Rajoana on indefinite hunger strike to protest SGPC inaction on his appeal

 


Rajoana has been sentenced to death in assassination case of former Punjab CM Beant Singh


Patiala, July 16, 2018:

Balwant Singh Rajoana, sentenced to death in the assassination case of former Punjab Chief Minister Beant Singh, on Monday started indefinite hunger strike inside jail.

Giving this information, his sister said that Rajoana was protesting against inaction by the SGPC to support his appeal pending before the President of India.

The appeal pertained to commuting of Rajoana’s death sentence.

Earlier, he had, in a letter written from jail, said that his hunger strike would continue till the SGPC took concrete steps leading to decision on his appeal.

मुख्य मंत्री से अधिक दौड़े शिक्षामंत्री

चंडीगढ़ :

 सड़क पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल  से ज्यादा तेज दौड़ रहे हैं, हरियाणा के शिक्षा मंत्री प्रो राम बिलास शर्मा। 14 महीनों में शिक्षा मंत्री की कार 3.40 लाख किलोमीटर दौड़ी तो मुख्यमंत्री की सिर्फ 1.10 लाख किलोमीटर , शिक्षा मंत्री की कार रोजाना चल रही 700 किलोमीटर यानि 10  घंटे कार में सफर का खुलासा आर टी आई से हुआ है।

हरियाणा के मंत्रियों की गाडिय़ां रोजाना औसतन 500 किलोमीटर तक दौड़ रही है। इसका खुलासा आरटीआई के जरिये मांगी जानकारी में हुआ है। आरटीआई कार्यकर्ता जगजीत ने एक बार फिर मंत्रियों की गाडिय़ों के सफर का ब्यौरा मांगा था जिसकी सूचना अब मिली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मंत्रियों में सबसे ज्यादा शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा गाड़ी चलाते हैं, वो रोजाना औसतन 709 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की गाड़ी 215 किलोमीटर रोजाना चलती है।

आरटीआई के तहत मिली जानकारी के मुताबिक जनवरी 2017 से लेकर अप्रैल 2018 तक की रिपोर्ट में रोजाना मंत्रियों की गाडिय़ां 500 किलोमीटर चल रही है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंत्री रोजाना 10 से लेकर 15 घंटे तक सफर करते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता जगजीत ने मंत्रियों की गाडिय़ों के चलने को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद मंत्री कार अनुभाग ने यह जबाव दिया है जिसमें मंत्री प्रदेश के मुखिया से भी ज्यादा गाड़ी दौड़ा रहे हैं।

आरटीआई से मांगी जानकारी में जहां मुख्यमंत्री की पांच गाडिय़ां औसतन महीने में 6450 किलोमीटर तक चलती है वहीं रामबिलास शर्मा की दो गाडिय़ां रोजाना 500 किलोमीटर चलती है। शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा के पास दो गाडिय़ां हैं और इन दोनों गाडिय़ों ने जनवरी 2017 से लेकर अप्रैल 2018 तक 340328 किलोमीटर का सफर तय गिया है।

जानकारी के मुताबिक शिक्षामंत्री की टोयोटा फॉच्र्यूनर और टोयोटा कोरोला दोनों गाडिय़ां मार्च 2018 में 21930 किलोमीटर और अप्रैल 2018 में दोनों गाडिय़ां 23296 किलोमीटर चली है। जबकि अप्रैल मे 776 किलोमीटर का सफर रोजाना तय किया गया है।

मेरे परिवार को मारने की साजिश केवल  भूपिंदर सिंह हुड्डा व उनकी टीम ने की थी: कैप्टन अभिमन्यु

चंडीगढ़ :

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिह हुड्डा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि सीबीआई की चार्जशीट में सामने आया है कि फरवरी 2016 में जो तांडव हुया यह पूर्वनियोजित षड्यंत्र था और यह हुड्डा द्वारा रचा गया था।

उन्होंने ये बात एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही। साथ ही कहा कि जाट आंदोलनकारियों ने उनके घर पर कोई भी हिंसा नही की थी। यह राजनैतिक षड्यंत्र, हिंसा तांडव व मेरे परिवार को मारने की साजिश केवल  भूपिंदर सिंह हुड्डा व उनकी टीम ने की थी। साथ ही कहा कि ये सब कुर्सी छीनने के लिए किया गया है।

साथ ही कहा कि वो अपने परिवार को नुकसान पहुंचाने वाले को माफ नहीं करेंगे। अपने राजनैतिक विरोधियों को वह सबक सिखाकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि उस षड्यंत्र में 32 निर्दोष लोगों और मेरे परिवार को मारने की कोशिश की गई। यह बहुत पीड़ादायक बात है।

अभिमन्यु ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने किस कद्र ओछी मानसिकता दिखाई यह आम जनता समझती है। यह केवल जाती धर्म की बात या मांग नही हुड्डा पूर्णतया दोषी है। जिन लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी थी, उन्होंने मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करने में भारी चूक की, जिसपर गृह विभाग संज्ञान लेगा।

हरियाणा में 2 आईएएस ओर 1 एचसीएस अधिकारी का तबादला हुआ

चंडीगढ: हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से दो आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। अनुराग अग्रवाल, महानिदेशक और सचिव, उच्चत्तर शिक्षा विभाग को सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

उतम सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), महेन्द्रगढ़ को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक), कोसली लगाया गया है। रूचि सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), आयुष को आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है।

आतंकवाद के ब्यान पर अंबाला कोर्ट में महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ याचिका दायर

चंडीगढ़:

 हरियाणा के अम्बाला में सोमवार को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य ने जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए अम्बाला की सत्र न्यायालय में आपराधिक शिकायत दर्ज करवाई है। अदालत में दिए गए शिकायत पत्र में कहा गया कि 14 जुलाई को दिए ब्यान में पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि अगर उनकी पार्टी पीडीपी को तोडऩे की साजिश हुई तो कश्मीर में आतंकी सलाऊद्दीन पैदा होंगे, जिस बयान से महबूबा मुफ़्ती ने आतंकवाद को पनाह देते हुए अन्य पार्टियों व देशवासियों को डराने की कोशिश की है।

एटीएफआई सुप्रीमो शांडिल्य ने अदालत में महबूबा के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने के लिए एडवोकेट सुमित शर्मा के माध्यम से याचिका दायर की। अदालत ने इस याचिका को मंजूर किया व 17 जुलाई को पूजा सिंगला की अदालत में इस मामले में सुनवाई होगी। शांडिल्य ने याचिका में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती पर आरोप लगाया की वह जम्मू-कश्मीर का माहौल खराब कर रही हैं और आतंकवादियों को संरक्षण देकर महबूबा मुफ़्ती कश्मीर का माहौल खराब करना चाहती हैं, जिसे एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व श्री हिन्दू तख़्त बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा।

श्री हिन्दू तख़्त के राष्ट्रीय प्रचारक वीरेश शांडिल्य द्वारा अदालत में दायर याचिका में यह भी कहा गया कि महबूबा मुफ़्ती के राष्ट्रविरोधी बयान पर गंभीरता से संज्ञान लिया जाना जरूरी है और यह भी मांग की गयी कि उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज कर उन्हें जेल में डाला जाए जिससे कोई दूसरा राजनेता भविष्य में ऐसा कोई बयान देने की हिमाकत न करे। शांडिल्य ने मुफ्ती के बयान को ‘शर्मनाक’ बताते हुए कहा कि ऐसे बयानों से आतंकवाद को बढ़ावा मिलता है और महबूबा मुफ़्ती जानबूझकर ऐसे बयान देकर कश्मीर का माहौल खराब करने की साजिश हर बार रचती हैं।

गाड़ी लूट के आरोपी सोनू और सोरु सूद को मोरिंडा के पास से किया गिरफ्तार

मोहाली ब्रेकिंग लाडरा बनूर रोड पर एक गाड़ी लूट मामले में मोहाली पुलिस ने नैना देवी में हुए एनकाउंटर के बारे में आज दो और आरोपी को किया गिरफ्तार।मोहाली पुलिस के डी ऐस पी रमनदीप और सीआईए तरलोचन सिंह की अगुवाई में। इन को नैना देवी के पास दबोचा था। कुल मिलाकर पांच आरोपी थे। जिसमें एक आरोपी सोनू जो जख्मी हुआ था। जिसकी बाद में मृत्यु हो गयी थी । और आज दो आरोपी सोनू और सोरु सूद को मोरिंडा के पास से किया गिरफ्तार। और जो गाड़ी उस समय ड्राइव करते हुए यूज़ हुई थी वह भी गाड़ी मोहाली पुलिस ने रिकवर की। इनके पास से दो पिस्टल और दो गाड़ियां हुई रिकवर।

Halmet is must for pillion rider too

 

Today i.e. 16.07.2018, an awareness drive among females to wear helmet was conducted by Chandigarh Traffic Police at GCG-11, UT Chandigarh. During the drive, Sh. Shashank Anand IPS, SSP Traffic & Security appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet and he presented roses & free coupons to the female two wheeler riders who found wearing helmet provided by the representative of Mann Filling Station, Sector 49-B, Chandigarh (Indian Oil). Inspector Sarwan Singh and Inspector Sukhdeep Singh of Chandigarh Traffic Police were also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

helmet mandatory for two wheeler riding women. Only those Sikh women have been exempted who are wearing turbans. The administration has notified

Besides this, an awareness drive was also conducted by Chandigarh Traffic Police along with school students of Govt. Girls Sr. Sec. School, Sector-23, Chandigarh at Press L/point, UT Chandigarh. During the drive, Insp. Sita Devi I/C Children Traffic Park appeal the women two wheeler riders to wear good quality ISI Mark Helmet. It is for their own safety. Women two-wheeler riders should not compromise with their safety. Sh. Satish Bhaskar, Social Worker was also present during the awareness drive. Pamphlets of ‘Helmet mandatory for women’ were also distributed among the female two-wheeler riders and pillion riders.

हर सदस्य अपने अपने जन्म दिवस पर एक पोधा जरूर लगाएं तभी पर्यावरण को साफ सुथरा रख पाएंगे: श्री चौधरी

चंडीगढ़:

आज दिनांक 15-7-2018 को अखिल भारतीय समर्पण फाउंडेशन के महासचिव श्री सुभाष सूद की अगुवाई में सैक्टर 23 की ग्रीन पार्क में पौधे लगाए गए अवसर पर रजनीश शर्मा,आचार्य रमेश शास्त्री, श्रीमति ममता डोगरा अध्यक्ष(हेल्प फ़ॉर आल वेल्फ्रेर एसोसिएशन) डॉ मीना चढा अध्यक्ष (वुमन एंड चाइल्ड वेलफ़ेयर सोसाइटी)गणेश कुमार,संजीव, दिलेर पठानिया, तिलकराज,संजय बिहारी,यशपाल मौर्या,सन्त लाल, अक्षय सूद,पुनीत चौधरी, हरप्रीत, जन्मदिवसीय बच्चा आयुष्मान विहान ने भी पोधा रोपण में भाग लिया

इस अवसर पर अखिल भारतीय समर्पण फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री चौधरी ने वह पर पौधा रोपण कर रहे सभी लोगो को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की सपथ दिलवाई  और उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने  जीवन में एक एक पौधा जरूर लगाना चाहिये और उन्होंने समर्पण के सभी सदस्यों को शपथ दिलाई और निश्चित करने को कहा कि हर सदस्य अपने अपने जन्म दिवस पर एक पोधा जरूर लगाएं तभी पर्यावरण को साफ सुथरा रख पाएंगे और समर्पण फाउनडेशन के हर सदयस्य को हर संभव कोशिश करनी चाहिये और कहा की  ये सुनिशित करे कि वो पोधा फल फूलकर एक वृक्ष के रूप में तब्दील हो जाये।

कालका ब्लॉक पदाधिकारियों की नियुक्तियां कीं

 

 

पंचकूला,16 जुलाई। आम आदमी पार्टी पंचकूला जिला की एक बैठक इसके जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा के नेतृत्व में हुई। बैठक में कालका हल्के के संगठन के पुर्नगठन की घोषणा की गई। इसकी घोैषणा करते हुए आप के जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद की सहमती से ईश्वर सिंह को कालका विधानसभा हल्के का प्रधान, प्रवीण हुड़ा को संगठन मंत्री, हरप्रीत सिंह को महासचिव, बृजभूषण, विकास जरोरा को सचिव, जगदीश वर्मा को कोषाध्यक्ष, सुरेंद्र लालर को सहायक कोषाध्यक्ष,स्र्वणपाल सिंह को मीडिया कोआर्डिनेटर,, सुखदेव सिंह, कर्मचंद,जर्नादन,जसवीर, सुनील को उपप्रधान तथा हर्ष नैन को कालका ब्लॉक का सहसंगठन मंत्री बनाया गया है। इन सबकी नियुक्ति के बाद इन्हें बधाई देते हुए जिला प्रधान योगेश्वर शर्मा ने उम्मीद जताई कि सभी पार्टी की नीतियों को घर घर तक पहुंचाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी संग जोडऩे का काम करेंगे।

मंदिर को थमाया 20 लाख का नोटिस, शहर की सभी धार्मिक संस्थाएं हुई विरोध में लामबंद, बड़े विरोध प्रदर्शन की तैयारी

चंडीगढ़़।

सैक्टर 22-सी में श्री सत्य नारायण मंदिर परिसर में मंदिर द्वारा चलाई जा रही धर्मशाला को नगर निगम ने 20 लाख रुपए से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने का नोटिस थमा दिया है, जिस पर चंडीगढ़ की सभी धार्मिक संस्थाओं ने कड़ा विरोध जताया है। आज हिंदू पर्व महा सभा, जो चंडीगढ़ के सभी मंदिरों एवं हिंदू संस्थाओं का प्रतिनिधित्व करती है, की मीटिंग बुलाई गई जिसमें नगर निगम के इस निर्णय पर रोश प्रकट किया गया।

हिंदू पर्व महा सभा के अध्यक्ष बी.पी. अरोड़ा ने कहा कि इस प्रकार की धर्मशालाओं को तो बल्कि प्रशासन द्वारा प्रोत्साहन मिलना चाहिए क्योंकि ये लोगों की धार्मिक एवं सामाजिक आवश्यकताओं को न्यूनतम मूल्य पर पूरा करती हैं। सैक्टर 38-वैस्ट की सनातन धर्म मंदिर सभा एवं हिंदू पर्व महा सभा के कानूनी सलाहकार पंकज गुप्ता के अनुसार धर्मशाला पर प्रॉपर्टी टैक्स लगाना प्रथम दृष्टया ही अनुचित है क्योंकि प्रॉपर्टी टैक्स केवल कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, इंस्टिट्यूशनल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर ही लगाया जा सकता है।

श्री सत्य नारायण मंदिर सभा, सैक्टर 22-सी के चेयरमैन कैलाश जैन ने कहा की धर्मशाला चैरिटेबल रूप में नो प्रॉफिट नो लॉस आधार पर चलाई जाती है और इस पर नगर निगम द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स लगाना सर्वथा अनुचित है। मंदिर सभा के अध्यक्ष गिरधारी लाल मित्तल के अनुसार धर्मशाला के खर्चे लोगों द्वारा दिए गए दान से ही चलते हैं और ऐसे में नगर निगम की 20 लाख रुपए की प्रॉपर्टी टैक्स की मांग पूरी तरह गलत है।

हिंदू पर्व महा सभा के महा-सचिव कमलेश सूरी ने बताया की मीटिंग में सर्व सम्मति से यह फैसला लिया गया कि एक प्रतिनिधि-मंडल चंडीगढ़ प्रशासन एवं नगर निगम के उच्च अधिकारियों से इस संबंध में मुलाकात करेगा और यदि आवश्यक हुआ तो सभी मंदिरों एवं हिंदू संस्थाओं द्वारा सामूहिक रुप से कड़ा विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।