BRAHM MOHINDRA FLAGS OFF 5 AWARENESS VANS REGARDING DE-ADDICTION PROGRAMME

Photo by Rakesh Shah

 

CHANDIGARH:

Health and Family Welfare Minister Punjab, Mr. Brahm Mohindra today flagged off the 5 IEC Awareness Vans to make people aware about the de-addiction programme of state government. These hi-tech vans would provide complete information about the treatment facilities and ill-effects of habit making drugs and opiate products.

Disclosing this here, Mr. Brahm Mohindra said that State Government has launched these 5 IEC (Information, Education & Communication) Vans to sensitize people about the de-addiction programme as well as to motivate them to come forward to join anti drug-campaign of State Government. He said that we have designed the route map and all districts have been divided into five clusters.

Mr. Mohindra said that each van will visit interior areas of each cluster, covering at least 30 stations (Villages and blocks) in a period of one month. He said this idea is to reach at the doorstep of users and make them aware about the treatment and counseling facilities.

The Minister further said that free treatment is being provided to all patients at Government De-addiction centres, Rehabilitation centres and OOAT clinics. He said that the necessary instructions have already been issued in this regard to all the districts.

Giving detail about the OOAT Clinics, the Minister said that after witnessing the high success rate of OOAT Clinics across the state, state government has been commenced 37 clinics in July month at Mohali, Ropar, Fatehgarh Sahib, Ludhiana, Barnala, Bathinda, Faridkot and Ferozepur districts. Now, total 118 OOAT clinics are functional in the State to provide OPD treatment services at the door step of patients suffering from drug addiction.

“Around 100 more OOAT clinics will be started at remaining districts at CHCs (Community Health Centres) and at Rural Dispensaries in district Amritsar, Tarn Taran and Moga by September 2018,” he said. He said that there is seven times increase in terms of patient’s registration in July month with the 15782 registrations while total OPD footfall of OOAT clinics is 537562 so far.

The Minister also clarified that State Government had withdrawn the order to ban on open sale of syringes in the state. He said that to curb the infection of serious contagious diseases, syringes are being provided free under the programme of National Aids Control Organization (NACO) in all over the countr

Patiala Youth brings smiles to needy

 

Patiala, Aug 5, 2018: The volunteers of Youth Services Department and Active Citizens Youth Club chose to enliven lives of others during their summer camp.

A group of youngsters took project of beautifying school and surroundings of village Kheri Gujjran and drew motivating pictures on the walls of Government Rajindra Hospital. Assistant director Youth Services Dr Malkit Singh Mann stated that under Mission Tandarust Punjab and Swachh Bharat Internship Program these volunteers have worked.

Dr Malkit Singh Mann said that the volunteers cleaned surroundings of village and school as well as carried out plantation to make the village greener. After cleaning the walls of school, the volunteers decked it up with beautiful cartoons. The engaging cartoons found appreciation from students and the villagers. The volunteers also undertook plantation of more than 500 saplings.

Dr Mann said that the volunteers also drew cartoons and other animated characters on the walls of thalassemia ward of the Government Rajindra Hospital which has brought smiles for the thalamessic children .

Program Officer Dr Rajiv Sharma appreciating the efforts of children said that the volunteers have shown their dedication with the completion of work. He added the wards has been filled with 16 cartoons giving it a completely new look.

Dr Mann added that volunteers Dushant Kumar, Maninderjot Singh, Amit Sharma, Jasmeet Singh, Isha Bansal, Devi Bansal, Garima Verma, Sukhmani Walia, Anindita Sharma, Lalit Bharadwaj, Surbhi gaur, Harjot, Bhawna, Vanshika, Pallavi and others have worked hard.

Mission Tandarust Punjab activities every one is participating

This teachers of Government Primary School, Giana sets an example, cleans toilets of his school

 

Bathinda, August 5, 2018:

A wide array of activities in the district from sweeping the sports academies in government schools to holding friendly matches to the district police telling young students about drug abuse and its effects in the society marked the ambitious Mission Tandarust Punjab activities.

ETT teacher Ranjit Singh from Government Primary School village Giana, Talwandi Sabo set an example by cleaning the toilets of school under the Mission Tandarust Punjab activities held at school on Saturday.

The Volleyball Coaching Center students at Talwandi Sabo cleaned the premises of their center, while at the Multipurpose Stadium Bathinda the football players cleaned ground. Tournaments of boxing and basketball were held at Talwandi Sabo and at Multipurpose Stadium Bathinda.

At Government High School Gatwali, more than 150 students were distributed sports kit having T-shirts and knickers. At Government Primary School village Gatwali, the students and teachers cleaned school campus on Sunday.

The nagar panchayats continued their cleaning and sweeping spree. At Nagar Panchayat, Mehraj cleaning of the parks was undertaken and sweeping of roads in Nagar Panchayat, Mandi Kalan was conducted. Sweeping in ward no 2 near sports stadium in nagar panchayat Bhai Rupa was conducted.

The water supply and sanitation department division no 2 held plantation in Fatehgarh Nauabad village in Talwandi Sabo block. Also plantation was done along roadside in Talwandi Sabo, while irrigation department planted 35 saplings at Goniana Canal Rest House.

Similarly, plantation was undertaken at village Mehma Sarkari and Sivian of the Goniana block.Industry dept visited MR Conductors and MR Star Transformers in New Industrial area Focal Point Dabwali Road.

 

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away

Nirankari Mata Savinder Hardev ji passes away after a prolong illness at 5:15 pm in New Delhi. She was 61. Born on 2nd January 1957 to Sh. Manmohan Singh and Smt. Amrit Kaur and later was adopted by Sh. Gurumukh Singh and Mrs Madan Kaur ji.

She got her education at convent of Christian and Mary Mussoorie As a better half of Baba Hardev Singh she supported him in prachar and welfare in india and abroad.

She was the 5th Saduru of nirankari mission

She is survived by three daughters. Samta, Renuka and Sudeeksha

Sadguru Sudiksha ji is the 6th head of Nirankari Mission

The body of Mata ji will be plaed for last ‘darshans’ in Samagam ground no. 8 till 7th of August, 2018, the cremation will be held at Nigam Bodh Ghat on 8th August at 12 noon in electrical crematorium. The mission sources told.

The Shradhaanjli samaroh will take place in samagam ground the same day at 2:00 pm

Narayan Singh Chaura a khalistan activist was today released on bail

 

Khalistani activist Narayan Singh Chaura was today released on bail from Amritsar Jail .

पाकिस्तान जाने की नवजोत की उम्मीदें धाराशाइ

 

चंडीगढ़।

पाकिस्तान के नवनियुक्त प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में जाने के लिए उतावले हुए पड़े पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की उम्मीदों को उस समय झटका लगा जब इमरान खान की पार्टी ने समारोह में किसी विदेशी या सेलिब्रिटी को बुलाने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर 65 वर्षीय इमरान खान के 11 अगस्त को शपथ ग्रहण करने की संभावना है।

वह समारोह में विदेशी नेताओं और मशहूर हस्तियों को न्यौता दिए जाने के पक्ष में नहीं हैं। एक अंग्रेजी अखबार ने पीटीआई प्रवक्ता फवाद चौधरी के हवाले से कहा कि पार्टी चेयरमैन ने सादगी के साथ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। इस में कोई फिजूलखर्ची नहीं की जाएगी। हालांकि इससे पहले यह कहा जा रहा था कि शपछ ग्रहण समारोह में भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर, कपिल देव और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया गया है। फवाद चौधरी का कहना है कि यह समारोह पूरी तरह राष्ट्रीय होगा और इसमें इमरान खान के कुछ करीबी दोस्तों को ही न्यौता भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि नवजोत सिद्धू की तरफ से इमरान खान के बुलाए पर कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस भी की गई थी। इसमें उन्होंने इमरान खान की तारीफों के पुल बांधते कहा था कि पाक से न्यौता आना उनके लिए बड़े सम्मान वाली बात है। नवजोत सिंह सिद्धू ने इमरान खान के समारोह में जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन आखिर में उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

केजरीवाल के मनमाने रवैये से आआपा पंजाब का संकट अभी और गहराएगा


खेहरा को कांग्रेस के आदेश पर हटाया गया : बेंस

पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पंजाब में रिमोट कंट्रोल के जरिए सियासी गतिविधियां चलाने पर आमादा है

केजरीवाल के कट्टर समर्थकों और केजरीवाल के तौर-तरीकों वाली सियासत को नापसंद करने वालों के बीच एक जंग छिड़ गई है 

आप के भीतर चलने वाली उठापटक बहुत निराश करने वाली है. पिछले उपचुनावों में पार्टी को बहुत कम वोट मिले जिससे जाहिर हो चुका है लोगों का पार्टी से मोहभंग हो रहा है


दिल्ली में भारी-भरकम जीत दर्ज करने बाद आम आदमी पार्टी के लिए सबसे अच्छा मौका पंजाब में था जहां मतदाता कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल और उसके सहयोगी बीजेपी की अदल-बदलकर बनती सरकारों से परे किसी और विकल्प की तलाश में था. साल 2014 में जब मोदी की लहर अपने चरम उफान पर थी तो अरविंद केजरीवाल की पार्टी को देश में बाकी जगहों पर कोई सीट हाथ नहीं लगी लेकिन पंजाब में मतदाताओं ने पार्टी के सभी चार सांसदों को जीत दिलाई.

लेकिन इसके बाद से पंजाब में आम आदमी पार्टी के लिए सियासी सफर ढलान का रहा है और पार्टी ने खुद के पाले में ही कई गोल मार लिए हैं. दिल्ली में पार्टी के नेतृत्व की तरफ से सूबे की इकाई को अपने अंकुश में रखने की लगातार कोशिश हुई और इस कोशिश की प्रतिक्रिया के नतीजे में पार्टी के कई विधायकों ने खुलेआम बगावत का बिगुल फूंक दिया.

सुखपाल सिंह खैरा को बेढंगे तरीके से हटाने से शुरू हुआ संकट

सूबे में पार्टी फिलहाल नए संकट से जूझ रही है. इसकी शुरुआत पंजाब विधानसभा में पार्टी के नेता सुखपाल सिंह खैरा को उनके पद से बेढंगे तरीके से हटाने से हुई. खैरा की पहचान एक जुझारू नेता के रूप में है. वे सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ भी डटकर खड़े हुए हैं और उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से भी लोहा लिया है. आम आदमी पार्टी पंजाब विधानसभा की विपक्ष की बेंच पर सबसे बड़ी तादाद वाली पार्टी है और विपक्ष के नेता का ओहदा कैबिनेट रैंक का होता है. इस ओहदे से खैरा को पार्टी के पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने ट्विटर के जरिए हटाया और ऐसा करना आग में घी डालने के समान साबित हुआ.

ट्विटर पर जारी संदेश में मात्र इतना कहा गया था कि पार्टी के एक दलित विधायक हरपाल सिंह चीमा को सदन में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्त किया गया है. लेकिन लोकतांत्रिक तरीका तो यही है कि विधायक दल का नेता किसी पार्टी के निर्वाचित विधायक मिल-बैठकर चुनें. लेकिन इस मामले में हुआ यह है कि विधायकों को वॉट्सऐप और ईमेल के जरिए पार्टी ने सूचित भर कर दिया कि उनका नेता किसे बनाया गया है.

अचरज नहीं कि इससे सूबे की पार्टी इकाई में तूफान मच गया और पार्टी के नेता जो सूबे की पार्टी इकाई पर थोपे जा रहे मनमाने फैसले से अपमान झेल रहे थे, बगावत के झंडे लेकर उठ खड़े हुए. हालांकि खैरा और उनके समर्थकों का दावा था कि पार्टी के 20 विधायकों में से ज्यादातर विधायक इंसाफ की मांग करते हुए रैली में शामिल होंगे लेकिन रैली में शामिल हुए केवल सात विधायक. मगर इससे यह साबित नहीं होता कि बाकी विधायक केंद्रीय नेतृत्व के रवैये से संतुष्ट या खुश हैं. इससे इतना ही भर पता चलता है कि तनातनी को कम करने की कोशिशें की गईं. बगावत का बिगुल फूंकने वाले विधायकों ने हालांकि सूबे की पार्टी इकाई को केंद्रीय नेतृत्व से स्वायत्त घोषित कर दिया है लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सूबे में रिमोट कंट्रोल से पार्टी को चलाना चाहता है शीर्ष नेतृत्व

हैरत और अफसोस की बात यह है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पंजाब में रिमोट कंट्रोल के जरिए सियासी गतिविधियां चलाने पर आमादा है और सूबे में पार्टी के नेताओं की लगातार बेइज्जती कर रहा है.

पार्टी ने जिस तरीके से सूबे में अपने एक संस्थापक सदस्य और बाद के वक्त में प्रदेश में पार्टी इकाई के प्रमुख रहे सुच्चा सिंह छोटेपुर को भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर हटाया या फिर जिस तरीके से सूबे के बाहर के व्यक्ति को विधानसभा चुनावों के वक्त उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी दी गई और फिर पार्टी के चार सांसदों में से दो को निलंबित किया गया, वह सब जाहिर करता है कि पार्टी एक के बाद एक संकट के भंवर में फंसते जा रही है.

लेकिन एक वक्त वो भी था जब माना जा रहा था कि यह पार्टी प्रदेश के चुनावों में जीत दर्ज करेगी. विधानसभा चुनावों के लिए बाकी पार्टियों की शुरुआती तैयारी के बहुत पहले से आम आदमी पार्टी ने पूरे तरतीब से अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं. पार्टी हर मतदान केंद्र के लिए समिति बनाने में कामयाब रही और ग्रामीण इलाकों में समर्थन जुटाने के लिए खूब जोर-शोर से काम किया. जो पंजाबवासी विदेशों में रह रहे हैं, उनका भी पार्टी को सहयोग और समर्थन मिला लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने सूबे में पार्टी के नेताओं के साथ अपने बरताव में जिस तरह का रवैया अख्तियार किया उससे पार्टी का समर्थन घटने लगा. यही कारण रहा जो विधानसभा चुनावों में पार्टी को अपेक्षा से कम सीटें मिलीं, फिर भी पार्टी प्रदेश में सीटों के मामले में दूसरे नंबर पर रही.

पार्टी का मनमाना फैसला पार्टी को स्थाई नुकसान पहुंचा सकता है

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछले वक्तों में लिए गए मनमाने फैसलों से कोई सबक नहीं सीखा और अभी जो फैसला लिया गया है वह सूबे में पार्टी के भविष्य को स्थाई नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है.

पार्टी का बहुत ज्यादा जोर सोशल मीडिया के उपयोग पर है और घोषणाएं जारी करने के लिए पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स का इस्तेमाल जारी रखा है. मौजूदा संकट को लेकर पार्टी ने सोशल मीडिया के सहारे ही अपनी प्रतिक्रिया जताई है और एक ट्वीट के जरिए कहा है कि ‘चाहे वे लोग जितना भी जोर लगा लें लेकिन एक बात बिल्कुल साफ है कि ‘आप’ की ताकत उसके स्वयंसेवक हैं और इसी तरह हर स्वयंसेवक का सिर्फ एक ही हीरो है यानी अरविंद केजरीवाल. कोई भी स्वयंसेवक ऐसे व्यक्ति को पसंद नहीं करेगा जो अरविंद केजरीवाल और उनकी सेना के बीच कायम भावनात्मक रिश्ते को तोड़ने का काम करे.’

यह आधिकारिक ट्वीट पार्टी नेतृत्व के तानाशाही रवैए का संकेत करता है जबकि पार्टी नेतृत्व कांग्रेस और अकाली दल के विरोध में हमेशा यही कहती आई है कि उनका रवैया तानाशाही भरा है.

सोशल मीडिया पर केजरीवाल के कट्टर समर्थकों और केजरीवाल के तौर-तरीकों वाली सियासत को नापसंद करने वालों के बीच एक जंग छिड़ गई है. जहां तक पंजाब का सवाल है, आम आदमी पार्टी के भीतर चलने वाली उठापटक बहुत निराश करने वाली है. शाहकोट की विधानसभा सीट और गुरदासपुर में लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में पार्टी को बहुत कम वोट मिले जिससे जाहिर हो चुका है लोगों का पार्टी से मोहभंग हो रहा है. अगर एक मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरना है तो पार्टी को पंजाब में अपने को नए सिरे से गढ़ना होगा.

कुछ लोग असम बंगाल को धर्मशाला बनान चाहते हैं: शर्मा


भारत धर्मशाला नहीं है

2022 तक सरकार किसानों की आय दोगुना करने को प्रतिबद्ध


चण्डीगढ़, 4 अगस्त –

हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री राम बिलास शर्मा ने कहा है कि वर्तमान सरकार वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुणी करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए फसलों के लागत मूल्य पर 50 प्रतिशत का मुनाफा निर्धारित कर दिया है। श्री शर्मा आज रोहतक में तिलियार पर्यटन केंद्र पर एक संवादाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशकों के बाद देश में एक ऐसी सरकार आई है जिसने किसानों के कल्याण के लिए धरातल पर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने न केवल किसानों की फसलों के दाम बढ़ाये है बल्कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करके किसानों को जोखिम मुक्त बना दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उसी दिशा में आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान जब किसान की सरसों की फसल मंडियों में आई थी तो तत्कालीन सरकार ने तेल का आयात बंद कर दिया था और किसानों को लाभ पहुंचाने का काम किया था। हरियाणा का जिक्र करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2016 में किसानों की फसलों के पहुंचे नुकसान की क्षतिपूर्ति करने के लिए राज्य सरकार ने अब तक का सर्वाधिक राशि का मुआवजा दिया था।

श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा का चार वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है और इन चार वर्षों में देश के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करके अभूतपूर्व कार्य किये है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पलवल में विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय तथा मुंदडी कैथल में महर्षि बाल्मीकि के नाम से संस्कृत विश्वविद्यालय बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित लखीमीचंद के नाम से सोनीपत में कला विश्वविद्यालय की स्थापना की जायेगी। श्री शर्मा ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में 22 महाविद्यालय बनाये है और हर 20 किलोमीटर के दायरें में महिला महाविद्यालय स्थापित है।

असम के राष्ट्रीय नागरिक रजिस्ट्रर (एनआरसी) के बारे में उन्होंने कहा कि कुछ लोग पश्चिम बंगाल को धर्मशाला बनाना चाहते है। लेकिन भाजपा की सरकार ऐसा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा

71st Independence Day all alert

Sareeka Tewari

Chandigarh Police is all ready for the secure and joyful 71st Independence Day. Police has launched the security check drive throughout the city. All busy places ISBT 43, Bus stand sector 17, Plaza sector 17 Railway Station, Malls etc. are being checked with the help of ladies police force, dog squad and bomb squad.

 

Photo by Rakesh Shah 1/14

 

Photo by Rakesh Shah 2/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 3/14

 

 

Photo by Rakesh Shah 4/14

 

Photo by Rakesh Shah 5/14

 

Photo by Rakesh Shah 6/14

 

Photo by Rakesh Shah 7/14

 

Photo by Rakesh Shah 8/14

 

Photo by Rakesh Shah 9/14

 

Photo by Rakesh Shah 10/14

 

Photo by Rakesh Shah 11/14

 

Photo by Rakesh Shah 12/14

 

Photo by Rakesh Shah 13/14

 

Photo by Rakesh Shah 14/14

Cops are checking the luggage of the passengers, vendors, baggage to avoid any unpleasant happening before or at the time of Independence Day celebrations.

Inspector General of police appreciated the people of chandigarh for their cooperative and appealed public to be calm and more cooperative .

Photos by
Rakesh Shah

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार

अजय कुमार

पंचकुला, 4 अगस्त

पंचकूला SIT टीम की बड़ी कामयाबी।

पंचकूला SIT टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी गुलाब सिंह को किया गिरफ्तार।

SIT हेड ACP आदर्शदीप की टीम को मिली बड़ी कामयाबी।

50 हज़ार रुपये का ईनामी दंगा आरोपी है गुलाब सिंह।

पंजाब के जीरकपुर से दंगा आरोपी गुलाब सिंह को किया गया है गिरफ्तार।

25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में FIR 345 के तहत किया गया गिरफ्तार।

आरोपी गुलाब सिंह सिरसा डेरे की कोर कमेटी में है शामिल।

पंचकूला पुलिस आरोपी गुलाब सिंह को आज करेगी पंचकूला कोर्ट में पेश।

पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी है बाबा का करीबी गुलाब सिंह शामिल।

पंचकूला पुलिस की आरोपी गुलाब सिंह की अधिकतम रिमांड लेने की तैयारी।

पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से मिल सकती हैं अहम जानकारियाँ।

आरोपी की रिमांड के दौरान हो सकते हैं कई अहम खुलासे