यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कालेजों में नामांकन दाखिल

चंडीगढ़:

पंजाब यूनिवर्सिटी सहित शहर के सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनावों के लिए वीरवार को नामांकन हुए। नामांकन शांतिूपर्वक हो इसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी मुस्तैद दिखा। नामांकन प्रक्रिया सुबह 9 बजे से शुरू हुई जो कि समाचार लिखे जाने तक जारी थी। चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक हो इसके लिए शहर के विभिन्न कॉलेजों के गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई थी जहां से स्टूडेंट्स के आईडी कार्ड चेक करके ही एंट्री दी जा रही थी। छात्र संघ चुनाव 6 सितंबर को होने हैं।

 पुलिस के साथ-साथ कॉलेज प्रशासन भी रहा मुस्तैद

कॉलेज में किसी प्रकार से कोई आउट साइडर एंट्री न कर सकें इसके लिए कुछ कॉलेजों ने गेट पर टीचर्स की ड्यूटी लगाकर रखी ताकि आने-जाने वाले हर युवा पर तीखी नजर रखी जा सके। टीचर्स ने ही स्टूडेंट्स के आईकार्ड चेक करके ही कॉलेज परिसर में एंट्री दी। पुलिस और टीचर स्टाफ की मुस्तैदी के चलते सभी कॉलेजों में नामांकन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा। किसी भी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

स्टूडेंट्स में उत्साह : नामांकन भरने के बाद स्टूडेंट्स काफी उत्साह नजर आया। स्टूडेंट्स जहां पर नाम की घोषणा को लेकर उत्सुक दिखे वहीं पर अपनी-अपनी पार्टी को जिताने की भी होड़ नजर आई।

300 ग्राम हेरोइन के साथ 3 गिरफ्तार

 

मोहाली:

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हेरोइन समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अवतार सिंह उर्फ राजू निवासी वार्ड नंबर 9 कुराली (जिला मोहाली), कुलवीर सिंह उर्फ बेअंती निवासी गांव हेडां (जिला संगरूर) और अमनदीप सिंह उर्फ टिंकू निवासी गांव पलहेड़ी (जिला मोहाली) से 300 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।

एसटीएफ के एसपी राजिंदर सिंह सोहल ने बताया कि टास्क फोर्स को सूचना मिली थी कि तीन लोग हरियाणा नंबर की होंडा अकोर्ड कार में दिल्ली से हेरोइन लेकर जीरकपुर साइड से होते हुए एयरपोर्ट रोड मोहाली के रास्ते से आ रहे हैं। सूचना के आधार पर सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार ने एयरपोर्ट रोड पर नाका लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

पंजाबी महासभा ने पंजाब केसरी ग्रुप के चेयरमेन विजय चोपड़ा जी से जालन्धर मे मुलाक़ात की

पंजाब केसरी ग्रुप के चेयरमेन विजय चोपड़ा जी से जालन्धर मे मुलाक़ात करते राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाबी महासभा अशोक मैहता जी , महिला प्रदेश अध्यक्ष रंजीता मेहता जी, प्रदेश अध्यक्ष भुपेश मेहता जी ,महासचिव सुरेंद्र जुनेजा जी , पंजाब अमृतसर से नेहा अरोड़ा जीं एवम्
साथ मे पूर्व मन्त्री हरियाणा सरकार भीम सैन मेहता जी , दविन्द्र चावला जी व अन्य सभा के पदाधिकारी।

आज पुलिस मुख्यालय पंचकूला में दुर्गा शक्ति एप का पोस्टर जारी किया

पंचकूला, 28 अगस्त – हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा आज पुलिस मुख्यालय

पंचकूला में दुर्गा शक्ति एप का पोस्टर जारी किया गया।

           इस अवसर पर श्री सन्धू ने कहा कि मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल द्वारा गत माह में महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में तुरन्त सहायता उपलब्ध करवाने के उदेश्य से इस ऐप को लाॅच किया गया था। इस ऐप को महिलाये अपने स्मार्ट फोन में प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकती है। श्री सन्धू ने यह भी कहा कि सभी जिलों के नोडल अधिकारी इस ऐप को अपने अपने जिलों की महिलाओं तथा लडकियों के फोन में डाउनलोड करवाना सुनिश्चित करें। इस ऐप को लांच करने का मकसद तभी सही मायने  में पूरा होगा जब सभी महिलाओं तथा लडकियों के फोन में यह ऐप होगी। बहुत जल्द ही यह सुविधा एप्पल फोन में भी उपलब्ध होगी।

             इस अवसर पर श्री सन्धू के साथ पुलिस महानिदेशक मुख्यालय,श्री के0 के 0 मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, आप्रेशन, टेलीकोम श्री ए0 एस0 चावला, पुलिस महानिरीक्षक आधुनीकीकरण श्री एच0 एस0 दून, पुलिस अधीक्षक, महिला एवम् अपराध श्रीमति मनीषा चौधरी, उप-पुलिस अधीक्षक कानून एवम् व्यवस्था श्री मति ममता सौदा तथा पुलिस मुख्यालय के अन्य सभी उच्च पुलिस अधिकारी भी मौजूद थें।

Raids at homes of activists with ‘Maoists links’ across India, several arrested

Outside the house of writer and activist P Varavara Rao in Hyderabad


Police claim the speeches made at the Elgaar Parishad, a day ahead of the bicentennial celebration of the battle of Bhima Koregaon, were one of the triggers to the violence that was witnessed in and around Pune the next day.


In the second such operation in three months, Pune police carried out simultaneous searches at multiple locations across the country and arrested a few prominent activists in connection with its investigations into the alleged Maoist involvement in the organisation of Elgaar Parishad on December 31 last year.

Police claim the speeches made at the Elgaar Parishad, a day ahead of the bicentennial celebration of the battle of Bhima Koregaon, were one of the triggers for the violence that was witnessed in and around Pune the next day.

In an early morning swoop, teams of Pune police landed on the doorsteps of activist and journalist Gautam Navlakha in Delhi, writer and activist P Varavara Rao in Hyderabad, civil rights lawyer Sudha Bhardwaj in Faridabad, activists Vernon Gonzalves and Arun Ferreira in Mumbai, Stan Swamy in Ranchi and Anand Teltumbde in Goa and searched their premises.

Some of them had already been arrested by afternoon, and others were likely to be arrested by the end of the day. Joint Police commissioner with Pune city police Shivaji Bhodke said Bhardwaj and Varavara Rao had been arrested. “More arrests are likely,” he said. The arrested persons are likely to be produced in a city court on Wednesday.

In Goa, writer and civil rights activist Anand Teltumbde, who teaches at the Goa Institute of Management, was the target of Pune police searches. Anand was not at home when the police came looking for him and he was informed about the raid by his institute’s director.

“The house in Goa was locked but they (Pune police team) opened it and carried out a search. I have not been arrested thus far,” Anand told The Indian Express.

 

Vernon Gonzalves’s residence in Mumbai

Today’s searches come about three months after a similar operation on June 6, in which the Pune police had arrested five “urban Maoist operatives” from Delhi, Nagpur and Mumbai. Those arrested at that time included Nagpur University professor Shoma Sen and Delhi-based activist Rona Wilson of the Committee of Release of Political Prisoners.

Others to be arrested in June were Sudhir Dhawale, leader of Mumbai-based Republican Panthers Jati Antachi Chalwal, Nagpur lawyer Surendra Gadling of Indian Association of People’s Lawyers, and Mahesh Raut who had in the past been Prime Minister’s Rural Development Fellow.

Police claim that today’s searches at the six places were a result of the interrogation of these arrested people, who are currently lodged at Yervada central prison in Pune in magisterial custody. They have been charged under the Unlawful Activities (Prevention) Act (UAPA).

While producing them in court a day after their arrests in June, police had claimed to have seized material that pointed to a plan to assassinate Prime Minister Narendra Modi in a”Rajiv Gandhi” -like manner”.

The Elgaar Parishad was organised to commemorate the 200thanniversary of the battle of Bhima Koregaon which happened on January 1 in 1818, in which a British army comprising of a large number of Dalit soldiers is said to have defeated the Peshwas. Every year on January 1, thousands of Dalits assemble in Pune and march to the village of Koregaon Bhima which has a war memorial (Jaystambh) in memory of those who died in that battle.

Among those who spoke at Elgaar Parishad were Gujarat MLA Jignesh Mevani and JNU student Umar Khalid. Police claim their investigations had shown that banned Maoist groups were involved in financing and organising the Elgaar Parishad event.

योगेश्वर शर्मा को आप के अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी मिली

 

 

पंचकूला,28 अगस्त:

आम आदमी पार्टी ने जिला पंचकूला के प्रधान योगेश्वर शर्मा को अब जिला के साथ साथ अंबाला लोकसभा अध्यक्ष की भी जिम्मेवारी सौंपी है। उन्हें यह जिम्मेवारी प्रदेश्ेााध्यक्ष नवीन जयहिंद की सिफारिश पर पार्टी के हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपालराय ने दी है। पंचकूला में आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने योगेश्वर शर्मा की इस नई जिम्मेवारी पर उन्हें फूलमालाएं पहनाकर उनका अभिनंदन किया तथा उन्हें यह आश्वास्त किया कि वे उनकी इस नई जिम्मेवारी में भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस अवसर सभी का आभार व्यक्त करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, हरियाणा प्रभारी गोपालराय तथा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने उन पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें यह दोहरी जिम्मेवारी सौंपी है, वह उनके विश्वास को बनाये रखेंगे तथा पहले से भी ज्यादा मेहनत पार्टी के लिए करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ पार्टी के पंचकूला के प्रधान सुशील मैहता,सुरेंद्र राठी,विजय पैतेका,सुभाष कपूर, संजू, कालका के प्रधान ईश्वर सिंह, प्रवीन हुड़ा,जगदीश वर्मा,बृजभूषण,हरप्रीत सिंह,हसनैन, सवृनपाल सिंह इत्यादि थे।

राजकीय उच्च विद्यालय टगरा में संस्कृत दिवस का हुआ आयोजन 


प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने किया मार्गदर्शन 

वनिता मोहिन्दरू ने किया शुभारंभ


कालका।

राजकीय उच्च विद्यालय टगरा हकीमपुर में संस्कृत दिवस श्रावणजी का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया जिसमें विद्यालय के सेकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया।विद्यालय की मुख्य अध्यापिका(हेड मिस्ट्रेस) वनिता मोहिन्दरू ने अपनी ओजस्वी वाणी से शुभारम्भ किया।सरस्वती कथा व गीता के सरगर्मित श्लोकों के उच्चारण से वातावरण संस्कृतमय हुआ।संस्कृत की प्रमुख प्राध्यापिका सिम्मी बंसल व अध्यापक डॉ कृष्ण वल्लभ ने अपने अनुभव से छात्रो का मार्गदर्शन किया जिससे छात्रो ने काफी ज्ञान लिया और संस्कृत दिवस को खुशी से मनाया।गौरतलब है कि कार्यक्रम में सेकड़ो छात्रो ने श्लोक सुनाए जबकि नमिता व गुरविंदर कौर ने संस्कृत विषय पर प्रकाश डाला।दिवस की पूर्णाहुति सरस्वती उपासना से हुई।इसी के साथ संस्कृत का महत्व छात्रो को विस्तारपूर्वक बताया गया।

Punjab Vidhan Sabha: Speaker sets up House Committee under Sukhjinder Randhawa to probe Sukhbir’s charges on Daduwal

Photo by Rakesh Shah

Chandigarh, August 28, 2018:

Acceding to the Chief Minister’s request, Punjab Vidhan Speaker on Tuesday constituted a House Committee under the Chairmanship of Cabinet Minister Sukhjinder Singh Randhawa to probe SAD president Sukhbir Singh Badal’s allegations of a meeting between Captain Amarinder Singh and Sikh preacher Baljit Singh Daduwal at the former’s residence.

Intervening on the issue raised by SAD MLA, Captain Amarinder Singh described Sukhbir as a “master of disinformation” as he had misled the House by furnishing wrong information. The tower locations released by Sukhbir did not even exist, he said, adding that the Akali leader was clearly aimed at spreading misinformation.

On the photograph showing him with Daduwal, which Sukhbir had flaunted, the Chief Minister said it was clicked during a meeting with a delegation that came to meet him at Punjab Bhavan. It was not a secret meeting and was widely covered by the media, he said. The delegation had consisted of political leaders from different political parties, such as UAD, SAD (Mann), SAD (1920), who had come with a charter of demands, including detection of sacrilege cases & arrest of those involved in sacrilege/desecration,) release & transfer of TADA detenus who continue to be in Jails both in Punjab Jails and outside despite having served their sentences, among other things. Daduwal came along with the delegation of these leaders, he added.

The fact was that if five persons of similar build and physique were made to stand with Daduwal, he would not be able to identify him, said the Chief Minister, adding that the inquiry by the House Committee would nail Sukhbir’s lies and ascertain the truth of the matter.

Pointing out that his official residence was under strict CCTV surveillance, the Chief Minister dared Sukhbir to get the footage checked.

Meanwhile, AAP MLA Harwinder Singh Phoolka lashed out at Sukhbir, saying there was nothing wrong in the Chief Minister meeting Daduwal in case such a meeting had taken place, since Daduwal was facing threats and had every right to approach Captain Amarinder Singh on the issue.

Earlier, Captain Amarinder Singh proposed the constitution of a House Committee to investigate Sukhbir’s charges, which was allowed by the Speaker Rana Kanwarpal Singh and endorsed by members of Aam Aadmi Party.

On Monday, the Chief Minister had lashed out at the Shiromani Akali Dal (SAD) president for attempting to mislead the House with his unfounded charges.

The allegations were made by Sukhbir soon after the government tabled in the House the Justice (retd) Ranjit Singh Commission report into the sacrilege cases. The report was earlier accepted, along with Action Taken Report (ATR), by the state cabinet at a meeting chaired by the Chief Minister. The Cabinet gave its formal nod to the tabling of the report in the House.

Asserting that he had never met Daduwal and does not even recognize him, Captain Amarinder Singh said in response to Sikhbir’s allegations that when he had gone to Bargari after the police firing, he was told that the Sikh preacher was also sitting there. But he had neither seen nor ever met him personally, said the Chief Minister.

Captain Amarinder Singh said the Akalis were merely indulging in cheap gimmicks now to divert public attention from their misdeeds of 10 years, particularly the incidents of sacrilege which they had failed to check during their rule.

He challenged the Akali leaders to join the debate on the report and not run away from it, as they had been doing on key issues in the past.

Jubiliant Sarthak Model School wins the titles of Volley ball Panchkula Distt under 14 and girs under 17

Photo & News by Amarjit kumar

 

Panchkula, 28 August, 2018:

Jubiliant Sarthak Model School,Panchkula teams ( with School Principal Mrs.Kamlesh Chauhan, Coach Mr.Umesh Bhutt ,Sports DPE Mrs.Veena and PTI Sh.Om Parkash) Wins the Title of Panchkula Distt. Inter School Girls Volleyball Under-14 & Girls Under-17 tournament organised by Panchkula Education Deptt.under the aegis of Educatiin Deptt.,Haryana.

According to Sh.Om Parkash PTI of Sarthak School,Panchkula boths the Winning girls teams shall qualify for the State Level Tournament held in October. According to Principal Mrs.Kamlesh Chauhan & PTI Om Parkash total 4 teams in Each Girls under-14 & Under-17 Category from All over panchkula distt .Zone Raipur Rani,Pinjore,Raigarh and Panchkula Girls Volleyball Girls School teams Participated .

कपड़े धोना व नहाना तो दूर, पीने के लिए भी मिल रहा है गंदा पानी : कॉलोनी नं 4

अर्थ प्रकाश संवाददाता चंडीगढ़।  स्वच्छ भारत का राग अलापने वाली भाजपा सरकार के राज में चंडीगढ़ जैसे शहर के कॉलोनी न.4 के ‘केÓ ब्लॉक में जो हाल हो रहा है। वहां इंसान तो क्या जानवर भी रहना पसंद नहीं करेगा। कांग्रेस कॉलोनी सेल के चेयरमैन बिरेंद्र रॉय जब आज ‘केÓ ब्लॉक में गए तो वहां के लोगो ने बताया कि यहां कई महीनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। जो नलके लगे हुए हंै वो भी टूटे पड़े है और नलके बिल्कुल जमीन के साथ जुड़े हैं जहां इतना गंदा पानी इकट्ठा हो रखा है कि वहां की जनता को पाइप लगाकर पानी निकलना पड़ता है जिससे वहां के लोग आए दिन बीमार होते हैं।
पानी आने का कोई टाइम टेबल नहीं है पानी न आने की वजह से वहां की जनता इतनी परेशान हो रही है कि कई कई दिन तक न कपड़े धूलते हैं न ही वे लोग स्नान कर पाते हैं।
चेयरमैन बिरेन्द्र रॉय ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले गरीबों का राशन बंद किया अब पानी भी नहीं मिल रहा ये बड़े ही शर्म की बात है। वहां के पार्षद शक्ति देवशाली को आड़े हाथों लेते  हुए उन्होंने हुए कहा कि जब से जीत कर गये हैं। एक बार भी कॉलोनी में नहीं आये और न ही कभी लोगों की समस्याएं सुनी, और न ही पानी जैसे मुद्दे को कभी नगर निगम की बैठक में उठाया ऐसे पार्षद को तो तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। वहां के निवासियों को  बिरेंद्र रॉय ने आश्वासन दिया कि उनकी जो पानी की समस्या है उसके बारे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल और चंडीगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नोटिस में लाकर जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करने की कोशिश करेंगे।
इस मौके पर वहां के निवासियों में मुख्य रूप से रामजी यादव, जय सिंह, विजय कुमार, श्याम बहादुर सिंह, हरे राम सिंह, सरबजीत सिंह, हरि शंकर मिश्रा, राम कुमार, पवन श्रीवास्तव के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।