक अरेस्ट हो सकता था।

मामले पर चर्चा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा, “ऐसी किसी भी समस्या से बचने के लिए पूरे आईवीसी को डीसेक्टेड किया गया और तीन बिंदुओं पर नियंत्रण किया गया। सर्जरी के बाद मरीज की रिकवरी आसानी से हो गई और प्रक्रिया के 8 घंटे के भीतर वह चलने में सक्षम हो गए । उन्हें तीन दिन बाद हॉस्पिटल छुट्टी दे दी गई।”

रोबोट-एडेड सर्जरी के लाभों के बारे में डॉ. अग्रवाल ने कहा किओपन सर्जरी में 8-10 दिनों के सामान्य प्रवास की तुलना में, रोबोट-एडेड सर्जरी से मरीज़ प्रक्रिया के उसी दिन चलने में सक्षम हो जाता है। पेशाब में खून आना एक अच्छा संकेत नहीं है और अक्सर यह एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। नई तकनीकों की मदद से, हम अब सिर्फ़ ट्यूमर को हटाने और किडनी को बचाने में सक्षम हैं। रोबोट-एडेड सर्जरी मिनिमल इनवेसिव सर्जरी का नवीनतम रूप है और मरीज़ के शरीर में डाले गए एक विशेष कैमरे के माध्यम से ऑपरेटिव क्षेत्र का 3डी दृश्य प्रदान करता है। शरीर के जिन हिस्सों तक इंसानी हाथ से पहुँचना मुश्किल है, वहाँ रोबोट-एडेड उपकरण के माध्यम से पहुँचा जा सकता है जो 360 डिग्री घूम सकता हैं।

डॉ. धर्मेंदर अग्रवाल ने लंदन से जटिल कैंसर सर्जरी और रोबोट एडेड सर्जरी का प्रशिक्षण लिया है और अब तक 550 से अधिक रोबोटिक सर्जरी कर चुके हैं।