अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता अभियान की सफल शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में अंधविश्वासों के खिलाफ जागरूकता अभियान का सफल शुभारंभ किया गया। इस मुहिम का उद्देश्य काले रंग और अभिशाप से जुड़े मिथकों का खंडन करना था। अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर की गई।

सोशल रिफॉर्मर प्रशांत वर्मा ने एक वीडियो सीरीज़ के माध्यम से काले रंग और अंधविश्वासों से जुड़े गलत धारणाओं को तथ्यों और शोधों के आधार पर खारिज किया। यह दुनिया की पहली ऐसी वीडियो सीरीज़ है जो इन भ्रांतियों को खत्म करने पर केंद्रित है।

कार्यक्रम में वर्मा ने बताया कि काले रंग से जुड़े नकारात्मक विचारों पर पुनर्विचार करना जरूरी है। उदाहरण के तौर पर उन्होंने कहा कि हमारी आंखों की पुतलियां, बाल, और दुनिया की 95% किताबें काले रंग से जुड़ी हैं।

उन्होंने कई कहावतों और विचारों जैसे “ब्लैक डे”, “ब्लैक मनी”, “ब्लैकमेल” इत्यादि का खंडन किया, जो काले रंग को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत करते हैं। यह पहल समाज में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्कसंगतता को बढ़ावा देने के लिए एक सशक्त कदम है।

इस अभियान के तहत जल्द ही अन्य अंधविश्वासों से जुड़ी वीडियो भी जारी की जाएंगी, और इस विषय पर एक जनहित याचिका दायर करने की योजना भी है।

धर्मवीर राणा की जीत पर विवाद

डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन कमेटी प्रधान पद चुनाव में धर्मवीर राणा की जीत पर विवाद

70 जाली वोटों का आरोप, चुनाव स्थगित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

डोर-टू-डोर गार्बेज कलेक्शन कमेटी के प्रधान पद के चुनाव में मौजूदा प्रधान धर्मवीर राणा और उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कांगड़ा के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। लेकिन चुनाव परिणाम के साथ ही माहौल में तनाव बढ़ गया, जब धर्मवीर राणा ने चुनाव कमेटी पर 70 जाली वोटों का आरोप लगाते हुए धांधली की शिकायत की। राणा ने चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें भारी समर्थन दिया है।

समर्थकों का जश्न : फूल-मालाओं से स्वागत और आतिशबाजी के साथ जीत का दावा

चुनाव के बाद जैसे ही धर्मवीर राणा बाहर आए, समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं और पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया और सेक्टर 25 में आतिशबाजी कर जीत का दावा किया। समर्थकों का कहना है कि धर्मवीर राणा ने कर्मचारियों के हित में बेहतरीन कार्य किए हैं, और उनकी जीत निश्चित थी। उन्होंने चुनाव स्थगित होने पर नाराजगी जताई और इसे राणा की जीत को रोकने की साजिश बताया।

चुनाव कमेटी ने मानी गलती, 70 जाली वोटों पर चुनाव स्थगित करने का ऐलान

चुनाव कमेटी के चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी ने कर्मचारियों के सामने घोषणा की कि 70 वोट जाली पाए गए हैं और इस गलती को स्वीकार करते हुए चुनाव को स्थगित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में नई चुनाव तिथियां घोषित होंगी और निष्पक्षता सुनिश्चित की जाएगी।

सुरेंद्र कांगड़ा का समर्थन, चुनाव कमेटी के फैसले का स्वागत

दूसरी ओर, प्रधान पद के उम्मीदवार सुरेंद्र कांगड़ा ने चुनाव स्थगित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि चुनाव कमेटी का निर्णय सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि अगर गड़बड़ी हुई है तो फिर से चुनाव होना चाहिए।

कर्मचारियों में असंतोष, धर्मवीर राणा की जीत का दावा

कर्मचारियों का कहना है कि धर्मवीर राणा ने उनके हित में काम किया है और भारी बहुमत से जीत उनके हिस्से में आनी चाहिए थी। कई कर्मचारी चुनाव स्थगित होने पर नाराज हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं।

मंदिर से सामुदायिक केंद्र में मतदान स्थान बदलने पर भी उठाए सवाल

धर्मवीर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले चुनाव सेक्टर 24 के वाल्मीकि मंदिर में होते थे, जहां परिणाम पारदर्शिता के साथ घोषित किए जाते थे। इस बार चुनाव स्थल को सेक्टर 25 सामुदायिक केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया, और समर्थकों को भी वहां नहीं जाने दिया गया। उन्होंने आशंका जताई कि यह बदलाव धांधली के लिए किया गया हो सकता है।

अब जहां एक ओर धर्मवीर राणा और उनके समर्थक चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं उनके प्रतिद्वंदी चुनाव स्थगित होने को सही करार दे रहे हैं  उधर चुनाव कमेटी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए दोबारा चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

रामलीला का हर पात्र सिखाता है हमें जीने की कला: गुलशन आहूजा 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07      अक्टूबर :

श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुडविल हाइब्रिड सीड्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं पंजाबी वेलफेयर एसोसिएशन उकलाना के प्रधान गुलशन आहूजा ने कहा कि रामलीला का पात्र हमें  जीने की कला सिखलाता है जहां राम लक्ष्मण से भाई का प्रेम है त्याग बलिदान सहित हर पात्र की इसमें अपनी भूमिका है जो हमें जीने की कला सिखलाती है वहीं उन्होंने  गुलशन अहूजा ने  चौथे दिन की रामलीला का  जोत प्रचलित करके शुभारंभ किया  और कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 3 से पार्षद ऋतु जैन ने की अतिथियों को बालाजी ड्रामाटिक क्लब की ओर से समृति चिन्ह देकर सम्मान दिया गया। रामलीला में दशरथ कैकई संवाद का वर्णन किया गया जिसमें कैकई राजा दशरथ से वर मांगती है और भरत के लिए राजतिलक तथा राम के लिए वनवास की मांग करती है ।इस मौके पर नगर पालिका  के अध्यक्ष सुशील साहू वाला मनोनीत पार्षद डॉक्टर शमी नागपाल श्री बालाजी ड्रामाटिक क्लब के संरक्षक अशोक गर्ग प्रधान अशोक गोयल बिनटा सचिव हरीश गर्ग सुगन गोयल पप्पू जैन नरेश अग्रवाल अंकित जैन लकी गर्ग रिंकू गोयल श्री राम बंसल सतबीर सोनी सुनीता गोयल कृष्ण शर्मा आदि सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे।

नीति तलवाड जन्मदिवस पर रक्तदानी बनी

जन्मदिवस पर रक्तदान कर नीति तलवाड ने लोगों को रक्तदानी बनने की दी प्रेरणा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 07      अक्टूबर :

रक्तदानी जीवन में न जाने कितने ऐसे लोगों की जान बचा जाता है जिनके साथ उसका कोई संबंध भी नहीं होता इसी कारण परमात्मा की नजर में वह पुण्य का भागी बनता है। 

उपरोक्त शब्द पूर्व पार्षद एवं अकाली नेत्री नीति तलवाड ने अपने जन्म दिवस पर रक्तदान करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि समाज में बहुत से दान देने के महत्व है पर किसी को जीवन दान देना सौभाग्य की बात होती है , ऐसे में जब हम अपना रक्तदान करते हैं तो न केवल हम किसी की जान बचा रहे होते हैं बल्कि आप भी हम स्वस्थ लाभ लेते हैं।

 इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के कोमी मीत प्रधान संजीव तलवाड ने लोगों से अपील की के आज भी जिस मात्रा में इंसानी जिंदगियां बचाने के लिए रक्त की जरूरत है वह पूरी नहीं होती इसलिए लिए अपने सभी खुशी के दिवस रक्तदान करते हुए मनाए। इस मौके समाज सेवी जगदीप पवाहा, राकेश सहारण , सुमित गुप्ता, सोनिया तलवाड़, प्रिया सैनी भी उपस्थित थी 

सभी धर्म देते हैं आपसी भाईचारा व संप्रदाय का संदेश-साध्वीश्री

-अणुव्रत समिति की ओर से संप्रदायिक सौहार्द दिवस आयोजित

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 07      अक्टूबर :

 अणुव्रत समिति की ओर से जारी अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अंतर्गत  संप्रदायिक सौहार्द दिवस तेरापंथ भवन, मॉडल टाउन मे मनाया गया। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण की सुशिष्या शासन श्री साध्वीश्री यशोधरा व शासन श्री साध्वीश्री पशरमरति के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीतिका व नवकार मंत्र के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वीश्री यशोधरा ने लोगों सेे प्यार भावना के साथ सभी धर्मों का समान आदर करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अणुव्रत सभी धर्मों का समान मानता है। आचार्य तुलसी जी ने भी कहा है कि धर्म मानव को मानव बनाता है। उन्होंने कहा था कि सभी धर्मों में इंसानियत को प्राथमिकता दी गई है। धर्म तोड़ता नहीं, बल्कि जोडऩा सिखाता है। सभी धर्मों का मूल एक ही है, जो शांति व सद्भावना का संदेश देता है। साध्वीवृन्द ने सर्वधर्म सम्मेलन के उपलक्ष्य में गीतिका प्रस्तुत करते हुए सभी धर्मों का पालन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पहुंचे मुस्लिम समाज से मौलाना मोहमद  अशफफ ने कहा कि अल्लाह एक है और हमें सभी धर्मों को समान दृष्टि से देखना चाहिए। सर्व ईसाई महासभा से पधार मिस्टर डेविड विक्टर ने ईसाईयों के पवित्र ग्रंथ बाइबल से धर्म को लेकर ली गई पंक्तियों को प्रस्तुत करते हुए कहा कि धर्म सभी इंसानों को एक सूत्र में जोड़ते हैं। बिश्नोई धर्म से आए अनिल पुनिया ने बिश्नोई समाज से जुड़े प्रेरक प्रसंग सुनाए। मंत्री दर्शन लाल शर्मा  ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और निवेदन किया कि इस तरह के सम्मेलन समय-समय पर किए जाएं ताकि लोगों में संप्रदायिक सौहार्द को बढ़ाया जा सके। मुख्य अतिथि डॉ एस. के. यादव ने सर्वधर्म सम्मेलन की महता पर अपने विचार रखे और सभी को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि धर्म चाहे कोई भी हो, धर्म केवल भाईचारा बढ़ाने का संदेश देता है। जयभगवान लाडवाल और अफरास ने सर्वधर्म पर अपने विचार रखे। समिति कोषाध्यक्ष विनोद जैन ने अणुव्रत गीतिका प्रस्तुत की। समिति की तरफ से अतिथिओं को अणुव्रत पटका  व स्मृति चिन्ह से समानित किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, मंत्री दर्शन लाल शर्मा, इंद्रेश पांडे, विनोद जैन, सुनील मित्तल, सरिता, डॉ परवेज आलम, पीरवक्स खान, सरफराज, विष्णु, प्रमोद कुमार सहित  अन्य गणमान्य मौजूद थे।

प्रभु श्री राम की केवट से हुई मार्मिक भेंट 

– सेक्टर 48 में श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा करवाई जा रही रामलीला

– कार्यक्रम में सांसद मनीष तिवारी रहे मुख्य अतिथि

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

श्री राम सेवक युवा कला मंच द्वारा सेक्टर 48 के दशहरा ग्राउंड में आयोजित की जा रही रामलीला के पांचवें दिन दशरथ मृत्यु का दृश्य दिखाया गया। तदोपरांत प्रभु श्री राम की वनवास गमन के दौरान केवट से भेंट एवं गंगा पार जाने का मार्मिक दृश्य मंचित किया गया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमोहिंदर सिंह लक्की भी मौजूद रहे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं 30 वर्षों से शहर में हो रहीं विभिन्न रामलीला में शिरकत करता रहा हूं लेकिन इस प्रकार थिएटर कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रामलीला का मंचन अति अद्भुत है।

इससे पूर्व श्रीराम सेवक युवा कला मंच के अध्यक्ष विपिन जोत सिंह अमन ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि संस्था द्वारा यह पहला रामलीला महोत्सव है जो दीपक कुमार एवं मंथन  आर्ट्स सोसाइटी के निर्देशक हीरा सिंह जी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था के चीफ पैटर्न दीपक गर्ग जी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सजीना खान को बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

शहर की बेटी और मशहूर लेखिका सजीना खान को प्रतिष्ठित प्रतिष्ठित बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07 अक्टूबर:

मशहूर लेखिका डॉ. सजीना खान को इस सप्ताह की शुरुआत में मुंबई में आयोजित मिडडे इंडिया इन्फ्लुएंसर अवार्ड्स 2024 में प्रतिष्ठित बेस्ट सेलर लेखक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस महत्वपूर्ण सम्मान के लिए अपनी हार्दिक प्रतिक्रिया में, सजीना खान ने साझा किया, “मैं इस पुरस्कार को पाकर अविश्वसनीय रूप से सम्मानित महसूस कर रही हूँ। यह मेरे लिए अपनी लेखन यात्रा को जारी रखने के लिए एक गहरा प्रोत्साहन है। यह सम्मान पाठकों के साथ जुड़ने वाली और उन्हें प्रेरित करने वाली और अधिक कहानियाँ बनाने के मेरे जुनून को बढ़ाता है।”

चंडीगढ़ की एक गौरवशाली बेटी और एक प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. सजीना खान वर्तमान में दुबई में रहती हैं, जहाँ वे अंतर्राष्ट्रीय साहित्य की एक भावुक पैरोकार के रूप में काम करती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपनी नवीनतम कविता संग्रह, वाउंड्स और वंडर्स का अनावरण किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित संग्रह द चैंबर ऑफ एक्सप्रेशंस, फ्रॉम शैडोज टू सोल्स और इकोज ऑफ द हार्ट सहित उनकी पिछली कृतियों ने दुनिया भर के पाठकों के दिलों को छुआ है, जिसके लिए उन्हें 50 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले हैं, जैसे कि अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक आइकन, सर्वश्रेष्ठ लेखक और वर्ष के सबसे प्रेरक लेखक, साथ ही साथ अमेज़न बेस्टसेलर का प्रतिष्ठित दर्जा।

डॉ. खान के पास एक प्रभावशाली शैक्षणिक पोर्टफोलियो है, जिसमें डॉक्टरेट और चार मास्टर डिग्री शामिल हैं, जिनमें ट्रिनिटी कॉलेज से टीईएसओएल और यूनेस्को से प्रमाणपत्र शामिल हैं। साहित्यिक समुदाय में एक प्रसिद्ध हस्ती, वह न केवल अपने लेखन के लिए बल्कि एक मुख्य वक्ता, टोस्टमास्टर और नवोदित कवियों के लिए सलाहकार के रूप में अपनी भूमिकाओं के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित जीवन कोच के रूप में भी प्रसिद्ध हैं। भाषा के प्रति उनका प्यार उनके कामों में झलकता है, जो वैश्विक मुद्दों और समकालीन जीवन की जीवंत नब्ज के बारे में गहन जागरूकता को दर्शाता है।

अब दुबई में रहने वाली डॉ. खान प्रतिष्ठित  ग्रुप समूह में हेड ऑफ डिपार्टमेंट के रूप में योगदान देती हैं और ए आर वी  इंस्पेक्शन टीम के बोर्ड मेंबर के रूप में कार्य करती हैं। वह लीडर्स टोस्टमास्टर क्लब में वाईस प्रेसिडेंट का पद भी संभालती हैं और ए एस सी एस लिटरेसी कमेटी की चेयर हैं, जो उभरते कवियों और रिसर्च स्टूडेंटस को सलाह देने के लिए अपना समय समर्पित करती हैं। उनके विविध लेखन में हमारी तेज़ी से विकसित हो रही दुनिया के बारे में उनकी गहरी टिप्पणियों का सार है।

एक परोपकारी व्यक्ति के रूप में, वह हीलिंग हिमालय फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य हैं, जो हिमालय रीजन में अपनी प्रभावशाली सफाई पहलों के लिए प्रसिद्ध एक एनजीओ है, साथ ही वह संयुक्त अरब अमीरात में विभिन्न स्वयंसेवी प्रयासों में सक्रिय रूप से शामिल हैं।

इसके अलावा, डॉ. खान यूएई बुक फ़ोरम की दूरदर्शी संस्थापक हैं, जो संयुक्त अरब अमीरात के साहित्यिक परिदृश्य में उनके योगदान के लिए लेखकों को पहचानने और पूरे मिडिल ईस्ट में पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित एक मंच है।

सज़िना खान की यात्रा शब्दों की शक्ति और संस्कृतियों के बीच उनके द्वारा बनाए गए गहन संबंधों को उजागर करते हुए प्रेरित करती रहती है।

डॉ.गिरीश मित्तल जैतो सम्मानित अतिथि में शामिल 

डॉ.गिरीश मित्तल जैतो  इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स के सम्मानित अतिथि में शामिल 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 07      अक्टूबर :

आबू धाबी में इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स  कराया गया। यहां फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश मित्तल  जैतो को सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाया गया।डॉ. गिरीश मित्तल के अलावा इस अवार्ड शो में शाहरुख खान,रानी मुखर्जी,विधु विनोद चोपड़ा,अनिल कपूर,बॉबी देओल,जयंतीलाल गड़ा,भारतीय फिल्मी अभिनेत्री हेमा मालिनी,करण जौहर,रेखा, अनन्या पांडे,कृति सैनॉन और जाह्नवी कपूर और विक्की कौशल, हनी सिंह ,विवेक ओबेरॉय के आदि हस्तियां मौजूद रही। डॉ.गिरीश मित्तल ने बताया की आईफा अवॉर्ड्स नाइट में जहां रेखा, अनन्या पांडे और जाह्नवी कपूर समेत सितारों ने अपने डांस से महफिल में चार-चांद लगाई तो वहीं शाह रुख खान, करण जौहर और विक्की कौशल ने होस्ट बनकर लोगों को एंटरटेन किया।इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोहों में से एक है। हर साल की तरह इस साल भी फिल्मी दुनिया के कई नामी सितारों को अपने उम्दा काम के लिए सम्मानित किया गया।28 सितंबर को आयोजित आईफा के दूसरे दिन बेस्ट एक्टर का खिताब शाह रुख खान ने अपने नाम किया था। उन्हें ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए सम्मानित किया। उन्हें एआर रहमान और फिल्ममेकर मणि रत्नम द्वारा अवॉर्ड दिया गया। मंच पर आते ही अभिनेता ने पहले मणि रत्नम के पैर छुए और फिर अवॉर्ड रिसीव किया। यहां इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी आईफा (IIFA 2024) में महफिल जमाने में सितारों ने कोई कमी नहीं छोड़ी।

राशिफल, 07 अक्टूबर 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 अक्टूबर 2024

aries
मेष/Aries

07 अक्टूबर :

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। रियल एस्टेट सम्बन्धी निवेश आपको अच्छा-ख़ासा मुनाफ़ा देंगे। पारिवारिक तनावों को अपना ध्यान भंग न करने दें। ख़राब दौर हमें बहुत-कुछ देता है। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा, क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। दिन उम्दा है, आज के दिन अपने लिए समय निकालें और अपनी कमियों और खुबियों पर गौर फर्माएं। इससे आपके व्यक्तित्व में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 अक्टूबर :

घरेलू परेशानियाँ आपको तनाव दे सकती हैं। विवाहित दंपत्तियों को आज अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा। आपके प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड ख़राब हो सकता है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। मुमकिन है कि वैवाहिक जीवन में ठहराव से तंग आकर आपका जीवनसाथी आपके ऊपर फूट पड़े।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर :

मिथुन/Gemini

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। ख़ुशमिज़ाज रहें और प्यार की राह में बाधाओं का सामना करने के लिए तैयार रहें। कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

07 अक्टूबर :

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। अचानक मिली कोई अच्छी ख़बर आपका उत्साह बढ़ा देगी। परिवार के लोगों के साथ इसे बांटना आपको उल्लास से भर देगा। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल पाने के लिए अपने काम करने के तरीके पर गौर करने की जरुरत है नहीं तो आप बॉस की नजरों में आपकी नकारात्मक छवि बन सकती है। किसी वजह से आज आपके ऑफिस में जल्दी छुट्टी हो सकती है इसका आप फायदा उठाएंगे और अपने परिवार के लोगों के साथ कहीं घूमने जाएंगे। इस बात की प्रबल सम्भावना है कि आपके आस-पास के लोग आप दोनों के बीच मतभेद पैदा करने का प्रयास करेंगे। अत: बाहरी लोंगों के कहने पर अमल करना ठीक नहीं होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

07 अक्टूबर :

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। प्यार का बुख़ार आपके सर पर चढ़ने के लिए तैयार है। इसका अनुभव कीजिए। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अगर आप शादीशुदा हैं और आपके बच्चे भी हैं तो वो आज आपसे शिकायत कर सकते हैं क्योंकि आप उनको पर्याप्त समय नहीं दे पाते। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

07 अक्टूबर :

उन भावनाओं को पहचानें, जो आपको प्रेरित करती हैं। डर, शंका और लालच जैसी नकारात्मक भावनाओं को छोड़ें, क्योंकि ये विचार उन चीज़ों को आकर्षित करते हैं, जो आप नहीं चाहते हैं। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। अपनी महत्वाकांक्षाओं को ऐसे बड़ों के साथ बांटें, जो आपकी सहायता कर सकते हैं। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आज आपको अपने जीवनसाथी से एक बार फिर प्यार हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

07 अक्टूबर:

आप अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक़्क़त महसूस करेंग, क्योंकि आज आपकी सेहत पूरी तरह ठीक नहीं होगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। पारिवारिक मोर्चे पर चीज़ें अच्छी रहेंगी और अपनी योजनाओं के लिए आप पूरे सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। गर्लफ़्रेंड/बॉयफ़्रेंड के साथ अभद्र व्यवहार न करें। आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें। अगर आप सोचते हैं कि यार दोस्तों के साथ आवश्यकता से अधिक वक्त बिताना आपके लिए सही है तो आप गलत हैं ऐसा करने से आपको आने वाले वक्त में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और कुछ नहीं। जीवनसाथी के ख़राब व्यवहार का नकारात्मक असर आपके ऊपर पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

07 अक्टूबर:

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। दूर के रिश्तेदार से जिस संदेश की काफ़ी समय से उम्मीद थी, वह अच्छी ख़बर पूरी परिवार को ख़ुशियों से भर देगी। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज रात को जीवनसाथी के साथ खाली वक्त बिताते समय आपको लगेगा कि आपको उन्हें और भी वक्त देना चाहिए। आज आपका जीवनसाथी आपकी सेहत के प्रति असंवेदनशील हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

धनु/Sagittarius

कोई आपका मूड ख़राब कर सकता है, लेकिन ऐसी चीज़ों को ख़ुद को क़ाबू न करने दें। व्यर्थ की चिंताएँ और परेशानियाँ आपके शरीर पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं और त्वचा से जु‌ड़ी समस्याएँ पैदा कर सकती हैं। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। अपने प्रिय को नज़रअंदाज़ करना घर पर तनाव का कारण बन सकता है। दफ़्तर में कोई आपकी योजनाओं में अड़ंगा लगा सकता है- इसलिए आँखें खोलकर रखिए और अपने चारों तरफ़ हो रही गतिविधियों के प्रति सजग रहिए। आपका खाली वक्त आज किसी गैरजरुरी काम में खराब हो सकता है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

मकर/Capricorn

आपके जीवन-साथी का प्यारा बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। जिन लोगों ने कहीं निवेश किया था आज के दिन आपको आर्थिक हानि होने की संभावना है। घर में कुछ बदलाव लाने के लिए पहले बाक़ी लोगों की राय भली-भांति जान लें। कुछ लोगों के लिए नया रोमांस ताज़गी लाएगा और आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगा। आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं और मनोरंजन से जुड़ी किसी परियोजना में कई लोगों का संयोजन कर सकते हैं। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही इस्तेमाल करना सीख लें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर:

कुम्भ/Aquarius

अच्छी चीज़ों को ग्रहण करने के लिए आपका दिमाग़ खुला रहेगा। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। घर के माहौल की वजह से आप उदास हो सकते हैं। आज आपको निराशा हाथ लग सकती है, क्योंकि मुमकिन है कि आप अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर न जा पाएँ। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

07 अक्टूबर :

मीन/Pisces

ख़ुश हो जाएँ क्योंकि अच्छा समय आने वाला है और आप स्वयं में अतिरिक्त ऊर्जा का अनुभव करेंगे। भविष्य में अगर आपको आर्थिक रुप से मजबूत बनना है तो आज से ही धन की बचत करें। कोई दोस्त अपनी निजी समस्याओं के समाधान के लिए आपसे मश्वरा मांग सकता है। आपका होना इस दुनिया को आपके प्रिय के लिए रहने के क़ाबिल बनाता है। अगर आप कई दिनों से कामकाज में दिक़्क़त महसूस कर रहे हैं, तो आज के दिन आपको राहत महसूस हो सकती है। यात्राओं से तुरंत लाभ तो नहीं होगा, लेकिन इसके चलते अच्छे भविष्य की नींव रखी जाएगी। आपको महसूस होगा कि आपका जीवनसाथी इससे बेहतर पहले कभी नहीं हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 अक्टूबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 अक्टूबर 2024

नोटः आज उपांग ललिता व्रत है।  हर साल नवरात्रि में अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ललिता पंचमी व्रत या उपांग ललिता व्रत रखा जाता है। मां ललिता को त्रिपुर सुंदरी के नाम से जाना जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, इस साल 07 अक्टूबर 2024 को ललिता सप्तमी व्रत रखा जाएगा। ललिता देवी देवी सती का ही एक रूप मानी जाती है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आश्विनी़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः चतुर्थी प्रातः काल 09.48 तक है, 

वारः सोमवार।

नोटः आज पूर्व की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर सोमवार को दर्पण देखकर, दही,शंख, मोती, चावल, दूध का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः अनुराधा रात्रि काल 02.25 तक है, योग प्रीति की (वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः) काल 06.40 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कन्या, चन्द्र राशिः वृश्चिक, 

राहू कालः प्रातः 7.30 से प्रातः 9.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.22, सूर्यास्तः 05.55 बजे।