सिंघानिया विश्वविद्यालय, पचेरी बड़ी (झुंझुनूं) द्वारा हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिन्दी-समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक प्रमुख कवियों, साहित्यकारों और शिक्षाविदों तथा विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने सहभागिता की। हिंदी-प्राध्यापिका डॉ. शर्मिला यादव के कुशल संचालन में संपन्न हुए इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार और शिक्षाविद् डॉ. रामनिवास ‘मानव’ ने बतौर मुख्य अतिथि हिंदी को राजभाषा के रूप में समुचित सम्मान न मिलने पर निराशा प्रकट करते हुए कहा कि राजकाज और कामकाज की भाषा बने बिना हिंदी का सम्यक् विकास संभव नहीं है। विशिष्ट अतिथि और नारनौल की वरिष्ठ शिक्षाविद् डॉ. कांता भारती ने हिंदी को राष्ट्रीय अस्मिता की भाषा बताते हुए उसके महत्त्व को रेखांकित किया, तो गुरुग्राम से पधारे कोल इंडिया लिमिटेड के पूर्व महानिदेशक और विशिष्ट अतिथि कवि राजपाल यादव ‘राज’ ने कविताओं के माध्यम से अपने हिंदी-प्रेम को व्यक्त किया। शोध-अधिष्ठाता डॉ. सुमेर सिंह ने भाषा तथा विभिन्न बोलियों के परस्पर संबंध पर अपने विचार रखे, वहीं उपकुलपति डॉ. पवन त्रिपाठी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा कि हिंदी जन-मानस की भाषा है, जिसके ।
भव्य समारोह में प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र शर्मा, सुरेंद्र यादव, एडवोकेट, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. योगेश जांगिड़, डॉ. आलोक, डॉ रुक्मिणी राधास्वामी, डॉ. सविता तिवारी, डॉ. मोनिका, डॉ. रविदत्त यादव, मीनू नैन, ज्योति शर्मा, कपिल शर्मा, सुहानी तनेजा, रोहित शेखावत, विकास शर्मा, सुशील कुमार आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240916-WA0311.jpg10841080adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-19 12:17:582024-09-19 12:18:44राजकाज और कामकाज की भाषा बने हिंदी : डॉ. ‘मानव’
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से फिरोजपुर जोन का जोनल इंग्लिश मीडियम कार्यक्रम संत निरंकारी सत्संग भवन श्री मुक्तसर साहिब में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। फिरोजपुर जोन के जोनल इंचार्ज एनएस गिल जी ने बताया कि यह आयोजन अमृतसर से पधारी आदरणीय बहन नेहा आनंद के सानिध्य में हुआ। इस सत्संग में युवाओं द्वारा अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हुए गीतों, कविताओं, नाटकों और भाषणों के माध्यम से सतगुरु माता जी का संदेश दिया गया।इस कार्यक्रम में मुक्तसर के अलावा फिरोजपुर जोन की 27 शाखाओं के युवाओं ने भाग लिया।बहन नेहा आनंद जी ने सतगुरु माता जी का संदेश देते हुए कहा कि आज विश्व के माहौल को हम सब जानते हैं कि आज का युवा किस दिशा में जा रहा है और दूसरी ओर हम इन निरंकारी मिशन से जुड़े हुए युवाओं को देख रहे हैं जो सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हैं की शिक्षाओं पर चलकर वे दुनिया को सत्य का संदेश दे रहे हैं कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें तो हमें अपने बच्चों को सेवा सिमरन और सत्संग से जोड़ना होगा। जिससे इन युवाओं का शारीरिक विकास होगा, वे दुनिया के मोह-माया, नफरत आदि से बाहर निकलेंगे और इस सच्चाई का संदेश पूरी दुनिया में फैलायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज लोगों को ब्रह्मज्ञान देकर ईश्वर के प्रति जागरूक कर रहे हैं और जीवन जीने का तरीका भी सिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा गुरबचन सिंह जी ने 1973 में अंग्रेजी माध्यम सत्संग की शुरुआत की थी ताकि युवा क्षेत्रीय भाषाओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय भाषाओं का भी ज्ञान प्राप्त कर सकें, जिसके कारण अंग्रेजी माध्यम के ये आयोजन पूरी दुनिया में होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि सतगुरु माता जी ने विश्व की 8.2 अरब आबादी में से हमें चुनकर ईश्वर का ज्ञान कराया और हमारा मानव जीवन सफल बनाया।अंत में मुक्तसर शाखा के संयोजक कृपाल सिंह जी ने जहां बहन नेहा आनंद का स्वागत किया, वहीं संगरूर जोन से आई सभी संगतों, संयोजकों व प्रमुख महात्माओं आदि का भी धन्यवाद किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240919-WA0092.jpg6121196adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-19 12:10:172024-09-19 12:10:22फिरोजपुर जोन का निरंकारी इंग्लिश मीडियम समागम मर्यादा पूर्वक संपन्न
गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ.. ..जयकारों से किया गणेशजी की मूर्ति का विसर्जन
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 19 सितंबर :
दिव्य देव स्थानम, सरसौद के तत्वावधान में आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव के ग्यारहवें दिन गणेशजी महाराज की विदाई एवं मूर्ति का विधिवत विसर्जन किया गया। मनोहर लाल ज्ञानी देवी जन कल्याण सोसायटी, सरसौद के प्रधान मदन लाल गोयल ने बताया कि इससे पूर्व मुख्य पुजारी की देखरेख में सुबह हवन यज्ञ किया गया फिर गणेशजी महाराज की मूर्ति को एक वाहन में विराजमान करके सरसौद गांव की मुख्य गलियों में शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा ढोल-नगाड़ों पर नाच गाकर और रंग गुलाल उड़ाया गया तथा अगले बरस फिर आना के जयकारों की गूंज रही। इस अवसर सोसायटी के सभी संस्थापक सदस्य एवं सभी ग्रामीण भक्त जन श्रद्धालु मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/Divay-Divyam-Sathanam-Photo.jpg7801040adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-19 12:04:332024-09-19 12:04:36गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ
प्रधानमंत्री कार्यालय ने वीरवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 के आयोजन के बारे में जानकर खुशी हुई।दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आए सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं।अनेक देशों की भागीदारी वर्ल्ड फूड इंडिया 2024 को वैश्विक खाद्य उद्योग, शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ी प्रतिभाशाली हस्तियों के लिए एक उत्साहपूर्ण मंच के रूप में प्रस्तुत करती है, ताकि वे बढ़ते अवसरों का अधिकतम लाभ उठा सकें, एक-दूसरे के अनुभवों से परस्पर सीख ग्रहण कर सकें और उन्हें साझा कर सकें।भारत में जीवंत और वैविध्यपूर्ण खाद्य संस्कृति मौजूद है। किसान भारतीय खाद्य इकोसिस्टम का आधार है। ये किसान ही हैं, जिन्होंने पाककला संबंधी उत्कृष्टता की पौष्टिक और स्वादिष्ट परंपराओं का निर्माण सुनिश्चित किया है। हम नवोन्मेषी नीतियों और केंद्रित कार्यान्वयन के साथ उनकी कड़ी मेहनत का समर्थन कर रहे हैं।आधुनिक युग में, हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि प्रगतिशील कृषि पद्धतियों, मजबूत प्रशासनिक ढांचे और अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से, भारत खाद्य क्षेत्र में नवाचार, स्थिरता और सुरक्षा के वैश्विक मानक स्थापित करे।पिछले 10 वर्षों के दौरान, हमने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए व्यापक सुधार शुरु किए हैं। खाद्य प्रसंस्करण में 100 प्रतिशत एफडीआई, प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना, सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों का औपचारिकरण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना जैसी बहुआयामी पहलों के माध्यम से, हम देश भर में आधुनिक बुनियादी ढांचे, मजबूत आपूर्ति श्रृंखलाओं और रोजगार सृजन का एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं।हमारे विजन का एक महत्वपूर्ण भाग छोटे उद्यमों को सशक्त बनाना है। हम चाहते हैं कि हमारे एमएसएमई फले-फूले और वैश्विक मूल्य श्रृंखला का अभिन्न अंग बनें तथा साथ ही, महिलाओं को सूक्ष्म उद्यमी बनने के लिए प्रोत्साहित करें।ऐसे समय में, वर्ल्ड फूड इंडिया हमारे लिए बी2बी इंटरैक्शन और प्रदर्शनियों, रिवर्स बायर-सेलर मीट और देश, राज्य और क्षेत्र-विशिष्ट सत्रों के माध्यम से दुनिया के साथ काम करने के लिए एक आदर्श मंच है।इसके अतिरिक्त, भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण-एफएसएसएआई द्वारा वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन का आयोजन, विश्व स्वास्थ्य संगठन, खाद्य एवं कृषि संगठन तथा कई प्रतिष्ठित घरेलू संस्थानों सहित वैश्विक विनियामकों को खाद्य सुरक्षा, गुणवत्ता मानकों तथा सर्वोत्तम प्रथाओं जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के लिए एक साथ लाएगा।इसके अलावा, मुझे यकीन है कि खाद्य सुरक्षा बढ़ाने तथा भोजन की बर्बादी में कमी लाने के लिए खाद्य विकिरण, पोषण तथा स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पौधों पर आधारित प्रोटीन, साथ ही सर्कुलर इकोनॉमी जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रदर्शित किया जाएगा।आइए हम आगे बढ़ें तथा स्थायी, सुरक्षित, समावेशी तथा पौष्टिक दुनिया के निर्माण के सपने को साकार करें।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240919-WA0098.jpg1075679adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-19 12:00:232024-09-19 12:00:26वर्ल्ड फूड इंडिया कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
यमुना नगर आईटीआई मे वीरवार को नलजल मित्रो को नल जल मित्र ट्रेनिंग सर्टिफिकेट वितरित किए गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग वासो की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने सभी नल जल मित्रों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि नल जल मित्र कार्यक्रम का उद्देश्य जल आपूर्ति प्रणालियों की क्रियान्वयन में संचालन से लेकर रखरखाव में ग्राम जल एवं शिविर समिति के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है। इस अवसर पर उन्होंने पंप ऑपरेटर क़ो समय पर ट्यूबवेल चलाने के लिये भी प्रेरित किया। जिससे बिजली और पानी दोनों की बचत हो सके। सभी ऑपरेटरों ने बताया कि यह योजना हमारे लिए काफी लाभदायक रही और प्रशिक्षण के बाद कार्य करना आसान हुआ है। इस अवसर पर आईटीआई के प्रिंसिपल दीपेश महेंद्रु, प्लेसमेंट ऑफिसर पवन कंबोज,अनुदेशक महेंद्र पाल, ऑपरेटर अरविंद राणा, जगतार सिंह,तरण प्रीत सिंह,रणजीत सिंह, मलकीत सिंह,राजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG-20240919-WA0024.jpg12001600adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-09-19 11:55:322024-09-19 11:55:35नल जल मित्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए : रजनी गोयल
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। एक ख़ुशनुमा और बढ़िया शाम के लिए आपका घर मेहमानों से भर सकता है। आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 सितम्बर:
कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। आज धन लाभ होने की संभावना तो बन रही है लेकिन ऐसा हो सकता है कि अपने गुस्सैल स्वभाव के कारण आप पैसा कमाने में सक्षम न हो पाएं। मनोरंजन से जुड़ी गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, अगर पूरे परिवार की उसमें सहभागिता हो। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। काम में धीमी प्रगति हल्का-सा मानसिक तनाव दे सकती है। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। आपको अपने जीवनसाथी का सख़्त और रुखा पहलू देखने को मिल सकता है, जिसके चलते आप असहज महसूस करेंगे।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 सितम्बर:
धार्मिक भावनाओं के चलते आप किसी तीर्थस्थल की यात्रा करेंगे और किसी संत से कुछ दैवीय ज्ञान प्राप्त करेंगे। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अगर आप पार्टी करने की सोच रहे हैं, तो अपने अपने अच्छे दोस्तों को बुलाएँ। ऐसे कई लोग होंगे, जो आपका उत्साह बढाएंगे। अपने साथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 सितम्बर:
आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को ख़ुशी दे सकता है। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। आज आप अपने दोस्त की महक उसकी अनुपस्थिति में महसूस करेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। काफ़ी वक़्त बाद आप और आपका जीवनसाथी एक शान्त दिन साथ बिता सकते हैं, जब कोई लड़ाई-झगड़ा न हो – सिर्फ़ प्यार हो।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 सितम्बर:
आपका दानशीलता का व्यवहार आपके लिए छुपे हुए आशीर्वाद की तरह सिद्ध होगा, क्योंकि यह आपको शक, अनास्था, लालच और आसक्ति जैसी ख़राबियों से बचाएगा। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपका प्रिय आपको ख़ुश रखने के लिए कुछ ख़ास करेगा। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
19 सितम्बर:
सिर्फ़ आप जानते हैं कि आपके लिए क्या बेहतर है, इसलिए मज़बूत और स्पष्टवादी बनें तथा फ़ैसले तुरन्त लें और उनके परिणामों का सामना करने के लिए तैयार रहें। आर्थिक तौर पर सुधार तय है। विद्यालय का काम पूरा करने के लिए बच्चे आपसे मदद ले सकते हैं। रोमांस के लिहाज़ से रोमांचक दिन है। शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और जितना हो सके, इसे उतना रुमानी बनाने की कोशिश करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। समय का अच्छा इस्तेमाल करने के लिए आज आप पार्क में घूमने का प्लान बना सकते हैं लेकिन वहां किसी अनजान शख्स से आपकी बहस होने की अशंका है जिससे आपका मूड खराब हो जाएगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327