छात्र मुर्गा नहीं बन पाया तो टीचर ने छात्रों से मिल कर की रौड डंडों से पिटाई

 

चंडीगढ़

 

सेक्टर  45 स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार की सुबह टीचर ने गुंडों की तरह छात्रों के साथ मिलकर एक छात्र की रॉड से पिटाई कर दी जिसकी सूचना घायल छात्र ने अपने परिजनों को दी। सूचना मिलते ही स्कूल परिसर के अंदर परिजनों ने पहुंच कर टीचरों के साथ जमकर हाथापाई की गेट पर तैनात गॉड ने पीसीआर पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करा कर घायल हुए छात्रों को सेक्टर  45 की पुलिस चौकी पर छोड़ कर चली गई। जहां पर छात्रों को पुलिस ने दो घंटे तक चौकी पर बैठा रखा और स्कूल की तरफ से किसी को भी नही बुलाया।

घायलों की पहचान छात्र संजय पाल व उसके मामा संतोष बुडैल के रूप में हुई है। जो क्लास 11वीं का छात्र है। घायल छात्र ने बताया कि वह वीरवार की सुबह 11 बजे के करीब संजय पाल स्कूल परिसर से बाहर किसी दोस्त से मिलने चला गया जिस बात को लेकर हिंदी के टीचर ऋषि ने पहले बुलाया और बात करते-करते उसकी पीटाई करनी शुरू कर दी। संजय ने बताया कि विरोध करने पर वह कुछ सीनियर छात्रों को बुलाकर उसकी रॉड से पिटाई करवा दी। हालांकि वहीं स्कूल प्रिसिंपल अनीता शर्मा ने इन आरोपो को निराधार व झूठा बताया है।

घायल के परिजनों ने एंट्री पर लिखवाया गलत नंबर व पता

वहीं गेट पर तैनात गॉड उमाशंकर ने बताया कि जब यह सारी वारदात हो गई तो उसके बाद घायल छात्र ने इसकी सूचना अपने मामा व परिवार को दी सूचना पर जब परिजनों के साथ कुछ और लोग आए तो अपना नंबर व पता गलत लिखवा कर स्कूल के अंदर गए।

घटना स्थल पर नही थे सीसीटीवी कैमरे

वहीं स्कूल परिसर में जिस जगह पर वारदात की सारी घटना क्रम हुई उस एरिया में एक भी सीसीटीवी कैमरे नही लगे है। सवाल यह है कि अगर बाहर से कोई अपराधी अंदर आकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देकर चला जाए तो उसकों पकडऩा भी मुश्किल हो जाएगा।

टीचर ने छात्र को बनाया मुर्गा

जब छात्र ने बाहर से स्कूल के अंदर एंट्री की तो पहले तो हिंदी के टीचर ऋषी ने छात्र को मुर्गा बनने को कहा छात्र तो मुर्गा बन गया लेकिन छात्र की मोटाई अधिक होने के कारण वह कान को नही पकड़ पाया इसलिए भी टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

Deshraj has been found guilty, quantum of the sentence on Friday

 

Six years after he was caught taking a bribe of Rs 1 lakh from an SHO, Deshraj Singh, an IPS officer, was held guilty by a special court here on Wednesday. Deshraj, who was then SP (City), has been found guilty under Section 7 and Section 13 (2) read with Section 13(1)(d) of the Prevention of Corruption Act. The court will pronounce the quantum of the sentence on Friday.

The 2008-batch IPS officer had allegedly demanded Rs 2 lakh from the then SHO of the Sector 26 police station, Anokh Singh, for “taking care” of an inquiry that Deshraj had initiated against him. Anokh Singh contacted the CBI, which laid a trap and nabbed Deshraj soon after he took the money.

The inquiry against Anokh Singh was opened for dereliction of duty and insubordination. According to the CBI chargesheet, Deshraj had then called Anokh Singh and demanded a bribe of Rs 2 lakh. Deshraj had said he would “twist his statement” and prevent action against the SHO.

In his final defence in the court, Deshraj took two pleas. One was that he never took the money and Anokh had kept it at his house while he had gone to the other room. CBI counsel KP Singh questioned as to why the CFSL report proved that his hands had touched the bribe money, which were smeared with phenolphtalein powder. (Deshraj’s fingers were dipped in a colourless solution, which turned pink; it is possible only after coming in contact with phenolphthalein powder).

The second defence taken by Deshraj was that Anokh Singh had come to meet him regarding another inquiry which was on against a constable. However, the CBI had questioned as to why an SHO would come to discuss or pay bribe for someone else.

Had demanded Rs 2 lakh 

A 2008-batch IPS officer, Deshraj had allegedly demanded  Rs 2 lakh from the then SHO of the Sector 26 police station, Anokh Singh, for “taking care” of an inquiry that Deshraj had initiated against him. However, Anokh contacted the CBI, which laid a trap and nabbed Deshraj soon after he took Rs 1 lakh.

TimelineOct 18, 2012: CBI lays trap, arrests Deshraj while taking a bribe of Rs 1 lakh

Dec 12, 2012: Deshraj gets bail

July 5, 2013: CBI receives prosecution sanction from Union Home Ministry to try Deshraj

July 7, 2013: CBI files chargesheet

Oct 14, 2013: Charges framed

ऊर्जा डांसवर्क्स का डांस परफॉर्मेंस“स्पॉटलाइट-2018” 10 अगस्त को बाल भवन में

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़:(           )कला और संस्कृति को स्ट्रीट और स्टेज स्तर पर प्रमोट करने के उद्देशय से  चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित ऊर्जा डांसवर्क्स की ओर से 10 अगस्त को बाल भवन सेक्टर 23 में अपना पहला वार्षिक स्पॉटलाइट-2018 एक डांस परफॉरमेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे अकेडमी के नए व पुराने स्टूडेंट्स अपनी अपनी डांस कला प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी अकेडमी की निदेशक दिवांशी मिश्रा ने दी।

दिवांशी मिश्रा ख्यातिप्राप्त कत्थक डांसर, यू एस ए से बैचलर इन डांस एंड बिज़नेस, कत्थक में नेशनल स्कालरशिप होल्डर, मारुती सुजुकी कलर्स ऑफ़ युथ सीजन 6-7 की डांस मेंटर, आदित्य बिरला व् चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस कि कोरियोग्राफर और डांस की क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए गवर्नर अवार्डी भी रही है ।

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिवांशी मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में विख्यात भजन गायक कन्हैया मित्तल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे और विख्यात टीचर और कोरियोग्राफर कौशल प्रधान बतौर स्पेशल गेस्ट मौजूद रहेंगे। इवेंट के सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा सर्टिफिकेट्स बांटे जायेंगे। यह कार्यक्रम 04 साल की छोटी उम्र के बच्चों से लेकर 40 वर्ष तक के स्टूडेंट्स का है। दिवांशी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देशय अकेडमी में डांस सीख चुके और सीख रहे स्टूडेंट्स तथा फैकल्टी कि डांस कला को आगे लाना है। कार्यक्रम की विशेषता अकेडमी की फैकल्टी द्वारा डांस की प्रस्तुति रहेगी। दिवांशी ने आगे बताया कि उनकी डांस अकेडमी डांस कि लगभग सभी विधाओं को सिखाया जाता है।

दीपांशु बंसल एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त


राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने करी नियुक्ति
क्षेत्र में खुशी की लहर, कांग्रेस में राष्ट्रीय स्तर पर मिली एहम जिम्मेवारी
जिला पंचकूला के बेटे ने किया क्षेत्र का नाम रोशन


भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस छात्र संगठन , एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने एनएसयूआई के प्रदेश सचिव दीपांशु बंसल को तुरन्त प्रभाव से एनएसयूआई का राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर नियुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर नई जिम्मेवारी सौपी है। दीपांशु बंसल छात्र राजनीति व देशहित के कार्यों में सक्रिय रहते है। पूर्व चेयरमैन विजय बंसल ने कहा कि उन्हें उनकी बेटे की कामयाबी पर गर्व है ।दीपांशु सबसे युवा व सबसे कम उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आ चुके हैं जिससे प्रदेशवासियों में काफी खुशी की लहर है।कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से दीपांशु की तुरंत प्रभाव से नियुक्ति की गई है।बंसल की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी।उनकी मेहनत व लगन को देखते हुए ही राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी गई है।अपनी नियुक्ति पर दीपांशु बंसल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान , राष्ट्रीय प्रभारी रुचि गुप्ता,प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ,बिट्ठल शर्मा राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रभारी,राष्ट्रीय सचिव साइमन फारूकी,गुलजेब एहमद तथा समस्त पदाधिकारियों का आभार जताया व ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी में शामिल कराने का आश्वासन दिया।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। बंसल ने कहा कि जिस उम्मीद से उन्हें यह जिम्मेवारी सौंपी गई उन उम्मीदों पर वह खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे और देश के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र हितों के लिए कार्य करेंगे।दीपांशु बंसल ने बताया कि कांग्रेस हमेशा से छात्रों के हितो की आवाज़ को उठा रही है।गोरतलब है कि इन्हें राजस्थान का मीडिया प्रभारी भी नियुक्त किया गया था जहाँ दीपांशु ने 20 जिलो में काम करके संगठन को मजबूत किया। इससे पूर्व दीपांशु को एनएसयूआई हरियाणा का प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया था व अब पदोन्नति करदी गई है।साथ ही इसके साथ साथ वह शिवालिक विकास मंच व अग्रवाल वैश्य समाज छात्र संगठन के प्रवक्ता भी है।दीपांशु बंसल ने बताया कि पार्टी को मज़बूत करने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा व संगठन की मज़बूती के लिए प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से छात्रों को जोड़ा जाएगा ।साथ ही लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मीडिया से तालमेल बनाने व संगठन की कार्यो को मीडिया में माध्यम से देशभर में जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

Mann’s “outbursts” against him and Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.Khaira

Chandigarh:

Hitting out at Bhagwant Mann, leader of AAP’s dissident MLAs Sukhpal Singh Khaira on Wednesday claimed the Sangrur MP’s “outbursts against him and party leader Kanwar Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.

Khaira also claimed that Mann’s resignation, after Delhi chief minister Arvind Kejriwal’s apology to SAD leader Bikram Singh Majithia, was tendered as part of “strategy” with the consent of the party leadership in Delhi. Khaira also said that he and the MLAs supporting him would hold a massive march in October which would start from Talwandi Sabo.

The Bholath MLA’s attack on the Sangrur MP comes a day after Mann had called Khaira and Sandhu as “opportunists”.

Khaira asked Mann if the issue of AAP convenor Kejriwal’s apology to SAD leader Bikram Singh Majithia had “ended” for him after “agreeing” to resume the post of chief of state unit. Khaira said Mann’s “outbursts” against him and Sandhu were out of “sheer frustration and personal hatred”.

Bagwant – Khaira

“During a meeting at my home four months back, senior AAP leader Manish Sisodia told me you react too early on every issue. He told me that Mann’s resignation (from the post of president state unit) was part of strategy and he resigned with our consent,” claimed Khaira while addressing media in Chandigarh.

Sisodia told me that I could also resign (as LoP in Assembly) with their consent and there will not be any problem, Khaira said.

“I told Manishji I am not a man of double standards,” Khaira claimed.

Mann had resigned as AAP’s Punjab chief in March this year after Delhi chief minister Arvind Kejriwal apologised for leveling charges of involvement in drugs trade against SAD leader former Punjab minister Majithia.

Khaira asked Mann if he had given his approval to Kejriwal’s apology after accepting the post of state unit chief.

“I want to ask Mann that you gave resignation on Kejriwal’s apology…You have now accepted the post of state unit chief. Does it mean that issue of Kejriwal’s apology has ended for you and you have given your approval to it,” asked Khaira.

Replying to the Mann’s charge that Khaira was fighting only for the “chair”, Khaira said the MP’s statement had upset him.

“I was not expecting such a statement from Mann. He had described me as courageous in his tweet. What sin have I committed in the last seven days which prompted Mann to make such a statement,” said Khaira.

On Mann demanding that Khaira and Sandhu should resign, Khaira put a counter-question. Does AAP belong to any individual? he asked.

Rebutting Mann’s charge of him being an “opportunist”, Khaira said he entered politics with Congress in 1997 and joined AAP in December 2015.

“But Mann was first with Lok Bhalai Party, then he joined Manpreet Badal’s PPP and thereafter he moved into AAP. And now he calls us opportunist. People will judge him,” said Khaira.

Asserting that he was against the party’s decision to remove him in an “undemocratic” manner, Khaira said he would not become the LoP even if the party offers the post to him.

Kharar MLA Kanwar Sandhu asked Mann and other MLAs whether they opposed the call for autonomy for the Punjab unit.

Sandhu said they were compelled to raise the voice for autonomy in Punjab unit after party’s graph was sliding fast in the state.

“After we went through the party’s constitution, we came to know that the party has given immense power to volunteers. There has not been any state political affairs committee (PAC) and state executive committee yet in the state. The party was not functioning at all,” claimed Sandhu.

There have not been in-charges in 55-60 assembly constituencies, he claimed.

Asked what if the party acts against them, Sandhu said “how” could they stop it but added it would be a wrong precedent as they were fighting to strengthen the party.

On the Mann’s allegation that Khaira had refused to give his official residence for party activities, Sandhu said it was not possible neighbouring residents had raised objections many a time over holding of press conferences in that house.

Khaira said he campaigned in 38 Vidhan Sabha constituencies for the party and called the allegations of Mann in this regard as baseless.

Opening Ceremony of 7th Thang-Ta Fedration Cup 2018

Thang Ta Fedration of India

Cordially Invite you to

Opening Ceremony of 7th Thang-Ta Fedration Cup 2018

Thang-Ta is a form of martial art.

EVENT DETAILS:

VENUE- Skating Rink, (Near DAV College), Sector-10, Chandigarh

DATE-   August 9, 2018 (Thursday)

TIME-  10:00 AM Onwords

छत गिरने से 4 भाई ज़ख्मी

चंडीगढ़:

सेक्टर 45 स्थित मकान नंबर 1075 की छत बुधवार को दोपहर 12:40 बजे के करीब अचानक गिर गई जिसके कारण मकान में मौजूद चार भाई दब गए घटना की सूचना वहां पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह से घायलों को निकाल कर सेक्टर 45 के सीविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर औपचारिक इलाज के बाद लोगों को छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान जुबेर, राजा, मंसफ, मुजफ्फर के रूप में हुई है जो चारों भाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों भाई सेक्टर 35 की मार्केट में चिकन की रेहणी लगाते है अपने दुकान की सामान बना रहे थे कि बुधवार को अचानक छत गिर गई और चारों छत के नीचे दब गए। दबे लोग यहां पर पीछले 14 साल से किराए पर रहते है, पीछे से रहने वाले बिहार से है। लोगों ने बताया की इसकी जानकारी मकान मालिक को कई बार दी जा चुकी है कि मकान की छत कच्ची है जो कभी भी गिर सकती है लेकिन मकान मालिक अभी तक सही नही कराए।

अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकुला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता पंजाब पीडबल्यूडी मंत्री विजय इन्द्र सिंगला से मिले

 

पंजाब सरकार के PWD मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला जी के कार्यालय में मिले अग्रवाल विकास ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान सत्यनारायण गुप्ता ने आगामी 4 नवंबर को 13वां अग्रवाल वैश्य युवक युवती परिचय सम्मेलन के बारे में मीटिंग की थी उन्हें निमंत्रण देने के लिए भी मिलेऔर पिछले परिचय सम्मेलन में न आ पाने के कारण उन्हें आज सम्मानित किया साथ में अग्रवाल विकास ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज अग्रवाल भी मौजूद थे

डेरे की ज़मीन पर अराजक तत्वों का कब्जा: स्वामी अदित्य सरस्वती

फोटो : अजय कुमार

छोटा त्रिलोकपुर स्थित देर समाध बाबा बंगाली समिति की 300 एकड़ ज़मीन जिसमें से अधिकतर कृषि योग्य है का वित्तीय लेखा जोखा प्राप्त करने के लिए डेरे के चेयरमैन एवं महंत स्वामी आदित्य सरस्वती व्यक्तिगत स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के हत्क्षेप के लिए हर सम्भव कोशिश कर रहे हैं जिससे की डेरे की सम्पत्ति का दुरूपयोग से बचाया जा सके।
स्वामी आदित्य ने बताया कि उन्होंने इस विषय की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए माँग की है भूमि पर अवैध अतिक्रमण को रोका जाए और सरकार चाहे तो इस भूमि को अधिकृत कर सकती है जिससे कि इसे विकास कार्य के उपयोग में लाया जा सके और अनाधकृत कब्जे हटाये जा सकें।

फोटो : अजय कुमार

उन्होंने बताया कि उन्होंने 11 जून 2011 को डेरे का कार्यभार सम्भाला तबसे लेकर अब तक डेरे में बहुत से विकास कार्य और की बड़े समारोह आयोजित किये गए। उन्होंने ने बताया कि जून 2016 से लेकर 11 अप्रैल 2018 तक एक एकड़ ज़मीन से 7 लाख 9 हज़ार रुपये की आय हुई है जबकि डेरे की ज़मीन 300 एकड़ है जिसका संचालन छोटा त्रिलोकपुर के पूर्व सरपंच मंगत राम कर रहे हैं परन्तु बार बार कहने के बावजूद वह इस ज़मीन से हुई आय का हिसाब नहीं देते, इतना ही नहीं कुछ शरारती तत्वों ने स्वामी आदित्य को धमकाया बल्कि उनसे डेरे का रिकार्ड भी छीन लिया इसकी शिकायत उन्होंने ने पुलिस को भी दी।
इसके अतिरिक्त महंत ने मांग की कि नवरात्र मेले के दौरान लगने वाली दुकानों के आवंटन की ज़िम्मेदारी प्रशासन ले जिससे की किसी भी प्रकार की अराजकता को रोका जा सके

गोपाल शुक्ला मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भाजपा चंडीगढ़ प्रधान मनोनीत

चंडीगढ़ 8 अगस्त 2018 : मिथिलांचल की और से पूर्वांचल प्रकोष भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ का अध्यक्ष श्री गोपाल शुक्ला को मनोनीत करने पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद करने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का आयोजन बुडैल सेक्टर 45 में किया गया जिसमे श्री संजय टंडन प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी बतोर मुख्य अथिति उपस्थित रहे |  मिथिलांचल के निवासियों ने श्री संजय टंडन का आभार प्रकट किया कि उन्होंने श्री गोपाल शुक्ला जी को ये मोका दिया | इस अवसर पर एरिया पार्षद कंवर राणा, पूर्व महापोर आशा जसवाल, सुनीता धवन, वरिष्ठ उपमहापोर गुरप्रीत सिंह ढिल्लों, चंद्रावती शुक्ला, शक्ति प्रकाश देवशाली, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव गोयल, महिला मोर्चा प्रदेश और जिले की टीम भी मोजूद रही | कार्यक्रम के आयोजक मिथिलांचल से ललित जी, रामलोचन गुप्ता जी, राम बर्ष यादव, राजिंदर जी, प्रमोद जी, राजकुमार जी, शुक्ला यादव जी, गंगा यादव जी, अशोक जी, कलाश जी, जय नारायण जी, रामकुमार सिंह जी, और पार्टी के गणमान्य जन उपस्थित रहे |

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन ने केंद्र सरकार की विभिन योजनाओ जसे कि मुद्रा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, उज्ज्वला योजना, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया के बारे में जनता को अवगत कराया | सभी उपस्थित लोगो को सरकार की इन योजनाओ के बारे मे अपने-अपने श्रेत्र के लोगो को जागरूक करने के लिये कहा | उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने इन चार वर्षो में जो काम किया है वह पिछली सरकारे सालो में नही कर पाई |

श्री संजय टंडन ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार ने देश की साख को पुरे विश्व में एक नये आयाम तक पहुचाया है | जो देश भारत के साथ दिखने में कभी शर्म महसूस करते है आज वो भारत के साथ खड़े रहने मे गर्व महसूस करते है |

अपने संबोधन में गोपाल शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष श्री संजय टंडन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि वे पार्टी द्वारा उनमे व्यक्त किए गए विशवास के लिये पार्टी का धन्यवाद करते है और वे पूर्ण प्रयास करेंगे कि पूर्वांचल के लोगो में पार्टी का कार्य विस्तार करगे |