हरियाणा ससरकार ने तुरंत प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए

चंडीगढ, 3 जुलार्ई-

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से चार आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं हरियाणा खनिज लिमिटिड, नई दिल्ली के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव अरोड़ा को विवेक जोशी के स्थान पर उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा चीफ रेजि़डेंट कमीश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
विवेक जोशी, चीफ रेजि़डेंट कमीश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली को आनंद मोहन शरण के स्थान पर प्रिसिंपल रेजि़डेंट कमीश्नर,हरियाणा भवन नियुक्त किया गया है जबकि वे निरीक्षण एवं समन्वय विभाग के प्रधान सचिव, अम्बाला मंडलायुक्त, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक और स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक के पदों पर पहले की भांति ही कार्य करते रहेंगे।
इसीप्रकार, फरीदाबाद मंडलायुक्त, स्वास्थ्य एवं पोषाहार, मेवात क्षेत्र की विशेष आयुक्त और मेवात विकास एजेंसी की अध्यक्ष श्रीमती जी.अनुपमा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा महाप्रबंधक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण का कार्यभार भी सौंपा गया है। मनोज कुमार, एडीसी-सह-सीईओ, डीआरडीए, चरखी दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी को श्रीमती संगीता तेत्रवाल की अवकाश अवधि के दौरान एडीसी-सह-सीईओ, डीआरडीए, भिवानी और सचिव आरटीए, भिवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

Majithia patronizing Drug Mafia : Mann


Addressing AAP MLAs and office bearers at a sit-in protest organised at the MLA hostel against the recent drug-related deaths in the state, Mann alleged that it appears that Congress and SAD are, both, running the government in the state as ‘alliance partner’.


Barely three months after AAP National Convener Arvind Kejriwal tendered an apology to Shiromani Akali Dal (SAD) leader Bikram Singh Majithia for falsely accusing him of being involved in drug smuggling, AAP MP from Sangrur, Bhagwant Mann, Monday levelled accusations against Majithia for “patronising drug traders”.

Kejriwal had tendered the apology to Bikram Majithia in March this year in a defamation case which had been filed against him by Majithia for levelling drug-related allegations against him. At the time, Bhagwant Mann had taken exception to Kejriwal’s apology and had ‘resigned’ from his position as state president of AAP in Punjab.

Addressing AAP MLAs and office bearers at a sit-in protest organised at the MLA hostel against the recent drug-related deaths in the state, Mann alleged that it appears that Congress and SAD are, both, running the government in the state as “alliance partners” as no action has been taken against any Akali Dal leader including Bikram Majithia. Later speaking to media persons, Mann again reiterated his allegations. When reminded about the apology tendered by Arvind Kejriwal to Majithia, Mann said he might have done so under “some legal compulsions.”

A statement issued by AAP later in the day also reiterated Mann’s comments against Majithia. Efforts were made to contact Majithia for his reaction to Mann’s comments but his phone was switched off and an aide informed that he was out of the country.

Amarinder calls AAP leaders for meeting

While the AAP sit-in was in progress, Sandeep Sandhu, an OSD to Chief Minister Capt Amarinder Singh, reached the spot and received a memorandum of demands from AAP leaders. After consultations, Amarinder agreed to meet the AAP delegation at 2:30 pm Tuesday. The AAP leaders then called off the ‘dharna’.

Fake marksheet racket busted

 

MOHALI: The police busted a fake marksheet racket, with the arrest of one person on Monday. Ashwani Kumar operated the alleged racket from his private academy at Lohgarh in Zirakpur.

1

Zirakpur SHO inspector Pawan Kumar said the accused has been sent in two-day police remand.

According to police, a complaint was filed by Nitesh Mohan, a Sangrur resident, alleging Ashwani has issued a fake marksheet for clearing Class XII examination of ICSE. When he checked the certificate online, he found it to be fake. Kumar said, “We learnt he had been operating through his academy from where he issued marksheets for classes X and XII. We will interrogate him to find out the number of certificates issued by him.”

Police said Mohan, in his complaint, alleged that he came to know that the academy makes students clear Class XII examinations despite them failing. He approached the academy and Ashwani demanded Rs 1.5 lakh for getting him to clear Class XII without appearing in the examinations.

Mohan alleged he had paid Rs 80,000 for the deal and Ashwani in return gave him the marksheet showing as “passed Class XII”.

Sources said the accused during preliminary interrogation claimed he has issued more than three dozen such fake marksheets to various students. Police said they suspect that Ashwani has links with other touts in different states.

Census 2021 to be stored electronically, Any tampering with info will be punished under IT Act

Any tampering with info will be punished under IT Act

The data collected during the 2021 Census will be stored electronically, the first time since the decennial exercise was conducted in 1951 in Independent India.

According to an amended rule notified by the Registrar General of India (RGI) on June 19, “The schedules and other connected papers shall be disposed of totally or in part by the Director of Census Operations, after creating an electronic record of such documents.”

Electronic format

A Home Ministry spokesperson said till now the “schedules” (a tabular form containing details of individuals), carried by enumerators to households, were being stored in a physical form at the government’s storehouse in Delhi. It is based on these schedules that the relevant statistical information on population, language, and occupation are sorted and published.

“The records running into crores of pages were occupying space in government office and it has now been decided that they will be stored in an electronic format. Any tampering with the data will invite punishment under the Information Technology Act, 2000,” said the spokesperson.

The RGI issued the notification as the process for the 2021 Census kicks in.

The spokesperson said enumerators will start “house listing” in 2020 and the headcount will begin from February 2021 onwards. “An individual’s household data is not published by the RGI. They are published in the form of tables on the Census website. The data is preserved for 10 years and then it is destroyed. From now on it can be stored forever in electronic format,” he said.

स्वास्थ्य सुविधाएं घर घर पंहुचने को लेकर प्रतिबद्ध हरियाणा सरकार: विज

 

चंडीगढ़, 2 जुलाई-

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के लोगों को वैक्टर जनित रोगों से सुरक्षित रखने के लिए घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की जांच की जाएगी तथा इन रोगों की पहचान होने पर पीडि़त लोगों का अस्पतालों के अलग वार्डों में तुरन्त उपचार शुरू किया जाएगा।

श्री विज ने बताया कि इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजा शेखर वुंडरू को संबंधित विभागों को एडवाइजरी जारी करने के निर्देश दिये हैं। इनमें मुख्य तौर पर पंचायती राज संस्थाएं, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग, मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग तथा प्रदेश के सभी जिला उपायुक्त शामिल हैं। इससे बारिस के मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया तथा अन्य वैक्टर जनित रोगों को पनपने से रोकने में सहायता मिलेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जुलाई से नवंबर तक मच्छरों एवं इन बीमारियों के पनपने का समय होता हैं, इसलिए सावधानी के तौर पर उचित कदम उठाने की सलाह दी गई है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा अन्य विभागों के सहयोग से सभी घरों की छतों, खुले स्थानों, प्लास्टिक बैग, कूलर, पानी के बर्तन सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यकतानुसार उचित कदम उठाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घरों या उनके आसपास मच्छरों का लारवा या प्रजनन पाया जाएगा, उनके मालिकों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग को नोटिस जारी करने को कहा गया है।

श्री विज ने कहा कि सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने क्षेत्र के सरपंचों से मुलाकात कर उन्हें स्वच्छता, पानी खड़ा न होने देना, घरों के कचरे का समुचित निपटान तथा पानी निकासी का उचित प्रबन्ध करने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की निधि का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को दवाइयां, टेस्टिंग किट, लारवा एवं मच्छर मारने की दवाइयां का समुचित स्टॉक रखने के निर्देश दिये गये हैं, इस कार्य में चिकित्सक, एमपीएचडब्ल्यू के साथ आशा वर्कर की ड्यूटी रहेगें।

विभाग के प्रधान सचिव ने इस संबंध में परिवहन विभागों को जारी पत्र में कहा कि वे वर्षा के दौरान टायरों को शेड के नीचे या ढक़कर रखे ताकि उसमे पानी एकत्र न हो सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहचान किये गये स्थानों पर गंबुजिया मच्छलियां छोडऩे के लिए मत्स्य विभाग को निर्देश दिये गये हैं तथा शिक्षा विभाग को स्कलों में बच्चों को अध्यापकों या स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा वैक्टर जनित रोगों से बचने के लिए प्रार्थना सभा में बताने को कहा गया है तथा रविवार को ‘ड्राई-डे’ के तौर पर पानी के सभी बर्तनों को सुखा कर भरने संबंधी भी जानकारी देने को कहा गया है। इसके साथ की जनस्वास्थ्य विभाग को सभी लिकेज को बंद करने तथा स्थानीय शहरी विभाग को फोगिंग करने के निर्देश दिये हैं।

क्या बात कर दी गीता जी आपने बिना सिरपैर की! जवाहर यादव

 

शुक्र है गीता भुक्कल जी को कुछ बोलने का मौका मिला है। और वो भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी की वकालत के अलावा कोई और बात कहने का। मुख्यमंत्री के खुला दरबार में प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्था पर टिप्पणी करते हुए गीता भुक्कल जी इसे महिलाओं की असुरक्षा तक ले गई। पहले तो उन्हें यही बताना चाहिए कि उन्होंने ये कहां से सीखा कि पर्दा सिर्फ वे महिलाएं करती हैं जिन्हें किसी से डर होता है। क्या उनकी आदरणीय माता जी या सास जी ने भी कभी इसलिए पर्दा किया होगा कि उन्हें किसी से डर था ? अगर हां, तो उन्हें किससे डर था ? क्या ग्रामीण आंचल में रहने वाली लाखों-करोड़ों महिलाएं और मुस्लिम समुदाय की सभी महिलाएं डर के मारे ही पर्दा करती हैं ? अगर ऐसा है तो देश की आजादी के बाद लगभग 60 साल राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को क्या इस विफलता के लिए माफी नहीं मांगनी चाहिए कि वे देश की महिलाओं को सुरक्षित नहीं कर सके ?
और मुस्लिम महिलाएं तो बाहर भी और घर में भी पर्दे में रहती हैं। गीता भुक्कल जी को बताना चाहिए कि उन्हें किससे डर होता है ? कहीं गीता भुक्कल जी मुख्यमंत्री के बहाने मुस्लिम महिलाओं पर तो ताना नहीं मार रही थी ? क्या पर्दे के पीछे रहने वाली महिलाओं को गीता भुक्कल खुद से इतना कमजोर मानती हैं कि राजनीतिक प्वाइंट बनाने के लिए उनका मनमाना इस्तेमाल कर लें।
गीता भुक्कल जी को यह भी बताना चाहिए कि करनाल के कार्यक्रम में सभास्थल के पार्टिशन पर उन्होंने किसी अधिकारी या पुलिस के लोगों से कारण जानने का प्रयास भी किया या नहीं ? या एक पढ़ी लिखी वकील होने और पूर्व शिक्षा मंत्री होकर भी वे सोशल मीडिया की आधारहीन बातों में आकर मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रही हैं ?
निश्चित तौर पर गीता भुक्कल का ज्ञान अधूरा और आरोप निराधार है। जिस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आम लोगों से वन-टू-वन बात करनी है, उनकी जुबान से समस्या सुननी है और उस पर उनसे संवाद करना है, वहां ऐसा पार्टिशन करना पूरी तरह व्यावहारिक है। अन्यथा हजारों लोगों के शोर में तो मुख्यमंत्री इस तरह बात ही नहीं कर पाएंगे। और जनता से पर्दे का तो सवाल ही खड़ा नहीं होता क्योंकि जो लोग शुरू में पर्दे के पीछे वेटिंग एरिया में बैठे थे, उन्हें भी क्रमानुसार मुख्यमंत्री के सामने तो लाया ही जाना था।
मुख्यमंत्री जी को ना पर्दे में रहना था, ना वे रहे। लगभग हर हफ्ते मनोहर लाल जी तो सुबह सवेरे उठकर राहगिरी कार्यक्रमों में आम लोगों और युवाओं से मिलने पहुंच जाते हैं। ये तो वो मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने सत्ता संभालते ही अपने सुरक्षा खेमे में से 350 कर्मियों को कम कर दिया था क्योंकि उन्हें अपने इर्द गिर्द न्यूनतम और बस अनिवार्य घेरा रखना था। गीता जी, जरा हुड्डा साहब से भी तो पूछिये कि उन्हें किससे डर था जो इतनी फालतू संख्या में सुरक्षाकर्मी रखते थे।
क्या बात कर दी गीता जी आपने बिना सिरपैर की!

Chandigarh would soon house headquarters for Western Command of the BSF

CHANDIGARH:

Chandigarh would soon house headquarters for Western Command of the Border Security Fore(BSF). The new complex, expected to be completed in next three years, would be headed by a special director general (DG) of BSF and would control five frontiers including Kashmir, Jammu,  Punjab, Rajasthan and Gujarat spread over approximately 2,800 km area.

All these frontiers are headed by an inspector general (IG) rank officer, who would report to the office of special DG, BSF based in Chandigarh. BSF DG K K Sharma on Sunday laid the foundation stone for administrative block of headquarters, Special DG (Western Command) BSF near 3-BRD air force station Chandigarh.

The ceremony was attended by all the IGs of five frontiers responsible for guarding India-Pakistan border and the heads of the five premier training institutions of the BSF and other officers of the Western Command.

The operational challenges of Western Command are very diverse. From infiltration by highly indoctrinated militants in Jammu, to the smuggling of drugs in Punjab and Rajasthan and illegal movement on the Indian side of the creek in Gujarat by Pakistani fishermen.

Although the Western Command was created as a distinct administrative unit in 2006, all relevant clearances and permission related to establishment of infrastructure have come in 2018. The new complex is expected to be completely functional in the next three years.

चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा जनक्रांति यात्रा का पहिया – हुड्डा


हमारा नारा था ‘वायदा कम,काम घणा’ तथा इनेलो-भाजपा का नारा ‘काम थोड़ा, झूठ घणा’ – हुड्डा
झूठ की बादशाह इनेलो है भाजपा प्रेमी, रहें सावधान – हुड्डा
मेवात में खुलेगा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, और ट्रांसपोर्ट नगर  


नूंह, 2 जुलाई।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौ भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में चल रही जनक्रांति रथ यात्रा का जादू आज नूंह विधानसभा क्षेत्र में सर चढ़ कर बोला। पुन्हाना और फिरोजपुर झिरका में मिले अपार जनसमर्थन के बाद नूंह में आज जिस तरह से भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को सुनने और देखने के लिये भीड़ उमड़ी उसने जिले के सियासी समीकरणों को हिला कर रख दिया। आज सुबह रथ यात्रा शुरू करने से पहले भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अलवर रोड के क्रांति पार्क में 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सूरमाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
नूंह विधानसभा क्षेत्र के आकेडा गाँव पहुँचे हुड्डा ने उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में आपने जो भरपूर जनसमर्थन दिया है वे उनके आभारी हैं और उनसे वायदा करते हैं कि वे उनकी पसीने की एक बूंद को भी जाया नहीं जाने देंगे और भाजपा की  जनविरोधी सरकार से एक-एक बूंद का हिसाब लेकर रहेंगे। आज हमारे तीसरे चरण की जनक्रांति रथ यात्रा का आखरी दिन है जिस तरह से आप लोगों का समर्थन और स्नेह मिला है उससे तय है कि सत्ता की मंजिल अब ज्यादा दूर नहीं है। हमारी जनक्रांति रथ यात्रा का पहिया अब चंडीगढ़ जाकर ही रुकेगा। उन्होंने पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद की प्रशंसा करते हुए कहा कि आफ़ताब जब भी मेरे से मिले, हमेशा उन्होंने आपकी चिंता की और व्यक्तिगत हित छोड़ कर हलके के कामों को तवज्जो दी।
हुड्डा का रथ जहां जहां से गुजरा बिना तय कार्यक्रम के भी लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर उनका रथ रोककर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया और उनके संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने का वादा किया।
आकेडा के बाद मेवली, सुडाका, आलदोका, इंडरी, रोजकामेव पहुँचे हुड्डा ने कहा कि हमारा नारा था ‘वायदा कम और काम घणा’ वहीँ इनेलो और भाजपा का नारा रहा है कि ‘काम थोडा और झूठ घणा’। उन्होंने अपने शासनकाल में किये गये कामों की याद दिलाते हुए कहा कि आप शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज, आईएमटी, कोटला झील, 483 गाँव की राजीव गाँधी पेयजल योजना, 11 आईटीआई, अनेकों पॉलिटेक्निक आदि अनेक योजनाओं में लगी किसी भी ईंट को उठा कर देखोगे तो उसपर हमारा नाम मिलेगा। दूसरी तरफ भाजपा और इनेलो के पास गिनाने और दिखाने को कुछ भी नहीं है। लेकिन मुझे अफ़सोस है कि आज मेडिकल कॉलेज में न डॉक्टर है न दवाई है, आईएमटी में कारखाने नहीं हैं, कोटला झील का विस्तार करना तो दूर इस सरकार ने एक ईंट तक नहीं लगाई। एक तरह से भाजपा ने मेवात को प्रदेश का हिस्सा मानने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस सरकार बनने पर ठप्प पड़े कामों को न केवल सुचारू रूप से पूरा करवाएंगे बल्कि जरुरत के मुताबिक उनका विस्तार भी करेंगे।
अपने सम्बोधन में भावनात्मक अपील करते हुए भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आप भाजपा और इनेलो को आने वाले चुनाव में ऐसा सबक सिखाएं कि लोग झूठ बोलकर राज में आने का सपना भी लेना छोड़ दें। कभी ‘न मीटर रहेगा न मीटर रीडर’ का नारा देने वाली इनेलो पार्टी से सावधान रहने की सलाह देते हुए हुड्डा ने कहा कि इनेलो होने वाले चुनाव में ऐसे उम्मीदवार भी मैदान में उतार सकती है जिससे भाजपा को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से फायदा हो। आपकी निगाहें सिर्फ कांग्रेस उम्मीदवार को जिताने पर रहनी चाहिये ताकि आपके पुराने सुनहरे दिन वापिस आ सकें और विकास को गति मिल सके।
हुड्डा ने खनन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी राज में आने के बाद अवैध माइनिंग पर लगाम लगा कर ऐसी नीति बनाएगी जिससे चंद लोगों को राज की छाया में फायदा पहुँचने की बजाय आम आदमी को भी कानून सम्मत खनन करने का मौका मिले। उन्होंने कहा कि कोटला झील का बीच में रुका काम पूरा करने के साथ उसका विस्तार भी किया जायेगा। खेत की प्यास बुझाने के लिये मेवात कैनाल का निर्माण किया जायेगा। आईएमटी में नये कारखाने स्थापित किये जाएंगे ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मुहैया हो सके। उन्होंने नौकरी के लिये आवेदन निःशुल्क करने के साथ कर्मचारियों की कमी से जूझ रहे मेवात क्षेत्र के लिये स्पेशल भर्ती किये जाने की भी घोषणा की। हुड्डा द्वारा बुजुर्गों के लिये तीन हजार रुपये मासिक पेंशन और किसानों की कर्ज माफी के ऐलान पर उमड़ी भीड़ ने जोरदार नारेबाजी और तालियाँ बजा कर स्वागत किया। नूंह में ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना की जाएगी तथा आकेडा में आयुर्वेदिक यूनिवर्सिटी के काम को आगे बढ़ाया जायेगा।
भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जब हमने 2014 में सत्ता छोड़ी उस वक्त प्रदेश पर साठ हजार करोड़ का कर्ज था जो आज बढ़ कर एक लाख साठ हजार करोड़ हो गया है, भाजपा सरकार अब तक ये बताने में विफल रही है कि एक लाख करोड़ रुपये उसने कहाँ लगाये। इस दौरान न तो कोई केंद्र सरकार की मेट्रो या रेलवे जैसी कोई बड़ी परियोजना आयी जिसमे प्रदेश सरकार को अपना हिस्सा देना पड़ा हो और न ही राज्य सरकार अपने बलबूते पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट लगा पाई। अगर इसकी जांच हो तो यह बैंकों में हुए एनपीए घोटाले से भी बड़ा और संगीन घोटाला साबित होगा।
यात्रा के दौरान युवाओं में सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। जनक्रांति यात्रा के तीसरे दिन पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा के साथ रोहतक से सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा, राव धर्मपाल, पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद, विधायक उदयभान, गीता भुक्कल, कर्ण सिंह दलाल, कुलदीप शर्मा, श्रीकृषण हुड्डा, जगबीर मलिक, जयतीर्थ दहिया, ललित नागर, जयवीर बाल्मीकि, शकुंतला खटक, पूर्व सांसद शादीलाल बत्रा, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व संसदीय सचिव राव दान सिंह, शारदा राठोड़, अनीता यादव, चक्रवर्ती शर्मा, पूर्व विधायक बी बी बत्रा, अर्जुन सिंह, जसवंत बावल, सहीदा खान, रामबीर पटौदी, पूर्व डिप्टी स्पीकर आजाद मोहम्मद, महताब अहमद, एजाज़ खान,चौ. इसराईल, चौ शौकत अली, खुर्शीद रनियाली, याकूब मुरली, राजकुमार चुटानी, कर्नल रोहित चौधरी, नरेश हसनपुर, कुलदीप वत्स, प्रवीण चौधरी, प्रोफेसर धर्मेन्द्र ढुल, जयदीप धनखड़, संदीप तंवर, धरमवीर गोयत, सचिन कुंडू, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राहुल राव, अनिल धनखड़, प्रदीप पूंडरी, सुरेन्द्र कादयान, छात्र नेता राजेश कैंडल, संजय मक्कड़, मकसूद सिकरावा, मुबीन टेड, शरीफ अड्बर, हमीद अस्लंबा, फारुख केराका, अयूब सेहरावत, अकरम नमक, फजरुद्दीन झाड्पुरी समेत अनेक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

हांसी में 1 यातायात पुलिस थाना खुलने से राज्य भर में होंगे 23 यातायात पुलिस थाने: बी.एस.संधू

 

चण्डीगढ़, 2 जुलाई – हरियाणा सरकार द्वारा पुलिस जिला हांसी में एक नया यातायात पुलिस स्टेशन स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, राज्य में यातायात पुलिस स्टेशनों की संख्या 23 हो जाएगी।
पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 संधू ने आज यहां इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हांसी में नए यातायात पुलिस स्टेशन की स्थापना के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि हांसी शहर हिसार और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। षहर में सडक़ों पर तेजी से बढते यातायात के दबाब को ध्यान में रखते हुए यहां एक नया यातायात पुलिस थाना स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। इस नए यातायात पुलिस थाने की स्थापना से शहर में तेजी से बढती वाहनों की संख्याा, भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।
डीजीपी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 22 यातायात पुलिस स्टेशन संचालित हैं जिनमें 20 जिलों में एक-एक और गुरुग्राम में दो यातायात पुलिस स्टेशन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री द्वारा कुंडली-मानेंसर-पलवल (केएमपी) तथा कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) राजमार्गों पर हरियाणा क्षेत्र में पडने वाले प्रत्येक जिले में एक-एक यातायात पुलिस स्टेषन खोलने की घोषणा की गई हैं। इसके अंतर्गत, सोनीपत, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल तथा फरीदाबाद में स्वीकृति उपरांत जल्द ही 6 यातायात पुलिस स्टेषन खोले जायेगे।

श्री संधू ने पुलिस कमीश्नरी, फरीदाबाद में हाल ही में सात नए पुलिस स्टेशनों की स्थापना हेतू स्वीकृति देने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि इन पुलिस थानों के खुलने से फरीदाबाद में जनसंख्या और तेजी से शहरीकरण में हो रही वृद्धि के मद्देनजर कानून और व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने में मदद मिलेगी।
उन्होनें कहा कि पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के उद्ेश्य से जून माह के दौरान प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक नियम तोडऩे वालो विशेषकर बिना हेल्मट के दोपहिया वाहन चालकों से सख्ती से निपटा गया।

HMT Bachao Sangharsh Samiti to hold Dharna Tomorrow

 

Panchkula, july 2
“HMT Bachao Sangharsh Samiti will hold Dharna tomorrow at HMT gate to oppose the policies on closure of Public Sector Units in Nov 2016,” stated the Convenor of Samiti and Former chairman of Govt. Of Haryana, Vijay Bansal.
Bansal told that local residents, retired staff, congress and other parties also likely to join the protest.
He further told that BJP led government is mocking its own make in India campaign by introducing the closure policy .
Refering to the closure orders of Aurangabad Unit of HMT during Vajpayee government told the media persons that the then Industry Minister from Shiv Sena stood against the closure and consequently the unit is still working in profits.

HMT employees union leaders who initiated the plea in Punjab and Haryana High court Mr Rambir, and Samay Singh also apprehended the closure of HMT machine tools Pinjore.
Mr Naresh Maan a local Congress leader and former councilor calls this policy a black blot on the Bjp.

Vijay Bansal alleged the management for discriminating the units in North India.The head office of HMT is in the southand the management disburse all the funds to them neglecting the Pinjore unit.
Bansal informed that in 1962, the United Punjab State Government had acquired 4062 bigha for HMT, 18 Biswas,20 lakhs 33 thousand 422 rupees, but provided free donations to the HMT company whose gift deed was taken on August 25, 1962 which clearly states that company cannot sell or donate land to anyone without the permission of state government, it cannot transfer to anyone .
The real owner of the land is state government.
Bansal demands that the apple market should not be shifted to Pinjore from Panchkula as it will be of no use to youth or local residents. Haryana will not be benefitted from this market as there is no market fee on apple .
He advised the present government to act wisely and not to ignore welfare of people.