Jubiliant Sarthak SchoolWins the title of Panchkula Distt. Zonal Level Inter School Volleyball Girls

 

Panchkula:

Jubiliant Sarthak School,Panchkula (Girls Under-17 Under-14 Volleyball teams) Wins the title of Panchkula Distt. Zonal Level Inter School Volleyball Girls under-17 & Under-14 Inter School tournament organised by Education Deptt.Panchkula here today.According to Sports teachers Sh.Om Parkash & Mrs.Veena the Sarthak School,Panchkula winning boths Girls under-14 & Girls under-17 Volleyball teams shall represented Panchkula distt.Volleyball under-17 & under-14 in State level tournament organised by Haryana Education Deptt.According to Sh.Om Parkash & Mrs.Veena Sports Teacher the Sarthak School,Panchkula beat Jainendra Public school ,Panchkula in under-14 Girls Final & in under-17 Sarthak School ,Panchkula beat Bhawan Vidalya Public ,School, Panchkula in Final match.Total 6 teams of Panchkula distt in boths Girls under-17 & Under-14 (Sarthak School,Jainendra Gurukul, Bhawan Vidyalya,Manav Mangal ,Little Flower & DAV School Participated in this Panchkula distt. Zonal level Girls vollyball tournament organised by Panchkula Education ,Deptt.under the aegis of Haryana Education deptt.

AAP Punjab rejects the resignations of Bhagwant Mann and Aman Arora

Chandigarh, august 4, 2018 :

Punjab Unit of AAP has rejected  the resignations of Bhagwant Mann  and Aman arora  as president and vice-president of the state unit respectively. It has recommended the party high command not to accept the  resignations of both leaders.

According to Babushahi sources the office bearers of different levels of the state unit who met here under the chairmanship of Dr Balbir Singh , in a resolution have asked Mann and Arora to withdraw their resignations appreciating their services for the party and the people of Punjab.

चंडीगढ़ सरकारी ओर सरकार द्वारा अनुदानित विद्यालयों के समय में बदलाव

चंडीगढ़ प्रशासन ने दसवीं के परीक्षा परिणामों मे सरकारी विद्यालयों की हुई फजीहत के बाद अध्यापकों के प्रति सीधी कार्यवाही से बचते हुए सिर्फ विद्यालयों के कर्मचारियों समय में   बदलाव किया।

 

स्थानीय निवासी सहित 8 लोगों के पोलिथीन के लिए चालान काटे

चंडीगढ़: नगर निगम, चंडीगढ़ की टीम ने सेक्टर-40 की अपनी मंडी में आज शाम को एंटी प्लास्टिक ड्राइव चला कर कुल 8 चालान किये। इनमें से एक स्थानीय सेक्टर का निवासी और 7 दुकानदार शामिल हैं।सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह ड्राइव आज प्लास्टिक बैग लेने वाले ग्राहकों के विरुद्ध चलाया गया था और आम लोगों को इसके उपयोग नहीं करने के लिए जागरुक करना था।

इस दौरान स्थानीय सेक्टर-40 निवासी एक ग्राहक ने एमसी टीम के एक इंस्पेक्टर के साथ हाथापाई कर दी और वहां से भाग निकला बाद में इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा दी गयी।इसके बाद वहां के दुकानदारों और ग्राहकों में भगदड़ मच गयी। इस दौरान उपद्रवियों ने सड़क जाम करा दिया। पीसीआर बुलाने पर जाम कटवाया गया।

प्लास्टिक के बैग इधर-उधर फेंकते हुए दुकानदार और ग्राहक भागने लगे। उनसे केवल 2-3 किलो प्लास्टिक के थैले ही बरामद हो सके। बता दें कि आज के इस अभियान में निगम :कमिश्नर नहीं थे। इसे निगम की एसडीओ कवलीन लोक संपर्क विभाग के सहायक अधिकारी संजीव कुमार और कुछ इंस्पेक्टरों ने संचालित किया। इस दौरान प्रति कार्य 5-5 हजार प्रतिकार्य के चालान काटे गये। इस प्रकार इस अभियान में कुल 40 हजार के चालान काटे गये।

अवैध पार्किंग के विरुद्ध ड्राइव

चंडीगढ़। नगर निगम चंडीगढ़ के अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने आज सेक्टर-17 एवं 34 में अवैध पार्किंग के विरुद्ध विशेष अभियान चला कर कुल 115 वाहनों के चालान किये। इनमें 63 कारें एवं 52 मोटरसाइकिल शामिल हैं। इस अभियान का नेतृत्व करने वाले विंग के इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि कारों के 1500 रुपये प्रति कार एवं मोटरसाइकिलों के लिए प्रति बाइक 700 रुपये के जुर्माने भी किये गये।

इस प्रकार 1,31 हजार की कमाई कर निगम के राजस्व में जमा किया। बता दें कि फंड क्रंच से जूझ रहे नगर निगम के लिए ऐसे अतिरिक्त फंड के बड़े लाभ हैं। निगम में पैसों की कमी के चलते विकास के सभी प्रकार के कार्य भी बंद पड़े हैं। इसके अलावा नगर प्रशासन ने भी एमसी के खुद अपने फंड जेनरेट करने के लिए कहा है। ऐसे में महीने में कई लाख की कमाई निगम ऐसे अभियान चला कर कर रहा है। एक वर्ष की करोड़ों की कमाई है। निगम कमिश्रर इसके लिए विशेष कानून बनाकर इसे क्रियान्वित करा रहे हैं।

प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली एबीवीपी के लंबे संघर्ष की जीत: सुनील भारद्वाज

चित्र: राकेश शाह


छात्र संघ चुनाव व अनय शैक्षणिक मुद्दों को लेकर 31 जुलाई से मिला एबीवीपी का प्रतिनिधि मण्डल  इसी वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने व कालेजों में 20% सीटें बढ़ाने पर बनी सहमति


प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की बहाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 22 वर्षों के कड़े संघर्ष की जीत है। देश प्रदेश में एबीवीपी एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो दलगत राजनीति स ऊपर उठकर जमीनी स्तर पर छात्र हितों के लिए कारी करता है। आँय छात्र संगठन व राजनैतिक दलों ने छत्र एसएनजीएच चुनावों के नाम पर छत्रों को गुमराह किया है। हरियाणा में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छत्र संघ चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। यह बात वीरवार को पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने कही। भारद्वाज ने कहा कि प्छ्ले कुहह दिनों में इनसो द्वारा छत्र संघ हुनवों के नाम पर शिक्षण संस्थानों में अराजकता का माहौल बना कर छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने का श्रेय लेने कि होड लगी है वह दर्शाती है कि किस प्रकार कुछ राजनैतिक दल अपना अस्तित्व बचाने के लिए शिक्षण संस्थानों को राजनैतिक आखाडा बनाने पर तुले हुए हैं। उन्होने कहा कि यह राजनैतिक दल लंबे समय से छत्र हितों पर कुठराघात करते आ रहे हैं। एबीवीपी ने पिछले 22 वर्षों से धारणा प्रदर्शन, छात्र पंचायत, ज्ञापनों के माधायम से यहाँ तक कि विधानसभा का घेराव करके छात्र संघ चुनाव को बहाल करवाने में स्फ़्ल्ता प्राप्त की है। विधानसभा घेराव में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने लाठीचार्ज कर मुक़द्दमे भी दर्ज किए लेकिन कारकर्ताओं ने निरंतर संघर्ष करते हुए आज छात्र संघ चुनाव के मुद्दे को अंजाम तक लेकर आए हैं। भारद्वाज ने कहा कि इस छात्र संघ चुनाव में प्रदेश के छात्र दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर छात्र हटोन के लिए सही माने में संघर्ष करने वाले हाटर संगठन एबीवीपी को चुनेंगे।  छात्र संघ चुनाव के माध्यम से प्रदेश में परिवारवाद कि राजनीति से ऊपर उठ कर नया नेतृत्व उभरेगा, जो देश व प्रदेश कि राजनीति को नयी दिशा देने वाला होगा।

उन्होने बताया कि एबीवीपी हरियाणा का एक प्र्टिनिधि मण्डल मंगलवार को  छत्र संघ चुनाव सहित विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों को ले कर मुख्यमंत्री खट्टर से मिला था। एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल में एबीवीपीके क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, राष्ट्रीय छात्रा प्रमुख ममता यादव, प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र धीमान, प्रदेश मंत्री सुनील भारद्वाज, पूर्व प्र्देशाध्यक्ष द। घनश्याम वत्स व प्राध्यापक प्रमोद शास्त्री, प्रांत संगठन मंत्री श्याम सिंह राजावत शामिल रहे।

प्र्टिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से कहा कि एबीवीपी प्रांत में छत्र संघ चुनाव बहाल करवाने को लेकर पिछले 22 वर्षों से संघर्षरत है। एबीवीपी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे इस प्रदेश में इसी सत्र से प्र्तयक्ष छात्र संघ हुनाव कार्वा कर प्रदेश के छात्रों से किए ज्ञे अपने वादे को पूरा करें। इसके साथ एबीवीपी प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के शिक्षण संस्थानो से जुड़े अनेक शैक्षणिक मुद्दों पर भी बातचीत कि।  मुख्यमन्त्री खट्टर ने अश्वस्न देते हुए जल्दी ही छात्र संघ चुनाव कि तारीख का ऐलान करने कि भी बात कही।

प्रांत मंत्री सुनील भारद्वाज ने बताया कि एबीवीपी ने सरकार से डीयू व पीयू कि तर्ज़ पर लिंगदोह कमेटी कि सिफ़र्शों के अनुरूप प्र्तयक्ष छत्र संघ चुनाव कि मांग मुख्यमंत्री कए सामने राखी है। उन्होने कहा कि विद्यार्थी परिषद से वर्ष 1999 से ही प्र्तयक्ष चुनाव कि मांग कि है। इसके लिए एबीवीपी ने लंबा संघर्ष किया है। सरकार इस सत्र से चुनाव बहाल कार्वा रही है यह एबीवीपी के 22 वर्षों के लंबे संघर्ष कि जीत है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन किया

 


कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के अधीन कॉलेज और हॉस्पिटल रहेंगे


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज कहा कि विश्व में अपनी तरह का पहला श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र लोगों को वैकल्पिक चिकित्सा एवं शिक्षा प्रदान करने में मील का पत्थर साबित होगा, जिससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

स्वास्थ्य मंत्री ने आज अपने कार्यालय में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in के प्रमोचन (लांच) अवसर पर बोलते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का निर्माण 100 एकड़ भूमि पर किया जाएगा, जिसमें आधुनिकता एवं प्राचीनता का समावेश होगा। उन्होंने कहा कि इस बारे में पूरी योजना तैयार कर शीघ्र  टैंडर जारी करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ताकि जल्दी ही इसका निर्माण कार्य किया जा सके। इससे पहले आयुष कल्चर से संबंधित कोई भी विश्वविद्यालय नही था, जो आयुष महाविद्यालयों पर नियंत्रण कर सके। इसके अलावा विश्वविद्यालय में आयुष के सभी विंग आयुर्वेद, योग, युनानी, सिद्घा तथा होंयोपैथी से संबंधित शिक्षा एवं चिकित्सा दी जाएगी।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव कुमार ने कहा कि यह विश्वविद्यालय अपने आप में अद्वितीय होगा, जहां आयुर्वेद एवं अन्य पद्घतियों के विस्तार के लिए सृजनात्मक कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से बीएएमएस व बीएचएमएस इत्यादि पाठ्यक्रम में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इस समय हरियाणा के 11 आयुर्वेदिक, एक होंयोपैथिक तथा चंडीगढ़ के धनवंतरीआयुर्वेदिक कॉलेज को विश्वविद्यालय से संबंधित किया गया है। इस बारे में विवरणिका वेबसाइट पर लोड़ कर दी गई है।

प्रो. बलदेव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित होने पर सभी जानकारियां विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.skau.in तथा आयुष विभाग की वेबसाइट www.ayushharyana.gov.in पर अपलोड़ किया जाएगा। दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाईन होने से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा तथा दाखिले एनईईटी मेरिट आधार पर किये।

इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, आयुष विभाग के निदेशक डॉ. साकेत कुमार, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री कृष्ण कुमार जाटियान सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

एनआरसी : अनिल विज ने राहुल गांधी से किया सवाल, कहा- दादी की विचारधारा के साथ या ममता की


हरियाणा में एनआरसी यानी गैर भारतीय नागरीकों का मामला गरम होने लगा है। वहीं हाल ही में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की ममता बनर्जी से मुलाकात ने माहौल में तड़का लगा दिया है। इन तमाम सुर्खियों के बीच हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री विज ने राहुल, सोनिया के साथ-साथ इंदिरा गांधी पर भी तंज कसा है।


चंडीगढ़, 2 अगस्त, 2018:

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस एवं राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह राष्टï्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) मामले में अपनी दादी श्रीमती इंदिरा गांधी की विचारधारा को मानते है या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खड़े है।

श्री विज ने कहा कि ममता बनर्जी देश की जनता को गृह युद्ध की धमकी दे रही है, जिससे उनकी मंशा सीधे तौर पर घुसपैठियों के साथ है। उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान केवल और केवल हिन्दुस्तान के मूल निवासियों के लिए है, जिसे कदापि धर्मशाला नही बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास भारत की नागरिकता नही है, उनके साथ किसी प्रकार की सहानुभूति नही बरती जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कॉलेजों में चुनाव की प्रक्रिया को लिगंदोह आयोग की  सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिसके आधार महाविद्यालयों में अप्रत्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रयोग की जाएगी। उन्होंने गुरूग्राम नागरिक अस्पताल की घटना की जांच के आदेश देते हुए कहा कि रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

श्री विज ने कहा कि हमारी सरकार ने राज्य में न केवल गऊंओं की सुरक्षा के लिए मजबूत कानून बनाया है बल्कि उनकी रक्षा के लिए गऊंशालाओं में उचित देखभाल की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा जिन गऊंशालाओं में क्षमता से अधिक गाय रखी जा रही है, उनके विषय में भी सरकार मंथन कर रही है। इसके अतिरिक्त प्रदेश में अच्छी नसल के बछड़े एवं बछडियों के लिए नंदीशाला खोली जा रही है।

Case registered under IPC section 420 & 406

Panchkula, 2 August, 2018:

Ajay Kumar

The police has registered the case of  cheating , breach of trust and forgery against one Pankaj Gupta resident of sector 12 Panchkula  on the complaint of Sunil Kumar Sood  of sector 7 Panchkula in sector 5 police station under IPC  section 420 and 406.

In his complaint Sunil Kumar  Sood accused Pankaj Gupta of willfully attempting the breach of trust by misusing former’s   two duly signed cheques lodged with later in goodwill. Due to the various business disputes Gupta not only threatened him to put him in various legal issues also.

Sood has also mentioned that he had business relations with accuser’s firms namely M/s Nirvana Woods Hotel, AHR City Projects and Homeland city Mall. Accused was fully aware that the cheques had been kept with him in trust as trustee. As  per the complaint that various transaction disputes arosed between Gupta and Sood which are still subjudice. To mislead the court and delay the proceedings Gupta knowingly issued complainants cheques in his own name by filling the fictitious amount of Rs 2,39,56,762/- ,and Rs 20,30,00,000 .

Police has registered the case and started investigation in the matter.

Bathinda convention today: It’s Sukhpal Khaira versus Arvind Kejriwal


Khaira group declares AAP Punjab unit autonomous

Rejects Cheema’s appointment as leader of Oppn; 11 AAP MLAs rush to Delhi in protest


In a virtual act of rebellion, the Bathinda convention of dissident AAP MLAs led by Sukhpal Singh Khaira on Thursday unanimously “granted autonomy” to the party’s Punjab unit, which will now take its own decisions and constitute the new party structure.

These decisions were taken by passing a series of resolutions at the end of a well-attended convention of the party’s volunteers. Khaira-led group put up a “show of strength” by holding a convention of volunteers after he was recently removed from the post of Leader of Opposition.

Meanwhile, in a major blow to Khaira, 11 AAP MLAs have reached Delhi to meet Arvind Kejriwal and Manish Sisodia in protest.

The rally pandal in Bathinda was packed to capacity and people were seen standing and still others seen coming in support of Khera to attend the rally. Those present at the Bathinda convention are Kanwar Sandhu, NS Mansahia, Jagga Hissowal, Pirmal Singh, J Kamalu and Master Baldev.

Kharar MLA Kanwar Sandhu read out resolutions at the end of the convention for seeking consent of the volunteers. Another resolution unanimously dissolved the existing “incompetent party organisational structure, which has eroded the party’s image and base in the state”.

The convention also gave the right to the organisers and the MLAs present to prepare a blueprint of the new party structure. Another resolution flayed the undemocratic removal of Khaira as Leader of Opposition and imposing a new leader. The resolution rejected the appointment of the new Leader of Opposition, Harpal Singh Cheema, while demanding that a meeting of the AAP MLAs be called within a week and new LoP be elected.

The convention also directed the organisers and MLAs to plan their district-level programmes, starting from Hoshiarpur on August 12. The volunteers were appealed to not to resort to any violent act and carry out their work peacefully.

Earlier, addressing an impressive gathering, Khaira exhorted the volunteers to give them the right to build up a third front in the state by forging alliance with the like-minded parties so as to rid Punjab of the the Congress and the SAD, both of which have “ruined the state in the last three decades”. He said they will kick off their campaign in this regard by paying obeisance at the Golden Temple.

Khaira blamed the approach of the party’s Delhi bosses for the AAP’s defeat in the last Assembly polls. He said they had sent their two leaders who put the future of Punjab at stake for their egos, as a result of which the party ended up sitting in the opposition. He said the duo was still dictating terms in the party’s Punjab affairs.

Addressing the convention, Kanwar Sandhu blamed wrong distribution of tickets in the 2017 Assembly polls for the party’s defeat. He even alleged that the party tickets were sold and an inquiry should be held to find out who all were involved in it.

Navjot Singh Sidhu accepts Imran Khan’s invitation, says he sees a ray of hope in him

Photo: Rakesh Shah


Congress leader and former cricketer Navjot Singh Sidhu accepted PTI leader Imran Khan’s invitation to attend his oath-taking ceremony as the new Prime Minister of Pakistan. The Punjab Cabinet minister said that he understands the foreign policy of India and that Imran Khan’s invitation is just a personal one, not political.


Punjab Cabinet minister and former cricketer Navjot Singh Sidhu on Thursday said that it’s a huge honour for him to be invited to the oath-taking ceremony of Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) leader Imran Khan. The Congress leader further lauded the character of Imran Khan and said that he sees a ray of hope in the soon-to-be Pakistan Prime Minister. Khan’s swearing-in ceremony as Pakistan PM is scheduled to be held on August 11.

After winning the Pakistan general elections 2018 with a massive difference from the closest rivals Pakistan Muslim League – Nawaz (PMLN), PTI’s Imran Khan invited a host of prominent personalities from India to attend his swearing-in ceremony. Some of the high-profile names in his guest are Sunil Gavaskar Kapil Dev, Navjot Singh Sidhu and Aamir Khan.

Imran Khan’s invitation to the Indian persons has raised several eyebrows but Navjot Singh Sidhu in his usual style downplayed any political intentions of PTI leader from the invitation.

While speaking to media, Navjot Singh Sidhu reiterated that he respects the foreign policy of the Indian government and the country, but it is a mere personal invitation from the former Pakistani cricketer.

“Imran has risen from the scratch in politics and he has exhibited great character. I see a ray of hope in him. Men of genius are admired, men of power are feared, but men of character are trusted. Khan Sahab is a man of character. He can be trusted. Sportsmen build bridges, break barriers, unite people” added Sidhu.

Elsewhere, another high-profile invitee Aamir Khan has said that he will not be going to Pakistan for any oath-taking ceremony. The Bollywood superstar explained that he has not received any invitation from anybody.

In the recently held Pakistan elections, PTI won 115 of the 269 seats in the National Assembly but fell short of 12 seats to reach the majority mark of 137. Nevertheless, PTI emerged as the single largest party in the electoral mandate and now the party leader Imran Khan would take oath as Pakistan’s Prime Minister on August 11.