भाजपा के वयोवृद्ध नेता ओर छत्तीस गढ़ के राज्यपाल बलराम जी दास टंडन नहीं रहे


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार को निधन हो गया. टंडन 90 साल के थे


छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का मंगलवार को निधन हो गया. टंडन 90 साल के थे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने पर रायपुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में ही इलाज के दौरान हालत बिगड़ती गई. इसके बाद अस्पताल के आईसीयू में ही अंतिम सांसे लीं.

सीएम डॉ रमन सिंह भी राज्यपाल की हालत जानने अस्पताल पहुंचे. राज्यपाल बलरामजी दास टण्डन के निधन की जानकारी सीएम डॉ रमन सिंह ने दी. सीएम डॉ रमन सिंह ने राज्यपाल के निधन पर गहरा शोक जताया है. बलरामजी दास टंडन ने 18 जुलाई 2014 को छत्तीसगढ़ में राज्यपाल पद की शपथ ली थी.

उनका पार्थिव शरीर चंडीगढ़ लाया गया। उनके पुत्र संजय टंडन ने बताया कि 16 अगस्त दोपहर डेढ़ बजे सैक्टर 25 के शमशान घाट में उनकी अंतेयष्टि की जाएगी। छतीस गढ़ के मुख्य मंत्री रमन सिंह ने राज्यपाल के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुये 7 दिन के राज्य शोक की घोषणा की।

सुबह करीब आठ बजे अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा मार्च 2018 में जारी राजपत्र के अनुसार राज्यपालों के वेतन में वृद्धि की गई, जो 1 जनवरी 2016 से देय होगी. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दस टंडन ने बढ़ा हुआ वेतन लेने से इंकार कर दिया. राज्यपाल बलरामजी दास ने छत्तीसगढ़ के महालेखाकार को मई 2018 को पत्र लिखकर पुराना वेतनमान 1 लाख 10 हजार रुपए ही लेने की इच्छा जताई थी. इसके बाद राज्यपाल की चौतरफा तारीफ हुई और उन्होंने खूब सुर्खियां भी बंटोरी.

बता दें कि राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का जन्म अमृतसर पंजाब में 1 नवम्बर 1927 को हुआ. अमृतसर में जन्मे बलरामजी दास टंडन ने लाहौर से स्नातक की उपाधि प्राप्त की. स्नातक करने के बाद निःस्वार्थ समाज सेवा में लगे रहे. इन्हे खेलों में भी काफी रुचि रही. कुश्ती, व्हालीबाल, तैराकी, कबड्डी के खिलाड़ी रहे. 1953 में पहली बार अमृतसर निगम से पार्षद चुने गए. कुल 06 बार अमृतसर से विधायक चुने गए. बलरामजी दास टंडन साल 1957, 1962, 1967, 1969, 1977 में विधायक चुने गए और 1975 से 1977 तक आपातकाल के दौरान जेल में रहे. साल 1997 में राजपुर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए. 1979 से 1980 के दौरान पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष रहे. राज्यपाल टंडन के बेटे संजय टण्डन ने उनकी जीवनी पर एक पुस्तक ‘एक प्रेरक चरित्र’ लिखी है.

Independence Day goes hitech


Prasar Bharati wants to give the event greater visibility, both in India and abroad.


Prime Minister Narendra Modi’s Independence Day speech will be live-streamed on the Google homepage. Google had done a similar thing during the Trump’s inaugural address in January last year.

When you go to Google search page and search for Independence Day, you will see live stream of the Prime Minister Narendra Modi’s Red Fort.

“Live stream of the Independence Day event from Red Fort is a high viewership event. In order to give it greater visibility, both in India and abroad, we partnered with Google. Apart from YouTube, it will be available on Google homepage,” Prasar Bharati CEO Shashi Shekhar Vempati told The Hindu. On an average 1.5 to 2 million watch the event each year.

This step is part of the ongoing effort from the State broadcaster to increase its digital footprint.

“Doordarshan is usually associated with nostalgia. So by increasing the digital presence we are making younger generation aware of Doordarshan who have never seen an era when there were only two or three channels,” Mr. Vempati added.

Bringing the content online need not necessarily mean more offline audience. Mr. Shekhar said: “That is not a phenomena we can measure. Worldwide we have seen that TV content drives the online traffic, I am not sure we can measure its impact other way. But surely it creates second wave of engagement with the audience.”

Significant changes

The DD has brought in few other significant changes in its Independence coverage. The coverage will open with song by music composer Shankar Mahadevan. And this year, the DD anchors will give introduction from the ramparts of Red Fort.

The All India Radio will also be transmitting translation of Prime Minister’s speech in regional languages in the evening.

Cultural bonanza on the eve of Independence Day

pic for representational purposes only

Education Department of Chandigarh administration is organising a colourful cultural program on the eve of Independence day at Tagore Theater sector 18. This bonanza is scheduled at 3:00 pm onwards on 14th August,2018

 

सैक्टर 7 की पार्क डेव्लपमेंट सोसाइटी ने तीज मनाई


सेक्टर7 पंचकूला के पार्क में तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया ये उत्सव पूर्व पार्षद श्री सी बी गोयल जी और पार्क डवलपमेंट सोसायटी सेक्टर7व श्री तेजपाल गुप्ता जी के सहयोग से मनाया गया इस उत्सव में श्रीमति नीलम त्रिखा जो कि इसी सेक्टर की निवासी ह उनके द्वारा तैयार हरयाणवी ओर पंजाबी गीत संगीत और डांस पर सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया

 

मुख्य अतिथि श्री मति बन्तो कटारिया जी व महिलाओं ने पारम्परिक झूलो का लुत्फ उठाया और ज्ञान चन्द गुप्ता जी व उनकी धर्मपत्नी भी अपने आपको नाचने से रोक नही पाये कार्यक्रम देर शाम तक चला

सभी ने जमकर इस कार्यक्रम की तारीफ की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित रूप से अपनी संस्कृति और भाईचारे की भावना बढ़ती ह इस कार्यक्रम में श्रीमति शारदा कतपालिया की टीम पंचकूला लेडीज क्लब की ओर बहुत ही शानदार प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया सभी सेक्टर वासियो महिलाओं ने खूब डांस किया और मौज मस्ती के साथ साथ बच्चों ने कविताओं ओर खेल कूद की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सभी ने कई तरह के लजीज पकवानो का भी आनंद उठाया

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज जिला पंचकूला की इकाई का गठन

फोटो एवं खबर: अजय कुमार

आज अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (रजि.) पंचकूला की बैठक अग्रवाल भवन पंचकूला में जिला प्रधान राजीव गुप्ता की अध्यक्षता में हुई, जिसमें नई कार्यकारिणी का गठन करके पदाधिकारी चुने गए ।

प्रधान : राजीव गुप्ता
वरिष्ठ उप-प्रधान : सुमित गोयल, बी.डी. गर्ग
उप-प्रधान : सतपाल गर्ग, दर्शन बंसल, डॉ अर्णव गोयल, अनुज अग्रवाल
महासचिव : सुनीत सिंगला
वित्त सचिव : यशपाल गर्ग
संगठन सचिव : प्रिंस गोयल
प्रैस सचिव : संजय जिंदल
सचिव : राकेश गोयल, अरविंद मित्तल
संयुक्त सचिव : अश्विनी गुप्ता, अरविंद गोयल
सलाहकार : राजेश गोयल, खुशी राम गर्ग
कार्यकारिणी सदस्य : अमन गर्ग, सोनू गोयल, संदीप सिंगला, अनिल गोयल, टिंकु गोयल, प्रदीप गुप्ता, कृष्ण गर्ग ।

जिला प्रधान राजीव गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और उन्हें समाज हित के कार्यों के लिए प्रेरित किया ।

महासचिव सुनीत सिंगला ने सभी सदस्यों का धन्यवाद कर बैठक का समापन किया

स्वतन्त्रता दिवस : आज हुई फुल्ल ड्रेस रिहर्सल

चंडीगढ़ में भी स्वतन्त्रता संग्राम दिवस की तैयारियों का नज़ारा देखने को मिल रहा है। आज दोपहर को एक ऑटो पर तिरंगा फहरा रहा था, ऑटो वाले को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि झण्डा अपने पूरे मायर पर है कि नहीं, बस उसके ऑटो पर शान से बंधा लहरा कर उसके अपने मान को भी दर्शा रहा था।

फोटो राकेश शाहसैंकड़ों पुलिस कर्मियों जिनमें महिला दस्ते भी शामिल हैं, एनसीसी केडेट्स, एनएसएस, दमकल विभाग के जवानों के दस्तों ओर स्कूली बच्चों  ने परेड और कई रंगारंग कार्यक्रमों की स्वतन्त्रता दिवस के लिए फुल् ड्रेस रेहर्सल की।

समारोह के दौरान पुलिस कर्मियों शिक्षकों और अन्य नागरिकों को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया जाएगा। परेड ग्राउंड और आस पास की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और 15 अगस्त को यातायात रूट में भी समारोह के समय बदलाव किया जाएगा जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपील की।

कल का दिन यह जवान विश्राम करेंगे।

 

फोटो राकेश शाह

फोटो और खबर अजय कुमार

पंचकुला 12 अगस्त,2018:

स्वतंत्रता दिवस को होने वाले प्रोग्राम को लेकर स्वागत द्वार को बनाने के लिए सड़क में गहरे खड्डे कर दिए गए जिसे निगम द्वारा अभी बीते दिनों में बनाया गया था जो की बाद में इसे ऐसी हालत में छोड़ दिया जाता है इस के कारण बाद में धीरे धीरे सड़क और आगे तक टूटनी शुरू हो जाती है स्थानीय प्रशासन इस पर गौर नही करता।

Theft in sector 15 gold ornaments worth lakhs stolen

Photo by Rakesh Shah

A resident of House no 1038, sector 15 chandigarh has complaint to the police that someone had broke into his house and committed Theft Worth Rs 15 Lakhs.
A business man Gaurav Chattwal who runs a Paint Trading business in Balongi near here told the police that when he opened the almirah on Saturday morning he found that locker was open and gold jewellery had been missing.

Photo by Rakesh Shah

It is to be noted that the CCTVs have not been working for last some days.
The police reached the spot and recorded the statements.

Photo by Rakesh Shah

The theft case has been registered in sector 11 police station and police is investigating into the matter.

खैरा ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया


आआपा के बागी विधायकों के समूह का नेतृत्व कर रहे खैरा ने 2017 विधानसभा चुनावों में ‘गलत लोगों’ को टिकट देने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा


आआपा के बागी नेता सुखपाल सिंह खैरा ने आज पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि जब वरिष्ठ नेता अपने ‘अधिकारों’ के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल के कार्यालय पर धरना दे सकते हैं तो स्वायत्तता के लिए उनकी लड़ाई को ‘पार्टी विरोधी’ क्रियालाप क्यों माना जा रहा है.

आआपा के बागी विधायकों के समूह का नेतृत्व कर रहे खैरा ने 2017 विधानसभा चुनावों में ‘गलत लोगों’ को टिकट देने के लिए भी पार्टी नेतृत्व पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन पर गौर करने के लिए विधायक कंवर संधू के नेतृत्व में तीन सदस्यीय समीक्षा समिति गठित की गई है और यह 45 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी.

आआपा की पंजाब इकाई में उस समय से तनाव का माहौल है जब से पिछले महीने खैरा को पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता के पद से हटाया गया था.

खैरा और सात अन्य विधायकों ने आप की पंजाब इकाई को ‘स्वायत्त’ घोषित किया है और वर्तमान संगठन ढांचे को ‘भंग’ किया है.

बागी नेता ने कहा कि वे पार्टी नेतृत्व की ‘धमकियों से’ नहीं डरेंगे और बठिंडा में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान दो अगस्त को पारित प्रस्तावों के लिए वे प्रतिबद्ध हैं.

खैरा ने स्थानीय आप विधायक जय कृष्ण सिंह रोरी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक तरफ दिल्ली के हमारे नेता कहते हैं कि दिल्ली (सरकार) को और अधिकार मिलने चाहिए. उन्होंने उपराज्यपाल कार्यालय में धरना भी दिया. वे क्या मांग कर रहे थे? वे ज्यादा अधिकार और स्वायत्तता मांग रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब हम यही स्वायत्तता मांगते हैं तो हमें सुनाया जाता है कि अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी क्रियाकलापों के लिए कार्रवाई की जाएगी. क्या यह दोहरा मापदंड नहीं है?’

By arresting 2 Romanians Police cracked 3 cases of ATM coloning

Chandigarh, August 11

Chandigarh police has arrested two Romanian citizens Miclealecan, Lonut, age 37 and Parichit George Aletandru age 37,.From hotel Glitz, Vasant Kunj ,New Delhi.
Earlier they residential in the Hotel Metro 35 and Western Court sector 43.
Police has recover various devices , wigs, caps etc to clon ATMs.

On a complaint of Yogesh Kumar, manager, Canara Bank, Sector 17, the case was registered at the Sector 17 police station. Earlier, the police had registered a case at the Sector 36 police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Sector 35, while another case was registered at the Mani Majra police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Modern Housing Complex, Mani Majra.
The police said a similar cloning device was found at the ATM in Sector 17 by the bank after which a police complaint was made.
A skimming device and a camera installed above the keypad were recovered.
The police said it was suspected that the same persons installed the cloning devices in all three ATMs. “We are waiting for the bank to provide us the CCTV footage of the ATM,” said a police official.
The cyber cell of the UT police have already received close to 70 complaints of card cloning.
Canara Bank ATMs being targeted
On a complaint of Yogesh Kumar, manager, Canara Bank, Sector 17, a case has been registered at the Sector 17 police station. Earlier, the police had registered a case at the Sector 36 police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Sector 35, while another case was registered at the Mani Majra police station after a cloning device was found at a Canara Bank ATM in Modern Housing Complex, Mani Majra.
Around 70 cases have been registered in the matter.